head मापक मात्रक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मापक मात्रक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

मात्रक एवं मापन भौतिक विज्ञान Practice Questions 

1. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश मात्रा नहीं है?
(a) आवेग
(c) बल-आघूर्ण
(b) विस्थापन
(d) गति

उत्तर – d

2. निम्नलिखित में से कौन भार की इकाई नहीं है?

 (a) पाउण्ड

(b) किलोग्राम

(c) ग्राम

 (d) डाइन

उत्तर – d

3. निम्नलिखित में से कौन-सी अदिश राशि है?

 (a) बल

 (b) दाब

 (c) वेग

 (d) त्वरण

उत्तर – b

4. ‘बल’ की एस.आई. (SI) यूनिट क्या है ?

 (a) केल्विन

 (b) न्यूटन

(c) पास्कल

(d) वोल्ट

उत्तर – b

5. आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है?

 (a) किग्रा / मी

(b) किग्रा / मी2

(c) किग्रा / मी 3

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – d

 6. प्रकाश वर्ष किसके मापन का मात्रक होता है? —

 (a) बहुत लम्बी दूरियों का

 (b) वर्षों में समयान्तराल का

 (c) किसी वर्ष में पृथ्वी पर प्राप्त होने वाले प्रकाश की कुल मात्रा का

 (d) परमाणुओं के द्रव्यमान का

उत्तर – a

 7. निम्नलिखित में से न्यूटन मीटर किस भौतिक राशि की SI इकाई है? – [SSC Stenographer Group C & D 2017]

(a) त्वरण

 (b) बल-आघूर्ण

 (c) शक्ति

 (d) बल

उत्तर – b

 8. विषम की पहचान करें। [RRB Group D 2018]

 (a) डाइन – सेमी

 (b) पास्कल

 (c) न्यूटन मी

 (d) न्यूटन

उत्तर – d

9. निम्नलिखित में से किस जैसी नहीं हैं?

 (a) बल और दाब

(b) गति और वेग

(c) विस्थापन और दूरी

(d) कार्य और ऊर्जा

उत्तर – a

 10. निम्नांकित में से कौन एक वायुमण्डल की ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई हैं?

 (a) नॉट

 (b) डॉब्सन

 (c) प्वॉज

 (d) मैक्सवेल

उत्तर – b

 11. माप की कौन-सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?

(a) मिलीमीटर

 (b) सेन्टीमीटर

 (c) मीटर

(d) डेसीमीटर

उत्तर – b

 12. छ: फीट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी (लगभग) ? [IAS (Pre) 2008]

 (a) 183 x 10° नैनोमीटर

 (b) 234 x 10° नैनोमीटर

 (c) 183 x 107 नैनोमीटर

 (d) 181 x 107 नैनोमीटर

उत्तर – c

 13. वायु की गति मापी जाती है

 (a) बैरोमीटर द्वारा

 (b) एनीमोमीटर द्वारा

(c) हाइड्रोमीटर द्वारा

 (d) विण्ड वेन द्वारा

उत्तर – b

 14. निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पाइरोमीटर कहा जाता है?

 (a) ताप विद्युत तापमापी

 (b) विकिरण तापमापी

 (c) गैस तापमापी

 (d) द्रव तापमापी

उत्तर – b

15. भूकम्प की तीव्रता किससे मापी जाती है?

 (a) बैरोमीटर

 (b) हाइड्रोमीटर

 (c) पॉलीग्राफ

 (d) सिस्मोग्राफ

उत्तर – d

16. पाइरेलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे मापने के लिए किया जाता है?

 (a) सन स्पॉट को

 (b) सोलर रेडिएशन को

 (c) हवा ताप को

 (d) पौधों के ताप को

उत्तर – b

17. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [UP Lower Sub. 2015]

 (a) ओडोमीटर वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई : दूरी मापने का यन्त्र

 (b) वेवमीटर विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने का यन्त्र

(c) ऑडियोमीटर : ध्वनि तीव्रता मापक युक्ति 

(d ) एमीटर : विद्युत शक्ति मापक यन्त्र

उत्तर – d

Leave a Comment