( Rajasthan General Knowledge राजस्थान जनरल नॉलेज )
- निम्नलिखित किस ऐतिहासिक ग्रन्थ में ‘पोमचा’ के बँधेज का उल्लेख किया गया है?
(a) बीसलदेव रासो (नरपति नाल्ह)
(b) खुमाण रासो (दलपत विजय)
(c) पद्मावत (मलिक मोहम्मद जायसी)
(d) पृथ्वीराज रासो (जयनक)
उत्तर- (c)
- पड़ कला को विश्व में ख्याति दिलाने का श्रेय प्राप्त करने वाले एकमात्र कलाकार हैं –
(a) श्रीलाल जोशी
(b) कन्हैयालाल जोशी
(c) शांतिलाल जोशी
(d) कल्याण जोशी
उत्तर- (a)
- देश का प्रथम पड़ चितेरी महिला हैं –
(a) पार्वती देवी
(b) रमा देवी
(c) श्यामा बाई
(d) गौतमी देवी
उत्तर- (a)
- कठपुतली कला के विस्तार एवं विकास हेतु किस संस्थान ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है?
(a) पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर
(b) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर
(c) भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर
(d) रूपायन संस्थान, जोधपुर
उत्तर- (c)
- चावण्डा जी के पड़वाचक एवं वाद्य हैं –
(a) बागरी, बिना वाद्य
(b) भाट, जंतर
(c) बावरों, डमरू एवं थाली
(d) नायक, तरनामी
उत्तर- (c)
- मोरड़ी, मांडना किस जाति की परम्परा का अंग है?
(a) भील
(b) मीणा
(c) गरासिया
(d) डामोर
उत्तर- (b)
- राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में घर की छोटी-मोटी चीजों को सुरक्षित रखने हेतु बनाई गई मिट्टी की महलनुमा चित्रित आकृति कहलाती है –
(a) बटेवड़े
(b) हीड़
(c) घोड़ा बावसी
(d) वील
उत्तर- (d)
- चंदन काष्ठ कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध स्थान है –
(a) उदयपुर
(b) बस्सी
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
उत्तर- (c)
- निम्न में से वस्त्र चित्रण की ‘कलमकारी कला’ का उदाहरण है –
(a) अजरख ¯प्रट
(b) पड़
(c) बन्धेज
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (b)
- वह वाद्य यंत्र, जिसका प्रयोग बगड़ावतों की कथा गाते समय गूजरों के भोपे गले में लटकाकर करते हैं –
(a) ढोल
(b) जंतर
(c) ताशा
(d) सारंगी
उत्तर- (b)
- सुमेलित कीजिए :
सूची-1. सूची-2
(अ) कागज पर. (a) कावड़ नि£मत चित्र
(ब) लकड़ी पर. (b) पाने नि£मत चित्र
(स) कपड़े पर (c) पटचित्र नि£मत चित्र
(द) मानव शरीर. (d) गुदना पर नि£मत चित्र
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(c) (अ)-2, (ब)-1, (स)-4, (द)-3
(d) (अ)-2, (ब)-1, (स)-3, (द)-4
उत्तर- (d)
- सबसे लोकप्रिय पड़ है –
(a) पाबू जी की पड़
(b) तेजा जी की पड़
(c) डूँगजी-जवाहर जी की पड़
(d) भैंसासुर की पड़
उत्तर- (a)
- सबसे अधिक चित्रांकन एवं सबसे लम्बी गाथा किस पड़ में मिलती है?
(a) पाबू जी की पड़
(b) गोगा जी की पड़
(c) देवनारायण जी की पड़
(d) जसनाथ जी की पड़
उत्तर- (c)
- असत्य कथन का चयन करें :
(a) कठपुतली कला की जन्मस्थली गुजरात है
(b) कठपुतली नाटक में पुतलियों के सूत्रधार को ‘स्थापक’ कहा जाता है
(c) कठपुतली का निर्माण मुख्यत: चित्तौड़गढ़, उदयपुर एवं जयपुर में होता है
(d) कठपुतलियाँ अरडू की लकड़ी से बनाई जाती हैं
उत्तर- (c)
- वह पड़ जिसका वाचन नहीं किया जाता केवल पूजा की जाती है –
(a) पाबू जी की पड़
(b) हड़बू जी की पड़
(c) गोगा जी की पड़
(d) भैंसासुर जी की पड़
उत्तर- (d)
- निम्न में से असत्य है –
(a) पड़ें चित्रित करने का कार्य मेघवाल जाति के छीपे करते हैं
(b) श्रीलाल जोशी एवं उनके शिष्य जयपुर के प्रदीप मुखर्जी कुशल पड़ चितेरे हैं
(c) पड़ चित्रण में आकृति थोड़ी मोटी और गोल, आँखें बड़ी-बड़ी तथा नाक अन्य शैलियों की अपेक्षा छोटी एवं मोटी होती हैं
(d) कथा के मुख्य चरित्रों की वेशभूषा लाल रंग एवं खलनायक की हरे रंग की होती है
उत्तर- (a)
- राजस्थानी लोक जीवन में ‘भराड़ी’ है –
(a) मिट्टी के बने कलात्मक घोड़े, जिन्हे मनौती पूर्ण होने पर आदिवासियों द्वारा इष्ट देवता को अ£पत किया जाता है
(b) आदिवासी भीलों द्वारा लड़की के विवाह पर घर की दीवार पर बनाया जाने वाला लोकदेवी का चित्र
(c) राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में अनाज संग्रह हेतु प्रयुक्त मिट्टी के कलात्मक पात्र
(d) मेड़ता क्षेत्र में बनाये जाने वाले मिट्टी के बड़े माटे (मटके)
उत्तर- (b)
- पट चित्रण (कपड़े पर चित्रांकन) को राजस्थानी में क्या कहते हैं?
(a) पथवारी
(b) कावड़
(c) फड़/पड़
(d) पाने
उत्तर- (c)
- निम्न में से असंगत है –
पड़ पड़ वाचक
(a) पाबूजी की पड़ : नायक या आयड़ी भोपे
(b) देवनारायणजी की पड़: गूजर भोपे
(c) रामदेवजी की पड़ : कामड़ जाति के भोपे
(d) भैंसासुर की पड़ : भाट जाति के भोपे
उत्तर- (d)
- सांझी की माता किसे माना जाता है?
(a) संतोषी माता
(b) सीता माता
(c) लक्ष्मी माता
(d) पार्वती माता
उत्तर- (d)
- पाबू जी के अनुयायी किस वाद्ययंत्र के साथ ‘पड़’ गाते हैं?
(a) मसक
(b) रावण हत्था
(c) नौबत
(d) खड़ताल
उत्तर- (b)
- बेवाण है –
(a) लकड़ी के बने देव विमान
(b) पूजा के थाल
(c) छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छापे
(d) मांगलिक अवसरों पर कुमकुम, चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का पात्र
उत्तर- (a)
- सांझी पूजन किसमें लोकप्रिय है?
(a) भील
(b) गरासिये
(c) सुहागिन स्त्रियाँ
(d) कुंवारी कन्याएँ
उत्तर- (d)
- पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किये गये हैं-
(a) रामायण से
(b) महाभारत से
(c) भगवान कृष्ण के जीवन से
(d) राजपूत राजाओं के जीवन से
उत्तर- (c)
- कामड़ जाति के भोपों द्वारा किस लोकदेवता की पड़ गायी जाती है?
(a) रामदेवजी
(b) पाबू जी
(c) देवनारायण जी
(d) रामदला
उत्तर- (a)
- पड़ चित्रित करने वाले को क्या कहा जाता है?
(a) चेजारे
(b) चितेरा
(c) पड़ी
(d) पड़क
उत्तर- (b)
- असत्य कथन का चयन करें :
(a) कावड़ एक चलता-फिरता देवघर है
(b) कावड़ बनाने का कार्य बस्सी गाँव के खेरादी जाति के लोग करते हैं
(c) कावड़ में भक्तों को भगवद्गाथा के साथ भगवान का दर्शन कराया जाता है तथा प्राप्त दान-दक्षिणा का गौसंवर्द्धन में उपयोग किया जाता है
(d) कावड़ का वाचन नट जाति के लोग करते हैं
उत्तर- (d)
- असत्य युग्म का चयन करें:
(a) चोपड़े : भोजन, पूजा की थाली आदि के नीचे रखी जाने वाली चौकी
(b) बटेवड़े : गोबर के सूखे उपलों को वर्षा आदि से सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए चौकोर ढेर
(c) सोहरियाँ : भोजन सामग्री रखने के लिए मिट्टी के बने कलात्मक पात्र
(d) मांण : ग्रामीण अंचलों में अनाज संग्रह हेतु प्रयुक्त मिट्टी के कलात्मक बर्तन
उत्तर- (a)
- मांगलिक अवसरों पर स्त्रियों द्वारा घर-आँगन में बनाए जाने वाले ज्यामितीय अलंकरण को किस नाम से जाना जाता है?
(a) थापा
(b) मांडणे
(c) साँझी
(d) महावर
उत्तर- (b)
- ‘भँवराथल’ नामक प्रसिद्ध स्थान है-
(a) सिवाणा दुर्ग
(b) जालौर दुर्ग
(c) अचलगढ़ दुर्ग
(d) सोंजत दुर्ग
उत्तर- (c)
- जयपुर के कथक घराना के प्रवर्तक कौन हैं?
(a) भानूजी
(b) मियाँ रंगीले
(c) सदारत
(d) आलिया-फत्तू
उत्तर- (a)
- राजस्थान के किस शासक ने प्रसिद्ध संगीतज्ञों एवं विद्वानों की मंडली ‘गंधर्व बाइसी’ को अपने दरबार में संरक्षण दिया था?
(a) महाराजा अनूपसिंह
(b) सवाई प्रतापसिंह
(c) मिर्जा राजा जयसिंह
(d) सवाई जयसिंह
उत्तर- (b)
- ‘अमर सिंह राठौड़ रम्मत’ में अमरसिंह का किरदार सर्वप्रथम अभिनीत किया था
(a) जेठमल जी आचार्य
(b) मेघराज जी आचार्य
(c) मोहनलाल जी आचार्य
(d) तेजकवि (गौरीशंकर सेवग)
उत्तर- (d)
- घड़ावण और वलावण संबंधित है
(a) नौटंकी शहजादी से
(b) अमरसिंह राठौड़ री रम्मत से
(c) गवरी लोक नाट्य से
(d) तुर्रा कलंगी ख्याल से
उत्तर- (c)
- कवि तेज की प्रमुख रचना है
(a) आई नाथ अड़तालीसी
(b) स्वराज्य बावनी
(c) राजा जोग भर्तृहरि का खेल
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
- सुंदरी लूणांदे का संबंध किस लोकनाट्य से है?
(a) सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र
(b) भक्त पूरणमल
(c) मीरा मंगल
(d) जम्बू कुमार
उत्तर- (b)
- ‘भँवरा दानव’, ‘बडल्या-हींदवा’ खेतूड़ी’ रोई माछला प्रसंग किससे संबंधित है?
(a) जोगी रो स्वांग
(b) दरजी रो स्वांग
(c) कन्हैया ख्याल
(d) गवरी लोकनाट्य
उत्तर- (d)
- जवाहरलाल पुरोहित द्वारा शुरू किया गया हेडाऊ मेरी की रम्मत के मुख्य वाद्य हैं
(a) नगाड़ा एवं ढोलक
(b) शहनाई
(c) नक्कारा एवं चंग
(d) सारंगी-ढपली
उत्तर- (a)
- राजस्थान में तुर्रा-कलंगी लोक नाट्यों का प्रचलन प्रारंभ हुआ
(a) उदयपुर
(b) बाँसवाड़ा
(c) चित्तौड़गढ़
(d) डूँगरपुर
उत्तर- (c)
- गौहर जान किस लोक नाट्य से संबंधित हैं?
(a) नौटंकी
(b) तमाशा
(c) गवरी
(d) स्वांग
उत्तर- (b)
- बंशीधर भट्ट किस लोक नाट्य के प्रमुख कलाकार थे?
(a) तमाशा
(b) रम्मत
(c) नौटंकी
(d) कन्हैया ख्याल
उत्तर- (a)
- गवरी प्रसिद्ध लोक नाट्य है
(a) भीलों का
(b) गरासियों का
(c) सहरियाओं का
(d) कालबेलियों का
उत्तर- (a)
- राजस्थान में नौटंकी का प्रचलन किया
(a) डीग (भरतपुर) में भूर्रिलाल
(b) डीग (भरतपुर) में जानकीलाल
(c) बीकानेर में मनीराम व्यास
(d) जयपुर में वासुदेव भट्ट
उत्तर- (a)
- गवरी नृत्य में ‘पुरिया’ किसे कहा जाता है?
(a) ब्रह्मा
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) इन्द्र
उत्तर- (b)
- चरी नृत्य किस जाति की महिलाओं द्वारा किया जाता है?
(a) भील
(b) मीणा
(c) गूजर
(d) कथौड़ी
उत्तर- (c)
- तेरहताली नृत्य का प्रमुख वाद्य कौन-सा है?
(a) मंजीरा
(b) चंग
(c) झांझ
(d) श्रीमंडल
उत्तर- (a)
- निम्न नृत्यों एवं संबंधित जाति का कौन-सा जोडा सुमेलित नहीं है?
नृत्य जाति
(a) इंडोणी :. कालबेलिया
(b) लूर :. कथौड़ी
(c) जव़ारा :. गरासिया
(d) घूमरा :. भील
उत्तर- (b)
- ओपेरा शैली पर आधारित रंगमंचीय व्यवस्थाओं एवं जटिल तकनीक के अनूठे संगम के लिए प्रसिद्ध भवानी नाट्यशाला स्थित है
(a) झालरापाटन
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) झालावाड़
उत्तर- (d)
- कौन-सा वाद्य यंत्र आधे कटे नारियल की कटोरी पर खाल मढ़कर बनाया जाता है?
(a) रावण हत्था
(b) जन्तर
(c) सारंगी
(d) इकतारा
उत्तर- (a)
- कामड़ जाति के लोग बजाते हैं
(a) सुरिन्दा
(b) गूजरी
(c) दुुकाको
(d) तन्दूरा
उत्तर- (d)
- जहूर खाँ मेवाती, उमर फारुख मेवाती आदि वादक हैं
(a) भपंग के
(b) चिकारा के
(c) रबाब के
(d) रबाज के
उत्तर- (a)
- सुषिर वाद्यों में सर्वश्रेष्ठ, सुरीला एवं मांगलिक वाद्य है
(a) बाँसुरी
(b) अलगोजा
(c) शहनाई
(d) पूंगी
उत्तर- (c)
- सुमेलित कीजिए
वाद्य वादक
(अ) रबाब 1. मेवात क्षेत्र के भाट
(ब) सुरिन्दा. 2. लंगा
(स) दुकाको. 3. भील
(द) कामायचा 4. मांगणियार
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
उत्तर- (a)
- करणा भील किस वाद्य का प्रसिद्ध वादक है?
(a) नड़
(b) मोरचंग
(c) सतारा
(d) करणा
उत्तर- (a)
- जैसलमेर-बाड़मेर के गडरिये मेघवाल और मुस्लिमों द्वारा बजाया जाने वाला वाद्य है
(a) नड़
(b) सतारा
(c) बाँकियाँ
(d) मशक
उत्तर- (b)
- ‘आंबो मोरियो’ है
(a) आदिवासी क्षेत्र में प्रचलित एक प्रथा
(b) एक लोक नाट्य
(c) पारिवारिक सुख को चित्रित करने वाला एक गीत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
- ‘हर का हिंडोला’ है
(a) पुत्र के जन्म पर गाया जाने वाला गीत
(b) वृद्ध की मृत्यु पर गाया जाने वाला गीत
(c) विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत
(d) गणगौर के त्यौहार पर गाया जाने वाला गीत
उत्तर- (b)
- ‘झल्ले आउवो’ गीत में किसका वर्णन है
(a) आउवा के ठाकुर कुशालसिंह के परिवार का
(b) अंग्रेजों एवं आउवा के ठाकुर कुशालसिंह के बीच हुए युद्ध का
(c) आउवा के युद्ध से पूर्व अंग्रेजों एवं आउवा के ठाकुर के मध्य हुए पत्र व्यवहार का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b)
- नीबू, कसूम्बो, रिडमल ‘मधकर’, ‘एक थंमियौ महल’, ‘कोछबियों राणों’, ‘बीजा सोरठ’ आदि हैं
(a) लोक नाट्य
(b) लोक नृत्य
(c) लोकगीत
(d) विभिन्न संस्कार
उत्तर- (c)
- ‘जसमा ओढण’, ‘जलाल-बूबाना’ बींझे सोरठ री बात, सैणी-बीझानंद, उमादे भटियाणी, पन्ना-वीरमदे, नागजी-नागमती आदि हैं
(a) शौर्यप्रधान कथाएँ
(b) राजस्थानी प्रेमप्रधान लोक कथाएँ
(c) त्रियाचरित्र की कथाएँ
(d) लोक देवी-देवताओं की गाथाएँ
उत्तर- (b)
- ‘रोलो वापरियों’ गीत में वर्णन किया गया है
(a) अंग्रेजों की ‘फूट डालो, राज करो, की नीति का
(b) 1857 की क्रांति का
(c) डूंग-जी-जवार जी की वीरता का
(d) लोटिया जाट एवं करणिया मीणा का
उत्तर- (a)
- राजस्थानी नाटकों के जनक एवं निर्देशक थे
(a) स्व. बाबू माणिक्यलाल डाँगी
(b) कन्हैयालाल पँवार
(c) मास्टर नैनूराम
(d) गणपतलाल डाँगी
उत्तर- (b)
- पारसी रंगमंच के ख्यातिलब्ध राजस्थानी कलाकार थे
(a) स्व. बाबू माणिक्यलाल डाँगी
(b) कन्हैयालाल पँवार
(c) गणपतलाल डाँगी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
- सुमेलित कीजिए
गायन शैलियाँ प्रवर्तक
(अ) गौहरवाणी 1. श्रीचंद नौहार
(ब) खंडारवाणी 2. ब्रजनंद डागर
(स) डागुरवाणी 3. तानसेन
(द) नौहरवाणी. 4. सम्मोहन सिंह
(a) अ-3, ब-4, स-2, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
उत्तर- (a)
- अलवर का ‘रसखान’ कहा जाता है
(a) मोहम्मद शाह रंगीले
(b) नवाब वाजिद अली शाह
(c) राव अलीबख्श
(d) सम्मोखन सिंह
उत्तर- (c)
- ‘मोर नृत्य’ किस जाति की स्त्रियों द्वारा किया जाता है?
(a) नट
(b) भवाई
(c) लेगा
(d) मांगणियार
उत्तर- (a)
- ‘सँपेरा नृत्य’ किस जाति का है?
(a) नट
(b) कालबेलिया
(c) भोपा
(d) कंजर
उत्तर- (b)
- सुमेलित कीजिए
नृत्य क्षेत्र
(अ) ढोल-झालर नृत्य 1. जालौर
(ब) तेरहताली नृत्य 2. डीडवाना
(स) तुर्रा कलंगी नृत्य 3. चित्तौड़गढ़
(द) गरबा नृत्य 4. डूँगरपुर- बाँसवाड़ा
(a) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(b) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(c) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(d) अ-2, ब-3, स-4, द-1
उत्तर- (c)
- ‘बरगू’ है
(a) तत् वाद्य
(b) सुषिर वाद्य
(c) ताल वाद्य
(d) घन वाद्य
उत्तर- (b)
- राजस्थान का रजवाड़ी गीत ‘केसरिया बालम’ किस राग में गाया जाता है?
(a) मांड
(b) पीलू
(c) सारंग
(d) मोड
उत्तर- (a)
- उमराव है
(a) तुर्रा कलंगी लोक नाट्य का एक पत्र
(b) गीदड़ खेलने के समय गाया जाने वाला लोकगीत
(c) गरासियों का निवास स्थान
(d) एक प्रकार का वाद्य
उत्तर- (b)
- बीछूड़ो है
(a) पैर में पहना जाने वाला एक आभूषण
(b) हाड़ौती क्षेत्र का एक लोकगीत
(c) गज की सहायता से बजाया जाने वाला यंत्र
(d) शेखावटी क्षेत्र का एक लोकगीत
उत्तर- (b)
- कोयलड़ी गीत कब गाया जाता है?
(a) कन्या पक्ष की स्त्रियों द्वारा कन्या की विदाई के समय
(b) अलवर जिले के नटों द्वारा
(c) पति की प्रतीक्षा में पत्नी द्वारा
(d) बसन्त ऋतु के आगमन पर उदयपुर की भील जनजाति द्वारा
उत्तर- (a)
- जोधपुर में लोक कला संग्रहालय का उद्घाटन कब किया गया?
(a) 3 जनवरी, 2000
(b) 7 मार्च, 2001
(c) 31 दिसम्बर, 2001
(d) 1 अप्रैल, 2002
उत्तर- (a)
- राजस्थानी लोकगीत ‘पटेल्या’ किसके द्वारा रचित है?
(a) रवि प्रकाश नाग
(b) विमला नाग
(c) जनार्दन राय
(d) श्री तारादत्त ‘नि£वरोध’
उत्तर- (d)
- ‘मरुभूमि की कोकिला’ कहा जाता है (a) गवरी देवी
(b) बन्नो बेगम
(c) अल्लाह जिलाई बाई
(d) मांगी बाई
उत्तर- (c)
- ‘चौकड़िया’ है
(a) सिरोही क्षेत्र की रम्मत
(b) हाड़ौती क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य
(c) धाकड़ जाति का लोक गीत
(d) एक लोक वाद्य
उत्तर- (b)
- ‘अमर सिंह राठौड़ रम्मत’ के प्रमुख पात्र हैं
(a) नागौर के राजा राठौड अमरसिंह
(b) बादशाह शाहजहाँ का साला सूबेदार सलावत खाँ
(c) हाड़ौती के हाड़ाराव की कुँवरी (हाड़ी रानी)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
- परसराम(परशुराम) है
(a) बहुरूपिया कलाकार
(b) संगीतकार
(c) कुचामणी ख्याल कलाकार
(d) लोक गायक
उत्तर- (a)
- बारह गुवाड़ के चौक में खेली जाने वाली ‘हेड़ाऊ-मैरी री रम्मत’ के उस्ताद थे
(a) देवकिशन जी पुरोहित
(b) सुवा महाराज
(c) तनसुखदास जी रंगा
(d) फागु महाराज
उत्तर- (c)
- गुलाबो किस क्षेत्र में विख्यात् है
(a) खेलकूद
(b) लोकगायिकी
(c) नटकला
(d) लोकनृत्य
उत्तर- (d)
- राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र (अलवर-भरतपुर) में सर्प के काटे हुए का लोक देवताओं के यहाँ इलाज करते समय बजाया जाने वाला वाद्य है
(a) झालर
(b) भरनी
(c) चिमटा
(d) थाली
उत्तर- (b)
- ‘हेड़ाऊ मैरी री रम्मत’ का कथानक है
(a) वीर रस प्रधान
(b) शंृगार रस प्रधान
(c) हास्य रस प्रधान
(d) भक्ति रस प्रधान
उत्तर- (b)
- निम्न में से असंगत युग्म है लोक नाट्य प्रकार
(a) जयदेव चिड़ावा के कलाली ख्याल
(b) गोगा चुहाण कुचामनी ख्याल
(c) रुक्मणि मंगल कन्हैया ख्याल
(d) स्वतंत्र बावनी रम्मत
उत्तर- (c)
- सुमेलित कीजिए
वाद्य. प्रकार
(अ) इकतारा 1. घन वाद्य
(ब) अलगोजा. 2. तत् वाद्य
(स) भरनी. 3. सुषिर वाद्य
(द) मादल. 4. अवनद्ध वाद्य
(a) अ-2, ब-3, स-1, द-4
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-2, द-1
उत्तर- (c)
- ‘मेडिया’ पात्र किस ख्याल में विशेषत: भूमिका निभाता है?
(a) चिड़ाक
(b) कुचामणी
(c) हेला
(d) कन्हैया
उत्तर- (d)
- दौसा, लालसोट, सवाई माधोपुर आदि क्षेत्रों में प्रचलित ख्याल है
(a) हेला
(b) कन्हैया
(c) ढप्पाली
(d) अलीबख्शी
उत्तर- (a)
- जवारा नृत्य किस जाति से संबंधित है?
(a) कथौड़ी
(b) गरासिया
(c) बालदिया
(d) भील
उत्तर- (b)
- ‘पाबूजी के पवाड़ों’ के गायन में प्रयुक्त लोक वाद्य है
(a) रावणहत्था
(b) माठ
(c) खंजरी
(d) भपंग
उत्तर- (b)
- निम्न में से कौन-सा वाद्य ‘वीणा’ के आकार का होता है एवं ‘वीणा’ का प्रारम्भिक रूप कहा जाता है?
(a) भपंग
(b) कामायचा
(c) चिकारा
(d) जन्तर
उत्तर- (d)
- झाड़शाही ख्याल किस क्षेत्र में प्रचलित है?
(a) हाड़ौती क्षेत्र
(b) मेवाती क्षेत्र
(c) ढूँढ़ाड़ क्षेत्र
(d) गोडवाड़ क्षेत्र
उत्तर- (c)
- ‘कुचामण’ ख्याल शैली के नारी पात्रों की भूमिका के लिए विख्यात् कलाकार थे
(a) उगमराज
(b) लच्छीरामजी
(c) दूलिया राणा
(d) कन्हैयालालजी
उत्तर- (a)
- निम्न में से सही सुमेलित युग्म को छाँटिए
लोकनृत्य जाति
(अ) नेजा नृत्य :. गरासिया
(ब) चरी नृत्य :. मीणा
(स) मावलिया नृत्य : कथौड़ी
(द) लूर नृत्य :. भील
उत्तर- (c)
- निम्न में से असुमेलित है
(a) जवारा नृत्य गरासिया जाति
(b) द्विचकी नृत्य मीणा जाति
(c) मावलिया नृत्य कथौड़ी जाति
(d) रतवई नृत्य मेव जाति
उत्तर- (b)
- राजस्थान की प्रथम एवं एकमात्र महिला ध्रुपद गायिका हैं
(a) भानुमती
(b) मधु भटट् तैलंग
(c) माँगी बाई
(d) देविका भट्ट
उत्तर- (b)
- अपने यजमानों की वंशावलियाँ लिखना तथा उनका बखान किस जाति का प्रमुख कार्य है?
(a) राणा का
(b) ढोली का
(c) मिरासी का
(d) भाटों का
उत्तर- (d)
- सारंगी को एकल वाद्य के रूप में प्रतिष्ठित करने का श्रेय किसे है?
(a) पं. मणिराम
(b)पं. रामनारायण
(c) पं. रामलाल माथुर
(d) राजकुमार रिजवी
उत्तर- (b)
- प्रसिद्ध संगीतज्ञ रमाबाई किसकी पुत्री थी?
(a) महाराणा कुंभा
(b) महाराणा लाखा
(c) महाराणा मोकल
(d) महाराणा साँगा
उत्तर- (a)
- लोक नाट्यों का मेरु नाट्य किसे कहा जाता है?
(a) गवरी
(b) रम्मत
(c) तमाशा
(d) नौटंकी
उत्तर- (a)
- सुमेलित कीजिए
लोक गीत. संबंधित क्षेत्र
(अ) मूमल. 1. मारवाड़
(ब) ढोलामारु 2. जैसलमेर
(स) बीछूड़ो. 3. सिरोही
(द) घुड़ला 4. हाड़ौती
(a) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-3, ब-4, स-4, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
उत्तर- (a)
- ‘इण्डियन म्यूजिक’ नामक पुस्तक लिखी
(a) विलियम जेम्स
(b) टैस्सीटोरी
(c) जेम्स टॉड
(d) पं. विष्णु नारायण भातखंडे
उत्तर- (a)
- करौली क्षेत्र की कुल देवी ‘कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत हैं
(a) लांगुरिया
(b) हींडो
(c) इंडोणी
(d) लावणी
उत्तर- (a)
- उत्तरी मेवाड़ के भीलों का प्रसिद्ध लोकगीत जिसे स्त्री-पुरुष साथ मिलकर गाते हैं?
(a) सूंवटिया
(b) पीपली
(c) सुपणा
(d) हमसीढ़ो
उत्तर- (d)
- नृत्य के साथ तबले और सारंगी का संगम किस स्वांग में दर्शनीय है
(a) जमराबीज का स्वांग
(b) चीरा स्वांग
(c) मीणियों का स्वांग
(d) खोड्या का स्वांग
उत्तर- (b)
- रासधारी लीला का सर्वप्रथम प्रारम्भ हुआ
(a) बांगड़ क्षेत्र में
(b) वागड़ क्षेत्र में
(c) गोडवाड़ क्षेत्र में
(d) मेवाड़ में क्षेत्र में
उत्तर- (c)
- चौक च्यानणी है
(a) गणेश चतुर्थी पर बालकों द्वारा किया जाने वाला स्वांग
(b) मारवाड़ी डंडियों के स्वांग
(c) उदयपुर में स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला स्वांग
(d) विवाहोत्सव में किया जाने वाला स्वांग
उत्तर- (a)
- निम्न में से असत्य है
(a) मारवाड़ रियासत में ‘न्हाण’ का आयोजन सर्वप्रथम हुआ
(b) सांगोद का ‘न्हाण’ प्रसिद्ध है। न्हाण में ‘चाचा बोहरा’ का स्वांग मुख्य माना जाता है
(c) होलिका की मृत्यु के दस बारह दिन बाद उसका शोक दूर करने की क्रिया का आयोजन ‘न्हाण’ के रूप में होता है
(d) सांगोद में चैत्र कृष्ण तृतीया-चतुर्थी को बाजार का न्हाण तथा चैत्र कृष्ण षष्ठी-सप्तमी को खाड़े के न्हाण की सवारी निकाली जाती है
उत्तर- (a)
- नौटंकी ख्यालों को पेशेवर बनाने का श्रेय प्राप्त है
(a) नत्थाराम को
(b) मुरलीधर हरनारायण को
(c) भुर्रिलाल को
(d) चाचा बोहरा को
उत्तर- (a)
- फतेहपुर निवासी प्रहलादीराम झालीराम पुरोहित ने किस ख्याल की प्रतिष्ठा की?
(a) जयपुरी ख्याल
(b) कुचामणी ख्याल
(c) किशनगढ़ी ख्याल
(d) शेखावटी ख्याल
उत्तर- (d)
- ‘पवाड़े’ हैं
(a) लोकनायकों की वीर रसात्मक लोक गाथाएँ
(b) रोमांच कथात्मक लोक वार्ताएँ
(c) प्रेमकथात्मक लोक कथाएँ
(d) धा£मक कथात्मक लोक कथाएँ
उत्तर- (a)
- सुमेलित कीजिए
नृत्य. क्षेत्र
(अ) बारूद नृत्य. 1. भरतपुर
(ब) नावड़ा नृत्य 2. चौहटन (बाड़मेर)
(स) कानूड़ा नृत्य 3. कोटा
(द) रसिया नृत्य 4. बस्सी (चित्तौड़गढ)
(a) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(b) अ-3, ब-4, स-2, द-1
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-1, ब-4, स-2, द-3
उत्तर- (c)
- गरासियों का ‘गौर नृत्य’ आयोजित होता है
(a) फाल्गुन शुक्ल दूज
(b) फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी
(c) चैत्र शुक्ल चतुर्थी
(d) चैत्र कृष्ण तीज
उत्तर- (c)
- किसी विरहिणी नायिका द्वारा अनुभूत वियोगजन्य दु:खों का वर्णन करने वाले गीत हैं
(a) लूंबर
(b) कामण
(c) बारहमासी
(d) गाडुलौ
उत्तर- (c)
- डमरू एवं पिनाक का प्रवर्तक माना जाता है
(a) विष्णु
(b) ब्रह्मा
(c) शिव
(d) महेश
उत्तर- (c)
- कौन-सा नृत्य ‘फूलों के शृंगार’ के लिए प्रसिद्ध है?
(a) झूमर नृत्य
(b) सांग नृत्य
(c) मयूर नृत्य
(d) माछरी नृत्य
उत्तर- (a)
- ‘रुलाने वाले फकीर’ के नाम से प्रसिद्ध संगीतज्ञ थे
(a) अल्लादिया खाँ
(b) किशोरी अमोणकर
(c) मानतोल खाँ
(d) बाबा गोपालदास
उत्तर- (c)
- सुमेलित कीजिए
घराना प्रसिद्ध संगीतज्ञ
(अ) जयपुर घराना 1. मानतोल खाँ
(ब) पटियाला घराना 2. गुलाम अली
(स) अतरौली घराना. 3. मुहम्मद अली खाँ
(द) मेवाती घराना. 4. पं. जसराज
(a) अ-1, ब-2, स-2, द-4
(b) अ-3, ब-2, स-1, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
उत्तर- (b)
- निम्न में से असंगत है
प्रसिद्ध संगीतज्ञ घराना
(a) घग्घे खुदा – आगरा घराना बख्श खाँ
(b) हदू खाँ एवं – ग्वालियर हस्सू खाँ घराना
(c) पं. भीमसेन – दिल्ली घराना जोशी
(d) अमृत सेन – सेनिया घराना
उत्तर- (c)
- प्रसिद्ध बीनकार श्री रज्जब अली खाँ जयपुर के किस शासक के दरबार में थे?
(a) सवाई जयसिंह (द्वितीय)
(b) सवाई प्रतापसिंह
(c) माधोसिंह (द्वितीय)
(d) सवाई रामसिंह
उत्तर- (d)
- ख्याल शैली के जयपुर घराने के प्रवर्तक माने जाते हैं
(a) कल्लन खाँ
(b) जहाँगीर खाँ
(c) मनरंग
(d) छज्जू खाँ
उत्तर- (c)
- राजस्थान का प्रसिद्ध पखावज वादक हैं
(a) पंडित पुरुषोत्तम दास
(b) असगर अली खाँ
(c) पंडित रामनारायण
(d) उस्ताद हिदायत खाँ
उत्तर- (a)