भारत के खनिज संसाधन – पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
खनिज से संबंधित प्रश्न | खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर | विश्व के खनिज संसाधन
FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here
1. खनिजों की पहचान उसके किस गुण से होती है?
(a) भौतिक
(b) रासायनिक
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
2. निम्नलिखित में से कौन धात्विक खनिज है?
(a) सोना
(b) गन्धक
(C) हीरा
(d) यूरेनियम
उत्तर – A
3. निम्नलिखित में से किस खनिज में लोहे का अंश नहीं पाया जाता है?
(a) क्रोमियम
(b) टंगस्टन
(c) वेनेडियम
(d) प्लेटिनम
उत्तर – D
4. कौन-सी खनिज सूची अलौह धातुओं को दर्शाती है? (RAS/RTS 2013]
(a) निकेल, जस्ता, ताँबा, एल्युमीनियम
(b) निकेल, एल्युमीनियम, लौह-अयस्क, जस्ता
(c) ताँबा, कच्चा लौह, निकेल, इस्पात
(d) निकेल, कार्बन, इस्पात, एल्युमीनियम, जस्ता
उत्तर – A
5. निम्नलिखित में से कौन-एक अलौह खनिज की श्रेणी में आता है?
(a) निकेल
(b) टंगस्टन
(c) प्लेटिनम
(d) कोबाल्ट
उत्तर – C
6. निम्नलिखित में कौन एक खनिज ईंधन नहीं है?
(a) पेट्रोलियम
(b) प्राकृतिक गैस
(c) थोरियम
(व) जिप्सम
उत्तर – D
7. पृथ्वी की क्रस्ट में सबसे प्रचुर मात्रा में कौन-सी [SSC 2017]
(a) लोहा
(b) चाँदी
(c) एल्युमीनियम
(d) ताँबा
उत्तर – C
8. कौन-सा खनिज एल्युमीनियम का अयस्क है? [SSC 2010]
(a) हीमेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) मैग्नेटाइट
(d) सिडेराइट
उत्तर – B
9. लोहे का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है
(a) मैग्नेटाइट
(b) हेमेटाइट
(c) लिमोनाइट
(d) सिडेराइट धातु है?
उत्तर – B
10. फ्रांस का लॉरेन्स प्रदेश प्रसिद्ध है RAS/RTS 2013]
(a) रसायन उद्योग के लिए
(b) लौह व इस्पात उद्योग के लिए
(c) सूती वस्त्र उद्योग के लिए
(d) कागज उद्योग के लिए
उत्तर – B
11. उत्तरी अमेरिका का सुपीरियर झील का क्षेत्र प्रसिद्ध है [UP RO/ARO 2017]
(a) लौह-अयस्क भण्डार
(b) कोयला भण्डार
(c) सोना भण्डार
(d) यूरेनियम भण्डार
उत्तर – A
12. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘मेसाबी रेंज जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है, वह है
(a) ताँबा
(b) सोना
(c) लौह-अयस्क
(d) यूरेनियम
उत्तर –C
13. निम्न में से कौन-सा देश मैंगनीज का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) कनाडा
उत्तर – B
14. यूक्रेन स्थित निकोपाल किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) मैंगनीज
(b) निकेल
(c) बॉक्साइट
(d) चाँदी
उत्तर – A
15. चिक्विकामाटा (चिली) निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए विश्व प्रसिद्ध है? ___ [UP RO/ARO 2017]
(a) ताँबा
(b) लौह
(c) चाँदी
(d) मैंगनीज
उत्तर – A
16. निम्न में कौन-सा एक खनिज मुख्य रूप से उष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों में पाया जाता है?
(a) टंगस्टन
(b) दिन
(c) निकेल
(d) बॉक्साइट
उत्तर – D
17. बॉक्साइट के प्रमुख उत्पादक देश हैं
(a) जायरे एवं जाम्बिया
(b) यू. एस. एवं ब्राजील
(0) कनाडा एवं चीन
(d) गिनी एवं जमैका लाइट
उत्तर – D
18. कारपेण्ट्रिया की खाड़ी के पूर्व में स्थित वाइपा किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है
(a) लौह-अयस्क
(b) मैंगनीज
(c) बॉक्साइट
(d) ताँबा
उत्तर – C
19. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अभ्रक शीट का अग्रणी उत्पादक है?
(a) चीन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ब्राजील
(d) भारत
उत्तर – D
20. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र टिन उत्पादन से सम्बन्धित नहीं है?
(a) बोलीविया का पठार
(b) मलेशिया की किण्टा घाटी
(c) चीन का यूनान पठार
(d) ऑस्ट्रेलिया का क्वीन्सलैण्ड
उत्तर – d
21. विश्व का कौन-सा देश टिन का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) कनाडा
(d) इण्डोनेशिया
उत्तर –a
22. निम्नलिखित में से कूलगार्डी में कौन-सी क्रिया सम्पन्न होती है? [BPSC 2016]
(a) कोयला खनन
(b) ताँबा खनन
(c) सोना खनन
(d) वानिकी
उत्तर – c
23. कूलगार्डी ऑस्ट्रेलिया के जिस प्रान्त में स्थित है, वह है [UPPCS 2011]
(a) न्यू साउथ वेल्स
(b) नॉर्दर्न टेरिटरी
(c) क्वींसलैण्ड
(d) वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – d
24. जोहान्सबर्ग विख्यात है [BPSC 1997]
(a) स्वर्ण खनन हेतु
(b) टिन खनन हेतु
(c) अभ्रक खनन हेतु
(d) लौह-अयस्क खनन हेतु
उत्तर – a
25. विश्व में सोने का सर्वाधिक संचित भण्डार है
(a) भारत
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) जाम्बिया
(d) रूस
उत्तर – b
26. मैक्सिको सबसे बड़ा उत्पादक है [UP RO/ARO 2014]
(a) सोना का
(b) ताँबा का
(c) जस्ता का
(d) चाँदी का
उत्तर – d
27. निम्नलिखित में से किस एक में रजत नहीं होता?
(a) हार्न सिल्वर [IAS (Pre) 2007]
(b) जर्मन सिल्वर
(c) रूबी सिल्वर
(d) लूनर कास्टिक
उत्तर – b
28. म्यांमार की बाल्डविन खान किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) ताँबा
(b) टिन
(c) लोहा
(d) चाँदी
उत्तर – d
29. गैलेना किस अलौह खनिज का प्रमुख अयस्क है?
(a) अभ्रक
(b) चाँदी
(c) सीसा
(d) जिंक
उत्तर –c
30. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा विश्व में आयोडीन का अग्रणी उत्पादक है [UPPCS 2018]
(a) जापान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चिली
(d) चीन
उत्तर –c
31. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2004]
(a) डॉनबास बेसिन – कोयला
(b) मेसाबी रेंज – ताँबा – खनिज तेल
(d) ट्रांसवाल – सोना
उत्तर –
32. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) किम्बर्ले – हीरा
(b) विटवाटर्सरेण्ड – सोना
(c) कटंगा – ताँबा
(d) सार – लौह-अयस्क
उत्तर – b
33. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है? [UPPCS 2007] (खनिज) (उत्पादक क्षेत्र)
(a) ताँबा एरिजोना
(b) कोयला कराजास
(c) लौह-अयस्क रासतनूरा
(d) पेट्रोलियम डॉनबास
उत्तर –d
34. सुमेलित कीजिए सूची। सूची ॥ (खनिज) (प्रमुख खनन देश)
A. बॉक्साइट 1. भारत
B. अभ्रक 2. मलेशिया
C. मैंगनीज 3. जमैका
D. टिन 4. रूस कूट ABCD (d) 1 4 2 3 A B C D
(a)4 3 1 2
(c) 3 2 4 1
उत्तर – b
35. सुमेलित कीजिए सूची।
A. लौह-अयस्क
B. खनिज तेल
C. ताँबा
D. यूरेनियम सूची ॥ 1. पोर्ट रेडियम 2. बिंघम 3. बाकू 4. मेसाबी कूट . ABCD
(a) 4 3 2 1
(b)34 1 2
(c) 1 2 3 4
(d) 1 3 2 4
उत्तर – b
36. सुमेलित कीजिए सूची। सूची ॥ (खनिज) (उत्पादन क्षेत्र
A. लौह-अयस्क 1.
B. ताँबा 2. क्यूबा
C. एल्युमीनियम 3. कजाकिस्तान
D. निकेल 4. क्रीवी री कूट A B C D ABCD
(a) 4 2 3 1
(b) 2 4 1 3
(c) 2 4 3 1
(d) 4 2 13
उत्तर – d
37. ऊर्जा संसाधन के अन्तर्गत वे संसाधन जिन्हें केवल एक बार प्रयोग किया जा सकता है, कहलाते हैं
(a) परम्परागत ऊर्जा संसाधन
(b) गैर-परम्परागत ऊर्जा संसाधन
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – a
38. …….. संसाधन वे संसाधन होते हैं, जिनकी मात्रा ज्ञात होती है। [SSC 2017]
(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) वास्तविक संसाधन
(c) सम्भाव्य संसाधन
(d) अजैव संसाधन
उत्तर – b
39. विश्व में कोयले का निर्माण किस युग में हुआ
(a) कार्बोनिफेरस युग
(b) टर्शियरी युग
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
40. रुकवा झील क्षेत्र (तंजानिया) निम्नलिखित में से किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है? [UP UDA/LDA 2010]]
(a) अभ्रक
(b) कोयला
(c) लौह-अयस्क
(d) सोना
ans- b
41. विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है [UPPCS 2006]
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं रूस से
(b) चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से
(c) चीन एवं भारत से
(d) दक्षिण अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया से
उत्तर – b
42. ‘डॉनबास क्षेत्र प्रसिद्ध है [UPPCS 2007]
(a) लौह अयस्क के लिए
(b) कोयला के लिए
(c) ताम्र अयस्क के लिए
(d) सोने के लिए
उत्तर – b
43. कोयला एक उदाहरण है [URPCS 2006]
(a) आग्नेय शैलों का
(b) रूपान्तरित शैलों का
(c) परतदार चट्टानों का
(d) उपरोक्त सभी का
उत्तर – c
44. रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है [UPPCS 2010]
(a) चीन का
(b) जर्मनी का
(c) जापान का
(d) यूनाइटेड किंगडम का
उत्तर – b
45. कोयला, कच्चा तेल व प्राकृतिक गैस कहलाते हैं [UKPCS 2002]
(a) कच्चे फ्यूल (ईंधन)
(b) परम्परागत फ्यूल (ईंधन)
(c) प्राकृतिक फ्यूल (ईंधन)
(d) जीवाश्मिक फ्यूल (ईंधन)
उत्तर – d
46. वेनेजुएला के निम्नलिखित पत्तन नगरों में से किस एक को तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है?
(a) कराकस
(b) मराकाइबो
(c) मराकस
(d) करूपैनो
उत्तर – b
47. बाकू किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) सघन रेल परिवहन जाल
(b) गहन कृषि
(c) खनिज तेल
(d) विनिर्माण उद्योग
उत्तर – c
48. तेल के कोश सबसे अधिक किस देश में हैं? [BPSC 2016]
(a) अमेरिका
(d) वेनेजुएला
उत्तर – d
49. निम्नलिखित में से किस देश में 1857 ई. में खनिज तेल आर्थिक स्तर पर निकाला गया था? [RAS/RTS 2013
] (a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) वेनेजुएला
(c) इण्डोनेशिया
(d) रोमानिया
उत्तर – d
50. रासतनूरा तेल शोधनशाला कहाँ स्थित है? [MPPCS 2017]
(a) ईरान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) सऊदी अरब
(d) इराक
उत्तर – c
51. विश्व में लगभग कितनी प्रतिशत ऊर्जा परमाणु संसाधनों से प्राप्त होती है
(a)3%
(c)11%
(d) 25%
उत्तर – c
52. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक यूरेनियम उत्पादन करने वाला देश है? [BPSC 2019]
(a) कजाकिस्तान
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
(b) चीन
उत्तर – a
53. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत नहीं है? (SSC 2016]
(a) सौर ऊर्जा
(b) प्राकृतिक गैस
(c) वायु ऊर्जा
(d) ज्वार शक्ति
उत्तर – b
54. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षय प्राकृतिक संसाधन है? [ssc 2018]
(a) वायु
(b) खनिज
(d) कोयला
उत्तर – a
55. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरणीय ऊर्जा का एक स्रोत है? [ssc 2016]
(a) कोयला
(b) प्राकृतिक गैस
(c) पौधा
(d) पेट्रोलियम
उत्तर – c
56. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है? [RRB 2016]
(a) सौर
(b) वायु
(०) समुद्र की लहरें
(d) कोयला
उत्तर – d
57. नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) इसका उपयोग बार-बार एवं शाश्वत रूप में किया जाता है।
(b) यह पर्यावरण हितैषी है।।
(c) इसे गैर-परम्परागत ऊर्जा संसाधन भी कहते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – d
58. विश्व के किस महाद्वीप में जल-विद्युत की सर्वाधिक सम्भावना है?
(a) दक्षिणी अमेरिका
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) अफ्रीका
(d) एशिया
उत्तर – c
59. विश्व के किस देश में सर्वप्रथम जल-विद्युत की स्थापना की गई?
(a) रूस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) भारत
उत्तर – c
60. पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण निम्न में से किसे ‘श्वेत कोयला’ के नाम से जाना जाता है?
(a) ताप-विद्युत
(b) परमाणु-विद्युत
(c) जल-विद्युत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
61. निम्नलिखित में से किस देश में जल-विद्युत ही विद्युत ऊर्जा का एकमात्र स्रोत है?
(a) स्वीडन
(b) जर्मनी
(c) इटली
(d) स्विट्जरलैण्ड
उत्तर – c
62. सर्वप्रथम किस देश में पवन मिल लगाई गई थी?
(a) नॉर्वे
(b) नीदरलैण्ड
(c) इटली
(d) यूक्रेन
उत्तर – b
63. निम्नलिखित में से स्वच्छतम ऊर्जा का स्रोत क्या है? [ssc2016]
(a) जैविक ईंधन
(b) फॉसिल ईंधन
(c) न्यूक्लियर शक्ति
(d) पवन ऊर्जा
उत्तर –d
64. भूतापीय ऊर्जा का सर्वाधिक उपयोग किस देश में किया जाता है?
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) रूस
(c) आइसलैण्ड
(d) जापान
उत्तर –a
65. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के अपरम्परागत स्रोत हैं?
1. पवन ऊर्जा
2. भूतापीय ऊर्जा
3. ज्वारीय ऊर्जा
4. सौर ऊर्जा कूट
(a) 1 और 4
(b) 1,3 और 4
(c) 1,2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर – d
66. उद्योग-धन्धे किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
उत्तर – b
67. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग निर्माण की सबसे छोटी इकाई है?
(a) लघु उद्योग
(b) कुटीर उद्योग
(c) मध्यम उद्योग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – b
68. वह उद्योग जो स्थानीय कच्चे माल का उपयोग करता है?
(a) आधारभूत उद्योग
(b) कुटीर उद्योग
(c) प्राथमिक उद्योग
(d) उपभोक्ता सामग्री उद्योग
उत्तर – b
69. गहन आजीविका ऐसे विशिष्ट क्षेत्र में अपनाई जाती है, जिसमें [RRB 2003]
(a) उच्च जनसंख्या घनत्व और उच्च तकनीकी है।
(b) निम्न जनंसख्या घनत्व और उच्च तकनीकी है।
(c) निम्न जनसंख्या घनत्व और निम्न तकनीकी है।
(d) उच्च जनसंख्या घनत्व और निम्न तकनीकी है।
उत्तर – d
70. सबसे अधिक एस्बेस्टस कहाँ पाया जाता है?
(a) कनाडा [RRB 2007]
(b) ऑस्ट्रेलिया
(०) रूस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
71. डोगर बैंक प्रदर्शित करते हैं [RRB 2001]
(a) यू.एस.ए. में अयस्क खदानें
(b) रूस के तेल क्षेत्र
(0) इंग्लैण्ड तथा डेनमार्क के मध्य मत्स्य क्षेत्र
(c) उस बैंक को जहाँ यू. एस. ए. की बुलियन रिजर्व निधि रखी जाती है।
उत्तर – c
72. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक औद्योगीकृत देश है? [RRB 2003]
(a) बांग्लादेश
(b) मलेशिया
(c) नेपाल
(d) singapur
ans- d
73. किस देश में बाजार आधारित लौह एवं इस्पात के कारखाने पाए जाते हैं? [UP UDA/LDA 2019]
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर – c
74. अमेरिका के लौह-इस्पात उद्योग से सम्बन्धित किस क्षेत्र को ‘जंग का कटोरा’ के नाम से पुकारा जाता है?
(a) पिट्सबर्ग क्षेत्र
(b) महान झील क्षेत्र
(c) डेट्रायट
(d) न्यू आर्लियांस
उत्तर – a
75. सिल्क उद्योग के लिए प्रसिद्ध ‘लियोन्स’ किस देश से सम्बन्धित है?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) जर्मनी
उत्तर – b
76. सूची । को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए UPPCS 2011] सूची। सूची॥ (लौह-इस्पात केन्द्र) (देश)
A. हैमिल्टन 1. चीन
B. बर्मिंघम 2. कनाडा
C. ऐसन 3. यूनाइटेड किंगडम
D. अंशन 4. जर्मनी कूट A B C D A B C D
(a) 431 2
(b) 2 1 4 3
(c) 2 3 4 1
(d)34 2 1
उत्तर – c
77. कौन-सा देश यूरेनियम के उत्पादन में अग्रणी है? [RRB 2006]
(a) कनाडा
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) भारत
उत्तर – a
78. विश्व में सबसे अधिक गन्धक का उत्पादन कहाँ होता है? [RRB 2006]
(a) यू. एस. ए.
(b) रूस
(c) जापान
(d) मैक्सिको
उत्तर – a
79. विश्व का प्रथम जूट उद्योग स्थापित किया गया था?
(a) स्कॉटलैण्ड के डुण्डी में
(b) भारत के गुजरात में
(c) ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में
(d) बांग्लादेश के ढाका में
उत्तर – a
80. निम्न में से कौन-सा देश जूट उद्योग की दृष्टि से प्रथम स्थान रखता है?
(a) अफगानिस्तान
(b) भारत
(c) चीन
(d) म्यांमार
उत्तर – b
81. सूती-वस्त्र उद्योग का निम्न में से कौन-सा नगर प्रमुख केन्द्र है? [UPPCS 1990]
(a) शेफील्ड
(b) बर्न
(c) ओसाका
(d) जोहान्सबर्ग
उत्तर – c
82. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सूती-वस्त्रों का उत्पादन होता है?
(a) क्वाण्टो मैदान
(b) किंकी मैदान
(c) इकनावो
(d) ये सभी
उत्तर – d
83. संयुक्त राज्य अमेरिका में सूती-वस्त्र उद्योग न्यू इंग्लैण्ड राज्यों से दक्षिणी अप्लेशियन राज्यों में निम्न की प्राप्ति के कारण स्थानान्तरित हो रहा है
(a) पर्याप्त कच्चा माल
(b) सस्ता श्रम
(c) सस्ता परिवहन
(d) पर्याप्त शक्ति के साधन
उत्तर – a
84. जापान में कोयला एवं कपास का अभाव है, फिर भी सूती-वस्त्र उद्योग विकसित है, क्योंकि
(a) यहाँ की जलवायु सूती-वस्त्र उद्योग के अनुकूल है।
(b) यहाँ श्रम की अधिकता है।
(c) नवीन तकनीक तथा जल-विद्युत की सुविधा उपलब्ध है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
85. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? [CDS 2014] उद्योग स्थान
(a) कागज ओण्टेरियो
(b) सूती-वस्त्र डेट्रायट
(c) रासायनिक टेक्सास
(d) मोटरकार नगोया
उत्तर – b
86. सूची। को सूची॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UPPCS 2002] सूची। (नगर) सूची ॥ (उद्योग)
A. अंशन 1. सूती-वस्त्र
B. डेट्रायट 2. सिगार
c. हवाना 3. ऑटोमोबाइल्स
D. नगोया 4. लोहा व इस्पात
कूट A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c)34 1 2
(d) 2 4 13 MNO
उत्तर – b
87. सूची । को सूची॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए। [UP UDA/LDA 2010] सूची। सूची। (उद्योग
) A. नगोया 1. लौह एवं इस्पात
B. सलेम 2. हवाई जहाज
C. लास एंजेल्स 3. सूती-वस्त्र
D. अबादान 4. तेल शोधन कूट A B CD A B C D
(a) 2 3 4 1
(b)4 23 1
(c) 1 4 23
(d) 3 1 2 4
उत्तर – d
88. विश्व में कच्चे रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर – a
89. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (शहर) (उत्पादन)
१. मिलान रेशमी वस्त्र
२. ड्रेसडेन चीनी मिट्टी के बर्तन
३. मैग्निटोगोर्क इंजीनियरिंग कूट
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – a
90. निम्न देशों में से ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है? [UP UDA/LDA 2013]
(a) चीन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर – c
91. निम्नलिखित ऊनी वस्त्र उत्पादक केन्द्रों में से कौन जर्मनी से सम्बन्धित है? [UP UDA/LDA 2013]
(a) सेण्ट पीटर्सबर्ग
(b) वुपरताल
(c) ब्रेडफोर्ड
(d) प्रैटो
उत्तर – b
92. निम्नलिखित में कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं? (ऊन के प्रकार) (प्रदाता पशु
१. पश्मीना ऊन बकरी
२. शहतूती ऊन तिब्बती एण्टीलोप
३. अंगोरा ऊन खरगोश
४. लिटिस्यू ऊन भेड़ कूट
(a) 2 और 4
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) ये सभी
उत्तर – d
93. संयुक्त राज्य अमेरिका के कौन-से शहर में कालीन उद्योग का केन्द्र है?
(a) फिलाडेल्फिया
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेंसिलवेनिया
(d) ये सभी
उत्तर – d
94. कागज की लुग्दी बनाने हेतु, कौन-सा काष्ठीय कच्चा पदार्थ प्रयुक्त किया जाता है? [RAS/RTS 2013]
(a) पेपारिन
(b) पोपलर
(c) खोई (बगासे)
(d) चावण तृण
उत्तर – b
95. सूची । को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UPPCS 2005] ___सूची। (केन्द्र) सूची ॥ (उद्योग)
A. अंशन 1. कटलरी
B. ग्लासगो 2. कागज
C. ओटावा 3. पोत निर्माण
D. शैफील्ड 4. लोहा एवं इस्पात कूट ABCD A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 1 4
उत्तर – b
96. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है? [UPPCS 2013]
(a) रूर औद्योगिक प्रदेश – जर्मनी
(b) फ्लैण्डर्स औद्योगिक प्रदेश – बेल्जियम तथा फ्रांस
(c) स्कॉटलैण्ड औद्योगिक क्षेत्र – स्वीडन
(d) न्यू इंग्लैण्ड औद्योगिक क्षेत्र – यू.एस.ए.
उत्तर – c
97. जहाज निर्माण की दृष्टि से किस देश का प्रथम स्थान है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) फ्रांस
उत्तर – b
98. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है [UPPCS 1996]
(a) डेट्रायट – मोटरकार
(b) हवाना सिगार
(c) शेफील्ड कटलरी
(d) वेनिस – पोत निर्माण
उत्तर – d
99. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है? __[UPPCS 2010]
(a) ओसाका – वस्त्र उद्योग
(b) याकोहामा पोत निर्माण
(c) पिट्सबर्ग – लोहा तथा इस्पात
(d) ह्यूस्टन – ऑटोमोबाइल
उत्तर – d
101. एण्टवर्प, जो पेट्रो-रसायन उद्योग का प्रमुख केन्द्र है, किस देश में है?
(a) नीदरलैण्ड
(b) स्वीडन
(c) बेल्जियम
(d) नॉर्वे
उत्तर – c
102. निम्नलिखित युग्मों में कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं? (शहर) (उद्योग)
1. शैफील्ड लौह-इस्पात
२. इकनावो सूती-वस्त्र
३. वुहान एल्युमीनियम
४. सेण्ट पीटर्सबर्ग पेट्रोलियम कूट
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – a
103. सूची । को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UPPCS 2013] सूची। (कोयला क्षेत्र) (अवस्थिति)
A. कुजबास 1. यूनाइटेड किंगडम
B. रेड बेसिन 2. रूस
C. ब्रिस्टल 3. ऑस्ट्रेलिया
D. न्यू साउथ वेल्स 4. चीन सूची॥ कूट ABCD ABCD
(a) 1 3 2 4
(b) 2 4 13
(c) 3 2 4 1
(d)4 3 1 2
उत्तर – b
104. सूचना प्रौद्योगिकी के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र साइलैण्ट वैली किस देश में स्थित है?
(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चीन
(d) सिंगापुर
उत्तर – b
105. भारत के किस शहर को ‘साइबर सिटी’ के नाम से जाना जाता है?
(a) गुरुग्राम
(b) बंगलुरु
(c) नोएडा
(d) अहमदाबाद
उत्तर – a
106. सॉफ्टवेयर निर्माण के क्षेत्र में विश्व स्तर पर भारत का स्थान है
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चौथा
उत्तर – c
107. जापान विश्व के अग्रणी औद्योगिक देशों में से एक है, क्योंकि UPPCS 2008]
(a) उसके पास प्रचुर खनिज संसाधन हैं।
(b) उसके पास प्रचुर जैव ऊर्जा संसाधन हैं।
(c) औद्योगिक क्रान्ति का प्रारम्भ यहीं हुआ था।
(d) उसके पास उच्च तकनीकी क्षमता है।
उत्तर – d
108. निम्नलिखित में से किस उद्योग की अवस्थिति के लिए कच्चे माल की उपलब्धि मूल कारक नहीं है? [UPPCS 2015]
(a) लोहा तथा इस्पात
(b) शर्करा
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स
(d) सीमेण्ट
उत्तर – c
109. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘फूट लूज’ उद्योग का एक उदाहरण है? (UP UDA/LDA 2013]
(a) तेल शोधन
(b) चीनी
(c) सॉफ्टवेयर
(d) एल्युमीनियम
उत्तर – c
110. परिवहन के साधन में शामिल किया जाता है
(a) स्थल परिवहन
(b) पाइपलाइन परिवहन
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
111. स्थल परिवहन के सन्दर्भ में निम्न से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) स्थल परिवहन का स्वरूप काफी जटिल होता है।
(b) स्थल परिवहन को मुख्यत: दो वर्गों में विभाजित किया जाता है-सड़क परिवहन तथा महामार्ग
(c) जापान में प्रति 100 वर्ग किमी में सड़कों की सघनता सर्वाधिक है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – a
112. भारतीय सड़क प्रणाली का विश्व में स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर – b
113. विश्व में सर्वाधिक सड़कों का जाल किस देश में है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) भारत
उत्तर – c
114. ‘ट्रांस कैनेडियन हाइवे’ जोड़ता है [BPSC 2018]
(a) सेण्ट जॉन सिटी से बैंकूवर
(b) सेण्ट्र जॉन सिटी से मॉण्ट्रियल
(c) टोरण्टो से वैंकूवर
(d) वैंकूवर से टोरण्टो
उत्तर – a
115. जर्मनी के मुख्य मार्ग (हाइवे) सड़क नेटवर्क को क्या कहते हैं? [ssc 2013]
(a) ऑटो-वान
(b) ऑटो-स्ट्राड
(c) ऑटो-वे
(d) ऑटो-रूट
उत्तर – a
116. दक्षिणी गोलार्द्ध में सड़कों का सर्वाधिक विस्तृत जाल है
(a) न्यूजीलैण्ड में
(b) अर्जेण्टीना में
(c) ब्राजील में
(d) चिली में – –
उत्तर – c
117. विश्व में सड़क मार्ग की लम्बाई की दृष्टि से प्रथम तीन देश हैं
(a) यू.एस.ए., भारत, चीन
(b) यू.एस.ए., जापान, भारत
(c) यू.एस.ए., भारत, रूस
(d) यू.एस.ए., ब्राजील, भारत
उत्तर –
118. अमेरिका में महामार्ग को क्या कहा जाता है?
(a) ऑटोवान
(b) मोटरवेज
(c) ग्रेट हाइवे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर –
119. अलास्का राजमार्ग जोड़ता है
(a) न्यूफाउण्डलैण्ड से ब्रिटिश कोलम्बिया
(b) एडमण्टन से एंकरेज
(c) टोरंटो से ओण्टोरियो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर –
120. निम्नलिखित में से किस देश में महामार्ग को ऑटोवान कहा जाता है?
(a) जर्मनी
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) कनाडा
उत्तर –
121. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नगर साइबेरिया पारीय रेलमार्ग पर अवस्थित नहीं है? [UPPCS 2019]
(a) कजान
(b) ओमस्क
(d) चिता
उत्तर –
122. संसार का सर्वाधिक लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है?
(a) ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग [SSC 2015]
(b) केनेडियन पैसिफिक रेलमार्ग
(c) कैरो केपटाउन अन्तर महाद्वीपीय रेलमार्ग
(d) ट्रांस एण्डीज रेलमार्ग
उत्तर –
123. कैनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है? [JPCS 2013]
(a) एडमोण्टन एवं हैलिफैक्स
(b) माण्ट्रियल एवं वैंकूवर
(c) ओटावा एवं प्रिंस रुपर्ट
(d) हैलिफैक्स एवं वैंकूवर
उत्तर – 124. ट्रांस साइबेरियन रेलवे पश्चिम में ……..’ को पूर्व में …….में जोड़ती है। [SSC 2008]
(a) मास्को, ताशकन्द
(b) सेण्ट पीटर्सबर्ग, ओमस्क
(c) मास्को, इर्कुट्स्क
(d) सेण्ट पीटर्सबर्ग, ब्लॉडी वोस्टक
उत्तर –
125. संसार में रेलों के सबसे बड़े जाल वाला देश है [ssc 2011]
(a) रूस
(b) यू. एस. ए.
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर –
126. तीव्रगामी रेलों के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो सुरंग’ द्वारा जुड़ने वाले देश हैं [RAS/RTS 1997]
(a) हॉलैण्ड एवं इंग्लैण्ड
(b) इंग्लैण्ड एवं फ्रांस
(c) बेल्जियम एवं हॉलैण्ड
(d) फ्रांस एवं लक्जमबर्ग ।
उत्तर –
127. सीकान नामक विश्व की सबसे लम्बी रेल-सड़क सुरंग स्थित है [UPPCS 2012]
(a) चीन में
(b) दक्षिण कोरिया में
(c) जापान में
(d) मलेशिया में
उत्तर –
128. किस देश में दुनिया का सबसे लम्बा बुलेट ट्रेन का जाल है? [URPCS 2016]
(a) रूस
(b) जापान
(c) यू.एस.ए.
उत्तर –
129. विश्व में दिए गए देशों का रेलवे की लम्बाई की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
(a) भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, कनाडा
(b) कनाडा, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, भारत, जर्मनी
(d) जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, भारत
उत्तर –
130. लुफ्थांसा किस देश की विमान सेवा है? [MPPCS 2004]
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) यूगोस्लाविया
(d) स्पेन
उत्तर –
131. विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री रास्ता कौन-सा है? [UPPCS 2014
(a) प्रशान्त महासागर –
(c) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर
(d) हिन्द महासागर
उत्तर –
Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
ये भी पढ़े
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स
- प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत click here
- प्रागैतिहासिक काल नोट्स click here
- सिन्धु घाटी सभ्यता का इतिहास click here
- वैदिक काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन का इतिहास click here
- मगध राज्य का उत्कर्ष & मगध साम्राज्य का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में विदेशी आक्रमण click here
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- मध्यकालीन भारत भारत पर अरबों का आक्रमण click here
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत सामान्य ज्ञान click here
3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन click here
- भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के महत्त्वपूर्ण कार्य click here
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश click here
- पुष्यभूति वंश का इतिहास click here
- संगम काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
- ब्राह्मण राजाओं का इतिहास एवं राज्य का इतिहास click here
- मौर्य वंश का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
Belnar koder para black Bhairamgarh jila Bijapur CG