राजनांदगांव आत्मानंद स्कूल संविदा शिक्षक भर्ती 2023 | Rajnandgaon Atmanand School Teacher Jobs Recruitment 2023

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राजनांदगांव: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, टीचिंग और नॉन टीचिंग, Hindi Medium पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल rajnandgaon.gov.in recruitment 2023

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग राजनांदगांव में शैक्षणिक गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती

Swami Atmanand school Rajnandgaon vacancy 2023

Rajnandgaon Atmanand School RECRUITMENTS 2023 : राजनांदगांव शिक्षक 12 पदों पर संविदा भर्ती

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List फ्री नोट्स – Join Telegram Channel – Click Here

Swami Atmanand School Rajnandgaon Jobs Bharti 2023 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव (English Medium School) के द्वारा व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक ग्रेड 2-3 पदों के लिए Swami Atmanand School Rajnandgaon Bharti अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार स्वामी आत्मानंद स्कूल राजनांदगांव भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Swami Atmanand School Rajnandgaon Job Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस स्वामी आत्मानंद स्कूल राजनांदगांव नौकरियां 2023 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल राजनांदगांव रिक्रूटमेंट 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://rajnandgaon.nic.in/notice से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नौकरी 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 21-08-2023
  • अंतिम तिथि : 05-09-2023

आयु सीमा

  • 21 से 40 वर्ष

सैलरी

  • 20,000 से 38,100 तक

स्थान

  • राजनांदगांव

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण Rajnandgaon Atmanand Hindi Medium | English Medium JOBS

पदों की संख्या

पद      संख्या      
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
सहायक ग्रेड 2
सहायक ग्रेड 3
total12

Official Notification pdf

Notificationpdf
NotificationClick hereछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

योग्यता

  • B.ED D.ED, CG TET , TET ,DLED

आवेदन कैसे करे 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डॉक के द्वारा / कार्यालय में उपस्थित होकर कक्ष क्रमांक- 108 में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि 05.09.2023 तक अपरान्ह 05:00 बजे निर्धारित है

चयन प्रक्रिया –

1. जिला स्तरीय चयन समिति गठित कर चयन की प्रक्रिया पूरी की जावेगी English Medium को ही मान्यता दी जायगी |

आवेदन एवं चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश :-

1. उपर्युक्त / उल्लेखित पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं मानदेय परिशिष्ट “अ” अनुरूप होगा।

2. संविदा मानदेय – संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एवं एक मुश्त देय होगा । इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता / सुविधा / परिलब्धियां देय नहीं होगी ।

3. उक्त संविदा भर्ती के लिए आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01.08.2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष अनिवार्य है। आयु की पुष्टि हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची से की जाएगी। आयु सीमा में उपलब्ध छुट छ0ग0 शासन द्वारा जारी आदेशों / निर्देशों के अधीन होगी ।

4. जिला स्तरीय सेजेस समिति विज्ञापित पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि कर सकेगी।

5. निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

  • > 10वी की अंकसूची |
  • > 12वी की अंकसूची ।
  • > स्नातक की अंकसूची ।
  • > स्नाकोत्तर की अंकसूची ।

डी.एड./डी.एल.एड./ बी. एड. की अंकसूची |

  • टी.ई.टी. की अंकसूची ।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  • जाति प्रमाण पत्र |
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।

7. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किए जायेंगे, जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी।

8. उक्त पदों में नियुक्ति उपरांत संविदा पद से त्याग हेतु 03 माह पूर्व की सूचना या 03 माह का वेतन जमा करने के पश्चात् ही की जावेगी ।

9. विज्ञापित पदों के संबंध में सम्पूर्ण कार्यवाही एवं उससे जुड़ी सारी जानकारी जिला राजनांदगांव की वेबसाईट https://rajnandgaon.nic.in के माध्यम से दी जायेगी ।

10. विज्ञापित पदों पर आवेदकों का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय के अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा । आवेदकों को हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा से संबंधित पद की न्यूनतम योग्यता की परीक्षा तक का अध्ययन, अंग्रेजी माध्यम में किया जाना आवश्यक है।

11. चयनित संविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति उपरांत कदाचरण / अनुशासनहीनता में लिप्त होने पर नियुक्तिप्राधिकारी के द्वारा सुनवाई का अवसर देते हुए संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

12. चयन प्रक्रिया का आधार प्रावीण्य सूची होगी, साक्षात्कार अथवा लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं होगा। अभ्यर्थियों के पात्र पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा ।

13. पंजीकृत शिक्षण समिति के नियम / निर्देश सर्वमान्य एवं बाध्यकारी होगा।

14. यदि कोई पद प्रतिनियुक्ति से भर जाता है, तो इस पद पर संविदा भर्ती नहीं की जायेगी ।

15. आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम, विषय एवं माध्यम लिखना आवश्यक है।

16. पद पूर्णतः संविदा होंगें। कार्य व्यवहार अथवा समिति के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर किसी भी समय सेवा से पृथक किया जावेगा ।

17. यदि छ0ग0 शासन के द्वारा उक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियमित नियुक्ति की जाती है, तो केवल सूचना देकर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा ।

18. संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग छ०ग० शासन द्वारा अधिसूचित छ०ग० सिविल सेवा संविदा नियुक्ति नियम 2012 के प्रावधान के तहत की जावेगी ।

19. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को आवेदक का जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

20. अनुसूचित जाति / जनजाति / अ.पि.वर्ग के आवेदकों को सामान्य प्रशासन विभाग छ०ग० शासन द्वारा समय-समय पर जारी आयु-सीमा में छूट संबंधी आदेश / निर्देश लागू होंगे।

अतः अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट https://rajnandgaon.nic.in का अवलोकन करते रहे

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. राजनांदगांव भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2023 है

Q. CG राजनांदगांव School भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 38.100 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ राजनांदगांव School भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. राजनांदगांव School भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

6 thoughts on “राजनांदगांव आत्मानंद स्कूल संविदा शिक्षक भर्ती 2023 | Rajnandgaon Atmanand School Teacher Jobs Recruitment 2023”

Leave a Comment