रायपुर में देश की चौथी साइंस सिटी का निर्माण होगा ग्रहों और तारों को करीब से लोग देख पाएंगे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ग्रहों और तारों को करीब से लोग देख पाएंगे जीरो ग्रेविटी का भी अनुभव यहां पर लिया जा सकता है दरअसल छत्तीसगढ़ में 232 करोड़ की लागत से देश की छठी साइंस सिटी का निर्माण किया जाएगा जहां रायपुर में इसके निर्माण के लिए 35 एकड़ जमीन की तलाश होनी शुरू कर दी गई है साइंस सिटी के निर्माण के लिए केंद्र से 60 फंड जबकि राज्य 40 फंड जो है देने वाला है राज्य सरकार ने बजट में भी 3.90 करोड़ का प्रावधान किया है विभागीय सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी विभाग में नवा रायपुर या सड्डल रहे साइंस सेंटर के पास नगर निगम अमेजिंग पार्क में निर्माण को लेकर मंथन किया जा रहा है जहां रायपुर में बनने वाली साइंस सिटी देश में चौथी होगी जिससे केंद्र विकसित करेगा |           इसके पहले कोलकाता गुवाहाटी देहरादून में भी इसी मॉडल पर साइन सिटी बनाई जा चुकी है इसके अलावा अहमदाबाद और पंजाब के कपूरथला में राज्य सरकार ने ट्रिपल पी मॉडल में साइन सिटी का निर्माण कराया है बताते चले कि वर्ष 2003 में भाजपा की पहली सरकार बनने के दो वर्ष के अंदर साइन सिटी का प्रस्ताव केंद्र से आया था और उस समय 40 एकड़ जमीन चिन्हित कर दी गई थी

Leave a Comment