Rajasthan Census 2011 GK Question राजस्थान जनगणना से संबंधित प्रश्न

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

( Rajasthan General Knowledge राजस्थान जनरल नॉलेज )

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का है-

(a) 5.49%

(b) 5.67%

(c) 6.5%

(d) 10.4%

उत्तर-   (b)

  1. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) सर्वाधिक दशकीय -बाड़मेर वृद्धि दर

(b) सर्वाधिक लिंगानुपात -डूँगरपुर

(c) सर्वाधिक साक्षरता -झुंझुनूँ

(d) सर्वाधिक जनसंख्या -भरतपुर घनत्व

उत्तर-   (d)

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला है-

(a) प्रतापगढ़

(b) सिरोही

(c) जालौर

(d) बाँसवाड़ा

उत्तर-   (a)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना में राजस्थान के सबसे कम लिंगानुपात वाले दो जिले क्रमश: हैं-

(a) जैसलमेर, भरतपुर

(b) धौलपुर, जैसलमेर

(c) धौलपुर, भरतपुर

(d) जैसलमेर, धौलपुर

उत्तर-   (b)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में पुरुषों एवं महिलाओं की दशकीय साक्षरता दर में प्रतिशत वृद्धि हुई है-

(a) क्रमश: 4.81 एवं 8.81

(b) क्रमश: 4.98 एवं 8.93

(c) क्रमश: 5.13 एवं 9.27

(d) क्रमश: 5.32 एवं 9.48

उत्तर-   (a)

  1. राजस्थान में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाले (घटते हुए क्रम में) जिले क्रमश: हैं-

(a) जालौर, डूँगरपुर, बाड़मेर

(b) सिरोही, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़

(c) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, जालौर

(d) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, जालौर

उत्तर-   (b)

  1. निम्न को सुमेलित कीजिए –

तथ्य                                           जिला

(अ) सर्वाधिक जनसंख्या।                  1. जयपुर

(ब) सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर।      2. जयपुर

(स) न्यूनतम जनसंख्या।                     3. बाड़मेर

(द) सर्वाधिक                         4. जैसलमेर लिंगानुपात

(य) सर्वाधिक घनत्व                         5. डँूगरपुर

(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4, (य)-5

(b) (अ)-1, (ब)-3, (स)-4, (द)-5 (य)-2

(c) (अ)-2, (ब)-4, (स)-5, (द)-3 (य)-1

(d) (अ)-1, (ब)-5, (स)-3, (द)-4 (य)-2

उत्तर-   (b)

  1. राज्य का साक्षरता की दृष्टि से देश में स्थान है-

(a) 30 वाँ

(b) 31 वाँ

(c) 32 वाँ

(d) 33 वाँा न : जनगणना – 2011

उत्तर-   (d)

  1. केरल का लिंगानुपात डूँगरपुर के लिंगानुपात से कितना अधिक है?

(a) 65

(b) 78

(c) 94

(d) 100

उत्तर-   (c)

  1. राज्य का दूसरा सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला है-

(a) जालौर

(b) धौलपुर

(c) बाँसवाड़ा

(d) सिरोही

उत्तर-   (d)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सर्वाधिक पुरुष एवं महिला साक्षरता वाले जिले क्रमश: हैं-

(a) झुंझुनँू-कोटा

(b) कोटा-जयपुर

(c) कोटा-झुंझुनँ

(d) जयपुर-कोटा

उत्तर-   (a)

  1. 2011 की जनगणना में कोटा की साक्षरता दर है-

(a) 76.61

(b) 86.61

(c) 74.48

(d) 73.5

उत्तर-   (c)

  1. राज्य की पुरुष एवं महिला साक्षरता की दर क्रमश: है-

(a) 80.51, 52.66

(b) 74.75, 44.34

(c) 86.61, 44.34

(d) 61.03, 27.53

उत्तर-   (a)

  1. राजस्थान में जनसंख्या की दस वर्षीय वृद्धि दर किस दशक में सर्वाधिक रही है?

(a) 1951-61

(b) 1971-81

(c) 1981-91

(d) 1991-2001

उत्तर-   (b)

  1. राज्य के सर्वाधिक जनसंख्या वाले चार (घटते हुए क्रम में) जिले हैं-

(a) जयपुर, अलवर, जोधपुर, नागौर

(b) जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर

(c) जयपुर, जोधपुर, नागौर, कोटा

(d) जयपुर, अलवर, नागौर, कोटा

उत्तर-   (a)

  1. भारत में दस वर्षीय जनगणना विधिवत्‌ रूप से कब प्रारंभ हुई?

(a) 1872 में

(b) 1871 में

(c) 1881 में

(d) 1901 में

उत्तर-   (c)

  1. राजस्थान में सर्वाधिक जन घनत्व वाला जिला है-

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) भरतपुर

(d) दौसा

उत्तर-   (a)

  1. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है जबकि राजस्थान का स्थान है-

(अ) दूसरा

(ब) चौथा

(स) छठा

(द) आठवाँ

उत्तर-   (d)

  1. राजस्थान में लिंगानुपात है-

(a) 921

(b) 926

(c) 929

(d) 936

उत्तर-   (b)

  1. न्यूनतम जन घनत्व वाला राजस्थान का प्राकृतिक भू-भाग कौन-सा है?

(a) उत्तर पश्चिमी भू-भाग

(b) मध्यवर्ती भू-भाग

(c) पूर्वी मैदानी भू-भाग

(d) दक्षिणी पूर्वी पठारी भू-भाग

उत्तर-   (a)

  1. सुमेलित कीजिए –

योजना                                   उद्देश्य

(अ) राजस्थान।               1. प्रजनन जनसंख्या स्वास्थ्य परिषद्‌ सेवाओं का सुदृढ़ीकरण

(ब) विकल्प योजना         2. जनसंख्या वृद्धि दर में कमी

(स) जनमंगल।              3. जनसंख्या कार्यक्रम नियंत्रण एवं परिवार कल्याण

(द) एकीकृत।               4. जनसंख्या जनसंख्या नीति के एवं विकास क्रियान्वयन परियोजना को सुनिश्चित करना

(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4,

(b) (अ)-2, (ब)-1, (स)-4, (द)-3

(c) (अ)-3, (ब)-2, (स)-1, (द)-4

(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1

उत्तर-   (d)

  1. वर्ष 2011 की जनसंख्या में पुरुष साक्षरता दर से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें : जिला साक्षरता दर (a) भरतपुर : 84.1 प्रतिशत

(b) अलवर : 83.7 प्रतिशत

(c) अजमेर : 84.54 प्रतिशत

(d) सवाई : 81.5 प्रतिशत माधोपुर

उत्तर-   (c)

  1. राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले निम्न जिलों का बढ़ते हुए घनत्व के आधार पर सही क्रम है-

(a) जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर

(b) अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर

(c) दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर

(d) अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर

उत्तर-   (b)

  1. वर्ष 2001 की जनगणना में बाँसवाड़ा जिले की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग अनुसूचित जनजातियों से संबंधित था?

(a) 70.03 प्रतिशत

(b) 72.23 प्रतिशत

(c) 74.43 प्रतिशत

(d) 75.78 प्रतिशत

उत्तर-   (b)

  1. वर्ष 2011 के जनसंख्या आँकड़ों पर महिला साक्षरता दर से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें : जिला साक्षरता दर

(a) सिकर : 58.2 प्रतिशत

(b) हनुमानगढ़ : 55.8 प्रतिशत

(c) धौलपुर : 54.7 प्रतिशत

(d) चुरू : 53.77 प्रतिशत

उत्तर-   (d)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के 70% से अधिक साक्षरता वाले जिलों की संख्या है-

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9

उत्तर-   (d)

  1. राजस्थान की महिला साक्षरता कितना प्रतिशत है?

(a) 54.28 प्रतिशत

(b) 53.15 प्रतिशत

(c) 52.66 प्रतिशत

(d) 50.34 प्रतिशत

उत्तर-   (c)

  1. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है-

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) अजमेर

(d) झुंझुनँू

उत्तर-   (a)

  1. राजस्थान में सर्वाधिक और न्यूनतम जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं?

(a) बीकानेर-पाली

(b) जयपुर-धौलपुर

(c) जोधपुर-जैसलमेर

(d) जयपुर-जैसलमेर

उत्तर-   (d)

  1. राजस्थान के किस जिले में 2001-2011 में लिंगानुपात में सर्वाधि क वृद्धि हुई?

(a) डँूगरपुर

(b) धौलपुर

(c) पाली

(d) भरतपुर

उत्तर-   (a)

  1. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या वृद्धि दर थी-

(a) 30.3 प्रतिशत

(b) 28.4 प्रतिशत

(c) 28.4 प्रतिशत

(d) 21.3 प्रतिशत

उत्तर-   (d)

  1. जनगणना-2011 की संदर्भ तिथि है-

(a) 31.3.2011 का सूर्योदय

(b) 01.03.2011 का सूर्योदय

(c) 01.03.2011 की मध्यरात्रि

(d) 01.04.2011 का सूर्योदय

उत्तर-   (c)

  1. भारत का लिंगानुपात राजस्थान के लिंगानुपात से कितना अधिक है (2011 की जनगणनानुसार)-

(a) 10

(b) 11

(c) 12

(d) 14

उत्तर-   (d)

  1. भारत में सर्वप्रथम जनगणना किस वायसराय के शासन काल में हुई?

(a) लिटन

(b) रिपन

(c) मेयो

(d) मिण्टो

उत्तर-   (c)

  1. राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है-

(a) जैसलमेर

(b) दौसा

(c) करौली

(d) धौलपुर

उत्तर-   (d)

  1. राजस्थान में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की सबसे अधिक संख्या किस जिले में है?

(a) डूँगरपुर

(b) बाँसवाड़ा

(c) उदयपुर

(d) चित्तौड़गढ़

उत्तर-   (a)

  1. भारतीय जनसंख्या की वृद्धि दर की दृष्टि से कौन सा वर्ष महान विभाजक वर्ष माना जाता है?

(a) 1901

(b) 1921

(c) 1941

(d) 1961

उत्तर-   (b)

  1. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है?

(a) 20 वाँ

(b) 21 वाँ

(c) 22 वाँ

(d) 23 वाँ

उत्तर-   (d)

  1. जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला है-

(a) दौसा

(b) हनुमानगढ़

(c) धौलपुर

(d) जैसलमेर

उत्तर-   (d)

  1. 2001-2011 के दशक में राज्य के किस जिले की संख्या में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि हुई-

(a) बाड़मेर

(b) जैसलमेर

(c) जयपुर

(d) कोटा

उत्तर-   (a)

  1. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार न्यूनतम एवं सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले हैं-

(a) डूँगरपुर-जैसलमेर

(b) राजसमंद-दौसा

(c) उदयपुर-जोधपुर

(d) धौलपुर-डूँगरपुर

उत्तर-   (d)

  1. ‘राजीव गाँधी जनसंख्या मिशन’ की स्थापना किस तिथि को की गई थी?

(a) 1 जनवरी, 1999

(b) 15 दिसम्बर, 1997

(c) 5 जुलाई, 2001

(d) 17 सितम्बर, 2002

उत्तर-   (c)

  1. 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या है:

(a) 5,64,73,122

(b) 5,65,07,188

(c) 62,995,015

(d) 68,548,437

उत्तर-   (d)

  1. राज्य में जनमंगल कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है-

(a) ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना

(b) ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं की मदद से साक्षरता का अलख जगाना

(c) प्रत्येक गाँव में परिवार नियोजन अपनाने वाले आदर्श दम्पतियों का चुनाव करना

(d) दम्पतियों को परिवार कल्याण के अन्तराल साधनों के उपयोग को बढ़ावा देना एवं इन साधनों को उपलब्ध कराना

उत्तर-   (d)

  1. राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व जयपुर जिले में है, वहाँ प्रति वर्ग किमी. जन घनत्व कितना है?

(a) 384

(b) 414

(c) 471

(d) 595

उत्तर-   (d)

  1. राज्य में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले जिले घटते हुए क्रम में हैं-

(a) अजमेर, कोटा, झुंझुनँू

(b) कोटा, जयपुर, झुंझुनँू

(c) उदयपुर, जयपुर, जोधपुर

(d) कोटा, झुंझुनँू, सीकर

उत्तर-   (b)

  1. जनगणना-2011 के निम्न आँकड़ों को सुमेलित कीजिए-

(अ) देश का

(a) 201 जनसंख्या घनत्व

(ब) राजस्थान का

(b) 52.66 जनसंख्या घनत्व प्रतिशत

(स) राजस्थान में

(c) 382 महिला साक्षरता

(द) न्यूनतम

(d) धौलपुर लिंगानुपात

(a) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2

(b) (अ)-1, (ब)-2, (स)-4, (द)-3

(c) (अ)-3, (ब)-1, (स)-2, (द)-4

(d) (अ)-1, (ब)-3, (स)-2, (द)-4

उत्तर-   (c)

  1. राजस्थान में 2011 की जनगणना में पुरुष जनसंख्या का प्रतिशत था-

(a) 51.06

(b) 52.06

(c) 53.06

(d) 54.06

उत्तर-   (b)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के मामले में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) छठा

(b) सातवाँ

(c) आठवाँ

(d) नौवाँ

उत्तर-   (c)

  1. राज्य की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) अलवर

(d) कोटा

उत्तर-   (a)

  1. 2001 से 2011 के दशक में किस जिले की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज की गई है?

(a) जैसलमेर

(b) बाड़मेर

(c) गंगानगर

(d) धौलपुर

उत्तर-   (c)

  1. 2001-2011 के दस वर्षों में राजस्थान की जनसंख्या कितनी बढ़ी है?

(a) 105 लाख

(b) 119 लाख

(c) 121 लाख

(d) 125 लाख

उत्तर-   (c)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा राज्य दशकीय वृद्धि के मामले में राजस्थान से आगे है?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) बिहार

(c) मध्यप्रदेश

(d) महाराष्ट्र

उत्तर-   (b)

  1. 2001-2011 में जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज करने वाले तीन जिले (वृद्धि दर के बढ़ते क्रम में) क्रमश: हैं-

(a) झुंझुनूँ, राजसमंद, धौलपुर

(b) गंगानगर, झुंझुनँू, पाली

(c) राजसमंद, झुंझुनूँ चित्तौड़गढ़

(d) राजसमंद, धौलपुर, चित्तौड़गढ़

उत्तर-   (b)

  1. 2001-2011 के दौरान जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि दर वाले चार जिले वृद्धि दर के घटते क्रम में क्रमश: हैं-

(a) बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर

(b) बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर

(c) जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर

(d) जयपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर

उत्तर-   (b)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले तीन जिले क्रमानुसार हैं-

(a) कोटा, जयपुर, झुंझुनूँ

(b) झुंझुनूँ, सीकर, कोटा

(c) झुंझुनँू, कोटा, जयपुर

(d) कोटा, सीकर, झुंझुनूँ

उत्तर-   (c)

  1. निम्न जिलों का जनसंख्या घनत्व का बढ़ता हुआ सही क्रम है-

(a) जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर

(b) अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर

(c) जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर

(d) उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर

उत्तर-   (a)

  1. राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या अभी भी (2011 के अनुसार) निरक्षर है?

(a) 61.03

(b) 55.44

(c) 39.60

(d) 32.94

उत्तर-   (d)

  1. निम्न जिलों का साक्षरता के बढ़ते हुए क्रम का सही विकल्प है-

(a) अजमेर, जयपुर, सीकर, कोटा

(b) जयपुर, अजमेर, सीकर, कोटा

(c) जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा

(d) अजमेर, सीकर, जयपुर, कोटा

उत्तर-   (d)

  1. राजस्थान के जिलों में सर्वाधिक लिंगानुपात एवं न्यूनतम लिंगानुपात क्रमश: हैं-

(a) 1058,831

(b) 990,845

(c) 988,849

(d) 987,858

उत्तर-   (b)

  1. 2001 की जनगणना में कुल ग्रामीण जनसंख्या थी-

(a) 445.45 लाख

(b) 439.91 लाख

(c) 432.93 लाख

(d) 421.32 लाख

उत्तर-   (c)

  1. राजस्थान में प्रतिवर्ग किमी जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है?

(a) बाड़मेर

(b) बीकानेर

(c) जैसलमेर

(d) जालौर

उत्तर-   (c)

  1. जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

(a) 15.41

(b) 13.22

(c) 12.31

(d) 11.22

उत्तर-   (d)

  1. किसी क्षेत्र का लिंगानुपात व्यक्त करता है-

(a) प्रति वर्ग किमी स्त्री जनसंख्या

(b) कुल जनसंख्या में स्त्री जनसंख्या का अनुपात

(c) प्रति हजार पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या

(d) प्रति हजार जनसंख्या में स्त्रियों की संख्या

उत्तर-   (c)

  1. 0-6 आयु वर्ग में कम होता लिंगानुपात द्योतक है-

(a) कन्या भू्रण की हत्या

(b) उच्च शिशु मृत्यु दर

(c) अशिक्षा की ऊँची दर

(d) निम्न जन्म दर

उत्तर-   (a)

  1. जनसंख्या विकास परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है-

(a) मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी करना

(b) प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करना

(c) बालिकाओं के जीवन में गुणात्मक वृद्धि कर उनका स्वास्थ संवर्द्धन करना

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-   (b)

  1. सिरोही का लिंगानुपात है-

(a) 940

(b) 943

(c) 938

(d) 935

उत्तर-   (a)

  1. मातृ शिशु दर एवं प्रजनन दर कम करने एवं अवयस्क लड़की की शादी नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करने का जनसंख्या स्थायीकरण कार्यक्रम राज्य के किन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है?

(a) अजमेर-भीलवाड़ा

(b) टोंक-झालावाड़

(c) टोंक-सवाई माधोपुर

(d) कोटा-झालावाड़

उत्तर-   (b)

  1. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के क्रियान्वयन पर निगरानी रखने हेतु प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का गठन किया गया –

(a) 11 मई, 2000

(b) 11 अप्रैल, 2000

(c) 11 जुलाई, 2000

(d) 11 मार्च, 2000

उत्तर-   (a)

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष साक्षरता के मामले में राजस्थान का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर है?

(a) कोटा

(b) झुँझुनूँ

(c) जयपुर

(d) सिकर

उत्तर-   (b)

  1. राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर अधिक रहने का सबसे प्रमुख कारण कौन-सा है?

(a) बाल विवाह

(b) निरक्षरता एवं गरीबी

(c) परिवार नियोजन कार्यक्रम की विफलता

(d) आव्रजन

उत्तर-   (b)

  1. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) सर्वाधिक जनसंख्या – जयपुर

(b) न्यूनतम जनसंख्या – जैसलमेर

(c) सर्वाधिक साक्षरता – कोटा

(d) न्यूनतम साक्षरता – सिरोही

उत्तर-   (d)

  1. 2011 की जनगणना में राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है-

(a) बाँसवाड़ा

(b) डूँगरपुर

(c) बाड़मेर

(d) जालौर

उत्तर-   (d)

  1. राजस्थान का प्रथम संपूर्ण साक्षर आदिवासी जिला है-

(a) सिरोही

(b) डूँगरपुर

(c) उदयपुर

(d) बाँसवाड़ा

उत्तर-   (b)

  1. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) सर्वाधिक जनघनत्व -जयपुर

(b) न्यूनतम जनघनत्व -जैसलमेर

(c) सर्वाधिक लिंगानुपात -जयपुर

(d) न्यूनतम लिंगानुपात -धौलपुर

उत्तर-   (c)

Leave a Comment