- जनवरी, 2018 में किन दो देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार, 2018′ संपन्न हुआ?
(a) भारत-अमेरिका
(b) भारत-इस्राइल
(c) भारत-जापान
(d) भारत-सऊदी अरब
उत्तर- (a) भारत-अमेरिका
- 22 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2018 के मध्य किन देशों के मध्य संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘डूजबा-III’ का आयोजन किया गया?
(a) भारत एवं रूस
(b) पाकिस्तान एवं रूस
(c) भारत एवं चीन
(d) चीन एवं रूस
उत्तर- (b) पाकिस्तान एवं रूस
- 7-15 अक्टूबर, 2018 के मध्य जापान-भारत सामुद्रिक अभ्यास जिमेक्स (JIMEX) के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
a) चेन्नई
(b) कोच्चि
(c) विशाखापत्तनम
(d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर- (c) विशाखापत्तनम
- 3-14 दिसंबर, 2018 के मध्य किन देशों के वायु सेनाओं के बीच ‘अभ्यास कोप इंडिया, 2018′ का आयोजन किया गया?
(a) भारत एवं जापान
(b) भारत एवं इस्राइल
(c) भारत एवं रूस
(d) भारत एवं अमेरिका
उत्तर- (d) भारत एवं अमेरिका
- 3-7 दिसंबर, 2018 के मध्य किन देशों की वायु सेनाओं के मध्य द्विपक्षीय वायु सैन्य अभ्यास ‘शिन्यू मैत्री, 2018′ का आयोजन किया गया?
(a) भारत एवं मंगोलिया
(b) भारत एवं दक्षिण कोरिया
(c) भारत एवं जापान
(d) भारत एवं इस्राइल
उत्तर- (c) भारत एवं जापान
- नवंबर में किस राज्य में नारी सशक्तीकरण संकल्प अभियान शुरू किया गया है, जो 20 दिसंबर, 2018 तक संचालित होगा?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर- (c) उत्तर प्रदेश
- 25 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2018 के मध्य नाटो द्वारा सैन्य अभ्यास ‘ट्राइडेंट जंक्चर, 2018’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) मास्को
(b) नॉर्वे
(C) पेरिस
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर- (b) नॉर्वे
- 3 अक्टूबर, 2018 को भारत ने भूकंप और सुनामी प्रभावित किस देश की मदद के लिए ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ लांच किया?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) मालदीव
(d) लाओस
उत्तर- (b) इंडोनेशिया
- अक्टूबर, 2018 में भारतीय नौसेना का प्रशिक्षण पोत आईएनएस तरंगिणी कितने देशों की यात्रा के पश्चात भारत लौटा?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16
उत्तर- (a) 13
- 7-15 अक्टूबर, 2018 के मध्य जापान एवं भारत के बीच द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास (JIMEX18) के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
(a) चेन्नई
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) विशाखापत्तनम
(d) कोचीन
उत्तर- (c) विशाखापत्तनम
- 3 अक्टूबर, 2018 को भारत ने किस देश में भूकंप और सुनामी से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ चलाया?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) म्यांमार
(d) कंबोडिया
उत्तर- (b) इंडोनेशिया
- 17-28 सितंबर, 2018 के मध्य किन दो देशों के मध्य ‘अभ्यास एविया ‘लादेश उन्ना
(a) भारत एवं रूस
(b) भारत एवं अमेरिका
(c) भारत एवं श्रीलंका
उत्तर- (a) भारत एवं रूस
- 10-23 सितंबर, 2018 के मध्य किन दो देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘काजिंद, 2018′ (KAZIND, 2018) का आयोजन किया गया?
(a) भारत और कजाख्स्तान
(b) भारत और वियतनाम
(c) भारत और इस्राइल
(d) भारत और ओमान
उत्तर- (a) भारत और कजाख्स्तान
- 10-21 सितंबर, 2018 के मध्य भारत और किस अन्य देश के मध्य सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफैंट, 2018’ का आयोजन किया गया?
(a) अमेरिका
(b) श्रीलंका
(C) मंगोलिया
(d) वियतनाम
उत्तर- (C) मंगोलिया
- 4-5 सितंबर, 2018 को हिंद महासागर में संपन्न सुनामी मॉक अभ्यास ‘IO Wave 18’ में कुल कितने देशों ने हिस्सा लिया?
(a) 23
(b) 24
(c) 25
(d) 28
उत्तर- (b) 24
- 20-23 अगस्त, 2018 के मध्य भारतीय वायुसेना ने किस देश की वायु सेना के साथ संयुक्त वायु अभ्यास संपन्न किया?
(a) ओमान
(b) मलेशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इस्राइल
उत्तर- (b) मलेशिया
- 6-19 अगस्त, 2018 के मध्य किन देशों की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री’ का आयोजन किया गया?
(a) भारत-बांग्लादेश
(b) भारत-श्रीलंका
(c) भारत-रूस
(d) भारत-थाईलैंड
उत्तर- (d) भारत-थाईलैंड
- हाल ही में ‘पैसिफिक एंडेवर, 2018’ अभ्यास का आयोजन कहां किया गया?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) मालदीव
उत्तर- (b) नेपाल
- 2-31 जुलाई, 2018 के मध्य उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों में दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह संचालित किया गया?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 38
उत्तर- (d) 38
- 27 जून से 2 अगस्त, 2018 के मध्य 26वां रिमपैक (RIMPAC) अभ्यास, 2018 कहां आयोजित किया गया?
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फिलीपींस
(d) भारत
उत्तर- (a) अमेरिका
- 7-16 जून, 2018 के मध्य किन देशों के बीच नौसैन्य अभ्यास मालाबार, 2018 का 22वां संस्करण फिलीपीन सागर में गुआम तट पर संपन्न हुआ?
(a) भारत, जापान एवं इस्राइल
(b) भारत, जापान एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
() भारत, जापान एवं ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत, ऑस्ट्रेलिया एवं नेपाल
उत्तर- (b) भारत, जापान एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
- 30 मई से 12 जून, 2018 के मध्य 13वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ कहां संपन्न हुआ है?
(a) जबलपुर
(b) सालझंड़ी
(c) पिथौरागढ़
(d) जैसलमेर
उत्तर- (c) पिथौरागढ़
- 30 अप्रैल, 2018 से 13 मई, 2018 के मध्य किन देशों के बीच ‘हरिमऊ शक्ति, 2018′ संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन किया गया?
(a) भारत-ओमान
(b) भारत-मलेशिया
(c) भारत-श्रीलंका
(d)भारत-जापान
उत्तर- (b) भारत-मलेशिया
- 24 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ किया?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(C) मंडला
(d) चुरू
उत्तर- (C) मंडला
- वर्ष 2018 में किन देशों के बीच संयुक्त द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘वरुण, 2018′ संपन्न हुआ?
(a) भारत-रूस
(b) भारत-ओमान
(c) भारत-अमेरिका
(d) भारत-फ्रांस
उत्तर- (d) भारत-फ्रांस
- 29 जनवरी से 3 फरवरी, 2018 के मध्य किन देशों के बीच पहला द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘विनबैक्स, 2018′ जबलपुर (म.प्र.) में संपन्न हुआ?
(a) भारत एवं ओमान
(b) भारत एवं वियतनाम
(c) भारत एवं मलेशिया
(d) भारत एवं श्रीलंका
उत्तर- (b) भारत एवं वियतनाम
अभियान 2018 वार्षिक करेंट अफेयर्स जनवरी से दिसंबर तक MCQ

Gautam Markam
मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से
For Feedback - stargautam750@gmail.com