भारत के प्रसिद्ध पुरुष – Rakesh Sharma Biography Fisrt Indian space traveller राकेश शर्मा जीवन परिचय UPSC & PSC
राकेश शर्मा भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री थे। वह एक पूर्व पायलट भी थे। लंबे समय बाद विंग कंमाडर के पद से सेवानिवृत्त हुए। 3 अप्रैल, 1984 को उन्होंने एक नया कीर्तिमान रचा। उन्होंने लो ऑबिट में स्थित सोवियत स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी।
सात दिन स्पेस स्टेशन पर बिताए । इस संयुक्त अंतरिक्ष मिशन के दौरान राकेश शर्मा ने कई भागों की फोटोग्राफी भी की। इस अंतरिक्ष यात्रा के दौरान वे विश्व के 138वें अंतरिक्ष यात्री बने।