mppsc solved paper 2008 | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पढ़ने के लिए CLICK HERE
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1.मोहनजोदड़ो, हडप्पा, रोपर एवं कालीबंगन सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थल हैं।
2. हड़प्पा के लोगों ने सड़कों तथा नालियों के जाल के साथ नियोजित शहरों का विकास किया।
3. हड़प्पा के लोगों को धातुओं के उपयोग का पता नहीं था।
कूट :
(a) 1 एवं 2 सही हैं।
(b) 1 एवं 3 सही हैं।
(c) 2 एवं 3 सही हैं।
(d) 1, 2 एवं 3 सही हैं।
उत्तर- a
2. सेल्यूकस, जिसको अलेक्जेंडर द्वारा सिंध एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था, को किस भारतीय राजा ने हराया था?
(a) समुद्रगुप्त
(b) अशोक
(c) बिंदुसार
(d) चन्द्रगुप्त
उत्तर- d
3. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
(a) आंगियर
(b) सर जॉन चाइल्ड
(c) सर जॉन गेयर
(d) सर निकोलस वेट
उत्तर- b
4. इंग्लैण्ड की ईस्ट इण्डिया कम्पनी की भारत में प्रथम निर्णायक (Decisive) सैन्य सफलता मानी जाती है
(a) बक्सर का युद्ध
(b) प्लासी का युद्ध
(c) पानीपत का युद्ध
(d) हल्दीघाटी का युद्ध
उत्तर- a
5. अंग्रेजों के विरुद्ध भीलों द्वारा क्रान्ति प्रारम्भ की गई थी
(a) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में
(b) मध्य प्रदेश एवं बिहार में
(c) बिहार एवं बंगाल में
(d) बंगाल एवं महाराष्ट्र में
उत्तर- a
6. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को स्वतन्त्रता की पहली लड़ाई कहा, था
(a) डॉ. आर.सी. मजूमदार
(b) डॉ. एस.एन. सेन
(c) वी.डी. सावरकर
(d) अशोक मेहता
उत्तर- c
7. बाल गंगाधर तिलक द्वारा राष्ट्रीयता को बढ़ावा देने हेतु अखबार निकाला जाता था
(a) युगांतर
(b) देशभक्ति
(c) केसरी
(d) क्रान्ति
उत्तर- c
8. महात्मा गांधी ने 1922 में असहयोग आन्दोलन क्यों वापस ले लिया था?
(a) अधिकतर नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे एवं जेल में थे
(b) अंग्रेज अंततः मांगें मानने को तैयार हो गए थे।
(C) चौरी-चौरा में हुई हिंसा के कारण
(d) उन्हें आन्दोलन की सफलता की कोई सम्भावना नहीं दिखी
उत्तर- c
9. निम्नलिखित को कालानुक्रम में लगाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. दांडी मार्च
2. जलियांवाला बाग नरसंहार (Massacre)
3. भारत छोड़ो आन्दोलन
4. स्वदेशी आन्दोलन
उत्तर- b
12. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. सुभाषचन्द्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया।
2. भगतसिंह हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे।
कूट :
(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 एवं 2 दोनों सही हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई भी सही नहीं है।
उत्तर- c
13. जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग (Integral) बना
(a) 26 अक्टूबर, 1948 को
(b) 26 नवम्बर, 1948 को
(c) 26 अक्टूबर, 1947 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
14. भारत एवं पाकिस्तान के मध्य घोषित प्रथम युद्ध लड़ा गया था
(a) 1942 में
(b) 1965 में
(C) 1966 में
(d) 1971 में
उत्तर- b
15. अभिकथन (A) : 1928 में लाहौर में लाला लाजपत राय के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विरोध आयोजित किया गया था।
कारण (R) : साइमन कमीशन में एक भी भारतीय सदस्य शामिल नहीं था।
कूट : (a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं R,A की । सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।
उत्तर- a
16. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution) का लक्ष्य है
(a) गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना
(b) जमाखोरी (Hoarding) एवं कालाबाजारी (Black marketing)
(c) व्यापारियों द्वारा अधिक मूल्य लिए जाने से रोकना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- d
17. निम्नलिखित में से कौन, जो पूर्व में भारत शासन में आर्थिक कार्य का सचिव था, सितम्बर 2008 में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का गवर्नर बना?
(a) वाय.वी. रेड्डी
(b) डी. रंगराजन
(c) टी. के. नायर
(d) डी. सुब्बाराव
उत्तर- d
18. अभिकथन (A): लीमैन ब्रदर्स (यू.एस. की एक निवेश बैंकिग कम्पनी) ने सितम्बर 2008 में दिवालियापन संरक्षण अध्याय 11 दायर की।
कारण (R) : सबप्राइम लैंडिंग (उत्तम से कम उधार) वित्तीय संकट के मुख्य कारणों में से एक थी।
कूट :
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं A, R की सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं A, R की सही व्याख्या (स्पष्टीकरण) नहीं है।
(c) कथन (A) सही है तथा कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है।
उत्तर- a
19. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) को सर्वाधिक योगदान देता है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र (Primary sector)
(b) द्वितीय क्षेत्र (Secondary sector)
(c) तृतीयक क्षेत्र (Tertiary sector)
(d) सभी तीनों बराबर योगदान देते हैं।
उत्तर- c
20. पंचवर्षीय योजनाएं अनुमोदित करने हेतु भारत में अन्तिम प्राधिकारी (Final authority) कौन है?
(a) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद्
(b) योजना आयोग
(C) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- d
21. निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) में शामिल नहीं है?
(a) जीवन प्रत्याशा (Life Expectancy)
(b) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय
(c) सामाजिक असमानता
(d) प्रौढ़ साक्षरता (Adult Literacy)
उत्तर- c
22. भारत निर्माण में शामिल है (नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए)
1. अतिरिक्त एक करोड़ हेक्टेयर सुनिश्चित सिंचाई के अन्तर्गत लाना।
2. उन सभी गांवों, जिनकी जनसंख्या 2000 से अधिक है, को सड़क मार्ग से जोड़ना।
3. शेष सभी गांवों को दूरभाष से जोड़ना
कूट :
(a) 1 एवं 2 सही हैं।
(b) 1 एवं 3 सही हैं।
(c) 2 एवं 3 सही हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं |
उत्तर- b
23. भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का आकार क्या है?
(a) 3,64471 करोड़ रु.
(b) 36,447 करोड़ रु.
(c) 36,44,718 करोड़ रु.
(d) 3,6447,185 करोड़ रु.
उत्तर- c
24. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (Pioneer) किसको कहा जाता है?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) पी.वी. नरसिम्ह राव
(c) डॉ. बिमल जालान
(d) पी. चिदम्बरम
उत्तर- a
25. भारत में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर- c
26. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य
(a) गुजरात
(c) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर- b
27. हरित सूचकांक (Green Index) किसके द्वारा विकसित किया गया था?
(a) विश्व बैंक का पर्यावरणीय एवं सामाजिक सुस्थिर विकास प्रभाग
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(d) क्योटो प्रोटोकॉल
उत्तर- b
28. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘ भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका’ (Citizens guide to fight corruption) निकाली गई है?
(a) परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) उपभोक्ता सहकारी समितियां
(c) केन्द्रीय सतर्कता आयोग
(d) ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल
उत्तर- c
29. अभिकथन (A) : भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरूप (Federal in From) का है।
कारण (R): अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं।
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही | व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, किन्तु R सही है।
उत्तर- c
30. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा निम्नलिखित अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया
(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of speech)
(b) संवैधानिक उपचार (Constitutional remedies)
(c) सम्पत्ति (Property)
(d) धर्म की स्वतंत्रता (Freedom of religion)
उत्तर-c
31. भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन………जनगणना के आधार पर है।
(a) 1961
(b) 1971
(c) 1981
(d) 1991
उत्तर- b
32. भारत के संविधान में निर्धारित किए गए अनुसार लोक सभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम हो सकती है
(a) 547
(b) 545
(c) 552
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
33. राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. उम्र में कम से कम 30 वर्ष का होना चाहिए।
2. जहां से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है, उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
3. राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए।
कूट : (a) 1 एवं 2 सही हैं
(b) 1 एवं 3 सही हैं।
(c) 2 एवं 3 सही हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- d
34. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नलिखित राजनैतिक दलों में से किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया गया है?
(a) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
(d) समाजवादी पार्टी
उत्तर- d
35. निम्न में से कौन सा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है न ही मध्य प्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?
(a) बहुजन समाज पार्टी
(b) समाजवा पार्टी
(c) गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी
(d) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया
उत्तर- c
36. अनुसूचित जनजातियों और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006” के अन्तर्गत किस तारीख से पूर्व के अधिकारों को मान्यता दी गई है?
(a) 13 सितम्बर, 1976
(b) 13 दिसम्बर, 2006
(c) 13 सितम्बर, 2005
(d) 13 दिसम्बर, 2005
उत्तर- d
37. अभिकथन (A) : हवा के पैटर्नस दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई की दिशा में (दक्षिणावर्त) एवं उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई के विपरीत दिशा में (वामावर्त) होते हैं।
कारण (R) : उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में हवा के पैटर्नस् कोरियोलिस प्रभाव से निश्चित होते हैं।
कूट :
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) सही हैं, परन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन A सही है, किन्तु कारण (R) गलत है।
(d) कथन A गलत है, किन्तु कारण (R) सही है।
उत्तर- a
38. निम्नलिखित को पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर
चुनिए
1. लंदन
2. लिस्बन
3. फ्रैंकफर्ट
4. बैरुत
कूट :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 2, 4, 3
उत्तर- b
39. निम्नलिखित की जोड़ियां बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
A. केन्या – 1. ताशकंद
B. युगांडा – 2. नैरोबी
C. उज्बेकिस्तान- 3. कीव
D. यूकेन
कूट :A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 2 4 1 3
(c) 2 4 3 1
(d) 4 2 3 1
उत्तर- b
40. निम्नलिखित को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. बृहस्पति (Jupiter)
2. यूरेनस (Uranus)
3. पृथ्वी (Earth)
4. शनि (Saturn)
कूट :
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 3, 2
उत्तर- c
41. ओजोन छिद्र (Ozone hole) का निर्माण सर्वाधिक है
(a) भारत के ऊपर
(b) अफ्रीका के ऊपर
(c) अंटार्कटिका के ऊपर
(d) यूरोप के ऊपर
उत्तर- c
42. भारतीय प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवानालैण्ड का भाग था, इसमें वर्तमान समय का निम्न भू-भाग शामिल था
(a) दक्षिण अमरीका
(b) अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(d) ये सभी
उत्तर- d
43. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार (Plateau) स्थित है?
(a) मालवा का पठार
(b) छोटा नागपुर का पठार
(c) दक्कन का पठार
(d) प्रायद्वीपीय पठार
उत्तर- a
44. भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) पश्चिम बंगाल
(d) सिक्किम
उत्तर- d
45. कौन सा महत्वपूर्ण अक्षांश (Latitude) भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
(a) 23° 30′ दक्षिण
(b) 33° 30′ उत्तर
(c) 0°
(d) 23° 30′ उत्तर
उत्तर- d
46. भारत का सुदूर पश्चिम (Westernmost) का बिन्दु है
(a) 68° 7′ पश्चिम, गुजरात में
(b) 68° 7′ पश्चिम, राजस्थान में
(C) 68° 7′ पूर्व, गुजरात में
(d) 68° 7′ पूर्व, राजस्थान में
उत्तर- c
47. निम्न में से कौन सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?
(a) केन
(b) बेतवा
(c) सोन
(d) चम्बल
उत्तर- c
48. सही जोड़ियां बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I
(A) हीराकुंड परियोजना
(B) हल्दिया रिफाइनरी
(C) तारापुर परमाणु केन्द्र
(D) कुद्रेमुख पहाड़ियां
सूची-II
1. पश्चिम बंगाल
2. उड़ीसा
3. कर्नाटक
4. महाराष्ट्र
कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 3 4
उत्तर- cc
49. अभिकथन (A) : भारत में विद्युत वितरण कम्पनियां विद्युत् खपत की गणना kWh (किलो वाट घंटे) में करती हैं।
कारण (R) : भारत में विद्युत प्रणाली 60 Hz आवृत्ति पर काम करती है।
कूट :
(a) कथन (A) तथा कारण (R) सही हैं तथा R,A की सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) सही हैं परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।
उत्तर- c
50. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प अन्य तीन से भिन्न है
(a) हेमेटाइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) लिमोनाइट
(d) बॉक्साइट
उत्तर- d
51. स्टील मुख्यतः एक मिश्रण है लोहा एवं
(a) क्रोमियम का
(b) निकेल का
(c) मैंगनीज का
(d) कार्बन का
उत्तर- a
52. एक सींग वाला गैंडा (Rhinoceros) निम्नलिखित प्रदेशों में पाया जाता है
(a) अरुणाचल प्रदेश एवं त्रिपुरा
(b) पश्चिम बंगाल एवं असम
(C) अरुणाचल प्रदेश एवं असम
(d) पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा
उत्तर- b
53. गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?
(a) पेंच
(b) कान्हा
(c) बांधवगढ़
(d) पालपुर कूनो
उत्तर- d
54. भारत में अधिकतम एवं न्यूनतम जनसंख्या के घनत्व वाले प्रदेश क्रमशः हैं
(a) उत्तर प्रदेश एवं अरुणाचल प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल एवं अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश एवं सिक्किम
(d) पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम
उत्तर- b
55. सही जोड़ियां बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए|
सूची-1
(A) जमुनापारी
(B) भदावरी
(C) कड़वनाथ
(D) मालवी
सूची-II
1. गाय
2. बकरी
3. भैंस
4. पोल्ट्री (मुर्गीपालन)
कूट :A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 1 4 3
(c) 4 1 2 3
(d) 4 3 2 1
उत्तर- a
56. गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
(a) पंखा ठंडी हवा देता है।
(b) हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है।
(c) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है।
(d) हवा की संवाहकता (Conductivity) बढ़ जाती
उत्तर- b
57. निकट दृष्टिकोण दूर करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा लेंस उपयोग में लाया जाता है?
(a) उन्नतोदर (Convex)
(b) नतोदर (Concave)
(c) वर्तुलाकार (Cyclindrical)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
58. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा? वह
(a) बढ़ेगा
(b) कम होगा
(c) उतना ही रहेगा।
(d) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा
उत्तर- c
59. प्रकाश वर्ष (Light year) इकाई है
(a) समय (Time) की
(b) दूरी (Distance) की
(c) प्रकाश की गति की
(d) प्रकाश की गति की तुलना में गति की
उत्तर- b
60. सिग्नल की शक्ति (Strength) कम हुए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे
(a) रिपीटर
(b) राउटर
(c) गेटवे
(d) स्विच
उत्तर- a
61. दस लाख वाइट्स लगभग होती है
(a) गीगाबाइट
(b) किलोबाइट
(c) मेगाबाइट
(d) टेराबाइट
उत्तर- c
62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. डॉट नेट (नेट) फ्रेमवर्क माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है।
2. जावा सन माइक्रोसिस्टम द्वारा विकसित ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी है।
कूट :
(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं।
(d) कोई सही नहीं है।
उत्तर- c
63. कोल बेड मीथेन पाई है
(a) शहडोल में
(b) सागर में
(C) जबलपुर में
(d) उज्जैन में
उत्तर- a
64. भोपाल गैस त्रासदी के दौरान, जो गैस निकली थी, वह थी
(a) मिथाइल आइसोथासोसायनेट
(b) इथाइल आइसोथासोसायनेट
(c) मिथाइल आइसोसायनेट
(d) इथाइल आइसोसायनेट
उत्तर- c
65. अभिकथन (A) : ठंडे किए गए सीमेंट के क्लिकर्स में जिप्सम मिलाया जाता है।
कारण (R) : जिप्सम सीमेंट के सेट होने के समय को तेज कर देता है।
कूट : (a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा R, की सही व्याख्या करता है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है ।
(c) कथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।
उत्तर- a
66. सही जोड़े बनाइए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I
(A) रक्ताल्पता (Anaemia)
(B) गलघोंटू (Goiter)
(C) रतौंधी (Night-blindness)
(D) बेरी-बेरी
सूची-II
1. विटामिन ‘बी’ की कमी
2. लौह-तत्व की कमी
3. आयोडीन की कमी
4. विटामिन ‘ए’ की कमी
उत्तर- b
67. अभिकथन (A): ‘ए-बी’ रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता (Universal recipients) होते हैं।
कारण (R): रक्त समूह ‘ए-बी’ की लाल रक्त कोशिका में कोई एंटीजन नहीं होता एवं इसीलिए अन्य किसी रक्त समूह के साथ समूहन (Agglutination) नहीं होता।
कूट :
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।
उत्तर- c
68. भारत के चन्द्र-मिशन के अन्तरिक्षयान (Spacecraft) का नाम हैचन्द्रयान
(b) चन्द्रयान
(c) अन्तरिक्ष
(d) चेंज
उत्तर- a
69. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त रूप से भौतिकशास्त्र के लिए 2008 में नोबेल पुरस्कार नहीं पाया?
(a) तोहिदे यासाकावा
(b) मकोतो काबायाशी
(C) तोशीहिदे मस्कावा.
(d) योचिरो नांबू
उत्तर- a
70. आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया गया था
(a) 19 अप्रैल, 1975 को
(b) 6 दिसम्बर, 1957 को
(c) 31 जनवरी, 1958 को
(d) 2 अक्टूबर, 1980 को
उत्तर- a
71. व्यापक पैमाने पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले कम्प्यूटर वायरसों में से एक ही डिजाइन MS-DOS को 6 मार्च, 1992 को संक्रमित करने के लिए की गई थी, वायरस का नाम है
(a) ब्रेन
(b) कैच मी इफ यू कैन
(c) माइकल एंजिलो
(d) फ्राइडे द थर्टीन्थ
उत्तर- c
72. निम्न में से कौन सा आउटपुट युक्ति (Device) नहीं है?
(a) डुम पेन प्लॉटर
(b) सी.आर.टी. मॉनीटर
(c) ईयर-फोन्स
(d) डिजिटल कैमरा
उत्तर- d
73. वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट उदाहरण हैं
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
74. एक डेटाबेस में फीड होती है
(a) लेबल
(b) सूचना की तालिका
(c) सम्बन्धित रिकॉर्ड्स का समूह
(d) जानकारी की श्रेणी
उत्तर- d
75. एक कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किए जाने वाले अनन्य रूप से निजी नेटवर्क का वर्गीकरण होगा
(a) इंटरनेट
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(c) वाइड एरिया नेटवर्क
(d) अपनेट (ARPANET)
उत्तर- b
76. नेशनल ई-गवर्नेस प्लान के अन्तर्गत एस.डब्ल्यू.ए.एन. (SWAN) है
(a) स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क
(b) सिस्टम्स वाइड एरिया नेटवर्क
(c) स्टेट वाइज एरिया नेटवर्क
(d) सिस्टम वाइज एरिया नेटवर्क
उत्तर- c
77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. प्रॉक्सी सर्वर टी.सी.पी./आई.पी. (TCP/IP) एड्रेस उपलब्ध कराता है।
2. प्रॉक्सी सर्वर क्लाइंट्स से प्राप्त अनुरोधों को अन्य सर्वरों को अग्रेषित करता है।
कूट :
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) कोई सही नहीं है।
उत्तर- c
78. गूगल की कम्पनी द्वारा वर्ष 2008 की तीसरी तिमाही में एक नया ब्राउजर प्रारम्भ किया गया है। यह है
(a) क्रोम
(b) लायकोस
(c) अल्टा-विस्टा
(d) मोजिला फायरफॉक्स
उत्तर- a
79. नेशनल ई-गवर्नेस प्लान के अन्तर्गत सी.एस.सी. (CSC)
(a) सिटीजन सर्विस सेंटर
(b) कॉमन सर्विस सेंटर
(c) कम्युनिटी सर्विस सेंटर
(d) कम्प्यूटर सर्विस सेंटर
उत्तर- b
80. खाली स्थान भरिए
57 74 11 8 185 … 6 205
(a) 13
(b) 15
(c) 10
(d) 12
उत्तर- a
81. खाली स्थान भरिए
5 9 21 37 81……
(a) 163
(b) 153
(c) 183
(d) 203
उत्तर- b
82. एक स्कूल में 12 शिक्षक हैं। उनमें से एक 62 वर्ष की उम्र पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गया एवं उसके स्थान पर नया शिक्षक नियुक्त हुआ। इस परिवर्तन से स्टाफ की औसत आयु 3 वर्ष कम हो जाती है। नए शिक्षक की उम्र क्या है?
(b) 24 वर्ष
(c) 26 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(a) 22 वर्ष
उत्तर- c
83. एक 50 मीटर लम्बी ट्रेन 30 किमी/घंटे की गति से एक पुल के ऊपर से गुजरती है। यदि ट्रेन को पुल पार करने में 36 सेकंड लगते हैं, तो पुल (Bridge) की लम्बाई
(a) 200 मीटर
(b) 250 मीटर
(c) 300 मीटर
(d) 350 मीटर
उत्तर- b
84. एक खुले मैदान में राकेश उत्तर दिशा की ओर 20 मीटर चलता है, बाएं मुड़ता है और 40 मीटर चलता है, पुनः बाएं मुड़ता है और 50 मीटर चलता है। वह शुरूआती बिन्दु (Starting point) से कितना दूर है?
(a) 110 मीटर
(b) 70 मीटर
(c) 50 मीटर
(d) 40 मीटर
उत्तर- c
85. खाली स्थान भरिए
मैक्केन : ओबामा: : पालिन :
(a) गोर
(b) राइस
(c) बिडेन
(d) क्लिटन
उत्तर- c
86. कौनसा चित्र चिकित्सकों (Doctors), अभियंताओं (Engineers) एवं प्राध्यापकों (Professors) के सम्बन्ध को सर्वश्रेष्ठ ढंग से दर्शाता है?
उत्तर- d
87. किस विषय में पास होने का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) इतिहास
(b) भूगोल
(c) अर्थशास्त्र
(d) सबमें बराबर है।
उत्तर- a
88. किस विषय में सर्वाधिक प्रथम श्रेणीधारी (Divisioners)
(a) इतिहास
(b) भूगोल
(C) अर्थशास्त्र
(d) सबमें बराबर है।
उत्तर- c
89. किस विषय में प्राप्तांकों का औसत अधिकतम है?
(a) इतिहास
(b) भूगोल
(C) अर्थशास्त्र
(d) सबमें बराबर है।
उत्तर- c
90. एक फुटबाल लीग में 12 टीमें हैं। टूर्नामेंट में दोहरे (डबल) राउण्ड रोबिन के आधार पर मैच खेले जाने के पश्चात् दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में खेलती हैं। राउण्ड रोबिन का अर्थ है कि प्रत्येक टीम प्रत्येक दूसरी टीम से खेलती है। टूर्नामेंट में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
(a) 132
(b) 133
(c) 67
(d) 66
उत्तर- c
निर्देश-(प्रश्न 91 से 94…….. )
96. निम्नलिखित में से कौन सा शहर जे. एन.एन.यू.आर.एम. में शामिल नहीं है?
(a) इन्दौर
(b) जबलपुर
(c) ग्वालियर
(d) उज्जैन
उत्तर- c
97. मध्य प्रदेश के कितने जिले एन. आर. ई. जी. ए. के अन्तर्गत शामिल हैं?
(a) सभी जिले
(b) 18 जिले
(c) 31 जिले
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
98. निम्नलिखित में से किस जिले में साक्षरता दर (Literacy rate) सर्वाधिक है?
(a) भोपाल
(b) नरसिंहपुर
(C) जबलपुर
(d) इंदौर
उत्तर- b
99. निम्न में से किस स्थान पर विद्युत् उत्पादन हेतु 500 MW की इकाई है?
(a) बिरसिंहपुर
(b) सारणी
(c) चचाई
(d) छिंदवाड़ा
उत्तर- a
100. निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) इंदौर
(b) डिंडोरी
(c) होशंगाबाद
मण्डला
कूट :
(1) 13, 4, 2
(2) 4, 2, 1, 3
(3) 4, 1, 3, 2
(4) 1, 2, 3, 4
उत्तर- a
101. निम्न में से किस जिले में लिंगानुपात सबसे अधिक ufetch.ct (Adverse) het?
(a) मुरैना
(b) बालाघाट
(C) झाबुआ
(d) रीवा
उत्तर- a
102. मध्य प्रदेश की ग्यारहवीं (XI) पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस क्षेत्र को सर्वाधिक आवंटन दिया गया है?
(a) स्वास्थ्य (Health)
(b) FT&T (Education)
(c) ऊर्जा (Power)
(d) सिंचाई (Irrigation)
उत्तर- d
103. सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I
(A) जरी के बटुए
(B) भैरवगढ़ के प्रिन्ट
(D) बाग की हस्तशिल्प (हैण्डीक्राफ्ट)
(D) चंदेरी की साडियां
सूची-II
1. उज्जैन
2. धार
3. भोपाल
4. अशोक नगर
A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 1 3 4 2
(c) 1 3 2 4
(d) 3 1 4 2
उत्तर- a
10. देश में मध्य प्रदेश निम्न खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक
(a) कोयला एवं हीरा
(b) तांबा एवं लोहा
(c) कोयला एवं तांबा
(d) तांबा एवं हीरा
उत्तर- d
105. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्य प्रदेश में लम्बाई सर्वाधिक है?
(a) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर-देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
(b) एन.एच.-7 वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
(c) एन.एच.-12 जबलपुर-भोपाल-जयपुर
(d) एन.एच.-26 झांसी-सागर-लखनादौन
उत्तर- a
106. मध्य प्रदेश देश में किस फसल का सबसे अधिक उत्पादन करता है?
(a) चावल
(b) गेहूं
(c) ज्वार
(d) सोयाबीन
(a) रीवा
उत्तर- d
107. निम्नलिखित में से कौनसा शहर भारतीय मानक समय (Indian Standard Times) देशांश के निकटतम है?
(b) सागर
(c) उज्जैन
(d) होशंगाबाद
उत्तर- a
108. निम्नलिखित में से कौनसा विश्व धरोहर स्थल (World Heritage Site) नहीं है?
(a) खजुराहो के मन्दिर
(b) भीमबेटका की गुफाएं
(C) सांची के स्तूप
(d) मांडू का महल
उत्तर- a
109. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएमध्य प्रदेश में
1. जिला पंचायत अध्यक्ष अप्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
2. पंचायती राज में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
3. सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(a) 1 एवं 2 सही हैं
(b) 1 एवं 3 सही हैं।
(c) 2 एवं 3 सही हैं।
(d) 1, 2 एवं 3 सही हैं।
उत्तर- d
110. मध्य प्रदेश का ऑटोमोबाइल उद्योग समूह कहां है?
(a) पीथमपुर
(b) मालनपुर
(c) मंडीदीप
(d) मनेरी
उत्तर- a
111. सही जोडे बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर
चुनिएसूची-1 सूची-II
A. भोज 1. उज्जैन
B. दुर्गावती 2. विदिशा
C. समुद्रगुप्त 3. धार
D. अशोक 4. गोंडवाना
कूट : A B C D
उत्तर- 3 4 2 1
112. निम्नलिखित में से कितने सर्वाधिक समय तक मुख्य मंत्री के रूप में सेवा की?
(a) पण्डित रविशंकर शुक्ल
(b) अर्जुन सिंह
(C) डॉ. कैलाशनाथ काटजू
(d) दिग्विजय सिंह
उत्तर- d
113. सीधी एवं झाबुआ में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए
(a) सीधी में सूर्योदय 1 घंटा पहले होगा
(b) झाबुआ में सूर्योदय 1 घंटा पहले होगा
(C) सीधी में सूर्योदय 1/2 घंटा पहले होगा
(d) झाबुआ में सूर्योदय 1/2 घंटा पहले होगा।
उत्तर- c
114. निम्न में से कौनसा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है?
(a) बरगी
(b) ओंकारेश्वर
(c) इन्दिरा सागर
(d) बाण सागर
उत्तर- d
115. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) मुरैना
(d) खण्डवा
उत्तर-c
116. ‘बधाई’ है
(a) बुंदेलखण्ड का लोक नृत्य
(b) मालवा का लोक नृत्य
(C) दीवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला त्योहार
(d) बुंदेलखण्ड का लोक संगीत
उत्तर-a
117. सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
A. छिंदवाड़ा भील
B. मंडला भारिया
C. झाबुआ – गोंड
D. शिवपुरी – 4. सहरिया
कूट : A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 1 3 2 4
(c) 2 3 1 4
(d)1 4 2 3
उत्तर-c
118. संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है
(a) ग्वालियर में
(b) उज्जैन में
(c) रीवा में
(d) जबलपुर में
उत्तर-b
119. वर्ष 2008 में मध्य प्रदेश में दो नए जिले गठित किए गए थे?
पहचानिए
(a) अलीराजपुर एवं बुरहानपुर
(b) बुरहानपुर एवं अनूपपुर
(c) सिंगरौली एवं अनूपपुर
(d) सिंगरौली एवं अलीराजपुर
उत्तर-d
120. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?
(a) नरेन्द्र हिरवानी
(b) अमेय खुरासिया
(c) मुश्ताक अली
(d) राजेश चौहान
उत्तर- d
121. सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I
(A) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (आई.आई.आई.टी.डी.एम.)
(B) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आई.आई.आई.टी.एम.)
(C) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आई.आई.एम.)
(D) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, एजुकेशन एड रिसर्च (आई.आई.एस.ई.आर.)
सूची-II
1. इन्दौर
2. भोपाल
3. जबलपुर
4. ग्वालियर
उत्तर- c
122. परमाणु आपूर्ति समूह द्वारा भारत पर प्रतिबंध हटाए जाने के पश्चात् किस देश ने सर्वप्रथम भारत के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे भारत को नागरिक परमाणु तकनीक की आपूर्ति की जा सकेगी?
(a) यू.एस.ए.
(b) इटली
(c) रूस
(d) फ्रांस
उत्तर- d
123. अगस्त 2008 में रूस द्वारा जार्जिया के दो प्रदेशों की स्वतन्त्रता को मान्य किया गया, ये दो प्रदेश हैं
(a) कोसोवो एवं दुशांबे
(b) कोसोवो एवं दक्षिण ओसेतिया
(C) अब्खाजिया एवं दुशांबे
(d) दक्षिण ओसेतिया एवं अब्खाजिया
उत्तर- d
124. संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2008 को अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया
(a) स्वच्छता (Sanitation)
(b) पेयजल (Drinking water)
(c) साक्षरता (Literacy)
(d) शिशु मृत्यु दर में कमी
उत्तर- a
125. निम्नलिखित देशों में से कौन सा परमाणु आपूर्ति समूह (Nuclear Suppliers Group) का सदस्य नहीं है?
(a) चीन
(b) न्यूजीलैंड
(C) आयरलैंड
(d) ईरान
उत्तर- d
126. अगस्त 2008 में स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती की हत्या के पश्चात् उड़ीसा में ईसाइयों के विरुद्ध हिंसा भड़क उठी, कौन सा जिला सार्वधिक प्रभावित हुआ?
(a) क्योंझर
(b) बरगढ़
(c) सम्बलपुर
(d) कंधमाल
उत्तर- d
127. वर्ष 2008 में बिहार की कौनसी नदी ने अपना मार्ग परिवर्तित किया एवं आपदा (Calamity) की स्थिति उत्पन्न की?
(a) गंगा
(b) गंडक
(d) घाघरा
(c) कोसी
उत्तर- c
128. रतन टाटा ने नैनो प्रोजेक्ट को सिंगूर से हटाकर कहां ले जाने का निर्णय लिया?
(a) पीथमपुर
(b) पूना
(C) साणंद (गुजरात)
(d) गोपालपुर
उत्तर- c
129. सही जोडे बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I
(A) नारायणमूर्ति
(B) अजीम प्रेमजी
(C) रामलिंगम राजू
(D) रामादुरई
सूची-II
1. विप्रो
2. टी. सी. एस.
3. इंफोसिस
4. सत्यम कम्प्यूटर्स
कूट : AB
(a) 2 1 4 3
(b) 3 1 4 2
(c) 3 4 1 2
(d) 2 4 1 3
उत्तर- b
130. देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला है
(a) ऐर्नाकुलम्
(b) विल्लुपुरम
(c) थीरूवल्लूर
(d) मलप्पुरम
उत्तर- d
131. भारत ने अन्तिम बार ओलम्पिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता?
(a) 1964 टोक्यो
(b) 1972 म्यूनिख
(c) 1976 मांट्रियल
(d) 1980 मॉस्को
उत्तर- d
132. सितम्बर 2008 में दूसरी ऑल स्टार एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कहां आयोजित की गई थी?
(a) पुणे
(b) बंगलुरू
(c) इंदौर
(d) भोपाल
उत्तर- d
133. ईला रेटिंग में 2600 पार करने वाली पहली भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी कौन है?
(a) कोनेरू हम्पी
(b) तानिया सचदेव
(c) पी. हरिका
(d) एस. विजयलक्ष्मी
उत्तर- a
134. अगस्त 2008 में ए.एफ.सी. चैलेंज कप फुटबाल चैम्पियनशिप किसने जीती?
(a) भारत
(b) ताजिकिस्तान
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) डी.पी.आर. कोरिया
उत्तर- a
135. निम्न में से कौन सी तैराकी की शैली (Style of Swimming) नहीं है?
(a) फ्रीस्टाइल
(b) बैक स्ट्रोक
(C) फ्रंट स्ट्रोक
(d) बटरफ्लाई
उत्तर- c
136. निम्न में से कौन सा पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है?
(a) अर्जुन पुरस्कार
(b) विक्रम पुरस्कार
(c) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(d) खेल रत्न पुरस्कार
उत्तर- b
137. वर्ष 2007 में गुवाहाटी में 33वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड संख्या में पदक जीते। किस खेल में मध्य – प्रदेश ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते?
(a) कराटे
(b) वुशू
(c) शूटिंग
(d) एथलेटिक्स
उत्तर- a
138. यू.एस. ओपन 2008 में मिश्रित युगल (Mixed doubles) किसने जीता?
(a) लिएंडर पेस-कारा ब्लैक
(b) लिएंडर पेस-लीजा रेमण्ड
(C) महेश भूपति-मार्टिना हिंगिस
(d) महेश भूपति-मैरी पीयर्स
उत्तर- a
139. बंगलुरू में सितम्बर 2008 में ओ.एन.जी.सी.-आई.बी. एस.एफ, विश्व बिलियड्र्स चैम्पियनशिप किसने जीती?
(a) पंकज अडवाणी
(b) गीत सेठी
(c) रूपेश शाह
(d) पीटर गिलक्रिस्ट
उत्तर- a
140. बीजिंग ओलम्पिक के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. माइकल फेल्ज ने आठ स्वर्ण पदक जीते।
2. उसेन बोल्ट 100 मी. एवं 200 मी. दौड़े जीतकर सबसे तेज व्यक्ति बना।
3. रोजर फेडरर ने टेनिस में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता।
कूट :
(a) 1 एवं 2 सही हैं।
(b) 1 एवं 3 सही हैं।
(c) 2 एवं 3 सही हैं।
(d) 1, 2 और 3 सही हैं।
उत्तर- a
141. वीरेन्द्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा तिहरा शतक (Triple century) बनाया। वे इतिहास में ऐसा करने वाले मात्र तीसरे खिलाड़ी हैं। अन्य दो खिलाड़ी हैं
(a) ब्रायन लारा एवं गैरी सोबर्स
(b) डोनाल्ड ब्रैडमैन एवं वॉली हैमण्ड
(c) गैरी सोबर्स एवं वॉली हैमण्ड
(d) डोनाल्ड ब्रैडमैन एवं ब्रायन लारा
उत्तर- d
142. हॉकी के इस महान् खिलाड़ी ने 1932 एवं 1936 ओलम्पिक में भारत की ओर से ढेर सारे गोल (लगभग 24 गोल) किए। उनकी जन्म शताब्दी 8 सितम्बर, 2008 को मनाने हेतु मीडिया में मांग उठी थी। उन्होंने अपना अन्तिम जीवन ग्वालियर में व्यतीत किया। उन्हें पहचानिए
(a) ध्यानचंद
(b) कैप्टेन रूप सिंह
(c) गुरमीत सिंह
(d) ए.आई.एस. दारा
उत्तर- b
143. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1.बीजिंग ओलम्पिक में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर रायफल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता।
2. बीजिंग ओलम्पिक में सुशील कुमार ने फ्लाई-वेट बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता।
कूट :
(a) 1 सही है।
(b) 2 सही है।
(c) दोनों सही हैं।
(d) इनमें से कोई सही नहीं है।
उत्तर- a
144. 54वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) पुलिजन्मम् (मलयालम)
(b) काबुल एक्सप्रेस
(C) लगे रहो मुन्ना भाई
(d) पोदोक्खेप (बंगाली)
उत्तर- a
145. निम्न में से किसने पिछले वर्ष (2008) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाया?
(a) एम.एस. धोनी
(b) विश्वनाथन आनंद
(C) अभिनव बिंद्रा
(d) सचिन तेंदुलकर
उत्तर- a
146. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था
(a) 1970 में
(b) 1973 में
(c) 1981 में .
(d) 1984 में
उत्तर- b
147. अभिकथन (A) : (CERN) सी.ई.आर.एन. (यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च) विश्व में कणीय भौतिकशास्त्र (पार्टिकल फिजिक्स) की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है।
कारण (R) : उपर्युक्त संगठन के अस्तित्व में आने के 2 वर्ष पूर्व स्थापित प्राविधिक निकाय के नाम का फ्रेंच संक्षेपीकरण (CERN) (सी.ई.आर.एन.) है।
कूट :
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) कथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।
उत्तर- a
148. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा केन्द्र है
(a) बी.ए.आर.सी.
(b) तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र
(c) नरोरा परमाणु ऊर्जा केन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
149. यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu.us है, तो
एक अंतरराष्ट्रीय संस्था
एक गैर लाभकारी संस्था
ऑस्ट्रेलिया में एक शैक्षणिक संस्था
अमेरिका में एक शैक्षणिक संस्था
उत्तर- d150….
उत्तर- .
yes are prepaird for mppsc exam