महिला पर्यवेक्षक सुपरवाइजर मॉडल क्वेश्चन पेपर 2023 | Mahila Supervisor Model Question
Mahila Paryavekshak Most Important Questions And Answers | Mahila Supervisor GK 2023 gk in Hindi
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न – CLICK HERE
CG Women Supervisor Model Question Papers 2023
mahila bal vikas vibhag gk in hindi
महिला पर्यवेक्षक प्रश्न उत्तर || महिला सुपरवाइजर MCQ || CG Vyapam Quiz || Mahila Paryavekshak Quiz | CG mahila paryavekshak previous year solved papers | छग महिला पर्यवेक्षक प्रश्न पत्र | cg supervisor model paper
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) माडल पेपर
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 : इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Mahila Paryavekshak Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है |
Mahila Paryavekshak Model Paper 2023 से आप यह जान सकते है कि महिला पर्यवेक्षक एग्जाम में महिला एवं बाल विकास विभाग से सम्बंधित कैसे प्रश्न आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 100 या 200 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको Mahila Paryavekshak (Supervisor) Exam Model Paper 2023 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा Mahila Paryavekshak के बारें में जानेगे |
मै आपसे कोई पैसा नहीं लूँगा फ्री में नोट्स उपलब्ध कराऊंगा | हमारे ग्रुप में जुड़े फ्री और पाए फ्री नोट्स |
Mahila Paryavekshak GK NOTES फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे whatsapp ग्रुप CLICK HERE
निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट
हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला सुपरवाइजर माडल पेपर – ज्वाइन CLICK HERE
Telegram ग्रुप | CLICK HERE |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
Mahila Supervisor GK Question Answer
महिला बाल विकास पेपर संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी है हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023
निर्देश :- मैने खास महिला पर्यवेक्षक EXAM की तैयारी कर रहे है उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाया हु
महिला सुपरवाइजर सिलेबस इन हिंदी PDF CLICK HERE
ये सभी प्रश्न important है क्योकि ALLGK की टिम ने बनाया है प्रश्नों को
महिला सुपरवाइजर मॉडल पेपर आल इंडिया | |
विभाग का नाम | महिला एवं बाल विकास विभाग |
पद का नाम | महिला सुपरवाइजर Mahila Supervisor) |
पद संख्या | 440 |
परीक्षा तिथि | छत्तीसगढ़ अगस्त में |
मॉडल पेपर | महिला पर्यवेक्षक |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा |
केटेगरी | Model Paper |
नौकरी करने का स्थान | छत्तीसगढ़ |
ऑफिसियल वेबसाइट | Cg vyapam + ALLGK.IN |
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 3 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 4 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 5 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 6 CLICK HERE
Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE
मै गौतम मरकाम गारेंटी के साथ कह सकता हु ऐसा प्रश्न और कही नहीं मिलेगा पूरा प्रश्न जरुर पढ़े और नीचे कमेन्ट करे
Q. छत्तीसगढ़ राज्य में चावल उत्सव का प्रारंभ किस वर्ष किया गया था?
A- वर्ष 2000
B- वर्ष 2005
C- वर्ष 2008
D- वर्ष 2015
प्रश्न – दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति दहेज लेता या देता है तो 06 वर्ष का कारावास तथा जुर्माना का प्रावधान है धारा 4 के तहत् दहेज मांगने पर दंड का प्रावधान है
आंसर – छः माह से 2 वर्ष का कारावास व 10 हजार जुर्माना
प्रश्न – टोनही प्रताडना अधिनियम भारत गणराज्य के 56 वे वर्ष में अधिनियमित किया गया है इस अधिनियम के तहत् कोई भी अधिकारी प्राधिकारी द्वारा पारित आदेश के विरूद्ध
आंसर – सिविल न्यायालय ग्रहण नहीं करेगा
प्रश्न – जहाँ कोई व्यक्ति दहेज मांगने के लिए अभियोजित किया जाता है यह साबित करने का भार
(A) उस व्यक्ति पर होगा उसे अभियोजित किया जाता है
(C) विवाह के किसी भी पक्षकार पर
(B) उस व्यक्ति पर होगा जिसने
(D) दहेज प्रतिषेध अधिकारी पर आरोप लगाया है
प्रश्न – राज्य महिला आयोग अधिनियम 1995 प्रभावशील है छत्तीसगढ़ – राज्य महिला आयोग का गठन किया गया
(A) 01प्रश्न -04 -1992
(B) 24 -03 -2001
(C) 01 -04 -1995
(D) 24 -03 -2000
प्रश्न – कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 के तहत् व्यक्ति न्यायालय अथवा प्राधिकरण में अपील प्रस्तुत कर सकता है
(A) 90 दिवस के भीतर
(A) दिवस के भीतर
(B) 60 दिवस के भीतर
(D) इसमें से कोई नहीं
प्रश्न – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी विशाखा गाइड लाईन को प्रतिस्थापित कर बनाया गया है
(A) – कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक अधिनियम 2013
(c) किशोर न्याय अधिनियम 2015
(B) दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. कोर पीडीएस योजना का शुभारंभ किस शहर से कब हुआ?
अ- राजनांदगांव, नवंबर 2012
ब- रायपुर, मार्च 2012
स- महासमुंद, अप्रैल 2012
द- दुर्ग, अप्रैल 2012
प्रश्न. बच्चों की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
प्रश्न – एकीकत बाल विकास सेवा परियोजना महात्मा गाँधी जी 106 वीं जयंती पर प्रारंभ किया गया
(A) 2 अक्टूबर 1975
(C) 2 अक्टूबर 1976
(B) 2 अक्टूबर 1980
(D) 2 अक्टूबर 1974
प्रश्न – जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत की कुल आबादी है
(A) 100 करोड
(B) 121.02 करोड
(C) 150 करोड
(D) – 110 करोड
प्रश्न – समेकित बाल विकास के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए निम्नमें से कौन सी सेवा नहीं दी जाती
(A) पूरक आहार
(B) संदर्भ सेवा
(C) स्वास्थ्य जांच
(D) सस्ता ऋण देना
प्रश्न – ICDS सेवाओं का लाभ लेने की दृष्टि से अस्थायी निवासी होगा
(A) जो ऑगनबाड़ी क्षेत्र में 6 माह से कम निवास करता है
(B) जो ऑगनबाड़ी क्षेत्र में 6 माह से अधिक निवास करता है
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नही
प्रश्न – जुलाई 2023 तक निर्मित ऑगनबाड़ी भवनों की संख्या है
(A) 46,059
(B) 30,250
(C) 20,500
(D) 44,500
छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है । प्रदेश में वर्तमान में 46,059 आंगनवाड़ी एवं 5,644 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं ।
प्रश्न – ऑगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट फूड ..प्रश्न – का निर्माण किर जाता है।
(A) चयनित महिला स्वय सहायता समूहों द्वारा
(B) ठेकेदार द्वारा
(c) शासकीय फर्म द्वारा
(D) इसमे से कोई नहीं
प्रश्न – छत्तीसगढ़ की कुल आबादी में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जनसंख्या का ..% है
(A) 14%
(C) 10%
(B) 20%
(D) 50%
प्रश्न – साधारणतः एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना केन्द्र सरकार की
(A) केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना
(B) केन्द्र प्रवर्तित योजना है
(C) दोनो है
(D) इसमें से कोई नहीं।
प्रश्न – छत्तीसगढ़ राज्य में 220 एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना के माध्यम (205 ग्रामीण + 15 शहरी) से कितने आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है
(A) 45956 आंगनबाड़ी एवं 5630 मिनी आंगनबाड़ी
(c) 40000 आंगनबाड़ी एवं 4000 मिनी आंगनबाड़ी
(8) 50000 आंगनबाड़ी एवं 8000 मिनी आंगनबाड़ी
(D) 32000 आंगनबाड़ी एवं 3200 मिनी आंगनबाड़ी
प्रश्न – आंगनबाड़ी केन्द्रों के सफल संचालन उसके नियंत्रण एवं प्रभावी क्रियान्वयन का दायित्व मुख्य रूप से होता हैं
(A) बाल विकास परियोजना
(C) दोनों पर अधिकारी के ऊपर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सहायक संचालक के ऊपर
प्रश्न – ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किये जाने का मापदण्ड है
(A) 150 से 300 की जनसंख्या पर एक मिनी ऑगनबाडी
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) 150 से 400 की जनसंख्या पर एक मिनी आंगनबाडी
प्रश्न – किशोर न्याय (चालकों की देखरेख और संरयाण) अधिनियम, 2015 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई
(A) 2 अक्टूबर 2015 को
(B) 26 नवम्बर 2015 को
(C) 15 अगस्त 2015 को
(D) 31 दिसम्बर 2015 को
प्रश्न – किशोर न्याय (बालकों की देखेरख और संरक्षण) अधिनियम, 2018 किस बालक को अनाथ समझा जाता है ?
(A) जिसके जैविक या दत्तक माता-पिता नहीं है
(C) जिसका विधिक संरक्षक बालक की देखरेख करने का इच्छुक नहीं है
(B) जिसका कोई विधिक संरक्षक नहीं है
(D) इनमे सभी को
प्रश्न – भीख मांगने के लिए बालक का नियोजन किया जाना दण्डित है
(A) धारा 75 के तहत
(B) धारा 76 के तहत
(C) धारा 77 के तहत
(D) धारा 78 के तहत
प्रश्न – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन की साफ्टवेयर में एंट्री किस स्तर पर किया जाना होता है?
(A) हितग्राही द्वारा स्वयं
(B) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्तर पर
(c) पर्यवेक्षक स्तर पर
(D) परियोजना स्तर पर
प्रश्न – संस्कार अभियान अंतर्गत मोबाईल के माध्यम से प्रसारित किया जाता है
(A) सजग आडियों संदेश
(C) पहला कदम
(8) चकमक गतिविधि
(D) अकूर
प्रश्न – बालक की पहचान प्रकटन का प्रतिषेध किया गया है
(A) धारा 73 के तहत
(B) धारा 74 के तहत
(C) धारा 75 के तहत
(D) धारा 76 के तहत
प्रश्न – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त करने हेतु हितग्राही को आधार नंबर प्रस्तुत करना –
(A) अनिवार्य है
(B) अनिवार्य नहीं है
(C) प्रथम किस्त हेतु अनिवार्य है
(D) द्वितीय किस्त हेतु अनिवार्य है
प्रश्न – आंगनबाड़ी केन्द्र के हितग्राहियों की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दर्ज किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा कौन सा एप (APP) विकसित किया गया हैI
(A) मेरा हेल्थ
(B) गरुड़
(C) पोषण ट्रेकर एप
(D) कोविन
प्रश्न – संस्कार अभियान अंतर्गत मोबाईल के माध्यम से प्रसारित किये जाने वाला ‘राजग’ में मुख्य रहता है
(A) पालकों के लिए संदेश
(C) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के
(B) बालकों के लिए बाल गीत लिए संदेश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न – छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा संचालित सक्षम योजना की ब्याज दर -5% थी, वर्तमान में यह दर है
ANS : 3% है
प्रश्न – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2021-22 में ऋण माफी के तहत् छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा प्रदायित कितने महिला स्वयं सहायता को कितनी राशि की ऋण माफी प्रदान की गयी
ANS : 20 हजार समूहों 10 करोड़
प्रश्न – मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का प्रारंभ किया गया
(A) महात्मा गांधी जी के के 150 वें जयंती पर
(C) श्री सरदार वलम्भ भाई पटेल 100वें जयंती पर
(B) महात्मा गांधी जी के 106 वें जयंती पर
(D) श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू125वें जयंती पर
प्रश्न – भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए “स्वास्थ बाल बालिका प्रतिस्पर्धा” कब से कब तक चलाया जाना प्रस्तावित है
(A) 1 से 8 जनवरी 2022 तक
(B) 8 से 14 जनवरी 2022 तक
(C) 15 से 22 जून 2022 तक
(D) 23 जून से 31 जून 2022 तक
प्रश्न – घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अधीन संरक्षण अधिकारी तथा सेवा प्रदाता लोक सेवक माने जाते है इस अधिनियम के तहत् अनुतोष प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है
ANS : मजिस्ट्रेट का
प्रश्न – घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत् नियम बनाने वाले शक्ति है
आसर – केन्द्रीय सरकार
प्रश्न – बाल श्रम अधिनियम 1986 धारा 04 की अनुसूची में संशोधन का अधिकार है
(A) भारत सरकार को
(B) राज्य सरकार को
(C) दोनो को
(D) श्रम न्यायालय को
प्रश्न – घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत गजिस्ट्रेट द्वारा दिन गये आदेश की अपील सेशन न्यायालय में आदेश तामिल होने के
आंसर 30 दिवस के भीतर
प्रश्न – घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत आवेदन प्रारित के तीन दिवस के भीतर सुनवाई की प्रथम तिथि नियत की जावेगी अधिनियम के तहत् प्रथम सुनवाई के कितने दिनों के भीतर विवाद का निपटारा का प्रयास किया जायेगा
आंसर 90 दिवस
प्रश्न – बाल श्रम अधिनियम 1986 अंतर्गत बालक रो आशय जिसने 14 वर्ष की आयु पुरी नहीं की है इन बालकों के काम की कालावधि हो सकती हैI
आंसर विश्राम के अन्तराल सहित 6 घंटे
प्रश्न – दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति दहेज लेता या देता है तो 06 वर्ष का कारावास तथा जुर्माना का प्रावधान है धारा 4 के तहत् दहेज मांगने पर दंड का प्रावधान है
आंसर – छः माह से 2 वर्ष का कारावास व 10 हजार जुर्माना
प्रश्न – टोनही प्रताडना अधिनियम भारत गणराज्य के 56वे वर्ष में अधिनियमित किया गया है इस अधिनियम के तहत् कोई भी अधिकारी प्राधिकारी द्वारा पारित आदेश के विरूद्ध
आंसर – सिविल न्यायालय ग्रहण नहीं करेगा
प्रश्न – जहाँ कोई व्यक्ति दहेज मांगने के लिए अभियोजित किया जाता है यह साबित करने का भार
(A) उस व्यक्ति पर होगा उसे अभियोजित किया जाता है
(C) विवाह के किसी भी पक्षकार पर
(B) उस व्यक्ति पर होगा जिसने
(D) दहेज प्रतिषेध अधिकारी पर आरोप लगाया है
102. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक होता है
(A) प्रोटीन
(C) वसा
(B) कार्बोज
(D) सन्तुलित आहार
103. साधारण कार्य करने वाले एक व्यक्ति की कैलोरी की आवश्यकता है –
(A) 2500 से 3000
(B) 1500 से 2000
( C ) 3000 से 3500
(D) इनमें से कोई नहीं
104. रक्ताल्पता रोग किस खनिज लवण की कमी से होता है
(A) आयोडीन
(B) लौह तत्व
(c) पोटेशियम
(D) इनमें से कोई नहीं
105. उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते है-
(A) बेरी-बेरी से
(B) चर्मग्राह ( पेलाग्रा) से
(C) स्कवीं से
(D) ऑस्टोमैलेशिया से
106 पुरूष की अपेक्षा स्त्री के आहार में कैलोरी की मात्रा
(A) अधिक होनी चाहिए
(B) एक समान होनी चाहिए
(C) कम होनी चाहिए
(D) कम या अधिक का कोई प्रभाव नहीं
107. घेंघा रोग (Goiter) किस ग्रन्थि के बढ़ने के कारण होता है –
(A) अवटू (Thyroid)
(B) परावटू (Parathyroid)
(C) अधिवृक्क (Adrenal)
(D) पीयूषिका ( Pituitary)
108. शरीर में रक्ताल्पता की बीमारी का नाम है।
(A) डायबिटीज
(B) लीवर की बीमारी
(C) ऐनीमिया
(D) कैटेरेक्ट
109. जीवाणुओं द्वारा उत्पन्न –
(A) खसरा, कफिर, मलेरिया
(B) टिटेनस, टायफॉयड, तपेदिक
(C) चेचक, निद्रा रोग, सिफिलिस
(D) निमोनिया, पोलियो, माइलाइटिस
110 ट्रिपल एण्टीजन होता है।
(A) पोलियो, रैबीज तथा हिपेटाइटिस के विरूद्ध टीका
(B) मलेरिया, टायफॉइड एवं कैन्सर के विरूद्ध टीका
(C) टिटनेस, कुकर खाँसी एवं डिफ्थीरिया के विरूद्ध टीका
(D) टायफॉइड, डिफ्थीरिया एवं कुकर खांसी उत्पन्न करने वाले विषाणुओं (Viruses) का मिश्रण
111 हिमालय की तराई के निवासी ‘आयोडीन’ का प्रयोग करते है
(A) बेरी-बेरी से बचने के लिए
(B) गलगण्ड या घेंघा रोग (Goitre) से बचने के लिए
(C) स्कर्वी से बचने के लिए
(D) पोलियो से बचने के लिए
112. किस रोग में रक्त का थक्का नहीं बनता है ?
(A) थ्रोम्बोसिस
(B) हीमोफीलिया
(C) निमोनिया
(D) इनमें से कोई नहीं
113. डी. टी. पी. (DTP) टीकाकरण में किस रोग को शामिल नहीं किया गया –
(A) डिप्थीरिया
(B) पोलियो
(C) खसरा
(D) क्षयरोग
114 एम. एम. आर. वैक्सीन किस रोग से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) गर्भवती स्त्रियों को
(B) कठोर श्रम करने वालों को
(C) वृद्धि कर रहे बच्चों को
(D) उपर्युक्त सभी को
115. अधिक पौष्टिक भोजन की आवश्यकता किन परिस्थितियों में होती है.
(A) गर्भवती स्त्रियों को
(B) कठोर श्रम करने वालों को
(C) वृद्धि कर रहे बच्चों को
(D) उपर्युक्त सभी को
116. मानव शरीर में विटामिन A संचित रहता है
(A) यकृत में
(B) आमाशय में
(C) तिल्ली में
(D) उदर में
117 पपीते में मुख्यतः कौन-सा विटामिन पाया जाता है
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन के
118. वह रोग जिसका टीका अभी तक नहीं निकाला गया है, वह है
(A) हैजा
(B) चेचक
(C) छय
(D) मलेरिया
119. आंखों को स्वस्थ रखने में कौन-सा विटामिन सहायक होता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
120. किसमें विटामिन A अधिकतम पाया जाता है।
(A) सन्तरा
(B) नीबू
(C) गाजर
(D) सेव
121. हीमोग्लोबिन में प्रमुख तत्व होता है
(A) क्लोरीन
(B) आयरन
(C) कैल्सियम
(D) मैग्नीशियम
122. निम्न युग्म में सुमेलित है
(A) घेंघा रोग – आयोडीन की कमी
(B) पेलाग्रा रोग विटामिन सी की कमी
(C) वर्णान्धता रोग – विटामिन ए की कमी
(D) स्कर्वी रोग विटामिन-डी की कमी
123. पूरक पोषण आहार व्यवस्था के बारे में सही है
(A) यह आंगनवाड़ी केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रम है।
(B) छ: माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषक आहार
(C) गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार
(D) उपर्युक्त सभी
125. विटामिन D किसमें पाया जाता है ?
(A) मक्खन
(B) यकृत
(C) अण्डा
(D) इन सभी में
126. कौन-सा विटामिन दूध में नहीं पाया जाता है –
(A) विटामिन A
B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
127. “किशोरी बालिका दिवस’ प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र में किस दिन मनाया जाता है। –
(A) प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को
(B) प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को
(C) प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को
(D) प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को
129. बाल संजीवनी अभियान का सम्बन्ध है।
(A) बाल कुपोषण से
(B) बालिका शिक्षा से
(C) पल्स पोलिया से
(D) परिवार की आय
131. पूरक पोषण आहार के लिए हितग्राहियों को प्रत्येक दिन कितनी कैलोरी पोषक तत्व की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है ?
(A) 200 कैलोरी
(B) 300 कैलोरी
(C) 500 कैलोरी
(D) 700 कैलोरी
132. मध्य प्रदेश के प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र को मेडिसिन किट्स के लिए कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
(A) 500 रूपए
(B) 600 रूपए
(C) 700 रूपए
(D) 800 रूपए
133. आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन राज्य सरकार के किस विभाग द्वारा किया जाता है ?
(A) जनजातीय विभाग
(B) महिला एवं बाल विकास विभाग
(C) सामाजिक कल्याण विभाग
(D) अल्पसंख्यक विभाग
134. हैजा उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया का प्रथम खोजकर्ता है
(A) रॉबर्ट कोक (Robert Koch)
(B) लुई पाश्चर (Louis pasteur)
(C) एडवर्ड जेनर (Edward Jenner)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
135. गर्भावस्था मे प्रोटीन की मांग बढ़ जाती है
(A) गर्भस्थ शिशु के विकास के लिए
(B) गर्भवती की ऊर्जा की मांग पूर्ति के लिए
(C) रक्त निर्माण के लिए
(D) अस्थि निर्माण के लिए
136. गर्भावस्था में अरक्तता से बचने का उपाय है
. (A) पर्याप्त विश्राम करना
(B) प्रतिदिन व्यायाम करना
(C) दूध पीना
(D) पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक एवं सन्तुलित आहार ग्रहण करना
137 गर्भावस्था में लगभग कितने लिटर पानी की मात्रा बढ़ जाती है।
(A) 1
(C) 5
(B) 3
(D) 7
138 अस्पताल में प्रसव कराने में लाभ है
(A) धन की बचत होती है
(B) समय कम लगता है
(C) मा तथा शिशु की देखभाल तथा प्रसव वैज्ञानिक रीति से प्रशिक्षित चिकित्सकों तथा नर्सों द्वारा होता है।
(D) प्रसव में कठिनाई नहीं होती है।
139. जन्म के समय शिशु का औसत भार होता है
(A) 2.250 किग्रा.
(B) 3.350 किग्रा.
(C) 4.450 किग्रा.
(D) 5.500 किग्रा.
140 प्रसव के बाद शिशु की नाल को कब काटना चाहिए
(A) दो घण्टे बाद
(C) तत्काल
(B) जब उसमें स्पन्दन रूक जाए
(D) जब चाहे
141. अपरिपक्व शिशु वे कहलाते हैं जिनका वजन इनसे कम होता है।
(A) 2 किग्रा. से
(B) 3.500 किग्रा. से
(C) 4 किग्रा. से
(D) 5 किग्रा. से
142. नाल छेदन के समय गर्भनाल को शिशु की नाभि से कितने इंच की दूरी पर बांधना चाहिए
(A) एक इंच
(B) दो इंच
(C) तीन इंच
(D) चार इंच
143 नवजात शिशु का प्रारम्भिक आहार होता है.
(A) जल
(B) मां का दूध
(C) गाय का दूध
(D) सेरेलेक
144 नवजात शिशु दिनभर में सोता है
(A) 10 से 12 घंटे
(B) 14 से 16 घंटे
(C) 23 घंटे
(D) 18 से 20 घंटे
145 जन्म के उपरान्त नवजात शिशु के लिए सर्वप्रथम अनिवार्य है
(A) उसका वजन लेना
(B) उसे स्नान कराना
(C) मलमूत्र त्याग कराना
(D) फेफड़ों से श्वसन क्रिया करना
146. नवजात शिशु के कपड़े होने चाहिए
(A) ऊनी
(B) रेशमी
(C) टेरीकॉट
(D) मुलायम सूती
147. शिशु के दांतों को स्वस्थ रखने के लिए किस पोषक तत्व की आवश्यकता होती है
(A) लोहा
(B) विटामिन
(C) कैल्शियम
(D) प्रोटीन
148. शिशु को पूरक आहार देना चाहिए –
(A) 3 माह की आयु से
(B) 4 माह की आयु से
(C) 5 माह की आयु से
(D) 6 माह की आयु से
149 स्तनपान नहीं कराना चाहिए जबकि
(A) कार्य में व्यस्त हो
B) मां सो रही हो
(C) मां संक्रामक रोग से पीड़ित हो
(D) रात्रि में जब शिशु सो रहा हो
150 शिशुओं को दस्त होने पर बचाना आवश्यक है
(A) ठण्ड से
(B) गर्मी से
(C) निर्जलीकरण से
(D) ज्वर से
151. बच्चों के लोहे की वस्तु से चोट लगने पर इंजेक्शन दिया जाता है-
(A) राजयक्ष्मा
(B) टिटेनस निरोधक
(C) डिफ्थीरिया
D) खसरा निरोधक
152. सन्तुलित भोजन के लिए आवश्यक है कि:
(A) भोजन में कोई गन्दगी न हो
(B) भोजन चबा चबाकर खाया गया हो
(C) उसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, वसा आदि तत्व उपस्थित हों
(D) भोजन को भली-भांति पकाया गया हो
153. कमजोरी दूर करने के लिए पिलाया जाता है:
(A) चाय
(B) ग्लूकोज
(C) कॉफी
(D) शरबत
154 सन्तुलित आहार वह है
(A) जिसमें उचित खाद्य पदार्थों का समावेश हो
(B) जिसमें सभी पोषक तत्व उचित मात्रा व अनुपात में हों
(C) सुपाच्य, आकर्षक व रूचिकर हो
(D) जिसमे उपर्युक्त सभी बातें हों
155. शरीर में आयरन की कमी से होने वाले लक्षण
(A) खुजली होना
(B) दिखाई कम देना
(C) हॉफनी आना
(D) उपरोक्त सभी
156. वयस्क से तात्पर्य है
(A) विवाहित पुरुष या महिला
(B) वे पुरूष व महिला जो कानून द्वारा निर्धारित आयु सीमा को पार कर गए है
(C) वे पुरूष व महिला जिनमें युवावस्था के नैसर्गिक परिवर्तन नजर आने लगे है।
(D) उपर्युक्त A व B दोनों
157. नवजात बालक या बालिका का स्वास्थ्य निर्भर करता
(A) सम्पूर्णतया माता के स्वास्थ्य पर
(B) आस-पडोस के वातावरण पर
(C) घर के माहौल पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
158. शैशवास्था में बालक सीखता है-
(A) ज्ञान से
(B) अनुकरण से
(C) बुद्धि से
(D) संकेत से
159. बाल विकास अध्ययन है-
(A) बालकों के व्यवहारों का
(B) विकास को प्रभावित करने वाले तत्वों का
(C) बालकों के विकास के विभिन्न क्षेत्रों का
(D) उपरोक्त सभी का
160 प्रसव पूर्व देखभाल में शामिल नहीं है-
(A) स्वस्थ शिशु जन्म को सुनिश्चित करना
(B) यह सुनिश्चित करना कि भावी शिशु बालक है अथवा बालिका
(C) असामान्यता की शीघ्र पहचान करके तत्काल उपचार देना
(D) प्रसव के साथ माता की सर्वोत्तम स्वास्थ्य स्थिति बनाये रखने में सहायता देना
161. गर्भकाल के आरंभ से परिपक्व अवस्था तक की समयावधि के दौरान एक गर्भवती महिला के वजन में आवश्यक वृद्धि
(A) 5 से 10 किग्रा तक
(B) 2 से 5 किग्रा तक
(C) 10 से 12 किग्रा तक
(D) कुछ कहा नहीं जा सकता
162. निम्न में से गर्भावस्थाकाल के सामान्य लक्षण नहीं है।
(A) बार-बार पेशाब आना
(B) उलटियां होना
(C) चक्कर आना
(D) भ्रूण की धड़कने सुनाई देना
163. गर्भवती महिला को टिटनेस का टीका लगाया जाता है
(A) गर्भ का पता लगते ही
(B) गर्भधारण के पश्चात् प्रथम माह की समाप्ति पर
(C) उपरोक्त A व B दोनों
(D) भ्रूण के दिल की धड़कनें सुनाई देना
164. गर्भवती महिला का सुरक्षित एवं सर्वोचित प्रसव-
(A) प्रशिक्षित दाई द्वारा घर पर ही करवा लेना
(B) अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में
(C) घर की किसी बुजुर्ग महिला द्वारा
(D) प्रसवकाल की वेदना असहनीय होने पर किसी समझदार महिला द्वारा
167. डिलेवरी के दौरान मृत्यु होने पर प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि है-
(A) 20,000/-
(B) 50,000/-
(C) 70,000/-
(D) 1,00,000/-
छत्तीसगढ़ में भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 20,000 है
168 गरीबी रेखा से नीचे महिलाओं की डिलेवरी प्रायवेट हॉस्पिटल में करवाने की सहायक योजना है-
(A) जननी एक्सप्रेस योजना
(B) जननी सहयोग योजना
(C) प्रसव हेतु परिवहन एवं उपचार योजना
(D) विजयाराजे जननी कल्याण बीमा योजना
169. अधिकांशतः बाल मृत्यु का प्रमुख कारण है-
(A) कुपोषण
(B) संक्रमण
(C) कुपोषण तथा संक्रमण
(D) मलेरिया
170. क्वाशिओरकर
(A) डेढ़ वर्ष की आयु के बालको में बहुत सामान्य होता है
(B) तब प्रकट होता है जब बालक को डायरिया जैसे संक्रमण हो जाते है।
(C) पीडित बालक के हाथ, पैर और चेहरे पर सूजन रहती हैं
(D) उपर्युक्त सभी
171. जन्म के तुरन्त बाद नवजात शिशु को
(A) गीले- मुलायम कपडे से साफ करें
(B) सूखे – मुलायम कपडे से साफ करें
(C) किसी भी साफ कपड़े से पौछें
(D) डिटॉलयुक्त स्वच्छ जल से रगड़कर नहलाएँ
172. मृत्यु का कप्तान किस रोग को कहते है:
(A) तपेदिक को
(B) डिफ्थीरिया को
(C) चेचक को
(D) निमोनिया को
173. जुकाम, छींके, खांसी तथा ज्वर ये लक्षण है:
(A) चेचक
(B) इन्फ्लूएन्जा
(C) डिफ्थीरिया
(D) तपेदिक
174. किस रोग के जीवाणु कान के नीचे व आगे स्थित गिल्टियों को प्रभावित करते है:
(A) इन्फ्लूएन्जा
(B) काली खांसी
(C) कर्णफेर
(D) इनमें से कोई नहीं
199 बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है-
(A) माता के
(B) पिता के
(C) दोनों के
(D) इनमें से कोई नहीं
200. स्त्रियों की नसबंदी को कहते है
(A) वेसेक्टोमी
(B) टयूबेक्टोमी
(C) न्यूरेटोमी
(D) इनमें से कोई नहीं
दोस्तों ये सभी प्रश्न आपको आसानी से याद हो जाय इसलिए हम आप सभी को इसका ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड कर रहे हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे |
हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
- हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
- हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
- हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
- हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
- हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
- हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
- पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
- हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
- हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
- हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here
Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
विज्ञान प्रैक्टिस सेट
- भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 3000 प्रश्नोत्तर (MCQs) – Click Here
- जीव विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर – click here
- रसायन विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-click here
Thank you sir ji 🙏
Tha best
Dahej lena ya dena me vyapam ne 5 year’s karawash ko liya tha lekin book me 2saal karawash likha hai pichle exam me mera answer galat ho Gaya tha kyoki mai 2saal likhi thi
गूगल करके देखो
All the contents are excellent 👌 you provide us utilitarian contents.I really appreciate allgk.in for your hardwork.