प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना का उद्देश्य क्या है

प्रधानमंत्री मृदा (Soil) स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना General knowledge Question and answer in Hindi

PM Soil Health Card yojana kab shuru hui

■ परिचय 

शुभारंभ • 19 फरवरी 2015 (वित्तीय वर्ष 2014-15) 

प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना का आदर्श वाक्य क्या है

 आदर्श वाक्य – स्वस्थ धरा, खेत हरा 

pradhanmantri mrida swasthya card vitran yojana

उद्देश्य इस योजना का उद्देश्य निम्नलिखित है. 

  • मृदा की गुणवत्ता व उर्वरा शक्ति का उचित अनुमान लगाकर उपयुक्त उर्वरक के आधार पर सही फसल की खेती करना 
  • किसानों को खेतों में पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा और उर्वरक व खाद के प्रयोग की जानकारी प्रदान करना । 
  • रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करना । 
  • किसानों की कृषि लागत को कम करते हुए उत्पादकता में वृद्धि करना । 
  • किसानों में फसलों के चयन के साथ-साथ भूमि उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना । 
  • सिंचाई जल का मितव्ययी उपयोग सुनिश्चित करना । 

■ मापदण्ड- कार्ड में 12 मापदण्ड शामिल किए गए हैं 

  • • मैक्रो पोषक तत्व –  नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P), पोटेशियम (K)
  • • द्वितीय पोषक तत्व – सल्फर (S)
  • • सूक्ष्म पोषक तत्व जिंक (Zn), आयरन (Fe), कॉपर (Cu), मैग्नीज (Mn), बोरॉन (B)
  • • भौतिक पैरामीटर – – pH, EC, OC 

प्रावधान 

  1. इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण युवा एवं किसान जिनकी आयु 40 वर्ष तक है मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना एवं नमूना परीक्षण कर सकते हैं। 
  2. योजना के तहत मृदा की स्थिति का आंकलन नियमित रूप से राज्य सरकारों द्वारा हर 2 वर्ष में किया जाता है ताकि पोषक तत्वों की कमी की पहचान के साथ ही सुधार लागू हो सके । 
  3. किसानों को मात्र 2 रूपये में मिट्टी परीक्षण की सुविधा ।

Leave a Comment