राजस्थान के त्योहार और मेले Question Answer
- निम्न मेलों से सम्बंधित स्थान है-
- तेजाजी का मेला- पर्व तसर, नागौर
- भर्तहरि का मेला- अलवर
- गोगाजी का मेला- गोगामेडी, हनुमानगढ
- करणी माता का मेला- देशनोंक, बीकानेर
- राणी सती का मेला- झुंझुनू
- माता कुंडालिनी का मेला- रश्मी गांव, चित्तौडगढ
- केशररया नाथ जी का मेला- घुलेव, राजसमन्द
- घुश्मेश्वर का मेला- कशवाड, सवाई माधोपुर
- जीणमाता का मेला- रेवासा, सीकर
- जाम्भेश्वर का मेला- नोखा, बीकानेर
- गलियाकोट-उसा- गकलयाकोट,
- बाणगंगा मेला- विराटनगर, जयपुर
- वीरपुरी का मेला- मण्डौर, जोधपुर
- रामदेवरा का मेला- पोकरण, जैसलमेर
- गणेश मेला- रणथम्भौर, सवाई माधोपुर
निम्न समारोह के स्थल हैं-
- मेवाड समारोह- उदयपुर
- मरू महोत्सव- जैसलमेर
- गैर नृत्य समारोह- भीलवाडा
- थार समारोह- बाडमेर
- कपिल मुनि का मेला लगता है- कोलायत, बीकानेर
- कोलायत मेला की तिथि है- शुक्ल पक्ष पूर्निमा (कार्तिक माह)
- ‘कोलायत’ मेले का सर्वाधिक आकर्षण है- दीपदान
- ‘गधों के मेले’ हेतु प्रसिद्ध है- लूकणयावास
- जाम्भेश्वर मेला किस सम्प्रदाय का है- विश्नोई
- रामदेवी जी का मेला लगता है- रूणेचा
- तिलवाडा पशु मेला का कजला है- बाडमेर
- राजस्थान का तीथाराज कहलाता है- पुष्कर, अजमेर
- सर्वाधिक विदेशी किस मेलें में आते हैं- पुष्कर, अजमेर
- अजमेर में उर्ष अर्थात मेला किस दरगाह पर लगता है- ख्वाजा मोइनुिद्दीन चिश्ती
- राजस्थान का सबसे बडा मेला है- पुष्कर
- तेजाजी का प्रसिद्ध मेला है- परवतसर नागौर
- खाटू श्याम जी का मेला- सीकर
- केशररया नाथ जी का मेला- धुलेव गांव मेवाड
- घूघरे मेले का आयोजन आदिवासी करते हैं- पौर्
- किस जनजाति में लोग मेलों में अपना जीवन साथी चुनते हैं- सहरिया जनजाति
- बेणेश्वर मेला- डूगरपुर
- सुरंगा मेला- झालरापाटन (झालावाड)
- उदयपुर, डूगरपुर, बांसवाडा के आदिवासी बेणेश्वर मेला किस माह आयोजित करते हैं- आश्विन
- गणगौर व तीज मेलों हेतु प्रसिद्ध है- जयपुर
- सीत डूगरी का मेला राजस्थान के किस कजले में शीतला अष्ट्मी के दिन भरता है- जयपुर
- महाभारत काल से प्रसिद्ध बैराठ कस्बे में कौनसा मेला लगता है- बाणगंगा मेला
- शीतला माता का मेला- चाकसू, जयपुर
- शीतला माता का मेला किस पशु के लिए प्रसिद्ध है- गधा
- दशहरा मेला- कोटा
- घुश्मेश्वर मेला- शिवाड, सवाई जोधपुर
- तेरहताली नृत्य किस मेले का आकर्षण है- बाबा रामदेव का मेला
- लक्खी मेला- कै लादेवी, करौली
- भर्तहरी का मेला- अलवर
- दीपावली का त्यौहार किस माह मनाते हैं- कार्तिक
- दीपावली के दू सरे दिन गोवर्धन त्यौहार क्यों मनाते हैं- गोवेश वृद्धि के लिए
- दशहरा कब मनाया जाता है- आश्विन माह, शुक्ल पक्ष, दशमी
- लट्ठमार होली मनाई जाती है- महावीर जी
- पत्थर मार होली प्रसिद्ध है- बाडमेर
- कौनसा त्यौहार, त्यौहारों की समाप्ति माना जाता है- गणगौर
- गणगौर किस माह में मनाते हैं- चैत्र माह में
- घूमर नृत्य आयोजन किस त्यौहार पर होता है- गणगौर
- तीज किस तिथि को मानते हैं- श्रावण, शुक्ल पक्ष, तृतीया
- कुंवारी लडकिया अच्छे वर हेतु, विवाहित स्त्रियाँ पति की दीघायु हेतु किस की पूजा करती हैं- गणगौर (तीज माता)
- राजस्थान में किस त्यौहार से त्यौहारों का आगमन मानते हैं- तीज
- गर्मी के मौसम की समाप्ति व् वर्ष के आगमन के समय कौनसा त्यौहार मनाते हैं- तीज
- तीज कौनसे माह में आती है- सावन
- हरियाली अमावस्या का माह है- श्रावण मास में
- गणेश चतुथी का त्यौहार आता है- भाद्रपद मास में
- बैसाखी त्यौहार मानते हैं- अप्रेल में
- श्रावण मास में कुं वारी कन्याओं का त्यौहार, जिसमे दिन भर खडा रहकर, रात्रि को चन्द्र दर्शन कर भोजन किया जाता है- अट छट
- होली का त्यौहार मानते हैं- फाल्गुन माह पूर्निमा
- सर्दी की समाप्ति व गर्मी की शुरूआत के समय मनायी जाती है- आखातीज
- मारवाड में शीतला अष्ट्मी के के दिन मनाया जाने वाला त्यौहार है- घुडला
- जोधपुर में शीतला अष्ट्मी का त्यौहार किस की स्मृति में मनाया जाता है- राव सातल
- रक्षा बंधन कब आता है- श्रावण पूर्णिमा
- जैनियों का त्यौहार जो चैमासे में एक सप्ताह तक मनाते हैं- पूयौरष्ण
- क्रिसक्समस डे मनाते हैं- 25 दिसम्बर
- मुसलमानों में ताजिया किस दिन निकलते हैं- मोहरम
- पुष्टि मार्ग के वैष्णवों के आराध्य गोकुल चन्द्र जी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) अटरू
(b) अन्ता
(c) कामां
(d) मांगरोल
उत्तर- (c)
- सुमेलित कीजिए-
मेला. स्थान
(अ) घुड़ला का. 1. बाराँ मेला
(ब) सेवाड़िया पशु. 2. मारवाड़ मेला
(स) गोर मेला 3. रानीवाड़ा (जालौर)
(द) सीताबाड़ी. 4. सिरोही का मेला
(a) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(b) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(c) (अ)-2, (ब)-4, (स)-3, (द)-1
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
उत्तर- (a)
- निम्न में से असंगत है-
(a) फूलडोल – शाहपुरा मेला (भीलवाड़ा)
(b) धनोप माता – भीलवाड़ा का मेला
(c) जौहर मेला – जालौर
(d) ऋषभदेव – उदयपुर मेला
उत्तर- (c)
- भौगिशैल परिक्रमा की जाती है-
(a) जोधपुर नगर की
(b) पाली की
(c) जालौर की
(d) सिरोही की
उत्तर- (a)
- विद्या की देवी सरस्वती की पूजा किस त्योहार पर की जाती है?
(a) वसंत पंचमी
(b) शरद पूर्णिमा
(c) गुरू पूर्णिमा
(d) त्रिपुर पूर्णिमा
उत्तर- (a)
- गोगाजी का प्रमुख मेला नोहर तहसील के गोगामेड़ी(हनुमानगढ़) में लगता है जबकी दूसरा मेला कहाँ लगता है?
(a) नेवटपुरा गाँव(डूँगरपुर)
(b) गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
(c) राशमी गाँव(चित्तौड़गढ़)
(d) कोलूमण्ड(जोधपुर)
उत्तर- (b)
- निम्न में से असत्य है-
(a) धींगा गणगौर की पूजा विधवाएँ एवं सुहागिनें दोनों करती हैं
(b) धींगा गवर की बैशाख कृष्ण तीज को विशेष पूजा की जाती है
(c) जालौर में धींगा गवर का मेला विशेष रूप से आयोजित किया जाता है
(d) धींगा गवर का मेला बेंतमार धींगा गवर के मेले के रूप में प्रसिद्ध है
उत्तर- (c)
- कौन-सा समाज ऋषि पंचमी के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाता है?
(a) वैश्य
(b) ब्राह्मण
(c) क्षत्रिय
(d) माहेश्वरी
उत्तर- (d)
- किस मेले को आदिवासियों का कुम्भ कहा जाता है?
(a) भर्तृहरि का मेला
(b) बेणेश्वर मेला
(c) कोलायत मेला
(d) गणेश मेला
उत्तर- (b)
- गणगौर किसका प्रतीक है?
(a) शिव-पार्वती
(b) कृष्ण-राधा
(c) राम-सीता
(d) विष्णु-लक्ष्मी
उत्तर- (a)
- सुंगध दशमी पर्व किन धर्मावलम्बियों से जुड़ा है?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) पारसी
(d) हिन्दू
उत्तर- (a)
- निम्न में असंगत है-
(a) दुर्गाष्टमी – कार्तिक कृष्ण-अष्टमी
(b) करवा चौथ – कार्तिक कृष्ण-चतुर्थी
(c) रूप चतुर्दशी – कार्तिक कृष्ण-चतुर्दशी
(d) गोपाष्टमी – कार्तिक शुक्ल-अष्टमी
उत्तर- (a)
- जल झूलनी ग्यारस मनायी जाती है-
(a) कार्तिक शुक्ल एकादशी
(b) चैत्र कृष्ण एकादशी
(c) माघ कृष्ण एकादशी
(d) भाद्रपद शुक्ल एकादशी
उत्तर- (d)
- राज्य में मनाए जाने वाले निम्न त्योहारों एवं उनकी तिथियों का कौन-सा जोड़ा असुमेलित है-
(a) गणेश चतुर्थी – भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
(b) रूप चतुर्दशी – आश्विन शुक्ल चतुर्दशी
(c) अहोई अष्टमी- कार्तिक कृष्ण अष्टमी
(d) गोपाष्टमी – कार्तिक शुक्ल अष्टमी
उत्तर- (b)
- हल षष्ठी का त्योहार मनाया जाता है-
(a) भाद्रपद शुक्ल षष्ठी
(b) भाद्रपद कृष्ण षष्ठी
(c) श्रावण शुक्ल षष्ठी
(d) श्रावण कृष्ण षष्ठी
उत्तर- (b)
- मारवाड़ में लगने वाला घुड़ला मेला लगता है-
(a) चैत्र बदी अष्टमी से चैत्र सुदी तीज
(b) बैशाख बदी अष्टमी से बैशाख सुदी तीज
(c) फाल्गुन बदी अष्टमी से फाल्गुन सुदी तीज
(d) ज्येष्ठ बदी अष्टमी से ज्येष्ठ सुदी तीज
उत्तर- (a)
- सुमेलित कीजिए –
सूची-l सुची-ll
(अ) खेजड़ली. (a) बैसाख शहीदी मेला कृष्ण तृतीया
(ब) बाबा रामदेव. (b) कार्तिक मेला पूर्ण्िामा
(स) धींगा गवर. (c) भाद्रपद बेंतमार शुक्ल द्वितीया मेला
(द) कपिल मुनि. (d) भाद्रपद का मेला शुक्ल दशमी
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(c) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2
(d) (अ)-1, (ब)-3, (स)-4, (द)-2
उत्तर- (c)
- गर्मी के मौसम की समाप्ति और वर्षा के आगमन के समय कौन-सा त्योहार मनाया जाता है?
(a) गणगौर
(b) आखातीज
(c) जन्माष्टमी
(d) तीज
उत्तर- (b)
- चालीहा महोत्सव किस समाज द्वारा मनाया जाता है?
(a) सिख समाज
(b) सिंधी समाज
(c) मुसलमान समाज
(d) जैन समाज
उत्तर- (b)
- ज्योति²लग घुश्मेश्वर महादेव का मेला लगता है-
(a) रेवासा (सीकर)
(b) शिवाड़ (सवाई माधोपुर)
(c) डिग्गी (टोंक)
(d) धुलेव (उदयपुर)
उत्तर- (b)
- ऋषि पंचमी का त्योहार मनाया जाता है-
(a) भाद्रपद कृष्ण पंचमी
(b) भाद्रपद शुक्ल पंचमी
(c) आश्विन शुक्ल पंचमी
(d) आश्विन कृष्ण पंचमी
उत्तर- (b)
- कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) चारभुजा नाथ मेड़ता (नागौर)
(b) हल्देश्वर पीपलूद महादेव (बाड़मेर)
(c) धूणी के बाँसवाड़ा रणछोड़ राम जी
(d) इन्द्रगढ़ माता दौसा
उत्तर- (d)
- सुमेलित कीजिए –
मेला जिला
(अ) करणी माता. (a) देशनोक का मेला (बीकानेर)
(ब) नाकोड़ा जी (b) पाली का मेला
(स) खेतलाजी. (c) प्रतापगढ़ का मेला
(द) सीतामाता (d) बाड़मेर का मेला
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-1, (ब)-4, (स)-2, (द)-3
(c) (अ)-4, (ब)-1, (स)-3, (द)-2
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-2, (द)-1
उत्तर- (b)
- ‘शीतला माता का मेला’ कहाँ लगता है?
(a) जयपुर में
(b) बाँसवाड़ा में
(c) सिरोही में
(d) पाली में
उत्तर- (a)
- राज्य में मुख्यत: त्योहारों का आगमन एवं समापन निम्नलिखित किस त्योहार के साथ माना जाता है?
(a) बड़ी तीज – गणगौर
(b) श्रावणी तीज – गणगौर
(c) गणगौर – नागपंचमी
(d) गणगौर – हल षष्ठी
उत्तर- (b)
- ‘गलियाकोट का उर्स’ किस जिले में आयोजित होता है?
(a) डूँगरपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) भरतपुर
उत्तर- (a)
- गुलाबी गणगौर मनाई जाती है-
(a) जयपुर में चैत्र शुक्ल तीज को
(b) नाथद्वारा में चैत्र शुक्ल पंचमी को
(c) उदयपुर में चैत्र शुक्ल अष्टमी को
(d) जयपुर में चैत्र कृष्ण तीज को
उत्तर- (b)
- सुमेलित कीजिए-
मेला स्थान
(अ) गण्ेाश मेला. (a) जयपुर
(ब) बाणगंगा मेला. (b) सवाई माधोपुर
(स) चन्द्रप्रभुजी. (c) तिलवाड़ा का मेला (बाड़मेर)
(द) मल्लीनाथजी. (d) तिजारा का मेला (अलवर)
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-2, (ब)-1, (स)-4, (द)-3
(c) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(d) (अ)-3, (ब)-1, (स)-2, (द)-4
उत्तर- (b)
- राजस्थान में हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक एकता का प्रतीक रूणेचा का मेला किस जिले में लगता है?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) नागौर
उत्तर- (b)
- भादव मास में हनुमानगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?
(a) जाम्बेश्वर मेला
(b) चारभुजा मेला
(c) गोगामेड़ी का मेला
(d) केशरियानाथ जी का मेला
उत्तर- (c)
- बोहरा समाज का उर्स कहाँ लगता है?
(a) बाड़मेर
(b) बीकानेर
(c) गलियाकोट
(d) धुलेव
उत्तर- (c)
- दुर्गाष्टमी किस तिथि को मनाई जाती है?
(a) आश्विन शुक्ल अष्टमी
(b) बैशाख शुक्ल अष्टमी
(c) कार्तिक कृष्ण अष्टमी
(d) कार्तिक शुक्ल अष्टमी
उत्तर- (a)
- जैनियों द्वारा दस दिन तक मनाया जाने वाला त्योहार है-
(a) महावीर जयन्ती
(b) पर्यूषण
(c) बुद्ध जयन्ती
(d) क्षमा दिवस
उत्तर- (b)
- ‘बैलून महोत्सव’ कहाँ आयोजित होता है?
(a) जैसलमेर
(b) बूँदी
(c) बाड़मेर
(d) भीलवाड़ा
उत्तर- (c)
- अक्षय तृतीया के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) अक्षय तृतीया को आखातीज भी कहते हैं
(b) यह त्योहार बैशाख मास की शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है
(c) अणबूझा सावा होने के कारण इस दिन अत्यधिक बाल विवाह होते हैं
(d) मारवाड़ में इसी दिन घुडले का त्योहार मनाया जाता है
उत्तर- (a)
- राजस्थान में सातुड़ी तीज मनाई जाती है-
(a) श्रावण शुक्ल तृतीया
(b) श्रावण कृष्ण तृतीया
(c) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(d) भाद्रपद शुक्ल तृतीया
उत्तर- (c)
- शेखावटी क्षेत्र में उब छठ को कहा जाता है-
(a) उठ छठ
(b) गामा छठ
(c) चाना छठ
(d) निर्जला छठ
उत्तर- (c)
- करणी माता का मेला कहाँ लगता है?
(a) देशनोक(बीकानेर)
(b) कोलायत(बीकानेर)
(c) तिलवाड़ा(बाड़मेर)
(d) पीपलूद(बाड़मेर)
उत्तर- (a)
- कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) तीज का – श्रावण शुक्ल मेला तृतीया
(b) जाम्भेश्वर – फाल्गुन एवं मेला आश्विन माह
(c) चार भुजा – श्रावण शुक्ल का मेला एकादशी
(d) गोगाजी – भाद्रपद का मेला कृष्णाष्टमी
उत्तर- (d)
- निम्न में से किस स्थान का दशहरा मेला प्रसिद्ध है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
उत्तर- (a)
- केशरियानाथ जी का मेला चैत्र अष्टमी को निम्नलिखित में से किस स्थान पर लगता है?
(a) उदयपुर के धुलेव गाँव में
(b) चित्तौड़गढ़ जिले में खूमी गाँव में
(c) मेवाड़ में चारभुजा गाँव में
(d) बीकानेर के समीप कोलायत गाँव में
उत्तर- (a)
- निम्न में से कौन-सा मेला पशु मेले के रूप में नहीं लगता है?
(a) पुष्कर मेला
(b) परबतसर मेला
(c) तिलवाड़ा मेला
(d) महावीरजी मेला
उत्तर- (d)
- महाशिवरात्रि पशु मेला राजस्थान में किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(a) कोटा
(b) करौली
(c) झालावाड़
(d) बाराँ
उत्तर- (b)
- वीरपुरी मेला कहाँ एवं कब आयोजित होता है?
(a) अजमेर-हरियाली अमावस्या
(b) गंगानगर-श्रावण अमावस्या
(c) मंडोर, जोधपुर श्रावण का अंतिम सोमवार
(d) मंडोर, जोधपुर-श्रावण का द्वितीय सोमवार
उत्तर- (c)
- गंगा दशहरा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(a) कामां, भरतपुर
(b) सीतामाता (चित्तौड़गढ़)
(c) सीताबाड़ी, केलवाड़ा(बाराँ)
(d) हल्दीघाटी, राजसमंद
उत्तर- (a)
- तीर्थराज मेला आयोजित किया जाता है-
(a) मचकुण्ड (धौलपुर)
(b) सवाई भोज (आसींद, भीलवाड़ा)
(c) भर्तृहरि (अलवर)
(d) खेजड़ली (जोधपुर)
उत्तर- (a)
- कामां भरतपुर में भोजन थाली मेला आयोजित होता है-
(a) भाद्रपद शुक्ल पंचमी
(b) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
(c) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
(d) भाद्रपद शुक्ल दशमी
उत्तर- (a)
- गरुड़ मेला कहाँ एवं कब आयोजित किया जाता है? (a) झालरापाटन(झालावाड़)-कार्तिक माह
(b) रूपवास(भरतपुर)-कार्तिक माह
(c) बंशी पहाड़पुर(भरतपुर)-कार्तिक माह
(d) डीग(भरतपुर)-कार्तिक माह
उत्तर- (c)
- चैत्र माह में कैला देवी का मेला निम्न में से किस स्थान पर लगता है?
(a) सवाई माधोपुर
(b) करौली
(c) बूँदी
(d) टोंक
उत्तर- (b)
- प्रसिद्ध गौतमेश्वर मेला कहाँ लगता है?
(a) अरनोद (प्रतापगढ़)
(b) इन्द्रगढ़ (बूँदी)
(c) सैपऊ (धौलपुर)
(d) अंजारी (सिरोही)
उत्तर- (a)
- निम्न में से असंगत है-
मेला स्थान
(a) सवाई भोज – सवाई भोज मेला (आसींद, भीलवाड़ा)
(b) देवझूलनी – चारभुजा मेला (राजसमंद)
(c) सांवलियाजी – मण्डफिया का मेला (चित्तौड़गढ़)
(d) वसन्ती पशु – डीग मेला (भरतपुर)
उत्तर- (d)
- निम्न को सुमेलित कीजिए-
मेले स्थान
(अ) ऊँट महोत्सव. (a) जैसलमेर
(ब) शरद महोत्सव. (b) बाड़मेर
(स) थार महोत्सव (c) बीकानेर
(द) मरु महोत्सव. (d) माउन्ट आबू
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-3, (ब)-4, (स)-2, (द)-1
(c) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2
उत्तर- (b)
- पतंग महोत्सव आयोजित होता है-
(a) जैसलमेर
(b) बाड़मेर
(c) जयपुर
(d) कोटा
उत्तर- (c)
- फाल्गुन माह में आयोजित पशु मेला है-
(a) जसवंत पशु मेला
(b) गोमती सागर पशु मेला
(c) शिवरात्रि पशु मेला
(d) बलदेव पशु मेला
उत्तर- (c)
- निम्न में से असंगत है-
मेला. स्थान
(a) बेणेश्वर -. बाँसवाड़ा मेला
(b) महावीरजी -. करौली मेला
(c) कजली तीज -. बूँदी मेला
(d) चंद्रभागा -. झालावाड़ मेला
उत्तर- (a)
- निम्न में से असंगत है-
मेला तिथि
(a) घोटिया अम्बा – चैत्र अमावस्या मेला
(b) बाणगंगा – चैत्र अमावस्या मेला
(c) कल्पवृक्ष – हरियाली मेला अमावस्या
(d) सीता माता – ज्येष्ठ का मेला अमावस्या
उत्तर- (b)
- नाथद्वारा में अन्नकूट मेला आयोजित किया जाता है-
(a) कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा
(b) कार्तिक शुक्ल तृतीया
(c) कार्तिक कृष्ण एकादशी
(d) कार्तिक पूर्णिमा
उत्तर- (a)
- त्रिपुर पूर्णिमा कहते हैं-
(a) श्रावण पूर्णिमा
(b) भाद्रपद पूर्णिमा
(c) कार्तिक पूर्णिमा
(d) आश्विन पूर्णिमा
उत्तर- (c)
- सुमेलित कीजिए-
मेले तिथि
(अ) गुरूद्वारा (a) ज्येष्ठ बुड्ढा जोहड़ शुक्ल मेला तृतीया
(ब) प्रताप जयंती (b) श्रावण अमावस्या
(स) कजली तीज. (c) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(द) राणी सती (d) भाद्रपद का मेला अमावस्या
(a) (अ)-2, (ब)-1, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(c) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
उत्तर- (a)
- गुडी पड़वा का त्योहार मनाया जाता है-
(a) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
(b) बैसाख कृष्ण प्रतिपदा
(c) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
(d) बैसाख शुक्ल प्रतिपदा
उत्तर- (a)
- षट्तिला एकादशी को किस भगवान की पूजा की जाती है?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) ब्रह्मा
(d) विष्णु
उत्तर- (d)
- ‘राजस्थान राज्य पाठ्य-पुस्तक मण्डल’ का प्रधान कार्यालय कहाँ है?
(a) जयपुर में
(b) जोधपुर में
(c) अजमेर में
(d) उदयपुर में
उत्तर- (a)
acchi jankari hai.