राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरी न्याय योजना
- शुरुआत : वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक शुरू की जाएगी ।
- योजना की घोषणा : 29 जुलाई 2021 ।
- योजना का उद्देश्य : आर्थिक अनुदान के माध्यम से भूमिहीन मजदूर परिवार के शुद्ध आय में वृद्धि करना।
- इसके तहत ऐसे परिवारों को हर साल 7000 रुपये दिए जाएंगे। (जिनके पास खेती की जमीन नहीं है और वे मनरेगा या कृषि मजदूरी से जुड़े हैं।)
- अबतक योजना के तहत कुल पंजीयन : 5 लाख 64 हजार 708 (स्वीकृत पंजीयन – 466711)
योजना के लाभार्थी :
इसके अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक और राज्य के आदिवासी अंचलों में देव स्थलों पर पूजा करने वाले, मांझी, चालकी, गायता, सिरहा, बैगा गुनिया, पुजारी, हाट पहरिया, बाजा मोहरिंया इत्यादि को हितग्राहियों के अंतर्गत शामिल किया है।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरी न्याय योजना का उद्देश्य क्या है
छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरी न्याय योजना की शुरुआत कब हुई है
2021-22 के अंत तक शुरू की जाएगी
Pramod Kumar ratre