Madhya Pradesh Patwari Question Paper With Answer Key
Madhya Pradesh Patwari Previous Year Question Papers PDF Download
MP Patwari last 10 Year Question Paper
MP Patwari OLD क्वेश्चन पेपर जरुरी क्यों है ?
- परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
- परीक्षा के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
- पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
- कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
- इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
एमपी पटवारी Question Paper की PDF
MP Patwari Question Paper 2018 With Answer Key
एमपी पटवारी ओल्ड पेपर पीडीएफ डाउनलोड
सामान्य ज्ञान सेक्शन 1-20
1. एक भू-वैज्ञानिक दृष्टिकोण से, मध्य प्रदेश का सबसे पुराना भू-भाग कौन-सा है?
(a) गोण्डवाना भूमि
(b) दक्षिणी पठार
(c) बुन्देलखण्ड क्षेत्र
(d) पूर्वी भू-भाग में स्थापित
2. मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम किया गया था।
(a) 1966
(b) 1965
(c) 1960
(d) 1972
3. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी – भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है
(a) मसूरी
(b) देहरादून
(c) कोयम्बटूर
(d) बनीहाट
4. भगवद्गीता में कितने अध्याय या खण्ड हैं?
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18
5. बाग का प्राचीन शहर वास्तव में कहाँ है?
(a) ग्वालियर के पास
(b) बनहाट
(b) इन्दौर के पास
(d) उज्जैन के पास
(c) भोपाल के पास
6. ‘वैश्विक परिवार दिवस’, प्रत्येक वर्ष . ….. को मनाया जाता है।
(a) 1 जनवरी
(b) 15 जनवरी
(c ) 25 जनवरी
(d) 6 जनवरी
7. किस समुदाय ने म्यांमार में बड़े पैमाने पर उत्पीड़न से भागने के बाद भारत से शरण माँगी ?
(a) रोहिंग्या
(b) ह्यूटस
(c) फुलास
(d) इल्जोस
8. छह ओलम्पिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय कौन हैं ?
(a) पी.टी. ऊषा
(b) लिएण्डर पेस
(c) साइना नेहवाल
(d) मिल्खा सिंह
9. भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 1857
(b) वर्ष 1900
(c) वर्ष 1942
(d) वर्ष 1946
10. निम्न में से कौन – सा भारत का सबसे बड़ा किला है ?
(a) चित्तौड़गढ़ किला
(B) आगरा किला
(b) गोलकुण्डा किला
(d) अगुआडा किला
11. विशाल सिक्का हाल ही में समाचारों में थे क्योकि उन्होंने
(a) इन्फोसिस के सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया
(b) नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया
(c) एमडी और सीईओ के रूप में विप्रो में शामिल हो गए
(d) टाटा समूह के अध्यक्ष के रूप में पदभार सम्भाला
12. निम्नलिखित में से कौन भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं हैं?
(a) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(b) जी शंकर कुरूप
(c) आशापूर्णा देवी
(d) के. शिवराम कारन्त
13. मध्य प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण नदी द्वीप है
(a) कालभैरव
(b) ओंकारेश्वर
(c) वैनगंगा
(d) नौरादेही
14. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर, ‘झीलों के शहर’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) भोपाल
(B) खजुराहो
(c) इन्दौर
(d) उज्जैन
15. शिवपुरी में ‘करवाला’ क्या है?
(a) पर्यावरण पर्यटन केन्द्र
(b) पुरातात्विक केन्द्र
(C) मुस्लिम आर्ट सेंटर
(D) शिला चित्रकारी
16. उस प्रसिद्ध किले का नाम बताइए, जिसे बादल महल के नाम से भी जाना जाता है
(a) राहतगढ़ किला
(b) सनोढ़ा किला
(c) रहेली किला
(d) कर्रापुर किला
17. मध्य प्रदेश का राज्य पशु, बारहसिंगा,
(a) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(c) केन वन्यजीव अभयारण्य में पाया जाता है।
(d) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
18. भारत के नियन्त्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) को इसके द्वारा नियुक्त किया जाता है
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) लोकसभा
(d) सुप्रीम कोर्ट
19. दतिया में प्रसिद्ध शक्तिपीठ पर….. है
ans -पीताम्बरा
20 .चंदेरी के संस्थापक कीर्तिपाल ….राजवंश के थे
ans – प्रतिहार राजवंश
सामान्य गणित में अभिरुचि 20-40
21. पिता और पुत्र की आयु में अभी 24 वर्ष का अन्तर है। यदि 5 वर्ष पहले पिता की आयु अपने पुत्र की आयु पुत्र की आयु क्या है ?
(a) 17 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 19 वर्ष
(d) 20 वर्ष
25. 20 सेमी लम्बाई, 15 सेमी चौड़ाई, और 10 सेमी ऊँचाई का एक बर्तन कितने लीटर पानी समाविष्ट करेगा ?
(a) 3 लीटर
(b) 4 लीटर
(c) 5 लीटर
(d) 1 लीटर
27. 0.5 का वर्ग क्या है?
(a) 2.5
(b) 0.025
(c) 25
(d) 0.25
28. औसत निकालिए । 18, 56, 43, 26, 32
(a) 33
(b) 34
(c) 35
(d) 36
29. शिक्षक ने अपनी कक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी को पूर्णांक भुजा लम्बाईयों और 50 सेमी के परिमाप के एक आयत का चित्रांकन करने को कहा। सभी विद्यार्थियों ने स्वयं द्वारा चित्रांकित आयत के क्षेत्रफल की गणना की। आयत के महत्तम और लघुत्तम संभावित क्षेत्रफलों के बीच क्या अन्तर है?
(a) 132
(b) 128
(c) 120
(d) 76
30. एक लड़का 2 किमी / घण्टा की गति से विद्यालय जाता है और 3 किमी / घण्टा की गति से वापस लौटता है । यदि वह विद्यालय जाने और वापस आने में 2 घण्टे और 30 मिनट लेता है, तो उसके विद्यालय और घर के बीच की दूरी कितनी है ?
(A) 4 किमी
(B) 3 किमी
(C) 6 किमी
(D) 5 किमी
31. दिए गए चित्र को बनाने के लिए आवश्यक सीधी रेखाओं की न्यूनतम संख्या ज्ञात करें।
(a) 16
(b) 17
(c) 18
(d) 19
32. एक 300 मी लम्बी रेलगाड़ी एक खम्भे को 45 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी द्वारा 700 मी लम्बे पुल को पार करने में लिया गया समय है।
(a) 1 मिनट 45 सेकण्ड
(B) 2 मिनट 15 सेकण्ड
(C) 2 मिनट 60 सेकण्ड
(d) 2 मिनट 30 सेकण्ड
33. दो अंकों की संख्या व उसके अंकों के विनिमय द्वारा प्राप्त संख्या के बीच का अन्तर 63 है। उसके अंकों के बीच क्या अन्तर है ?
(a) 5
(B) 7
(C) 6
(d) 8
34. श्यामा गत्ते का उपयोग करते हुए, एक खिंचाव में प्रतिदिन छह घण्टे कार्य कर, 4 दिनों में एक शॉपिंग कॉमप्लेक्स का प्रतिरूप तैयार करती है। लेकिन यदि वह इसे 3 दिनों में समाप्त करने का निश्चय करती है, तो उसे प्रतिदिन और अधिक कितने घण्टे कार्य करना चाहिए?
(a) 2 घण्टे
(c) 6 घण्टे
(b) 4 घण्टे
35. यदि x का 10%, y के 20% बराबर है? तब x : y किसके के बराबर है,
(a) 1 : 2
(B) 1:5
(C) 8 घण्टे
(D) 2 : 1
(d) 3: 1
36. निम्न में से कौन-सी अभाज्य संख्या 2176 को विभाजित करते समय शेष 9 छोड़ती है?
(a) 17
(b) 29
(c) 167
(d) 197
37. यदि 3* + 2 = • 243, तो, x का मान क्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
38. 384, 432 एवं 1200 का महत्तम समापवर्त्य है।
(a) 36
(b) 24
(c) 48
(d) 64
39. 198* 198+ 2012 + 2 * 198* 201=?
(a) 145901
(b) 125901
(c) 159201
(d) इनमें से कोई नहीं
40. तीन व्यक्तियों A, B और C ने एक व्यापार को शुरू करने के लिए, क्रमश: ₹3000, ₹5000 और ₹ 7000 निवेश किए। वर्ष के अन्त में लाभ ₹ 100000 होता है, जिसका 25% दान के लिए जाता है। B का हिस्सा, 4 के हिस्से से कितना अधिक है?
(a) ₹20000
(b) ₹10000
(c) ₹5000
(d) इनमें से कोई नहीं
सामान्य हिंदी
41. संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया शब्दों के भेद हैं।
(a) अविकारी
(b) विकारी
(c) तद्भव
(d) तत्सम
42. जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं, वे कहलाते हैं
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशी
43. देशज शब्द नहीं है
(a) ठेठ
(b) पादरी
(c) झाडू
(d) झोला
44. आसक्ति का अर्थ है
(a) प्रेम
(b) विरक्ति
(c) गहरी चाह
(d) घृणा
45. अता-पता शब्द उदाहरण है
(a) निरर्थक सार्थक युग्म
(b) विपरीतार्थक युग्म
(c) अनेकार्थी युग्म
(d) पर्याय युग्म
46. ‘सोना’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?
(a) स्वर्ण
(b) उरग
(c) आदित्य
(d) केशी
47. ‘जिसकी पत्नी मर गई हो’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा
(a) वैधव
(b) विधवा
(c) विधुर
(d) सधवा
48. ‘शयन’ का सन्धि विच्छेद निम्न में से कौन-सा है ?
(a) शे + अन
(b) शय + अन
(c) सहाय + अन
(d) शा + अन
49. बहिष्कार का विलोम शब्द निम्न में से कौन – सा है ?
(a) सवीकार
(b) स्वीकार
(c) बहिष्कृत
(d) स्वीकृत
50. ‘बद’ उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन है ?
(a) बर्खास्त
(b) बदसलूक
(c) बर्दास्त
(d) निरख
51. ‘कुसुमकोमल’ शब्द में निम्न में से कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष समास
(c) कर्मधारय समास
(b) द्विगु समास
(d) बहुव्रीहि समास
52. ‘मुँह छिपाना’ मुहावरे का अर्थ निम्न में से कौन – सा है ?
(a ) घबड़ाना
(b) मुँह आँचल से ढकना
(c) लज्जित होना
(d) डरना
53. ‘संग्रहीत’ का शुद्ध रूप निम्न में से कौन-सा है ?
(a) संगृहीत
(b) संगृहित
(c) संग्रहित
(d) संग्रीत
54. आँखे निकाल उड़ जाते, क्षण भर उड़ कर आ जाते, शव जीभ खींचकर कौवे, चुभला-चुभला कर खाते । इन पंक्तियों में निम्न में से कौन-सा रस है?
(a) वात्सल्य रस
(b) करुण रस
(c) वीभत्स रस
(d) भयानक रस
55. निम्न पंक्ति में कौन – सा अलंकार है ? गंधी गंध गुलाब को, गंवई गाहक कौन ?
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) उपमा अलंकार
(d) रूपक अलंकार
56. दिए गए शब्द के लिए सही पर्यायवाची वाले शब्दों की पंक्ति को चुनिए- इन्द्र
(a) महेश, नरेश, गणेश, देवेश
(b) देवराज, सुरपति, सुरेन्द्र, सुरेश
(c) ईश, प्रभु, जगदीश, परमेश्वर
(d) देवेन्द्र, गजेन्द्र, नरेन्द्र, अमरेन्द्र
57. अधोलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से करिए। ‘यदि तुम झूठ बोलोगे, तो अपना विश्वास खोने के कारण ………।
(a) अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरना
(b) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे बनना
(c) अपने पाँव पर आप ही कुल्हाड़ी मारोगे
(d) किस्मत का रोना
58. नीचे दिए गए जोड़ों में आए विलोम शब्द किसमें हैं?
(a) पढ़ाई-लिखाई
(b) सगाई – शादी
(c) गरीब – अमीर
(d) हरा-भरा
59. इनमें से किस विकल्प में एक जातीय शब्द-युग्म आते हैं ?
(a) रहन – सहन
(b) सुबह-शाम
(c) इधर-उधर
(d) लाभ-हानि
60. समास के कितने भेद होते हैं?
(a) 2
(b) 6
(c) 10
(d) 12
ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज
61. ग्राम पंचायत के सचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) राज्य सरकार
(d) ब्लॉक पंचायत ( क्षेत्र पंचायत)
62. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित उस डेयरी का नाम बताएँ, जो बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण एवं दुग्ध प्रापण के क्षेत्र में कार्य करती है?
(a) सौजन्य
(b) सहकार
(c) सहयोग
(d) सहज
63. ‘बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट’ (BIRD) कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) इन्दौर
(c) बंगलुरु
(d) पुणे मान्य हिन्दी
64. प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना का शुभारम्भ वर्ष 2000 में उस समय के प्रधानमन्त्री द्वारा किया गया था।
(a) मनमोहन सिंह
(c) देवेगौड़ा
(b) आई. के. गुजराल
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
65. जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए PKVY में अपनाई जाने वाली नियामक प्रणाली क्या कहलाती है?
(a) पार्टिसिपेटरी गारण्टी सिस्टम (PGS सर्टिफिकेशन)
(b) ऑर्गेनिक फॉर्मिंग ग्रुप सिस्टम
(c) पार्टिसिपेटरी ग्रुप सिस्टम सर्टिफिकेशन
(d) ऑर्गेनिक पार्टिसिपेटरी सिस्टम
66. महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय द्वारा किस दिन को ‘बालिका दिवस’ घोषित किया गया है?
(a) प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल
(b) प्रत्येक वर्ष 9 जुलाई
(c) प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर
(d) प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी
67. निम्नलिखित में से क्या जैविक खेती की एक तकनीक नहीं है?
(a) क्रॉप रोटेशन
(b) ग्रीन मैन्योर कम्पोस्टिंग
(c) केमिकल फर्टिलाइजर्स का उपयोग
(d) बायोलॉजिकल पेस्ट कंट्रोल
68. सामाजिक लेखा परीक्षण समिति का गठन चाहिए।
(a) जिला पंचायत
(b) जनपद पंचायत
(c) ग्राम पंचायत
(d) सीईओ
69. ग्राम पंचायत के सचिव कौन हैं?
(a) सरपंच
(B) बीडीओ स्तर पर होना
(C) ग्राम
(D) ग्राम सेवक
70. ISOPAM स्कीम का क्या उद्देश्य है ?
(a) तिलहनों एवं मक्का का उत्पादन बढ़ाना
(b) विद्यालयों में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना
(c) ग्रामीणों लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना
(d) कुक्कुट का उत्पादन बढ़ाना
71. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सी फसल खरीफ फसल नहीं है?
(a) सोयाबीन
(b) मक्का
(c) सूरजमुखी
(d) गेहूँ
72. निम्नलिखित में से कौन एक भूमि – कृषि का रिकॉर्ड होता है?
(a) जमाबन्दी
(b) खतौनी
(c) मुखतारनामा
(d) पंचनामा
73. उस वायसराय का नाम बताएँ, जिसे भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक माना जाता है।
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड माउण्टबेटेन
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड रिपन
74. निम्नलिखित में से किसे ‘SAANJHI’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) सांसद आदर्श ग्राम योजना
(b) स्वर्ण जयन्ती ग्रामीण रोजगार योजना
(c) प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना
(d) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
75. GeoMGNREGA क्या है ?
(a) मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित परिसम्पत्तियों की जियो टैगिंग
(b) मनरेगा स्कीम को लम्बी आयु के लिए शुभकामनाएँ देना
(c) भूगोल के अनुसार की गई नम्बरिंग
(d) रिलायंस कम्पनी द्वारा की जाने वाली टैगिंग
76. मनरेगा के अन्तर्गत पंचायत की सामाजिक लेखा टीम का प्रमुख किसे होना चाहिए?
(a) जिस वार्ड में कार्य संचालित होता है, उसके बाहर का व्यक्ति
(b) पंचायत अध्यक्ष
(c) गाँव का सबसे वरिष्ठ व्यक्ति
(d) पंचायत का सचिव
77. के नेतृत्व में नेशनल इनकम कमेटी द्वारा वर्ष 1949 में ….. पहली बार आधिकारिक रूप से भारत की राष्ट्रीय आय की गणना करने का प्रयास किया गया।
(a) दादाभाई नैरोजी
(b) पी. सी. महालनोबिस
(c) वी. के. आर. वी. राव
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
78. NSSO के अनुसार, 2011-12 में, राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार में कृषि की प्रतिशतता लगभग थी।
(a) 49
(b) 59
(c) 39
79. 12वीं पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य कृषि क्षेत्र ….में % की वृद्धि करना था।
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 69
80. भारत सरकार ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय कृषि नीति वर्ष 2 घोषित की थी।
(a) 1989
(b) 1991
(c) 2015
(d) 2000
कम्प्यूटर ज्ञान
81. एक बाइट बिट के बराबर होता है।
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
82. एमएस एक्सेल 2007 में मैक्रोज को निम्नलिखित में से किस मेनू द्वारा निष्पादित किया जा सकता है ?
(a) डेटा
(b) इन्सर्ट
(c) होम
(d) व्यू.
83. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम, जिसमें कम्प्यूटर स्वयं की प्रतिलिपि बनाने की और यंत्रों को संक्रमित करने की क्षमता होती है, कहलाती है।
(a) एण्टी वायरस
(b) मैक्रो वायरस
(c) ट्रोजन हॉर्स
(d) वॉर्म
84. निम्नलिखित में से किस फाइल फॉर्मेट को नोटपैड नहीं खोल सकता है?
(a) AVI
(b) TXT
(c) LOG
(d) DAT
85. एमएसम एक्सेल का डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन है
(a) .xlr
(b) .exe
(c) .ex l
(d) .xls
86. आप अपने जी-मेल एकाउण्ट में नई ई-मेल आइडी कहाँ शामिल करेंगे ?
(a) इनबॉक्स
(b) आउटबॉक्स
(c) सम्पर्क
(d) प्रेषित मेल
87. निम्नलिखित में से कौन – सा एक तारयुक्त प्रकार की इण्टरनेट संयोजकता है ?
(a) केबल इण्टरनेट एक्सेस
(d) वाई-फाई
(c) वाईमैक्स
(b) 3G या 4G
88. निम्नलिखित में से किसे सीधे सी. पी. यू. द्वारा सम्बोधित किया जाता है
(a) अल्टरनेटिव मेमोरी
(b) सेकेण्डरी मेमोरी
(c) मेन मैमोरी
(d) ऑक्जिलिअरी मेमोरी सॉल्वड पेपर
89. एमएस एक्सेल 2007 में पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स में निम्नलिखित में कौन – सा विकल्प उपलब्ध नहीं होता है?
(a) ऐड
(b) सबट्रैक्ट
(c) डिवाइड
(d) फॉण्ट
90. एमएस वर्ड 2007 में, आप बिलकुल वहीं फॉर्मेटिंग कैसे अपना सकते हैं जो अन्य टेक्स्ट के लिए अपनाई है
(a) टेक्स्ट को कॉपी करें और नए स्थान पर पेस्ट करें। उसके बाद नया टेक्स्ट टाइप करें
(b) टेक्स्ट को कॉपी करें और नए स्थान पर पेस्ट स्पेशल टूल पर क्लिक करें
(c) टेक्स्ट को सेलेक्ट करें और फिर फॉर्मेट पेण्टर पर क्लिक करें और नए टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
91. वेब एड्रेस को यह भी कहा जाता है
(a) URL
(b) ULR
(c) LRU
(d) LUR
92. एक्साबाइट (EB) इसके बराबर होता है
(a) 2⁶⁰
(b) 2 ⁷⁰
(c) 2 ⁵⁰
(d) 2 ₈₀
93. किसी वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ वेब पेज…… कहलाता है।
(a) होम पेज
(b) मेन पेज
(c) वेब पेज
(d) एनी पेज
94 .उस लोकेशन या टेक्स्ट के सेलेक्शन की पहचान करता है, जिससे आप भविष्य के सन्दर्भ के लिए नाम देते व चिन्हित करते हैं।
(a) पेज नम्बर
(b) हेडर
(c) बुकमार्क
(d) फूटर
95. वह डिवाइस, जिसका उपयोग ड्रॉइंग, ग्राफिक्स बनाने तथा मेनू सेलेक्शन के लिए किया जाता है, इस नाम से जाना जाता
(a) की-बोर्ड
(b) ट्रैकबॉल
(c) टच स्क्रीन
(d) लाइट पेन
96. निम्नलिखित में से कौन प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस के रूप में प्रयुक्त होता है ?
(a) मैग्नेटिक ड्रम
(b) PROM
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) ये सभी
97. एम. एस. एक्सल में सेल कमेंट को किस प्रकार देखा जाता है ?
(a) इन्सर्ट मेनू पर एडिट कमेंट कमांड पर क्लिक करना
(b) विंडो मेनू पर डिस्प्ले कमेंट कमांड पर क्लिक करना(c) माउस पॉइंटर को सेल पर ले जाएं
(d) व्यू मेनू पर कमेंट कमांड पर क्लिक करें को आरम्भ
98. ‘Winword.exe’ करने के लिए उत्तरदायी है ।
(a) एम. एस. वर्ड
(b) एम. एस. एक्सल
(c) एम. एस. पॉवरपॉइंट
(d) एम. एस. एक्सेस
99. TIFF का विस्तृत रूप है-
(a) टूल इन्फॉर्मेशन फाइल फॉर्मूला या कामात
(b) टैगिंग इंडियन फाइल फॉर्मेट
© टैगिंग इमेज फॉर फाइल बाट
(d) टैग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट
100. उस ड्राइव का नाम बताइए जिसमें प्राइमरी ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं
(a) C ड्राइव
(b) A ड्राइव
(c) H ड्राइव
(d) E ड्राइव
- MP Patwari Previous Year Paper in Hindi
- mp patwari previous year paper with solution
- MP Patwari Previous Year Paper 2018
- MP Patwari Previous Year Paper 2019
मध्य प्रदेश वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह | महत्वपूर्ण सवाल 👈
- मध्य प्रदेश का प्राचीन कालीन इतिहास click here
- मध्य प्रदेश का प्राचीन मध्यकालीन इतिहास click here
- मध्य प्रदेश का आधुनिक इतिहास click here
- मध्य प्रदेश के राजवंश प्रश्न click here
- मध्य प्रदेश की भौगोलिक संरचना click here
- मध्य प्रदेश की जलवायु click here
- मध्य प्रदेश की मिट्टियाँ click here
- मध्य प्रदेश कृषि एवं पशुपालन click here
- मध्य प्रदेश की नदियाँ और अपवाह तंत्र GK click here
- मध्य प्रदेश की जानकारी MCQ click here
- मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की जानकारी click here
- मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास click here
- मध्य प्रदेश में ऊर्जा संसाधन click here
- मध्य प्रदेश में खनिज संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न 👈
- मध्य प्रदेश वन विभाग से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न 👈
- मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य वस्तुनिष्ठ प्रश्न 👈
- मध्य प्रदेश सिंचाई योजना वस्तुनिष्ठ प्रश्न 👈
- मध्य प्रदेश पर्यटन स्थल पर आधारित प्रश्न 👈
- मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति पर आधारित click here
- मध्य प्रदेश पुरस्कार एवं सम्मान वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यक्ति click here
- मध्य प्रदेश में शिक्षा पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न 👈
- मध्य प्रदेश में हेल्थकेयर पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न 👈
- मध्य प्रदेश भाषा और साहित्य पर आधारित प्रश्न click here
- मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं पर आधारित प्रश्न click here
- मध्य प्रदेश पत्रकारिता और जनसंचार click here
- मध्य प्रदेश का गठन पर आधारित प्रश्न click here
- मध्य प्रदेश खेलकूद पर आधारित प्रश्न click here
- मध्य प्रदेश फेस्टिवल पर आधारित प्रश्न click here
- मध्य प्रदेश की जनजातियाँ पर आधारित प्रश्न click herE
- मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा पर आधारित प्रश्न click here
ये भी पढ़े
- Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
- UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
- आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
- Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
- प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
- UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
- UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
- Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
Yah vigyapan agami priksha li teuari karne ke liye dekha rahe he na ki ham kuch galat fayda uta rahe he nahi to sorry maf katma
pattern dekho ek baar
aagami pariksha ki teuari karne ke liye kar rahe sarji nahi toaap bolo too ham eska upyog nahi karege sorry sar
Sar curent apiyar abi batayana na agami pariksha tayaro
ha ji bn rha hai abhi
Ha ji ban rhe hai abhi
Ha ji band rhe hai abhi
Ha ji band rhe hai abhi