महिला पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ GK +विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2023

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

महिला सुपरवाइजर भर्ती 2023 Practice Set विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2023 | Mahila Vibhag + CG GK

Mahila Supervisor प्रैक्टिस सेट 2023

cg gk mahila vibhag gk practice set in hindi

महिला सुपरवाइजर प्रतियोगी परीक्षा Hindi ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट

महिला पर्यवेक्षक CG प्रश्न उत्तर 2023 Practice Set || महिला सुपरवाइजर Hindi MCQ 2023 Practice Set || CG Vyapam Hindi Quiz 2023 Practice Set || Mahila Paryavekshak Quiz 2023 Hindi Practice Set | CG mahila paryavekshak CG GK previous year solved papers | छग महिला पर्यवेक्षक प्रश्न पत्र 2023 | cg supervisor model pa per 2023 Practice Set | महिला पर्यवेक्षक सामान्य ज्ञान इन हिंदी

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

Mahila Paryavekshak CG GK Free Mock Test | Online Test Series, Practice Sets in Hindi

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listमहिला सुपरवाइजर प्रश्नों का रिविजन मात्र 30 रूपये में imp प्रश्न – Buy Now छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

महिला पर्यवेक्षक 2023 CG GK प्रैक्टिस सेट : इस साल सरकार महिला पर्यवेक्षक (महिला सुपरवाइजर) की बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | क्योकि वो लोग ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट देंते नहीं है देते है तो अच्छे अच्छे प्रश्न नहीं मिल पाते व आपका पैसा व समय बर्बाद होता है | ALLGK.IN में मिलता है बेस्ट पैड (पैसा वाला) नोट्स फ्री में इसलिए इस पोस्ट में आपको महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट Mahila Supervisor Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | Mahila Anganwadi Practice Set Paper 2023 से आप यह जान सकते है कि महिला Supervisor का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 100- 200 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको  Mahila Supervisor Exam Model Paper 2023 CG Practice Set दिया गया है |

निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट

महिला पर्यवेक्षक ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 1 से 20 तक सेट पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे और पाए फ्री नोट्स

हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला सुपरवाइजर माडल पेपर – ज्वाइन CLICK HERE

Telegram ग्रुपCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List ज्वाइन

महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक बुक 2023 PDF Download क्लिक करे यहाँ

महिला पर्यवेक्षक भर्ती ऑनलाइन टेस्ट फ्रीCLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 3 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 4 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 5 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 6 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 7 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 8 CLICK HERE

Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

51 निम्नलिखित में से कौन आंगनबाड़ी केन्द्रों के लक्षित हितग्राही नहीं है?

(A) गर्भवती महिलाएं

(B) शिशुवती महिलाएं

(C) परित्यक्ता महिलाएं

(D) किशोरी बालिका

52आंगनबाड़ी केन्द्रों में वर्तमान में लागू पूरक पोषण आहार सेवा के अंतर्गत निम्न में से किन्हें प्रतिदिन गर्म पका हुआ भोजन प्रदान किया जाता है?

(A) 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे

(B) 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे

(C) गर्भवती एवं शिशुवती माताऐं

(D) किशोरी बालिकायें

53 शासकीय बाल संरक्षण गृहों में किस रोग से पीड़ित दंपतियों के 18 वर्ष आयु तक के स्वस्थ्य बच्चों को उनके माता पिता से अलग रखकर उन्हें स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध कराया जाता है?

(A) टी. बी.

(B) कुष्ठ रोग

(C) एड्स

(D) कैंसर

54 छ. ग. महिला कोष की ऋण योजनांतर्गत स्व सहायता समूहों को उनकी बचत राशि का न्यूनतम 4 गुना से अधिकतम कितना गुना तक ऋण प्रथम बार में प्रदान किया जाता है?

(A) 7 गुना

(B) 10 गुना

(C) 13 गुना

(D) 14 गुना

55. स्व सहायता समूह की अवधारणा मुख्यतः किस देश के मॉडल पर आधारित है?

(A) बांग्लादेश

(B) श्रीलंका

(C) भूटान

(D) नेपाल

56 किशोरी शक्ति योजना का क्रियान्वयन किसकी सहायता से किया जा रहा है?

(A) विश्व बैंक

(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(C) एशियन डेवलपमेंट बैंक

(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

57 निम्न में से सभी किस कारण से गर्भवती महिलाओं में कुपोषण की आशंका होती है?

(A) कम अवधि में ज्यादा बच्चें पैदा करना

(B) उसे तपेदिक या खून की कमी होना

(C) गर्भावस्था में उसके भार में कोई खास वृद्धि न होना

(D) उपरोक्त सभी

58 किशोरी शक्ति योजना-

(A) केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना है

(B) केन्द्र प्रवर्तित योजना है

(C) राज्य मद की योजना है

(D) इनमें से कोई नहीं

59जागृति शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य है

(A) महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना

(B) विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रसार करना

(C) सामाजिक कुरूतियों एवं कुप्रथाओं के विरूद्ध महिलाओं में जागृति लाना

(D) उपरोक्त सभी

60 बाल वाड़ी सह संस्कार केन्द्र के संबंध में निम्नलिखित तथ्य में कौन सा सही है-

(A) 6 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए संचालित है

(B) यह प्रदेश के बिलासपुर एवं रायपुर में संचालित

(C) यहां बच्चों के साथ साथ महिलाओं को कढ़ाई बुनाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है

(D) उपरोक्त सभी : 

Q-61 सर्वप्रथम विवाह के लिए लड़के की आयु 21 वर्ष से कम न हो तथा लड़की की आयु 18 वर्ष से कम न हो, निर्धारित किया गया-

(A) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम संशोधन 1986 के द्वारा

(B) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम संशोधन 1978 के द्वारा

(C) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम संशोधन 1929 के द्वारा

(D) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम संशोधन 1950 के द्वारा 

62  Q महिलाओं में अशिष्ट रूपण अधिनियम 1986 के प्रावधान है-

(A) महिलाओं का अशिष्ट रूपण करने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध

(B) महिलाओं के अशिष्ट रूपण करने वाले पुस्तकों, पुस्तिकाओं, पाम्पलेट् आदि के प्रकाशन एवं डाक से भेजने पर प्रतिबंध

(C) अधिनियम का उल्लंघन करने वाले को दो वर्ष तक की कारावास एवं दो हजार रूपये तक जुर्माना दुबारा अपराध करने पर छः माह से पांच वर्ष तक सजा एवं दस हजार रूपये से एक लाख रूपये तक जुर्माना

(D) उपरोक्त सभी

63. लिंग चयन एवं भ्रूण हत्या के संबंध में कौन सा अधिनियम प्रभावशील है-

(A) पी. एन. डी. टी. एक्ट 1994

(B) गर्भ कर चिकित्सीय मापन अधिनियम 1971

(C) उक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

64 डी. पी. टी. की एक खुराक कितने मिलीलीटर की होती है?

(A) 0.5 मिलीलीटर

(B) 0.05 मिलीलीटर

(C) 0.10 मिलीलीटर

(D) 0.010 मिलीलीटर

65 आंगनबाड़ी केंद्रो में सामान्यतः किस दिन टीकाकरण किया जाता है

(A) सोमवार

(B) मंगलवार

(C) बुधवार

(D) गुरूवार 

66 समेकित बाल विकास सेवाएं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. इसकी शुरूआत सन् 1975 में की गई थी।

2. यह केन्द्र सहायित योजना है।

3. योजना का उद्देश्य (0) से 6 वर्ष तक की में पोषण व स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारना है। आयु निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3  

67. राज्य शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कितनी मानदेय राशि दी जाती है?

(A) 2700

(B) 3800

(C) 6500

(D) 3250

Q-68 ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में 800 से 1600 की जनसंख्या पर कितने आंगनबाड़ी केन्द्र होना आवश्यक है?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

69 गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली ‘रेडी-टू-ईट’ फूड का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है?

(A) महिला एवं बाल विकास विभाग

(B) राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम

(C) महिला स्व सहायता समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

70 आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 माह से 3 वर्ष आयु के गंभीर कुपोषित बच्चों को कितनी मात्रा में रेडी टू ईट फूड प्रतिदिन दी जाती है?

(A) 150 ग्राम

(B) 250 ग्राम

(C) 300 ग्राम

(D) 200 ग्राम

81   निम्न में से कौन सा शिशु मृत्यु का कारण है?

(A) शिशु जन्म के प्रथम 7 दिन में देखभाल पर पर्याप्त ध्यान न देना ।

(B) गर्भवती में रक्ताल्पता की स्थिति में आई. एफ. ए. का सही उपयोग ना होना।

(C) नवजात को सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराके शहद पिलाना

(D) उपरोक्त सभी

82. महिला जागृति शिविर का आयोजन किस स्तर पर किया जाता है?

(A) ग्राम पंचायत

(B) जनपद पंचायत

(C) जिला पंचायत

(D) उपर्युक्त तीनों स्तर पर

83 दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य है-

(A) महिला स्व सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण हेतु

(B) महिलाओं पर किये जा रहे घरेलु हिंसा को रोकने हेतु

(C) महिलाओं के स्वास्थ्य जाँच हेतु

(D) इनमें से कोई नहीं

84  घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?

(A) 2003

(B) 2004

(C) 2005

(D) 2006

86  छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया था?

(A) 2000

(B) 2001

(C) 2002

(D) 2003

85  निम्नलिखित में से किस जिले मे नारी निकेतन संचालित नहीं है?

(A) बस्तर

(B) रायपुर

(C) सरगुजा

(D) दंतेवाड़ा

87 राज्य वीरता पुरस्कार किस संगठन/विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है?

(A) महिला एवं बाल विकास विभाग

(B) बाल कल्याण परिषद

(C) यूनिसेफ

(D) स्कूल शिक्षा विभाग

88 वित्तीय वर्ष 2022-23 में किसे राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(A) जम्बावती भुआर्य

(B) नीता विश्वकर्मा

(C) अनिता रावटे

(D) अर्चना उपाध्याय

89 नारी शक्ति पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्तकर्ता को कितनी राशि देने का प्रावधान है

(A) 1 लाख

(B) 2 लाख

(C) 3 लाख

(D) 4 लाख

90. मिनीमाता सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) साहित्य

(B) लोककला

(C) खेल

(D) महिला उत्थान 

91 राज्य के किस जिले में बालिकाओं के लिए बाल सम्प्रेक्षण गृह संचालित नहीं है?

(A) राजनांदगांव

(B) अम्बिकापुर

(C) जगदलपुर

(D) रायपुर

92. बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता संबंधी आदतों के विकास तथा निर्बाध शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कौन सी योजना संचालित की जा रही है?

(A) नवाबिहान योजना

(B) शुचिता योजना

(C) सक्षम योजना

(D) स्वावलंबन योजना

93  कौशल्या मातृत्व सहायता योजना की शुरूआत कब की गई थी?

(A) 7 मार्च 2022

(B) 23 मार्च 2022

(C) 1 मार्च 2022

(D) 23 अप्रैल 2022 

94 एक स्वास्थ शिशु का वजन एक वर्ष की आयु पर कितना होता है

(A) जन्म के वजन से दोगुना

(B) जन्म के वजन से तिगुना

(C) जन्म के वजन से चौगुना

(D) इनमें से कोई नहीं

95. अतिसार की स्थिति में शरीर में किस तत्व की कमी हो जाती

A) जल की

(B) पोटेशियम की

(C) सोडियम की

(D) उपरोक्त सभी

96 रिकेट्स नामक बीमारी किस खनिज की कमी से होती है ?

(A) आयरन

(B) कैल्शियम

(C) सोडियम

(D) पोटेशियम

Q. आई.सी.डी.एस का उद्देश्य है –

(A) माँ की क्षमता का विकास, जिससे वह शिशु की देखभाल स्वयं कर सके

(B) परिवार नियोजन के उपायों को बढ़ावा देना

(C) महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करना

(D) किशोरियों को रोजगार गतिविधियों से जोड़ना

98. परिवार नियोजन केन्द्र स्थापित किये गये है ?

(A) प्रत्येक नगर में

(B) प्रत्येक ग्राम में

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नही

Q-99  स्त्री की इच्छा के विरूद्ध फोटो खींचना और प्रसारण करना कानूनी भाषा में क्या कहलाता है 

(A) दृश्यरतिकता 

(B) दृश्यबिम्ब 

(C) दृश्यकता 

(D) दृश्यिता

Q-100 शिक्षा का अधिकार (6 से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क) कब लागू किया गया – 

(A) 1 अप्रैल 2010 

(B) 1 मई 2010 

(C) 1 जनवरी 2011 

(D) 1 जुलाई 2011 

CG Paryavekshak OLD Question Paper

छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 + 2022 में हुआ था

CG महिला पर्यवेक्षक 2009 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2009Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2009Download

CG महिला पर्यवेक्षक 2013 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2013Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2013Download

CG महिला पर्यवेक्षक 2022 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2022Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2022Download

3 thoughts on “महिला पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ GK +विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2023”

Leave a Comment