महिला सुपरवाइजर Supervisor GK 2023 Practice Set : विभाग से सम्बंधित प्रश्न उत्तर Practice Set
महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट 2023
महिला सुपरवाइजर प्रतियोगी परीक्षा CG GK ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट
महिला पर्यवेक्षक CGG K प्रश्न उत्तर 2023 Practice Set || महिला सुपरवाइजर CG GK MCQ 2023 Practice Set || CG Vyapam CG GK Quiz 2023 Practice Set 12 || Mahila Paryavekshak CG Quiz 2023 Hindi Practice Set | CG mahila paryavekshak CG GK previous year solved papers | छग महिला पर्यवेक्षक प्रश्न पत्र CG GK 2023 | cg supervisor model pa per 2023 Practice Set | महिला पर्यवेक्षक सामान्य ज्ञान इन हिंदी
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel – Click Here
Mahila Paryavekshak CG GK Free Mock Test | Online Test Series, Practice Sets in Hindi
महिला सुपरवाइजर प्रश्नों का रिविजन मात्र 30 रूपये में imp प्रश्न – Buy Now
Most Important Selected Questions From Mahila Supervisor EXAM 2023
महिला पर्यवेक्षक 2023 Hindi प्रैक्टिस सेट : इस साल सरकार महिला पर्यवेक्षक (महिला सुपरवाइजर) की बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | क्योकि वो लोग ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट देंते नहीं है देते है तो अच्छे अच्छे प्रश्न नहीं मिल पाते व आपका पैसा व समय बर्बाद होता है | ALLGK.IN में मिलता है बेस्ट पैड (पैसा वाला) नोट्स फ्री में इसलिए इस पोस्ट में आपको महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट Mahila Supervisor Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | Mahila Anganwadi Practice Set Paper 2023 से आप यह जान सकते है कि महिला Supervisor का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 100- 200 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको Mahila Supervisor Exam Model Paper 2023 CG GK Practice Set दिया गया है |
निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट
महिला पर्यवेक्षक ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 1 से 20 तक सेट पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे और पाए फ्री नोट्स
हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला सुपरवाइजर माडल पेपर – ज्वाइन CLICK HERE
Telegram ग्रुप | CLICK HERE |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
CG महिला पर्यवेक्षक CG GK IMP Question Answer 2023
निर्देश : – copyright act 1957 मेरे बिना अनुमति के youtuber + वेबसाइट वाला कॉपी करता है तो उसके चैनल को copyright दे सकता हु | ALLGK.in
छत्तीसगढ़ GK MOST IMP GK Question Answer
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक बुक 2023 PDF Download क्लिक करे यहाँ
महिला पर्यवेक्षक भर्ती ऑनलाइन टेस्ट फ्री – CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 3 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 4 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 5 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 6 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 7 CLICK HERE
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 8 CLICK HERE
Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE
(Q) ‘पकरिया’ पशु प्रजनन प्रक्षेत्र संबंधित है
(A) पेण्ड्रा (बिलासपुर)
(C) सकोला (सूरजपुर )
(B) सरकंडा (बिलासपुर)
(D) पाटन (दुर्ग)
Q. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष में हुई ―
(A) 1981
(C) 1968
(B) 1978
(D) 1972
Q. बांस की निम्नलिखित में से कौन-सी प्रजाति छ.ग. में सर्वाधिक पायी जाती है .
(A) लाठी बांस
(B) कटंगी बास
(C) रोया बांस
(D) पानी बांस
Q. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा वन वृत्त है
(A) सरगुजा वृत्त
(C) कांकेर वृत्त
(B) जगदलपुर वृत्त
(D) रायपुर वृत्त |
Q. अगडीह हवाई पट्टी किस जिले के संबंधित है —
(A) बिलासपुर
(C) अंबिकापुर
(B) जशपुरनगर
(D) बलरामपुर
Q. “हनुमान पेपर मिल” किस जिले से संबंधित है
(A) रायपुर
(C) बिलासपुर
(B) जशपुरनगर
(D) बलरामपुर —
Q. “बीयर संयंत्र” किस जिले में स्थापित है
(A) दुर्ग
(C) बीजापुर
(B) बिलासपुर
(D) बस्तर —
Q. ‘नषेध चरित’ व ‘खण्डन-खाद्य’ के रचयिता श्रीहर्ष किस शासक के राजकवि थे?
(A) पृथ्वीराज
(B) कुमारपाल
(C) चन्द्रदेव
(D) जयचन्द्र
Q. गुप्तकालीन शासन प्रणाली किस प्रकार की थी?
(A) राजतत्रात्मक
(B) लोकतंत्रात्मक
(C) गणतत्रात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. किस प्रतिहार शासक ने ‘आदिवराह’ की उपाधि धारण की ?
(A) नागभट्ट
(B) नागभट्ट
(C) मिहिरभोज |
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D) राजस्थानी हिन्दी
Q. छत्तीसगढ़ी में स्वर वर्णों की संख्या है :
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
Q. राजा केशव देव रायपुर में किस सन में शासक थे?
(A) 1438 ई. में
(B) 1420 ई. में
(C) 1478 ई. में
(D) 1498 ई. में
Q. रतनपुर शासक रतनदेव- के पुत्र का नाम था
(B) जाजल्लदेव- –
(C) धर्मसिंह देव
(D) जयसिंह
Q. छत्तीसगढ़ में कलचुरिवंश के अंतिम शासक थे
(A) अमरसिंह देव
(C) वृगसिंह देव
(D) सत्य देव
Q. . राजीव लोचन मंदिर का जीर्णोद्धार किसने करवाया था?
(A) सोमपाल
(B) जगतपाल
(C) राजीवदेव
(D) रामपाल
Q. . : कलचुरि कालीन शासन व्यवस्था में राजस्व विभाग का मुख अधिकारी होता था ,
(A) महाप्रमातृ
(B) महाप्रतिहार
(C) महासामंत
(D) महामंत्री
Q. . कलचरि कालीन शासन व्यवस्था में विदेश विभाग का मख्य अधिकारी होता था
(A) महाप्रमातृ
(B) महाप्रतिहार
(C) महासामंत
(D) महासंधिविग्रहक
Q. : कलचुरि कालीन शासन व्यवस्था में कर वसल करने वाले के कहते थे
(A) महाप्रमातृ
(B) महासामंत
(C) महत्तम
(D) शोल्किक
Q. . किस राजवंश के ताम्रलेख का आरंभ ओम नमः शिवाय’ से होता है?
(A) पाण्डुवंश
(B) कलचुरि वंश
बाणवश
(A)
Q. अमोदा ताम्रपत्र के अनुसार कौन-सा कलचुरीनरेश 21 हजार गाँव का स्वामी था?
(A) कमलराज
(B) पृथ्वीदेव प्रथम
C) वामराज देव
(D) रत्नदेव प्रथम -1
Q. रायपुर-भिलाई के मध्य स्थित देवबलौदा का प्रसिद्ध शिव मंदिर किस राजवंश के स्थापत्य का उदाहरण है?
(A) कलचुरि राजवंश
(B) शरभपुरीय राजवंश
(C) पाण्डु राजवंश
(D) सोम राजवंश
Q. कलचुरी कालीन शासन व्यवस्था में यातायात विभाग का मुख्य अधिकारी होता था
(A) महाप्रमात
(B) महाप्रतिहार
(C) गमागमिक
(D) मार्गलेखी
Q. कलचुरी कालीन शासन व्यवस्था में हस्तिसेना का प्रमुख होता था.
(A) महाप्रमातृ
(B) महाप्रतिहार
(D) महपीलुपति
(C)
Q. कलचुरिवंश का कौन-सा शासक मुगल शासक जहांगीर से मिलने दिल्ली गया था:
(A) लक्ष्मीदेव
(B) पृथ्वीदेव द्वितीय
(C) कल्याणसाय
(D) रत्नदेव तृतीय
Q. : कलचरियों की प्रशासनिक व्यवस्था में अमात्यमंडल में कल कितने मंत्री सम्मिलित थे? ‘
(A) 06 मंत्री 06
(B) 07 मंत्री 07
(C) 08 मंत्री 08
(D) 09 मंत्री 09
Q. कलचुरिकालीन शासन व्यवस्था में एक गढ़ लगभग कितने ग्रामो का होता था?
(A) 81 ग्राम 81
(B) 82 ग्राम 82
(C) 83 ग्राम 83
(D) 84 ग्राम 84
Q. बस्तर का भूमकाल आंदोलन सन 1910 में किस बस्तर नरेश के समय हआ था?
(A) भैरमदेव
(B) दलपत सिंह
(C) दरियावदेव
(D) रुद्रप्रताप देव
Q. शरभपुरीय राजवंश के किस शासक द्वारा गरुड, शंख तथा चक्र अंकित किए हुये स्वर्ण सिक्के चलाये गये?
(A) शरभराज
(B) नरेन्द्र
(C) प्रसन्नमात्र
(D) महासुदेवराज
2Q. शरभपुरीय वंश की राजमुद्रा थी:
(A) गजलक्ष्मी
(B) सिंह
C) हाथी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित मे से छत्तीसगढ़ के किस स्थान से राजा वराहराज के स्वर्ण सिक्के प्राप्त हुये हैं?
A) एडेंगा
(B) आरंग
राजिम
(D) बानाबरद
Q. निम्नलिखित मे से किस स्थान से प्राप्त अभिलेख की शरुआत “विजेता थे, विजेता हैं और विजेता रहेंगे” शब्द से होती है?
(A) ऋद्धिपुर
(B) पोड़ागढ़
(C) केशरीबेड़ा
(D) पंडियापाथर
Q. : अडभार ताम्रपत्र किनसे सम्बंधित है?
(A) तीवरदेव
(B) चन्द्रगुप्त
(C) हर्षगुप्त
(D) नन्नराज-
Q. निम्नलिखित में से किस शासक द्वारा जारी किए गये सिक्कों पर पहली बार प्राकृत के स्थान पर संस्कृत भाषा का प्रयोग किया गया?
(A) प्रसन्नमात्र
(B) भवदत्तवर्मन
(C) शरभराज
(D) पृथ्वीदेव द्वितीय
Q. प्रसन्नपुर शहर की स्थापना किसने की?
(A) शरभराज
(B) नरेन्द्र
(C) प्रसन्नमात्र
(D) सुदेवराज
Q. निम्नलिखित में से किस शासक की हत्या कर इंद्रबल ने छत्तीसगढ़ मे पाण्डुवंश की नींव रखी? ,
(A) सुदेवराज
(B) प्रवरराज प्रथम
(C) प्रवरराज द्वितीय
(D) जयराज
Q. पाण्डवंशी शासक भरतबल की रानी का क्या नाम था जो शरभवंशीय थी?
(A) महामाया
(B) प्रभावती
(C) लोकप्रकाशा
(D) वासाटादेवी
Q. बालार्जुन किस मत से संबंधित था?
(A) वैष्णव धर्म
(B) बौद्ध
(D) जैन
(C) शैव
Q. निम्न में से किस शरभपुरीय शासक ने अपने सिक्कों मे पेटिका शीर्ष लिपि का प्रयोग किया है?
(A) नरेन्द्र
(B) सुदेवराज
(C) प्रसन्नमात्र
(D) जयराज
Q. भोग या भुक्ति किस वंश की प्रशासनिक ईकाई थी?
(A) वाकाटक वंश
(B) सातवाहन वंश
(C) गुप्त वंश
(D) शरभपरीय वंश
Q. शरभपुरीय शासक किस धर्म के अनुयायी थे?
(A) शैव
(B) वैष्णव
(C) बौद्ध
(D) शाक्त धर्म
Q. राजर्षि तुल्य वंश की राजमुद्रा क्या थी?
(A) गजलक्ष्मी
(B) सिंह
(C) सोने के गरुण,शंख व चक्र अंकित मुद्रा
(D) इनमे से कोई नहीं
Q. : स्कंदवर्मन के समकालीन शासक कौन थे?
(A) नरेन्द्र सेन
(B) पृथ्वीसेन द्वितीय
(C) रुद्रसेन द्वितीय
(D) देवसेन
CG Paryavekshak OLD Question Paper
छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 + 2022 में हुआ था
CG महिला पर्यवेक्षक 2009 Question Paper Download
CG महिला पर्यवेक्षक 2013 Question Paper Download
CG महिला पर्यवेक्षक 2022 Question Paper Download
cg vyapam mahila supervisor imp gk question Practice Set
Q. :तीवरदेव अनुयायी था :
(A) वैष्णव धर्म का
(B) शैव धर्म का
(C) शाक्त धर्म का
(D) जैन धर्म का
Q. छत्तीसगढ़ के किस शहर की व्हेनसांग ने 7वीं शताब्दी मे यात्रा की?
(A) सिरपुर
(B) राजिम
(C) माणिकपुर
(D) भाण्डेर
Q. प्राचीन काल में निम्नलिखित में से किस राजवंश ने इस राज्य पर शासन नहीं किया?
(A) शरभपुरीय
(B) पाण्डु
(C) नल
(D) मौखरी
Q. किस वंश के शासकों ने अपने ताम्रपत्र में किसी संवत या कैलेंडर का उपयोग नहीं किया था?
(A) शरभपुरीय वंश
(B) पांडु वंश
(C) सोमवंश
व) नलवंश
Q. किस अभिलेख के अनुसार वाकाटक नरेश पृथ्वीसेन ने अर्थपति भट्टारक को पराजित किया है
(A) केसरी बेड़ा अभिलेख
(B) पोडागढ़ अभिलेख
(C) ऋद्धिपुर अभिलेख
(D) इनमे से कोई नहीं
Q. किस शासक ने पाली के बाण वंश की स्थापना की थी
(A) विक्रमादित्य
B) मल्ल देव
C) सोमराज
D) बोपदेव
Q. कांकेर के सोमवंश से सम्बंधित ताम्रपत्र है
(A) अडभार ताम्रपत्र
(B) संजन ताम्रपत्र
(C) तहनकापारा ताम्रपत्र
(D) आरंग ताम्रपत्र
6. आज भी भारत में व्हेनसांग को याद करने का मुख्य कारण है
(A) हर्ष के प्रति सम्मान
(B) नालंदा में अध्ययन
(C) बौद्ध धर्म में आस्था
‘सी-य की’ की रचना
Q. हर्षवर्धन को और किस नाम से जाना जाता है ?
(A) शिलादित्य
B) आदित्य
(C) धर्मादित्य
C) उपर्युक्त सभी
Q. : कालिदास की किस कृति की गिनती विश्व की सौ प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियों में होती हैं ?
(A) ऋतुसंहार
(B) मेघदतम
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
D) कुमारसम्भवम्
Q. अभिलेख में रूददामन धमकी विभिन्न उपलब्धिया वर्णित हैं। – .
(A) जूनागढ़
(B) भीतरी
(C) नासिक
(D) साँची
Q. कुशल ग्रामीण प्रशासन के लिये प्रसिद्ध राजवंश था
(A) चोल
(C) चालुक्य
(D) पल्लव
(B) राष्ट्रकूट
Q. सिंहविष्णु के दरबार में संस्कृत का महान कवि रहता था
(A) दंडी
(B) भारवि
(D) कालिदास
Q. निम्नलिखित पल्लवकालीन मंदिरों में किसका निर्माण अवनि सिंह द्वारा करवाया गया?
(A) कांची स्थित कैलाश मंदिर
(B) महाबलीपुरम के मंदिर
(C) मामल्लपुर का आदिवराह गुहा मंदिर
(D) उपर्युक्त सभी
Q. निम्न में से दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौ-सेना शनि हत प्रसिद्ध था?
(A) पल्लव
(B) चर
(C) राष्ट्रकूट
(D) चोल
Q. कल्याणी के किस चालुक्य नरेश ने 1076ई. में ‘चालक्य विक्रम संवत् — प्रारंभ किया?
(A) सोमेश्वर विक्रमादित्य
(B) तैलप द्वितीय
(C) विक्रमादित्य प्रथम
(D) विक्रमादित्य षष्ट
Q. आर्यभट्ट थे:
(A) भारतीय राजनीतिज्ञ
(B) भारतीय गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री
(C) भारतीय संस्कृत के विद्वान एवं कवि
(D) और दोनों
Q. संगम साहित्य में तोलकाप्पियम एक ग्रंथ हैं
(A) तमिल कविता का
(B) तमिल व्याकरण का
(C) तमिल वास्तुशास्त्र का
(D) तमिल राजशास्त्र का
Q. छत्तीसगढ़ी में ऊष्ण वर्गों की संख्या है :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4.
Q. डॉ. नरेन्द्रदेव वर्मा ने छत्तीसगढ़ी को कितने उपभागों में विभाजित किया है :
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Q. छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम अभिलेख माना जाता है:
(A) बस्तर अभिलेख
(B) राजिम अभिलेख
(C) जांजगीर अभिलेख
(D) दंतेवाड़ा अभिलेख
Q. इनमें से कौन एक भाजी का प्रकार नहीं है :
(A) बोहार
(B) कांदा
(C) करमत्ता
(D) अरमपपई
Q. ‘कुची’ का अर्थ है :
(A) ताला
(B) चाबी
(C) पुस्तक
(D) पानी का बर्तन
Q कबूतर का छत्तीसगढ़ी समानार्थी है :
(A) परिया
(B) परेतिन
(C) परेवा
(D) पारद
Q छत्तीसगढ़ में समान नाम वाले लोग कहलाते हैं:
(A) हमनाम
(B) सहिनांव
(C) एकेनाव
(D) जहुरिया
Q. ‘उबालना’ के लिए छत्तीसगढ़ी समानार्थी शब्द है :
(A) उसनना
(B) डबकाना
(C) पउलना
(D) कांचना
Q. बस्तर में गोंचा पर्व कब मनाते हैं?
(A) आषाढ़ मास
(B) भादो मास
(C) कार्तिक मास
(D) फाल्गुन मास
Q. “ककसार” त्यौहार कौन सी जनजाति मनाती है?
(A) उरांव
(B) कमार
(C) बैगा
(D) मडिया
Q. किस त्यौहार में गौरी-गौरा विवाह उत्सव मनाते हैं? ”
(A) तीजा
(B) दशहरा
(C) दीपावली
(D) होली
Q. लमचोंची किसे कहते है?
(A) लालची
(B) लंबी चोंच वाली चिड़िय
(C) चुप कराने की क्रिया
(D) चना खाने बाली चिाइम
9Q. “रहस” नृत्य किस त्यौहार में करते हैं।
(A) दीपावली
(B) जन्माष्टमी
(C) होली
(D) नवरात्रि
Q. किस त्यौहार में स्त्रियां निर्जला उपवास करती है।
(A) पोला
(B) रामनवमी
(C) जन्माष्टमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. राऊत नृत्य मे क्या गाते है?
(A) चौपाई
(B) दोहे
(C) सोरठा
(D) भजन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति “ककसाड़ परब” मनात है?
(A) कमार
(B) मुडिया
(D) पहाड़ी कोरवा
(C) बैगा
Q. : ‘मातर’ त्यौहार कौन मनाते है?
(A) कृषक
(B) यादव (गऊत)
(C) मछआरा बनकर
Q. बस्तर का मड़ई मेला किस पर्व के बाद प्रारम्भ होता
(A) दीपावली के बाद
(B) होली के बाद
(C) शिवरात्रि के बाद
(D) रामनवमी के बाद
97: गोबर बोह्वानी का प्रचलन है:
(A) माकडी
(B) फरसगांव
(C) छिंदगढ़
(D) कटेकल्याण
Q. किस पर्व मे सूर्यदेव एवं धरती माता का प्रतिकात्मक विवाह रचाया जाता है
(A) सरहल
(B) भीमा जतरा
(C) करमा
(D) गोबर बोहवानी
Q. जेठऊनी किस माह मे मनाते है
(A) माघ
(B) बैसाख
(C) फाल्गुन
(D) कार्तिक
1Q. निम्न मे कौन-सा पर्व छत्तीसगढ़ से संबंधित है?
(A) गोंचा
(B) जोज्बील मेला
(C) बैशागु
(D) बोहाग बिहू
Q. बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किसने किया
(A) राजेंद्रप्रसाद ने
(B) विनोबा भावे ने
(C) वल्लभ भाई पटेल ने
(D) जमनालाल बजाज ने
Q. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनि । पारित किया गया
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड कैनिंग
Q. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन था)
(A) पंजाब
(B) छोटा नागपुर
(C) तराई
(D) मणिपुर
Q. वायकोम सत्याग्रह (1924-25 ) कहाँ चलाया गया?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Q. : 1899-1900 के मुंडा क्रांति का नेता कौन था?
(A) सिद्ध
(B) बुद्ध भगत
(C) बिरसा मुंडा
(D) शम्भू देव
Q. अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्ष किसने की?
(A) स्वामी सहजानंद
(B) इंदलाल याज्ञिक
(C) एन.जी. रंगा
(D) पी.सी. जोशी
Q. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ कहा जाता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) मदन मोहन मालवीय
Q. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी?
(A) लॉर्डरिपन
(B)
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड कर्जन
Q. उदारवादियों की कार्यपद्धति के साधन थे-‘
(A) प्रार्थना,याचना व विरोध
(B) चिंता
(C) जन आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मस्लिम लीग का प्रथम स्थायी अध्यक्ष कौन था?
(A) आगा खाँ
(D) एम.ए. जिन्ना
(B) हमीद खाँ
(C) हसन खाँ
Q. ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
A) महात्मा गांधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) विनोबा भावे
Q. ह लिव्स इफ़ इंडिया डाइज’ किसकी उक्ति है?
(A) महात्मा गांधी
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरु
Q. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड विलिंगडन
(B) लॉर्ड एमहर्स्ट
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड वेलेसली
Q. गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
Q.1932 के पना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था)
(A) भारतीय महिलाएं
(B) भारतीय मजदूर वर्ग
(C) भारतीय कृषक वर्ग
(D) भारतीय दलित वर्ग
0. गांधीजी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक थे
(A) ए. एन. सिन्हा
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) राजेंद्र प्रसाद
Q. निम्नलिखित में से किस शासक को “प्रौढप्रताप चक्रवर्ती” की उपाधि प्राप्त थी?
(A) वीर सिंह देव
(B) राजपाल देव
(C) प्रताप राजदेव
(D) नरसिंह देव
Q. परलकोट विद्रोह के नेतृत्वकर्ता गेंद सिंह को फांसी दी गई
(A) 10 जनवरी 182Q. को
(B) 20 जनवरी 182Q. को
(C) 30 जनवरी 182Q. को
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से किस शाखा ने.’ छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सत्ता स्थापित की?
(A) लहुरी
(B) बेहरी
(C) त्रिपुरी
(D) कलिंग
Q. छत्तीसगढ़ के किस जनजाति विद्रोह में धावड़ा वृक्ष की टहनियों को प्रतीक स्वरूप प्रयोग किया गया था?
(A) परलकोट विद्रोह
(B) मेरिया विद्रोह
(C) मुडिया विद्रोह
(D) भूमकाल विद्रोह
6Q. गांधीजी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ?
(A) 18 दिसम्बर, 1920
(B) 19 दिसम्बर, 1920
(C) 20 दिसम्बर, 1920 20, 1920
(D) 21 दिसम्बर, 1920
Q. निम्नलिखित में से किसने 1920 में बी.एन.सी. मिल राजनांदगांव के श्रमिकों की ऐतिहासिक हड़ताल का नेतृत्व किया?
(A) पंडित सुंदरलाल शर्मा
(B) . ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(C) . क्रांति कुमार भारतीय
(D) बैरिस्टर छेदीलाल
Q. 1920 में महात्मा गांधी के साथ निम्नलिखित में से किस मुस्लिम नेता का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था?
(A) मौलाना मुहम्मद अली
(B) मौलाना शौकत अली
(C) मौलाना आजाद .
(D) मौलाना रहमत अली
Q. 21 जनवरी, 1922 को सिहावा नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था?
(A) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(B) नमक सत्याग्रह
(C) कृषक सत्याग्रह
(D) जंगल सत्याग्रह
Q. छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे?
(A) श्री नारायण राव मेघावाले
(B) श्री नत्थू जी जगताप
(C) उपरोक्त दोनों ही
(D) वामन राव लाखे
67: 21 जनवरी, 1922 को सिहावा नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था?
(A) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(B) नमक सत्याग्रह
(C) कृषक सत्याग्रह
(D) जंगल सत्याग्रह
Q. छत्तीसगढ़ में स्वराज्य दल के प्रमुख नेता कौन थे?
(A) पंडित लोचन प्रसाद पांडे
(B) बैरिस्टर छेदीलाल
(C) पंडित रविशंकर शक्ल
(D) ई. राघवेंद्र राव
Q. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ में निम्न में से किस जंगल सत्याग्रह में पलिस ने बर्बरता दिखाई?
(A) गट्टा सिल्ली
(B) रुद्री नवागांव
(C) तमोरा
(D) पोड़ीगांव
Q. बिलासपुर में सविनय अवज्ञा आंदोलन का प्रारंभ किनके नेतृत्व में प्रारंभ हुआँ?
(A) दिवाकर कार्लीकर
(B) वासदेव देवरस
त तिवारी
(D) राघवेंद्र
Q. 1930 के रुद्रीनवागांव जंगल सत्याग्रह का कमान किसने संभाला?
(A) पंडित सुंदरलाल शर्मा
(B) नारायणराव मेघावाले
C) A व B दोनों
(D) बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
Q. संविधान निर्मात्री सभा में शामिल छत्तीसगढ़ के सदस्य निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) द्वारका प्रसाद मिश्र
(B) माधव राव सप्रे
(C) रामप्रसाद पोटाई
(D) रामदयाल तिवारी
Q. नीम के छांव महतारी के पांव’ संबंधित है
(A) मातसेवा
(B) पर्यावरण समर्थन
(C) पर्यावरण विरोध
(D) स्वप्रेरित कार्य कुशलता
Q. ‘अंजोरी पाख आना’ से आशय है
(A) शुक्ल पक्ष
(B) अच्छे दिन आना
C) अच्छे दिन ढल जाना
(D) अवसर चूकना
Q. पंथी नृत्य किस समुदाय से संबंधित है
(A) गोड
(B) उरांव
(C) राउत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. “हुलकी पाटा” किस संभाग में गाते है
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
Q. भरथरी गायन की प्रसिद्ध गायिका कौन है?
(A) श्रीमती तीजन बाई
(B) श्रीमती सुरुज बाई खांडे
(C) श्रीमती ऋतु वर्मा
(D) श्रीमती अल्का चंद्राकर .
Q. बसदेवा गायन का कथानक निम्न में से कौन है?
(A) लोरिक चंदा
(B) पाण्डव
(C) श्रवण
(D) धर्मश
Q. “लिंगोपाटा” कौन गाते है?
(A) देवार
(B) बसदेवा
(C) परधान
(D) भीम्मा
Q. मतक स्तंभ स्थापित करने की परंपरा किस जनजान विशेषता है?
(A) माडिया
(B) भतरा
(C) हल्बा
(D) उरांव
Q. कापालिक शैली किस लोक नृत्य के दौरान प्रदर्शित की जाती
(A) पंथी
(B) राउत नाच
(C) सूवा नाच
(D) पंडवानी
Q. : छत्तीसगढ़ के किस नृत्य में केवल पुरुष भाग ले सकते है?
(A) सुआ
(B) कर्मा
(C) सैला
(D) राउत नाचा
Q. कल्याण दास किस नृत्य से जुड़े कलाकार है?
(A) कत्थक
(B) ओडीसी
(C) भरतनाट्यम
(D) पंथी नृत्य
Q. राजा चक्रधरसिंह किस वाद्य यंत्र में दक्ष कलाकार थे?
(A) तबला
(B) गिटार
(C) सितार
(D) वीणा
9Q. संस्कारों के हिसाब से प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोकगीत है?
(A) सोहर गीत
(B) बिहाव गीत
(C) पठौनी गीत
(D) सभी
Q. महात्मा गौतम बुद्ध के दक्षिण कोशल आगमन एवं तीन माह तक श्रावस्ती में निवास का उल्लेख किस स्रोत से मिलता है? ?
(A) अवदान शतक
(B) ह्वेनसांगयात्रा वृतांत
(C) A एवं B दोनों में
(D) हरिषेण की प्रशस्ति में
Q. निम्न में कौन-सा विकल्प संगत है?
(A) पूर्व पाषाणकाल (सिंघनपुर)
(B) नवपाषाणकाल (अर्जुनी व टेरम)
(C) मध्य पाषाणकाल (कबरा पहाड़)
(D) उपरोक्त सभी
Q. रायगढ़ के कबरा पहाड़ से किस युग के औज़ार प्राप्त हुये है?
(A) लौह युग
(B) कास्य युग
(C) मध्य युग
(D) पाषाण युग
Q. सातवाहन राजा अपीलक की मुद्रा निम्न में से कहाँ प्राप्त हुई है?
(A) रायगढ़ जिले के बालपुर
(B) बिलासपुर जिले के रतनपुर
(C) दंतेवाड़ा जिला के बचेली
(D) अम्बिकापुर जिले के रामगढ़
Q. : प्रागैतिहासिक से लेकर ऐतिहासिक काल तक के चित्रित शैलाश्रय कहाँ है?
(A) कुटुमसर (बस्तर)
(B) चंदखुरी (रायपुर)
(C) सिंघनपुर (रायगढ़)
(D) रामगढ़ पहाड़ी (सरगुजा)
Q) दलहा पहाड़ किसका हिस्सा है ?
(A) दुर्ग सीमांत उच्च भूमि
(B) बिलासपुर रायगढ़ मैदान
(C) दुर्ग राजनांदगांव का मैदान
(D) इनमें से कोई नहीं
Q) छत्तीसगढ़ में पाट प्रदेश किसका हिस्सा है.
(A) बघेलखंड के पठार का
(B) महानदी बेसिन का
(C) छत्तीसगढ़ का मैदान का
(D) इनमें से कोई नहीं
Q) आरीडोंगरी की पहाड़ी क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) तेल नदी के स्त्रोत के रूप में
(B) लौह-अयस्क के लिए
(C) नांबी जलप्रपात के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Mahila Supervisor CG GK Question Answer Practice Set
Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here