मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय इकबाल सम्मान
राष्ट्रीय इकबाल सम्मान साहित्य और कलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्टता और सृजनात्मकता को सम्मानित करने की अपनी परम्परा के अनुसार मध्यप्रदेश शासन ने वर्ष 1986-87 में, उर्दू साहित्य में रचनात्मक लेखन के लिए इक़बाल सम्मान स्थापित किया है। इस सम्मान में एक लाख रुपये की राशि के साथ प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है। पुरस्कार उर्दू के सुप्रसिद्ध कवि अल्लामा इकबाल के नाम पर स्थापित किया गया है जिन्होंने बीसवीं शताब्दी के प्रारंभिक चार दशकों में उर्दू कविता को नये आयाम दिये। देश के अधिकतम भागों के साथ-साथ विदेश में भी अल्लामा इक़बाल को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
राष्ट्रीय इकबाल सम्मान
- श्री अली सरदार जाफरी 1986-87
- सुश्री कुर्रतुल एन. हैदर 1987-88
- श्री अख़्तर उल ईमान 1988-89
- सुश्री इस्मत चुगताई 1989-90
- श्री आनंद नारायण मुल्ला 1990-91
- श्री मजरूह सुल्तानपुरी 1991-92
- श्री मोइन एहसन जज़्बी 1992-93
- श्री उपेन्द्र नाथ अश्क 1995-96
- श्री हयात उल्ला अंसारी 1996-97
- श्री अख़्तर सईद खाँ 1997-98
- श्री इब्राहीम यूसुफ 1998-99
- श्री जोगिन्दर पाल 1999-00
- श्री आले अहमद सुरूर 2000-01
- प्रो. मुहम्मद हसन 2001-02
- प्रो. जगन्नाथ आज़ाद 2002-03
- श्री जनाब रिफ़अत सरोश 2003-04
- श्री शहरयार 2004-05
- काज़ी अब्दुल सत्तार 2005-06
- श्रीशीनकाफ़ निज़ाम 2006-07
- श्री इक़बाल मज़ीद 2007-08