पीएम यशस्वी योजना प्रश्न पत्र पीडीएफ PM Yashasvi Yojana Previous Year Question Paper In Hindi
यह Question Paper 2022 का है साथ ही इसमें उत्तर भी है
PM Yashasvi Yojana practice set 2023
1. कोई धन r% वार्षिक दर से 5 वर्ष में दुगना हो जाता है कितने वर्षों में वह आठ गुना हो जाएगा ?
(a) 40 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(d) 15 वर्ष
उत्तर – D
2. सूची-1 का सूची-I से मिलान करें।
सूची-1 सूची – ॥
A. न्यूनकोण l. 285°
B. समकोण II. 75°
C. अधिककोण III. 130°
D. वृहत कोण IV. 90°
निम्न विकल्पों में से सही उत्तर चुनें
(a) A-III, B-II, C- IV. D-I
(b) A-I, B-II, C-III, DIV
(c) A-II, B-IV, C-III, DI
(d) A-III, B-II, C-IV DI
उत्तर – C
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10. यदि 24 मजदूर किसी काम को 30 घण्टों में कर सकते हैं, तब उसी काम को 48 घण्टों में करने के लिए कितने मजदूरों की आवश्यकता होगी ?
(a) 10 मजदूर
(b) 15 मजदूर
(c) 20 मजदूर
(d) 25 मजदूर
उत्तर – B
11. मूल बिन्दु के निर्देशांक हैं
(a) (5.0)
(b) (0.1)
(c) (0.0)
(d) (1.1)
उत्तर – C
12. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 18 से विभाज्य है?
(a) 1726
(b) 596
(c) 6426
(d) 11356
उत्तर – C
13. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुफलक के लिए सत्य है
(a) F = 7.V = 4 E = 11
(b) F = &V = 6 E = 12
(c) F = 8V = 5, E = 10
(d) F=7,V=5, E=13
उत्तर – B
14. किसी ठोस द्वारा घेरे गए क्षेत्र का मान कहलाता है
(a) पृष्ठ क्षेत्रफल
b) वक्रीय पृष्ठ क्षेत्रफल
(C) आयतन
(d) परिमाप
उत्तर – C
15. 3 मी x 4 मी x 3 मी विमा वाले किसी कमरे में रखे जा सकने वाले सबसे बड़े डण्डे की लम्बाई होगी
(a) 10 मी
(b) 36 मी
(c) 34 मी
(d) √34 मी
उत्तर – D
16. 5 सेमी त्रिज्या तथा 17 सेमी ऊँचाई वाले बेलन का पृष्ठ क्षेत्रफल है-
(a) 120 सेमी 2 元
(c) 60 सेमी 2 元
(b) 220 सेमी 2
(d) 145 सेमी 2
उत्तर – B
17. कोई मोबाइल फोन ₹42000 पर खरीदा गया, उसका मूल्य 20% वार्षिक दर से घटता है तीन वर्ष बाद उसका मूल्य होगा
(a) ₹42000
(b) ₹33600
(c) ₹26880
(d) ₹21504
उत्तर – D
18. प्रथम दिन किसी कम्पनी का शेयर मूल्य 20% बढ़ता है तथा दूसरे दिन उसी कम्पनी का शेयर मूल्य 20% घटता है कम्पनी के शेयर मूल्य में कुल वृद्धि या कमी प्रतिशत में क्या है?
(a) कोई परिवर्तन नहीं
(b) 2% वृद्धि
(c) 4% कमी
(d) 4% वृद्धि
उत्तर – C
19. 3/343 + 3/512 3/2197 का मान है +
(a) 15
(b) 17
(c) 28
(d) 33
उत्तर – C
20. 2187 को किस छोटी-से-छोटी संख्या से विभाजित करना चाहिए कि वह एक पूर्ण घन हो जाए
(a) 3
(b) 9
(c) 27
(d) 81
उत्तर – A
‘21. √64 + √0.64 + √6400 का मान है
(a) 88.8
(b) 6464.64
(c) 44.4
(d) 8.88
उत्तर – A
22. निम्नलिखित में से कौन-सी एक पूर्ण वर्ग संख्या नहीं है?
(a) 1369
(b) 1225
(c) 1124
(d) 1156
उत्तर – C
23. किसी असम्भव घटना की प्रायिकता है
(a) 0
(b) 1
(c) -1⁄2
(d) 2
उत्तर – A
24. आँकड़ों 17, 12, 13, −52,0, 12, 85 की सीमा है
(a) 15
(b) 17
(c) 29
(d) 5
(d)-1
उत्तर – C
25. किसी थैले में 5 नीली गेंदें तथा 3 सफेद गेंदें रखी हैं बिना थैले में देखे थैले से एक गेंद निकाली जाती है। एक सफेद गेंद प्राप्त करने की प्रायिकता क्या है?
(a) 1 3
(c) 8
(b) 0 5
(d) 8
उत्तर – C
26. दिए गए दो परिमेय संख्याओं के बीच में, हम प्राप्त कर सकते हैं
(a) केवल एक परिमेय संख्या
(b) केवल सीमित परिमेय संख्या
(C) केवल पाँच परिमेय संख्या
(d) अनन्त परिमेय संख्या 213
उत्तर – D
27.
28. समबाहु त्रिभुज का परिमाप 69 सेमी है उसकी भुजा की लम्बाई हैं
(a) 20 सेमी, 30 सेमी, 19 सेमी
(b) 23 सेमी, 23 सेमी, 23 सेमी
(c) 25 सेमी, 25 सेमी, 19 सेमी
(d) 20 सेमी, 20 सेमी, 29 सेमी
उत्तर – B
29.
30. विवेक तथा रजनी की वर्तमान आयु का अनुपात 6:7 है पाँच वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 5:6 था, रजनी की वर्तमान आयु है
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष वेज्ञान
(d) 40 वर्ष
उत्तर – C
भाग- II
31. सूर्य में प्रकाश और ऊष्मा निम्नलिखित प्रक्रिया से उत्पन्न होती है
A. ईंधन के उच्च तापमान पर जलने से
B. नाभिकीय ईंधन के जलने पर
C. नाभिकीय संलयन से
D. नाभिकीय विखण्डन से
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) A और B
(b) C और B
(c) केवल C
(d) केवल D हैं
उत्तर – C
32. नीचे दो कथन दिए गए कथन । ध्वनि पानी में संचरित हो सकती है। कथन || ध्वनि का संचरण निर्वात् में तेज होता है। उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) कथन और || दोनों सत्य हैं
(b) कथन और || दोनों असत्य हैं
(c) कथन । सत्य है, लेकिन कथन ॥ असत्य है
(d) कथन असत्य है, लेकिन कथन ॥ सत्य है
उत्तर – C
33. निम्नलिखित में से कौन-से कथन भूकम्प के लिए सत्य नहीं हैं
A. भूकम्प पृथ्वी में अचानक उत्पन्न हुआ झटका या कम्पन होता है, जो कम समय तक रहता है।
B. अधिकतर भूकम्प पृथ्वी की प्लेट्स की गति के कारण उत्पन्न होते हैं।
C. अधिक विनाशकारी भूकम्पों की तीव्रता रिक्टर पैमाने में 4 से अधिक होती है।
D. भूकम्प की तीव्रता को भूकम्प मीटर द्वारा मापा जाता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(a) A, B और C
(b) C और D
(c) केवल D
उत्तर – D
35. नीचे दो कथन दिए गए हैं कथन । सूती और ऊनी वस्त्र जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है। कथन ॥ टिन, ऐलुमिनियम और अन्य धातुओं के डिब्बे जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ हैं। उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।
(a) कथन और ॥ दोनों सही हैं
(b) कथन और ॥ दोनों गलत है
(C) कथन सही है, लेकिन कथन ॥ गलत हैं
(d) कथन। गलत है, लेकिन कथन ॥ सही है
उत्तर – D
36. सूची-1 का सूची-I से मिलान कीजिए।
सूची-1 सूची –
A.लुई पाश्चर — 1. एन्थ्रेक्स
B. एडवर्ड जेनर II. किण्वन की काजी
C. राबर्ट कोच III. पेनिसिलिन
D. अलेक्जेंडर फ्लैमिंग IV. चेचक का टीका
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) A-II, B-III, C-I, DIV
(b) A-1, B-IV, C-II, D-III
(c) A-II, B-IV, C-I, D-III
(d) A-IV, B-III, C-II, DI
उत्तर – C
37. निम्नलिखित में से कौन-से अधातु को पानी के अन्दर रखा जाता है?
(a) सल्फर (गंधक)
(b) आयोडीन
(c) फॉस्फोरस
(d) कार्बन
उत्तर – C
38. पैट्रोलियम संरक्षण अनुसन्धान संघ लोगों को सलाह देती है कि गाड़ी चलाते समय निम्नलिखित सावधानियाँ बरतें जिस से पेट्रोल/डीजल कम खर्च हो ।
A. गाड़ी को सदैव तेज गति से चलाएँ ।
B. जहाँ आपको प्रतीक्षा करनी हो, गाड़ी का इंजन बन्द कर दीजिए ।
C. टायरों का दाब हमेशा कम रखिए।
D. जहाँ तक सम्भव हो गाड़ी को समान और मध्यम गति से चलाएँ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनें।
(a) B और D
(b) A, B और C
(c) B, C और D
(d) A और B
उत्तर – A
39. वन्य जीवन, पौधों और जन्तु संसाधनों और उस क्षेत्र के आदिवासियों के पारम्परिक ढंग से जीवनयापन हेतु विशाल संरक्षित क्षेत्र को क्या कहते हैं?
(a) संरक्षित क्षेत्र
(c) वन्यजीव अभ्यारण्य
(b) जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्र
(d) राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर – B
40. नीचे दो कथन दिए गए हैं कथन। सजीव कोशिका के समग्र संघटक को जीव द्रव्य (प्रोटोप्लाज्म) के नाम से जाना जाता है। कथन ॥ जीव द्रव्य में कोशिका द्रव्य और केन्द्रिका द्रव्य दोनों सम्मिलित होते हैं। उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) कथन और ॥ दोनों सत्य हैं
(b) कथन और || दोनों असत्य हैं
(c) कथन । सत्य है, लेकिन कथन ॥ असत्य है
(d) कथन असत्य है, लेकिन कथन ॥ सत्य है
उत्तर – A
41. भ्रूण की वह अवस्था जिसमें सभी शारीरिक भागों की पहचान हो सके, क्या कहलाता है?
(a) अण्डा
(b) मादा युग्मक
(c) युग्मनज
(d) गर्भ
उत्तर – D
42. नीचे दो कथन दिए गए हैं एक अभिकथन ( Assertion A) के रूप में लिखित है, तो दूसरा उसके कारण (Reason R) के रूप में; अभिकथन (A) मुर्गी में आन्तरिक निषेचन होता है। कारण (R) कठोर कवच के पूर्ण रूप से बनने से पहले मुर्गी अण्डे का निर्मोचन करती है। उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए। (a) A और R दोनों सत्य हैं, और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सत्य हैं, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सत्य है, लेकिन R असत्य है।
(d) A असत्य है, लेकिन R सत्य है।
उत्तर – C
43. सूची-1 का सूची-I से मिलान कीजिए।
सूची-1
A. थायरॉक्सिन l. गॉयटर
B. इन्सूलिन॥ II. तनाव
C. एड्रिनेलिन III. पीयूष ग्रन्थि
D. वृद्धि हॉर्मोन सूची IV. मधुमेह
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) A-II, B-III, C-I, DIV
(b) A-1, B-IV,
C-II, D-III (c) A-1, B-II, C-III, DIV
(d) A-III, B-IV, C-II, D-I
उत्तर – B
44. निम्नलिखित में से बल से सम्बन्धित सही कथन पहचानिए ।
A. बल के उपयोग से वस्तु का आकार नहीं बदला जा सकता
B. बल के द्वारा किसी वस्तु को स्थिर अवस्था से गतिशील अवस्था में लाया जा सकता है।
C. बल के द्वारा गतिशील वस्तु की दिशा में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता है।
D. बल किसी भी गतिशील वस्तु की चाल को बदल सकता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) A, B और C
(b) B और D
(c) B और C
(d) A, C और D
उत्तर – B
45. निम्नलिखित में से किसके लिए साइकिलों तथा स्वचालित वाहनों की ब्रेक प्रणाली में ब्रेक पैडों का उपयोग किया जाता है?
(a) घर्षण को बढ़ाने के लिए
(C) बल को बढ़ाने के लिए
(b) घर्षण को कम करने के लिए
(d) बल को कम करने के लिए
उत्तर – A
46. विद्युत धारा को जब कॉपर सल्फेट के घोल से प्रवाहित किया जाता है. तो वह निम्नलिखित में विच्छेदित हो जाता है?
(a) कॉपर और सल्फेट
(b) कॉपर और सल्फर
(C) कॉपर सल्फाइड और ऑक्सीजन
(d) कॉपर और सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर – A
47. निम्नलिखित में से विद्युत लेपन से सम्बन्धित उपयुक्त कथन चुनिए ।
A. लोहे की सतह पर जस्ते (Zn) का लेपन उसे संक्षारित होने से बचाता है।
B. विद्युत लेपन एक बहुत महँगी प्रक्रिया है, जो उद्योगों में बहुत कम प्रयोग में लाई जाती है।
C. क्रोमियन का लेपन गहनों में किया जाता है।
D. लोहे के डिब्बों का टिन से लेपन करके उन्हें खाने के भण्डारण के लिए प्रयोग किया जाता है
उत्तर – B
48. प्रकाश की किरण दर्पण की सतह पर 30° के कोण से डाली जाती है उसका परावर्तन कोण क्या होगा?
(a) 30° (b) 60°
(c) 0°
(d) 90°
उत्तर – A
49. निम्नलिखित ग्रहों को उनकी सूर्य से बढ़ती हुई दूरी के क्रम में लिखें
A. बृहस्पति
C. शुक्र
B. पृथ्वी
D. शनि
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।
(a) C, B, D, A
(b) B, A, C, D
(c) B, C, A, D
(d) C. B. A, D
उत्तर – D
50. निम्नलिखित में से किस कारण द्वारा संगमरमर कैंसर होता है
(a) वाहनों का धुआँ
(b) अम्लीय वर्षा
(d) धूम-कोहरा
(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन जिक विज्ञान
उत्तर – B
51. एक सामान्य आदमी के दृष्टिकोण से निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प इतिहास के अध्ययन का पर्याय है परन्तु याद रखना बहुत कठिन है?
(a) जनगणना
(b) घटनाओं की तिथियाँ
(c) सर्वेक्षण
(d) कलाकृति
उत्तर – B
52. सूची-1 का सूची-I से मिलान कीजिए। सूची-1 सूची-I
A. टीपू सुल्तान I. पंजाब
B. डलहौजी II. मैसूर
C.. रानी चेनम्मा III. हड़प नीति का सिद्धान्त
D. महाराजा रणजीत सिंह IV. कित्तूर
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) A-III, B-IV, C-I, D-II
(b) A-IV, B-II, C-III, DI
(c) A-1, B-IV, C-II, D-III
(d) A-II, B-III, C-IV, D-I
उत्तर – B
53. गाँधी जी चम्पारण क्यों गए थे?
(a) चम्पारण में नील की खेती करने वालों की दुर्दशा से परिचित होने के लिए
(b) कम्पनी की प्रबन्धन प्रणाली देखने के लिए
(C) नील की खेती करने वालों का विकास देखने के लिए
(d) राष्ट्रीय आन्दोलन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।
(a) A, B और C
(b) A और D
(c) B और D
(d) B, C और D
उत्तर – A
54. सूची-1 का सूची-I से मिलान कीजिए।
सूची-1 सूची – ॥ AB
A. महुआ 1. मध्य भारत में रहने वाले जातीय
C. दिकू IIl . विष्णु की आराधना करने वाले
B. वैष्णव ॥ एक फूल जिससे मदिरा भी बनाई जाती है
D.बैगा IV. जनजातीय क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोग
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) A-II, B-III,
C-IV DI (b) A-I, BIV, C-III, D-II
(c) A-IV, B-I, C-II, D-III
(d) A-II, B-III, C-I, D-IV
उत्तर – A
55. निम्नलिखित में से किसने अंग्रेजों के खिलाफ छापामार युद्ध जारी रखा ?
(a) पेशवा बाजी राव ||
(b) नाना साहेब
(c) रानी लक्ष्मीबाई
(d) तांत्या टोपे
उत्तर – D
57. सूची-1 का सूची – ॥ से मिलान कीजिए
सूची-1 सूची –
A. रूढ़िवादी 1. आन्ध्र प्रदेश में निवास करने वाली अनुसूचित जाति
B. मडिगा II. कट्टर, पुरातनवादी
C. मताधिकार III. व्यापारी व साहूकार
D. वैश्य IV. मत देने का अधिकार
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) A-III, B-II, C-I, D-IV
(b) A-II, B-I, C-IV, D-III
(c) A-I, B-IV, C-II, D-III
(d) A-IV, B-III, C-I, D-II
उत्तर – B
58. ऐशियाटिक रिसर्चर्स (पत्रिका) से निम्नलिखित में कौन जुड़ा हुआ नहीं था
(a) विलियम कैरी
(b) नथानिएल हलहेड
(c) हेनरी थोमल कोलबुक
(d) विलियम जोन्स
उत्तर – A
59. सूची-1 का सूची | से मिलान कीजिए । सूची-1
A. मताधिकार – l. जिसमें निजी व सार्वजनिक क्षेत्र औद्योगिक उत्पादन में भाग लेते हैं
B. मिश्रित अर्थव्यवस्था- ॥. सोवियत संघ व संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच वैचारिक संघर्ष तथा शक्ति प्रतिस्पर्धा का काल
C. शीत युद्ध – III. किसी भी विश्व शक्ति के साथ गठबन्धन नहीं करना
D. गुट निरपेक्ष- IV. मत देने का अधिकार
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) A- IV, B-III, C-II, D-I
(b) (b) A-III, B-I, C – IV, D-II
(c) A-III, B-I, C-II, DIV
(d) A-IV, B-I, C-II, D-III
उत्तर – D
62. भारत की संसद का ऊपरी सदन हैं
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) विधानसभा
(d) विधान परिषद्
उत्तर – B
63. जलियाँवाला बाग कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b) अमृतसर
(c) फिरोजपुर
(d) दिल्ली
उत्तर – B
64. यदि न्यायपालिका यह मानती है कि संसद द्वारा पारित किसी कानून से संविधान के मूल ढाँचे का उल्लंघन हुआ है, तो उस कानून को न्यायपालिका निरस्त कर सकती है न्यायपालिका की इस शक्ति को क्या कहते हैं?
(a) न्यायिक समीक्षा
(b) न्यायिक सक्रियता
(c) विवाद का निपटान
(d) न्यायिक स्वतन्त्रता
उत्तर – A
65. यह कौन तय करता है कि कोई व्यक्ति दोषी है या नहीं
(a) वकील
(b) न्यायाधीश
(c) पुलिस
(d) सरकारी अभियोजक
उत्तर – B
66. जिस व्यक्ति को पर्याप्त पोषण या भोजन नहीं मिलता है, उसे क्या कहा जाता है?
(a) पर्याप्त पोषित
(b) पोषित
(c) कुपोषित
(d) सन्तुलित आहार
उत्तर – C
67. हाथ से मैला ढोने की प्रथा से आप क्या समझते हैं?
(a) मानव मल / गन्दगी को मशीनों से ढोना
(b) मानव मल / गन्दगी को हाथ से धोना
(c) सभी समुदायों द्वारा मानव मल / गन्दगी को साफ करना
(d) मल / गन्दगी की सफाई का कार्य पशुओं की सहायता से करना
उत्तर – B
68. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विकल्प सार्वजनिक सुविधाओं के अन्तर्गत शामिल नहीं है?
(a) पेयजल सुविधाएँ
(b) यातायात सुविधाएँ
(c) स्वास्थ्य सुविधाएँ
(d) सिनेमा
उत्तर – D
69. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा विकासशील देशों में उद्योग स्थापित करने का वैध कारण नहीं है?
(a) सस्ता श्रम
(b) कानूनों का लचीला / खराब प्रवर्तन
(c) कम उत्पादन लागत
(d) सुन्दर पर्यावरण
उत्तर – B
70. संसाधनों का सावधानीपूर्वक उपयोग करना और उन्हें नवीनीकरण के लिए समय देना कहलाता है
(a) संसाधन संरक्षण
(b) संसाधन भण्डारण
(c) मानव संसाधन विकास
(d) सतत् पोषणीय विकास
उत्तर – D
72. वह कौन सी प्रक्रिया है, जिसमें सतह के निकट पाए जाने वाले खनिजों को खोदा जाता है?
(a) अपतटीय भेदन
(b) भेदन/बेधन
(C) निष्कर्षण
(d) खनन
उत्तर – D
73. केवल परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए कृषि के प्रकार का क्या नाम है?
(a) मिश्रित पशुपालन / कृषि
(b) जीवन निर्वाह कृषि
(C) जैविक कृषि
(d) गहन कृषि
उत्तर – B
74. निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि आधारित उद्योग नहीं है?
(a) जूट
(b) चीनी
(C) बागानी
(d) लोहा व इस्पात उद्योग
उत्तर – D
75. निम्नलिखित में से कौन-सा वह क्षेत्र नहीं हैं, जहाँ बहुत कम लोग रहते हैं?
(a) विषुवतीय वन क्षेत्र
(b) ऊँचे पर्वतीय क्षेत्र
(c) मैदान
(d) ऊँचाई वाले क्षेत्र मान्य ज्ञान
उत्तर – B
76. भारत में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला कौन हैं?
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) मदर टेरेसा
(c) सरोजिनी नायडू
(d) विजय लक्ष्मी पण्डित
उत्तर – B
77. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यवस्था स्थानीय ग्रामीण स्वशासन को रेखांकित करती है?
(a) पंचायती राज व्यवस्था
(b) विधानसभा
(c) विधान परिषद्
(d) नगर निगम
उत्तर – A
78. गुजरात का कौन-सा शहर अपनी तेज वृद्धि और विकास के लिए ‘भारत का बोस्टन’ के नाम से जाना जाता है?
(a) सूरत
(b) वड़ोदरा
(c) राजकोट
(d) अहमदाबाद
उत्तर – D
79. भारत के राष्ट्रगान ‘वन्दे मातरम्’ की रचना किसने की है?
(a) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(b) रविन्द्र नाथ टैगोर
(C) राजाराम मोहन राय
(d) स्वामी हरिदास
उत्तर – A
80. एथलेटिक्स में ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन है?
(a) सुशील कुमार
(b) नीरज चोपड़ा
(C) आर. श्रीनाथ
(d) तिलक राज
उत्तर – B
81. वयस्क मानव कंकाल तन्तु में कितनी अस्थियाँ होती हैं?
(a) 202
(b) 204
(c) 206
(d) 300
उत्तर – C
82. ‘स्वदेशी आन्दोलन’ के संस्थापक कौन थे?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) दुर्गाबाई देशमुख
(c) बिपिन चन्द्र पाल
(d) उधम सिंह
उत्तर – C
83. राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय रेलवे और राजस्थान यात्री विकास निगम के सहयोग से 26 जनवरी 1982 को किस विशेष सुविधा सम्पन्न रेल की शुरुआत की गई थी।
(a) राजधानी एक्सप्रेस
(b) समझौता एक्सप्रेस
(C) पैलेस ऑन व्हील्स
(d) राजस्थान व्हील्स
उत्तर – C
84. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रमुख गणितज्ञ और नक्षत्र विज्ञानी हैं?
(a) खसाबा दादासाहेब
(b) आर्यभट्ट
(c) अरूणा आसफ अली
(d) एनी बेसेण्ट
उत्तर – B
85. सौर मण्डल में सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन-सा है ?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) शनि
(d) पृथ्वी
उत्तर – A
88. निम्नलिखित किस राज्य में ‘कोणार्क सूर्य मन्दिर’ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) उड़ीसा
(d) केरल
उत्तर – C
89. निम्नलिखित में से किसने संस्कृत व्याकरण की रचना की है?
(a) कालिदास
(b) चरक
(c) पाणिनि
(d) आर्यभट्ट
उत्तर – C
90. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले भारतीय कौन हैं?
(a) मनमोहन सिंह
(c) अमर्त्य सेन
उत्तर – C
92. निम्नलिखित में से कौन-सा एक महाद्वीप नहीं है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) भूमध्यसागर
(d) अंटार्कटिका
उत्तर – C
93. भागीरथी नदी के ऊपर कौन-सा बाँध बनाया गया है, जो विश्व का 8वाँ और भारत का सबसे ऊँचा बाँध है?
(a) हीराकुण्ड बाँध
(b) भाखड़ा नंगल बाँध
(c) रिहन्द बाँध
(d) टिहरी बाँध
उत्तर – D
94. निम्नलिखित में से कौन हमारे भोजन का प्रमुख पोषक तत्व और हमारे शरीर की प्राथमिक ऊर्जा का स्रोत है, जिसमें शर्करा, स्टार्च और फाइबर शामिल होता है?
(a) प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) कार्बोहाइड्रेट नहीं है?
(d) लिपिड्स
उत्तर – C
95. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सोशल मीडिया का मंच (प्लेटफॉर्म)
(a) फेसबुक
(b) टविटर
(c) व्हाइट्स
(d) फ्लिपकार्ट
उत्तर – b
96. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोविड-19 टीका नहीं हैं?
(a) कोवैक्सिन
(b) कोव-2
(C) कोर्बेवैक्स
(d) कोवीशिल्ड
उत्तर – B
97. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ है?
(a) हेग
(b) न्यूयार्क
(अमेरिका)
(c) वाशिंगटन, डी.सी
(d) पेरिस
उत्तर – B
98. भारत में किस राज्य की सबसे लम्बी तट रेखा है?
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर – A
99. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) एशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका
उत्तर – B
100. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है?
(a) गंगा
(b) नर्मदा
(c) पुनपुन
(d) यमुना
उत्तर – B
सर जी इसमें 95 प्रश्न का उत्तर गलत है क्या सोशल मीडिया का प्लेटफार्म पूछा गया है जबकि फ्लिपकार्ट तो e ~commerce में आता है
Markam Sir aap se direct msg me contact krne k liye kripya apna insta I’d dijiye
Aapka matlab sahi hai