राजस्थान पर्यटन स्थल जीके सामान्य ज्ञान Rajasthan Tourism Places Gk

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

( Rajasthan General Knowledge राजस्थान जनरल नॉलेज )

  1. हस्तशिल्प एवं कला की विधा को प्रचारित करने, हस्तशिल्पियों को एक स्थान पर एकत्रित करने एवं उन्हें बिचौलियों के हस्तक्षेप से बचाने हेतु राज्य में शिल्पग्राम स्थापित किए गए हैं-

(a) पुष्कर, उदयपुर, सवाई माधोपुर एवं पाल (जोधपुर)

(b) अजमेर, पुष्कर, जयपुर, कोटा

(c) अजमेर, पुष्कर, उदयपुर एवं भरतपुर

(d) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर एवं कोटा

उत्तर-   (a)

  1. राज्य का पहला रोप वे प्रारम्भ किया गया है-

(a) जोधपुर

(b) जालौर

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

उत्तर-   (b)

  1. हाथियों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध करवाने एवं पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु हाथी गाँव बसाया गया है-

(a) कुंडा ग्राम, आमेर

(b) कोठपुतली, जयपुर

(c) मंडाना, कोटा

(d) फलौदी, जोधपुर

उत्तर-   (a)

  1. आध्यात्मिक पर्यटन के विकास हेतु मंदिरों के विकास में जनसहभागिता को बढ़ावा देने हेतु देवस्थान विभाग द्वारा प्रारम्भ योजना है-

(a) एडॉप्ट ए मान्ॅयूमेंट योजना

(b) टेम्पल पर्यटन एवं संरक्षण योजना

(c) अपना धाम-अपना काम-अपना नाम योजना

(d) धार्मिक पर्यटन योजना

उत्तर-   (c)

  1. तीर्थ सर्किट में शामिल किए गए स्थान हैं-

(a) अजमेर

(b) पुष्कर

(c) नाथद्वारा एवं महावीरजी

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-   (d)

  1. राज्य के पहले और देश के चौथे हैंगिंग ब्रिज का निर्माण किया गया है-

(a) बाँसवाड़ा में माही नदी पर

(b) प्रतापगढ़ में जाखम नदी पर

(c) कोटा में चम्बल नदी पर

(d) पाली में जवाई नदी पर

उत्तर-   (c)

  1. पीकॉक गार्डन स्थापित किया गया है-

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) कोटा

(d) उदयपुर

उत्तर-   (a)

  1. स्वर्णिम त्रिकोण में शामिल हैं-

(a) दिल्ली-आगरा-जयपुर

(b) दिल्ली-जोधपुर-ग्वालियर

(c) लखनऊ-चेन्नई-बेंगलुरु

(d) दिल्ली-आगरा-उदयपुर

उत्तर-   (a)

  1. बुद्धा सर्किट विकसित किया जाएगा-

(a) जयपुर-झालावाड़

(b) कोटा-झालावाड़

(c) जयपुर-अजमेर

(d) अजमेर-बूँदी

उत्तर-   (a)

  1. राजस्थान का प्रथम हैरिटेज होटल है-

(a) लालगढ़ पैलेस-बीकानेर

(b) सामोद पैलेस-जयपुर

(c) अजीत भवन-जोधपुर

(d) सारस पैलेस-भरतपुर

उत्तर-   (c)

  1. वर्ष 1982 में शुरू की गई अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उन्हे राजस्थान की शाही शानो-शौकत से परिचित कराने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों का पैकेज टूर उपलब्ध कराने वाली शाही रेलगाड़ी है-

(a) फेयरी क्वीन

(b) राजपूताना एक्सप्रेस

(c) राजधानी एक्सप्रेस

(d) पैलेस ऑन व्हील्स

उत्तर-   (d)

  1. शेखावटी की कलात्मक हवेलियों की देशी-विदेशी पर्यटकों को सैर कराने हेतु उत्तरी-पश्चिमी रेलवे द्वारा मीटर गेज पर पुराने भाप के इंजन से चलने वाली 2003 में प्रारंभ की गई पर्यटन रेलगाड़ी है-

(a) शेखावटी एक्सपे्रस

(b) फेरी क्वीन

(c) विलेज ऑन व्हील्स

(d) राजस्थानी क्वीन

उत्तर-   (b)

  1. ग्रामीण पर्यटन (Rural Tourism)के लिए किसका चयन किया गया है?

(a) मोलेला (राजसमंद)

(b) नीमराना (अलवर)

(c) सामोद (जयपुर)

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-   (c)

  1. सांभर झील को पर्यटन के क्षेत्र में किस नाम से पुकारा जाता है?

(a) बडौदा साइट

(b) रायसेन साइट

(c) पियरस साइट

(d) रामसर साइट

उत्तर-   (d)

  1. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जैसलमेर पतंग महोत्सव का आयोजन किस माह में किया जाता है?

(a) जनवरी

(b) फरवरी

(c) मार्च

(d) अप्रैल

उत्तर-   (b)

  1. आइसलैण्ड रिसोर्ट नामक होटल किस झील पर बनाई गई है?

(a) पिछोला झील

(b) नक्की झील

(c) जयसमन्द झील

(d) माधोसागर झील

उत्तर-   (c)

  1. राजस्थान की प्राचीन हवेलियों एवं किलों में संरक्षित समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से पर्यटकों को परिचित कराने एवं उन्हे आवास सुविधा हेतु प्रारंभ की गई योजना है-

(a) पेइंग गेस्ट योजना

(b) हैरिटेज ऑन व्हील्स योजना

(c) हैरिटेज होटल योजना

(d) हाड़ौती कॉम्पलेक्स योजना

उत्तर-   (c)

  1. केन्द्र सरकार के भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग ने किस मंदिर को राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया है?

(a) ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर

(b) त्रिपुर सुंदरी, बाँसवाड़ा

(c) रणकपुर जैन मंदिर, पाली

(d) करणी माता मंदिर, देशनोक

उत्तर-   (a)

  1. महाराणा प्रताप संग्रहालय निर्मित किया गया है-

(a) गोगुन्दा

(b) चावंड

(c) कुंभलगढ़

(d) हल्दीघाटी

उत्तर-   (d)

  1. विद्यार्थियों को राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति का अध्ययन करवाकर ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों के संरक्षण एवं पुनरुद्धार में योगदान देने हेतु प्रारम्भ की गई योजना है-

(a) राजस्थान धरोहर संरक्षण योजना

(b) विरासत संरक्षण कार्यक्रम

(c) छात्र प्राइड योजना

(d) सांस्कृतिक धरोहर सेवावाहिनी

उत्तर-   (d)

  1. सुमेलित किजिए-

पर्यटन शामिल                       सर्किट स्थान

(अ) ढूँढाड़।                  1. अलवर- सर्किट सिलीसेढ़- सरिस्का

(ब) अलवर।                2. भरतपुर-डीग- सर्किट धौलपुर

(स) भरतपुर।                3. सीकर-झुंझुनूँ- सर्किट चुरू

(द) शेखावटी             4. जयपुर-आमेर- सर्किट सामोद-रामगढ़- दौसा-आभानेरी

(य) मेरवाड़ा             5. अजमेर-पुष्कर- सर्किट मेड़ता-नागौर

(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5

(b) अ-4, ब-1, स-2, द-3, य-5

(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1, य-5

(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2, य-5

उत्तर-   (b)

  1. राज्य में पर्यटन से संबंधित गतिविधियों हेतु मानव संसाधनों का विकास करने एवं पर्यटन से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान इंस्टीट्‌यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (RITTMAN) की स्थापना कहाँ एवं कब की गई?

(a) जयपुर, 29 अक्टूबर, 1996

(b) जोधपुर, 29 अक्टूबर, 1996

(c) कोटा, 25 अक्टूबर, 1995

(d) अजमेर, 25 अक्टूबर, 1995

उत्तर-   (a)

  1. देश के कुल विदेशी पर्यटकों का लगभग कितना भाग राजस्थान आता है?

(a) 2/3

(b) 1/3

(c) 1/4

(d) 1/5

उत्तर-   (b)

  1. देश का पहला राज्य जहाँ पर्यटन पुलिस तैनात की गई है-

(a) ओडिशा

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) हिमाचल प्रदेश

उत्तर-   (c)

  1. राज्य में पर्यटन का आधारभूत ढाँचा तैयार करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन संस्थान की स्थापना की गई है-

(a) वर्ष 2000 में

(b) वर्ष 2002 में

(c) वर्ष 2003 में

(d) वर्ष 2001 में

उत्तर-   (d)

  1. राज्य की नई पर्यटन नीति कब घोषित की गई?

(a) जुलाई, 2007

(b) अगस्त, 2007

(c) फरवरी, 2008

(d) दिसम्बर, 2007

उत्तर-   (a)

  1. निम्न में से कौन सी झील रमणीक झील योजना में शामिल की गई है?

(a) फतेहसागर, पिछोला, आनासागर, नक्की एवं पुष्कर

(b) स्वरूपसागर, जयसमंद, आनासागर, एवं पुष्कर

(c) राजसमंद, रामगढ़, फायसागर, एवं पुष्कर

(d) फतेहसागर, जयसमंद, आनासागर, एवं पुष्कर

उत्तर-   (a)

  1. राज्य में हैरिटेज वाक प्रोजेक्ट एवं विरासत संरक्षण योजना लागू की गई है-

(a) 8 नवम्बर, 2003

(b) 8 दिसम्बर, 2004

(c) 8 मार्च, 2005

(d) 8 मार्च, 2007

उत्तर-   (b)

  1. राज्य की नई होटल नीति का उदेश्य है-

(a) पर्यटन के क्षेत्र में विनियोजन को बढ़ावा देना

(b) आधारभूत संरचना का विकास करना

(c) निवेशकों को राज्य में आकर्षक वातावारण प्रदान करना

(d) पर्यटकों की संख्या एवं आधारभूत आवासीय सुविधाओं के अनुपात को संतुलित करना

(5) उपर्युक्त सभी

उत्तर-   (5)

  1. हाड़ौती कॉम्प्लेक्स योजना में शामिल जिले हैं-

(a) झालावाड़-कोटा-बूँदी-सवाई माधोपुर

(b) कोटा-बाराँ-बूँदी-झालावाड़

(c) बाराँ-बूँदी-सवाई माधोपुर-करौली

(d) झालावाड़-कोटा-बाराँ-सवाई माधोपुर

उत्तर-   (a)

  1. चयनित वन क्षेत्रों को ईको टूरिज्म साइट के रूप में विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना है-

(a) प्रकृति पर्यटन

(b) विरासत संरक्षण

(c) लैंड बैंक योजना

(d) वानिकी पर्यटन

उत्तर-   (a)

  1. राजस्थान में ‘मरुत्रिकोण’ पर्यटक परिपथ में शामिल जिले हैं-

(a) जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाडमेर,

(b) जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर

(c) बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बीकानेर

(d) जोधपुर, बीकानेर एवं जैसलमेर

उत्तर-   (a)

  1. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हाथी महोत्सव होता है-

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

उत्तर-   (d)

  1. राजस्थान में मरु त्रिकोण संबंधित है-

(a) राज्य के मरु क्षेत्र के विकास से

(b) ऊर्जा के उत्पादन से

(c) पर्यटन विकास से

(d) जल की कमी वाले क्षेत्र से

उत्तर-   (c)

  1. राजस्थान में डेजर्ट-फेस्टिवल (मरु- महोत्सव) कहाँ मनाया जाता है?

(a) बाड़मेर

(b) जोधपुर

(c) जैसलमेर

(d) बीकानेर

उत्तर-   (c)

  1. किस वर्ष में मोहम्मद यूनुस समिति की सिफारिशों पर पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया?

(a) 1979

(b) 1985

(c) 1989

(d) 1994

उत्तर-   (c)

  1. असंगत युग्म को छाँटिए-

(a) ग्रीष्म – माउण्ट आबू महोत्सव

(b) चन्द्रभागा – झालावाड़ मेला

(c) ऊँट – जैसलमेर महोत्सव

(d) मरु – जैसलमेर महोत्सव

उत्तर-   (c)

  1. पर्यटकों को ‘घर से दूर घर की अनुभूति’ कराने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई योजना है-

(a) हैरिटेज होटल योजना

(b) पर्यटन सर्किट योजना

(c) पेइंग गेस्ट योजना

(d) ‘पधारो नी म्हारे देवरे’ योजना

उत्तर-   (c)

  1. राज्य में पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या किस पर्यटन (सर्किट) परिपथ में आती है?

(a) मरु परिपथ

(b) जयपुर परिपथ

(c) मेवाड़ परिपथ

(d) अलवर परिपथ

उत्तर-   (b)

  1. राजस्थान की शाही पर्यटन रेलगाड़ी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ को बड़ी लाइन पर कब प्रारंभ किया गया है?

(a) जनवरी, 2005

(b) 1 जनवरी, 2006

(c) सितम्बर, 2006

(d) 1 जनवरी, 2007

उत्तर-   (c)

  1. राज्य के किस ऐतिहासिक स्मारक को वर्ष 2006-07 में वल्र्ड मॉन्यूमेंट संस्था द्वारा धरोहर की सूची में शामिल किया गया है?

(a) जूनागढ़ (बीकानेर)

(b) सोनार किला (जैसलमेर)

(c) कुम्भलगढ़ (चित्तौड़)

(d) उम्मेद भवन पैलेस (जोधपुर)

उत्तर-   (b)

  1. ‘कालबेलिया स्कूल ऑफ डांस’ की स्थापना प्रस्तावित है-

(a) भरतपुर

(b) कोटा

(c) जैसलमेर

(d) अजमेर

उत्तर-   (d)

  1. राज्य में सर्वाधिक एवं सबसे कम विदेशी पर्यटक क्रमश: किस महीने में आते हैं?

(a) अक्टूबर-जून

(b) नवम्बर-मई

(c) नवम्बर-जून

(d) नवम्बर-अप्रैल

उत्तर-   (c)

  1. निम्नलिखित किस जिले में सर्वाधिक विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है?

(a) जोधपुर

(b) उदयपुर

(c) जयपुर

(d) अजमेर

उत्तर-   (c)

  1. ‘विरासत संरक्षण संस्थान’ स्थापित करने की योजना है

(a) जयपुर

(b) उदयपुर

(c) श्री गंगानगर

(d) चुरू

उत्तर-   (a)

  1. राज्य में दो नए पर्यटन संभाग कहाँ बनाए गए हैं?

(a) अजमेर एवं कोटा

(b) जोधपुर एवं दौसा

(c) जोधपुर एवं भीलवाड़ा

(d) कोटा एवं झालावाड़

उत्तर-   (a)

  1. राज्य के महत्वपूर्ण धा£मक स्थलों को सड़कों से जोड़ने के लिए ‘धा£मक सड़क योजना’ नामक नई योजना की घोषणा निम्नलिखित किस वर्ष के राज्य बजट में की गई है?

(a) 2008-09

(b) 2009-10

(c) 2010-11

(d) 2011-12

उत्तर-   (d)

  1. दर्शनीय स्थल ‘विद्याधर का बाग’ कहाँ स्थित है?

(a) उदयपुर

(b) जैसलमेर

(c) जयपुर

(d) जोधपुर

उत्तर-   (c)

  1. राज्य में विरासत संरक्षण संस्थान कहाँ स्थापित करने की योजना है?

(a) उदयपुर

(b) राजसमंद

(c) बीकानेर

(d) जयपुर

उत्तर-   (d)

Leave a Comment