रामायण प्रश्नोत्तरी PART 1 click here
रामायण प्रश्नोत्तरी PART 2 click here
रामायण संख्याओं को भी जानें
- रामायण में कुल कितने कांड हैं?
(A) 8
(B) 10
(C) 6
(D) 7
Answer:- . (D) 7
- रामायण माहात्म्य में कुल कितने अध्याय हैं?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 18
Answer:- . (A) 5
- रामायण में कुल कितने सर्ग हैं?
(A) 100 (B) 500
(C) 800
(D) 1000
Answer:- . (B) 500
- रामायण में कुल कितने श्लोकों की रचना की गई है?
(A) 10,000
(B) 24,000
(C) 50,000
(D) 60,000
Answer:- . (B) 24,000
- लक्ष्मण ने कितने वर्षों तक निद्रा का त्याग किया, जिससे वे मेघनाद का वध कर सके?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15
Answer:- . (A) 12
- लंका जाने हेतु समुद्र पर बनाए गए सेतु की लंबाई कितनी थी?
(A) 10 योजन
(B) 50 योजन
(C) 100 योजन
(D) 150 योजन Answer:- . (C) 100 योजन
- लक्ष्मण एक बार में कितने बाण चला सकते थे?
(A) 10
(B) 20
(C) 50
(D) 500
Answer:- . (D) 500
- श्रीराम समुद्र से मार्ग देने के लिए विनय करते हुए उसके तट पर कितने दिनों तक प्रतीक्षारत बैठे रहे थे?
(A) 1 दिन
(B) 2 दिन
(C) 3 दिन
(D) 5 दिन
Answer:- . (C) 3 दिन
- लंका नगरी कुल कितनी दूरी में फैली हुई थी?
(A) 10 योजन चौड़ी और 20 योजन लंबी
(B) 5 योजन चौड़ी और 5 योजन लंबी
(C) 4 योजन चौड़ी और 6 योजन लंबी
(D) 3 योजन चौड़ी और 5 योजन लंबी
Answer:- . (A) 10 योजन चौड़ी और 20
- मंदोदरी के अतिरिक्त रावण की अन्य कितनी पत्नियाँ थीं?
(A) 800
(B) 900
(C) 1,000
(D) 1,100
Answer:- . (C) 1,000
- राजा जनक ने अपनी कन्याओं (सीता, उर्मिला आदि) के निमित्त दहेज में उन्हें सहेलियों के रूप में कितनी-कितनी कन्याएँ दी थीं?
(A) 50-50
(B) 100-100
(C) 60-60
(D) 80-80
Answer:- . (B) 100-100
- रानी कौशल्या को अपने आश्रितों का पालन करने के लिए अयोध्या शासन की ओर से कुल कितने ग्राम मिले हुए थे?
(A) 1,000
(B) 2,000
(C) 3,000
(D) 4,000
Answer:- . (A) 1,000
- श्रीराम को कुल कितने वर्षों का वनवास मिला था?
(A) 12
(B) 14
(C) 13
(D) 11
Answer:- . (B) 14
- रावण कुल कितने भाई थे?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 6
Answer:- . (A) 3
- महर्षि विश्वामित्र के कुल कितने पुत्र थे?
(A) 5
(B) 10
(C) 100
(D) 110
Answer:- . (C) 100
- कार्तवीर्य अर्जुन के कितनी भुजाएँ मानी जाती हैं?
(A) 20
(B) 100
(C) 500
(D) 1,000
Answer:- . (D) 1,000
- श्रीराम कुल कितने भाई थे? (A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5
Answer:- . (B) 4
- राजा दशरथ की कितनी पत्नियाँ थीं?
(A) 6
(B) 4
(C) 2
(D) 3
Answer:- . (D) 3
- रावण के कुल कितने सिर थे?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
Answer:- . (A) 10
- कौशल्या के कितने पुत्र थे?
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Answer:- . (B) 1
- सुमित्रा के कितने पुत्र थे?
(A) 3
(B) 1
(C) 1 भी नहीं
(D) 2 Answer:- . (D) 2
- कैकेयी के कितने पुत्र थे?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 1 भी नहीं
Answer:- . (C) 1
- कुशनाभ की कितनी कन्याएँ थीं?
(A) 5
(B) 20
(C) 100
(D) 200
Answer:- . (C) 100
- श्रीराम के कुल कितने पुत्र थे?
(A) 2 (B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer:- . (A) 2
- राजा जनक कुल कितने भाई थे?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 2
Answer:- . (D) 2
- रामायण के बालकांड में कुल कितने सर्ग हैं?
(A) 60
(B) 70
(C) 75
(D) 77
Answer:- . (D) 77
- रामायण के बालकांड में कुल कितने श्लोक हैं?
(A) 1,000
(B) 1,527
(C) 1,550
(D) 2,270
Answer:- . (D) 2,270
- ताड़का राक्षसी को कितने हजार हाथियों का बल प्राप्त था?
(A) 200
(B) 500 (C) 1,000
(D) 2,000
Answer:- . (C) 1,000
- राजा सगर के कुल कितने पुत्र थे?
(A) 5,000
(B) 60,001
(C) 70,005
(D) 75,003
Answer:- . (B) 60,001
- त्रेतायुग कुल कितने वर्ष का माना गया है?
(A) 12,96,000
(B) 13,50,000
(C) 15,11,310
(D) 17,41,600
Answer:- . (A) 12,96,000
- संपाति और जटायु (गृद्ध) में कितनी दूरी तक देखने की क्षमता थी?
(A) 80 योजन
(B) 90 योजन
(C) 100 योजन
(D) 110 योजन
Answer:- . (C) 100 योजन
- जांबवान् ने सुग्रीव को कुल कितने सैनिक दिए थे?
(A) 5,00,00,000
(B) 10,00,00,000
(C) 15,00,00,000 (D) 20,00,00,000
Answer:- . (B) 10,00,00,000
- जांबवान् में कितनी दूरी तक छलाँग लगाने की क्षमता थी?
(A) 90 योजन
(B) 100 योजन
(C) 120 योजन
(D) 150 योजन
Answer:- . (A) 90 योजन
- इंद्रजानु (वानर) कितने करोड़ वानरों को लेकर श्रीराम की सहायता हेतु आया था?
(A) 5,00,00,000
(B) 7,00,00,000
(C) 10,00,00,000
(D) 11,00,00,000
Answer:- . (D) 11,00,00,000
- समुद्र-मंथन से कुल कितने रत्न निकले थे?
(A) 5
(B) 10
(C) 14
(D) 25
Answer:- . (C) 14
- रावण के कितनी भुजाएँ थीं?
(A) 10
(B) 20
(C) 40
(D) 60
Answer:- . (B) 20
- समुद्र-मंथन के समय कुल कितनी अप्सराएँ उत्पन्न हुई थीं?
(A) 2,00,00,000
(B) 6,00,00,000
(C) 8,00,00,000
(D) 10,00,00,000
Answer:- . (B) 6,00,00,000
- परशुराम ने कुल कितनी बार क्षत्रियों का संहार किया था? (A) 10 (B) 21
(C) 31
(D) 60
Answer:- . (B) 21
- शिव की जटा से छूटकर गंगा की कितनी धाराएँ हो गई थीं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Answer:- . (C) 7
- वसुओं की कुल कितनी संख्या मानी जाती है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8 Answer:- . (D) 8
- कुबेर की समानता की इच्छा से रावण ने कितने हजार वर्षों की तपस्या की थी?
(A) 1,000
(B) 2,000 (C) 5,000
(D) 10,000
Answer:- . (D) 10,000
- श्रीराम की सहायता हेतु हनुमानजी के साथ कुल कितने वानर आए थे?
(A) 10,00,00,00,000
(B) 11,00,00,00,000
(C) 12,00,00,00,000
(D) 13,00,00,00,000
Answer:- . (A) 10,00,00,00,000
- राजा सगर की कुल कितनी रानियाँ थीं?
(A) 2
(B) 5
(C) 8
(D) 12
Answer:- . (A) 2
- राजा सगर के कितने पुत्रों को कपिल मुनि ने भस्म कर दिया था?
(A) 10,000
(B) 20,000
(C) 60,000
(D) 70,000
Answer:- . (C) 60,000
- प्रजापतियों की संख्या कुल कितनी है?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
Answer:- . (A) 10
- वानर यूथपति गवाक्ष कितनी सेना लेकर सुग्रीव के पास आए थे?
(A) 1,00,00,00,000
(B) 2,00,00,00,000
(C) 10,00,00,00,000
(D) 12,00,00,00,000
Answer:- . (C) 10,00,00,00,000
- अश्विनीकुमारों की संख्या कितनी है? (A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer:- . (A) 2
- माता कौशल्या ने कितने मास का गर्भ-धारण कर श्रीराम को जन्म दिया था?
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 14
Answer:- . (B) 12
- त्रिशिरा राक्षस के कुल कितने सिर थे?
(A) 2
(B) 3 (C) 10
(D) 16
Answer:- . (B) 3
- धूम्र (रीछ) कुल कितनी सेना लेकर श्रीराम की सहायता हेतु आया था?
(A) 1,00,00,00,000
(B) 5,00,00,00,000
(C) 10,00,00,00,000
(D) 20,00,00,00,000
Answer:- . (D) 20,00,00,00,000
- लोकपाल कुल कितने हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 8
(D) 10
Answer:- . (C) 8
- नल कितनी सेना लेकर श्रीराम की सहायता के लिए आए थे?
(A) 1,00,00,01,100
(B) 1,00,02,00,000
(C) 1,00,04,02,000
(D) 1,50,0055,000
Answer:- . (A) 1,00,00,01,100
- अश्वमेध यज्ञ कितने समय में समाप्त होता है?
(A) 6 माह
(B) 10 माह
(C) 1 वर्ष
(D) 2 वर्ष
Answer:- . (C) 1 वर्ष
- सप्तर्षियों की कुल कितनी संख्या है?
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 10
Answer:- . (B) 7
- वानर यूथपति तार कितने वानरों को लेकर राम की सहायता के लिए आए थे?
(A) 2,00,00,000
(B) 3,00,00,000
(C) 5,00,00,000
(D) 7,00,00,000
Answer:- . (C) 5,00,00,000
- वे कुल कितने अस्त्र थे, जो प्रजापति कृशाश्व के पुत्र थे तथा जिन्हें महर्षि विश्वामित्र ने श्रीराम को प्रदान किया था?
(A) 48
(B) 49
(C) 50 (D) 52
Answer:- . (B) 49
- ऋषि वसिष्ठ के कुल कितने पुत्र थे?
(A) 80
(B) 90
(C) 100
(D) 106
Answer:- . (C) 100
- गंधमादन (वानर) एक छलाँग में कितनी दूर तक जा सकता था?
(A) 10 योजन
(B) 20 योजन
(C) 30 योजन
(D) 50 योजन
Answer:- . (D) 50 योजन
- सुषेण (वानर) एक छलाँग में कितनी दूर तक जा सकता था?
(A) 80 योजन
(B) 90 योजन
(C) 100 योजन
(D) 105 योजन
Answer:- . (A) 80 योजन
- अंगद एक छलाँग में कितनी दूर तक जा सकते थे?
(A) 70 योजन
(B) 80 योजन
(C) 90 योजन
(D) 100 योजन
Answer:- . (D) 100 योजन
- श्रीराम की सहायता को आए लंगूर जाति के वानरों की कुल कितनी संख्या थी?
(A) 80,00,000
(B) 1,00,00,000
(C) 1,50,00,000
(D) 2,00,00,000
Answer:- . (B) 1,00,00,000
- रामायण के अनुसार सबसे बड़ी संख्या कौन सी है? (A) महाखर्व
(B) महापद्म
(C) महाशंकु
(D) महौघ
Answer:- . (D) महौघ
- देवताओं ने कुल कितने वानरों को उत्पन्न किया था?
(A) 10,00,00,000
(B) 11,00,00,000
(C) 12,00,00,000
(D) 13,00,00,000
Answer:- . (A) 10,00,00,000
- नक्षत्रों की कुल कितनी संख्या है?
(A) 20
(B) 25
(C) 27
(D) 29
Answer:- . (C) 27
- बिंदु सरोवर से निकलकर गंगा की कौन सी धारा भगीरथ के पीछे-पीछे चल पड़ी थी?
(A) 5वीं
(B) 7वीं
(C) 8वीं
(D) 9वीं
Answer:- . (B) 7वीं
- राजा दशरथ की पटरानी कौशल्या को उनके विवाह के समय मायके से स्त्रा्-धन के रूप में कुल कितने ग्राम प्राप्त हुए थे?
(A) 200
(B) 500
(C) 800
(D) 1,000
Answer:- . (D) 1,000
- इंद्र की उपाधि कितने यज्ञ करके प्राप्त की जा सकती थी?
(A) 100
(B) 90
(C) 80
(D) 70
Answer:- . (A) 100
- कुश की कितनी पत्नियाँ थीं?
(A) 5
(B) 3
(C) 6
(D) 1
Answer:- . (D) 1
- लव की कितनी पत्नियाँ थीं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer:- . (B) 2
- भरत के कुल कितने पुत्र थे?
(A) 7
(B) 2
(C) 4
(D) 3
Answer:- . (B) 2
- इक्ष्वाकु (श्रीराम के पूर्वज) के कुल कितने पुत्र थे?
(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 100
Answer:- . (D) 100
- विष्णु के अवतारों में श्रीराम का अवतार कौन सा था?
(A) 7वाँ
(B) 8वाँ
(C) 9वाँ
(D) 10वाँ
Answer:- . (A) 7वाँ
- रामायण के अनुसार कुल कितने आदित्य हैं?
(A) 10
(B) 11
(C) 13
(D) 12
Answer:- . (D) 12
- रामायण के अनुसार कुल कितने रुद्र हैं?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Answer:- . (C) 11
- राजा दशरथ के कुल कितने मंत्री थे?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Answer:- . (C) 8
- दिन में कुल कितने मुहूर्त बीतते हैं?
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18
Answer:- . (A) 15
- श्रीराम ने खर के साथ युद्ध में उसके कितने सैनिकों का संहार किया था?
(A) 5,000
(B) 10,000
(C) 14,000
(D) 20,000
Answer:- . (C) 14,000
- मल्लयुद्ध में कुल कितने प्रकार के मंडल बताए जाते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer:- . (B) 4
- धनुर्वेद के कुल कितने भेद माने जाते हैं?
(A) 9
(B) 4
(C) 3
(D) 6
Answer:- . (B) 4
5 किसने क्या कहा था
- ‘हे वृक्षो! हे लताओ-पुष्पो! हे मृगो, पक्षियो! क्या तुमने सीता को देखा है? यदि देखा हो तो बता दो, वह कहाँ हैं?’ ये प्रश्न किसके हैं?
(A) लक्ष्मण
(B) शत्रुघ्न
(C) श्रीराम
(D) जटायु
Answer:- . (C) श्रीराम
- ‘हे श्रीराम! मैंने आपका क्या बिगाड़ा था, जो मुझे इस प्रकार मारा? यदि आपने कहा होता तो मैं रावण को आपके चरणों पर ला पटकता।’ श्रीराम से इस प्रकार किसने कहा था?
(A) ताड़का
(B) बालि
(C) खर
(D) मारीच
Answer:- . (B) बालि
- ‘हे लक्ष्मण! इस समुद्र से मार्ग दे देने के लिए हम तीन दिनों से विनय कर रहे हैं; किंतु यह मान ही नहीं रहा है। मैं अभी एक बाण मारकर इसे सुखा दूँगा; क्योंकि बिना भय के प्रीति नहीं होती।’ ये उद्गार किसके हैं?
(A) श्रीराम
(B) भरत
(C) सुग्रीव
(D) जांबवान्
Answer:- . (A) श्रीराम
- ‘हे मित्र जांबवान्! तुम तब तक जीवित रहोगे जब तक कि प्रलय और कलियुग नहीं आ जाते।’ जांबवान् को यह आशीर्वाद किसने दिया था?
(A) भरत
(B) सुग्रीव
(C) हनुमान
(D) श्रीराम
Answer:- . (D) श्रीराम
- ‘यदि मैं जानता कि इस प्रकार मुझे अपने अनुज का बिछोह सहना पड़ेगा तो मैं पिता की आज्ञा न मानता।’ यह विलाप-स्वर किसका है?
(A) दशरथ
(B) रावण
(C) मेघनाद
(D) श्रीराम
Answer:- . (D) श्रीराम
- ‘हे श्रीराम! जानकी सीता का आचरण सर्वथा शुद्ध है। पाप इसे छू भी नहीं सका है। मैंने सहस्रों वर्षों तक घोर तपस्या की है। यदि सीता में कोई दोष हो तो मुझे उस तपस्या का फल न मिले।’ यह घोषणा किसने की थी?
(A) वाल्मीकि
(B) वसिष्ठ
(C) याज्ञवल्क्य
(D) विश्वामित्र
Answer:- . (A) वाल्मीकि
- ‘रावण, मेरे पाँव को तुमने जिस तरह पकड़ा है, यदि ऐसे ही श्रीराम के चरण पकड़ते तो तुम्हारा कल्याण हो जाता।’ रावण को इस तरह किसने धिक्कारा था?
(A) हनुमान
(B) सुग्रीव
(C) नील
(D) अंगद
Answer:- . (D) अंगद
- ‘हे माँ पृथ्वी! यदि श्रीराम के अतिरिक्त किसी अन्य का मैंने स्वप्न में भी विचार किया हो तो तू फट जा और मुझे अपनी गोद में समा ले।’ पृथ्वी से यह प्रार्थना किसने की थी?
(A) कौशल्या
(B) शूर्पणखा
(C) सीता
(D) कैकेयी
Answer:- . (C) सीता
- ‘हे कुलघातिनी कैकेयी! तूने श्रीराम को वनवास दिलाकर महापातक किया है। तू मेरे पिता की हत्यारिन है! तूने ऐसा कर मुझे भी पाप का भागी बना दिया है। तू माँ कहलाने के योग्य नहीं।’ ये शब्द किसके हैं?
(A) भरत
(B) लक्ष्मण
(C) शत्रुघ्न
(D) दशरथ
Answer:- . (A) भरत
- ‘रावण यदि रसातल में भी छुप जाय अथवा पितामह ब्रह्मा के पास भी चला जाय, तो भी अब वह मेरे हाथों से बच न सकेगा।’ ये उद्गार किसके थे?
(A) बालि
(B) लक्ष्मण
(C) श्रीराम
(D) हनुमान
Answer:- . (C) श्रीराम
- ‘यदि आज साक्षात् शिव भी मेघनाद की रक्षा हेतु आ जाएँ तो भी मैं सौगंध खाकर कहता हूँ कि उसे जीवित नहीं छोड़ूँगा!’ यह ललकार किसकी थी?
(A) श्रीराम
(B) लक्ष्मण
(C) हनुमान
(D) इंद्र
Answer:- . (B) लक्ष्मण
- ‘मैं अपने भाइयों की सौगंध खाकर कहता हूँ कि युद्ध में पुत्रों, भृत्यजनों व बंधु-बांधवों सहित रावण का वध करके ही रहूँगा।’ यह प्रतिज्ञा किसकी थी?
(A) बालि
(B) सहस्रबाहु
(C) लक्ष्मण
(D) श्रीराम
Answer:- . (D) श्रीराम
- ‘हे राम! तुमने शिव के धनुष को तोड़ दिया है। उसी समाचार को सुनकर मैं एक अन्य उत्तम धनुष लेकर तुम्हारे पास आया हूँ, जिसपर तुम बाण चढ़ाओ।’ श्रीराम से ऐसा किसने कहा था?
(A) वसिष्ठ
(B) परशुराम
(C) नारद
(D) वाल्मीकि
Answer:- . (B) परशुराम
- ‘हे रघुनंदन! मैंने एक हजार वर्षों तक उपवास किया है। आज मेरे उस व्रत की समाप्ति का दिन है, इसलिए इस समय आपके यहाँ जो भी भोजन हो वही मैं ग्रहण करूँगा।’ श्रीराम से यह किसने कहा था? (A) परशुराम
(B) वाल्मीकि
(C) दुर्वासा
(D) याज्ञवल्क्य
Answer:- . (C) दुर्वासा
- ‘हे प्रभु! आपके प्रति मेरा स्नेह सदैव बना रहे। आप में ही मेरी निश्चल भक्ति रहे। आपके अतिरिक्त और कहीं भी मेरा आंतरिक अनुराग न हो।’ श्रीराम से यह विनती किसने की थी?
(A) हनुमान
(B) भरत
(C) विभीषण
(D) शत्रुघ्न
Answer:- . (A) हनुमान
- ‘प्रिय हनुमान! संसार में मेरी कथा जब तक प्रचलित रहेगी तब तक तुम्हारी कीर्ति भी अमिट रहेगी, और तुम्हारे शरीर में प्राण भी रहेंगे।’ हनुमान से यह किसने कहा था?
(A) लक्ष्मण
(B) विभीषण
(C) श्रीराम
(D) भरत
Answer:- . (C) श्रीराम
- ‘विभीषण! रावण बल-पराक्रम से संपन्न तथा महामनस्वी था। मृत्यु के साथ ही वैर भी समाप्त हो जाता है। रावण जैसे तुम्हारा भाई था वैसे ही मेरा भी है। तुम इसका दाह-संस्कार करो।’ विभीषण से ये वचन किसने कहे थे?
(A) लक्ष्मण
(B) कुंभकर्ण
(C) खर
(D) श्रीराम
Answer:- . (D) श्रीराम
- ‘हे लंका नरेश! यह वानर कोई गुप्तचर नहीं लगता, अपितु दूत दिखाई देता है। अतः इसका वध करना उचित नहीं। आप इसे कोई दंड देकर छोड़ सकते हैं।’ रावण को यह परामर्श किसने दिया था?
(A) अतिकाय
(B) सुमाली
(C) विभीषण
(D) मेघनाद
Answer:- . (C) विभीषण
- ‘मैं प्रचेता का दसवाँ पुत्र हूँ।’ यह वाक्य किस ऋषि ने कहा था?
(A) वाल्मीकि
(B) अत्रि
(C) परशुराम
(D) याज्ञवल्क्य
Answer:- . (A) वाल्मीकि
- ‘भैया! भरत सेना सहित आ रहे हैं। लगता है, वे हमपर आक्रमण करेंगे। हमें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।’ यह किसने किससे कहा था?
(A) हनुमान ने सुग्रीव से
(B) लक्ष्मण ने श्रीराम से
(C) सुग्रीव ने बालि से
(D) शत्रुघ्न ने श्रीराम से
Answer:- . (B) लक्ष्मण ने श्रीराम से
- ‘हे श्रीराम! आपने वैष्णव धनुष की प्रत्यंचा चढ़ा दी है, इससे मैं जान गया हूँ कि आप देवेश्वर विष्णु ही हैं।’ श्रीराम से यह किसने कहा था?
(A) विश्वामित्र
(B) याज्ञवल्क्य
(C) परशुराम
(D) अत्रि
Answer:- . (C) परशुराम
- ‘हे राम! मैं कामरूपिणी राक्षसी और रावण की बहन हूँ।’ श्रीराम को यह परिचय किसने दिया था?
(A) कुंभीनसी
(B) शूर्पणखा
(C) त्रिजटा
(D) हेमा
Answer:- . (B) शूर्पणखा
- ‘महर्षि! आप एक धनुष के टूटने पर क्यों इतने विकल हो गए? अरे, मैंने तो बचपन में ऐसे न जाने कितने धनुष तोड़े थे। तब तो आप इतने क्रोधित न हुए थे।’ यह वक्तव्य किसका है?
(A) श्रीराम
(B) भरत
(C) शत्रुघ्न
(D) लक्ष्मण
Answer:- . (D) लक्ष्मण
- ‘हे प्रभु राम! भले ही लक्ष्मण मुझपर बाण चला दें, किंतु आपके चरण धोए बिना मैं आपको पार नहीं उतार सकता।’ ये वचन किसके हैं?
(A) केवट
(B) गय
(C) हनुमान
(D) सुग्रीव
Answer:- . (A) केवट
- ‘हे राजन्! श्रीराम और लक्ष्मण को मुझे दे दीजिए, ताकि यज्ञ में विघ्न डालनेवाले राक्षसों का संहार हो सके।’ यह आग्रह राजा दशरथ से किसने किया था?
(A) विश्वामित्र
(B) जनक (C) परशुराम
(D) अत्रि
Answer:- . (A) विश्वामित्र
- ‘हे राम! मैं कैकेयी के दिए हुए वर के कारण मोह में पड़ गया हूँ। मेरी बात मानो, मुझे बंदी बनाकर स्वयं ही अब अयोध्या के राजा बन जाओ।’ श्रीराम से यह बात किसने कही थी?
(A) भरत
(B) वसिष्ठ
(C) दशरथ
(D) सुमंत्र
Answer:- . (C) दशरथ
- ‘यदि भरत युवराज-पद स्वीकार करे तो उसके द्वारा की जानेवाली श्राद्ध आदि विधियाँ मुझ तक न पहुँचें।’ यह किसने कहा था?
(A) कैकेयी
(B) दशरथ (C) सुमित्रा
(D) कौशल्या
Answer:- . (B) दशरथ
- ‘हे रावण! राजा मांधाता तुम्हारा युद्ध का मद उतार देंगे।’ यह किसने कहा था?
(A) देवर्षि नारद
(B) पुलस्त्य
(C) अंगद
(D) देवर्षि पर्वत
Answer:- . (D) देवर्षि पर्वत
- ‘हे श्रीराम! मैं यह रिक्त रथ लेकर अयोध्या कैसे जा सकूँगा? आपके बिना ये घोड़े इस रथ को कैसे खींच पाएँगे? अतः मैं अयोध्या वापस नहीं जाऊँगा।’ यह किसका वक्तव्य है?
(A) सुमंत्र
(B) भरत
(C) शत्रुघ्न
(D) त्रिजट
Answer:- . (A) सुमंत्र
- ‘हे अग्निदेवता! यदि मैंने पति की सेवा की है और पातिव्रत्य धर्म का सत्य हृदय से पालन किया है तो हनुमान के लिए तुम शीतल बन जाओ।’ अग्निदेव से यह प्रार्थना किसने की थी?
(A) अंजनी
(B) सीता
(C) सुलोचना
(D) सरमा
Answer:- . (B) सीता
- ‘श्रीराम! तुम मधुर फल-मूल से संपन्न चित्रकूट पर्वत पर जाओ। मैं उसी को तुम्हारे लिए उपयुक्त निवास-स्थान मानता हूँ।’ श्रीराम से यह किसने कहा था?
(A) अत्रि
(B) भरद्वाज
(C) परशुराम
(D) याज्ञवल्क्य
Answer:- . (B) भरद्वाज
Please send me 1000 questions answers of Ramayan