- किसी स्थान पर ‘उच्च ज्वार- भाटाओं’में कितना अन्तराल होता है ?
(A) 12 घण्टे
(B) 12 घण्टे 26 मिनट
(C) 15 घण्टे 30 मिनट
(D) 24 घण्टे
उत्तर- (B)
- क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) सूर्य के चारों ओर किनके बीच चक्कर लगाते हैं ?
(A) पृथ्वी और मंगल
(B) मंगल और बृहस्पति
(C) बृहस्पति और शनि
(D) शनि और वरूण
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन- से ग्रह पर जल चक्र मौजूद है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) बुध
उत्तर- (B)
- आकार के संदर्भ में वरुण हमारे सौर मंडल में _____ स्थान पर आता है।
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
उत्तर- (D)
- निम्नोक्त ग्रहों में से किसको पृथ्वी का जुड़वाँ कहा जाता है?
(A) नेप्ट्यून
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चाँद (उपग्रह) नहीं है?
(A) मंगल
(B) नेप्ट्यून
(C) बुध
(D) प्लूटो
उत्तर- (C)
- सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है
(A) 6000 ° C
(B) 12000 ° C
(C) 18000 ° C
(D) 24000 ° C
उत्तर- (A)
- हमारे सौरमण्डल का सबसे चमकीला ग्रह है
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) वृहस्पति
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किसको लाल ग्रह कहा जाता है?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
उत्तर- (C)
- आकाशगंगा मंदाकिनी सबसे पहले देखी थी
(A) गैलिलियो ने
(B) मार्टेन श्मिट ने
(C) मार्कोनी ने
(D) न्यूटन ने
उत्तर- (A)
- सौरमण्डल का सबसे अधिक गर्म ग्रह कौन- सा है?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) पृथ्वी
(D) शनि
उत्तर- (A)
- सूर्य के वर्णमंडल में गैसों के तूफान दिखाई देते है
(A) चक्रवात के दौरान
(B) प्रतिचक्रवात के दौरान
(C) चन्द्रग्रहण के दौरान
(D) सूर्यग्रहण के दौरान
उत्तर- (D)
- यदि हम समुद्र तट पर बैठकर दो सूर्यास्तों के बीच बीतने वाले समय को मापें, तो उससे हम अनुमान लगा सकते हैं :
(A) सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी का
(B) सागर की गहराई का
(C) पृथ्वी की त्रिज्या का
(D) सूर्य की त्रिज्या का
उत्तर- (C)
- सौर मंडल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, हैं
(A) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
(B) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्चून
(C) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चून
(D) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्चून
उत्तर- (C)
- हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ा ग्रह है:
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) बुध
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से सबसे ठंडा कौन- सा है ?
(A) मंगल
(B) पृथ्वी
(C) प्लूटो
(D) बुध
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन- सा सौर परिवार से संबंधित नहीं है ?
(A) क्षुद्र ग्रह
(B) धूमकेतु
(C) ग्रह
(D) निहारिका
उत्तर- (D)
- पल्सर होते हैं
– (A) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे
(B) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे
(C) तेजी से घूमने वाले तारे
(D) उच्च तापमान वाले तारे
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से पृथ्वी से कौन- सा खगोलीय पिण्ड की दूरी सबसे अधिक है ?
(A) शनि
(B) यूरेनस
(C) नेप्ट्यून
(D) प्लूटो
उत्तर- (D)
- सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीकी तारा कौन- सा है?
(A) वेगा
(B) सीरियस
(C) प्रोक्सिमा सेन्टॉरी
(D) अल्फा सेन्टॉरी
उत्तर- (C)
- विषुवत रेखा है
(A) उत्तर और दक्षिण धु्रवों को जोड़ने वाली रेखा
(B) उत्तर और दक्षिण धु्रवों के बीचों- बीच पृथ्वी के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा
(C) शनि ग्रह के गिर्द एक मेखला
(D) पृथ्वी के घूर्णन का अक्ष
उत्तर- (B)
- किस ग्रह को सांध्य तारा के नाम से जाना जाता है?
(A) मगंल
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति
उत्तर- (C)
- सूर्य की बाह्यतम परत को कहते हैं
(A) वर्ण- मंडल
(B) प्रकाशमंडल
(C) किरीट (कोरोना)
(D) स्थलमंडल
उत्तर- (C)
- उस आकाशगंगा का नाम क्या है जिसमें पृथ्वी एक ग्रह है?
(A) ऐन्ड्रोमिडा
(B) अर्सा मेजर
(C) अर्सा माइनर
(D) दुग्धमेखला
उत्तर- (D)
- पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमण करने वाले ग्रह का नाम है –
(A) शुक्र (वीनस)
(B) यूरेनस
(C) नेप्ट्यून
(D) प्लूटो
उत्तर- (B)
- पृथ्वी के निकटतम कौन- सा ग्रह कक्षा में रहता है?
(A) मंगल
(B) वृहस्पति
(C) शुक्र
(D) बुध
उत्तर- (D)
- क्षुद्रग्रह किन ग्रहों के बीच में देखे जाते हैं?
(A) मंगल और बृहस्पति
(B) बुध और शुक्र
(C) पृथ्वी और शुक्र
(D) बृहस्पति और शान्ति
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह ग्रह कौन- सा है जो रात के आकाश में लाल दिखाई देता है?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) मंगल
(D) बुध
उत्तर- (C)
- निम्न में से किसे “सुबह का तारा”कहा जाता है?
(A) शनि
(B) वृहस्पति
(C) मंगल
(D) शुक्र
उत्तर- (D)
- बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग :
(A) सूर्य के द्रव्यमान का दसवाँ भाग
(B) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवाँ भाग
(C) सूर्य के द्रव्यमान का सौवाँ भाग
(D) सूर्य के द्रव्यमान का आधा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन- सा एक विशालतम ग्रह है?
(A) बृहस्पति
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) यूरेनस
उत्तर- (A)
- ‘सुपर नोवा’क्या है?
(A) पुच्छल तारा
(B) ग्रहिका
(C) विस्फोटी तारा
(D) ब्लैक होल
उत्तर- (C)
- सूर्य के सबसे निकट कौन- सा ग्रह है?
(A) पृथ्वी
(B) बुध
(C) मंगल
(D) शुक्र
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू प्लैनेट’कहा जाता है?
(A) शनि
(B) पृथ्वी
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
उत्तर- (B)
- हमारे सौर मंडल में कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?
(A) मर्करी
(B) मंगल (मार्स)
(C) शुक्र (वीनस)
(D) प्लूटो
उत्तर- (C)
- सूर्य का निकटतम ग्रह कौन- सा है?
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) मंगल
उत्तर- (A)
- सबसे चमकीला ग्रह है
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
उत्तर- (A)
- निम्न में कौन- से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(A) मंगल तथा शुक्र
(B) बुध तथा शुक्र
(C) मंगल तथा बुध
(D) वरुण तथा प्लूटो
उत्तर- (B)
- सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं?
(A) आतपन
(B) अवरक्त ऊष्मा
(C) सौर्य विकिरण
(D) ताप विकिरण
उत्तर- (A)
- निम्न में कौन- से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(A) मंगल तथा शुक्र
(B) बुध तथा शुक्र
(C) मंगल तथा बुध
(D) वरुण तथा प्लूटो
उत्तर- (B)
- सूर्य का निकटतम ग्रह कौन- सा है?
(A) शुक्र
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) बुध
उत्तर- (D)
- वह ग्रह कौन- सा है जिसका पृष्ठीय ताप सर्वोच्च है?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) प्लूटो
(D) शुक्र
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से, किसके भीतर बृहस्पति का गैलिलियन उपग्रह नहीं है?
(A) यूरोपा
(B) गैनीमेड
(C) कैलिस्टो
(D) डीमोस
उत्तर- (D)
- सूर्य- ग्रहण उस समय होता है जब
(A) सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर चन्द्रमा स्थित नहीं होता है
(B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(C) चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच सूर्य आ जाता है
(D) चन्द्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है
उत्तर- (B)
- सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है ?
(A) 8 मिनट
(B) 2 मिनट
(C) 6 मिनट
(D) 4 मिनट
उत्तर- (A)
- ग्रहण के दौरान पड़ने वाली छाया का सबसे काला भाग है :
(A) प्रभामंडल
(B) प्रच्छाया
(C) उपच्छाया
(D) ब्लैक होल
उत्तर- (B)
- जब चन्द्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है (आच्छादित कर देता है), तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) एन्टुम्ब्रा
(B) प्रच्छाया (उम्ब्रा)
(C) उपच्छाया (पिनम्ब्रा)
( D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
- सूर्य या चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया कितने भाग में विभाजित हो जाती है ?
(A) पाँच भाग
(B) दो भाग
(C) चार भाग
(D) तीन भाग
उत्तर- (D)
- सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) पाँच
(B) आठ
(C) सात
(D) छ:
उत्तर- (B)
- किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है?
(A) 23 सितम्बर
(B) 21 मार्च
(C) 4 जुलाई
(D) 3 जनवरी
उत्तर- (D)
- सूर्य आतप का पृथ्वी पर असमान वितरण मुख्यत: किसके कारण होता है?
(A) पृथ्वी की गोलाकार आकृति
(B) भूमि एवं जल का वितरण
(C) हवाओं की दिशा
(D) दाब पटि्टयों का होना
उत्तर- (A)
- 1948 में विकसित बिग बैंग सिद्धांत के लिए निम्न में से कौन सा एक वैकल्पिक सिद्धांत है, जो ये बताता है कि ब्रह्मांड परिवर्तित नहीं होता है भले ही इसमें समय के साथ विस्तार होता है?
(A) ऑसीलेटिंग यूनिवर्स
(B) स्टेडी स्टेट यूनिवर्स
(C) मिरर यूनिवर्स
(D) इटरनल इन्फ्लेशन
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घवृत्ताकार है?े
(A) केप्लर
(B) गैलीलियो
(C) न्यूटन
(D) कॉपरनिकस
उत्तर- (A)
- इक्वीनाक्स होता है जब :
(A) दिन और रात बराबर होते हैं
(B) एक वर्ष के दौरान सबसे छोटा दिन होता है
(C) एक वर्ष के दौरान सबसे बड़ा दिन होता है
(D) एक वर्ष के दौरान जब सबसे अधिक वर्षा होती है
उत्तर- (A)
- विषुव तब होता है जब सूर्य ऊर्ध्वाधर _____ के ऊपर होता है।
(A) मकर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) ध्रुवों के
(D) भू- मध्य रेखा
उत्तर- (D)
- तारामण्डल ‘सप्त- ऋषि’को पश्चिम निवासी किस नाम से जानते हैं ?
(A) सेवन मोंक
(B) अल्फा सेंटोरी
(C) बिग डिपर
(D) स्मॉल बियर
उत्तर- (C)
- पृथ्वी जिस समय सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है उस समय उसकी स्थिति क्या हेाती है ?
(A) एफेलियन
(B) एंटीपोड
(C) पेरिहेलियन
(D) एल्डिएट
उत्तर- (A)
- सूर्य की सबसे उपरी परत को क्या कहते हैं?
(A) क्रोमोस्फियर (वर्ण मंडल)
(B) प्रकाश मंडल
(C) रेडियोएक्टिव जोन
(D) कोरोना (किरीट)
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन- सा ‘बौना ग्रह’है?
(A) नेप्ट्यून
(B) टाइटन
(C) एरिस
(D) हाइड्रा
उत्तर- (C)
- सूर्यग्रहण कब होता हैं ?
(A) जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच होता है
(B) जब पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य के बीच होती है
(C) जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है
(D) जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी की जोड़ने वाली रेखा पर नहीं होता है।
उत्तर- (C)
- सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहतें हैं?
(A) स्थलमंडल
(B) वर्णमंडल
(C) प्रकाशमंडल
(D) कोरोना
उत्तर- (D)
- यदि कोई सितारा सूर्य से बड़ा है, किंतु उससे दोगुना बड़ा नहीं है तो, वह एक ____ में परिवर्तित हो जाता है।
(A) पल्सर
(B) मैक्सिमा
(C) एवेंजर
(D) डिस्कवर
उत्तर- (A)
- सूर्य भूमध्य रेखा पर ऊर्ध्वाधर कब चमकता है?
(A) पूरे वर्ष
(B) छ: माह
(C) वर्ष में दो बार
(D) वर्ष में एक बार
उत्तर- (C)
- उर्सा मेजर अथवा बिग बीयर एक प्रकार का ________ है।
(A) तारा
(B) नक्षत्रमंडल
(C) ग्रह
(D) उपग्रह
उत्तर- (B)
- तारों तथा आकाशगंगाओं के द्रव्यमानों को ______ के संबंध में व्यक्त किया जाता है।
(A) पृथ्वी का द्रव्यमान
(B) सूर्य का द्रव्यमान
(C) चन्द्रमा का द्रव्यमान
(D) न्यूट्रॉन का द्रव्यमान
उत्तर- (B)
- पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार यहाँ का निम्नलिखित में से कौन का क्रम सही है?
(A) मंगल, शुक्र, बुध, वृहस्पति
(B) शुक्र, मंगल, बुध, वृहस्पति
(C) शुक्र, बुध, मंगल, वृहस्पति
(D) मंगल, शुक्र, वृहस्पति, बुध
उत्तर- (B)
- धु्रव तारा कौन- सी दिशा को दर्शाता है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
उत्तर- (A)
- क्षुद्रगृह की कक्षा निम्नलिखित किन ग्रहों के बीच स्थित है?
(A) बुध और शुक्र
(B) पृथ्वी और मंगल
(C) मंगल और बृहस्पति
(D) बृहस्पति और शनि
उत्तर- (C)
- वर्ष की दीर्घतम अवधि निम्नलिखित में किस ग्रह पर होती है?
(A) शनि
(B) बृहस्पति
(C) नेपच्यून
(D) पृथ्वी
उत्तर- (C)
- अन्तर्राष्ट्रीय डेट लाइन के बारे में निम्नलिखित में से कौन- सी बात सही है ?
(A) यह देशान्तर रेखा 180ºके अनुरूप होती है
(B) यह एक सीधी रेखा है
(C) यह एक बड़ा वृत्त चाप होती है
(D) यह भूमि परिमाण से परे एक टेढ़ी- मेढ़ी रेखा है
उत्तर- (D)
- एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(A) उपसौर
(B) अपसौर
(C) अपोजी
(D) पेरिजी
उत्तर- (A)
- किसी नक्शे पर एक निश्चित समय पर समान ताप वाले बिन्दुओं को जोड़ने वाली रेखा…… कहलाती है ?
(A) आइसोहाइट (Isohyet)
(B) आइसोबार (IsoBAr)
(C) इस्थमस (Isthumus)
(D) आइसोथर्म (Isotherm)
उत्तर- (D)
- पृथ्वी की किस अक्षांश रेखा पर सबसे लम्बे दिन को सूर्य का प्रकाश 24घण्टे उपलब्ध रहता है ?
(A) 49º
(B) 66 1 º 2
(C) 63º
(D) 69º 51′
उत्तर- (B)
- उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो वैज्ञानिक आधार पर मानचित्रों को बनाने का कार्य करता है ?
(A) भूगोलविद्(जियोग्राफर)
(B) मानचित्रकार (कार्टोग्राफर)
(C) मौसम विज्ञानी
(D) भूविज्ञानी
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में सबसे बड़ा वृत्त है
(A) आ £ क्टक वृत्त
(B) विषुवत्वृत्त
(C) कर्क- रेखा
(D) मकर- रेखा
उत्तर- (B)
- पृथ्वी अपने अक्ष पर कितनी आनति पर घूमती है?
(A) 23 ½ °
(B) 22 ½ °
(C) 21 ½ °
(D) 20 °
उत्तर- (A)
- ‘विषुव’शब्द किसका द्योतक है ?
(A) पृथ्वी जिस पथ पर सूर्य के गिर्द घूमती है
(B) पृथ्वी का अक्ष जिसके गिर्द वह घूमती है
(C) जब दिन और रात बराबर होते हैं
(D) वह समय जब ऐसा प्रतीत होता है कि सूर्य आर्कटिक प्रदेश में आकाश में चक्कर काटे जा रहा है किंतु क्षितिज से नीचे नहीं जाता
उत्तर- (C)
- रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में ग्रिनविच समय से कितना अंतर होता है?
(A) दो मिनट
(B) चार मिनट
(C) छ: मिनट
(D) आठ मिनट
उत्तर- (B)
- भूपृष्ठ पर जल, वायु और मृदा के साथ जैव द्रव्य के मंडल को कहते हैं –
(A) स्थलमंडल
(B) जैवमंडल
(C) जलमंडल
(D) वायुमंडल
उत्तर- (B)
- नक्शों पर क्षेत्रफल मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र को कहते हैं :
(A) प्लैनीमीटर
(B) आइडोग्राफ
(C) पैंटोग्राफ
(D) ओपिसोमीटर
उत्तर- (A)
- ‘अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा’क्या है?
(A) यह भूमध्यरेखा है
(B) यह 0 ° रेखांश है
(C) यह 90 ° पूर्वी रेखांश है
(D) यह 180 ° रेखांश है
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन से बराबर वर्षा वाले स्थालों को जोड़ने वाली रेखाएं दर्शाते हैं ?
(A) आइसोहिप्स
(B) आइसोहेलाइन्ज
(C) आइसोबार
(D) आइसोहाइट्स
उत्तर- (D)
- पृथ्वी से चांद का वही पार्श्व दिखाई देता है, क्योंकि
(A) वह अपने अक्ष का घूर्णन नहीं करता है
(B) उसका घूर्णन तथा परिक्रमण एक- दूसरे के विपरीत है
(C) उसके घूर्णन और परिक्रमण की अवधि एक ही है
(D) उसके परिक्रमण की अपेक्षा घूर्णन अधिक तेज है
उत्तर- (C)
- विषुवत रेखा पर गुरुत्व के कारण त्वरण
(A) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा कम है।
(B) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा अधिक है। (C) ध्रुवों पर त्वरण के बराबर है।
(D) पृथ्वी के अभिकेंद्री त्वरण पर निर्भर नहीं करता।
उत्तर- (A)
- मानचित्र बनाने की कला और विज्ञान को क्या कहा जाता है ?
(A) सुदूर- सुग्राही
(B) मानचित्र कला
(C) फोटोग्राममिति
(D) मान- चित्रण
उत्तर- (B)
- जब सूर्य से पृथ्वी की दूरी अधिकतम होती है तो इसे कहा जाता है-
(A) सूर्योच्च
(B) उपसौर
(C) सायन( विषुव)
(D) नक्षत्र
उत्तर- (A)
- पृथ्वी के स्थल पृष्ठ का कितना भाग रेगिस्तान है?
(A) 10वाँ
(B) 5वाँ
(C) एक- तिहाई
(D) छठवाँ
उत्तर- (B)
- भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तर कितना है?
(A) 1 घंटा 30 मिनट
( B) 2 घंटा 15 मिनट
(C) 2 घंटा
(D) 3 घंटा 45 मिनट
उत्तर- (C)
- भूकंपन की तीव्रता मापने के पैमाने को क्या कहा जाता है –
(A) वर्नियर पैमाना
(B) रिक्टर पैमाना
(C) बोफोर्ट पैमाना
(D) विकर्ण पैमाना
उत्तर- (B)
- पृथ्वी की सबसे अन्दर की सतह किस नाम से जानी जाती है ?
(A) स्थल मण्डल
(B) मध्य मण्डल
(C) दुर्बलता मण्डल
(D) गुरु मण्डल
उत्तर- (D)
- स्थलाकृति अंशचित्र (शीट्स) प्रकाशित करने की जिम्मेदारी निम्न संगठनों में से किसकी है ?
(A) भारतीय भू- वैज्ञानिक सर्वेक्षण
(B) राष्ट्रीय मानचित्रावली एवं विषयानुसार मानचित्र संगठन (N.A.T.M.O.)
(C) भारतीय मौसम- विज्ञान विभाग
(D) भारतीय सर्वेक्षण (S.O.I.)
उत्तर- (B)
- कन्टूर रेखाओं का वैकल्पिक नाम क्या है ?
(A) समविभव
(B) समताप रेखा
(C) समोच्च रेखा
(D)समवर्षा रेखा
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कितने याम्योत्तर के साथ-साथ ‘अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा’ निर्धारित की जाती है ?
(A) 900
(B)150
(C) 450
(D)1800
उत्तर- (D)
- ‘समय’ के सन्दर्भ में जी० एम० टी० का अर्थ है
(A) जनरल मेरिडियन टाइम
(B) ग्रीनविच मीन टाइम
(C) ग्लोबल मीन टाइम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा वृत्त है?
(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) विषुवत् रेखा (भूमध्य रेखा)
(D) उत्तर-ध्रुवीय वृत्त
उत्तर- (C)
- पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन सा-तारा है?
(A) सूर्य
(B) एल्फा सेनट्यूरी
(C) ध्रुव
(D) चित्रा
उत्तर- (B)
- समताप रेखाएं निम्नलिखित में से किसकी सममान रेखाएं होती हैं ?
(A) धूप
(B) पुष्पन काल
(C) वर्षा
(D) बादल
उत्तर- (A)
- अंतर्राष्ट्रीय तारीख-रेखा कौन-सी है?
(A) भूमध्य रेखा
(B) 0° देशांतर
(C) 90° पूर्वी देशांतर
(D) 180° देशांतर
उत्तर- (D)
- बराबर अंतरालों पर उसी ऊँचाई के स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएं होती हैं:
(A) हैश्यूर
(B) कंटूर
(C) स्पॉट-हाइट
(D) आइसोम
उत्तर- (B)
- एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की शंृखला कहलाती है
(A) सहभूकंप रेखाएँ (होमोसीस्मल लाइन्स)
(B) भूकंपन रेखाएँ (सीस्मोलाइन्स)
(C) सहभूकंपन रेखाएँ (कोसीस्मल लाइन्स)
(D) समभूकंपन रेखाएँ (आईसोसीस्मल लाइन्स)
उत्तर- (A)
- किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार-भाटा आता है?
(A) पृथ्वी का चन्द्रमा पर
(B) पृथ्वी का सूर्य पर
(C) पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का
(D) चन्द्रमा का पृथ्वी पर
उत्तर- (C)
- जीवाश्मविज्ञान में किसका अध्ययन होता है?
(A) मृदा
(B)वृक्ष
(C) फॉसिल
(D) चट्टान
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किसका मिलान गलत किया गया है?
(i) कर्क रेखा- 23½° एन अक्षांश
(ii) मकर रेखा- 66½° एन अक्षांश
(iii) अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा- 0°रेखांश
(iv) दक्षिण धु्रव वृत्त- 66½° एस अक्षांश
(A) (i)
(B) (ii) और (iii)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
- समोच्च रेखाएँ कैसे स्थानों को मिलाते हुए खींचीं जाती हैं?
(A)माध्य समुद्र तल से सम ऊँचाई वाले
(B)सम वर्षा वाले
(C)सम वायुदाब वाले
(D)सम तापमान वाले
उत्तर- (A)
- विश्व के सभी भागों में 23 सितम्बर को दिन और रात की समान लंबाई को क्या कहते हैं?
(A)शरत्कालीन विषुव
(B) खगोलीय विषुव
(C)शीतकालीन विषुव
(D) वसंतकालीन विषुव
उत्तर- (A)
- प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित, दोनों रूपों को दर्शाने वाले बड़े पैमाने पर मानचित्रों को क्या कहते हैं?
(A) भित्ति मानचित्र
(B) स्थलाकृतिक मानचित्र
(C) विषय-संबंधी मानचित्र
(D) एटलस मानचित्र
उत्तर- (B)
- किस स्थान पर चुंबकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच कोण कैसा होता है?
(A) दिगंश
(B) नति
(C) समक्रांतिक (डिक्लिनेशन)
(D) अक्षांश
उत्तर- (C)
- समोच्च रेखा समान ______ के स्थलों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखा है।
(A)बारिश
(B)आर्द्रता
(C)उच्चता
(D) तापमान
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा दो देशों के बीच सीमांकन रेखा नहीं होती ?
(A)अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C)रैडक्लिफ रेखा
(D) डुरेन्ड रेखा
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सा नवीनतम भू -वैज्ञानिक युग है ?
(A) पर्मियन
(B) ट्राइऐसिक
(C) क्रिटेशस
(D) जुरासिक
उत्तर- (C)
- कर्क रेखा किससे नहीं गुजरती है?
(A)म्यांमार
(B)नेपाल
(C)बांग्लादेश
(D) चीन
उत्तर- (B)
- अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है ?
(A) आग्नेय
(B) कायांतरित
(C) अवसादी
(D) कार्बोनेट
उत्तर- (A)
- भूकम्प को यह भी कहा जाता है
(A) टीचर
(B) कंपन (ट्रेमर)
(C) टेंपर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
- अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है ?
(A) 23 घंटे 56 मिनट 4.9 सेकंड
(B) 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकंड
(C) 23 घंटे 30 मिनट
(D) 24 घंटे
उत्तर- (A)
- भूकम्प का कारण
(A) अन्नाच्छादन
(B)टैक्टोनिज्म
(C) भू परिभ्रमण
(D) भू घूर्णन
उत्तर- (B)
- पृथ्वी घंटे की अवधारणा कब और कहाँ शुरू हुई?
(A) अप्रैल 2008में, टोक्यो, जापान में
(B) जून 2007 में, क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में
(C) मई 2009 में, कोलंबो, श्रीलंका में
(D) मार्च 2007 में, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- (D)
- यहाँ पर दिन तथा रात एक समान होते हैं:
(A) प्रमुख याम्योत्तर
(B) अंटार्कटिका
(C) ध्रुव
(D) भूमध्यरेखा
उत्तर- (D)
- मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
(A) ग्लेशियर
(B) भौम जल
(C) तालाब
(D) झीलें
उत्तर- (A)
- विश्व के कितने धरातल में पानी है?
(A) 55%
(B) 70%
(C) 80%
(D) 25%
उत्तर- (B)
- ______ पृथ्वी की सबसे पतली परत है ।
(A) मैन्टल
(B) आउटर कोर
(C) क्रस्ट
(D) इनर कोर
उत्तर- (C)
- एक दूसरे से लंबवत उर्ध्वाधर एवं क्षैतिज रेखाओं की शंृखला के नेटवर्क को किस नाम से जाना जाता है?
(A) ग्रिड तंत्र
(B)अक्षांश
(C) भौगोलिक समन्वय
(D)देशांतर
उत्तर- (A)
- पृथ्वी की सतह पर एक स्थान पर प्राप्त आतपन की राशि निर्भर करता है-
(A) वहाँ के मौसम पर
(B) उस स्थान के देशांतर रेखा पर
(C) उसके आक्षांश पर
(D) उस स्थान की ऊँचाई पर
उत्तर- (C)
- पृथ्वी का अपना वायुमंडल क्यों है?
(A) वायु (B) बादलों
(C) गुरुत्वाकर्षण शक्ति
(D) पृथ्वी के घूर्णन
उत्तर- (C)
- किसी नक्शे पर ढाल को दिखाने के लिए खींची गई असम्बद्ध रेखाएँ क्या कहलाती हैं ?
(A) तल चिह्न
(B) समोच्च रेखा
(C) प्रपत्र लाईनें
(D) हैच्युर
उत्तर- (D)
- पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है ?
(A) बेसाल्ट
(B) लेकोलिथ
(C) लावा
(D) मैगमा
उत्तर- (D)
- यदि पृथ्वी के घूर्णन की गति बढ़ जाती है, तो शरीर का वजन :
(A) घट जाएगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) वही रहेगा
(D) घट या बढ़ सकता है
उत्तर- (A)
- मैग्नेटिक मेरीडियन क्या है?
(A) पृथ्वी की भूमध्य रेखा के समान्तर
(B) अक्षांश
(C) पृथ्वी के भौगोलिक उत्तर और भौगोलिक दक्षिण को जोड़ने वाली रेखा
(D) पृथ्वी के मैग्नेटिक उत्तर और मैग्नेटिक दक्षिण से गुजरने वाला क्षेत्र
उत्तर- (D)
- ध्रुवीय क्षेत्र की आबादी किन कारणों से विरल है?
(A) खनिज पदार्थों की कमी
(B) अनुपयुक्त जलवायु की दशा
(C) अनुपजाऊ भूमि
(D) पर्वतीय स्थलाकृति
उत्तर- (B)
- पृथ्वी के कोर (केंद्रीय भाग) को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) स्थल मंडल
(B) मेसोस्फीयर
(C) गुरुमंडल
(D) परितारक केंद्र (सेंट्रोस्फीयर)
उत्तर- (C)
- पृथ्वी और औसत तापमान क्या है?
(A) 6 डिग्री सेल्सियस
(B) 16 डिग्री सेल्सियस
(C) 26 डिग्री सेल्सियस
(D) 36 डिग्री सेल्सियस
उत्तर- (B)
- किसी वस्तु का अधिकतम भार किस स्थिति में होगा?
(A) भूमध्य रेखा
(B) पृथ्वी की सतह पर
(C) पृथ्वी के केंद्र पर
(D) पृथ्वी के ध्रुवों पर
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन सी काल्पनिक रेखा 0oअक्षांश पर स्थित है?
(A) भूमध्य रेखा
(B)कर्क रेखा
(C) मानक मध्याह्न रेखा
(D) भूमध्य रेखा
उत्तर- (A)
- पृथ्वी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सी बात गलत है?
(A) यह सबसे घना ग्रह है।
(B) यह पाँचवाँ सबसे बड़ा ग्रह है।
(C) इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है।
(D) यह सूर्य से तीसरा ग्रह है।
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किस महाद्वीप से तीनों अक्षांश रेखाएँ अर्थात् भूमध्य रेखा, कर्क रेखा तथा मकर रेखा होकर गुजरती हैं ?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) एशिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D)अफ्रीका
उत्तर- (D)
- पृथ्वी को क्षितिज के समांतर घेराव करने वाली काल्पनिक रेखाएँ क्या कहलाती हैं ?
(A) अक्षांश
(B)देशांतर
(C) समदाब रेखाएँ
(D) समताप रेखाएँ
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किस/किन तिथि/तिथियों पर उत्तरी गोलार्द्ध में शीतकाल अयनांत को देखा जाता है ?
- 21 दिसम्बर
- 5 अगस्त
III. 10 जनवरी
(A) केवल I
(B) I तथा II दोनों
(C) केवल III
(D) केवल II
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है ?
(A) 23.5° दक्षिण-कर्क रेखा
(B) 23.5° दक्षिण-मकर रेखा
(C) 23.5° उत्तर-मकर रेखा
(D) 66° उत्तर-अंटार्कटिक वृत्त
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा धातु पृथ्वी की भूपर्पटी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(A) मैग्नीशियम
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) ऐल्युमीनियम
उत्तर- (D)
- एकमात्र ग्रह जिसकी घूर्णन की अवधि सूर्य के चारों ओर परिक्रमण की अवधि से अधिक है ?
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) वरुण
उत्तर- (C)
- धरती पर 1° देशांतर की दूरी निम्नलिखित में लगभग किसके बराबर होती है?
(A) 24 किमी.
(B) 69 किमी.
(C) 111 किमी.
(D) 152 किमी.
उत्तर- (C)
- पृथ्वी तथा बाह्य अंतरिक्ष के बीच अंतिम रेखा _____ कहलाती है।
(A)मैग्नेटोस्फेयर
(B) आयन मंडल
(C)मेसोपॉज
(D)मैग्नेटोपॉस
उत्तर- (D)
- “गुटेनबर्ग असंबद्धता” पृथ्वी के किन दो परतों के बीच है?
(A) क्रस्ट और मैंटल
(B) मैंटल और कोर
(C) ऊपरी और निचला मैंटल
(D) आंतरिक और बाहरी कोर
उत्तर- (B)
- पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है?
(A) 24–25%
(B) 29–30%
(C) 33–34%
(D) 42–43%
उत्तर- (B)
- पृथ्वी की प्राकृतिक आकृतियों को दर्शाने वाले मानचित्रों को __________मानचित्र कहते हैं।
(A) उच्चावच
(B) राजनीतिक
(C) थिमैटिक
(D) प्रतीकात्मक
उत्तर- (A)
- पृथ्वी पर दिन तथा रात का चक्र किस कारण होता है?
(A) घूर्णन
(B) परिक्रमण
(C) घूर्णन तथा परिक्रमण दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) 0°रेखांश – प्रधान मध्याह्न रेखा
(B) 0°रेखांश – भूमध्यरेखा
(C) 0°अक्षांश – भूमध्यरेखा
(D) 23.5° उत्तर – कर्क रेखा
उत्तर- (B)
- अयनांत (सोलस्टिस) तथा विषुव (इक्वीनॉक्स) के संबंध में दिए गए जोड़ों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) 21मार्च – भूमध्य रेखा
(B) 21 जून – कर्क रेखा
(C) 22 दिसम्बर – मकर रेखा
(D) 23 सितम्बर – उत्तरी ध्रुव
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस परत को ‘बेरीस्फीयर’ कहा जाता है?
(A) पृथ्वी की सबसे आन्तरिक परत
(B) पृथ्वी की मध्यवर्ती परत
(C) पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत
(D) वायुमंडल का सबसे नीचला भाग जहाँ मौसम परिवर्तन होते हैं
उत्तर- (A)
- मानचित्र पर समान दबाव क्षेत्रों वाली रेखा को क्या कहा जाता है?
(A) आइसोबार
(B) आइसोहेलिन
(C) आइसोथर्म
(D) आइसोहाईल
उत्तर- (A)
- पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत (क्रस्ट) पर उपलब्ध दूसरा सबसे प्रचुर तत्त्व क्या है?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
उत्तर- (B)
- भूकंप के केंद्र का पता लगाने के लिए कितने भूकंपी स्टेशनों की आवश्यकता होती है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर- (A)
- पृथ्वी पर दिन और रात की अवधि कहाँ लगभग एक समान होती है?
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) ध्रुवों पर
(C) मकर रेखा पर
(D) आर्कटिक रेखा पर
उत्तर- (A)
- शून्य डिग्री अक्षांश पर स्थित कौन सी काल्पनिक रेखा पृथ्वी को उत्तरी और दक्षिणी गोलाधों में विभाजित करता है?
(A) मकर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) भूमध्य रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
- पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहे की प्रचुरता है?
(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
उत्तर- (C)
- धरातल से भूगर्भ की ओर जाने पर गहराई के साथ तापमान वृद्धि की सामान्य दर लगभग क्या है?
(A) 1°C प्रति 185 मीटर
(B) 1°C प्रति 185 फीट
(C) 1°C प्रति 32 मीटर
(D) 1°C प्रति 32 फीट
उत्तर- (C)
- पवन वेग को किस यंत्र से मापते हैं ?
(A) वायुदाब मापी
(B) आर्द्रता मापी
(C) ताप मापी
(D) पवन वेग मापी
उत्तर- (D)
- उत्तरी गोलार्द्ध के दायें पवनों का विक्षेपण……… द्वारा होता है ।
(A) पृथ्वी का परिक्रमण
(B) पृथ्वी का घूर्णन
(C) पृथ्वी का असमान तापन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (B)
- वायुमंडल में ओजोन छिद्र मुख्यत: —की मौजूदगी में होता है ।
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन
(D) विघटनाभिक अपशिष्ट (रेडियोधर्मी अपशिष्ट)
उत्तर- (C)
- मांट्रेयल प्रोटोकॉल 1987 —इसे संदर्भित करता है
(A) अपने ग्रह (पृथ्वी) की जैव विविधता को बचाना
(B) परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करना
(C) अंटार्कटिक को एक अण्विकता मुक्त क्षेत्र के रूप में रखने के लिए एक समक्षौते पर हस्ताक्षर करना
(D) सी एफ सी का प्रयोग घटाते हुए ओजोन परत को नष्ट होने से बचाना
उत्तर- (D)
- किस क्षेत्र में अधिकांश मौसम संबंधी गतिविधियाँ होती हैं ?
(A) आयनमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) समतापमंडल
(D) क्षोभसीमा
उत्तर- (B)
- “गरजने वाला चालीसा” —ये शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं ?
(A) व्यापारिक पवन
(B) भू-मंडलीय पवन
(C) पश्चिमी पवन
(D) ध्रुवीय पवन
उत्तर- (C)
- व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ?
(A) विषुवतीय निम्न दाब से
(B) ध्रुवीय उच्च दाब से
(C) उपोष्ण उच्च दाब से
(D) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
उत्तर- (C)
- वायु मंडल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
(A) क्षोभ मंडल
(B) मध्य मंडल
(C) आयन मंडल
(D) समताप मंडल
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किन पवनों को ‘‘प्रतिव्यापारिक पवन’’ कहा जाता है ?
(A) चिनूक
(B) चक्रवात
(C) टाइफून
(D) पश्चिमी पवन
उत्तर- (D)
- ‘आइसोबार’ रेखाएँ किन स्थानों को आपस में जोड़ती हैं ?
(A) बराबर वर्षा वाले
(B) बराबर दाब वाले
(C) बराबर जनसंख्या वाले
(D) समुद्र तल से बराबर ऊँचाई वाले
उत्तर- (B)
- ओला वृष्टि का कारण होता है :
(A) द्रवण
(B) संवहन
(C) ऊर्ध्वपातन
(D) हिमीकरण
उत्तर- (D)
- पृथ्वी पर आने वाले सौर विकिरण को कहते हैं :
(A) विकिरण ऊर्जा
(B) सूर्यातपन
(C) धूप
(D) पार्थिव विकिरण
उत्तर- (B)
- यदि पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान –
(A) वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा पर निर्भर करेगा
(B) वर्तमान से अधिक हो जाएगा
(C) वर्तमान से कम हो जाएगा
(D) वही रहेगा
उत्तर- (C)
- भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है-
(A) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि
(B) औद्योगिक गैसों का उत्सर्जन
(C) धूल में वृद्धि
(D) पादप आवरण में परिवर्तन
उत्तर- (A)
- पवन की अपवाहन क्रिया (डिफ्लेटिंग एक्शन) के कारण बने गर्तों को क्या कहा जाता है?
(A) प्लाया
(B) यारडांग
(C) वातगर्त (ब्लोआउट)
(D) बालू टिब्बा (सैन्ड ड्यून)
उत्तर- (C)
- वायुमंडल में सबसे नीचे वाली परत है
(A) क्षोभमंडल
(B) बहिर्मंडल
(C) आयनमंडल
(D) समतापमंडल
उत्तर- (A)
- पृथ्वी की सतह के ठीक भूमध्य रेखा के ऊपर लगभग 16 किमी. ऊँचाई तक और ध्रुवों के ऊपर 8 कि.मी. तक वायुमंडल जोन को क्या कहा जाता है ?
(A) मध्यमंडल
(B) तापमंडल
(C) क्षोभ मंडल
(D) समतापमंडल
उत्तर- (C)
- क्षोभमंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्योंकि –
(A) यह सूर्य के निकटतम है
(B) इसमें आवेशित कण हैं
(C) यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाता है
(D) इसमें ऊष्मा पैदा होती है
उत्तर- (C)
- पृथ्वी के वायु मण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है ?
(A) क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फियर)
(B) समतापमंडल (स्ट्रेटोस्फियर)
(C) मध्यमंडल (मीसोस्फियर)
(D) आयन मंडल (आयनोस्फियर)
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किसे ‘‘तूफानी चालीसा’’ कहा जाता है?
(A)दक्षिणी गोलार्द्ध में 40°-60°दक्षिण के बीच चलने वाली हवाओं को
(B)उत्तरी गोलार्द्ध में 40°-60° उत्तर के बीच चलने वाली हवाओं को
(C)जाडे़ में चलने वाली बहुत ठण्डी हवाओं को
(D)बहुत गरम और तेज बहने वाली ग्रीष्मकालीन हवाओं को
उत्तर- (A)
- वायुमंडल की उस परत का नाम बताएँ, जिसमें मौसम की सभी परिघटनाएँ होती हैं ?
(A) क्षोभमंडल
(B)आयनमंडल
(C) बर्हिमंडल
(D)समतापमंडल
उत्तर- (A)
- निम्न में से किसके द्वारा, सूर्यातापन का एक भाग सोख लिया जाता है और पृथ्वी की विकरित ऊष्मा का संरक्षण भी किया जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) जल-वाष्प
(D) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
उत्तर- (C)
- बादल वायुमंडल में तैरते हैं अपने
(A) निम्नताप के कारण
(B) निम्न वेग के कारण
(C) अल्प दाब के कारण
(D) अल्प घनत्व के कारण
उत्तर- (D)
- वायु की क्षैतिज गति से होने वाले उष्मा के अंतरण को कहते हैं–
(A) अभिवहन
(B) संवहन
(C) चालन
(D) विकिरण
उत्तर- (A)
- एक ही तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएँ कहलाती हैं :
(A) समदाब रेखाएँ (आइसोबार)
(B) समवर्षा रेखाएँ (आइसोहाइट)
(C) समलवण रेखाएँ (आइसोहेलाइन)
(D) समताप रेखाएँ (आइसोथर्म)
उत्तर- (D)
- ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ का अर्थ है :
(A) उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में मकानों में प्रदूषण
(B) वायुमंडलीय ऑक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(C) वायुमंडलीय कार्बन डाइआक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(D) प्रदूषण रोकने के लिए ग्रीन हाउसों में खेती
उत्तर- (C)
- विश्वव्यापी तापन का संभावित परिणाम क्या हो सकता है?
(A) समुद्र के स्तर में वृद्धि
(B) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(C) तट-रेखा में परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D)
- फ्रंटल वर्षा किस कारण से होती है?
(A) संवहनी धारा
(B) समुद्री हवाओं
(C) चक्रवातीय गतिविधि
(D) पर्वतों से वाष्पित जल का संघनन
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) वायु के ताप में बढ़ोत्तरी से वायु की नमी धारण करने की क्षमता कम हो जाती है
(B) ताप में वृद्धि से वायु दाब कम हो जाता है
(C) निरपेक्ष आर्द्रता को वायु के प्रति घन मीटर में ग्राम से व्यक्त किया जाता है
(D) प्रति 165 मीटर की चढ़ाई के साथ ताप में 1°C की कमी हो जाती है
उत्तर- (D)
- पृथ्वी से ऊपर के चार क्षेत्रों में से सबसे कम ऊँचाई किसकी है?
(A) स्टे्रटोस्फियर
(B) मेसोस्फियर
(C) थर्मोस्फियर
(D) ट्रोपोस्फियर
उत्तर- (D)
- पवनारेख क्या निरूपित करता है?
(A)पवन प्रक्षोभ
(B) पवन आँकड़ा
(C)पवन दाब
(D) पवन ताप
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सी घटना भूमंडलीय तापन से सम्बन्धित मानी जाती है?
(A) ला नीना
(B) नीनो मोडोकी
(C) दक्षिणी दोलन
(D) एल नीनो
उत्तर- (B)
- नवंबर 2007में निम्नलिखित में से किस तूफान ने बांग्लादेश पर हमला किया?
(A)डीन
(B) वुटिप
(C)सिडर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
- डोलड्रम कटिबन्ध कहाँ स्थित है?
(A)भूमध्य रेखा के निकट
(B)ध्रुवीय क्षेत्र के निकट
(C)कर्क रेखा पर
(D)मकर रेखा पर
उत्तर- (A)
- एल नीनो प्रकट होता है
(A) एटलांटिक महासागर के ऊपर
(B) हिंद महासागर के ऊपर
(C) प्रशांत महासागर के ऊपर
(D) भूमध्य सागर के ऊपर
उत्तर- (C)
- पृथ्वी के वायुमंडल में कितनी ऊँचाई तक गैसों का आवरण है?
(A) 100 किमी
(B) 150 किमी
(C) 200 किमी
(D) 300 किमी
उत्तर- (C)
- हवा के तेज़ वेग से बने रेतीले टीलों को क्या कहते हैं?
(A)भृग (क्लिफ)
(B) गह्वर (सर्क)
(C)मरूटिब्बा (ड्यून)
(D) हमादा
उत्तर- (C)
- ओजोन परत क्या अवशोषित करता है?
(A) इन्फ्रारेड किरणें
(B) पराबैंगनीं किरणें
(C) X-किरणें
(D) J-किरणें
उत्तर- (B)
- वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को पराव£तत करती है कौन सी है?
(A)आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C)समताप मंडल
(D) बाह्म मंडल
उत्तर- (A)
- वायु में आ ॅक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है?
(A) 100%
(B) 1%
(C) 78%
(D) 21%
उत्तर- (D)
- ओजोन परत का अवक्षय मुख्यत: किस कारण से होता है?
(A) ज्वालामुखीय उद्भेदन
(B) विमानन ईंधन
(C) रेडियोधर्मी किरणें
(D)क्लोरोफ्लुओरोकार्बन
उत्तर- (D)
- पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं?
(A)समताप-मंडल
(B) बहिर्मंडल
(C)आयनिक-मंडल
(D) मध्य-मंडल
उत्तर- (B)
- उच्चतर तुंगता पर वायुमंडलीय ताप के बढ़ने को क्या कहा जाता है ?
(A) विकिरण
(B)तापोत्क्रमण (व्युत्क्रमण)
(C)चालन (D) संवहन
उत्तर- (B)
- उपोष्ण उच्च दाब के कटिबंधों को और क्या पुकारते हैं?
(A)फ्यूरियस फिफ्टीज
(B) स्क्रीचिंग सिक्सटीज
(C)हॉर्स लेटीट्यूड्स
(D) रोरिंग फोर्टीज
उत्तर- (C)
- किसके ऊपर ताप तीव्रतापूर्वक बढ़ता है ?
(A)आयन मंडल
(B) बहिर्मंडल
(C)समताप मंडल
(D) क्षोभ मंडल
उत्तर- (B)
- वायु की आर्द्रता (नमी) किस पर निर्भर करती है?
(A)तापमान
(B) स्थान
(C)मौसम
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D)
- उस चक्रवात को क्या नाम दिया गया था जिसके कारण बंग्लादेश उजड़ गया?
(A) शेरी
(B) सिद्र
(C) वेंडी
(D) एरिन
उत्तर- (B)
- वायुमंडल में ट्रोपोस्फेयर के ऊपर कौन सी परत पाई जाती है ?
(A) स्ट्रेटोस्फेयर
(B) मेसोस्फेयर
(C) थर्मोस्फेयर
(D) एक्सोस्फेयर
उत्तर- (A)
- हमारा वायुमंडल कितनी परतों में बँटा हुआ है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- (A)
- चक्रवात कब होता है?
(A) जब चारों ओर निम्न दाब होता है
(B) जब केन्द्र में उच्च दाब और चारों ओर निम्न दाब होता है
(C) जब केन्द्र में निम्न दाब और चारों ओर उच्च दाब होता है
(D) जब केन्द्र में दाब और चारों ओर का दाब बराबर होता है
उत्तर- (C)
- सही उत्तर चुनिए जो कि वायुमण्डल की परतों की क्रमबद्धता को दर्शाते हैं।
(A) आयन मण्डल, आयतन मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, समताप मण्डल, परिवर्तन मण्डल
(B) आयतन मण्डल, परिवर्तन मण्डल, आयन मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, समताप मण्डल
(C) मध्यस्थ मण्डल, आयन मण्डल, आयतन मण्डल, परिवर्तन मण्डल, समताप मण्डल
(D) परिवर्तन मण्डल, समताप मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, आयन मण्डल तथा आयतन मण्डल
उत्तर- (D)
- पृथ्वी के समीप पाई जाने वाली वायुमंडलीय पर्त क्या कहलाती है?
(A) एक्सोस्फेयर
(B) ट्रोपोस्फेयर
(C) स्ट्रेटोस्फेयर
(D) आयानोस्फेयर
उत्तर- (B)
- पृथ्वी के वायुमंडल में अधिकांशत: ओजोन कहाँ पाया जाता है :
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमण्डल
(C) मध्यमंडल
(D) थर्मोस्फीयर
उत्तर- (B)
- वातावरण की सबसे गर्म परत कौन-सी है ?
(A) थर्मोस्फीयर
(B) ट्रोपोस्फीयर
(C) स्टे्रटोस्फीयर
(D) मेसोस्फीयर
उत्तर- (A)
- सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और उत्तर अंकित कीजिए।
सूची I (हवाएँ). सूची II(स्थल)
- चिनुक 1. आल्प्स
- फोएन. 2. भारत
- सिराको 3. अमेरिका
- लू 4. मिस्र
(A) A = 4, B = 2, C = 1, D = 3
(B) A = 3, B = 4, C = 2, D = 1
(C) A = 3, B = 1, C = 4, D = 2
(D) A = 4, B = 3, C = 1, D = 2
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सी वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है?
(A) समतापमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) आयनमंडल
(D) बहिर्मंडल
उत्तर- (D)
- वातावरण का वह स्तर जो इलेक्ट्रॉन्स और ध नात्मक आयन के कुछ अंशों के मिश्रण से बना है क्या कहलाता है?
(A) ट्रोपोस्फियर
(B) आयनोस्फियर
(C) स्ट्रेटोस्फियर
(D) मेसोस्फियर
उत्तर- (B)
- वातावरण की कौन सी परत में सौर पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण और बिखराव होता है ?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्टे्रटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर
उत्तर- (B)
- पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन की परत होती है ?
(A) क्षोभमंडल
(B) मध्य मंडल
(C) आयन मंडल
(D) समताप मंडल
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सी हवाएँ भूमध्यसागर से भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग की ओर चलती हैं?
(A) पश्चिमी विक्षोभ
(B) नार्वेस्टर
(C) लू
(D) मैंगो शावर
उत्तर- (A)
- भूमध्यवर्ती क्षेत्रों में गहन वाष्पण के कारण होने वाली वर्षा को क्या कहते हैं ?
(A) पर्वतीय वर्षा
(B) चक्रवातीय वर्षा
(C) वाताग्र वर्षा
(D) संवहनी वर्षा
उत्तर- (D)
- न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट कौन-सा है?
(A) बर्फानी तूफान
(B) भूकंप
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) बिजली की चमक
उत्तर- (D)
- वह परत जहाँ ऊँचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में बिल्कुल कमी नहीं होती?
(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) समतापमंडल
(D) मध्यमंडल
उत्तर- (C)
- समताप मंडल में पराबैंगनी विकिरण किसके द्वारा अवशोषित किया जाता है ?
(A) SO2
(B) ओजोन
(C) ऑक्सीजन
(D) आर्गन
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे निचली वायुमंडलीय परत है?
(A) स्थलमंडल
(B) समतापमंडल
(C) क्षोभमंडल
(D) जलमंडल
उत्तर- (C)
- पथरीले रेगिस्तानों में एक दिशा में लगातार चलने वाली हवाएँ क्या बनाती है?
(A) चिमनी
(B) मशरूम चट्टान
(C) यारदांग
(D) करकरा
उत्तर- (C)
- पवन की गति निम्नलिखित में से किसके द्वारा नियंत्रित होती है?
(A) दाब प्रवणता
(B) पृथ्वी के घूर्णन
(C) सूर्याताप
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है
उत्तर- (A)
- पृथ्वी के वायुमंडल में, निम्नलिखित में से किसमें ऊँचाई बढ़ने के साथ-साथ कमी आ जाती है?
(A) तापमान
(B) आर्द्रता
(C) दाब
(D) पवन वेग
उत्तर- (C)
- जेट धाराएं भारत में लगभग _____ उत्तरी अक्षांश पर स्थित है, इसलिए उन्हें उप- उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट धारा कहा जाता है।
(A) 27°–30°
(B) 20°–23°
(C) 35°–37°
(D) 22°–25°
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन ‘डॉक्टर हवा’ के नाम से भी जानी जाती हैं?
- फॉह्न II. हरमट्टन III. चिनूक
(A) I तथा III
(B) केवल II
(C) केवल III
(D) I तथा II दोनों
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस स्थानीय पवन को ‘‘डॉक्टर वायु’’ भी कहते हैं?
(A) हरमट्टन
(B) बोरा
(C) मिस्ट्रल
(D) चिनूक
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सी एक शीतल और शुष्क वायु है?
(A) हरीकेन
(B) टॉर्नेडो
(C) बोरा
(D) साइक्लोन
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से वायुमण्डल की कौन-सी परत रेडियो संचार को संभव बनाती है?
(A) क्षोभमंडल
(B) बाह्यमंडल
(C) आयनमण्डल
(D) समतापमंडल
उत्तर- (C)
- स्टै्रटेलाइट _______ होता है।
(A) समतापमंडल का सबसे ऊपरी बैंड
(B) समतापमंडल का सबसे निचला बैंड
(C) अधिक ऊँचाई पर समतापमंडल में स्थापित वायुपोत
(D) वृहस्पति का प्राकृतिक उपग्रह
उत्तर- (C)
- पश्चिम से पूर्व की ओर हिमालय का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ?
(A) सिंधु घाटी से लेकर दिहांग घाटी तक
(B) K-2 से लेकर चोमलहारी तक
(C) नांगा पर्वत से लेकर नमचा बर्वा
(D) राकापोशी से लेकर लोहित नदी तक
उत्तर- (A)
- मखरैला (लेटेराइट) मिट्टी केा विकास, किसका परिणाम होता है?
(A) जलोढ़ (अलूवियल) के निक्षेप
(B) लोएस के निक्षेप
(C) निथरन (लीचिंग)
(D) लगातार वनस्पति आवरण
उत्तर- (C)
- लैटेराइट मिट्टी उस क्षेत्र में पाई जाती है जिसमें:
(A) सामान्य तापमान और कम वर्षा होती है
(B) उच्च तापमान और भारी वर्षा होती है
(C) निम्न तापमान तथा अल्प वर्षा होती है
(D) उच्च तापमान तथा सामान्य वर्षा होती है
उत्तर- (B)
- दोमट मृदा का रंग होता है
(A) हरित बभ्रु (भूरा)
(B) नीलाभ हरा
(C) पीत बभ्रु
(D) कृष्ण बभु्र
उत्तर- (C)
- शेल (shAle) का कायांतरण निम्न में से किस शैल में होता है?
(A) ग्रेफाइट
(B) नाइस
(C) मारबल
(D) स्लेट
उत्तर- (D)
- बेसाल्टी लावा कहाँ पाया जाता है ?
(A) दक्कन ट्रैप में
(B) हिमालय पर्वत में
(C) सिंधु और गंगा के मैदान में
(D) उत्तर-पूर्वी पहाड़ियों में
उत्तर- (A)
- डोलोमाइट है
(A) अवसादी शैल
(B) वितलीय शैल
(C) आग्नेय शैल
(D) कायांतरित शैल
उत्तर- (A)
- मार्बल किसका कायांतरित रूप है ?
(A) शेल
(B) बेसाल्ट
(C) बलुआ पत्थर
(D) चूना पत्थर
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल है?
(A) चूना-पत्थर
(B) ग्रेनाइट
(C) मार्बल
(D) स्लेट
उत्तर- (B)
- गेसर या गीजर, एक जल-स्रोत होता है, जो –
(A) निरंतर जल फेंकता है
(B) रुक-रुककर जल फेंकता है
(C) नियमित अंतरालों पर जल और वाष्प फेंकता है
(D) केवल भाप फेंकता है
उत्तर- (C)
- पठार की स्थलाकृति आदर्श है
(A) खेती के लिए
(B) वानिकी के लिए
(C) खनन के लिए
(D) जलविद्युत् के उत्पादन के लिए
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सी विधि मृदा की उर्वरता और नमी के संरक्षण में मदद नहीं करती है ?
(A) समोच्चरेखीय जुताई
(B) वर्षाधीन खेती
(C) पट्टीदार खेती
(D) स्थानांतरी कृषि
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक अवसादी शैल का उदाहरण है ?
(A) लोएस
(B) बैसाल्ट
(C) ग्रेनाइट
(D) गैब्रो
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) लावा और मैग्मा दोनों में गैस होती है
(B) न तो लावा में गैस होती है और न ही मैग्मा में
(C) मैग्मा में गैस होती है किंतु लावा में नहीं
(D) लावा में गैस होती है किंतु मैग्मा में नहीं
उत्तर- (C)
- मोहोरोविकिक (मोहो) असांतत्य अलग करता है
(A) बाह्य क्रोड और मैंटल को
(B) आंतरिक और बाह्य क्रोड को
(C) सिमा और निफे को
(D) पर्पटी और मैंटल को
उत्तर- (D)
- माइका निम्नलिखित शैलों के कौन-से एक युग्म में पाया जाता है ?
(A) स्लेट – बालू पत्थर
(B) शिस्ट – नाइस
(C) चूना पत्थर – बालू पत्थर
(D) शैल – चूना पत्थर
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक मृदा अपरदन का कारण नहीं है?
(A) अपवाहन
(B) वनोन्मूलन
(C) अपक्षय
(D) अधिक कटाई
उत्तर- (A)
- भूकम्प का कारण है :
(A) भूपृष्ठ में विक्षोभ
(B) भूपर्पटी की परतों का समायोजन
(C) शैल तंत्र का टूटना
(D) शैलों का ऊपर उठना
उत्तर- (A)
- मरुस्थलीकरण को रोका जा सकता है
(A) अवनालिकाओं को प्लग करके
(B) अतिचारण को रोक कर
(C) सम्मोच्च रेखीय जुताई द्वारा
(D) रक्षक मेखलाएँ बनाकर
उत्तर- (B)
- पर्वतीय स्लोपों (hill slopes) पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ?
(A) वनरोपण
(B) सोपान-कृषि
(C) पट्टीदार खेती
(D) समोच्चरेखीय जुताई
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी विभ्रंश-घाटियों (रिफ्ट घाटियों) में स्थित है?
(A)लूनी
(B)चम्बल
(C)सोन
(D)ताप्ती
उत्तर- (D)
- निलंबी घाटी साधारण रूप में पाई जाती है-
(A)ऊंचे पर्वतों में
(B) उप-उत्तर धुव्रीय प्रदेशों में
(C)हिमनदित क्षेत्रों में
(D)तटीय कटिबन्ध में
उत्तर- (C)
- निम्नोक्त पद्धतियों में से किस एक का, मृदा की उर्वरता फिर से स्थापित करने के लिए प्रयोग करते हैं ?
(A) निराई
(B) समकरण
(C) परती छोड़ना
(D) हेंगा चलाना
उत्तर- (C)
- पूर्व वर्तमान चट्टानों के ढीले और टूटे भागों से जिन चट्टानों का निर्माण होता है, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) जैव चट्टानें
(B) मृदु चट्टानें
(C) अवसादी चट्टानें
(D) आग्नेय चट्टानें
उत्तर- (C)
- अपनति (एन्टीक्लाइन) तथा अभिनति (सिन्क्लाइन) साधारणत: कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) वलित क्षेत्रों में
(B) भ्रंशित क्षेत्रों में
(C) ज्वालामुखीय क्षेत्रों में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)
- कौन-सी चट्टानें (शैल), प्राणियों के खोल (कवच) और अस्थि-कंकाल से बनती हैं ?
(A) बालूकाश्म (सैन्डस्टोन)
(B) चूना-प्रस्तर (लाइमस्टोन)
(C) फाइलाइट
(D) ग्रेनाइट
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा कांयातरित शैल है?
(A) नीस और मैफिक
(B) नीस और सिस्ट
(C) सिस्ट और मैफिक
(D) सिस्ट और चॉक
उत्तर- (B)
- कौन-सी मिटि्टयों में, सैकड़ों वर्षों से कृषि कार्य बिना अधिक खाद दिए हुए चलता रहा है ?
(A) कछारी (जलोढ़) और लेटेराइट मिटि्टयाँ
(B) लाल और लेटेराइट मिटि्टयाँ
(C) काली और कछारी (जलोढ़) मिटि्टयाँ
(D) लेटेराइट और काली मिटि्टयाँ
उत्तर- (C)
- पर्वतों के उन प्राकृतिक अंतरालों को क्या कहा जाता है जो मार्ग बन जाते हैं?
(A) शिखर
(B) टिब्बा
(C)पठार
(D) दर्रा
उत्तर- (D)
- ऊचें क्षेत्रों में लैटेराइट मृदा की रचना होती है–
(A) क्षारीय
(B) लवणीय
(C) अम्लीय
(D) संतुलित
उत्तर- (C)
- ह्यूमस किसका एक प्रकार है?
(A) चट्टानों पर दिखने वाली फॉसिल
(B) मृदा में क्षयमान जैव
(C) मृदा में प्रयुक्त उर्वरक
(D) पादपों में पाई जाने वाली विशेष वृद्धि
उत्तर- (B)
- जलोढ़ मृदा सामान्यत: कैसी होती है ?
(i) इसमें नाइट्रोजन प्रचुर मात्रा में होती है
(ii) ह्यूमस कम होती है
(iii) अत्यधिक उर्वर होती है
(iv) जोतना (खेती करना) आसान होता है
(A) (i), (ii) और (iv)
(B) (ii), (iii) और (iv)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (i), (ii) और (iii)
उत्तर- (B)
- ऊपरी मृदा की अधिकतर मात्रा बनाई गई है
(A) आग्नेय शैल द्वारा
(B) अवसादी शैल द्वारा
(C) कायांतरित शैल द्वारा
(D)जैविक अपभ्रंशन द्वारा
उत्तर- (B)
- जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं?
(A) फेल्सपर
(B) नीस
(C) क्वार्ट्जाइट
(D) संगमरमर
उत्तर- (B)
- भूकंप का संबंध सामान्यतया किससे होता है ?
(A) पर्वत संधि
(B) फॉल्ट
(C) परत
(D) परतदार चट्टान
उत्तर- (B)
- मृदा में मौजूद कार्बनिक पदार्थ को सामूहिक रूप से क्या कहा जाता है?
(A) हाइड्रोकार्बन
(B) राखमिट्टी
(C) खाद मिट्टी
(D) कोलाइड
उत्तर- (C)
- मृदा के कटाव को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने को क्या कहते हैं?
(A) आश्रय पट्टी
(B) समोच्च जुताई
(C) पट्टी-फसल उगाना
(D) वनीकरण
उत्तर- (D)
- ईंटो के निर्माण के लिए निम्नलिखित में कौन-सी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है?
(A) पीटमय और कार्बनिक
(B) लवणीय
(C) लैटेराइट
(D) लाल-पीली
उत्तर- (D)
- बलुई पत्थर किसमें रूपांतरित हो जाता है?
(A) शेलखड़ी
(B) स्लेट
(C) क्वार्ट्ज
(D) मार्बल
उत्तर- (C)
- निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन सी होती है?
(A) काली मिट्टी
(B) मखरला (लैटेराइट) मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) पहाड़ी मिट्टी
उत्तर- (B)
- किसी चट्टान को स्व-स्थान पर तोड़ देना कहलाता है
(A) अपरदन
(B) अपक्षयण
(C) व्यापक विनाश
(D) निम्नीकरण
उत्तर- (B)
- हिमालयी पर्वत शृंखला किसका उदाहरण है?
(A) ज्वालामुखीय पर्वत
(B) अवशिष्ट पर्वत
(C) ब्लॉक पर्वत
(D) वलित पर्वत
उत्तर- (D)
- ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं?
(A) उद्गम केंद्र
(B) अधिकेंद्र
(C) क्रेटर
(D) सिंडर शंकु
उत्तर- (C)
- निम्न में से कौन सा एक वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है?
(A) बैसाल्ट
(B) ग्रेनाइट
(C) स्लेट
(D) डोलोमाइट
उत्तर- (B)
- किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहते हैं?
(A) नागा पर्वत
(B) धौलागिरी
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) कंचनजंगा
उत्तर- (C)
- रेगिस्तान क्षेत्र में ‘मशरूम चट्टान’ का निर्माण किसका उदाहरण है?
(A) अपवाहन (संकुचन)
(B) संनिघर्षण
(C) अपघर्षण
(D) अपरदन
उत्तर- (C)
- ऑब्सीडियन, एंडेसाइट, गैब्रो और पेरोडाइट क्या हैं?
(A) कायांतरित चट्टान
(B)अंतर्वेधी चट्टान
(C) अवसादी चट्टान
(D) बहिर्वेधी चट्टान
उत्तर- (*)
- भूमि कारक को अन्य रूप में जाना जाता है :
(A) मृदीय कारक
(B) जीवीय कारक
(C) भू-आकृति-कारक
(D)जलवायु-कारक
उत्तर- (A)
- द्रवचालित क्रिया किस कारण से होने वाला एक प्रकार का अपरदन है ?
(A) प्रवाही जल
(B) पवन
(C) हिमनदी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सी चट्टान अवसादी चट्टान होती है ?
(A) ग्रेनाइट
(B)चार्नोकाइट
(C) असिताश्म (बेसॉल्ट)
(D)आर्कोज
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन सा जैव शैल है ?
(A) संगमरमर
(B) कोयला
(C) ग्रेनाइट
(D) स्लेट
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में विषम मद बताएँ :
(A) असिताश्म
(B) रूबी
(C) पन्ना
(D) नीलम
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित मृदा में से सर्वाधिक अनुर्वर कौन-सी है?
(A) काली कपास मृदा
(B) जलोढ मृदा
(C) लैटेराइट मृदा
(D) पीटमय मृदा
उत्तर- (C)
- तनाव के कारण भू-पर्पटी पर बनने वाले पर्वत को कहा जाता है
(A) तरुण वलित पर्वत
(B) जीर्ण वलित पर्वत
(C) लैकोलिथ पर्वत
(D) ब्लॉक (भ्रंशोत्थ) पर्वत
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस कारण से मरुस्थल में वनस्पति की कमी होती है ?
(A) बालू की भारी मात्रा
(B) मृदा में B संस्तर का न होना
(C) उच्च तापमान
(D) वर्षा की कमी
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से विषम मद का पता लगाएँ :
(A) स्लेटी पत्थर
(B) संगमरमर
(C) चूना पत्थर
(D) बलुआ पत्थर
उत्तर- (B)
- किसी मरु क्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है
(A) परिरेखा हल-चालन द्वारा
(B) खेत की खाद का प्रयोग करके
(C) पेड़ लगाकर/वनरोपण द्वारा
(D) फसल आवर्तन द्वारा
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) खादर – सुस्तरी मृदा
(B) पोडजोल – सुस्तरी मृदा
(C) चेस्टनट – सुस्तरी मृदा
(D) भांगर – असुस्तरी मृदा
उत्तर- (A)
- ‘टेरा रोस्सा’ एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है
(A) गरम क्षेत्र
(B) लाल भू-भाग (क्षेत्र)
(C) लैटेरिटिक क्षेत्र
(D) ध्रुवों के निकट का क्षेत्र
उत्तर- (B)
- विभ्रंश घाटी बनती है
(A) दो एन्टीक्लाइन्ज के बीच
(B) दो भं्रशों के बीच
(C) अभिनत द्रोणी का कटाव
(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण
उत्तर- (B)
- नापे किसका एक प्रकार है ?
(A) नदीय लक्षण
(B) वलित संरचना
(C) अपरदन मैदान
(D) डेल्टा प्रदेश
उत्तर- (B)
- ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है ?
(A) लैगून
(B) अलवणजल झील
(C) ज्वालामुखी झील
(D) कार्स्ट झील
उत्तर- (C)
- प्रचुर कैल्सियम वाली मृदा को क्या कहा जाता है?
(A) पेडोकल
(B) पेडलफर
(C) पॉडसाल
(D) लैटेराइट
उत्तर- (A)
- आंतरिक अपवाह द्वारा चिह्नित क्षेत्र हैं
(A) पठार
(B) मैदान
(C) मरुस्थल
(D) पर्वत
उत्तर- (C)
- नदियों द्वारा मिट्टी का जमाव कहलाता है :
(A) जलोढ़
(B) काली
(C) लाल
(D) लैटेराइट
उत्तर- (A)
- “स्टेप” शब्द किस जैव-क्षेत्र से संबंध है ?
(A) घास स्थल
(B) उष्णकटिबंधीय वन
(C) सवाना
(D) शंकुवृक्षी वन
उत्तर- (A)
- पृथ्वी की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है?
(A) ऐन्डीज पर्वत
(B) मध्य-अटलांटिक कटक
(C) पश्चिमी कॉर्डिलेरा
(D) हिमालय पर्वतमाला
उत्तर- (A)
- कार्यांतरण चट्टानों में क्या परिवर्तित कर देता है?
(A) संरचना
(B) गठन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) वास्तविक रसायनिक संयोजन
उत्तर- (C)
- नदी मार्ग का “सोपानी प्रोफाइल” क्या है ?
(A) स्रोत से मुहाने तक निर्बाध वक्र
(B) ऊपरी मार्ग में निर्बाध वक्र
(C) मध्य मार्ग में निर्बाध वक्र
(D) निचले मार्ग में निर्बाध वक्र
उत्तर- (A)
- मृदा अपरदन को किससे रोका जा सकता है?
(A) पक्षियों की संख्या बढ़ाकर
(B) वनरोपण द्वारा
(C) वनस्पति हटाकर
(D) अतिचारण द्वारा
उत्तर- (B)
- ग्रेनाइट, क्वार्टजाइट क्षेत्र खड़ा रूप प्रदर्शित करते हैं क्यांकि
(A) यांत्रिक रूप से तेजी से अपक्षीण होती हैं
(B) यह चट्टाने हर प्रकार के अपरदन के प्रति प्रतिरोधी है।
(C) इन चट्टानों का विकास आसानी से नहीं हुआ।
(D) आसानी से गिरता नहीं है।
उत्तर- (D)
- जल निर्गम छिद्र किस प्रकार की स्थलाकृति में पाए जाते हैं ?
(A) मैदानी
(B) मरुस्थल
(C) टुंड्रा
(D) चूना क्षेत्र (कार्स्ट)
उत्तर- (D)
- विसर्पण किसके द्वारा निर्मित विशिष्टताएँ हैं?
(A) ग्लैशियर
(B) नदियों
(C)हवाओं
(D) महासागरीय जल
उत्तर- (B)
- राख जैसी धूसर मृदा के उच्च अक्षांश के चीड़ के वन इस नाम से भी जाने जाते हैं:
(A) टुन्ड्रा मृदा
(B) पॉडसॉल्स
(C) धूसर भूरी मृदा
(D) लाल तथा पीत मृदा
उत्तर- (B)
- जिन झीलों के जल में ह्यूमिक अम्ल (धरणिक अम्ल) का भारी मात्रा में संकेन्द्रण होता है उन्हें क्या कहते हैं?
(A) दुष्पोषण झील
(B) गंभीर प्राचीन झील
(C) मरु-लवण झील
(D) ज्वालामुखी झील
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म कोयले की किस्म नहीं है?
(A) लिग्नाइट
(B) बिटुमनी
(C) डोलोमाइट
(D) पीट
उत्तर- (C)
- मृदा जल के माध्यम से शीर्ष मृदा से अवमृदा में खनिजों के स्थानान्तरण की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) परिस्रवण
(B) चालन
(C) प्रक्षालन
(D) पारश्वसन
उत्तर- (C)
- जलोढ़ मिट्टी फसल उत्पादन की दृष्टि से समृद्ध है परन्तु इसमें किसका अभाव है?
(A) ह्यूमस
(B) ह्यूमस तथा नाइट्रोजन
(C) कार्बनिक पदार्थ
(D) अकार्बनिक पदार्थ
उत्तर- (B)
- रन्ध्र (सिन्क होल) _________ की एक अद्भुत घटना है।
(A) मैदान
(B) मरुस्थल
(C) टुंड्रा
(D) कार्स्ट
उत्तर- (D)
- उन भू-आकृतियों को क्या कहते हैं, जो पृथ्वी में विभ्रंश के कारण बनती हैं तथा जिनके कारण एक सतह दूसरी सतह से नीचे चली जाती है?
(A) विभ्रंश घाटी
(B) U आकार की घाटी
(C) V आकार की घाटी
(D) निलंबी घाटी
उत्तर- (A)
- ‘काली मिट्टी’ और किस नाम से जानी जाती है?
(A) खादर मिट्टी
(B) बांगर मिट्टी
(C) कछारी मिट्टी
(D) रेगूर मिट्टी
उत्तर- (D)
- जब ग्रेफाइट चटट्ानें रूपान्तरित होती हैं तो उनसे क्या बनता है ?
(A) क्वार्टजाइट
(B) नीस
(C) संगमरमर
(D) स्लेट
उत्तर- (B)
- ज्वालामुखी पर्वतमाला सामान्यत: कहाँ पाई जाती हैं?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
उत्तर- (A)
- दोआब का क्या मतलब होता है?
(A) दो पर्वतों के बीच की भूमि
(B) दो झीलों के बीच की भूमि
(C) दो नदियों के बीच की भूमि
(D) दो समुद्रों के बीच की भूमि
उत्तर- (C)
- मृदा के लवणीकरण किस कारण होता है?
(A) पीड़कनाशी
(B) भूमि कटाव
(C) अधिक सिंचाई
(D) फसल आवर्तन
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल नहीं है?
(A) डोलोमाइट
(B) ग्रेनाइट
(C) बेसाल्ट
(D) गैब्रो
उत्तर- (A)
- जल निकास प्रतिमान, जिसमें सहायक नदियाँ लम्बवत मिलें, वह क्या कहलाता है?
(A) द्रुमाक्रतिक
(B) जाली (फंफरी)
(C) आयताकार
(D) त्रिज्यीय
उत्तर- (B)
- तरंग-कटाव से बनने वाली भूमि को क्या कहते हैं?
(A) संकरी रेती
(B) समुद्र-तट
(C) गुफा
(D) रोध-द्वीप
उत्तर- (C)
- बाढ़ के दौरान नदी चैनल के किनारों के साथ बने चौड़े एवं नीचे किनारबंदी को क्या कहते हैं?
(A) डेल्टा
(B) तटबंध
(C) बाढ़ क्षेत्र
(D) टीला
उत्तर- (B)
- ज्वालामुखी से निकले पिघले लावा के ठोसीकरण से बनी चट्टान किसका उदाहरण है?
(A) आग्नेय चट्टान
(B) ग्रेनाइट चट्टान
(C) बेसाल्ट चट्टान
(D) मैग्नेटाइट
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
पर्वत. महाद्वीप
(i) एटना पर्वत. A. एशिया
(ii) के 2 पर्वत. B. अफ्रीका
(iii) किलिमंजारो पर्वत C. यूरोप
(A) (i) – A, (ii) – B, (iii) – C
(B) (i) – B, (ii) – A, (iii) – C
(C) (i) – C, (ii) – A, (iii) – B
(D) (i) – A, (ii) – C, (iii) – B
उत्तर- (C)
- नदी की तरुणावस्था में कौन-सी प्रक्रिया होती है?
(A) घाटी को चौड़ा करना
(B) नदी का कायाकल्प करना
(C) घाटी को गहरा करना
(D) टेढे-मेढे बहना
उत्तर- (C)
- चापाकार झील की रचना तब होती है जब नदी ……….. होती है।
(A) तेजी से बह रही
(B) तीखी ढ़लान पर
(C) बहुत कम ढ़लान पर
(D) उद्गम बिंदु के निकट
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत शृंखला यूरोप तथा एशिया को अलग करती है?
(A) रॉकी पर्वत शृंखला
(B) हिमालय पर्वत शृंखला
(C) यूराल पर्वत शृंखला
(D) एपलेशियन पर्वत शृंखला
उत्तर- (C)
- अल्युमीनियम तथा आयरन ऑक्साइड के अत्यधिक मात्रा वाली मृदा को _____ भी कहते हैं।
(A) चारागाह मृदा
(B) पेडलफर मृदा
(C) चर्नोजेन मृदा
(D) पॉडजॉल मृदा
उत्तर- (B)
- संगमरमर, चट्टानों की किस श्रेणी में आता है?
(A) तलछटी
(B) आग्नेय
(C) कायान्तरित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
- जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है जिन्हें _______ कहा जाता है।
(A) मोड़
(B)वक्रता
(C) वक्र
(D) विसर्प
उत्तर- (D)
- आल्प्स पर्वत शंृखला किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) यूरोप
(B) उत्तर अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) अफ्रीका
उत्तर- (A)
- _________ मृदा के ह्यूमस निर्माण की दर को प्रभावित करते हैं।
(A) वनस्पतिजात और प्राणिजात
(B) समय
(C) तापमान
(D) जनक चट्टान
उत्तर- (A)
- मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें समोच्च रेखाओं पर रोधिकाएँ बनाने के लिए पत्थरों, घास मृदा का उपयोग किया जाता है और रोधिकाओं के सामने जल एकत्र करने के लिए खाईयाँ बनाई जाती हैं?
(A) मल्च बनाना
(B) समोच्चरेखीय रोधिकाएँ
(C) चट्टान बांध
(D) वेदिका फार्म
उत्तर- (B)
- मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें जल के प्रवाह को कम करने के लिए चट्टानों का ढेर लगाया जाता है जो नालियों की रक्षा करते हैं और मृदा क्षति को रोकते हैं?
(A) मल्च बनाना
(B) समोच्चरेखीय रोधिकाएँ
(C) चट्टान बाँध
(D) वेदिका फार्म
उत्तर- (C)
- समुद्र तक पहुँचते-पहुँचते नदी का प्रवाह धीमा हो जाता है तथा नदी अनेक धाराओं में विभाजित हो जाती है, जिनको ________ कहा जाता है।
(A) पठार
(B) स्थलडमरूमध्य
(C) प्रायद्वीप
(D) वितरिका
उत्तर- (D)
- एक स्थलडमरुमध्य (इस्थमस) क्या है?
(A) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय
(B) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
(C) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
- भूमि में जल के रिसाव की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) अंत: स्पंदन
(B) स्यंदन
(C) टपकन
(D) अवसादन
उत्तर- (A)
- युवावस्था में नदी अपरदन का एक विशिष्ट लक्षण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) गॉर्ज
(B) कटा-छटा तट
(C) गोखुर झील
(D) प्राकृतिक तटबंध
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में कौन सा एक भूमिगत जल क्रिया का परिणाम नहीं है?
(A) फियोर्ड
(B) सिंक होल
(C) स्टेलेक्टाईट
(D) स्टेलैगमाइट
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में कौन-सा रूपांतरित चट्टान का उदाहरण नहीं है?
(A) नीस
(B) फायलाइट
(C) शिस्ट
(D) ग्रेनाइट
उत्तर- (D)
- नदी का एक उथला विस्तार जो पैदल या गाड़ी से पार किया जा सके, क्या कहलाता है?
(A) फोर्ड
(B) रीफ
(C) एटॉल
(D) लैगून
उत्तर- (A)
- ‘सवाना’ की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी दशा आदर्श मानी जाती है ?
(A) मृदु तथा आर्द्र जलवायु
(B) शुष्क ग्रीष्म तथा वर्षा शीतकालीन जलवायु
(C) लम्बी शुष्क ऋतु वाला उष्णार्द्र जलवायु
(D) तप्त ग्रीष्म तथा ठण्डी शीतकालीन जलवायु
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से पृथ्वी की सबसे बड़ी ज्वालामुखी कौन-सी मानी जाती है (अपनी मात्रा और पदचिह्न की दृष्टि से)?
(A) ओजोस डेल सलाडो
(B) माउंट विसुवियस
(C) तामु मैसिफ
(D) मौना की
उत्तर- (C)
- व्यापारिक पवनों का कारण है
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) प्रकीर्णन
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किसमें सबसे अधिक वायु-वेग होता है ?
(A) टाइफून (Typhoon)
(B) प्रभंजन (HurriCAne)
(C) चक्रवात (CyClone)
(D) टॉरनेडो (TornADo)
उत्तर- (D)
- ध्रुवीय क्षेत्रों में चलनेवाली अति प्रबल एवं बर्फीली पवनों को कहा जाता है
(A) टाइफून
(B) टॉरनेडो
(C) बर्फानी तूफान
(D) धु्रवीय पवन
उत्तर- (C)
- तटवर्ती आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा को निम्नलिखित में से किस कारण से प्राय: प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ता है ?
(A) चक्रवात
(B) भूकंप
(C) भूस्खलन
(D) टॉरनेडो
उत्तर- (A)
- थल समीर और समुद्र समीर बनने का कारण है
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) ज्वारभाटा
उत्तर- (B)
- चीनी सागर के उष्णकटिबन्धीय चक्रवातों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) प्रभंजन
(B) टॉरनेडो
(C) टाइफून
(D) चक्रपवन
उत्तर- (C)
- संवहनी वर्षा कहाँ होती है ?
(A) विषुवतीय क्षेत्र में
(B) शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्र में
(C) उष्णकटिबन्धीय क्षेत्र में
(D) ध्रुवीय क्षेत्र में
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सी जगह भारत में जैव-विविधता के लिए ‘प्रमुख स्थल’ (हॉट स्पॉट) है?
(A) पश्चिमी घाट
(B) सुन्दरबन
(C) चिलिका लैगून
(D) पूर्वी घाट
उत्तर- (A)
- भूमध्यसागरीय प्रकार की जलवायु की विशिष्टता है :
(A) शुष्क ग्रीष्मकाल और आर्द्र शीतकाल
(B) आर्द्र गीष्मकाल और शुष्क शीतकाल
(C) शुष्क ग्रीष्मकाल और शुष्क शीतकाल
(D) आर्द्र ग्रीष्मकाल और आर्द्र शीतकाल
उत्तर- (A)
- विषुवतीय प्रदेशों में –
(A) गरम और शुष्क जलवायु होती है
(B) गरम और आर्द्र जलवायु होती है
(C) गीली और तूफानी जलवायु होती है
(D) सामान्य सुहानी जलवायु होती है
उत्तर- (B)
- उष्णकटिबंधीय घासस्थल को कहते हैं
(A) पम्पास
(B) लानास
(C) सवाना
(D) वेल्ड
उत्तर- (C)
- उत्तरी गोलार्ध की अपेक्षा दक्षिणी गोलार्ध में शीतकाल अधिक सख्त क्यों होता है?
(A) उत्तरी गोलार्ध में पृथ्वी सूर्य की ओर झुकी हुई है
(B) उत्तरी गोलार्ध को सूर्य का प्रकाश अधिक मिलता है
(C) दक्षिणी गोलार्ध में प्लावी हिमशैल (iCeBerg) की सक्रियता अधिक है
(D) दक्षिणी गोलार्ध में आबादी कम है
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा भूमंडलीय पवन का उदाहरण नहीं है ?
(A) मानसून
(B) व्यापारिक पवन
(C) थल समीर और समुद्र समीर
(D) चिनूक
उत्तर- (*)
- उस महाद्वीप का नाम बताएँ जहाँ ‘टुण्ड्रा’ प्रकार की जलवायु नहीं पाई जाती।
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) उत्तर अमेरिका
उत्तर- (C)
- पद ‘अधिकेन्द्र’ (एपीसेन्टर) का सम्बन्ध है
(A) भूकंपों से
(B) ज्वालामुखियों से
(C) चक्रवातों से
(D) भूस्खलनों से
उत्तर- (A)
- शीतकाल के दौरान उत्तर अमेरिका की जलवायु प्रभावित होती है
(A) ध्रुवीय वायु संहति द्वारा
(B) उष्ण वायु संहति द्वारा
(C) महाद्वीपीय वायु संहति द्वारा
(D) उष्णकटिबंधीय वायु संहति द्वारा
उत्तर- (A)
- तट पर अधिक बल के साथ पहुँचने वाली भूकम्पी सागर तरंगों को क्या कहा जाता है?
(A) ज्वार-भाटा
(B) सुनामी
(C) धारा (करेंट)
(D) चक्रवात (साइक्लोन)
उत्तर- (B)
- भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किस पैमाने का प्रयोग किया जाता है ?
(A) रिक्टर पैमाना
(B) मैट्रिक पैमाना
(C) सेंटीग्रेड पैमाना
(D) न्यूटन पैमाना
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा मेघ कौन-सा है?
(A) पक्षाभ मेघ
(B) स्तरी कपासी मेघ
(C) वर्षास्तरी मेघ
(D) कपासी मेघ
उत्तर- (A)
- अधिकतम जैव-विविधता वाला प्रदेश निम्नलिखित में से किस प्रकार का होता है?
(A) उष्णकटिबंधीय
(B) शीतोष्ण
(C) मॉनसूनी
(D) विषुवतीय
उत्तर- (A)
- ‘चक्रवात’ निम्नलिखित में से किस कारण से आता है ?
(A) निम्न दाब
(B) उच्च दाब
(C) निम्न तापमान
(D) उच्च घनत्व
उत्तर- (A)
- समुद्र समीर बनती है
(A)दिन के समय
(B) रात के समय
(C)दोनों समय
(D) मौसमी
उत्तर- (A)
- ‘टॉरनेडो’ निम्नलिखित में से क्या होता है?
(A) केन्द्र का अत्यधिक उच्च दाब
(B) केन्द्र का अत्यधिक निम्न दाब
(C) महासागर की अत्यधिक ऊँची तरंग
(D) भूमण्डलीय पवन
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किसके कारण सूनामी पैदा हो सकता है ?
(A) ज्वालामुखी
(B)हिमस्खलन
(C) टॉरनेडो
(D)भूकंप
उत्तर- (D)
- किस प्रदेश में सारा साल वर्षा होती है ?
(A) भूमध्यसागरीय
(B) विषुवत्तीय
(C) उष्णकटिबंधीय
(D)शीतोष्ण
उत्तर- (B)
- कटरीना नाम दिया गया है :
(A) उपग्रह को
(B) तारे को
(C) ऊष्मा तरंग को
(D) प्रभंजन (HurriCAne) को
उत्तर- (D)
- सूनामी का मुख्य कारण क्या है?
(A) ज्वालामुखी
(B) चक्रवात
(C) समुद्री सतह पर भूकंप
(D) चंद्रमा का आकर्षण
उत्तर- (C)
- किसी प्राकृतिक प्रदेश में समरूपता होती है :
(A) जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति की
(B) जलवायु और व्यवसाय की
(C) मृदा और जल-निकास की
(D) आर्थिक आधार और प्रजातियों की
उत्तर- (A)
- ‘आकस्मिक बाढ़’ का संबंध किससे है?
(A) झुंडर तूफान
(B) चक्रवाती तूफान
(C) सूनामी
(D) टोरनेडो
उत्तर- (B)
- धूम-कोहरा किसके संयोजन से बनता है?
(A) वायु और जल-वाष्प
(B) जल और धुआँ
(C) अग्नि और जल
(D) धुआँ और कोहरा
उत्तर- (D)
- वर्षा पर निर्भर भूमि को क्या कहते हैं?
(A) सूखा
(B) शुष्क
(C) वर्षा-सिंचित
(D) सिंचित
उत्तर- (D)
- ‘एल नीनो इफैक्ट’ इसके साथ घनिष्ठ रूप से संबंधित है :
(A) हाम्बोल्ट करेंट (धारा)
(B) विषुवतीय प्रतिधारा
(C) कैनेरीज करेंट (धारा)
(D) गल्फ करेंट (गल्फ धारा)
उत्तर- (B)
- पौधों की विशिष्ट रूप में विकास को प्रभावित करने वाली स्थितियों का नाम बताइए
(A) जलवायु-स्थितियाँ
(B) मृदा-स्थितियाँ
(C) पर्यावरणीय स्थितियाँ
(D) सामाजिक स्थितियाँ
उत्तर- (A)
- जलवायु आधारित क्षेत्रों का वर्गीकरण किसके आधार पर किया जाता है?
(A) भूमध्य रेखा से दूरी
(B)ऊँचाई
(C) वर्षा
(D)समुद्र से दूरी
उत्तर- (C)
- एक मानचित्र में समान दाब वाली रेखाएँ कहलाती हैं:
(A)आइसोनॉर्मल
(B)आइसोगोनल्स
(C)आइसोबार्स
(D)आइसोबाथस्
उत्तर- (C)
- दक्षिणी ध्रुव, उत्तरी ध्रुव की अपेक्षा ठण्डा क्यों है?
(A) उच्च तुंगता
(B) अधिक वर्षा
(C) तेज हवाएँ
(D) सूर्य से दूरी
उत्तर- (A)
- बादल फटने से क्या अभिप्राय है ?
(A) कृत्रिम बारिश का निर्माण।
(B) भयंकर तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बारिश होना।
(C) आसमान में बिखरे हुए बादलों की मौजूदगी।
(D) मेघाच्छन्न मौसम में फसल के बीज बिखराना।
उत्तर- (B)
- समदाब रेखाएँ निम्नलिखित में से किसको प्रदर्शित करती हैं?
(A) समान आर्द्रता क्षेत्र
(B) समान तापमान
(C) समान वर्षा
(D) समान वायुमण्डलीय दबाव
उत्तर- (D)
- अत्यधिक वर्षा के कारण भूमध्यसागरीय क्षेत्र पहचाना जाता है :
(A) शीतकाल में
(B) वसंत ऋतु में
(C) पतझड़ में
(D) ग्रीष्मकाल में
उत्तर- (A)
- वर्षा जल संग्रह के संबंध में निम्नलिखित में से क्या गलत है ?
(A) यह जल संरक्षण का साधन है।
(B) यह जल स्तर को बढ़ाने में सहायक होता है।
(C) यह जल की बढ़ती हुई माँग को पूरा करने में सहायक होता है।
(D) यह बहाव में होने वाली हानियों को बढ़ाता है।
उत्तर- (D)
- हमारे ग्रह के विश्व जलवायु परिवर्तन के पांच महत्वपूर्ण सूचक क्या हैं ?
(A) अंटार्कटिक समुद्री बर्फ, ऑक्सीजन बारिश, सूखा और समुद्र तल
(B) समुद्र तल, बढ़ता हुआ तापमान, बारिश, नाइट्रोजन और आर्टिक समुद्री बर्फ
(C) आर्टिक समुद्री बर्फ, कार्बन डाइ- ऑक्साइड, विश्व तापमान, समुद्र तल, जमीनी बर्फ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
- ‘बादल फटने’ का क्या अर्थ है?
(A) मेघाच्छादित मौसम में फसल के बीजों का बोना।
(B) भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात।
(C) कृत्रिम वर्षा का निर्माण।
(D) आकाश में बादलों के बिखरे हुए टुकड़ों की मौजूदगी।
उत्तर- (B)
- बारिश और हिमपात के एक साथ होने की अवस्था को क्या कहते हैं?
(A) रिमझिम बारिश
(B) ओले पड़ना
(C) बर्फीली बारिश
(D) हिमपात
उत्तर- (C)
- समान वर्षा वाले स्थानों को मिलाने वाली समरेखाओं को ………… कहते हैं।
(A) आइसोहाइट
(B) आइसोथर्म
(C) आइसोबार
(D) कंटूर्स
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य भूमंडलीय ऊष्मीकरण से जुड़ा माना जाता है?
(A) अल नीनो
(B) ला नीना
(C) अल नीनो मोडोकी
(D) दक्षिणी दोलन
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-कौन से बारिश के बादल हैं?
- पक्षाभ मेघ
- वर्षा स्तरी मेघ
- कपासी वर्षा मेघ
- उच्च कपासी मेघ
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1 और 4
उत्तर- (B)
- सागर तल जो धीरे-धीरे कम होता जाता है और किसी महाद्वीप को घेरता है, क्या कहलाता है ?
(A) तट
(B) महाद्वीपीय शेल्फ
(C) महाद्वीपीय प्लेटफार्म
(D) महाद्वीपीय ढाल
उत्तर- (B)
- आई.टी.सी.जेड. का असंक्षिप्त रूप क्या है?
(A) अंतर उष्णकटिबंधीय परिवर्तक क्षेत्र
(B) अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र
(C) अंतर उष्णकटिबंधीय केंद्रीय क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर अंग्रेजी अक्षर S के आकार जैसा है ?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर
उत्तर- (C)
- वह मृदा-जल कौन-सा है जो पौधे के लिए अति आवश्यक है ?
(A) गुरुत्वीय जल (GrAvitAtionAl wAter)
(B) केशिका जल (CApillAry wAter)
(C) आसंजक जल (HygrosCopiC wAter)
(D) यौगिक जल (ComBineD wAter)
उत्तर- (A)
- वह स्थान कौन सा है जहाँ खारे जल और स्वच्छ जल का सतत मिश्रण होता रहता है ?
(A) ज्वारनदमुख (एस्चुएरी)
(B) डेल्टा
(C) गल्फ
(D) खाड़ी (BAy)
उत्तर- (A)
- विश्व की सबसे गहरी खाई ‘मेरियाना खाई’ कहाँ स्थित है ?
(A) हिंद महासागर में
(B) अटलांटिक महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) प्रशान्त (पैसिफिक) महासागर में
उत्तर- (D)
- पृथ्वी पर सबसे गहरा पृष्ठ गर्त (surfACe Depression) है
(A) कुरील खाई
(B) मरियाना खाई
(C) टोंगा-करमाडेक खाई
(D) बेन्टले अधोहिमानी (suBglACiAl)खाई
उत्तर- (B)
- संसार का सबसे गहरा महासागर कौन सा है ?
(A) एटलांटिक महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिद महासागर
(D) प्रशान्त महासागर
उत्तर- (D)
- दो समुद्रों को जोड़ने वाले पानी के संकीर्ण विस्तार को कहते हैं
(A) खाड़ी
(B) प्रायद्वीप
(C) स्थल-संयोजक
(D) जलडमरू मध्य
उत्तर- (D)
- एल नीनो है
(A) उष्ण समुद्री धारा
(B) समुद्री तूफान
(C) उष्णकटिबन्धीय विक्षोभ
(D) टाइफून का दूसरा नाम
उत्तर- (A)
- विशालतम महासागर है:
(A) अटलांटिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) उत्तरधु्रवीय (आर्कटिक) महासागर
(D) प्रशान्त (पैसिफिक) महासागर
उत्तर- (D)
- भौम जलस्तर का पुनर्भरण निर्भर करता है
(A) वर्षा की मात्रा पर
(B) उस क्षेत्र के उच्चावच पर
(C) उस क्षेत्र की वनस्पति पर
(D) अंत: स्रवण की मात्रा पर
उत्तर- (B)
- ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ निम्न्लिखित में से किसमें स्थित है ?
(A) कोरल समुद्र
(B) सोलोमन समुद्र
(C) बिस्मार्क समुद्र
(D) आराफुरा समुद्र
उत्तर- (A)
- पश्चिमी यूरोप का तापमान बढ़ाने के लिए कौन-सी धारा उत्तरदायी है ?
(A) लैब्राडोर धारा
(B) गल्फ स्ट्रीम
(C) कैनेरी धारा
(D) उत्तर विषुवतीय धारा
उत्तर- (B)
- निम्न में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख बनाती है?
(A) गंगा
(B) ताप्ती
(C) गोदावरी
(D) महानदी
उत्तर- (B)
- सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(देश) (स्थानीय पवन)
(A) ऑस्टे्रलिया. (A) प्रभंजन (हरिकेन)
(B) चीन (B) विलि-विलि
(C) फ्रांस. (C) टाइफून
(D) वेस्ट इण्डीज. (D) मिस्ट्रल
कूट : A B C D
(A) 2 3 4 1
(B) 1 2 3 4
(C) 1 3 2 4
(D) 4 1 2 3
उत्तर- (A)
- संसार के स्वच्छ जल का कितना प्रतिशत हिमानी बर्फ के रूप में भंडारित है?
(A) 50%
(B) 10%
(C) 70%
(D) 30%
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सी शीतल महासागर धारा है?
(A) हम्बोल्ट धारा
(B) ब्राजील धारा
(C) ओयाशियो धारा
(D) कैनारी धारा
उत्तर- (D)
- सुनामी तंरगें किससे उत्पन्न होती हैं?
(A) समुद्र के नीचे भूकम्प
(B) चंद्रमा के अभिकर्षण
(C) समुद्र में ज्वार
(D) चक्रवात
उत्तर- (A)
- प्रवाल भित्तियाँ समुद्री प्रतिरूप है
(A)शीतोष्ण वनों की
(B)ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की
(C)सवाना की
(D)गुल्म भूमि की
उत्तर- (B)
- सागर तट की ओर जाने वाली तरंग को क्या कहते हैं?
(A)उद्धावन
(B)भूकंपीसिन्धु (सुनामी)
(C)धारा
(D)ज्वार
उत्तर- (B)
- दो सागरों अथवा जलाशयों को जोड़ने वाली सकरी जल-पट्टी को क्या कहते हैं?
(A)खाड़ी
(B)जलडमरूमध्य
(C)प्रायद्वीप
(D) स्थल-संयोजक (इस्थमस)
उत्तर- (B)
- जलडमरूमध्य (strAit) से क्या अभिप्राय है?
(A)समुद्र से मिलते समय किसी नदी का मोहाना
(B)दो भूखंडों को विभाजित करने वाली जल की पट्टी
(C)दो महासागरों को विभाजित करने वाली भूमि की सँकरी पट्टी
(D)दो विशाल भूखंडों को जोड़न वाली भूमि की संकरी पट्टी
उत्तर- (C)
- प्रवाल-द्वीप इनमें से क्या होते हैं?
(A)बालू-टिब्बा
(B)झील
(C)बालुका-रोध
(D)अंत: स्थलीय समुद्र
उत्तर- (D)
- किसी विशाल झरने की तली में पानी का तापक्रम, उसके सबसे ऊपरी भाग की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि-
(A) गिरता हुआ पानी सूर्य की गर्मी को सोख लेता है।
(B) तली के पानी में अधिक स्थितिज ऊर्जा होती है।
(C) गिरते हुए पानी की गतिज ऊर्जा, ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है।
(D) नदी तल के शैलों में से ऊष्मा निकलती है।
उत्तर- (C)
- महासागरों के तटीय भाग में जलवाला मुख्य भाग जो रचना के अनुसार महाद्वीपों के मुख्य भूभाग में पड़ता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) स्थल संयोजक
(B) महासागरीय शिखर
(C) महाद्वीपीय जल सीमा
(D) महाद्वीपीय ढलान
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से भूमध्य रेखा गुजरती है ?
(A) अफ्रीका
(B) भारत
(C) अरब
(D) चीन
उत्तर- (A)
- निम्न में से कौन-सी ठण्डी महासागरीय धारा नहीं है?
(A) कैलिफोर्निया
(B)ओयाशियो
(C) कुरोशियो
(D)केनारीज
उत्तर- (C)
- एशिया और अमेरिका के तटों को छूने वाला महासागर है
(A)अटलांटिक
(B) हिंद
(C)अंटार्कटिक
(D)प्रशांत
उत्तर- (D)
- समुद्र की धाराएँ निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?
(A) संवहन का
(B)चालन का
(C) रोधन का
(D)विकिरण का
उत्तर- (B)
- ‘मेरियाना खाई’ कहाँ है ?
(A) अन्ध महासागर में
(B) प्रशान्त महासागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) आर्कटिक महासागर में
उत्तर- (B)
- महासागरों के जलवाले भाग में तटीय भाग, जो रचना के अनुसार महाद्वीपों के मुख्य भू-भाग में पड़ता है, को क्या कहते हैं ?
(A)स्थल-संयोजक
(B) महासागरीय कटक
(C) महाद्वीपीय शेल्फ
(D) महाद्वीपीय ढलान
उत्तर- (C)
- समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि कहलाती है
(A) जलडमरूमध्य
(B) प्रायद्वीप
(C) स्थल-संयोजक (इस्थमस)
(D) द्वीप
उत्तर- (B)
- निम्न में से कौन-सी महासागर धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पाई जाती है ?
(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) ब्राजील धारा
(C) पेरू धारा
(D) कैनरी धारा
उत्तर- (C)
- विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन-सा है?
(A) सुंदरबन
(B) अमेजन बेसिन
(C) ग्रीनलैंड
(D) कांगो बेसिन
उत्तर- (A)
- जल चक्र का अभिप्राय किससे है ?
(A) आपेक्षिक रूप से शुष्क क्षेत्रों में जल को पुन: चक्रित करने का एक समाकलित प्रयास
(B) जल का महासागर से पृथ्वी की ओर और पुन: महासागर की ओर निरंतर संचलन
(C) अत्याधिक जलग्रस्त होने के कारण गंदे हुए क्षेत्रों में जल का वैज्ञानिक प्रबंधन
(D) आपेक्षिक रूप से शुष्क क्षेत्रों में जल वितरण
उत्तर- (B)
- लाल सागर और भूमध्य सागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है
(A) पनामा जलडमरूमध्य
(B) स्वेजजलडमरूमध्य
(C) पाकजलडमरूमध्य
(D) बेरिंगजलडमरूमध्य
उत्तर- (B)
- प्रशांत महासागर में अंध महासागर को जोड़ने वाली नहर कौन-सी है?
(A) स्वेज
(B)मलक्का
(C) पनामा
(D) जिब्राल्टर
उत्तर- (C)
- प्राकृतिक आपदा जिसमें गहरी झील के जल से कार्बन-डाई ऑक्साइड सहसा फूटती है, कहलाती है:
(A)लैकॉस्ट्रीन
(B) नदीय
(C) हिमनदीय
(D) लिमिनिक
उत्तर- (D)
- ब्राजील धारा के पूर्व की ओर चलते रहने को कहते हैं
: (A) दक्षिण अटलांटिक अपवाह
(B) प्रति-विषुवतीय अपवाह
(C) पश्चिम अटलांटिक अपवाह
(D) उत्तर अटलांटिक अपवाह
उत्तर- (A)
- सरगासो समुद्र किस महासागर में स्थित है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
उत्तर- (A)
- हिमनद का पिघलना सागर का जल स्तर बढ़ने से जुड़ी हुई एक सामान्य घटना है। हिमनद अधि कतर पाए जाते हैं
(A) ग्रीनलैंड में
(B) दक्षिणी ध्रुव में
(C) हिमालय में
(D) उत्तरी धु्रव में
उत्तर- (B)
- विश्व में सबसे बड़ी मूँगा चट्टान किस तट के निकट पाई जाती है?
(A) ब्राजील
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) श्रीलंका
(D) क्यूबा
उत्तर- (B)
- कौन-सा जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया को अलग करता है?
(A) बास
(B) बेबेल-मंडेब
(C) पाक
(D) बेरिंग
उत्तर- (A)
- दो बड़े भू-समूहों को जोड़ने वाली संकीर्ण भू-पट्टी को क्या कहते हैं?
(A) जलडमरूमध्य
(B) प्रायद्वीप
(C) अंतरीप (केप)
(D) भू-संधि (स्थलडमरूमध्य)
उत्तर- (D)
- ‘वलयाकार’ रूप में नदियाँ किस दिशा में बहती हैं?
(A) पश्चिम से पूर्व की ओर
(B) उत्तर से दक्षिण की ओर
(C) वलय के समान
(D) अनुप्रस्थ दिशा में
उत्तर- (C)
- निम्न में से कौन-सी ऊष्ण महासागीय धारा है?
(A)क्यूराइल
(B) कैनरी
(C)लैब्राडोर
(D) गल्फ धारा
उत्तर- (D)
- विच्छेदक नदी के घुमाव में बनी झील को क्या कहते हैं?
(A) प्लेया झील
(B) उल्कामय झील
(C) ऑक्स-बो झील
(D) कटोराकार झील
उत्तर- (C)
- नार्वे के तट एक उदाहरण है :
(A) डाल्मेशियन तट का
(B) फिओर्ड तट का
(C) रिआ तट का
(D) उन्मज्जित तट का
उत्तर- (B)
- मोरेन कहाँ बनते हैं ?
(A) नदियों के डेल्टा
(B) शुष्क क्षेत्र
(C) हिमानी क्षेत्र
(D) मानसून क्षेत्र
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में विषम इकाई को पहचानिए :
(A) लाल सागर
(B) काला सागर
(C) कैस्पियन सागर
(D) मृत सागर
उत्तर- (A)
- किसी झील की तली में अवरुद्ध जल को क्या कहते हैं?
(A) अधिसर
(B) मध्यतापस्तर
(C) मध्यसर
(D) अध:सर
उत्तर- (D)
- विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
(A) न्यू गिनी
(B) मेडागास्कर
(C) ग्रीनलैंड
(D) आइसलैंड
उत्तर- (C)
- पूर्व एशियाई वह देश जहाँ वर्ष 1981से जनसंख्या में कमी दर्ज की जा रही है।
(A) दक्षिण कोरिया
(B)थाईलैंड
(C) चीन
(D)जापान
उत्तर- (D)
- ‘योसेमाइट’ क्या है?
(A) नदी
(B) चोटी
(C) झरना
(D) बांध
उत्तर- (C)
- पेशावर किसके निकट है?
(A) काराकोरम दर्रा
(B) जोजिला दर्रा
(C) नामिका-ला दर्रा
(D) खैबर दर्रा
उत्तर- (D)
- निम्न रेगिस्तानों के उनके स्थानों के अनुसार सही ढंग से जोड़े बनाइए :
रेगिस्तान स्थान
- कालाहारी 1. दक्षिण अमेरिका
- अटाकामा 2. ऑस्ट्रेलिया
- थार 3. अफ्रीका
- ग्रेट विक्टोरिया 4. एशिया
(A) A-2, B-3, C-1, D-4
(B) A-4, B-3, C-2, D-1
(C) A-3, B-2, C-1, D-4
(D) A-3, B-1, C-4, D-2
उत्तर- (D)
- बाल्टिक सागर के बंदरगाह व्यापार के लिए सर्दियों में भी क्यों खुले रहते हैं?
(A) यह उष्णकटिबंधीय पट्टी में है
(B) उत्तरी अटलांटिक प्रवाह, गर्म सागर धारा उस क्षेत्र में बहती है
(C) स्थानीय रक्षक इसे गर्म रखते हैं
(D) पश्चिमी विक्षोभ तापमान में काफी वृद्धि कर देते है
उत्तर- (B)
- नीचे दी गई दो सूचियों से जोड़े बनाइए :
सूची I. सूची II
- लंदन 1. सेंट पीटर्स स्क्वायर
- वेटीकन सिटी 2. टाइम्स स्क्वायर
- मास्को 3. ट्राफलगर स्क्वायर
- न्यूयॉर्क 4. रेड स्क्वायर
(A) A-2, B-4, C-3, D-1
(B) A-3, B-1, C-4, D-2
(C) A-4, B-2, C-1, D-3
(D) A-1, B-3, C-2, D-4
उत्तर- (B)
- न्गुलट्रम, किस देश की मुद्रा है?
(A) लाओस
(B)बंगलादेश
(C) नेपाल
(D) भूटान
उत्तर- (D)
- निम्न देशों और उनकी राजधानियों में से कौन सा युग्म गलत है?
(A) स्विटजरलैंड – जेनेवा
(B) आस्ट्रिया – वियेना
(C) डेनमार्क – कोपनहेगन
(D) फिनलैंड – हेलसिंकी
उत्तर- (A)
- यूरोप की सबसे लंबी नदी है
(A) राईन
(B) रोन
(C) डानुबे
(D) वोल्गा
उत्तर- (D)
- “ग्रैंड कैनियन” किस नदी में हैं?
(A) कोलोरेडो
(B) कोलंबिया
(C) ओहाओ
(D) मिसिसिप्पी
उत्तर- (A)
- एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक् होते हैं?
(A) बास जलडमरूमध्य
(B) डोवर जलडमरूमध्य
(C) बेरिंग जलडमरूमध्य
(D) कुक जलडमरूमध्य
उत्तर- (C)
- लघु ज्वार-भाटा होते हैं
(A) प्रबल
(B) दुर्बल
(C) मध्यम
(D) अत्यन्त प्रबल
उत्तर- (B)
- समुद्र के जल के दिन में दो बार तालबद्ध उतार-चढ़ाव को क्या कहते हैं ?
(A) ज्वार-भाटा
(B) समुद्री प्रवाह (धारा)
(C) तरंग
(D) जल-चक्र (वाटर साइकिल)
उत्तर- (A)
- वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता है?
(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) कुरोशियो धारा
(C) कैलिफोर्निया धारा
(D) अंटार्कटिका धारा
उत्तर- (B)
- ज्वालामुखीय रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से संबंधित है ?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक घेरा
उत्तर- (A)
- पाक जलडमरुमध्य किसके बीच स्थित है?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) भारत और श्रीलंका
(D) भारत और म्यांमार
उत्तर- (C)
- समुद्र में वृहत ज्वार कब उठता है ?
(A) केवल अमावस्या के दिन
(B) पूर्णा तथा अमावस्या के दिन
(C) पूर्ण चन्द्रमा दिवस पर
(D) उस दिन जब चन्द्रमा की स्थिति प्रथम चतुर्धांश पर हो
उत्तर- (B)
- ऐसे आधे घिरे हुए तटीय जल समूह का जिसका खुले समुद्र से निर्बाध जल प्रवाह हो, क्या कहते हैं?
(A) नदीमुख
(B) खाड़ी (फियॉर्ड)
(C) छोटी खाड़ी
(D) रिया तट
उत्तर- (A)
- सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
(A)अटलांटिक
(B)प्रशांत
(C) हिंद
(D) आर्कटिक
उत्तर- (D)
- स्थलजात निक्षेप कहाँ पाए जाते हैं?
(A) गभीर सागरी मैदान
(B) महासागरीय खाई
(C) रिफ्ट घाटी
(D) महाद्वीपीय शेल्फ और ढाल
उत्तर- (D)
- ‘एल नीनो’ प्रघटना का जो विश्व के चारों ओर जलवायु अतिरेक का कारण बनी, कहाँ से प्रारंभ हुआ था?
(A) चीन सागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
उत्तर- (B)
- गे्रट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है ?
(A) प्रशांत महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
उत्तर- (A)
- “अल नीनो” जो हमारे मॉनसून को प्रभावित करता है, उसका मूल क्या है?
(A) हिंद महासागर
(B) हिमालय के पठार
(C) प्रशांत महासागर
(D) अरब प्रायद्वीप
उत्तर- (C)
- तटों से, हल्की ‘‘समुद्र अभिमुखी ढलान’’ को क्या कहते हैं?
(A) महाद्विपीय कगार
(B) महाद्विपीय पहाड़ी
(C) पितलीय मैदान
(D) अंत: समुद्री पर्वत श्रेणी
उत्तर- (A)
- समुद्र की एक चौड़ी उपखाड़ी (प्रवेश मार्ग) जो आकार में अवतल हो, क्या कहलाती है?
(A) जलसंयोजी
(B) जलडमरुमध्य
(C) खाड़ी
(D) पहाड़ों के बीच में समुद्री रास्ता
उत्तर- (C)
- हिंद महासागर की सबसे गहरी खाई कौन-सी है?
(A) जावा खाई
(B) एलेन्टियन खाई
(C) आटाकामा खाई
(D) तिजाई खाई
उत्तर- (A)
- विश्व की सबसे बड़ी कोरल रीफ ‘ग्रेट बैरीयर रीफ’ कहाँ स्थित है?
(A) कैरेबियन द्वीपसमूह
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) फिलिपीन्स
(D) इण्डोनेशिया
उत्तर- (B)
- किसी देश का सीमांतर्गत जल क्षेत्र तट से कितने किमी. तक होता है?
(A) 20 किमी.
(B) 22 किमी.
(C) 22.20 किमी.
(D) 12 किमी.
उत्तर- (C)
- ‘‘सूनामी’’ नाम किसे दिया गया है?
(A) भूकम्प
(B) चक्रवात
(C) ज्वारीय तरंग
(D) समुद्र के नीचे की तरंगें
उत्तर- (D)
- समुद्र में अधिकांशत: ज्वार-भाटा किस कारण आता है?
(A) पृथ्वी का वायुमंडलीय प्रभाव
(B) पृथ्वी पर शुक्र का गुरुत्वाकर्षण प्रभाव
(C) पृथ्वी पर सूर्य का गुरुत्वाकर्षण प्रभाव
(D) पृथ्वी पर चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण प्रभाव
उत्तर- (D)
- उच्च ज्वार के समय किस देश का 40% क्षेत्र तल से नीचे होता है?
(A) डेनमार्क
(B) नॉर्वे
(C) फिनलैंड
(D) नीदरलैंड्स
उत्तर- (D)
- महाद्वीपीय बहाव सिद्धांत की प्रस्तावना किसने दी थी?
(A) अल्फ्रेड वेगेनर
(B) अल्फ्रेड वोर्विक
(C) अल्प्रुेड हैंक्स
(D) अल्फ्रेड मेन
उत्तर- (A)
- मुख्य समुद्र से संकीर्ण पट्टी द्वारा आंशिक रूप से या पूरी तरह अलग किए गए समुद्री जल के विस्तार को क्या कहते हैं?
(A) खाड़ी
(B) जल संयोजक
(C) लैगून
(D) जलडमरुमध्य
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस सागर का खारापन सबसे अधिक है ?
(A) लाल सागर
(B) काला सागर
(C) मृत सागर
(D) अरब सागर
उत्तर- (C)
- स्वेज नहर निम्नलिखित में से किन जल निकायों को जोड़ती है?
(A) भूमध्य सागर तथा काला सागर
(B) भूमध्य सागर तथा लाल सागर
(C) प्रशांत महासागर तथा अन्ध महासागर
(D) भूमध्य सागर तथा उत्तर धु्रवीय महासागर
उत्तर- (B)
- मेरियाना (MAriAnA) गर्त पृथ्वी के पानी में सर्वाधिक गहरा गर्त है। यह निम्नलिखित में से किस महासागर में स्थित है?
(A) अन्ध महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) प्रशान्त महासागर
उत्तर- (D)
- एक जलसंयोगी (स्टे्रट) क्या है ?
(A) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय
(B) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
(C) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- (A)
- लवण की सांद्रता (प्रति हजार भाग में लवणता के रूप में मापी गयी), अत:स्थलीय जल में _______% से कम होती है।
(A) 5
(B) 20
(C) 50
(D) 75
उत्तर- (A)
- ला नीना प्रशांत महासागर पर किस प्रकार से प्रभाव डालती है?
(A) महासागर का खारापन कम कर देता है
(B) जल का तापमान कम कर देता है
(C) जल के तापमान को स्थिर कर देता है
(D) महासागर का खारापन बढ़ा देता है
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत नहीं है ?
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) ज्वारीय शक्ति
उत्तर- (A)
- महासागरों के जल वाले तटीय भाग, जो संरचना के अनुसार महाद्वीपों के मुख्य भू-भाग हैं, क्या कहलाते हैं?
(A) महाद्वीपीय उत्थान
(B) महाद्वीपीय मैदान
(C) महाद्वीपीय शेल्फ
(D) महाद्वीपीय ढलान
उत्तर- (C)
- तंबाकू की खेती के लिए मृदा में कौन सा तत्त्व अधिक होना चाहिए ?
(A) चूनेदार द्रव्य
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑर्गेनिक द्रव्य
(D) पोटाश
उत्तर- (D)
- कहाँ के वृक्ष वर्ष में कम अथवा अधिक समय के लिए पत्तियों से रहित हो जाते हैं?
(A) सदाबहार वन
(B) गरान (मैनग्रोव) वाले वन
(C) जंगली कुंज वन
(D) पर्णपाती वन
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन सी मृदा कपास की खेती के लिए अधिक उपयुक्त है ?
(A) काली
(B) लाल
(C) लेटेराइट
(D) पर्वत
उत्तर- (A)
- भूमि संरक्षण की जिस विधि में पहाड़ी ढलान को काटकर सीढ़ियाँ बना दी जाती हैं उसका नाम है:
(A) समोच्च रेखीय जुताई
(B) आच्छादन रोपण
(C) पट्टीदार खेती
(D) सोपान कृषि (टैरेसिंग)
उत्तर- (D)
- ‘ग्रीन अकाउंटिंग’ का अर्थ है ……….. के आकलन को ध्यान में रखते हुए देश की राष्ट्रीय आय को मापना।
(A) देश के कुल वन क्षेत्र
(B) देश के वन आच्छादन के विनाश
(C) प्रदूषण और पर्यावरणीय क्षति
(D) उद्धार की गई परती भूमि के क्षेत्रफल
उत्तर- (C)
- लंबे घास वाली प्रेयरी वनस्पति के नीचे पैदा होने वाली मृदा को कहते हैं ?
(A) काली मृदा
(B) चेस्टनट मृदा
(C) चर्नोजेम मृदा
(D) टेरारोसा मृदा
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन अजैव और नवीकरणीय है?
(A) लौह अयस्क
(B) पशु धन
(C) जल
(D) जंगल
उत्तर- (C)
- उच्चतम कोटि और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कोयला है
(A) लिग्नाइट
(B) पीट
(C) बिटुमेनी
(D) ऐन्थ्रासाइट
उत्तर- (D)
- टैगा वन में कौन-से वृक्ष होते हैं?
(A)जड़ी-बूटी वाले शाकीय वृक्ष
(B)मृदु काष्ठ वृक्ष
(C)मिले जुले वृक्ष
(D)अल्पाइन वृक्ष
उत्तर- (D)
- पहाड़ों पर उगाई जाने वाली मुख्य फसल कौन-सी है ?
(A) मीठी मकई
(B) मीठा ज्वार
(C) शकरकंदी
(D) मटर
उत्तर- (C)
- तापीय विद्युत को पैदा करने के लिए किस प्रकार का कोयला मुख्य रूप से उपर्युक्त है?
(A) बिटुमन युक्त
(B) लिग्नाइट
(C) एन्थ्रेसाइट
(D) पीट
उत्तर- (C)
- पशु और पौधों की जाति में सबसे बड़ी विविधता कहाँ पाई जाती है?
(A) शीतोष्ण पर्णपाती वनों में
(B) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वनों में
(C) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में
(D) मरुस्थलों में
उत्तर- (B)
- दक्षिण अमेरिका की अमेजन द्रोणी (बेसिन) के भू-मध्यरेखीय वनों को क्या कहा जाता है ?
(A) सेल्वा
(B) टैगा
(C) टुण्ड्रा
(D) पम्पास
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से रबी की फसल कौन-सी है?
(A) चना
(B) मूंगफली
(C) कपास
(D) पटसन
उत्तर- (A)
- कॉफी होती है एक-
(A) उपोष्ण क्षुप (झाड़ी)
(B) ऊष्ण शीतोष्ण झाड़ी
(C) ऊष्ण कटिबन्धीय झाड़ी
(D) ठण्डी शीतोष्ण झाड़ी
उत्तर- (C)
- सदाबहार बरसाती वन मुख्यत: कितनी सु-वितरित वार्षिक वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं ?
(A) 50 सेमी. से कम
(B) 50-100 सेमी.
(C) 100-200 सेमी.
(D) 200 सेमी. से अधिक
उत्तर- (C)
- किसी प्रदेश की विशिष्ट वनस्पति का वितरण मुख्य रूप से किसके द्वारा निर्धारित होता है ?
(A) मिट्टी, पानी और तापमान
(B) पानी, पौधाघर प्रभाव और ऊँचाई
(C) हवा, पानी और अक्षांश
(D) धूप, पानी और हवा
उत्तर- (A)
- साल और सागौन के वृक्ष निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक वनस्पति, पट्टी में पाए जाते हैं ?
(A) शीतोष्ण वन
(B) विषुवतीय वन
(C) ऊष्ण कटिबंधीय वन
(D) मिश्रित वन
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस कारण से वनों के लिए विशाल क्षेत्र रखने की आवश्यकता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषण के लिए
(B) वन्य जीवन के संरक्षण के लिए
(C) अधिक वर्षा के लिए
(D) भूवैज्ञानिक संतुलन के लिए
उत्तर- (A)
- समोच्चरेखीय जुताई सहायक होती है
(A) बाढ़ को रोकने में
(B)फसल उगाने में
(C) मृदा संरक्षण में
(D)भूस्खलन को रोकने में
उत्तर- (C)
- रबड़ के बगीचे यहाँ पाए जाते हैं
(A) शीतोष्ण वन
(B) पर्वतीय क्षेत्र
(C) ध्रुवीय क्षेत्र
(D) भूमध्यरेखी क्षेत्र
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक भूमिगत जल-क्रिया का परिणाम नहीं है ?
(A) हिमलुंबी (स्टैलैक्टाइट)
(B) प्रतिहिमलुंबी (स्टैलैग्माइट)
(C) चोर-द्वार-छिद्र (सिंकहोल)
(D) दंतुरतट (फियॉर्ड)
उत्तर- (D)
- “मध्य रात्रि सूर्य” का क्या अर्थ है?
(A) सांध्य प्रकाश
(B) उदीयमान सूर्य
(C) बहुत चमकदार चंद्रमा
(D) सूर्य का धु्रवीय वृत्त में देर तक चमकना
उत्तर- (D)
- निम्न में से कौन सी अननुमेय प्राकृतिक आपदा है?
(A) भूकंप
(C) चक्रवात
(B) बवंडर
(D) प्रभंजन
उत्तर- (A)
- पेट्रोलॉजी किसका अध्ययन है ?
(A) भूमि
(B) खनिज
(C) चट्टान
(D) मृदा
उत्तर- (C)
- समुद्र में ज्वार-भाटा इसके कारण होता है।
(A) सूर्य का प्रभाव
(B) चंद्रमा का प्रभाव
(C) सूर्य और चंद्रमा का संयुक्त प्रभाव
(D) पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षी बल
उत्तर- (C)
- झीलों के अध्ययन को कहते हैं
(A) टोपोलॉजी
(B)हाइड्रोलॉजी
(C)लिम्नोलॉजी
(D)पोटोमोलॉजी
उत्तर- (C)
- ‘स्थलमंडल’ शब्द किससे संबंध रखता है?
(A) पादप और जंतु (प्राणी)
(B) पृथ्वी का आंतरिक क्षेत्र
(C) पृथ्वी का पटल (भूपृष्ठ)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर का लाईट हाउस कहते हैं?
(A) पश्चिमी द्वीप समूह का माउंट पीली
(B) इटली का विसूवियस
(C) सिसली का स्ट्राम्बोली
(D) मेक्सिको का पेराक्युटिन
उत्तर- (C)
- चुंबकीय निरक्ष का निकट सम्बन्ध किससे है?
(A) प्राकृतिक आपदाएँ
(B) मत्स्यन क्षेत्र
(C) ज्वारीय धारा
(D) उपग्रह छोड़ना
उत्तर- (D)
- आपस में जुडे़ द्वीप समूह को क्या कहते हैं ?
(A) जलममरूमध्य
(B) प्रायद्वीप
(C) आर्किपीलागो
(D) लैगून
उत्तर- (C)
- उभरे क्षेत्रफल सहित किसी क्षेत्र की विस्तृत धरातली विशेषताओं को दर्शाने वाले पर्याप्त विस्तृत मानचित्र को क्या कहते हैं?
(A) भौगोलिक मानचित्र
(B) उभरा मानचित्र
(C) भित्ति मानचित्र
(D) क्षेत्रवर्णनी मानचित्र
उत्तर- (A)