महिला पर्यवेक्षक मॉडल क्वेश्चन पेपर 2023
आज की हमारी यह आर्टिकल महिला पर्यवेक्षक मॉडल Question पेपर 2023 विषय से सन्बन्धित है, इस पोस्ट में हम आपको महिला पर्यवेक्षक विभागीय विषय से संबंधित सभी प्रकार की प्रश्न को करने की उपलब्ध कराऐंगे ! जो कि आपको आने महिला पर्यवेक्ष Exams में उपयोगी साबित होगी !
Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक EXAM में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE
महिला सुपरवाइजर PAID GK Notes PDF Click Here
निर्देश :- मैने खास महिला पर्यवेक्षक EXAM की तैयारी कर रहे है उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाया हु CG Mahila Supervisor important Question 2023 की जानकारी दी गयी है |
CG महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2023 – Click Here
CG Paryavekshak Syllabus Pdf Download click here
निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक मॉडल Question है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट
हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला सुपरवाइजर नोट्स – ज्वाइन CLICK HERE
Telegram ग्रुप | CLICK HERE |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
Mahila Supervisor Question paper
महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट ये सभी प्रश्न important है पार्ट Question Answer के लिए ग्रुप ज्वाइन करे
छग महिला पर्यवेक्षक मॉडल भर्ती मॉडल क्वेश्चन पेपर
प्रश्न – किशोर से अभिप्रेत है
(A) 16 वर्ष से कम आयु का बालक
(B) 18 वर्ष से कम आयु का बालक
(C) 21 वर्ष से कम आयु का बालक
(D) 24 वर्ष से कम आयु का बालक
प्रश्न – बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 के तहत छत्तीसगढ़ में आयोग का गठन कब किया गया है
(A) 16 जून 2010
(c) 16 जुलाई 2006
(B) 16 जून 2009
(D) 16 अगस्त 2007
1 मानव शरीर में सबसे कम मात्रा में आवश्यक पोषक तत्व है।
(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) खनिज लवण
2. भोजन का कार्य है
(A) ऊतकों की क्रियाशीलता और नियंत्रण
(B) ऊर्जा उपलब्ध कराना
(C) शरीर का गठन और सुधार
(D) उपरोक्त सभी
3. निम्न में से आयरन का भरपूर स्त्रोत है
(A) दूध
(B) अण्डे
(C) हरी पत्तदार सब्जियाँ
(D) सोयाबीन
4. बच्चों को प्रतिदिन कितनी ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं ?
(A) 500-1000 किलो कैलोरी
(B) 1000-1200 किलो कैलोरी
(C) 2500-3500 किलो कैलोरी
(D) 1800-2000 किलो कैलोरी
5. निम्न में से प्रोटीन का कार्य है।
(A) एंजाइम व हॉर्मोन का संश्लेषण
(B) वृद्धि का विकास
(C) शरीर के ऊतकों की मरम्मत व रख-रखाव
(D) उपरोक्त सभी
6. निम्न में से कौन-सा विटामिन वसा में विलेय नहीं हैं ?
(A) विटामिन C
(C) विटामिन A
(B) विटामिन K
(D) विटामिन D
7. एक मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रूधिर के थक्का की समस्या के साथ आता है। वहाँ एक सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स किस कमी का संशय करती हैं ?
(A) विटामिन C
(C) विटामिन E
(B) विटामिन K
(D) विटामिन A
8. भारत में पोषण की राष्ट्रीय संस्था (NIN) कहाँ पर स्थित हैं ?
(A) हैदराबाद
(B) गोवा
(C) मुम्बई
(D) पुणे
9. निम्न में से कौन-सा रोग आयोडीन की कमी के कारण होता है?
(A) अन्थापन
(B) पेलाग्रा
(C) गॉइटर
(D) ये सभी
10. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोइटर नियन्त्रण प्रोग्राम कब प्रारम्भ किया गया था ?
(A) वर्ष 1962
(B) वर्ष 1958
(C) वर्ष 1975
(D) वर्ष 1988
11. 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट में कितनी ऊर्जा होती है ?
(A) 2 किलो कैलोरी
(B) 4 किलो कैलोरी
(C) 6 किलो कैलोरी
(D) 8 किलो कैलोरी
12. विटामिन का मुख्य कार्य होता है
(A) भोजन के उत्प्रेरक के रूप में
(B) भोजन के पाचन में
(C) भोजन के उत्सर्जन में
(D) भोजन के अवशोषण में
13. भोजन में प्रोटीन की कमी से क्या होता है ?
(A) क्वाशियोरकोर
(B) मेरेस्मस
(C) रिकेट्स
(D) ये सभी
14. निम्न में से ऊर्जा नहीं प्रदान करने वाला पोषक तत्व हैं।
(A) कार्बोहाइड्रेट
B वसा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
15. वयस्क में ओस्टिओमैलेसिया (Osteomalacia ) किसकी कमी से होता है ?
(A) विटामिन K
(B) विटामिन D
(D) विटामिन E
( C ) विटामिन C
16. किसकी अनुपस्थिति में अस्थियों में Ca की कमी हो जाती है ?
(A) विटामिन B
(B) विटामिन E
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
17. अधिक पौष्टिक भोजन की आवश्यकता किन परिस्थितयों में होती है?
(A) गर्भवती स्त्रियों को
(B) कठोर श्रम करने वालों को
(C) वृद्धि कर रहे बच्चों को
(D) उपरोक्त सभी
18. एक वयस्क को प्रतिदिन कितने को ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता है ?
(A) 50 ग्राम
(C) 80 ग्राम
B 60 ग्राम
(D) 100 ग्राम
19. स्तनपान से
(A) बच्चे को साफ तथा कीटाणुरहित दूध प्राप्त होता है
(B) माँ के दूध का एण्टीबॉडीज बच्चे को संक्रामक रोग से बचाता है।
(C) माँ के दूध में उपस्थित लेक्टोफेरिन बच्चे को आँत के रोगों से बचाता है।
(D) उपरोक्त सभी
20. नपुंसकता में उपयोगी विटामिन है
(A) विटामिन E
(B) विटामिन K
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
21. ‘किशोरी बालिका दिवस’ प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्र में किस दिन मनाया जाता है ?
(A) प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को
(B) प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को
(C) प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को
D) प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को
22. स्तनपान कराने वाली महिला को प्रतिदिन कितना कैल्शियम लेना आवश्यक होता है ?
(A)1500 किग्रा.
(C) 500 किग्रा.
(B) 1250 किग्रा.
(D) 1000 किग्रा.
23. स्वस्थ सुपोषित माताओं के शिशुओं का वजन कितना होता है ?
(A) 3.5 किग्रा.
(C) 4.5 किग्रा.
(B) 2.5 किग्रा.
(D) 2.0 किग्रा.
24. एक वयस्क को प्रतिदिन लगभग कितने कैल्शियम की आवश्यकता होती है ?
(A) 40-50 मिग्रा.
(B) 120-180 मिग्रा
(C) 400-500 मिग्रा
(D) 480-780 मिग्रा
25. वह पोषक तत्व जिसकी कमी से गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क की कोशिकाएँ नष्ट हो जाती हैं
(A) विटामिन्स
(B) खनिज लवण
(C) प्रोटीन्स
(D) वसा
26. स्वास्थ्य शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है
(A) मित्र बनाना व प्रभावित करना
(B) लोगों को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करना
C) स्वास्थ्य सम्बन्धी ज्ञान देना
(D) उपरोक्त सभी
27. निम्न में से कौन-सी वैक्सीन गर्भवती महिला को दी जाती है ?
(A) DPT
(B) OPV
(C) टिटनेस
(D) ये सभी
28. गर्भस्थ शिशु के अंग कौन-से सप्ताह में महसूस किए जा सकते हैं?
(A) 20 वें सप्ताह में
(B) 12वें सप्ताह में
(c) 17 वें सप्ताह में
(D) 14वें सप्ताह में
29. वह विधि जिसमें स्तनपान की कमी को पूर्ण करने के लिए तुरन्त बाद ही शिशु को अतिरिक्त दूध दिया जाता है, कहलाती है –
(A) सम्पूरक पोषण
(B) पूरक पोषण
(C) पोषण
(D) इनमें से कोई नहीं
30. गर्भावस्था के दौरान प्रतिदिन कैल्शियम की कितनी मात्रा लेना आवश्यक हैं ?
(A) 1.5 ग्राम
(B) 2.5 ग्राम
(C) 3.0 ग्राम
(D) 1.0 ग्राम
31. गर्भावस्था के दौरान प्रतिदिन आयरन की कितनी मात्रा आवश्यक होती है ?
(A) 38 मिग्रा
(B) 24 मिग्रा
(C) 12 मिग्रा
(D) 48 मिग्रा
32. गर्भावस्था के दौरान स्तनों में परिवर्तन के लिए कौन-सा हॉर्मोन जिम्मेदार होता है ?
(A) प्रोजेस्टेरॉन हॉर्मोन
(B) ओवरियन हॉर्मोन
(C) गोनेडोट्रॉफिन हॉर्मोन
D) इनमें से कोई नहीं
33. एक वर्ष के अन्त तक शिशु का वजन उसके जन्म के वजन से कितना गुना हो जाता है ?
(A) 2
(B) 3
© 4
(D) 6
34. ‘टायफॉइड’ ज्वर किस कारण होता है ?
(A) जीवाणु के
( B) विषाणु के
(C) प्रोटोजोआ के
(D) कवक के
35. ‘हेपेटाइटिस’ रोग मनुष्य के किस अंग को क्षतिग्रस्त करता है ?
(A) यकृत
(B) वृक्क
(C) हृदय
(D) फेफड़ा
36. ‘प्लेग’ नामक संक्रामक रोग के जीवाणु का वाहक है
(A) मुर्गा ( चिकेन)
(C) कुत्ता
(B) चूहा
(D) बकरी
37. डी टी पी (DTP) टीकाकारण में किस रोग को शामिल नहीं किया गया है ?
(A) डिफ्थीरिया
(B) पोलियो
(C) खसरा
(D) क्षय रोग
38. राष्ट्रीय टीकाकारण सारणी के अनुसार, शिशु में कितने रोगों के लिए टीकाकरण किया जाता है।
(A) 4
(C) 6
(B) 5
(D)7
39. पल्स पोलियो टीकाकरण का प्रथम चरण कब शुरू हुआ था ?
(A) दिसम्बर, 1994
(C) मई, 1994
(B) दिसम्बर, 1995
(D) मई, 1996
40. BCG वैक्सीन कब दी जाती है ?
(C) 6 महीने का होने पर
(A) जन्म के समय
B) 9 महीने का होने पर
(D) 18 महीने का होने पर
41. खसरा (measles) का टीका प्रायः किस आयु में लगाया जाता है?
(A) 3 महीने में
( C ) 18 महीने में
(B) 6 महीने में
(D) 9 महीने में
42. निम्न में से किस बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकारण सारणी में कोई टीका नहीं है ?
(A) क्षय रोग
(B) पोलियो
(D) खसरा
(C) टायफॉइड
43. यदि एक माँ 18 महीने के एक बच्चे को अस्पताल लेकर आती है जिसका अभी तक कोई टीकाकरण नही हुआ है। निम्न में से उस बच्चे को कौन-सी वैक्सीन नहीं दी जा सकती है ?
(A) डीटीपी (DTP)
(C) बी सी जी (BCG)
(D) ये सभी
(B) ओ पी वी (OPV)
44. BCG का टीका बाईं भुजा पर ही क्यों लगाते हैं ?
(A) हृदय के निकट होने के कारण असर जल्दी करता है
( B) यहाँ भविष्य में इसके निशान को आसानी से पहचाना जा सकता है
(C) यहाँ दर्द कम होता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
45. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का लक्ष्य है
(A) शिशु मृत्युदर को कम करना
(B) संक्रामक और असंक्रामक बीमारियों को नियमित करना
(C) शत-प्रतिशत टीकाकरण को प्राप्त करना
(D) उपरोक्त सभी ‘
48. राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया ?
(A) वर्ष 1955
(B) वर्ष 1958
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1968
49. विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
(A) 12 मई
(B) 14 नवम्बर
(C) 7 अप्रैल
(D) 6 फरवरी
राष्ट्रीय मलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम कब लागू किया गया ?
1953
1956
1968
1995
52. माँ के दूध में कितनी वसा पाई जाती है।
(A) 4.0 6.5 ग्राम
(b) 3. 4.0 ग्राम
(C) 4.0 5.5 ग्राम
(d) 2.0 3.5 ग्राम
53. कुपोषण से बचाव हेतु आवश्यक उपाय है
(A) माँ को पोषण सम्बन्धी शिक्षा
(B) स्तनपान को प्रोत्साहन
(C) माँ की समुचित प्रसवपूर्व देखभाल
(D) उपरोक्त सभी
54. गर्भावस्था की जांच करने के लिए मूत्र में कौन सा हार्मोन होना चाहिए
(A) रिलेक्सिन
(B) प्रोजेस्टिरोन
(C) एच.सी. जी
(D) ऑक्सीटोसिन
55. खसरा निम्न में से किस आयु वर्ग को सर्वाधिक प्रभावित करता है?
(A)0-6 महीने
(B) 6 महीने से 3 वर्ष
(C) 6 महीने से 1 वर्ष
(D) 0-5 वर्ष
56. शिशुओं में दस्त होने का निम्नलिखित में से कौन-सा कारण नहीं है ?
(A) बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण
(B) वसा और प्रोटीन्स को अधिक मात्रा में लेना
(C) एलर्जी
(D) उपरोक्त सभी
57. निम्न में से कौन-सा वायरस से होने वाली संक्रमक बीमारी नहीं 57. है?
(A) पोलियो
B) खसरा
(D) एड्स
(C) टिटेनस
62. जिस विटामिन में कोबाल्ट होता है, वह है
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन B2
(D) विटामिन B12
(C) विटामिन B6
63. पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(A) विटामिन
(B) आयरन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D)वसा
64. गर्भवती स्त्री के आहार में विटामिन-ए की जरूरत निम्नलिखत कारणों से होती है ?
1. ये ऊर्जा प्राप्त करने की रासायनिक प्रक्रिया में सहायक होते है
2. गर्भिणी स्त्री तथा भ्रूण की शारीरिक वृद्धि हेतु ।
3. शिशु के अस्थिपंजर को सुडौल बनाने के लिए
उपरोक्त कथनों में कौन-से कथन सही है ?
(A)1 और 2
(C) 1 और 3
(B) 2 और 3
(D) ये सभी
65. निम्नलिखित में से कितने दिनों तक केवल स्तनपान कराना चाहिए?
(A) छः सप्ताह
(B) छः माह
(D) दो साल
66. 12-15 वर्ष की आयु के लड़कों के लिए कितनी दैनिक कैलोरी आवश्यक है ?
(C) एक साल
(A) 2500 कैलोरी
(C) 3500 कैलोरी
(B) 300 कैलोरी
(D) 5000 कैलोरी
67. मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होत है ?
(A) 25%
(B)30%
(C)40%
(D) 50%
68. गर्भावस्था में गर्भवती स्त्री की
(A) त्वचा पीली हो जाती है
B) आँखों के नीचे कालापन छा जाता है
(C) योनि का रंग पीला हो जाता है
(D) उपर्युक्त सभी
69. समेकित बाल विकास योजना कब प्रारंभ की गई ?
(A) 2 अक्टूबर, 1975
(B) 2 अक्टूबर, 1950
(C) 2 नवंबर, 1975
(D) इनमें से कोई नहीं
70. काली खाँसी होने पर निम्न में से कौन-सा टीका लगाया जाता है
(A) D.P.T.
(C) टिटनेस
(B) B.C.G.
(D) M.M.R.
72. भारत में कुपोषण की समस्या का प्रमुख कारण है –
(A) गरीबी, पिछड़ापन
(B) रूढ़िवादिता तथा अंधविश्वास
(C) केवल A
(D) A और B
73. कुपोषित बच्चों के लक्षण हैं
(A) उनकी मस्तिष्क की क्रियाशीलता कम रहती है
B) उनके उत्साह में कमी होती है व तनाव सहने की क्षमता कम होती है
C) वे जल्दी थक जाते है
(D) उपर्युक्त सभी
77. दूषित दूध, जल एवं भोजन से होता है ?
(A) चेचक
(B) क्षय रोग
(C) मोतीझरा
(D) मलेरिया
78. राष्ट्रीय पोषण संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) चैन्नई
(B) कोलकाता
(C) हैदराबाद
(D) बैंगलोर
79. उत्तम स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है –
(A) उचित पोषण
(B) नियमित व्यायाम
( C ) उचित रहन सहन
(D) सभी
80. संक्रामक रोग कहते हैं
(A) वायु द्वारा फैलने वाले रोग
(B) जल द्वारा फैलने वाले रोग
(D) उपर्युक्त सभी प्रकार के रोग
(C) सम्पर्क द्वारा फैलने वाले रोग
81. टिटनेस में होने वाला मुख्य विकार है :
(A) तेज ज्वर (बुखार)
(C) टांगों का जकड़ जाना
(B) शरीर का ऐंठ जाना
(D) चेतना का लुप्त हो जाना
82. विषाणुओं के द्वारा बीमारी होती है
(A) फ्लू
B) मलेरिया
(C) टायफाइड
(D) इनमें से कोई नहीं
83. कौन-सा जोड़ा गलत है
(A) प्लेग : चूहा
( B) रेबीज : कुत्ता
(C) टेपवॉर्म : सुअर
(D) पोलिया मिलेटिस : बन्दर
84. मलेरिया रोग फैलता है।
(A) एनोफिलीज मच्छर
(B) पानी में रहने वाले मच्छर
(C) कण्ठ से
(D) मस्तिष्क से
85. डिप्थीरिया रोग का सम्बन्ध है।
(A) फेफड़ों से
(B) यकृत से
(C) कण्ठ से
(D) मस्तिष्क से
86. खसरा रोग का कारण है
(A) जीवाणु
B कवक
(C) विषाणु
(D) प्रोटोजोआ
90. आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कौन-सी सुविधाएं दी जाती है ?
(A) पूरक पोषण आहार
(B) स्वास्थ्य जांच
(C) प्राथमिक टीकाकरण
(D) इनमें से सभी ‘किशोरी
93. क्षय रोग निम्न में से किसके द्वारा फैलता है ?
(A) क्यूलेक्स
(B) बैसिलस
(C) वायरस
(D) अमीबा
94. कुकुर खांसी फैलने का कारण है
(A) जीवाणु
( B) वायु
C) जल
(D) भोजन
95. मातृ कल्याण केन्द्र निम्नलिखित कार्य करते हैं
(A) माता और शिशुओं की देखभाल
(B) केवल महिलाओं की देखरेख
(C) केवल शिशुओं की देखरेख
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
96. रक्त शुद्धिकरण के लिए कौन-सी गैस उपयोग होती है
(A) नाइट्रोजन
( C) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(D) इनमें से कोई नहीं
97. राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया ?
(B) 1955 ई.
(A) 1958 ई.
(C) 1962 ई.
(D) 1963 ई.
98. ‘राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान’ कहां स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
C) लखनऊ
(D) चण्डीगढ़
99. पोलियो रोग फैलता है
(A)विषाणु से
(B) जीवाणु से
D) कवक से
(C) प्रोटोजोआ से
100. ‘पल्स पोलिया अभियान’ में किस आयु वर्ग के बच्चों को दवा की खुराब की जाती है
(A) 0-3 वर्ष
(C)0-6 वर्ष ?
(B) 0-5 वर्ष
(D) 6 14 वर्ष
101. ‘बीवेक’ किस रोग को नियन्त्रित करने में सक्षम वैक्सीन हैं ?
(A) हैजा
(C) हेपेटाइटिस
(B) पोलियो
D) तपेदिक
Nice
Uttra sahu
28 July 2023
Best rha
Very nice 👍
Nice
Best for Quick revision 👍😊
tq ji