rajnandgaon awas mitra bharti 2024 नौकरी पाने का अवसर: प्रधानमंत्री आवास योजना में “आवास मित्र” के पद पर निकली भर्ती छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “आवास मित्र” के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह भर्ती प्रत्येक कलस्टर में हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन और सामग्री की उपलब्धता में सहायता के लिए की जा रही है।
Rajnandgaon pm awas mitra vacancy 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 अगस्त 2024 तक की है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय राजनांदगांव में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आवश्यक योग्यता और अन्य जानकारी जिला राजनांदगांव की वेबसाइट पर देखी जा सकती है और आवेदन पत्र प्रारूप डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना नोटिफिकेशनशन
संस्था का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
पद का नाम | आवास मित्र |
कैटेगरी | आवास मित्र भर्ती |
नौकरी का स्थान | राजनंदगांव (छ.ग.) |
आवेदन मोड | स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक के माध्यम से |
वेबसाइट | https://rainandgaon.nic.in |
अन्य जानकारी जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। यह एक शानदार अवसर है नौकरी पाने के लिए, इसलिए इसे पाने के लिए तैयार हो जाएं।
आवास मित्र के पद पर निकली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता :-
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र के पद पर निकली भर्ती के आवेदन के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है।
- बी.ई./ डिप्लोमा/ 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” चयन के लिए योग्य होगें। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। इसके बाद बचे हुए अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जायेगा।
- “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक क्वालिफिकेशन 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- चयन किए गए अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जाएगा। अभ्यर्थी ना मिलने पर पास के कलस्टर में सेवा ली जाएगी।
- “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास मित्र, महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्निशियन (BFT), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ कर्मचारी का भी नियम अनुसार चयन कर सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में “आवास मित्र” के पद पर निकली भर्ती की चयन प्रक्रिया :-
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र के पद पर निकली भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। एवं अंकों की गणना के आधार पर निम्नानुसार महत्व दिया जाएगा।
1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण न्यूनतम – 65 अंक
2.बी.ई./डिप्लोमा/एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण – 15 अंक
3. पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक
4. बेयर फुट टेक्निशियन (BFT) – 10 अंक
5. महिला स्वसहायता समूह (SHO) के सदस्य तथा बैंक सखी- 10 अंक
आवास मित्र के पद पर निकली भर्ती हेतु आवेदन :-
आवेदक जिला पंचायत को अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। व आवेदन पत्र के ऊपर जनपद पंचायत का नाम लिखना अनिवार्य होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में “आवास मित्र” के पद पर निकली भर्ती हेतु आयु सीमा :-
18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह वाले अभ्यर्थी “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के पद पर निकली भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना में “आवास मित्र” के पद पर निकली भर्ती के लिए विशेष दिशा निर्देश :-
चयनित आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में शासन द्वारा जारी किये गए आदेश का पालन करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।
चयनित होने पर वेरिफिकेशन के समय निम्न अभिलेख की मूल प्रति एवं एक सेट छायाप्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित नहीं होने पर चयन स्वतः रद्द हो जाएगा ।
1. आठवीं, 10वीं एवं 12वीं के अंक सूची।
2. शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची (सभी वर्गों का)
3. तकनीकी योग्यता से संबंधीत प्रमाण पत्र
4. वर्तमान में कार्यरत हो तो अनुभव का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति आदेश ।
5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।
6. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
7.सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र ।
8. मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, लाइसेंस या वोटर आईडी) तथा अन्य संबंधित दस्तावेज।
Official Notification pdf Link
विभागीय विज्ञापन लिंक pdf | Download |
विभागीय वेबसाइट | https://rajnandgaon.gov.in/ |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Computer science me engineering nai chalega kya??
My Aundhi se hu aur my es kam ko ache se karugi धन्यवाद
Ek kam ko dil se karugi
9109266750 ME MESSAGE KARO JI
Mien ye kam ko pure lagan or mahant se pura karuga