- राज्य विधान परिषद् की सदस्यता अवधि क्या होती है?
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 9 वर्ष
उत्तर- (C)
- विधान सभा के सदस्य
(A) अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं
(B) लोगों द्वारा सीधे चुने जाते हैं
(C) अंशत: चुने जाते हैं ओर अंशत: राज्यपाल द्वारा नामित किए जाते हैं
(D) मुख्यत: नामित किए जाते हैं
उत्तर- (B)
- भारत में राज्य विधान परिषद्ों के सदस्यों का कितना हिस्सा, स्थानीय निकायों द्वारा चुने जाते हैं?
(A) एक-तिहाई
(B) एक-चौथाई
(C) एक-छठा भाग
(D) एक-बारहवाँ भाग
उत्तर- (C)
- कौन राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) विरोधी पक्ष का नेता
(D) अध्यक्ष
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर राज्य विधान सभा में धन विधेयक आरम्भ किया जाता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) अध्यक्ष
उत्तर- (A)
- राज्य विधान मंडल के अनुमोदन के बिना राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहेगा?
(A) छह माह
(B) छह सप्ताह
(C) एक वर्ष
(D) एक माह
उत्तर- (B)
- राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B)मंत्री-परिषद्
(C)राज्यपाल
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Ans:(B)
- राज्य किसके माध्यम से काम करता है
(A) राजनीतिक दल
(B) दल का अध्यक्ष
(C) सरकार
(D)राष्ट्रपति
उत्तर- (C)
- कोई व्यक्ति राज्य विधानमंडल का सदस्य हुए बिना अधिकतम कितने समय तक राज्य सरकार का मंत्री रह सकता है?
(A) एक वर्ष
(B) तीन महीने
(C) छह महीने
(D) कोई समय सीमा नहीं
उत्तर- (C)
- भारत में किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी ?
(A) तमिलनाडु
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (D)
- राज्य सरकार के संबंध में स्थानीय सरकार किसका प्रयोग करती है?
(A) समकक्ष प्राधिकार
(B) प्रत्यायोजित प्राधिकार
(C) उच्च प्राधिकार
(D) स्वतंत्र प्राधिकार
उत्तर- (B)
- भारतीय संविधान की धारा 198 में धन-विधेयक पारित करने की विधि प्रावधानित है। यदि विधान परिषद् धन-विधेयक को रोक लेता है तथा इसे वापस करने से मना कर देता है, तो कितने दिनों बाद इस विधेयक को दोनों सदनों से पारित माना जाएगा ?
(A) 7 दिन
(B) 14 दिन
(C) 21 दिन
(D) 28 दिन
उत्तर- (B)
- राज्यपाल (गवर्नर) द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा अनुमोदन के अधीन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य विधान मंडल
(C) राज्य मंत्री-परिषद्
(D) संसद
उत्तर- (B)
- सामान्यतया विधान-मण्डल के ऊपरी सदन के सदस्यों की कुल संख्या निचले सदन की कुल संख्या की
(A) एक चौथाई होनी चाहिए।
(B) एक तिहाई होनी चाहिए।
(C) 1 5 होनी चाहिए।
(D) आधी होनी चाहिए।
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान-मण्डल का ऊपरी सदन या विधान परिषद् नहीं है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
उत्तर- (C)
- 1956 में राज्यों का पुनर्गठन करने से ____?
(A) 17 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र बने
(B) 17 राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र बने
(C) 14 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र बने
(D) 15 राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र बने
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान-परिषद् है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर- (*)
- राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) विधान सभा के अध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस मुद्दे पर राज्यपाल राष्ट्रपति को सिफारिश कर सकते हैं ?
(A) राज्य मंत्रि-परिषद् की बर्खास्तगी।
(B) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का निष्कासन।
(C) राज्य विधान सभा का विघटन।
(D) राज्य में संविधानिक मशीनरी के भंग होने की घोषणा। नीचे दिए गए कोडों का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) 1, 3 और 4
(B) 1, 2 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 2 और 3
उत्तर- (A)
- राज्यपाल के विवेकाधिकार कहाँ पर सीमित हैं ?
(A) मुख्य मंत्री की नियुक्ति
(B) मंत्रालय की बर्खास्तगी
(C) विधान सभा को भंग करना
(D) विधेयकों को स्वीकृति देना
उत्तर- (D)
- राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश विधानसभा द्वारा कितने समय में पारित करना होता है?
(A) 8 सप्ताह
(B) 10 सप्ताह
(C) 12 सप्ताह
(D) 6 सप्ताह
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस दृष्टिकोण से राज्य को प्राथमिक तौर पर सामाजिक व्यवस्था माना जाता है?
(A) ऐतिहासिक दृष्टिकोण
(B) सामाजिक दृष्टिकोण
(C) आर्थिक दृष्टिकोण
(D) मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
उत्तर- (B)
- विधान परिषद् की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
उत्तर- (C)
- यदि किसी राज्य के विधान मंडल में बजट गिर जाता है, तो:
(A) केवल वित्त मंत्री को त्याग पत्र देना पड़ता है
(B) सम्बन्धित वित्त मंत्री को निलंबित कर दिया जाता है
(C) मुख्य मंत्री सहित, मंत्री परिषद को त्याग पत्र देना पड़ता है
(D) दुबारा चुनाव के आदेश दिए जाते हैं
उत्तर- (C)
- जम्मू और कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या है?
(A) सकीना इटो
(B) महबूबा मुफ्ती
(C) असिया नकाश
(D) हिना शफी भट
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित विकल्पों मे से किसके सदस्य राज्यों के मुख्य मंत्री होते हैं?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) चुनाव आयोग
उत्तर- (C)
- उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्य मंत्री कौन थीं?
(A) एनी बेसेंन्ट
(B) सुश्री मायावती
(C) विजयलक्ष्मी पंडित
(D) सुचेता कृपलानी
उत्तर- (D)
- राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस राज्य का विधानमंडल द्विसदनीय है?
(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) सिक्किम
(D) जम्मू एवं कश्मीर
उत्तर- (D)
- भारत में किसी राज्य के मुख्यमंत्री को निम्नलिखित में से कौन नियुक्त करता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) राज्य के राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(D) भारत के महान्यायवादी
उत्तर- (B)
- राज्यपाल का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 3 वर्ष
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में द्वि- सदनात्मक विधानमंडल है?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (C)
- भारत में, राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति कौन करता है?
(A) भारत का उच्चतम न्यायालय
(B) राज्य के मुख्यमंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर- (C)
- संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अनुक्रियाशील सरकार
(B) उत्तरदायी सरकार
(C) संघीय सरकार
(D) राष्ट्रपतीय सरकार
उत्तर- (C)
- मद्रास राज्य का नाम तमिलनाडु में कब बदला गया?
(A) 1956
(B) 1968
(C) 1969
(D) 1967
उत्तर- (C)
- जम्मू और कश्मीर के अलावा निम्नलिखित में से वह कौन-सा राज्य है जिसे विशेष संरक्षण प्राप्त है– भले ही कुछ मामलों में संविधान में कुछ भी कहा गया हो ?
(A) त्रिपुरा
(B) मेघालय
(C) नगालैंड
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (C)
- संविधान में निम्नलिखित में से किस पद की व्यवस्था नहीं की गई है ?
(A) राज्यसभा का उपाध्यक्ष
(B) लोकसभा का उपाध्यक्ष
(C) उप-प्रधान मंत्री
(D) विधानसभा का उपाध्यक्ष
उत्तर- (C)
- किसी राज्य को “विशेष दर्जा” प्रदान करने में केन्द्रीय सरकार का निहितार्थ निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(A) केंद्रीय सहायता का अधिकांश प्रतिशत सहायता अनुदान के रूप में होगा
(B) कुल सहायता की प्रतिशतता के रूप में ऋण की राशि कम होगी
(C) चालू खाता बजटीय घाटा केंद्रीय सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा
(D) उपरोक्त (A)और(B) दोनों
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से वे कौन-सी संस्थाएँ हैं जिनके निर्वाचनों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई सामान्य निर्वाचन सूची का प्रयोग नहीं किया जाता है ?
(A) लोकसभा
(B) पंचायती राज तथा नगरपालिका संस्थाएँ
(C) राज्यों की विधान सभाएँ
(D) उन राज्यों की विधान परिषद्ें जिनमें वे हैं
उत्तर- (D)
- किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा के राज्य गठित किए गए?
(A) धर आयोग
(B) दास आयोग
(C) शाह आयोग
(D) महाजन आयोग
उत्तर- (A)
- संविधान की आठवीं तालिका में सूचीबद्ध निम्नोक्त में से कौन-सी एक किसी राज्य की राजभाषा है?
(A) कश्मीरी
(B) उर्दू
(C) सिंधी
(D) नेपाली
उत्तर- (A)
- निम्नोक्त राज्यों में से कौन-सा राजधानी क्षेत्र योजना परिषद्् में शामिल नहीं है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (D)
- संसद और विधान सभाओं की विधायी ज्यादतियों (अतिरेक) की जाँच कैसे की जाती है ?
(A) राष्ट्रपति/राज्यपाल के अन्त:क्षेप द्वारा
(B) अविश्वास प्रस्ताव द्वारा
(C) न्यायिक समीक्षा द्वारा
(D) आम चुनाव द्वारा
उत्तर- (C)
- केन्द्रीय करों में राज्यों का हिस्सा निश्चित करने वाला प्राधिकरण कौन-सा है ?
(A) वित्त आयोग
(B) वित्त मंत्री
(C) योजना आयोग
(D) निर्वाचन आयोग
उत्तर- (A)
- भारत के किस राज्य में सामान्य नागरिक संहिता है?
(A) मेघालय
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) गोवा
उत्तर- (D)
- ‘अवशिष्ट अधिकार’ (जिनका उल्लेख संघीय, राज्य या समवर्ती सूचियों में नहीं किया गया है) निम्नलिखित में से किसमें निहित होते हैं ?
(A) भारत के राष्ट्रपति में
(B) राज्य सभा और लोकसभा-दोनों में
(C) राज्य विधानमंडलों में
(D) लोक सभा में
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से वह प्राधिकारी कौन-सा है जो भारत को समेकित निधि से राज्यों के राजस्व सहायता-अनुदान पर लागू होने वाले सिद्धांतों की सिफारिश करता है ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) अंतर्राज्य परिषद्
उत्तर- (C)
- भारत में किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है, जब –
(A) राज्य का मंत्रिमंडल त्याग पत्र दे दे
(B) राज्य के राज्यपाल की मृत्यु हो जाए
(C) चुनावों की घोषणा कर दी जाए
(D) राज्य का शासन संविधान के अनुसार न चलाया जा सके
उत्तर- (D)
- वित्त आयोग मुख्य रूप से राष्ट्रपति को किसके बारे में सिफारिश करने से संबंधित होता है ?
(A) केन्द्र और राज्यों के बीच करों की निवल प्राप्ति का वितरण
(B) राज्यों को दिए जाने वाले सहायता अनुदान के विनियामक सिद्धान्त
(C)(A) और(B) दोनों
(D) न तो(A) और न ही(B)
उत्तर- (C)
- संविधान का अनुच्छेद 370 किस राज्य पर लागू होता है ?
(A) नगालैंड
(B) मिजोरम
(C) मणिपुर
(D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर- (D)
- संविधान के किस उपबंध ने केंद्र सरकार को सेवा कर लगाने और उसकी व्याप्ति बढ़ाने का अधिकार दिया ?
(A) सूची I, अनुसूची VII
(B) सूची III, अनुसूची VII
(C) अनुच्छेद 248के अंतर्गत अवशिष्ट शक्तियाँ
(D) आपातकालीन शक्तियाँ
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा कर संविधान द्वारा केवल और पूर्णत: केन्द्र सरकार को सौंपा गया है
(A) संपदा शुल्क
(B) बिक्री कर
(C) रेलवे के किराए तथा भाड़े पर कर
(D) निगम कर
उत्तर- (C)
- भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई है ?
(A) धर्म
(B) जाति
(C) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात
(D) रंग
उत्तर- (C)
- भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 परिपुष्ट करता है:
(A) भारत में भूमि सुधार कानून को
(B) राजनयिक विशेषाधिकारों और उन्मुक्तियों को
(C) जम्मू और कश्मीर राज्य के लिए विशेष स्थिति को
(D) लोकपाल के कर्तव्यों तथा अधिकारों को उत्तर-
(C)
- ‘अवशिष्ट अधिकार’ क्या हैं ?
(A) जो अधिकार राज्य सूची में शामिल हैं
(B) जो अधिकार संघ सूची मे शामिल हैं
(C) समवर्ती सूची में सम्मिलित अधिकार
(D) वे अधिकार जो किसी भी सूची में शामिल नहीं हैं
उत्तर- (D)
- भारत के किस राज्य में पहली बार गैर-कांग्रेस सरकार बनी थी ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) पांडिचेरी
(D) केरल
उत्तर- (D)
- सरकारिया आयोग की नियुक्ति किस प्रश्न की समीक्षा के लिए की गई थी ?
(A) केन्द्र/राज्य सम्बन्ध
(B) विधायी समस्याएं
(C) संघ राज्य क्षेत्रों की समस्याएँ
(D) जनजातीय क्षेत्र
उत्तर- (A)
- भारत में अवशिष्ट शक्तियाँ निहित हैं :
(A) केंद्रीय सरकार में
(B) राज्य सरकार में
(C) केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों में
(D) स्थानीय शासन में
उत्तर- (A)
- किसी भारतीय राज्य में सांविधानिक आपात स्थिति की घोषणा का संसद द्वारा अनुमोदन किया जाना होता है
(A) 2 महीने के भीतर
(B) 4 महीने के भीतर
(C) 6 महीने के भीतर
(D) 12 महीने के भीतर
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन जम्मू कश्मीर के मामले में वार्ताकार नहीं रहा ?
(A) एम.एम. अंसारी
(B) राधा कुमार
(C) शुजात बुखारी
(D) दिलीप पडगोनकर
उत्तर- (C)
- भारत के राज्य किस क्षेत्र में केंद्र से अधिक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं ?
(A) विधायी
(B) प्रशासनिक
(C) वित्तीय
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D)
- समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास होता है?
(A) राज्य और संघ
(B) केवल संघ
(C) केवल राज्य
(D) राज्य और संघक्षेत्र
उत्तर- (A)
- भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियां एवं कार्य किस प्रकार से विभाजित किए गए हैं?
(A) दो सूचियों में
(B) तीन सूचियों में
(C) चार सूचियों में
(D) पांच सूचियों में
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित कौन-सा विषय संघ-सूची के अन्तर्गत समाविष्ट है?
(A) पुलिस
(B) जनगणना
(C) भू-आगम
(D) लोक-स्वास्थ्य और सफाई का प्रबन्ध
उत्तर- (B)
- भारत सरकार के अवशिष्ट अधिकार कौन-से हैं?
(A) केन्द्र में निहित
(B) राज्यों में निहित
(C) कोई अवशिष्ट अधिकार नहीं है
(D) वे केन्द्र और राज्यों के बीच विभाजित हैं
उत्तर- (A)
- उन अवशिष्ट मामलों पर, जिनका केन्द्रीय राज्य/समवर्ती सूचियों में उल्लेख न हों, कौन विधि-निर्माण कर सकता है ?
(A) अनन्य रूप से केवल राज्य विधानमंडल
(B) केवल संसद
(C) राज्य विधानमंडलों के सहमत होने के बाद संसद
(D) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा न्याय निर्णयन के अनुसार संसद अथवा राज्य विधानमंडल
उत्तर- (B)
- निम्न सूचियों में से किसके अन्तर्गत शिक्षा आती है?
(A) केंद्रीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) स्थानीय सूची
उत्तर- (C)
- जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है?
(A) राज्य के मुख्यमंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उच्च-न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर- (B)
- संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्नोक्त भाषाओं में से कौन-सी विनिर्दिष्ट नहीं है ?
(A) कश्मीरी
(B) सिन्धी
(C) डोगरी
(D) संस्कृत
उत्तर- (*)
- भारत में राजनीतिक शक्ति का मुख्य स्रोत है
(A) लोग (जनता)
(B) संविधान
(C) संसद
(D) संसद् और राज्य विधानमण्डल
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसे भारत का सबसे पहला भाषाई राज्य कहा गया है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर- (B)
- निम्न में से कौन-सा विषय राज्य सूची के अंतर्गत आता है?
(A) कृषि
(B) दंड विधि
(C) शिक्षा
(D) रक्षा
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
(A) नगालैण्ड
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) मणिपुर
उत्तर- (A)
- किस वर्ष में भारत के राष्ट्रपति ने आंतरिक अव्यवस्था के कारण आपात स्थिति लागू की थी?
(A) 1962
(B) 1965
(C) 1971
(D) 1975
उत्तर- (D)
- भारत में किस प्रकार की आपात स्थिति अभी तक केवल एक बार लागू की गई है?
(A) आंतरिक आपात-स्थिति
(B) राज्य आपात-स्थिति
(C) बाह्य आपात-स्थिति
(D) वित्तीय आपात-स्थिति
उत्तर- (A)
- संघ सरकार द्वारा अर्जित कौन से राजस्व को राज्य सरकारों में वितरित नहीं किया जाता?
(A) उत्पाद शुल्क
(B) आयकर
(C) सीमा शुल्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित राज्यों में से कौन-से एक राज्य को भारत का पहला भाषा राज्य होने का सम्मान प्राप्त है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब
उत्तर- (B)
- भारतीय संविधान के अंतर्गत ‘अवशिष्ट अधि कारों’ का अर्थ है :
(A) अंतर्राष्ट्रीय मामलों से संबंधित अधिकार
(B) आंतरिक आपतस्थिति से संबंधित अधिकार
(C) अधिकार, जिनका प्रयोग केंद्रीय सरकार और राज्यों दोनों द्वारा किया जा सकता है।
(D) अधिकार, जिनको केंद्रीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप से शामिल नहीं किया है।
उत्तर- (D)
- भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है?
(A) जापान
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यू.एस.ए.
उत्तर- (C)
- केंद्र और राज्य के बीच केंद्रीय संसाधनों के निर्णय पर परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया जाता है?
(A) टैरिफ आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) योजना आयोग
(D)कराधान जांच आयोग
उत्तर- (B)
- निम्न में से कौन-से विषय हमारे संविधान की समवर्ती सूची में शामिल नहीं हैं?
(A) शेयर बाजार तथा भावी (फ्यूचर्स) बाजार
(B) जंगली जानवरों तथा पक्षियों का संरक्षण
(C) जंगल
(D) मजदूर संघ
उत्तर- (A)
- संघ राज्य की प्रमुख विशेषता है
(A) विकेन्द्रीकरण
(B) केन्द्रीकरण
(C) शक्ति पृथक्करण का सिद्धांत
(D) प्रभुसत्ता
उत्तर- (C)
- कर्नाटक का एकीकरण किस वर्ष किया गया?
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1958
(D) 1960
उत्तर- (A)
- किस समिति/आयोग ने केन्द्र और राज्य संबंध की जाँच की ?
(A) अशोक मेहता समिति
(B) इन्द्रजीत गुप्ता समिति
(C) सरकारिया आयोग
(D) एन.एन. वोहरा समिति
उत्तर- (C)
- किस वर्ष में भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया ?
(A) 1951
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1956
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस समिति की रिपोर्ट में लोकपाल और लोकायुक्त संस्थाओं की स्थापना की सिफारिश की गई थी ?
(A) प्रथम प्रशासनिक सुधार समिति
(B) गोरवाला रिपोर्ट
(C) अशोक मेहता समिति
(D) द एपलेबे रिपोर्ट
उत्तर- (A)
- आधारित लोकतंत्र किससे संबंधित है?(A) शक्तियों का हस्तांतरण
(B) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(C) पंचायती राज प्रणाली
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से क्या संघ राज्यक्षेत्र नहीं है ?
(A) दादरा एवं नगर हवेली
(B) लक्षद्वीप
(C) पुदुचेरी
(D) नगालैंड
उत्तर- (D)
- त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी?
(A) राज समिति
(B) कोठारी समिति
(C) राजामन्नार समिति
(D) दत्त समिति
उत्तर- (B)
- प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (C)
- भारत संघ में कितने राज्य है?
(A) 27
(B) 28
(C) 30
(D) 29
उत्तर- (D)
- _____ शासन व्यवस्था में सर्वोच्च सत्ता केंद्रीय प्राधिकार तथा उसकी विभिन्न आनुषंगिक इकाईयों के बीच बँट जाती है।
(A) सामंतवाद
(B) लोक-तंत्र
(C) संघवाद
(D)कुलीनतंत्र
उत्तर- (C)
- लोक लेखा समिति में कितने सदस्य हैं?
(A) 22 सदस्य
(B) 28 सदस्य
(C) 30 सदस्य
(D) 20 सदस्य
उत्तर- (A)
- जम्मू-कश्मीर राज्य विधान सभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 7 वर्ष
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-से संशोधन के पश्चात् बोडो और डोगरी भाषाएँ 8वीं अनुसूची में शामिल की गई थीं?
(A) 81वाँ संशोधन
(B) 85वाँ संशोधन
(C) 91वाँ संशोधन
(D) 92वाँ संशोधन
उत्तर- (D)
- किस वर्ष नगालैंड को अलग राज्य के रूप में बनाया गया था?
(A) 1961
(B) 1962
(C) 1963
(D) 1964
उत्तर- (C)
- नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण’ का किन राज्यों के बीच जल के बँटवारे को सुलझाने के लिए गठन किया गया था?
(A) गुजरात और राजस्थान
(B) गुजरात और महाराष्ट्र
(C) गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश
(D) गुजरात तथा दमन और दीव
उत्तर- (C)
- संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों को पद से हटाया जा सकता है –
(A) दो-तिहाई बहुमत से पारित प्रस्ताव के बाद संसद द्वारा
(B) केंद्रीय मंत्रिपरिषद्् की सर्वसम्मत सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(C) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जाँच और रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा
(D) केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
उत्तर- (C)
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मूल संस्था ‘लोक सेवा आयोग’ कब स्थापित किया गया था ?
(A) 01 अक्तूबर, 1926
(B) 01 अप्रैल, 1937
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 26 जनवरी, 1950
उत्तर- (A)
- भारत के नियंत्रक एवं महालेखा-परीक्षक की नियुक्ति की अवधि कितनी है?
(A) 6 वर्ष
(B) 65 वर्ष की आयु तक
(C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
(D) 64 वर्ष की आयु तक
उत्तर- (C)