Most Important Physics GK Questions and Answers
भौतिक विज्ञान MCQ [Free Hindi PDF]
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान – परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए हमारी व्यावसायिक ALLGK टीम Physics MCQ Question तैयार किया है।
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
Physics MCQ [Free PDF] – Objective Question Answer for Competitive Exams
जिसमे भौतिक विज्ञान का महत्वूर्ण प्रश्न सामिल है | भौतिक विज्ञान MCQ GK को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी, हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | psc vyapam,TET UPSC, बैंक, जैसे सभी state level exam के लिए लाभदायक है |
Physics GK Question : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी (300 MCQ)
1. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है, उसकी
(a) सूर्य से दूरी पर
(b) त्रिज्या पर
(c) घनत्व पर
(d) पृष्ठीय ताप पर
Ans.(d)
2. भीषण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं
(a) क्योंकि जमने पर पानी फैलता है
(b) पानी की पाइपों के संकुचन के कारण
(c) उच्च वायुमंडलीय दाब के कारण
(d) उपर्युक्त सभी के संयुक्त प्रभाव से
Ans.(a)
3. किलोवाट-ऑवर एक यूनिट है
(a) ऊर्जा का
(b) शक्ति का
(c) बल का
(d) संवेग का
Ans. (a)
4. किलोवाट-घण्टा एक यूनिट है
(a) ऊर्जा का
(b) शक्ति का
(c) वैद्युत आवेश का
(d) वैद्युत धारा का
Ans.(a)
5. मानव शरीर का साधारण तापमान होता है
(a) 40.5° सेल्सियस
(b)36.9° सेल्सियस (98.6°F)
(c) 98.4° सेल्सियस
(d)82.4° फॉरेनहाइट
Ans. (b)
6. रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योंकि
(a) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं
(b) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
(c) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
(d) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते हैं
Ans.(a)
7. निम्नलिखित में से किस कारण 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह करती है?
(a) भाप में कोई विशिष्ट उष्माधारिता नहीं होती है
(b) भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है
(c) पानी में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है
(d) पानी में संलयन की गुप्त ऊष्मा होती है
Ans. (b)
8. क्रायोजेनिक किससे सम्बन्धित विज्ञान है?
(a) उच्च तापमान
(b) निम्न तापमान
(c) घर्षण और टूट-फूट
(d) क्रिस्टलों की वृद्धि
Ans. (b)
9. ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गर्म होने का कारण है
(a) कच्ची मिट्टी अच्छी चालक है
(b) कच्ची मिट्टी बुरी चालक है
(c) कच्ची मिट्टी कम ऊष्मा रोधी है
(d) जल-वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गर्म हो जाती है
Ans. (b)
10. जब गरम पानी को अधिक तप्त गिलास के ऊपर छिड़का जाता है, तो वह टूट जाता है इसका क्या कारण है?
(a) अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है
(b)अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है
(c) जल वाष्पित हो जाता है
(d) गिलास रासायनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है
Ans. (b)
आप लोगों की खुशी के लिए मैंने PRICE बहुत कम कर दिया है
यदि आपको सामान्य विज्ञान pdf चाहिए तो 30 रुपये में ले सकते है – CLICK HERE
11. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है उन लैम्पों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(a) सोडियम
(b) निऑन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Ans.(a)
12. प्रकाशिक तंतु (optical fibre) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है?
(a) बुनाई
(b) वाद्य यंत्र
(c) आँख की शल्य-क्रिया
(d) संचार सेवा
Ans. (d)
13. फाइबर ऑप्टिक्स किस सिद्धान्त पर काम करते हैं?
(a) प्रकाश-प्रकीर्णन
(b) पूर्ण आन्तरिक अवशोषण
(c) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) ध्रुवण घूर्णन
Ans. (c)
14. अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है
(a) श्वेत
(b) गहरा नीला
(c) हल्का नीला
(d) काला
Ans. (d)
15. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबंधित प्रकाश की परिघटना है
(a) व्यतिकरण
(b) परावर्तन
(c) अपवर्तन
(d) प्रकीर्णन
Ans. (d)
16. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका कारण है
(a) अपवर्तन
(b) प्रकाश प्रकीर्णन
(c) परावर्तन
(d) व्यतिकरण
Ans.(a)
17. ‘मरीचिका’ एक उदाहरण है
(a) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(b) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(c) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
Ans.(c)
18. कारों के हेडलैंप में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं?
(a) परवलयिक अवतल
(b) समतल
(c) गोलीय उतल
(d) बेलनाकार अवतल
Ans. (a)
19. साबुन के बुलबुले पर श्वेत प्रकाश डालने से रंग दिखाई देते हैं। इसका कारण है
(a) विवर्तन
(b) ध्रुवण
(c) व्यतिकरण
(d) परावर्तन
Ans.(c)
20. हीरे की चमक का कारण है
(a) प्रकाश का सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) प्रकाश का व्यतिकरण
(c) प्रकाश के ध्रुवण
(d) प्रकाश का अपवर्तन
Ans.(a)
21. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
(a) 5.5 मिनट
(b) 6.8 मिनट
(c) 8.3 मिनट
(d) 9.5 मिनट
Ans. (c)
22. वर्णांधता का दोष किस लेन्स के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) सिलिंडरी लेन्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (d)
23. वायुमंडल के ऊपरी भाग (स्ट्रेटोस्फीयर) में ओजोन परत हमारी
रक्षा किससे करती है?
(a) दृश्य विकिरण से
(b) अवरक्त किरणों से
(c) पराबैंगनी विकिरण से
(d) अन्तरिक्ष किरणों से
Ans. (c)
24. निकट दृष्टि-दोष या मायोपिया की निम्नलिखित में से किसका
प्रयोग करते हुए ठीक किया जा सकता है?
(a) बेलनाकार लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) अवतल लेन्स
(d) समतल लेन्स
Ans.(c)
25. रात में कुहासे और कुहरे में फोटोग्राफी करना निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते हुए सम्भव है?
(a) पराबैंगनी विकिरण
(b) अवरक्त विकिरण
(c) सूक्ष्मतरंगी विकिरण
(d) गामा विकिरण
Ans. (b)
26. समुद्र में पानी के नीले होने का कारण है
(a) जल-अणुओं द्वारा नीले रंग को छोड़कर अन्य रंगों का अवशोषण
(b) जल-अणुओं द्वारा नीचे प्रकाश का प्रकीर्णन
(c) समुद्र-जल की अशुद्धता द्वारा नीले प्रकाश का परावर्तन
(d) समुद्र-जल द्वारा नीले आकाश का परावर्तन
Ans. (b)
27. एक सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a)25 मिमी०
(b) 25 सेमी०
(c) 25 मी०
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b)
28. तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है?
(a) प्रकाश का परिक्षेपण
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) वायुमंडलीय परावर्तन
(d) वायुमंडलीय अपवर्तन
Ans. (d)
29. वाहन-चालन हेतु पश्च-दृश्य दर्पण होता है
(a) साधारण
(b) अवतल
(c) उत्तल
(d) प्रतिलोमित
Ans.(c)
30. ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यंत्र का नाम
क्या है?
(a) ऐम्प्लीफायर
(b) आलापक
(c) माइक्रोफोन
(d) प्रेषित्र
Ans.(c)
31. एक्स-रे की खोज किसने की थी ?
(a) बैकेरल
(b) रोएन्टजन
(c) मैरी क्यूरी
(d) वान लू
Ans. (b)
32. भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किस पैनल का प्रयोग किया जाता
(a) रिक्टर पैमाना
(b) मैट्रिक पैमाना
(c) सेंटीग्रेड पैमाना
(d) न्यूटन पैमाना
Ans.(a)
33. डेसिबल इकाई का प्रयोग किया जाता है
(a) प्रकाश की गति के लिए
(b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए
(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए
(d) रेडियो-तरंग की आवृत्ति के लिए
Ans.(c)
34. पराश्रव्य तरंग की आवृत्ति होती है विशिष्ट रूप से
(a) 20 KHz से ऊपर
(b) 20,000 KHz से ऊपर
(c)200KHz से ऊपर
(d) 02 KHz से ऊपर
Ans. (b)
35. निम्नलिखित में से वह उपकरण कौन-सा है जिसका प्रयोग पवन के बल एवं वेग के मापन के लिए किया जाता है?
(a) ऐमीटर
(b) ऐनेमोमीटर
(c) आल्टीमीटर
(d) आडियोमीटर
Ans. (b)
36. स्टेथॉस्कोप किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(a) धारा का ध्वनि में रूपान्तरण
(b)ध्वनि का धारा में रूपान्तरण
(c) ध्वनि का परावर्तन
(d) प्रकाश का परावर्तन
Ans. (c)
37. चमगादड़ बाधाओं को पता लगा सकते हैं, क्योंकि वे उत्पन्न करते
(a) पराध्वनिक ध्वनि तरंगें
(b) पराश्रव्य ध्वनि तरंगें
(c) अवश्रव्य ध्वनि तरंगें
(d) सूक्ष्म ध्वनि तरंगें
Ans. (b)
38. चमगादड़ निम्नलिखित किस कारण से अंधेरे में उड़ सकते हैं?
(a) वे अंधेरे में वस्तुओं को देख सकते हैं
(b) उनकी टांगे कमजोर होती हैं और भूमि पर परभक्षी उन पर आक्रमण कर सकते हैं
(c) वे रोशनी की कौंध उत्पन्न करते हैं
(d) वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं
Ans. (d)
39. पानी की एक बाल्टी को केवल एक हाथ में ले जाने के बजाय दो बाल्टियों को अलग-अलग दोनों हाथों में ले जाना आसान होता है, क्योंकि
(a) बाल्टियों का भार सन्तुलित होता है
(b) गुरुत्व केन्द्र शरीर में होता है
(c) गुरुत्व केन्द्र तथा सन्तुलन केन्द्र पैरों में होता है
(d) बाल्टियों का परिणामी भार शून्य होता है
Ans.(c)
40. वाहनों के टायर किसलिए अच्छी प्रकार से फुलाए जाते हैं?
(a) सम अवस्था में चलना सुनिश्चित करने के लिए
(b) वाहन की भार वहन क्षमता बढ़ाने के लिए
(c) फिसलन से बचने तथा न्यूनतम घर्षण हेतु
(d) तेज चलने एवं ईंधन की बचत हेतु
Ans. (c)
41. किसी उपग्रह में किसी अन्तरिक्ष यात्री द्वारा गिराया गया चम्मच
(a) फर्श पर गिर जाएगा
(b)अचल रहेगा
(0) उपग्रह की गति के साथ अनुसरण करता रहेगा
(d) स्पर्श-रेखीय दिशा में चला जाएगा
Ans.(c)
42. पानी से निकालने के पर शेविंग ब्रुश के बाल आपस में चिपक जाते हैं। इसका कारण है
(a) पृष्ठ तनाव
(b) श्यानता
(c) प्रत्यास्थता
(d) घर्षण
Ans. (a)
43. बाल पेन किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(a) श्यानता
(b) बॉयल का नियम
(c) गुरुत्वीय बल
(d) पृष्ठीय तनाव
Ans.(c)
44. वायु की सापेक्ष आर्द्रता का मापन एवं रिकार्ड करने वाला उपकरण
(b) हाइग्रोमीटर
(d) बैरोमीटर
(a) हाइड्रोमीटर
(c) लेक्टोमीटर
Ans. (b)
45. www का अर्थ है
(a) वर्ल्ड वाइड वेब
(c) वर्ल्ड वाइड पिक्सल
(b) वर्ल्ड वाइड वेवलेंथ
(d) वाइल्ड वर्ल्ड विजुअल
Ans.(a)
46. दूध को मथने पर क्रीम अलग हो जाती है। इसका कारण है
(a) गुरुत्वीय बल
(b) अभिकेन्द्र बल
(c) अपकेन्द्र बल
(d) घर्षण बल
Ans. (c)
47. पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है, क्योंकि
(a) पहाड़ों पर ठंड होती है
(b) पहाड़ों पर कार्बन डाईऑक्साइड कम होती है
(c) पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है
(d)ऑक्सीजन कम होती है
Ans.(c)
48. चावल पकाना कठिन होता है
(a) पर्वत के शिखर पर
(b) समुद्र तल पर
(c) खदान के नीचे
(d) कहीं भी एक जैसा
Ans.(a)
49. गरम मौसम के दौरान पंखे से सुख मिलता है, इसका कारण है
(a) पंखा ठंडी हवा देता है
(b) पंखे से हवा ठंडी हो जाती है
(c) हमारा पसीना जल्दी सूख जाता है
(d) हवा की चालकता बढ़ जाती है
Ans. (c)
50. किसी बत्ती में तेल बढ़ने/चढ़ने का कारण है
(a) तेल का घनत्व
(b) तेल की श्यानता
(c) तेल का पृष्ठ-तनाव
(d) तेल का दाब
Ans. (c)
51. पानी के छोटे-छोटे बुलबुलों के गोल होने का कारण है
(a) गुरुत्व
(b) दाब
(c) श्यानता
(d) पृष्ठ-तनाव
Ans. (d)
52. घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है जिसका – निगे कम दो
(a) प्रतिरोध कम हो
(b) गलनांक कम हो
(c) विशिष्ट घनत्व कम हो
d) चालकत्व कम हो
Ans. (b)
53. गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है
(a) प्रतिरोध
(b) ऊर्जा
(c) विद्युत धारा
(d) ताप
Ans (c)
54. एक फ्यूज-तार में मुख्य रूप से क्या होना चाहिये?
(a) उच्च गलनांक, अल्प प्रतिरोध
(b)अल्प गलनांक, अल्प प्रतिरोध
(c) अल्प गलनांक, उच्च प्रतिरोध
(d) उच्च गलनांक, उच्च प्रतिरोध
Ans.(c)
55. डायनेमो एक यंत्र है जो
(a) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है
(b) वैद्युत ऊर्जा पैदा करता है
(c) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है
(d)वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
Ans. (c)
56. प्रकाश विद्युत सेल बदलता है
(a) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(b) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(d) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
Ans. (d)
57. एक बाइट बनता है
(a) एक बिट से
(b) चार बिट से
(c) आठ बिट से
(d) दस बिट से
Ans.(c)
58. 1024 बाइट बराबर है
(a) 1 TB
(b) 1 GB
(c)1MB
(d) 1 KB
Ans. (d)
59. ‘वर्ल्ड वाइड वेव’ संकल्पना किसने बनाई थी ?
(a) टिम बर्नर्स ली
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) आर्धर क्लार्क
(d) एटी एंड टी बेल लव
Ans. (a)
60. कम्प्यूटर वाइरस होता है
(a) एक रासायनिक द्रव्य जो सिलिकॉन पर आक्रमण करता है।
(b) एक सूक्ष्मजीव को एकीकृत परिपथों को नष्ट कर देता है।
(c) एक डाटा जिसे कम्प्यूटर संभाल नहीं पाता।
(d) एक विशेष प्रकार का कम्प्यूटर प्रोग्राम।
Ans.(d)
61. ‘मोडेम’ नाम निम्नलिखित में से लिया गया है
(a) मॉडर्न डिमार्केटर
(b) मॉडुलेटर डिमांड
(c) मॉडर्न डिमॉडुलेटर
(d) मॉडुलेटर डिमॉडुलेटर
Ans.(d)
62. निम्नलिखित में से किसको कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति कहा जाता
(a) RAM
(b) ERAM
(C) EPROM
(d) ROM
Ans. (a
63. ‘सी०पी०यू०’ का पूरा रूप है
(a) सेंट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट
(b) सेंट्रल पब्लिक यूटिलिटी
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (c)
64. ‘कम्प्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?
(a) बिल गेट्स
(b) होलेरिथ
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) विलियम ऑट्रेड
Ans.(c)
65. भारत के मंगल मिशन को क्या नाम दिया गया है। जिसने अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करके विश्व रिकार्ड बनाया है
(a) चन्द्रयान
(b) मंगलयान
(c) मार्सयान
(d) पोखरण
Ans. (b)
66. शीतकाल में कपड़े हमें गरम रखते हैं, क्योंकि वे
(a) ऊष्मा प्रदान करते हैं
(b) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते
(c) वायु को शरीर के साथ संपर्क में आने से रोकते हैं
(d) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं
Ans. (d)
67. मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है। इसका कारण है
(a) चालन
(b) द्रवण
(c) विकिरण
(d) सूर्यताप
Ans.(c)
68. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है क्योंकि गैस
(a) द्रव से हल्की होती है
(b) द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है
(c) सरलता से प्राप्त की जा सकती है
(d)अपनी अवस्था को आसानी से नहीं बदलती
Ans. (b)
69. पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से 10° से० तक गरम करने से उसके आयतन में
(a) आनुक्रमिक वृद्धि होगी
(b) अनुक्रमिक कमी आएगी
(c) बढ़ने के बाद कमी होने लगेगी
(d)घटने के बाद वृद्धि होने लगेगी
Ans. (d)
70. एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान है, उन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा?
(a) गोलाकार तश्तरी
(b) घन
(c) गोला
(d) सब एक बराबर गति से ठण्डे होंग
Ans. (c)
71. निम्नलिखित में से प्रकाश का रंग किससे सम्बन्धित है?
(a) कोणांक (आयाम)
(b) आवृत्ति
(c) गुणवत्ता
(d) वेग
Ans. (b)
72. एक संहत चक्रिका (Compact disc-CD) दत्त सामग्री भण्डारण की कौन-सी प्रणाली है?
(a) चुम्बकीय
(b) प्रकाशीय
(c) विद्युतीय
(d) विद्युत-यांत्रिकी
Ans. (b)
73. किसी मनुष्य के लिए स्वच्छ हवा की कितनी मात्रा आवश्यक है?
(a) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 मिनट में
(b) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 सेकण्ड में
(c) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 मिनट में
(d)1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 सेकण्ड में
Ans. (d)
74. “प्रिज्म’ में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन होता है
(a) प्रकाश का परातर्वन
(b) प्रकाश का परिक्षेपण
(c) प्रकाश का विवर्तन
(d) प्रकाश का अपवर्तन
Ans.(d
75. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?
(a) श्वेत
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) हरा
Ans.(c)
76. हम लघु तरंग के प्रसारणों को दीर्घ तरंग के प्रसारणों की अपेक्षा अधिक अच्छी तरह क्यों सुन सकते हैं?
(a) दीर्घ तरंगों की अपेक्षा लघु तरंगों में अधिक ऊर्जा होती है
(b) लघु तरंगों पर वायुमंडलीय विक्षोभ का प्रभाव नहीं पड़ता है
(c) लघु तरंग के प्रसारण निकटस्थ रेडियो केन्द्रों द्वारा किए जाते हैं
(d) परंपरा से, लघु तरंगें लम्बी दूरियों के लिए हैं और दीर्घ तरंगें छोटी दूरियों के लिए आरक्षित हैं।
Ans. (a)
77. ‘टेलीकास्ट’ किसे कहते हैं?
(a) टेलीफोन की बातचीत को टी०वी० के पर्दे पर फ्लैश करना
(b) संदेश की विषयवस्तु को टेलेक्स मशीन पर मुद्रित करना
(c) एस०टी०डी० कोड के बिना स्थानीय टेलीफोन को बाहर के
टेलीफोनों के साथ संयोजित करना
(d) समाचारों और सूचना की विषयवस्तु को टी०वी० के पर्दे पर
फ्लैश करना
Ans. (d)
78. किसी कमरे के एक कोने में सेंट की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे में सभी भागों में फैल जाती है ऐसा किस कारण से होता है?
(a) वाष्पीकरण (ईवेपोरेशन)
(b) वाष्पन (वेपोराइजेशन)
(c) विसरण
(d) ऊर्ध्वापातन
Ans. (c)
79. क्वार्ट्स किससे बनता है?
(a) कैल्शियम सल्फेट से
(b) कैल्शियम सिलिकेट से
(c) सोडियम सल्फेट से
(d) सोडियम सिलिकेट से
Ans. (b)
80. रेफ्रीजरेटर में शीतन किस प्रकार होता है?
(a) फ्रीजर में जमा हुई बर्फ द्वारा
(b) संपीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा
(c) वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
(d) इनमें से किसी के द्वारा भी नहीं
Ans.(b)
81. पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का कारण है
(a) जड़त्व
(b) वेग
(c) प्रतिक्रिया
(d) संवेग
Ans. (c)
82. द्रव्यों में चुम्बकत्व का कारण होता है
(a) शान्त इलेक्ट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉनों की वतुल गति
(c) शान्त प्रोटॉन
(d) सभी शान्त न्यूट्रॉन
Ans. (b)
83. पनडुब्बियाँ पानी में चलती हैं। उनके इंजनों में निम्नलिखित में से किस ईंधन का प्रयोग किया जाता है?
(a) पेट्रोल तथा ऑक्सीजन
(b) डीजल या परमाणु ऊर्जा
(c) बैटरी
(d) भाप
Ans. (b)
84. एक रबड़ की गेंद को 2 मीटर की ऊंचाई से गिराया जाता है। यदि प्रतिक्षिप्त होने के बाद कोई भी ऊर्जा और वेग का नुकसान नहीं है, तब कितनी ऊँचाई तक वह ऊपर उठेगी?
(a) 4 मीटर
(b) 3 मीटर
(c)2 मीटर
(d) 1 मीटर
Ans. (c)
85. कागज पर फैली स्याही को मसीचूष-पत्र द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है, क्योंकि
(a) स्याही वाष्पित हो जाती है
(b) स्याही में श्यान बल होता है
(c) मसीचूष-पत के रंध्रों के माध्यम से स्याही को अवशोषित कर लिया जाता है
(d) गुरुत्व के कारण त्वरण पैदा होता है
Ans. (c)
86. बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित (रेटेड) होता है?
(a) शक्ति (बिजली) और धारा (करेंट)
(b)शक्ति (बिजली) और वोल्टता
(c) धारा और वोल्टता
(d) ऊर्जा और बिजली
Ans. (b)
87. तड़ित निम्नलिखित में से किसके द्वारा उत्पन्न होती है?
(a) विद्युत-शक्ति
(b) विद्युत-विसर्जन
(c) विद्युत-क्षरण (लीक)
(d) विद्युत दाब
Ans. (b)
88. ए०सी० को डी०सी० में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को कहते हैं?
(a) परिणामित्र
(b) दिष्टकारी
(c) प्रेरण तेल
(d) डायनेमो
Ans. (b)
89. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन-सा है?
(a) लकड़ी
(b) कपड़ा
(c) काँच
(d) कागज
Ans. (c)
90. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत नहीं
मारती क्योंकि
(a) उसमें उच्च प्रतिरोध शक्ति होती है
(b) उसका शरीर भूमि से सम्पर्क कर जाता है
(c) वह विद्युत धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनाता है
(d) उसके पैर सु-विद्युतरोधी होते हैं
Ans. (c)
91. यदि आप ‘कैट स्कैन’ कराते हैं, तो आपको
(a) कम्प्यूटर की सहायता से परीक्षण कराना होगा
(b) कम्प्यूटरीकृत अक्षीय स्थलाकृति करानी होगी
(c) कम्प्यूटर की सहायता से टॉमोग्राफी करानी होगी
(d) कम्प्यूटरीकृत अक्षीय टॉमोग्राफी करानी होगी
Ans.(d)
92. चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है
(a) निर्वात् ट्यूबों का
(b) ट्रांजिस्टरों का
(c) आईसी चिप्स का
(d) सूक्ष्म संधारित्रों का
Ans. (d)
93. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों का काल था
(a) 1946-1958
(b) 1940-1960
(c) 1955-1964
(d) 1965-1975
Ans. (c)
94. LAN का पूरा रूप है
(a) लैंड एरिया नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(c) लोकल ऐक्सेल नेटवर्क
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
95. वह उपकरण कौन सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रायेग किया जाता है?
(a) राडार
(b) सोनार
(c) ऑल्टीमीटर
(d) वैन्चुरीमीटर
Ans. (b)
96. कोई भी नाव नहीं डूबेगी, जब तक यदि वह पानी हटाती है अपने
(a) आयतन के बराबर
(b) भार के बराबर
(c) पृष्ठ के बराबर
(d) घनत्व के बराबर
Ans.(b)
97. लेसर (Laser) का आविष्कार किसने किया था?
(a) सर फ्रैंक ह्विटल
(b) फ्रेड मोरिसन
(c) टी० एच० मैमाँ
(d) सेमूर के
Ans. (c)
98. उल्लू घोर अंधकार में भी देख सकता है, क्योंकि
(a) उसकी तिर्यक आँखें होती हैं
(b) उसकी बड़ी-बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते हैं जो उसको द्विनेत्री दृष्टि प्रदान करते हैं
(c) उसकी आँखों में प्रकृति द्वारा प्रदत्त प्रकाश के बल्ब होते हैं
(d) वह अवश्रव्य ध्वनि पैदा करता है
Ans. (b)
99. सामान्य फसलों के उगने के लिए उपयुक्त उर्वर मिट्टी में
निम्नलिखित में से कितना pH मान होने की सम्भावना होती है?
(a) तीन
(b) चार
(c) छह से सात
(d) नौ से दस
Ans. (c)
100. सौर ऊर्जा का रूपांतरण रासायनिक ऊर्जा में होता है
(a) वाष्पोत्सर्जन के दौरान
b) प्रकाश संश्लेषण के दौरान
(c) विसरण के दौरान
(d) परासरण के दौरान
Ans.(b)
101. सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
(a) फास्फोरिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(c) नाइट्रिक एसिड
(d) सल्फ्यूरिक एसिड
Ans. (d)
102. ओस तब पड़ती है जब
(a) आर्द्र वायु ठण्डे धरातल पर घनीभूत हो जाती है
(b) वायु पृथ्वी की सतह के अपेक्षाकृत अधिक ठण्डी होती है
(c) रात में आकाश में बाल छाए होते हैं
(d) हवा इतनी शुष्क होती है जिससे वर्षा नहीं हो सकती
Ans. (a)
103. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ अतिशोतित द्रव है?
(a) आइसक्रीम
(b) अमोनिया
(c) काँच
(d) लकड़ी
Ans. (c)
104. जहाजों में समय मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है
(a) सोनोमीटर
(b) क्रोनोमीटर
(c) गैल्वेनोमीटर
(d) बोलोमीटर
Ans. (b)
105. गेल्वेनाइज्ड लौहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता
(a) जिंक का
(b) निकल का
(c) क्रोमियम का
(d) सल्फर का
Ans.(a)
106. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए, तो
(a) द्रव्यमान बदल जाता है, परन्तु भार उतना ही रहता है
(b) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते हैं।
(d) भार और द्रव्यमान दोनों एकसमान रहते हैं
Ans.(b)
107. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(a) विखण्डन
(b) संलयन
(c) तापीय दहन
(d) उपर्युक्त तीनों का संयुक्त प्रभाव
Ans. (a)
108. ‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?
(a) वेग
(b) काल
(c) खगोलीय दूरी
(d) प्रकाश की तीव्रता
Ans.(c)
109. भारत के चन्द्र मिशन को क्या नाम दिया गया है?
(a) विक्रम ।
(b) कल्पना ॥
(c) चंद्रायान ।
(d) इन्सेट-5
Ans.(c)
110. आधुनिक पनडुब्बियों में निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन प्रयोग किया जाता है?
(a) नाभिकीय (न्यूक्लीय) ईंधन
(b) पेट्रोल
(c) कोयला
(d) डीजल
Ans.(a)
111. स्फटिक (क्वार्ट्ज) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(a) एलुमिना का
(b) काँच का
(c) सिलिका का
(d) चूना पत्थर का
Ans.(c)
112. ऊपर की ओर फेंके गये पत्थर के नीचे गिरने का कारण है ज्ञान 23
(a) घर्षण बल
(b) घूर्णन बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) चुम्बकीय बल
Ans.(c)
113. बारूद का आविष्कार किसने किया था?
(a) एल्फ्रेड नोबेल
(b) रोजर बैकन
(c) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
(d) एल्बर्ट आईन्स्टीन
Ans. (b)
114. नौसेना के निम्नलिखित जहाजों में से विमान वाहक की पहचान
कीजिए
(a) आई०एन०एस० विक्रान्त
(b) आई०एन०एस० तलवार
(c) आई०एन०एस० राजपूत
(d) आई०एन०एस० मैसूर
Ans.(a)
115. खगोल-भौतिकी (एस्ट्रो-फिजिक्स) के लिए भारत में जन्मे किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) प्रो० चन्द्रशेखर
(b) सर सी०वी० रमन
(c) सत्येन्द्र नाथ बोस
(d) विक्रम साराभाई
Ans.(a)
116. एस० चन्द्रशेखर का नाम निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) ब्रह्मांड-विज्ञान
(b) रसायन-विज्ञान
(c) तरल-यांत्रिकी
(d) खगोल-भौतिकी
Ans. (d)
117. घेरलू प्रशीतित्र (रेफ्रिजेरेटर) में सामान्यतः कौन-सा प्रतीक प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं?
(a) नियॉन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) फ्रेयॉन
Ans. (a)
118. सूखी बर्फ क्या है?
(a) बिना पानी की ठोस बर्फ
(b) बेंजोइक एसिड
(c) ग्लेसियल एसिटिक एसिड
(d) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड
Ans. (d)
119. वायुयान का आविष्कार किसने किया?
(a) ओर्विल और विलियम राइट
(b) हेनरी फोर्ड
(c) बोइंग
(d) कार्ल बेंज
Ans.(a)
120. बर्फ पानी पर इसलिए तैरती है, क्योंकि
(a) बर्फ ठोस होती है और पानी तरल
(b) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत कम होता है
(c) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत अधिक होता है
(d) बर्फ का घनत्व उतना ही होता है जितना कि पानी का
Ans.(b)
121. निम्न में कौन-सा प्रक्षेपास्त्र भूमि से वायु’ में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र
(a) त्रिशूल
(b) K-15 सागरिका
(c) ब्रह्मोस
(d) अग्नि
Ans.(a)
122. किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है?
(a) 36,000 किमी
(b) 42,000 किमी
(c) 30,000 किमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
123. ‘सौर प्रणाली’ की खोज किसने की थी?
(a) गैलीलियो
(b) जे० एल० बेअर्ड
(c) कापरनिकस
(d) केप्लर
Ans. (d)
124. भारत में परमाणु बम परीक्षण किया गया था
(a) श्रीहरिकोटा में
(b) बैंगलोर में
(c) पोखरण में
(d) काँचीपुरम् में
Ans. (c)
125. सौर ऊर्जा का कारण है
(a) संलयन अभिक्रियाएँ
(b) विखंडन अभिक्रियाएँ
(c) दहन अभिक्रियाएँ
(d) रासायनिक अभिक्रियाएँ
Ans. (a)
126. यूरेनियम विखंडन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) पॉजिट्रॉन
Ans.(c)
127. ट्राई नाइट्रोटालुइन (टीएनटी) का विस्फोट निम्नलिखित में से किसके मिश्रण द्वारा किया जाता है?
(a) अमोनिया क्लोराइड
(b) अमोनिया नाइट्राइट
(c) अमोनिया सल्फेट
(d) अमोनियम नाइट्रेट
Ans. (d)
128. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है?
(a) आर्सेनिक
(b) सीसा
(c) पोटैशियम
(d) मैग्नीशियम
Ans.(a)
129. एल्फ्रेड नोबेल को नोबेल पुरस्कार वितरण हेतु एक निधि स्थापित
करने के लिए धनराशि किस आविष्कार से मिली थी?
(a) स्टीम इंजन
(b) ऑटोमोबाइल
(c) डायनामाइट
(d) टेलीफोन
Ans.(c)
130. भारत की सतह से सतह पर मार करने वाली सबसे पहले सपलतापवूक विकसित देशज मिसाइल कौन-सी है?
(a) अग्नि
(b) पृथ्वी
(c) नाग
(d) आकाश
Ans. (b)
131. तापमान घटने के साथ-साथ किसी घातु का प्रतिरोध
(a) घटता जाता है
(b) बढ़ता जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d)शुरु में घट जाता है और उसके बाद बढ़ जाता है
Ans.(a)
132. नाभिकीय विखंडन के दौरान अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने के लिए प्रयुक्त दो तत्त्व हैं
(a) बोरान और केडमियम
(b) बोरान और प्लूटोनियम
(c) केडमियम और यूरेनियम
(d) यूरेनियम और बोरोन
Ans.(a)
133. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) कार्बन मोनाऑक्साइड
(b) मिथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ओजोन गैस
Ans. (a)
134. परमाणु रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
(a) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) जलने वाली गैसें
(d) यूरेनियम
Ans. (d)
135. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है
(a) ईंधन के रूप में
(b) स्नेहक के रूप में
(c) विमंदक के रूप में
(d) विद्युतरोधी के रूप में
Ans. (c)
136. न्यूक्लीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता
(a) शीतलक
(b) ईंधन
(c) नियामक (Moderator)
(d) परमाण्विक भंजक
Ans.(c)
137. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जिसे भारतीय मिसाइल
प्रौद्योगिकी का पता कहा जाता है?
(a) डॉ० यू० आर० राव
(b) डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम
(c) डॉ० चिदम्बरम (d) डॉ० होमी भाभा
Ans.(b)
138. ‘अग्नि’ का सही वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
(a) लड़ाकू विमान
(b) सर्वतोमुखी टैंक
(c) दीर्घ-परास मिसाइल
(d) दीर्घ-परास तोप
Ans.(c)
139. यूरेनियम के रेडियोएक्टिव विघटन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है?
(a) रेडियम
(b) थोरियम
(c) पोलोनियम
(d) सीसा (लेड)
Ans.(d)
140. अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) पुल्सर
(b) क्वर्ट्ज घड़ियाँ
(c) परमाणु घड़ियाँ
(d) श्वेत वामन
Ans. (c)
141. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई०सी० चिप बनते हैं
(a) क्रोमियम से
(b) आयरन ऑक्साइड से
(c) सिल्वर से
(d) सिलिकॉन से
Ans. (d)
142. किसी प्रशीतित्र (रेफ्रीजरेटर) में ‘शीतल प्रणाली’ सदैव
(a) शीर्ष (टॉप) पर होनी चाहिए
(b)तली में होनी चाहिए
(c) मध्य में होनी चाहिए
(d) कहीं भी हो सकती है
Ans.(a)
143. ‘हीलियम’ गैस को गुब्बारों (Balloons) में क्यों भरा जाता है?
(a) उसका परमाणु क्रमांक 2 है
(b) वह वायु से हल्का है |
(c) वह जल के अवयवों में से एक है
(d) वह एक उत्कृष्ट गैस है
Ans. (b)
144. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग, प्रशीतन (Refrigeration) में किया जता है?
(a) सल्फर डाईऑक्साइड
(b) क्लोरीन
(C) फ्रीऑन
(d) फॉस्फीन
Ans.(c)
145. बर्फ के टुकड़े, एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध अल्कोहॉल में डालने पर, बर्फ
(a) जल में ऊपर के स्तर पर रहेगी जबकि एल्कोहल में डूब जायेगी
(b) अल्कोहॉल में ऊपर के स्तर पर रहेगी
(c) दोनों में एक ही स्तर पर होगी
(d) अल्कोहॉल में तैरती रहेगी और जल में डूब जाएगी
Ans. (a)
146. नीचे दिए ईंधन में से इसमें सर्वाधिक ऊष्मीय मान है
(a) कोक
(b) पत्थर का कोयला
(C) लकड़ी
(d) प्राकृतिक गैस
Ans. (d)
147. रेडियोऐक्टिवता की परिघटना की खोज की थी
(a) मैडम क्यूरी ने
(b) जे०जे० थॉम्सन ने (c) रोएन्टजन ने
(d) बैकेरल ने
Ans. (d)
148. सागर में बहते हिमखण्ड (आइसबर्ग) के द्रव्यमान के कुल दस
भागों में से कितना जल तल के ऊपर होगा
(a) एक भाग
(b) दो भाग
(c) चार भाग
(d) छ: भाग
Ans.(a)
149. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) उपरोक्त सभी
Ans.(c)
150. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले घटी थी?
(a) अल्बर्ट आइन्स्टाइन ने सामान्य आपेक्षिकता सिद्धान्त प्रस्तुत किया
(b) मैक्स प्लैंक ने क्वांटम सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(c) मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
(d) मैडम मेरी क्यूरी प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता बनी
Ans. (c)
151. ताम्र की डिस्क में एक छेद है। यदि डिस्क को गर्म किया जाए, तो छेद का आकार
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) उतना ही रहता है
(d) पहले बढ़ता है और फिर घटता है
Ans.(a)
152. आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते हैं?
(a) लौह-यौगिकों से
(b) लौह-चुम्बकीय पदार्थों से
(c) एल्युमीनियम, कोबाल्ट व निकेल की मिश्र धातुओं से
(d) लोहा, कोबाल्ट व निकेल की मिश्र धातुओं से
Ans. (c)
153. बहुत अधिक ऊँचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं
(a) का आकार बढ़ जाता है
(b) का आकार छोटा हो जाता है
(c) की संख्या बढ़ जाती है
(d) की संख्या घट जाती है
Ans.(c)
154. अल्फ्रेड नोबल ने किसका आविष्कार किया ?
(a) कम्प्यू टर
(b) टेलीविजन
(c) डायनामाइट
(d) टाइपराइटर
Ans.(c)
155. प्रकाश वर्ष इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की (
d) द्रव्यमान की
Ans.(a)
156. www का पूरा नाम क्या है?
(a) World wildlife web
(b) World weather web
(c) World watch web
(d) World wide web
Ans. (d)
157. पारसेक इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की
Ans. (a)
158. ‘कम्प्यूटर का पिता’ किसे कहा जाता है ?
(a) चार्ल्स बेवेज
(b) हरमन होलेरिथ
(c) बेल्स पास्कल
(d) जोसेफ जैक्यूई
Ans. (a)
159. ‘क्यूरी’ किसकी इकाई है
(a) रेडियोएक्टिव धर्मिता
(b) तापक्रम
(c) ऊष्मा
(d) ऊर्जा
Ans.(a)
160. दाब का मात्रक है
(a) पास्कल
(b) डाइन
(c) अर्ग
(d) जूल
Ans.(a)
161. कैण्डेला मात्रक है
(a) ज्योति फ्लक्स
(b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति दाब
(d) ज्योति तीव्रता
Ans.(d) ___
162. जूल निम्नलिखित की इकाई है
(a) ऊर्जा
(b) बल
(c) दाब
(d) तापमान
Ans. (a)
163. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं
(a) कैलोरी
(b) केल्विन
(c) जूल
(d) अर्ग
Ans.(a)
164. विद्युत मात्रा की इकाई है
(a) एम्पियर
(b) ओम
(c) वोल्ट
(d) कूलम्ब
Ans.(a)
165. S। पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
(a) वाट
(b) डायोप्टर
(c) ऑप्टर
(d) मीटर
Ans. (b)
166. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) खून में हीमोग्लोबीन
(b) पेशाब में शक्कर
(c) वातावरण में ध्वनि
(d) वायु में कण
Ans.(c)
167. अदिश राशि है
(a) ऊर्जा
(b) बल आघूर्ण
(c) संवेग
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (a)
168. निम्नलिखित में सदिश राशि है
(a) वेग
(b) द्रव्यमान
(c) समय
(d) लम्बाई
Ans.(a)
169. चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का भार.
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) बिल्कुल शून्य हो जाता है
Ans. (a)
170. लैम्प की बत्ती में तेल चढता है
(a) तेल बहुत हल्का है
b) तेल वाष्पशील है
(c) सतह तनाव घटने के कारण
(d) कैपिलरी क्रिया के कारण
Ans. (d)
171. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
(a) आयनन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(d) ऑक्सीजन द्वारा
Ans. (b)
172. पृथ्वी का उत्तरी चुम्बकीय ध्रुव, भौगोलिक ……. ध्रुव के निकट होता है।
(a) पूर्वी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) दक्षिणी
Ans. (c) मान्य विज्ञान
173. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है
(a) उपकेन्द्रण
(b) अपोहन
(c) अपकेन्द्रण
(d) विसरण
Ans.(c)
174. पृथ्वी तल से पलायन वेग का मान है
(a) 7.92 km/s
(b) 2.38 km/s
(c) 11.2 km/s
(d) 10.2 km/s
Ans. (c)
175. तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि
(a) तेल, जल की अपेक्षा अधिक घना है
(b) तेल, जल की अपेक्षा कम घना है
(c) तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
(d)तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम है
Ans.(a)
176. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है
(a) सतही तनाव के कारण
(b) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(c) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(d) वर्षा जल की श्यानता के कारण
Ans.(a)
177. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है
(a) पृष्ठ तनाव
(b) केशिकत्व
(c) ससंजन
(d) आसंजन
Ans.(a)
178. कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते हैं ?
(a) पृष्ठ तनाव के कारण
(b) श्यानता के कारण
(c) कपूर का यह गुण है
(d) जल के घनत्व के कारण
Ans. (a)
179. 1 किलो कैलारी ऊष्मा का मान होता है
(a) 4.2 जूल
(b) 42X102 जूल
(c) 4.2 x 10 जूल
(d) 42 x 10 जूल
Ans. (c)
180. ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है
(a)0°C
(b)32°C
(c) 100°C
(d)-273°C
Ans. (d)
181. मानव शरीर का तापमाप 98.6° F होता है। सेल्सियस स्केल पर यह कितना होगा ?
(a) 32°C
(b) 35°C
(c) 37°C
(d) 40°C
Ans. (c)
182. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?
(a) 0°C पर
(b)4°C पर
(c) -4°C पर
(d) 100° C पर
Ans. (b)
183. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है
(a) तांबा
(b) एलुमिनियम
(c) सोना
(d) चाँदी
Ans. (d)
184. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है
(a) सौर सेल द्वारा
(b) सौर भट्ठी द्वारा
(c) सोलर कुकर द्वारा
(d) सौर जल उष्मक द्वारा
Ans.(a)
185. सूर्य की किरणों का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग ‘सोलर कुकर’ को गर्म करता है?
(a) इन्फ्रारेड किरणे
(b) कास्मिक किरणें
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) गामा किरणें
Ans. (a)
186. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है
(a) वायु में
(b) निर्वात् में
c) जल में
(d) इस्पात में
Ans. (d)
187. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग
(a) 330 मी०/से०
(b) 220 मी०/से०
(c) 110 मी०/से०
(d)232 मी०/से०
Ans. (a)
188. डेसीबल (Decibel) है
(a) वाद्य यंत्र
(b) वाद्य स्वर
(c) ध्वनि स्तर के मापन की इकाई
(d)शोर की तरंगदैर्ध्य
Ans. (c)
189. सोनार (Sonar) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है
(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा
Ans. (d)
190. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है
(a) हीरे में
(b) निर्वात् में
(c) पानी में
(d) कांच में
Ans. (b)
191. चन्द्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है ?
(a) 8 मिनट
(b) 8 सेकण्ड
(c) 1 मिनट 28 सेकण्ड
(d) 100 सेकण्ड
Ans.(c)
192. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय हैं, लगभग
a) 4.2 मिनट
(b) 4.8 मिनट
(c) 8.5 मिनट
(d) 3.6 मिनट
Ans. (c)
193. प्रकाश की गति है
(a)9×10 m/s
(b)3x1011m/s
(c)3×10° m/s
(d)2X104m/s
Ans.(c)
194. हीरा चमकदार दिखायी देता है
(a) परावर्तन के कारण
(b)अपवर्तन के कारण
c) सामूहिक आन्तरिक परावर्तन के कारण
(d) प्रकीर्णन के कारण
Ans. (c)
195. मृगतृष्णा बनने का कारण है
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(b) विसरण
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
Ans.(a)
196. इन्द्रधनुष किसके कारण होता है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) परावर्तन एवं अपवर्तन
Ans.(c)
197. आकाश का रंग किसके कारण नीला प्रतीत होता है?
(a) विवर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) परावर्तन
Ans.(c)
198. कार में दृश्यावलोकन के लिये किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता
(a) अवतल दर्पण
(b) बेलनाकार दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) समतल दर्पण
Ans. (c)
199. दांत के डॉक्टर का दर्पण होता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) बेलनाकार दर्पण
Ans.(b)
200. कार की हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(a) समतल
(b) गोलीय उत्तल
(c) परवलयाकार अवतल
(d) समतल उत्तल
Ans. (c)
201. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
202. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेंस
Ans. (d)
203. प्राथमिक रंग कौन-कौन से हैं?
(a) लाल, हरा व नीला
(b) नीला, पीला व हरा
(c) लाल, कत्थई व पीला
(d) पीला, बैंगनी व नीला
Ans.(a)
204. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में प्रयोग किया जाता है
(a) उत्तल लेंस
(b) समतल-उत्तल लेन्स
(c) अवतल लेन्स
(d) समतल अवतल लेन्स
Ans.(c) 205. वेग का सूत्र है
(a) दूरी/समय
(b) विस्थापन समय
(c) दूरी x समय
(d) चाल समय
Ans. (b)
206. वर्णान्धता को किस लेन्स से दूर किया जा सकता है ?
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) बेलनाकार लेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
207. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) विवर्तन
(d) व्यतिकरण
Ans.(c)
208. निम्न में से कौन-सा पदार्थ विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है
(a) चाँदी
(b) ताँबा
(c) सोना
(d) अभ्रक
Ans.(a)
209. प्रतिरोध का मात्रक है
(a) एम्पियर
(b) कूलॉम
(c) हेनरी
(d) ओम
Ans. (d)
210. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ?
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) लेड
(d) टंगस्टन
Ans. (d)
211. किलोवाट घण्टा मात्रक है
(a) ऊर्जा का
(b) शक्ति का
(c) विद्युत् आवेश का
(d) विद्युत् धारा का
Ans.(a)
212. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है
(a) वेबर
(b) गौस
(c) हर्ट्स
(d) टेसला
Ans.(a)
213. न्यूट्रॉन की खोज की थी
(a) रदरफोर्ड
(b) थॉमसन
(c) चैडविक
(d) न्यूटन
Ans. (c)
214. परमाणु नाभिक के अवयव है
(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
Ans. (c)
215. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी
(a) थॉमसन
(b) जेम्स वाट
(c) गैलीलियो
(d) रदरफोर्ड
Ans. (a)
216. गलत कथन का चयन कीजिए।
(a) जब जल 0°C पर बर्फ में परिवर्तित होता है, तो इसके आयतन में कमी आती है
(b) ग्लिसरॉल (ग्लिसरीन) एक एल्कोहॉल है
(c) काँच यथार्थतः ठोस नहीं है।
(d) प्रकाश-संश्लेषण एक प्रकार की जैव रासायनिक अभिक्रिया है
Ans.(a)
217. रेडियो कार्बन डेटिंग किसकी उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) ग्रहों
(b) जीवाश्मों
(c) शिशुओं
(d) चट्टानों
Ans. (b)
218. पृथ्वी की आयु का निर्धारण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(a) कार्बन डेटिंग विधि
(b) जैव तकनीक विधि
(c) जैव घड़ी विधि
(d) यूरेनियम विधि
Ans. (d)
219. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया
जाता है ?
(a) मंदक
(b) शीतलक
(a) परिरक्षक
(d) नियंत्रक
Ans. (a)
220. ‘रडार’ का आविष्कार किसने किया
(a) राइट बन्धु
(b) रोबर्ट वाटसन
(c) वाटर मैन
(d) जिलेट
Ans. (b)
221. LASER का पूर्ण प्रारूप है
(a) Long Amplification by Stimulated Emission of Radiation
b) Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation
(c) Locally Amplified Stimulated Emission of Radiation.
(d) Light Amplification by Stimulated Emission of Radio.
Ans. (b)
222. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
(a) डब्ल्यू रैमजे
(b) रॉबर्ट मालेट
(c) जे० एल० बेयर्ड
(d) जॉन्सन
Ans.(c)
223. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?
(a) हॉपकिन्स
(b) रॉन्टजन
(c) मार्कोनी
(d) मोर्स
Ans.(b)
224. वायुमण्डल की आपेक्षिक आर्द्रता मापी जाती है
(a) हाइड्रोमीटर से
(b) हाइग्रोमीटर से
(c) पोटेन्शियोमीटर से
(d) लैक्टोमीटर
Ans. (b)
225. फैदोमीटर द्वारा मापा जाता है
(a) समुद्र की गहराई
(b) समुद्र की दिशा
(c) भूकम्प की तीव्रता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(a)
226. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है
(a)34 कैरेट का
(b) 24 कैरेट का
(c) 18 कैरेट का
(d)22 कैरेट का
Ans. (b)
227. रेडियोसक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की ?
(a) मैडम क्यूरी
(b) आइरीन क्यूरी
(c) हेनरी बेक्वेरल
(d) ई० रदरफोर्ड
Ans. (c)
228. क्यूरी किसकी इकाई है ?
(a) रेडियोधर्मिता की
(b) ताप की
c) ऊष्मा की
(d) ऊर्जा की
Ans.(a)
229. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है ?
(a) यूरेनियम डेटिंग से
(b) कार्बन डेटिंग से
(c) परमाणु घडी से
(d) जैविक घडी से
Ans.(a)
230. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?
(a) मानव की आयु
(b) जीवाश्म की आयु
(c) मानव शरीर की बीमारी
(d) धातुओं की शुद्धता
Ans. (b)
231. शक्ति का मात्रक है
(a) हर्ट्ज
(b) वोल्ट
(c) वाट
(d) न्यूट्रान
Ans. (c)
232. ‘प्रकाश वर्ष है
(a) वह वर्ष, जिसमें फरवरी 29 दिनों की होती है।
(b) वह दूरी, जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है।
(c) वह समय, जो सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुंचने में लेती हैं।
(d) वह समय जिसमें अंतरिक्षयान पृथ्वी से चन्द्रमा तक पहुंचने में लेता है।
Ans. (b)
233. पारसेक (PARSEC) मात्रक है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की
Ans.(a)
234. माप की कौन सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?
(a) मिलीमीटर
(b) सेंटीमीटर
(c) मीटर
(d) डेसीमीटर
Ans. (b)
235. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) नॉट-जहाज के चाल की माप
(b) नॉटिकल मील-नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी की इकाई
(c) एंग्स्ट्रॉम-प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई
(d) प्रकाश वर्ष-समय मापन की इकाई
Ans. (d)
236. एक माइक्रॉन लम्बाई प्रदर्शित करता है
(a) 10-6 सेमी की
(b) 10-4 सेमी की
(c) 1 मिमी की
(d) 1 मी की
Ans. (b)
237. निम्नांकित में से कौन एक वायुमण्डल के ओजोन-परत की मोटाई नापने वाली इकाई है?
(a) नॉट
(b) डॉब्सन
(c) प्वॉज
(d) मैक्सवेल
Ans.(b)
238. सोनार निम्नलिखित द्वारा प्रयोग में लाया जाता है
(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
d) नौसंचालकों द्वारा
Ans. (d)
239. पाईरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?
(a) वायुमंडलीय दाब के
(b) आर्द्रता के
(c) उच्च ताप के
(d) घनत्व के
Ans. (c)
240. वायुमण्डलीय दाब को मापने में यंत्र का उपयोग किया जाता है
(a) हाइड्रोमीटर
(b) बैरोमीटर
(c) मैनोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
Ans.(b)
241. राडार उपयोग में आता है
(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में
(b) ध्वनि तरंगों को परावर्तित कर वस्तुओं का पता लगाने में।
(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में।
(d) वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में।
Ans.(c)
242. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है
(a) मैनोमीटर दाब
(b) कार्युरेटर आन्तरिक दहन इंजन
(c) कार्डियोग्राम हृदय गति
(d) सीस्मोमीटर-पृष्ठतल की वक्रता
Ans. (d)
243. एक ट्रेन जैसे ही चलना आरम्भ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
(a) स्थिरता का जड़त्व
b) गति का जड़त्व
(c) जड़त्व आघूर्ण
(d) द्रव्यमान का संरक्षण
Ans. (b)
244. गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत किसने दिया?
(a) चार्ल्स न्यूटन
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) आइजैक न्यूटन
(d) जॉन एडम्स
Ans.(c)
245. अंतरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है, से एक सेब छोड़ा जाता है तो वह
(a) पृथ्वी की ओर गिरेगा।
(b) कम गति से गतिवान होगा।
(c) अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिवान होगा।
(d) अधिक गति से गतिवान होगा।
Ans.(c)
246. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो निम्न में से कौन सा परिणाम सही होगा? ।
(a) वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा
(b) वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जाएगा परन्तु भार वही रहेगा
(c) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जाएंगे
(d) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जाएगा
Ans. (a)
247. पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण
(a) उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है
(b) चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है
(c) उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है
(d) उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है
Ans. (d)
248. लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त हो जाती हैं, क्योंकि
(a) गर्मियों में दिन लंबे होते हैं।
(b) कुंडली में घर्षण होता है।
(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है।
(d) लोलक के भार में परिवर्तन हो जाता है।
Ans. (c)
249. चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है?
(a) यह पृथ्वी के निकट है।
b) यह सूर्य से प्रकाश प्राप्त करता है।
(c) यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है।
(d) इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है।
Ans. (d)
250. वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है
(a) द्रव का घनत्व
(b) पृष्ठ तनाव
(c) वायुमंडलीय दाब
(d) गुरुत्व
Ans. (b)
251. किस ताप पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है?
(a) 4°C
(b) 0°C
(c) – 4°C
(d) -8°C
Ans. (a)
252. लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण से तैरती रहती है?
(a) पानी के उत्प्लावन के कारण
(b) पृष्ठ तनाव के कारण
(c) श्यानता के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षणीय बल के कारण
Ans. (b)
253. प्रकाश तंतु (Optical Fibre) जिस सिद्धान्त पर काम करता है, वह
(a) पूर्ण आभ्यंतर (आंतरिक) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) व्यतिकरण
Ans.(a)
254. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. तंतु प्रकाशिकीय पूर्ण आन्तरिक परावर्तन सिद्धान्त पर आधारित
2. प्रकाशिक तंतु संचार-तंत्र में ऊर्जा उपभोग अत्यधिक कम होता है।
3. प्रकाशिक तंतु संचार रेडियो आवृत्ति अवरोध से मुक्त है।
4. भारत में प्रकाशिक तंतु के निर्माण में रिलायन्स उद्योग समूह सन्नद्ध है।
इन कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2,3 और 4
Ans.(a)
255. मृगमरीचिका का कारण है
(a) प्रकाश का व्यतिकरण
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Ans.(d)
256. एक काटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?
(a) इसकी आणविक संरचना के कारण
(b) प्रकाश के शोषण के कारण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
Ans.(c)
257. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
(a) आयाम से
(b) तरंग दैर्ध्य से
(c) तीव्रता से
(d) वेग से
Ans. (b)
258. खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(b) यह आंखों के लिए आरामदायक है
(c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
(d) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है
Ans.(a)
259. आकाश नीला दिखाई देता है, प्रकाश के
(a) विवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) अपवर्तन के कारण
(d) प्रकीर्णन के कारण
Ans. (d)
260. आकाश नीला लगता है, क्योंकि
(a) सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक है।
(b) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती
(c) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है।
d) वायुमंडल दीर्घ तरंग को लघु तरंग दैर्ध्य की अपेक्षा अधि अवशोषित करती है।
Ans.(b)
261. वाहनों में पृष्ठ दृष्टि दर्पण के रूप में किस दर्पण को प्रयोग में लाया जाता है?
(a) समतल
(b) उत्तल
(c) अवतल
(d) प्रतीपित
Ans. (b)
262. अधोलिखित में से कौन सा रंग इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देता
(a) नीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) पीला
Ans. (b)
263. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा लेंस
उपयोग में लाया जाता है?
(a) उन्नतोदर (कॉन्वैक्स)
(b) नतोदर (कॉन्केव)
(c) वर्तुलाकार (सिलिंड्रीकल)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
264. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊंचाई होती है
(a) व्यक्ति की ऊंचाई के बराबर
(b) व्यक्ति की ऊंचाई की आधी
(c) व्यक्ति की ऊंचाई की एक चौथाई
(d) व्यक्ति की ऊंचाई की दो गुनी
Ans. (b)
265. आंख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है?
(a) फिल्म
(b) लेन्स
(c) शटर
(d) आवरण
Ans. (a)
266. जब बर्फ पिघलती है तब
(a) आयतन बढ़ता है
(b) आयतन घटता है
(c) द्रव्यमान बढ़ता है
(d) द्रव्यमान घटता है
Ans. (b)
267. कमरे में लगा हुआ वातानुकूलक क्या नियंत्रित करता है?
(a) केवल तापक्रम
(b) केवल आनेता एवं तापक्रम
(c) केवल दाब एवं तापक्रम
(d) आर्द्रता, दाब एवं तापक्रम
Ans. (b)
268. डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है?
(a) उष्ण वायु प्रतिस्थापन
(b) वायु निर्जलीकरण
(c) वाष्पन शीतलन
(d) वायु पुनर्जलीकरण
Ans.(c)
269. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता
(a) द्रवण
(b) वाष्पीकरण
(c) ऊर्ध्वपातन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b)
270. सी०टी० स्कैन करने में प्रयोग में लाई जाती हैं
(a) अवरक्त किरणें
(b) पराश्रव्य तरंगें
(c) दृश्य प्रकाश
(d) एक्स-किरणे
Ans. (d)
271. पराश्रव्य वे ध्वनियां हैं जिनकी आवृत्ति होती है
(a) 20,000 हर्ट्ज से अधिक
(b) 10,000 हर्ट्ज से कम
(c) 1,000 हर्ट्ज के बराबर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (a)
272. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है
(a) सोनोग्राफी
(b) ई० सी० जी०
(c) ई० ई० जी
(d) एक्स-रे ज्ञान 31
Ans.(a)
273. ‘डेसिबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है
(a) प्रकाश की तीव्रता नापने में
(b) ध्वनि की तीव्रता नापने में
(c) भूकम्प का कान्तिमान नापने में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (b)
274. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है
(a) 90db
(b) 60db
(c) 120db
(d) 100db
Ans. (b)
275. दूरदर्शन प्रसारण में, चित्र संदेशों का संचरण होता है
(a) आयाम माडुलन द्वारा
(b) आवृत्ति माडुलन द्वारा
(c) कला माडुलन द्वारा
(d) कोण माडुलन द्वारा
Ans.(a)
276. एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घण्टे जलता है। तो 5 रु. प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा
(a) 5रु
(b) 10 रु
(c) 25 रु
(d) 50 रु
Ans. (a)
277. डायनमो परिवर्तित करता है
(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
Ans. (c)
278. बिजली के बल्ब का तन्तु बना होता है
(a) मैग्नीशियम का
(b) लोहे का
(c) नाइक्रोम का
(d) टंगस्टन का
Ans. (d)
279. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है?
(a) चांदी
(b) कॉपर
(c) एल्युमिनियम
(d) लोहा
Ans.(a)
280. निम्न में कौन-सा विद्युत का अच्छा सुचालक है?
(a) एल्युमिनियम
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) सोना
Ans.(c)
281. ट्रांसफॉर्मर का उपयोग निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से होता है?
(a) प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलने के लिए
(b) दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में बदलने के लिए
(c) प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चायी अथवा अपचायी करने के लिए
(d) दिष्ट धारा विभव को उच्चायी करने के लिए
Ans. (c)
282. पृथ्वी के चम्बकीय क्षेत्र का कारण है
(a) भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं
(b) इसके केन्द्र में मौजूद विशाल चुम्बक
(c) पृथ्वी के बाहर अन्तरिक्ष में गतिमान आवेश
(d) उपर्युक्त में कोई भी नहीं
Ans.(a)
283. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है?
(a) सौर सेलें
(b) लघु नाभिकीय रिएक्टर
(c) डायनेमो
(d) थर्मोपाइल
Ans. (a)
284. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को
Ans. (b)
285. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) थोरियम
(b) भारी पानी
(c) रेडियम
(d) सादा पानी
Ans. (b
286. निम्नलिखित में से कौन वर्ल्ड वेब (www) का आविष्कारक माना जाता है?
(a) एकवर्ड केस्नर
(b) बिल गेट्स
(c) टिम बर्नर्स-ली
(d) विनोद धाम
Ans. (c)
287. निम्नलिखित में से कौन सा www का सही रूप है?
(a) विन्डो वर्ल्ड वाइड
(b) वेब वर्किंग विन्डो
(c) वर्ल्ड वर्किंग वेब
(d) वर्ल्ड वाइड वेब
Ans. (d)
288. ‘ब्ल्यु टूथ’ तकनीक अनुमति देती है
(a) केवल मोबाइल फोन पर संकेत संचारण
(b) ‘लैन्डलाइन’ फोन से ‘मोबाइल’ फोन के लिए सम्प्रेषण
(c) उपग्रह से टेलीविजन सम्प्रेषण
(d) उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण
Ans. (d)
289. माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह
(a) क्लिस्ट्रान एवं मेग्नाट्रान ट्यूबस
(b) क्लिस्ट्रान ट्यूब
(c) मैगनेट्रान ट्यूब
(d) ट्रेवलिंग वेव ट्यूब
Ans. (c)
290. कम्प्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है
(a) सी० पी० यू०
(b) की बोर्ड
(c) डिस्क
(d) प्रिंटर
Ans. (a)
291. कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई० सी० चिप्स किससे बनी होती है?
(a) सिलिकॉन
(b) तांबा
(c) स्टील
(d) प्लास्टिक
Ans.(a)
292. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?
(a) RAM
(b) ROM
(c) CPU
(d) CDROM
Ans. (b)
293. सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है
(a) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल
(b) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन
(c) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
(d) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल
Ans.(a)
294. निम्नलिखित में से कौन सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है?
(a) प्रोटोकॉल
(b) लॉगिन
(c) आर्ची
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
295. अंतरिक्ष में भेजा गया, भारत का प्रथम उपग्रह है
(a) भास्कर
(b) रोहणी
(c) आर्यभट्ट
(d) एप्पल
Ans.(c)
296. हवाई जहाज के ‘ब्लैक बॉक्स’ का क्या रंग होता है
(a) काला
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) नारंगी
Ans.(d)
297. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है
(a) त्रिशूल-सतह से सतह प्रक्षेपास्त्र
(b) पृथ्वी-सतह से वायु प्रक्षेपास्त्र
(c) नाग-प्रतिटैंक प्रक्षेपास्त्र
(d) पिनाका-हल्का वायु युद्धक
Ans.(c)
298. प्रक्षेपास्त्र ‘अस्त्र’ है
(a) एक स्थल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
(b) एक स्थल से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(c) एक हवा से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(d) एक जल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
Ans.(c)
299. भारत द्वार विकसित आई०सी०बी०एम. (ICBM) जिसकी मारक क्षमता 5000 किमी० से अधिक है, को निम्नलिखित नाम दिया गया है
(a) पृथ्वी
(b) त्रिशूल
(c) आकाश
(d) अग्नि -VI
Ans. (d)
300. निम्नलिखित कथनों में कौन सा ‘शौर्य के संबंध में सही नहीं है?
(a) यह हाइपरसोनिक मिसाइल है।
(b) यह सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल है।
(c) यह 900 किमी. तक मार कर सकती है।
(d) इसका सफल परीक्षण 24 सितंबर, 2011 को किया गया
Ans. (c)
301. तेजस क्या है?
(a) भारत में निर्मित हल्का लड़ाकू विमान
(b) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
(c) रिमोट चालित विमान
(d) सबसे तेज गति से उड़ने वाला वायुयान
Ans.(a)
302. एडमिरल गोर्शकोव
(a) रूस के नौसेना अध्यक्ष हैं
(b) नौसैनिक विमानवाहक जहाज है
(c) वायुसेना का मुख्यालय है
(d) नौसेनिक संगठन है
Ans. (b)
303. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) जेम्स वाट-वाष्प इंजिन
(b) ए० जी० बेल-टेलीफोन
(c) जे० एल०-बेयर्ड टेलीविजन
(d) जे० परकिन्स-पेनिसिलिन
Ans. (d)
304. ‘ब्लैक होल’ के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था
(a) सी० वी० रमन ने
(b) एच० जे० भाभा ने
(c) एस० चन्द्रशेखर ने
(d) एच० खुराना ने
Ans. (c)
305. किस की स्मृति में
28 फरवरी प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) रमन प्रभाव दिवस ।
(b) प्रथम कृत्रिम उपग्रह आर्यभट्ट का प्रक्षेपण
(c) ए० एस० एल० वी० का सफल प्रक्षेपण
(d) होमी जे० भाभा का जन्मदिन
Ans. (a)
306. होमी भाभा पुरस्कार किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है?
(a) सैद्धांतिक भौतिकी
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) लेसर भौतिकी
(d) अंतरिक्ष अनुसंधान
Ans. (b)
307. लेजर एक युक्ति है जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है
(a) स्वतः विकिरण
(b) वर्ण विक्षेपित विकिरण
(c) प्रकीर्ण विकिरण
(d) उद्दीपित विकिरण
Ans.(d)
308. पुच्छल तारे की पूंछ की दिशा सदैव होती है
(a) सूर्य से दूर की ओर
(b) सूर्य की ओर
(c) उत्तर-पूर्व की ओर
(d) दक्षिण-पूर्व की ओर
Ans. (a)
309. एक पिण्ड का वजन भूमध्य रेखा पर 5 किग्रा है। ध्रुवों पर उसका संभाव्य वजन कितना होगा?
(a) 5 किग्रा
(b) 5 किग्रा से कम, किन्तु शून्य नहीं
(c) 0 किग्रा
(d) 5 किग्रा से अधिक
Ans. (d)
आप लोगों की खुशी के लिए मैंने PRICE बहुत कम कर दिया है
यदि आपको सामान्य विज्ञान pdf चाहिए तो 30 रुपये में ले सकते है – CLICK HERE
UPSC SOLVED PAPER 21 YEARS
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इ