प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस – जो कार्य वर्तमान में यानी वाक्य को बोलते समय हो रहा हो वह Present Continuous Tense के अंतर्गत आता है । इन वाक्यों में काम के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता है ।
पहचान – वाक्यों की क्रिया के अंत में रहा हूं, रहा है, रही है ,रहे हैं ,रहे हो आदि शब्द होते हैं ।
Formulae –
- Is / am/ are का प्रयोग
- Is – he /she/it/name/singular के साथ
- Am – I के साथ
- Are – you/we/they/all /plural के साथ
- +ve – Sub + is/ am/ are + v1 + ing + obj .
- -ve – Sub +is/ am/ are + not + v1 + ing + obj .
- Sub + isn’t/ aren’t/ am not + V1 + ing + obj .
- Ques – Is/ am/ are + Sub + v1 + ing +obj ?
- Is/ am / are + Sub + not + v1+ing + obj ?
- Isn’t /aren’t/+ Sub +v1 + ing + obj ?
Note – ‘ am not ‘ का कोई संक्षिप्त रूप (contracted form) नहीं होता है लेकिन Question tag में aren’t का प्रयोग किया जाता है । e.g. I am fine , aren’t I ?
A. Affirmative Sentences
- 1. वे लोग बात कर रहे हैं ।
- They are talking .
- 2. मैं खेल रहा हूं ।
- I am playing .
- 3. वे लोग पतंग उड़ा रहे हैं ।
- They are flying kites .
- 4. श्रेया एक गाना गा रही है ।
- Shreya is singing a song .
- 5. लड़के हंस रहे हैं ।
- Boys are laughing .
- 6. बिंदु स्कूल जा रही है ।
- Bindu is going to school .
- 7. वे यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।
- Those passengers are waiting for train .
- 8. ये लड़कियाँ बड़े ध्यान से कहानियां सुन रही हैं ।
- These girls are listening stories very carefully .
- 9. मैं एक लड़की खोज रहा हूं ।
- I am looking for a girl .
Rule 1. He / She/ It/ name/ singular के साथ ‘ Is ‘ लगाकर verb की ing form प्रयोग करते हैं । ( e.g. 4,6 )
Rule 2. You/ We/ They/ All / plural के साथ ‘ are ‘ लगाकर verb की ing form प्रयोग करते हैं । ( e.g.1,3,5,7,8 )
Rule 3. I के साथ ‘ am ‘ लगाकर verb की ing form प्रयोग करते हैं । ( e.g. 2,9 )
B. Negative Sentences
- 1. मैं शोर नहीं मचा रहा हूं ।
- I am not making a noise .
- 2. मम्मी बाजार नहीं जा रही है ।
- Mamma is not going to market .
- 3. वह अपनी पुस्तक नहीं पढ़ रहा है ।
- He is not reading his book .
- 4. बच्चे मैदान में नहीं खेल रहे हैं ।
- Children are not playing in the field .
- 5. वह मुझसे प्यार नहीं कर रही है ।
- She is not loving me .
- 6. हम आज कपड़े खरीदने नहीं जा रहे हैं ।
- We are not going to buy clothes today.
- 7. भैंस घास नहीं चर रही है ।
- Buffalo is not grazing .
- 8 . अनु टहल नहीं रही है ।
- Anu is not walking .
- 9. वे पतंग नहीं उड़ा रहे हैं ।
- They are not flying kites .
Rule . Negative sentences में is / are / am के बाद not लगाते हैं ।
C. Interrogative Sentences
1. क्या बिंदु कमरे में पढ़ रही है ? Is Bindu reading in the room ?
2. क्या आप कॉफी ले रहे हैं? Are you taking coffee ?
3. क्या आप अमेरिका जा रहे हैं ? Are you going to America ?
4. क्या वह अपनी कार बेच रहा है? Is he selling his car ?
5. क्या वह झूठ नहीं बोल रहा है ? Is he not telling a lie ? Or Isn’t he telling a lie ?
6. तुम आज स्कूल क्यों नहीं जा रहे हो ? Why are you not going to school today
7. तुम कमरे में अकेले क्या कर रही हो ? What are you doing alone in theroom ?
8. तुम वहाँ क्यों नहीं जा रहे हो ? Why aren’t you going there ? Or Why are you not going there ?
9. कितनी लड़कियाँ खेल में भाग ले रही हैं ? How many girls are participating in sports ?
10. मुझे कौन बुला रहा है ? Who is calling me ?
Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो ( i.e. isn’t/ aren’t ) तो Contraction ( isn’t/ aren’t) Subject के पहले आता है । e.g.( 5,8 )
Rule 2. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो Is / Are / am subject से पहले लगाते हैं और verb में ing लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं । e.g ( 1,2,3,4,5 )
Rule 3. How many , how much, whose , which के साथ उनसे संबंधित nouns भी आते हैं ।
Rule 4. अगर वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द ‘ कौन ‘ ही Subject का कार्य कर रहा हो तो सबसे पहले ‘ Who ‘ उसके बाद Is / Are / am लगाते हैं और verb के ing form का प्रयोग करते है ।
Rule 5.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं । Present Continuous Tense के प्रयोग – (Usage of Present Continuous Tense)
1. बोलने के वक्त जारी रहने वाले कार्य की अभिव्यक्ति के लिए । अनु अपने कमरे में पढ़ रही है ।
Anu is studying in her room . मैं कार चला रहा हूं ।
I am driving a car . वे खेल रहे हैं । They are playing .
2. निकट भविष्य में होने वाले किसी कार्य को व्यक्त करने के लिए हम Present Continuous Tense का प्रयोग करते हैं । मैं कल ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं ।
I am going to Australia tomorrow . प्रधानमंत्री अगले महीने वाराणसी आ रहे हैं । The prime minister is arriving in Varanasi next month . Verb में ‘ ing ‘ लगाने के नियम –
Rule 1. जिस verbs का अंतिम letter ‘ e ‘ हो उसमें ing लगाते समय ‘ e ‘ हटा देते है ।
e.g.
- Love – Loving
- Make – Making
- Come – Coming
- Believe – Believing
- Shake – Shaking
Rule 2. जिस verbs के अन्त में कोई consonant हो और उससे पहले एक vowel (a, e, i, o ,u) हो तो ऐसे शब्दों में ing लगाते समय अन्तिम अक्षर double हो जाता हैं ।
e.g.
- Sit – Sitting
- Put – Putting
- Forget – Forgetting
- Stop – Stopping
Rule 3. जिस verbs के अन्त में कोई consonant हो और उससे पहले दो vowels हो तो ऐसे शब्दों में ing लगाते समय अन्तिम consonant double नहीं होता है ।
e.g.
- Sleep -Sleeping
- Weep -Weeping
- Meet – Meeting
Rule 4. जिस verbs के अन्त में ‘ ie ‘ हो तो उसमें ing लगाते समय ‘ ie ‘ को y में बदल देते हैं ।
e.g.
- Tie – Tying
- Die – Dying
- Lie – Lying
Rule 5. जिन verbs के अंत में ee, ye होते हैं , उन शब्दों में ‘ ing ‘ लगाते समय अंतिम e नहीं हटाते हैं ।
e.g.
- See – Seeing
- Dye – Dyeing
- Flee -Fleeing