- प्राचीन काल में स्रोत सामग्री लिखने के लिए प्रयुक्त भाषा थी :
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) ब्राह्मी
(D) खरोष्ठी
उत्तर- (A)
- पुरालेख विद्या का अभिप्राय है :
(A) सिक्कों का अध्ययन
(B) शिलालेखों का अध्ययन
(C) महाकाव्यों का अध्ययन
(D) भूगोल का अध्ययन
उत्तर- (B)
- महापाषाण संस्कृति (500 ई॰ पू॰ – 100 ई॰)हमें दक्षिण भारत के उस ऐतिहासिक युग से परिचित कराती है, जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे :
(A) पत्थर से बने अस्त्र
(B) पत्थर से बने औजार और उपकरण
(C) बड़े पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ (कब्रें)
(D) पत्थर से बनी हुई दैनिक उपयोग की सामग्री
उत्तर- (C)
- मानव द्वारा प्रयुक्त पहली धातु थी :
(A) ऐलुमिनियम
(B) कॉपर
(C) आयरन
(D) सिल्वर
उत्तर- (B)
- कालीबंगन किस प्रदेश में स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
उत्तर- (D)
- धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे :
(A) हड़प्पा सभ्यता में
(B) उत्तर वैदिक काल में
(C) बुद्ध के काल में
(D) मौर्यों के काल में
उत्तर- (C)
- हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति……..थी ।
(A) उचित समतावादी
(B) दास-श्रमिक आधारित
(C) वर्ण-आधारित
(D) जाति-आधारित
उत्तर- (A)
- हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौन-सी उक्ति सही है ?
(A) उन्हें ‘अश्वमेघ’ की जानकारी थी ।
(B) गाय उनके लिए पवित्र थी ।
(C) उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया ।
(D) उनकी संस्कृति सामान्यत: स्थिर नहीं थी ।
उत्तर- (C)
- भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था :
(A) हड़प्पा
(B) पंजाब
(C) मोहनजोदड़ो
(D) सिंध
उत्तर- (A)
- सिंधु घाटी की खुदाई में मिले अवशेषों में तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास के द्योतक निम्न में से कौन-से हैं ?
(A) मिट्टी के बर्तन
(B) मुद्राएँ
(C) नावें
(D) मकान
उत्तर- (B)
- हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1935
(B) 1942
(C) 1901
(D) 1922
उत्तर- (*)
- हड़प्पा स्थलों की खुदाई में निम्नलिखित में से क्या नहीं मिला है ?
(A) नालियाँ और कुएँ
(B) दुर्ग
(C) धान्यागार
(D) शिखर सहित मन्दिर
उत्तर- (D)
- ईंटों की कृत्रिम गोदी (डाकॅयार्ड) वाला एकमात्र सिन्धु स्थल कौन-सा था ?
(A) लोथल
(B) कालीबंगा
(C) हड़प्पा
(D) मोहनजोदड़ो
उत्तर- (A)
- सिंधु घाटी की प्राचीन संस्कृति और आज के हिदू धर्म के बीच जैव (ऑर्गेनिक) संबंध का प्रमाण किसकी पूजा से मिलता है ?
(A) पशुपति, इंद्र और देवी माता
(B) पत्थर, पेड़ और पशु
(C) विष्णु और लक्ष्मी
(D) शिव और शक्ति
उत्तर- (B)
- बिना दुर्ग के एक मात्र सिन्धु नगर कौन-सा था?
(A) कालीबंगा
(B) हड़प्पा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) चन्हुदड़ो
उत्तर- (D)
- सिंधु सभ्यता के टेराकोटा की मूर्तियों में निम्नलिखित में से कौन-सा पालतू जानवर विद्यमान नहीं था ?
(A) भैंस
(B) भेड़
(C) गाय
(D) सूअर
उत्तर- (C)
- सिन्धु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता थी :
(A) प्रकृति के बलों की पूजा
(B) व्यवस्थित शहरी जीवन
(C) पशुचारण खेती
(D) जाति समाज
उत्तर- (B)
- लोथल नामक स्थान पर, निम्नोक्त सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था ?
(A) सिन्धु घाटी
(B) मेसोपोटामियाई
(C) मिस्री
(D) फारसी
उत्तर- (A)
- देवी माता की पूजा संबंधित थी : (A) आर्य सभ्यता के साथ (B) भूमध्यसागरीय सभ्यता के साथ (C) सिन्धु घाटी सभ्यता के साथ
(D) उत्तर वैदिक सभ्यता के साथ उत्तर- (C) 20. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग प्राय: अपने मकान बनाते थे : (A) पक्की ईंटों से
(B) पत्थर से
(C) लकड़ी से
(D) उपर्युक्त सभी से
उत्तर- (A)
- मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है? (A) विशाल स्नानागार (B) धान्यागार (C) सस्तंभ हॉल (D) दो मंजिला मकान
उत्तर- (B)
- सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता थी :
(A) नगर सभ्यता
(B) कृषिक सभ्यता
(C) मध्यपाषाण सभ्यता
(D) पुरापाषाण सभ्यता
उत्तर- (A)
- सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तननगर (बन्दरगाह) कौन-सा है?
(A) कालीबंगन
(B) लोथल
(C) रोपड़
(D) मोहनजोदडो
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित विद्वानों में से ‘हड़प्पा सभ्यता’ का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?
(A) सर जान. मार्शल
(B) आर. डी. बनर्जी
(C) ए. कनिंघम
(D) दयाराम साहनी
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस द्रव्य का उपयोग हड़प्पा-काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था? (A) टेराकोटा
(B) काँसा
(C) ताँबा
(D) लोहा
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा संस्कृति के अध्ययन के साथ संबद्ध नहींहै?
(A) चार्ल्स मैसन
(B) कनिंघम
(C) एम.व्हीलर
(D) पी.एस. वत्स
उत्तर- (D)
- हड़प्पा की सभ्यता किस युग की थी?
(A) कांस्य युग
(B) नवपाषाण युग
(C) पुरापाषाण युग
(D) लौह युग
उत्तर- (A)
- हड़प्पा-वासी किस वस्तु के उत्पादन में अग्रणी थे?
(A) मुद्राएँ
(B) कांसे के औजार
(C) कपास
(D) जौ
उत्तर- (C)
- हड़प्पा के निवासी
(A) ग्रामीण थे
(B) शहरी थे
(C) यायावर (खानाबदोश) थे
(D) जनजातीय थे
उत्तर- (B)
- सिंधु घाटी की सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(A) व्यापार
(B) पशु-पालन
(C) शिकार
(D) कृषि
उत्तर- (D)
- हड़प्पा किस नदी के किनारे पर स्थित है ? (A) गंगा (B) रावी (C) यमुना (D) सिंधु उत्तर- (B) 32. सिंधी में ‘मोहनजोदड़ो’ का क्या अर्थ है?
(A) दुष्ट आत्माओं का शहर
(B) पशुपति का आहार
(C) शिव की भूमि
(D) मृतकों का टीला
उत्तर- (D)
- किस जिले में मोहनजोदड़ो स्थित है?
(A) लरकाना
(B) मोन्टगोमेरी
(C) सिंध
(D) ऊधमपुर
उत्तर- (A)
- किस स्थान पर, हड़प्पन समय के रथ की एक प्रतिमा प्राप्त हुई थी?
(A) लोथल
(B) बनावली
(C) दैमाबाद
(D) कालीबंगा
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से वह दस्तकारी कौन-सी है जो आर्यों द्वारा व्यवहार में नहीं लाई गई थी ?
(A) मृद्भांड (पोटरी)
(B) आभूषण
(C) बढ़ईगीरी (काष्ठकारिता)
(D) लुहार (लुहारगीरी)
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की सभ्यता के बारे में सूचना दी गई है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन भारतीय नगर तीन विद्वान संतों-कपिल, गार्गी और मैत्रेय-का घर था?
(A) काशी
(B) मिथिला
(C) उज्जयिनी
(D) पाटलिपुत्र
उत्तर- (B)
- भारतीय शासन के प्रतीक ये शब्द ‘‘सत्यमेव जयते’’ निम्नलिखित किस ग्रंथ से लिए गए हैं ?
(A) उपनिषद् (मुण्डको -पनिषद)
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) रामायण
उत्तर- (A)
- ‘वेद’ शब्द का अर्थ है:
(A) ज्ञान
(B) बुद्धिमत्ता
(C) कुशलता
(D) शक्ति
उत्तर- (A)
- वेदों को माना जाता है :
(A) स्मृति
(B) श्रुति
(C) ज्ञान
(D) शिक्षा
उत्तर- (B)
- भारत में वर्ण व्यवस्था किस लिए बनाई गई थी?
(A) श्रमिक गतिहीनता
(B) श्रम की गरिमा को मान्यता देने
(C) आर्थिक उत्थान
(D) व्यावसायिक श्रम विभाजन
उत्तर- (D)
- वैदिक लोगों द्वारा किस धातु का प्रयोग पहले किया गया था?
(A) चाँदी
(B) सोना
(C) लोहा
(D) ताँबा
उत्तर- (D)
- उत्तर वैदिक काल के वेद विरोधी और ब्राह्मण विरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था?
(A) यजमान
(B) श्रमण
(C) अथर्वन्
(D) श्रेष्ठिन्
उत्तर- (B)
- भारतीय संगीत का उद्गम किसमें खोजा जा सकता है?
(A) ऋग्वेद की संहिता में
(B) यजुर्वेद की संहिता में
(C) सामवेद की संहिता में
(D) अथर्ववेद की संहिता में
उत्तर- (C)
- इनमें से किस फसल का ज्ञान, वैदिक काल के लोगों को नहीं था ?
(A) जौ
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) तम्बाकू
उत्तर- (D)
- प्रारम्भिक आर्यों के बारे में निम्नोक्त कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) वे संस्कृत बोलने वाले थे
(B) वे घुड़सवारी किया करते थे
(C) वे कई झुण्डों में भारतवर्ष पहुँचे
(D) वे मुख्यत: नगरों में निवास करते थे
उत्तर- (D)
- वैदिक युग में राजा अपनी जनता से जो कर वसूल करते थे, उसे क्या कहते थे ?
(A) बलि
(B) विदथ
(C) वर्मन
(D) कर
उत्तर- (A)
- वैदिक आर्यों का प्रमुख भोजन था–
(A) जौ और चावल
(B) दूध और इसके उत्पाद
(C) चावल और दालें
(D) सब्जियाँ और फल
उत्तर- (B)
- आर्य अनार्यों के साथ अपने संघर्षों में सफल रहे क्योंकि :
(A) उन्होंने बड़े पैमाने पर हाथियों का प्रयोग किया
(B) वे अधिक लंबे और बलवान थे
(C) वे एक उन्नत शहरी संस्कृति से थे
(D) उन्होंने घोड़ों द्वारा चलाए जा रहे रथों का प्रयोग किया
उत्तर- (D)
- आर्य सभ्यता में मनुष्य के जीवन के आयु के आरोही क्रमानुसार निम्नलिखित चरणों में से कौन सा विकल्प सही है ?
(A) ब्रह्मचर्य-गृहस्थ-वानप्रस्थ-संन्यास
(B) गृहस्थ-ब्रह्मचर्य-वानप्रस्थ-संन्यास
(C) ब्रह्मचर्य-वानप्रस्थ-संन्यास-गृहस्थ
(D) गृहस्थ-संन्यास-वानप्रस्थ-ब्रह्मचर्य
उत्तर- (A)
- भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है :
(A) ऋग्वेद से
(B) मत्स्यपुराण से
(C) भगवद् गीता से
(D) मुण्डकोपनिषद् से
उत्तर- (D)
- आरंभिक वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था आधारित थी:
(A) शिक्षा पर
(B) जन्म पर
(C) व्यवसाय पर
(D) प्रतिभा पर
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा अन्न मनुष्य द्वारा सबसे पहले प्रयोग होने वालों में से था?
(A) राई
(B) गेहूँ
(C) जौ (यव)
(D) जई (ओट)
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से ऋग्वेद काल के दौरान किसकी जानकारी नहीं थी?
(A) संयुक्त परिवार प्रणाली
(B) कृषि
(C) वर्ण व्यवस्था (जाति)
(D) विवाह प्रथा
उत्तर- (C)
- जुरैसिक काल का माना गया पूरी तरह तैयार वृक्षीय फॉसिल कहाँ पाया गया?
(A) पिथौरागढ़
(B) छत्तीसगढ़
(C) रामगढ़
(D) बहादुरगढ़
उत्तर- (B)
- यज्ञ सूत्र निम्न में से किस वेद में है? (A)सामवेद (B) ऋग्वेद (C) यजुर्वेद (D) अथर्ववेद उत्तर- (C) 57. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजातीय सभा सामान्य रूप से, जनजातीय सरदार (मुखिया) के चुनाव में शामिल होती थी?
(A) समिति
(B) सभा
(C) गण
(D) विदाता
उत्तर- (A)
- सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि कौन-सी हैं?
(A) खरोष्ठी (B) अज्ञात (C) ब्राह्मी (D) तमिल उत्तर- (B) 59. निम्नलिखित वैदिक संहिताओं में से भारतीय संगीत का उद्गम किसमें से खोजा जा सकता है?
(A) ऋग्वेद
(B)सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D)अथर्ववेद
उत्तर- (B)
- ‘उपनिषद्’ शब्द का शाब्दिक रूप से यह अर्थ होता है :
(A) ज्ञान
(B) प्रज्ञता (बुद्धिमता)
(C) पास बैठना
(D) सरस्वर पाठ (पठन)
उत्तर- (C)
- सिंधु घाटी सभ्यता का गोदी-बाड़ा लोथल यहाँ स्थित है :
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) पाकिस्तान
(D) हरियाणा
उत्तर- (A)
- आर्यन जनजातियोंकी प्राचीनतम बस्ती कहाँ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बंगाल
(C) सप्त सिंधु
(D) दिल्ली
उत्तर- (C)
- सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत थी
(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) चाक पर बनाए गए मिट्टी के बरतन
(D) बढ़ईगिरी
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किस देश ने भारत से मोहनजोदड़ो से प्रसिद्ध ‘नर्तक कन्या’ की प्रतिमा वापस देने के लिए कहा है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
उत्तर- (D)
- सिंधु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) चट्टान कटौती की वास्तुकला
(B) बंदरगाह
(C) कपास की खेती
(D) मिट्टी के पात्र
उत्तर- (D)
- “महाभारत” का प्रारंभिक नाम क्या था?
(A) कथासरितसागर
(B) जय संहिता
(C) राजतरंगिणी
(D) भारत कथा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित वैदिक संहिताओं में से भारतीय संगीत का उद्गम किसमें से खोजा जा सकता है?
(A) ऋग्वेद
(B)सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D)अथर्ववेद
उत्तर- (B)
- जिस मनीषी (पंडित) ने दक्षिण भारत का आर्यीकरण किया, वे थे
(A)याज्ञवल्क्य
(B)वशिष्ठ
(C) अगस्त्य
(D)विश्वामित्र
उत्तर- (C)
- सिंधु घाटी का कौन-सा एक स्थल पाकिस्तान में है?
(A)लोथल
(B)कालीबंगा
(C)आलमगीरपुर
(D) हड़प्पा
उत्तर- (D)
- प्राचीनतम भारतीय सभ्यता का नाम बताइए।
(A) सिंधु घाटी सभ्यता
(B) मेसोपोटामियाई सभ्यता
(C) मिस्त्री सभ्यता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
- विषम शब्द ज्ञात कीजिए ?
(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) विष्णु पुराण
(D) ऋग्वेद
उत्तर- (C)
- विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहाँ मिला था?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) चन्हूदड़ो
(D) मोहनजोदड़ो
उत्तर- (D)
- सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
(A) विष्णु
(B) पशुपति
(C) इंद्र
(D) ब्रह्मा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन एक सिंधु घाटी सभ्यता के खोजकर्ता थे ?
(A) लॉर्ड वूली
(B) दयाराम साहनी
(C) वी. एस. अग्रवाल
(D) ए. एल. बाशम
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित का मेल कीजिए।
- मोहेनजोदारो 1. स्टैच्यू ऑफ प्रीस्ट
- हड़प्पा 2. पत्तन
- कालीबंगन 3. हल के चिह्न
- लोथल 4. ग्रेट बाथ
(A) A–4, B–1, C–3, D–2
(B) A–3, B–2, C–4, D–1
(C) A–2, B–3, C–1, D–4
(D) A–1, B–4, C–2, D–3
उत्तर- (*)
- उपनिषद् क्या हैं?
(A) महाकाव्य
(B) कथा-संग्रह
(C) हिदू दर्शन का स्रोत
(D) कानून की पुस्तकें
उत्तर- (C)
- कौन सा वेद धार्मिक अनुष्ठानों से संबंध रखता है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस वेद में जादू, चमत्कार तथा मंत्र दिया गए हैं ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर- (D)
- सिंधु घाटी सभ्यता में, बृहत्स्नानागार या विशाल स्नानघर निम्नलिखित में से किस नगर में पाया गया है ?
(A) लोथल
(B)मोहनजोदड़ो
(C) मिताथल
(D)कालीबंगा
उत्तर- (B)
- सिंधु घाटी सभ्यता में, धौलावीर निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) चट्टान से निर्मित स्थापत्य
(B) बंदरगाह
(C) जल संरक्षण
(D) मिट्टी के पात्र
उत्तर- (C)
- ‘ऋग्वेद’ में सबसे प्रमुख देवता कौन हैं?
(A) इंद्र
(B) अग्नि
(C) पशुपति
(D) विष्णु
उत्तर- (A)
- गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण कहाँ लिया था ?
(A) पटना
(B) कुशीनगर
(C) वाराणसी
(D)सारनाथ
उत्तर- (B)
- मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के अवशेष संकेत देते हैं कि ये शानदार और योजनागत अच्छी तरह से बनाई गई _____ थी।
(A) कृषि नगरें
(B) धार्मिक नगरें
(C) व्यापारिक नगरें
(D) तटीय नगरें
उत्तर- (C)
- वैदिक काल में 8 प्रकार के विवाह प्रचलित थे। इनमें से कौन प्रेम विवाह था?
(A) ब्रह्म विवाह
(B) गंधर्व विवाह
(C) दैव विवाह
(D) आर्ष विवाह
उत्तर- (B)
- सिंधु घाटी सभ्यता में, लोथल निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध था?
(A) चट्टान से निर्मित स्थापत्य
(B) बंदरगाह
(C) कपास की खेती
(D) मिट्टी के पात्र
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन सा वेद वेदत्रयी का भाग नहीं है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर- (D)
- हड़प्पाई स्थल ‘‘मांडा’’ किस नदी के किनारे स्थित था?
(A) चेनाब
(B) सतलज
(C) रावी
(D) सिंधु
उत्तर- (A)
- किस नदी के निकट ऋग्वेद सभ्यताएँ सबसे अधिक स्थित थी?
(A) नर्मदा
(B) सरस्वती
(C) गंगा
(D) गोदावरी
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस हड़प्पा केन्द्र के बारे में माना जाता है कि मेसोपोटामिया के साथ सीधा समुद्र व्यापार था?
(A) धौलावीरा
(B) लोथल
(C) कोट दिजी
(D) रोपड़
उत्तर- (B)
- ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है?
(A) सातवाँ मंडल
(B) आठवाँ मंडल
(C) नौवाँ मंडल
(D) दसवाँ मंडल
उत्तर- (C)
- भारत का कौन-सा क्षेत्र एक समय अवन्तिका के नाम से जाना जाता था ?
(A) अवध
(B) रुहेलखण्ड
(C) बुन्देलखण्ड
(D) मालवा
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘हाल’ का टेराकोटा प्राप्त हुआ?
(A) धोलावीरा
(B) बनवाली
(C) हड़प्पा
(D) लोथल
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से वह शासक कौन था जिसने राज सिंहासन पर बैठने के लिए अपने पिता बिम्बिसार की हत्या की थी ?
(A) अशोक
(B) अजातशत्रु
(C) कनिष्क
(D) सिमुख
उत्तर- (B)
- किस प्रकार का मृद्भाण्ड (पॉटरी) भारत में द्वितीय शहरीकरण के प्रारम्भ का प्रतीक माना गया?
(A) चित्रित धूसर बर्तन
(B) उत्तरी काले पॉलिशयुक्त बर्तन
(C) गेरु रंग वाले मृद्भाण्ड
(D) काले और लाल बर्तन
उत्तर- (B)
- राजस्थान में माउंट आबू पर दिलवाड़ा मंदिरों का निर्माण निम्नलिखित में से किस धर्म के अनुयायियों द्वारा किया गया था ?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) हिन्दू
(D) सिख
उत्तर- (B)
- जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे ?
(A) अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ
(C) अजितनाथ
(D) ऋषभ
उत्तर- (D)
- “त्रिपिटक”—धार्मिक ग्रंथ है
(A) जैनों का
(B) बौद्धों का
(C) सिखों का
(D) हिन्दुओं का
उत्तर- (B)
- महावीर की माता कौन थी?
(A) यशोदा
(B) अनोज्जा
(C) चेटक
(D) त्रिशला
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से जैन धर्म का कौन-सा “त्रिरत्न” नहीं है?
(A) सही विश्वास
(B) सही ज्ञान
(C) सही दृष्टि
(D) सद् आचरण
उत्तर- (C)