हिन्दी समास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
समास के प्रश्न PDF – Samaas ke prashn PDF
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
समास के प्रश्न PDF
1. देशांतर
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि [ रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
2. इकतीस
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
3. सद्धर्म
(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव
4. चौराहा
(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2010]
5. नवरत्न
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
6. रोगपीड़ित
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
7. वनवास
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
8. भवसागर
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय [शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2011
9. रात-दिन
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
10. त्रिफला
(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
(5) इनमें से कोई नहीं [बैंक अधिकारी परीक्षा, 2009] (
11. विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
12. संधि और समास में क्या समानता है ?
(A) दोनों में ही शब्द विकार होता है।
(B) संधि और समास दोनों में ध्वनियाँ मिलती हैं।
(C) संधि और समास दोनों में ___ध्वनि-विकार अनिवार्य है।
(D) दोनों ही शब्दों को संक्षिप्त करते हैं।
13. जब प्रथम संख्यावाची और दूसरा शब्द संज्ञा हो, तब कौन सा समास होगा ?
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव [पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, 2010]
14. किसमें सही सामासिक पद है ?
(A) पुष्पधन्वी
(B) दिवारात्रि
(C) त्रिलोकी
(D) मन्त्रिपरिषद् [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010
15. ‘समास’ शब्द का अर्थ है –
(A) संक्षेप
(B) व्यास
(C) टिप्पणी
(D) सार [लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
16. निम्नलिखित शब्दों में से द्वन्द्व समास किस शब्द में है ?
(A) पाप-पुण्य
(B) धड़ाधड़
(C) कलाप्रवीण
(D) त्रिभुवन [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011
17. जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व तथा उत्तर पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन सा समास कहते हैं ?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्वन्द्व समास
18. निम्नांकित में से कौन सा पद अव्यीभाव समास है?
(A) गृहागत
(B) कुमारी
(C) प्रतिदिन
(D) आधारकुशल [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2008
19. वशीकरण
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
(5) इनमें से कोई नहीं [बैंक अधिकारी परीक्षा, 2008]
20. लम्बोदर
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) बहुव्रीहि
(D) कर्मधारय
20. दशमुख
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
21. गुण-दोष
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
22. पाकिटमार
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
23. चतुर्भुज
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि [लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2007]
24. घनश्याम
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
(5) इनमें से कोई नहीं
25. पाप-पुण्य
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
(5) इनमें से कोई नहीं [प्रा. शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2008]
26. मुख-दर्शन
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
27. कन्यादान
(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
4) कर्मधारय
28. दही-बड़ा
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
29. स्वर्ग प्राप्त
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
30. हैदराबाद
(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
31. पीतवसन
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
32. भरपेट
(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष [शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2011]
33. निम्नलिखित में से किस शब्द में द्विगु समास है ?
(A) राम-श्याम
(B) पसेरी
(C) चरणकमल
(D) हिमालय [लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
34. अव्ययीभाव समास का उदाहरण ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा? (
(A) जैसी शक्ति
(B) जितनी शक्ति
(C) शक्ति के अनुसार
(D) यथा जो शक्ति
(5) इनमें से कोई नहीं [बैंक क्लर्क परीक्षा, 2009]
35.देशप्रेम
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
36. त्रिवेणी
(A) द्वन्द्व
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु [पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, 2009]
37. धक्का-मुक्की
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष
38. अधमरा
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
39. चन्द्रशेखर
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव [ लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
40.निशाचर
(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
41. गगनचम्बी
(A) बहुव्रीहि
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
42. दो या दो से अधिक पदों के मेल को क्या कहते हैं
(A) प्रत्यय
(B) उपसर्ग
(C) समास
(d) सन्धि [आर.आर.बी. भोपाल, टी.सी. परीक्षा, 2009]
43. इनमें से द्विगु समास का उदाहरण है:
(A) पीताम्बर
(B) नेत्रहीन
(C) चौराहा
(D) रुपया पैसा [आर.आर.बी. राँची, टी.सी. एण्ड सी.सी. परीक्षा, 2010]
44.”आजन्म” में कौन-सा ‘समास’ है?
(A) अव्ययी भाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) बहुब्रीही
45.”तुलसीकृत” में कौन-सा ‘समास’ है?
(A) द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C) अव्ययीभाव
4) द्विगु
46. जब दो या दो से अधिक पद मिलकर एक नवीन शब्द की रचना करते हैं तो उसे क्या कहते हैं?
(A) सन्धि
(B) समास
(C) छंद
(D) अव्यय
47. जब प्रथम पद विशेषण और दूसरा पद संज्ञा हो तो यहाँ पर कौन-सा समास होता है?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव [आर.आर.बी. त्रिवेन्द्रम परीक्षा, 2009]
48. ‘देवासुर’ में समास है:
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
49.’मुख दर्शन’ में कौन-सा समास है?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु
50.निम्नांकित में से कौन-सा द्विगु समास का उदाहरण है?
(A) नीलकमल
(B) पंचानन
3) महापुरुष
(D) वधूत्सव [आर.आर.बी. भोपाल परीक्षा, 2009]
51.सन्धि और समास में क्या समानता है?
(A) दोनों में ही शब्द विकार होता है ।
(B) सन्धि और समास दोनों में ध्वनियाँ मिलती हैं
(C) सन्धि और समास दोनों में ही ध्वनि-विकार अनिवार्य है
(D) दोनों ही शब्दों को संक्षिप्त करते हैं
52. दीनानाथ’ सामासिक शब्द में कौन-सा समास है
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
53. देशांतर’ शब्द में कौन-सा समास है? | :
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
54.’अष्टाध्यायी’ शब्द में कौन-सा समास
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
55.’दत्तभोजन’ में निम्नलिखित कौन-सा समास है?
(A) सम्प्रदान बहुव्रीहि समास
(B) अपादान बहुव्रीहि समास
(C) सम्बन्ध बहुव्रीहि समास
(D) व्यधिकरण बहुव्रीहि समास
56.किसमें सही सामासिक पद है?
(A) पुष्पधन्वी
(B) दिवारात्रि
(C) त्रिलोकी
(D) मंत्रीपरिषद्
57.निम्नलिखित में एक शब्द में द्विगु समास है, उस शब्द का चयन कीजिए
(A) पुरुषसिंह
(B) सप्ताह
(C) भूदान
(D) आजीवन [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
58.अनायास
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु
59. चन्द्रशेखर
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव
60.निशाचर
(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
61. गोशाला
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
62. तन-मन-धन
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
63. लंबोदर’ उदाहरण है :
(A) बहुव्रीहि समास का
(B) द्वन्द्व समास का
(C) द्विगु समास का
(D) कर्मधारय समास का [बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, पेपर-I, 20.12.2011]
64.’लिखने-पढ़ने’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, पेपर-I, 21.12.2011]
65.’अष्टाध्यायी’ समास है :
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, पेपर-I, 21.12.2011]
66. द्विगु समास का उदाहरण है
(A) माता-पिता
(B) यथाशक्ति
(C) नवग्रह
(D) पीताम्बर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 13.11.2011]
Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here