छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग राजनांदगांव में 90 पदों की भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में विभिन्न पदों पर भर्ती

CG Health Department Jobs 2024

rajnandgaon medical college job requirements

chhattisgarh rajnandgaon medical college job requirements

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज JOB रिक्रूटमेंट 2024 के लिए रिक्त चिकित्सा महाविद्यालय Vacancy 2024 विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी श्री अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कालेज राजनांदगांव की आधिकारिक वेबसाइट www.abvmgmcrajnandgaon.ac.in से आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.

श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय भर्ती 2024

वॉक-इन-इंटरव्यू के संबंध में सूचना

भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव के विभिन्न विभागों में चिकित्सा शिक्षकों / चिकित्सकों की संविदा पद पूर्ति दिनांक 07-06-2024 से प्रति जून माह के प्रति शुक्रवार को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जायगा ।

राजनांदगाँव भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय, के विभिन्न विभागों में रिक्त सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेसीडेंट प्रदर्शक एवं जूनियर रेसीडेंट के पदों की संविदा भर्ती हेतु दिनांक 07.06.2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया है। पदों का विवरण निम्नानुसार हैं :-

भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय भर्ती 2024

विभाग का नामश्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय
कुल पदों की संख्या90 पद
कार्य क्षेत्रराजनांदगांव
आवेदन प्रक्रिया वॉक-इन-इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइटwww.abvmgmcrajnandgaon.ac.in

Rajnandgaon Hospital Vacancy 2024

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों के नाम

Assistant Professor

  1. Anaesthesiology-04
  2. Microbiology-01
  3. Anatomy-01
  4. Blood Bank-01
  5. OBGY-03
  6. TB&Chest-01
  7. Pediatrics-01
  8. Pathology-03
  9. General Medicine-02
  10. Orthopaedics-02
  11. Genral Surgery-02
  12. Physiology-02 Forensic
  13. Medicine-01 Psychiatry-01
  14. PSM- (Assistt.Prof.- 01) (Medical Officer Cum Assistt.Prof-01)

Senior Resident General Medicine-03

  1. Pediatrics-01 TB&Chest-02 Skin & VD-01 Psychiatry-02
  2. General Surgery-03
  3. Anaesthesiology-03
  4. Radiodiagnosis-02
  5. ENT-02 Ophthalmology-01

Casualty Medical Officer

  1. Casualty Medical Officer-02

Demonstrator

  1. Biochemistry-01
  2. Microbiology-01 Forensic
  3. Medicine-02
  4. Pharmacology-01
  5. PSM-01 Statician Cum Demonstrator

Junior Resident

  1. Pediatrics-02
  2. rthopaedics-02
  3. OBGY-02
  4. Radiodiagnosis-02

शैक्षिक योग्यता:– 

  • MD/DNB

आवेदन की अंतिम तिथि – 2024

  • 31.06.2026

Official Notification pdf

Notificationpdf
NotificationClick here
टेलीग्रामज्वाइन
Whatsapp ग्रुपClick here

इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश:-

  1. उपरोक्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं आयु-सीमा भारतीय चिकित्सा परिषद के मापदण्ड के अनुरूप ही मान्य होंगे।
  2. समेकित संविदा वेतनमान प्रतिमाह है। जिस पर शासकीय नियमानुसार TDS तथा अन्य कटौति किये जायेंगे ।
  3. सभी पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन जून माह 2024 के प्रति शुक्रवार को किया जावेगा।
  4. विज्ञापित पदों की संख्या में कमी या वृद्धि चयन समिति द्वारा किसी भी समय की जा सकेगी।
  5. संविदा पर नियुक्त उम्मीदवार, छत्तीसगढ़ शासन, संविदा भर्ती नियम 2012 के अंतर्गत शासित होंगे तथा संविदा अवधि work report के आधार पर बढ़ायी जा सकेगी।
  6. सेवानिवृत्त तथा भूतपूर्व शासकीय सेवक भी नियमानुसार पात्र होंगे।
  7. साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी अपना पासपोर्ट साईज नवीनतम दो रंगीन फोटो एवं समस्त आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन हेतु मूल प्रति सहित निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थिति दर्ज करें।
  8. साक्षात्कार के समय शासकीय / अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थी अपने नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें। अनापत्ति प्रमाण-पत्र के अभाव में ऐसे अभ्यर्थी अपात्र माने जायेंगे ।
  9. पात्र उम्मीदवार स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होंगे।
  10. अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दस्तावेजों की स्क्रूटनी का कार्य प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 तक किया जावेगा। अतः अभ्यर्थीगण प्रातः 10 बजे महाविद्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे तदुपरांत उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
  11. पदों की संविदा भर्ती के संबंध में जानकारी हेतु चिकित्सा महाविद्यालय की वेबसाईट www.abvmgmcrajnandgaon.ac.in का समय-समय पर अवलोकन करते रहें।
  12. उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए किया जाने वाला चयन माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एल. एल. पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होंगे।

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment