Recruitment for the post of Housing Friend / Dedicated Human Resource in Mungeli District
आवास मित्र के रिक्त पदों पर नौकरी का अवसर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत में आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन के पद पर काम करने हेतु योग्य तथा प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की आवश्यकता है। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुंगेली में दिनांक 16 सितंबर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इसलिए जो भी इस नौकरी के लिए इच्छुक व योग्य हैं वह उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करे सकते हैं।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुंगेली (छत्तीसगढ़) पिन कोड 495334 के नाम से स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत किये जायेंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे ।
कलस्टर निर्माण :-
जिला पंचायत स्तर पर पंचायतवार आवास निर्माण के लक्ष्य को देखते हुए संबंधित जनपदवार पंचायतों को समूहो में विभाजित कर कलस्टर का निर्माण किया जायेगा। तथा प्रत्येक कलस्टर में 01 “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” रखा जायेगा। यथासंभव एक समूह में 150 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा। कोई ग्राम पंचायत विभाजित नहीं किया जायेगा। आवेदन करने हेतु क्लस्टर की सूची जिले के वेबसाइट https://mungeli.gov.in में प्राप्त की जा सकती है।
आवास मित्र के पदों पर नौकरी हेतु शैक्षणिक योग्यता :-
- आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- बी.ई./ डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा उम्मीदवार आवास मित्र/ समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए पात्र होंगे। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी।
- चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जायेगा। अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ कलस्टर में सेवा ली जायेगी।
- समर्पित मानव संसाधन के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास मित्र, महिला स्वासहायता समूह(SHG) के सदस्य, BFT (बेयर फुट टेक्नीशियन), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ अमले का भी नियमानुसार चयन कर सकते हैं।
आवास मित्र के पदों पर नौकरी के लिए चयन की प्रक्रिया :-
चयन की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएगा तथा निम्नलिखित तर्ज पर वेटेज (Weightage) दिया जाएगा :-
1. हायर सेकेंडरी (12 वीं) परिक्षा उत्तीर्ण – न्युनतम 65 अंक
2. बी.ई./डिप्लोमा उत्तीर्ण / एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण – 15 अंक
3. पिछले अनुभव के रूप में आवास मित्र – 20 अंक
4. BFT (बियर फुट टेक्नीशियन) – 10 अंक
5. महिला स्वास्थ्य समूह(SHG) और बैंक सखी के सदस्य – 10 अंक
6. वांछित योग्यता एवं अनुभव विज्ञापन जारी दिनांक के पूर्व का ही मान्य होगा।
आवास मित्र के पदों पर जारी नौकरी हेतु आयु सीमा :-
01 जनवरी 2024 के अनुसार 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के अभ्यर्थी आवास मित्र पद हेतु आवेदन के लिए पात्र होंगे।
कैसे करें आवेदन :-
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन पद हेतु आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://mungeli.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र भरने के बाद पूर्ण आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 16 सितंबर 2024 तक कार्यालय के समय तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुंगेली (छत्तीसगढ़) पिन कोड 495334 में प्रस्तुत किए जाएंगे।
आवश्यक नोट :-
- अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत आवासमित्र / समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु पद का विवरण, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, प्रोत्साहन राशि,अवधि की गणना एवं अन्य जानकारी तथा आवदेन पत्र का प्रारूप जिला पंचायत मुंगेली के अधिकारिक वेबसाईट https://mungeli.gov.in में जाकर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसके साथ ही यह जानकारी कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुंगेली (छत्तीसगढ़) के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है।
संलग्न किये जाने वाले प्रमाण पत्रों की सूची:-
1. हाई स्कूल का प्रमाण पत्र
2. हायर सेकेण्डरी स्कूल का प्रमाण पत्र
3. एम.ए. (ग्रामीण विकास)
4. बी.ई./ डिप्लोमा
5. अनुभव प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से
6. अनापत्ति प्रमाण पत्र
7. जाति प्रमाण पत्र
8. छ.ग. निवासी प्रमाण पत्र
9. आधार कार्ड
10. मतदाता परिचय पत्र