Raipur Vanrakshak KHEL KOTA Bharti रायपुर वनरक्षक ( खेल कोटा ) के पदों पर सीधी भर्ती 2024
छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के रायपुर वृत्त अंतर्गत विभिन्न वनमडलों में वनरक्षक (खेल कोटा) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से भरने के लिये योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 18.03.2024 तक सायं 05.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में वनमंडलाधिकारी, रायपुर (छ. ग.) के पते पर रजिस्टर्ड ए.डी./ स्पीड पोस्ट से ही भेजे जाये। सीधे हाथो-हाथ आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। यह पद रायपुर वृत्त अंतर्गत विभिन्न वनमंडलों हेतु आबंटित पद हैं तथा चयन की कार्यवाही वनमंडलाधिकारी, रायपुर वनमंडल रायपुर द्वारा ही की जायेगी।
जाब न्यूज़ ग्रुप – Join Telegram Channel Click Here
रायपुर वनरक्षक (खेल कोटा) भर्ती से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा, दक्षता व पात्रता, मापदण्ड, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथि विभागीय विज्ञापन से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |
विज्ञापित पद की जानकरी
संस्था का नाम | वन मंडल रायपुर |
पद का नाम | वनरक्षक (खेल कोटा) |
पदों की संख्या | 05 |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | रायपुर |
अंतिम तिथि | 18.03.2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.cgforest.com |
Raipur khel kota bharti 2024
रिक्त वनरक्षक (खेल कोटा) के पदों की जानकारी
वन वृत्त का नाम | खेल का नाम |
रायपुर | वनरक्षक |
total | 5 post |
शैक्षणिक योग्यता क्या है
किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वी पास होना चाहिए |
आयु सीमा
आयु सीमा | 18 – 40 वर्ष |
आवेदन की तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 16 फरवरी 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 18.03.2024 |
आवेदन कैसे करें
www.cgforest.com से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है, फॉर्म को भरने के बाद स्पीड पोस्ट से दिए गये पता पर भेजना है
रिमार्क :-
- 01. आवेदक अपने आवेदन एवं लिफाफे में वनरक्षक भर्ती (खेल कोटा), फॉर्म को भरकर दिए गये पता पर स्पीड पोस्ट करे |
- 02. विज्ञापन का विस्तृत विवरण एवं आवेदन प्रारुप वन विभाग की वेबसाईट www.cgforest.com एवं आगामी रोजगार नियोजन के अंक पर भी उपलब्ध है ।
अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
Notification | देखें |
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
नियम एवं शर्ते :-
आयु सीमा :-
- 01.01.2024 की तिथि में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। आयु के संबंध में हाई स्कूल या समकक्ष का प्रमाण-पत्र / अंकसूची की सत्यापित प्रति जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, संलग्न करना होगा।
चयन परीक्षा :-
- आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित संलग्न अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार प्रतियोगी परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा, जिसके लिए निर्धारित तिथि की सूचना पृथक से प्रेषित की जावेगी एवं www.forest.cg.gov.in पर अपलोड की जावेगी। इस हेतु यात्रा भत्ता की पात्रता नहीं होगी।
निवासी :-
- उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- अपूर्ण अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण एंव निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जावेगा एवं इस संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
- आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं वर्ग स्पष्ट अक्षरों में लिखना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा, जिस पर 5.00 रूपये का पोस्टल टिकट चस्पा हो, संलग्न करें।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक का उल्लेख करना तथा प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। यह शर्त अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीदवारों के लिये लागू नहीं होगा ।
- कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, इस सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
- शासकीय / अर्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत् कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण – पत्र सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा।
- आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित कर संलग्न किये जावें।
- वनरक्षक खेलकोटा भर्ती प्रक्रिया में बोनस अंक देने का प्रावधान नहीं है।
- यह नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी.) क्रमांक 19668 / 2022 के आदेशों के अध्याधीन होगी।
- रिक्त पद निर्धारित अर्हता तथा अन्य संबंधित जानकारी वन विभाग की वेबसाइट www.forest.cg.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इसका भलीभांति अध्ययन तथा गी भ
भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए कमेन्ट करे