head CG WCD Vacancy 2024: रायपुर महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पदों पर भर्ती 2024

CG WCD Vacancy 2024: रायपुर महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पदों पर भर्ती 2024

CG WCD Recruitment 2024: रायपुर जिले में निकली राज्य स्तरीय हब के लिए संविदा भर्ती आज ही करे आवेदन

raipur mahila bal vikas bharti 2024

भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक “मिशन शक्ति”  की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब (SHEW) एवं प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में 04 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 22-07-2024 तक राज्य स्तरीय हब  की भर्ती हेतु उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

इन समस्त पदों पर प्रथम बार में संविदा/एकमुश्त वेतन पर अधिकतम 02 वर्ष की अवधि हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन, नियुक्त किया जाएगा तथा तद्‌पश्चात्‌ कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर तथा नियंत्रणकर्ता अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा, सेवा अवधि प्रत्येक बार 01 वर्ष के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा अन्यथा नियुक्ति की अवधि समाप्ति पर नियुक्ति स्वमेय समाप्त मानी जाएगी | इस पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से दिनांक 22/07/2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं | आवेदन का प्रारूप और अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट cgwcd.gov.in पर उपलब्ध हैं |

राज्य स्तरीय हब के संचलान हेतु भर्ती 2024 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन राज्य स्तरीय हब के संचालन हेतु भर्ती 2024 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

रायपुर मिशन शक्ति भर्ती 2024 Mahila Bal Vikas Vibhag Raipur Vacancy

संस्था का नामकार्यालय कलेक्टर महिला एवं बल विकास शाखा  जिला रायपुर छ.ग .
पद का नामजेन्डर विशेषज्ञ, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ, लेखा सहायक, कार्यालय सहायक
पदों की संख्या04
कैटेगरीसंविदा
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थान(छ.ग.)

रायपुर मिशन शक्ति भर्ती हेतु रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
जेन्डर विशेषज्ञ1  
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ1
लेखा सहायक1
कार्यालय सहायक1
कुल4 पद

आयु सीमा

जेन्डर विशेषज्ञ, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ, लेखा सहायक, कार्यालय सहायक  के पदों अभियार्थी की आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में कार्यालयीन नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | किन्तु छूट कि आयु सीमा अधिकतम 50 वर्ष से अधिक नही होगी | इस हेतु विभागीत पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |

रायपुर मिशन शक्ति भर्ती हेतु की सैलरी कितना है

विभाग द्वारा हेतु भर्ती 2024 के लिए चयनित अभियार्थी का वेतनमान निम्नानुसार हैं -जेन्डर विशेषज्ञ, को 31,450  अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ को 27,740 , कार्यालय सहायक को 18418, लेखा सहायक को 20,200 प्रतिमाह निर्धारित एकमुश्त / संविदा मासिक वेतन प्रदान किया गया हैं | इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी

मिशन शक्ति भर्ती हेतु की शैक्षणिक योग्यता क्या है

 जेन्डर विशेषज्ञ, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ, लेखा सहायक, कार्यालय सहायक हेतु के भिन्न भिन्न पदों के लिए विभाग द्वारा भिन्न भिन्न शैक्षणिक योग्यता और अनुभव मांगी गयी हैं स्नातक / स्नातकोत्तर / आईटीआई / कंप्यूटर का ज्ञान अतः अभियार्थी विभाग द्वारा जारी पीडीऍफ़ का अवलोकन करे अथवा विभाग कि वैबसाइट का अवलोकन करे |

मिशन शक्ति भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम  तिथि

  • 22.07.2024 शाम 5:00 बजे तक

आवेदन कैसे करे

आवेदन पत्र कार्यालयों में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट / कोरियर द्वारा दिनांक 22.07.2024 की संध्या 5:00 बजे तक आयुक्त, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग इन्द्रावती भवन, ब्लॉक-1, द्वितीय तल नया रायपुर 492002 (छ0ग0) को प्राप्त हो जाए। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् आवदेन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

मिशन शक्ति भर्ती हेतु Application Fees फ्री है

मिशन शक्ति भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए प्राप्त आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजो की स्क्रूटनी उपरांत दावा आपत्ति की सूचि / दावा आपत्ति निराकरण , कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूचि एवं अन्य सुचना अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |

अतः अभियार्थी समय समय पर वेबसाइट  cgwcd.gov.in  का अवलोकन करते रहे |

अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇

Notification pdf
Notification छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick here 👈
टेलीग्राम ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListCgnewVacancy👈

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

2 thoughts on “CG WCD Vacancy 2024: रायपुर महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पदों पर भर्ती 2024”

Leave a Comment