samanarthi shabd gk in hindi
समानार्थी शब्द mcq practice set in hindi
समानार्थी शब्द ।। अनेकार्थी शब्द ।। हिंदी व्याकरण mcq ।। hindi vyakaran
विलोम शब्द प्रश्नोत्तरी ( 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
हिन्दी समानार्थी शब्द मॉडल प्रश्न 2022 – परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए हमारी व्यावसायिक ALLGK टीम ने Model Paper तैयार किया है। जो सभी एग्जाम के लिए लाभदायक है जैसे- UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, and other SI, पुलिस, व्यापम, STATE PSC competition exams.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
समानार्थी शब्द क्या होता है ?
वे शब्द जिनका अर्थ एक समान होता हैं समानार्थी शब्द कहलाते हैं समानर्थी शब्द को हम पर्यायवाची शब्द भी कहते है।
विलोम शब्द mcq gk Questions
1. समानार्थी शब्द का चयन कीजिए : ‘नियति‘
(A) चरित्र
(B) स्वभाव
(C) कर्म
(D) भाग्य
2. समानार्थी शब्द का चयन कीजिए : ‘दुःख
‘ (A) कष्ट
(B) आघात
(C) कठिनाई
(D) वेदना [आर.आर.बी. भुवनेश्वर परीक्षा, 2009]
3. प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
(A) विपरीतार्थक
(B) अनेकार्थक
(C) समानार्थक
(D) प्रयोगात्मक [आर.आर.बी. भोपाल टी.सी. परीक्षा, 2009]
4. ‘विस्मित’ का उपयुक्त अर्थ होगा :
(A) हैरान
(B) भूला हुआ
(C) परेशान
(D) बिछड़ा हुआ
5. ‘द्रव्य’ का उपयुक्त अर्थ होगा :
(A) तरल पदार्थ
(B) पेय पदार्थ
(C) खाद्य पदार्थ
(D) धन [ आर.आर.बी. मुम्बई ए.एस.एम. परीक्षा, 1999]
निर्देश : निम्नांकित प्रश्नों के प्रश्न–स्थान पर एक–एक शब्द दिये गये हैं। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार विकल्प दिये गये हैं। उन विकल्पों में से एक विकल्प का चयन करें, जो प्रश्न स्थान पर दिये गये शब्द का समानार्थी हो। समानार्थक शब्द
6. कुंदन
(A) गोद
(B) केला
(C) सोना
(D) धतूरा
7. मनोज
(A) कामदेव
(B) सूर्यदेव
(C) आग
(D) कमल
8. कर
(A) शत्रुता
(B) जीभ
(C) आकाश
(D) हाथ
9. अरि
(A) शत्रु
(B) प्यासा
(C) सैनिक
(D) प्रेम
10. हुताशन
(A) हवा
(B) बर्फ
(C) नदी
(D) अग्नि [आर.आर.बी. चंडीगढ़ गुड्स गार्ड परीक्षा, 2009]
11. ‘प्रेषण’ शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(A) भेजने योग्य
(B) भेजनेवाला
(C) प्रेषित करना या भेजना
(D) भेजा हुआ या नियोजित
12. ‘उच्छृखल’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) क्रमरहित, बंधन नहीं माननेवाला, स्वेच्छाचारी
(B) काटना या जड़ से उखाड़ना, नाश करना
(C) कटा, उखाड़ा या पूर्णतः नष्ट हुआ
(D) गले में कुछ अटकनेवाला, खाँसी [आर.आर.बी. कोलकाता परीक्षा, 1999]
13. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘धरती’ का समानार्थक है ?
(A) चंचला
(B) विपुला
3) सरसी
(D) अचला [आर.आर.बी. चंडीगढ़ ए.एस.एम. परीक्षा, 2009] समानार्थक शब्द
14. ‘आनन्दमग्न हो जाना’ का क्या अर्थ है?
(A) प्रसन्न
(B) खुशी
(C) हर्षोन्माद
(D) प्रताप [ आर.आर.बी. कोलकाता ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
15. ‘अरविंद’ का समानार्थी शब्द क्या है ?
(A) जलज
(B) अग्रज
(C) अनिल
(D) नाथ
16. ‘पृच्छक’ का अर्थ है :
(A) इच्छा करने वाला
(B) प्रश्न पूछने वाला
(C) प्रश्न बनाने वाला
(D) पृष्ठ देने वाला [आर.आर.बी. मुजफ्फरपुर ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
निर्देश : निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में जो शब्द दिया गया है, उसी आशय के शब्द या शब्द–समूह का चयन करें।
17. हितकांक्षी
1) कल्याणकारी
(B) प्रिय
(C) सहायक
(D) भलाई चाहने वाला
18. वद्य
(A) डाँटने योग्य
(B) परित्यक्त
(C) निषिद्ध
(D) अनुचित
19. रसास्वादन
(A) किसी बात में रुचि लेना
(B) किसी रस का उपभोग करना (
(C) किसी विषय में मस्त रहना
(D) किसी रस से भरा होना [आर.आर.बी. इलाहाबाद परीक्षा, 2009]
20. रमणीय
(A) दिलचस्प
(B) मनोहर
(C) दर्शनीय
(D) प्रसन्नतापूर्ण
21. अतुलनीय
(A) अनोखा
(B) अवर्णनीय ष्ठ सामान्य हिन्दी
(C) असीम
(D) जिसकी तुलना न हो सके [आर.आर.बी. भोपाल परीक्षा, 2009]
निर्देश : नीचे कुछ शब्द दिये गये हैं, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।
22. तन्मय
(A) शारीरिक
(B) एकाग्रचित्त
(C) भौतिक
(D) चालक
23. मनोज
(A) मनः स्थिति
(B) मानसिक
(C) मनोरम
(D) कामदेव
24.टीस
(A) चोट (B) मार
(C) कसक
(D) फसाद
25. छोह
(A) विराग
(B) विरह
(C) ममता
(D) छूना
26.धवल
(A) उजला
(B) कोरा
(C) मामूली
(D) चोरी [आर.आर.बी. कोलकाता ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
27. ‘सुरसरि’ का अर्थ है।
(A) जाह्ववी
(B) सुन्दर रसवाली
(C) सुन्दर सर
(D) सप्त स्वरवाली
28. ‘प्रस्थान’ का समानार्थी शब्द क्या है ?
(A) स्वस्थान
(B) विशेष स्थान
(C) प्रयाण
(D) प्रमाण [आर.आर.बी. मुजफ्फरपुर ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
29. ‘उसकी प्रज्ञा मन्द पड़ जाती है’ का आशय है
(A) कमजोर पड़ जाता है
(B) विकास रूक जाता है
3) सहनशील पड़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं …
30. ‘यंत्रवत कार्य करता है’ का आशय है
(A) स्वयं कार्य करने लगता है
(B) अच्छा कार्य करने लगता है
(C) अपने स्वामी के ऊपर आश्रित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
31. ‘पल-पल परमुखापेक्षी’ हो जाता है का आशय है
(A) वह स्वयं सभी कार्य करता है
(B) वह स्वतंत्र रूप से स्वयं कोई कार्य नहीं कर पाता
(C) उसकी कार्य करने की शक्ति बढ़ जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं [आर.आर.बी. कोलकाता परीक्षा, 1997]
32. ‘चराचर’ का सही विकल्प है
(A) जड़
(B) चेतन
(C) जड़ एवं चेतन सब
(D) चलने वाले
33. ‘अविकल’ का शाब्दिक अर्थ है
(A) कभी-कभी चलने वाला
(B) बहना
(C) निरन्तर चलने वाला
(D) हू-ब-हू समान
34. ‘प्रासाद’ का आशय है
(A) कृपा
(B) प्रसाद
(C) महल
(D) उपर्युक्त सभी
35. ‘अक्षय’ का शाब्दिक अर्थ है
(A) कभी नष्ट न होने वाला
(B) नष्ट होने वाला
(C) फैलने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं
36. ‘उद्देश्य’ का समानार्थी है
(A) लक्ष
(B) लक्ष्य
(C) लाख
(D) इनमें से कोई नहीं
37. ‘प्रयोजन’ से क्या तात्पर्य है ?
(A) अर्थ
(B) उद्देश्य
(C) मतलब
(D) लाख
38. “त्रिकाल’ शब्द का शुद्ध अर्थ बताइये।
(A) तीन बार
(B) तीनों काल
(C) तीनों समय
(D) स्थायी
39. ‘कुंजर’ का अर्थ होता है।
(A) मूर्ख
(B) हाथी
(C) बंजारा
(D) गंवार [आर.आर.बी. रांची असिस्टेंट ड्राइवर परीक्षा, 2009]
40. निम्नलिखित शब्द का सही अर्थ पाँच वैकल्पिक अर्थ में से चुनिए। ‘तन्मय’
(A) तनय
(B) तन्वी
(C) दत्तचित्त
(D) सदृश
(5) स्वजन
41. निम्नलिखित शब्द के पाँच अर्थ दिए गए हैं। उस शब्द को चिन्हित कीजिए जो मूल शब्द के अर्थ का बोधक हो। ‘कनक
(A) कंचन
(B) यामिनी
(C) कान्ता
(D) मुक्ति
(5) अवनि
42. निम्नलिखित शब्द का सही अर्थ पाँच वैकल्पिक अर्थ में से चुनिए। ‘अनुशील’
(A) संयम
(B) आज्ञा
(C) सतत अभ्यास
(D) शिक्षा
(5) अहंकार [आर.आर.बी. कोलकाता टी.ए.डी. परीक्षा, 2009]
निर्देश : निम्नलिखित शब्दों के सही अर्थ वाले विकल्प का चयन करें। |
43. अतिवृष्टि
(A) अत्यधिक सूखा पड़ना किरण वस्तुनिष
(B) अत्यधिक विचार करना
(C) अत्यधिक संतुष्ट करना
(D) अत्यधिक वर्षा होना
44. अनुमति
(A) किसी कार्य के लिए सहमति देना
(B) किसी कार्य के लिए असहमत होना
(C) किसी कार्य के लिए निर्देश देना
(D) किसी कार्य की आज्ञा देना
45. अन्योन्याश्रित
1) किसी पर आश्रित होना
(B) किसी पर आश्रित न होना
(C) एक–दूसरे पर आश्रित होना
(D) किसी को आश्रित बना देना [आर.आर.बी. भोपाल एम.एम.जी. II परीक्षा, 2009]
46. ‘अपराह्न’ का सही अर्थ है :
(A) दोपहर से पूर्व का समय
(B) सायं का समय
(C) दोपहर के बाद का समय
(D) प्रात:काल का समय [आर.आर.बी. त्रिवेन्द्रम परीक्षा, 2009]
निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक शब्दों के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, सही अर्थ का चयन करें।
47. आज्ञा
(A) नियोग
(B) आदेश
(C) विधि
(D) स्वीकार
48. उपकूल
(A) कूलसमीप
(B) तीर
(C) नदी
(D) जलाधार
49. ऐहिक
(A) पार्थिव
(B) जागतिक
(C) दुनिया
(D) इहलोकस्थ
50. अलघु
(A) दीर्घ
(B) धीर
(C) भारी
(D) प्रबल ष्ठ
51. आश्रय
(A) स्वीकरण
(B) संबंध
(C) आश्रम
(D) शरण [आर.आर.बी. कोलकाता परीक्षा, 2009]
52. ‘व्यापक’ शब्द का समानार्थक शब्द चुनिए।
(A) विपुल
(B) विशद
(C) विविध
(D) विरल
(5) इनमें से कोई नहीं [आर.आर.बी. कोलकाता डीजल ड्राइवर परीक्षा, 2009] .
“फिजूलखर्ची’ शब्द का समानार्थक शब्द चुनिए।
(A) अव्यय
(B) मितव्यय
(C) परिव्यय
(D) अपव्यय
(5) इनमें से कोई नहीं [आर.आर.बी. भुवनेश्वर टी.सी. सी.सी. परीक्षा, 2009]
54. ‘अनुज्ञा’ शब्द का समानार्थक शब्द चुनिए।
(A) अजा
(B) अवज्ञा
(C) प्रज्ञा
(D) अनुमति
(5) इनमें कोई नहीं
55. ‘तूणीर’ शब्द का समानार्थक शब्द चुनिए।
(A) असंग
(B) निषंग
(C) उत्संग
(D) नि:संग
5) इनमें से कोई नहीं
56. ‘आन्दोलन’ शब्द का समानार्थक शब्द चुनिए।
(A) आरोहण
(B) उद्वेलन
(C) अभियान
(D) अच्छलन
(5) इनमें से कोई नहीं [आर.आर.बी. भुवनेश्वर टी.सी. सी.सी. परीक्षा, 2009]
निर्देश : निम्नलिखित शब्दों के चार-चार अर्थ दिये गये हैं। आपको सटीक समानार्थक शब्द का चयन करना है। समानार्थ
57.सारंग
(A) नमक
(B) सारथी
(C) मोर
(D) घोड़ा
58. धाता
(A) विष्णु
(B) धाय
(C) पक्ष
(D) हार
59. तनु
(A) शरीर
(B) झील
(C) चन्द्रमा
(D) खटिया
60. पिशुन
(A) पिशाच
(B) चुगलखोर
(C) पीसना
(D) बेईमान
61. केतु
(A) झंडा
(B) आचार्य
(C) किरण
(D) दिशा [आर.आर.बी. कोलकाता ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
62. ‘मंतव्य’ के कुछ समानार्थी दिये गये हैं। इनमें से एक मंतव्य का समानार्थी नहीं है, उसे चुनिये।
(A) मत
(B) विचार
(C) राय
(D) ध्येय
63. ‘प्रवंचना’ का समानार्थी है
: (A) ठगी/धूर्तता
(B) मित्रता
(C) सहायता
(D) उपरोक्त सभी
64. ‘प्रवर्तन’ का अर्थ है :
(A) प्रसिद्ध
(B) प्रेरणा
(C) प्रलोभन
(D) प्रयोजन
65. ‘तन्द्रा’ का आशय है :
(A) क्लान्ति
(B) क्रियाशीलता
(C) आशान्वित
(D) इनमें से कोई नहीं [आर.आर.बी. त्रिवेन्द्रम परीक्षा, 2009]
निर्देश : निम्न प्रश्नों में दिए गए गहरे मुद्रित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करना है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार अंकित कीजिए। – चक शब्द
66. ईश्वर मानव का सृजन करके वन्दनीय हो गया।
(A) जन्म
(B) पैदावार
(C) निर्माण
(D) उत्पत्ति
67. जीवन के निर्माण में नियति का महत्वपूर्ण स्थान होता है।
(A) चरित्र
(B) कर्म
(C) स्वभाव
(D) भाग्य
68. जीवन में उन्नति चाहते हो तो परिश्रम करो।
(A) उच्चता
(B) अग्रगण्य
(C) विकास
(D) अग्रसर
[आर.आर.बी. अजमेर ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
69. ‘भवादीपक’ का अर्थ है :
(A) पवित्र
(B) प्रेरक (
(C) संकीर्ण
(D) मन को उत्तेजित करने वाला
70. ‘आधृत’ का अर्थ है :
(A) प्रशस्त
(B) निश्चित
(C) अड़ियल
(D) आधारित
71. ‘आदृत’ का अर्थ है
: (A) सम्मानित
(B) बड़ा
(C) प्रदासीन
(D) अवलंबित
72. “दिवास्वप्न’ का सही विकल्प है :
(A) अनहोनी बातें
(B) जागती आँखों का स्वज
(C) स्वप्न देखना
(D) इनमें से कोई नहीं [आर.आर.बी. त्रिवेन्द्रम परीक्षा, 2009]
73. ‘विजय’ का संबंध यदि ‘प्रसाद’ से है तो ‘असफलता’ का संबंध निम्नांकित में से किससे होगा ?
(A) क्रोध
(B) दुःख
(C) विवाद
(D) पराजय
[आर.आर.बी. इलाहाबाद (स्टेनोग्राफर) परीक्षा, 2009]
74. नीचे दिए गए विकल्पों में से ‘चीवर’ शब्द का तात्पर्य चयन कीजिए।
(A) चीरने वाला हथियार
(B) बौद्ध भिक्षु का वस्त्र
(C) चीरा जाने वाला वस्त्र
(D) आत्मा को जीतने वाला
75. नीचे दिए गए विकल्पों में से ‘क्षेपक’ शब्द का सही तात्पर्य चयन कीजिए।
(A) दूसरों को क्षमता प्रदान करने वाला
(B) शत्रु पर घातक वार करने वाला
(C) किसी ग्रन्थ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
(D) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करने वाला [आर.आर.बी. इलाहाबाद परीक्षा, 2009
निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्द के समानार्थक शब्द का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए :
(A) निहत्था
(B) नृप
(C) प्रजा
(D) भूधर
77. अनायास
(A) स्वयं
(B) अनपेक्षित
(C) सहसा
(D) तुरन्त
78. धनंजय
(A) धनद
(B) अर्जुन
(C) धर्मराज
(D) धन्वन्तरि [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011]
79. पारितोषिक
(A) पुरस्कार
(B) परोपकार
(C) प्रवीणता
(D) चतुरता
80. अमिय
(A) आस्था
(B) अवरोध
(C) अकिंचन
(D) अमृत
81. ज्येष्ठ
(A) आगामी
(B) पूज्य
(C) गुरु
(D) बड़ा [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2010] —
82. योजना
(A) प्रयास
(B) दिशा
(C) प्रतिफल
4) कार्यक्रम
(5) इनमें से कोई नहीं [बैंक अधिकारी परीक्षा, 2009]
83. अधूत
(A) अदधृत
(B) निडर
(C) अकुल
(D) अमूल
84. उपादान
(A) तत्व
(B) तकिया
(C) सहारा
(D) साधन [ग्राम पंचायत परीक्षा, 2009]
85. लम्बोदर
(A) ऋणदाता
(B) अन्नदाता
(C) सिद्धिदाता
(D) विनयदाता
86. वर्चस्व
(A) सफलता
(B) अधिकतर
(C) प्राबल्य
(D) विजय ___
87. कानन
(A) आंगन
(B) तट
(C) वन
(D) मोद
88. डाह
(A) अवन
(B) अवध्वंश
(C) डास
(D) इर्ष्या
89. मीमांसा
(A) बुद्धि
(B) ज्ञान
(C) आलोचना
(D) विवेचना [ रेलवे भर्ती परीक्षा, 2009]
90. अभिज्ञ
(A) जानकार
(B) भिक्षुक
(C) अभिनेता
(D) नावाकिफ [एल.आई.सी. परीक्षा, 1997]
91. परिमल
(A) सुख
(B) सर्वोत्तम गन्ध
(C) विमर्दन
(D) सहवास [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
93. वरिष्ठ
(A) बड़ा
(B) श्रद्धेय
(C) पूजनीय
(D) शिष्ट
(5) इनमें से कोई नहीं [बैंक अधिकारी परीक्षा, 2009]
94. नैसर्गिक
(A) प्राकृतिक
(B) कल्पित
(C) कृत्रिम
(D) पुरातन [स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
निर्देश : निम्नलिखित वाक्यों में गहरे मुद्रित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन दिए गए विकल्पों में से कीजिए :
95. उसकी शिकायत पूर्णतया सही थी।
(A) प्रतिशब्द
(B) अक्षरशः
(C) प्रक्षर
(D) प्रतिअक्षर
[पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, 2009]
96. जिसने मन रूपी मतवाले हाथी को वश में कर लिया वही सच्चा शूरवीर है।
(A) चंचल
(B) आकुल
(C) उद्विग्न
(D) व्याकुल [ग्राम पंचायत परीक्षा, 2009]
97. विष्णु के अनेक अभिधान हैं।
(A) धाम
(B) नाम
(C) लीला
(D) रूप [पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, 2010]
98. प्राचार्य महोदय ने उसे घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी।
(A) आज्ञा
(B) प्रजा
(C) अवज्ञा
(D) अनुज्ञा
99. वह महिला अपने वाक्चातुर्य के बल पर सबका मन जीत लेती है।
(A) आधार
(B) कारण
(C) ताकत
(D) जोश [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009] । चक शब्द |
100. जीने का कुछ तो उद्देश्य होना चाहिए।
(A) प्रबोधन
(B) प्रवर्तन
(C) प्रयोजन
(D) प्रलोभन [स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
101. पेट भर खाने के बाद गाय जुगाली करने लगी।
(A) मंथन
(B) रोमंथन
(C) रोमांच
(D) लोभहर्षण [अनुवादक परीक्षा, 2009]
102. खगकुल कुल सा बोल रहा। किसलय का अंचल डोल रहा।
(A) कोमल पत्ता
(B) फूल
(C) उपवन
(D) फल 103. कर्कश वाणी से कलह का जन्म होता है।
(A) झगड़ा
(B) द्वेष
(C) विद्रोह
(D) अशान्ति [लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
104. सभी द्वारपाल चौकस होकर खड़े थे।
(A) जंगम
(B) सजग
(C) कटिबद्ध
(D) निस्तब्ध [स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
105. राम ने रावण का संहार किया।
(A) हत्या
(B) सत्यानाश
(C) वध
(D) विनाश [लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा, 2009]
106. असंदिग्ध सत्य है कि देश अनेक क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है।
(A) निष्पक्ष
(B) निर्विवाद
(C) नि: सन्देह
(D) असंदेहास्पद [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011]
107. मुझे व्यर्थ सराहना पसंद नहीं है।
(A) चाटुकारिता
(B) प्रशंसा
(C) खुशामद
(D) चपलता [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2010]
108. संसार से तरने का एक सुन्दर उपाय श्री राम की शरण होना है।
(A) लांघने
(B) तरने
(C) ठहरने
(D) उद्धार [लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
109. जहाँ चाह वहाँ राह :
(A) प्रतीक्षा
(B) रास्ता
(C) उपाय
(D) इनमें से कोई नहीं [पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, 2010]
110. जीवन में उन्नति चाहते हो तो परिश्रम करो।
(A) उच्चता
(B) अग्रगण्य
(C) विकास
(D) अग्रसर [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
Tq very much sir ji🙏🏼