प्रधानमंत्री मृदा (Soil) स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना General knowledge Question and answer in Hindi
PM Soil Health Card yojana kab shuru hui
■ परिचय
शुभारंभ • 19 फरवरी 2015 (वित्तीय वर्ष 2014-15)
प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना का आदर्श वाक्य क्या है
आदर्श वाक्य – स्वस्थ धरा, खेत हरा
pradhanmantri mrida swasthya card vitran yojana
■ उद्देश्य – इस योजना का उद्देश्य निम्नलिखित है.
- मृदा की गुणवत्ता व उर्वरा शक्ति का उचित अनुमान लगाकर उपयुक्त उर्वरक के आधार पर सही फसल की खेती करना
- किसानों को खेतों में पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा और उर्वरक व खाद के प्रयोग की जानकारी प्रदान करना ।
- रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करना ।
- किसानों की कृषि लागत को कम करते हुए उत्पादकता में वृद्धि करना ।
- किसानों में फसलों के चयन के साथ-साथ भूमि उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना ।
- सिंचाई जल का मितव्ययी उपयोग सुनिश्चित करना ।
■ मापदण्ड- कार्ड में 12 मापदण्ड शामिल किए गए हैं
- • मैक्रो पोषक तत्व – नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P), पोटेशियम (K)
- • द्वितीय पोषक तत्व – सल्फर (S)
- • सूक्ष्म पोषक तत्व जिंक (Zn), आयरन (Fe), कॉपर (Cu), मैग्नीज (Mn), बोरॉन (B)
- • भौतिक पैरामीटर – – pH, EC, OC
प्रावधान
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण युवा एवं किसान जिनकी आयु 40 वर्ष तक है मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना एवं नमूना परीक्षण कर सकते हैं।
- योजना के तहत मृदा की स्थिति का आंकलन नियमित रूप से राज्य सरकारों द्वारा हर 2 वर्ष में किया जाता है ताकि पोषक तत्वों की कमी की पहचान के साथ ही सुधार लागू हो सके ।
- किसानों को मात्र 2 रूपये में मिट्टी परीक्षण की सुविधा ।