- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. फैक्टरी ऐक्ट ‚ 1881 औद्योगिक कामगारों की मजदूरी नियत करने के लिए और कामगारों को मजदूर संघ बनाने देने की दृष्टि से पारित किया गया था।
2.एन.एम. लोखंडे ब्रिटिश भारत में मजदूर आन्दोलन संगठित करने में अग्रगामी थे। उपर्युक्त कथनों में से कौन−सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Ans– (b) IAS (Pre) GS
- अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन (All India Trade Union) कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) दीवान चमललाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) एन.जी. रंगा
(d) स्वामी सहजानन्द
Ans–(b) UPPCS (Pre) G.S. UPPCS (Pre) Opt. History
- ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के 1920 में बंबई में होने वाले प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी −
(a) फिरोजशाह मेहता ने
(b) वी. वी. गिरि ने
(c) लाला लाजपत राय ने
(d) एन. एम. जोशी ने
Ans – (c) UPPCS (Pre) Opt. History BPSC (Pre), -08 UPPCS (Main) G.S. Ist,
- बम्बई में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस (AITUC) की स्थापना कब हुई?
(a) 1920
(b) 1925
(c) 1929
(d) 1935
Ans – (a) BPSC (Pre) -05 UPPCS (Pre) Opt. History
- कथन I: साम्यवादियों ने 1931 में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन काँगे्रस को छोड़ दिया था। कथन II: 1928 तक साम्यवादियों ने मुख्य राष्ट्रीय आंदोलन के साथ आगे और कार्य करना बंद कर दिया था। कूट:
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन I ‚ कथन II का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II ‚ कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन I ‚ सही है ‚ किन्तु कथन II गलत है
(d) कथन I ‚ गलत है ‚ किन्तु कथन II सही है
Ans–(a) UPSC CDS IInd
- 1929 में नागपुर में सम्पन्न ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस’ की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) आचार्य नरेन्द्र देव ने
(c) सुभाष चन्द्र बोस ने
(d) यूसुफ मेहर अली ने
Ans – (a) UPPCS (Pre) Opt. History MPPSC (Pre) Opt. History UPPCS (Main) G.S. Ist
- निम्नलिखित में से किसने इण्डिया टे्रड यूनियन फेडरेशन की स्थापना की थी?
(a) जोसेफ बपिस्टा
(b) वी.वी. गिरि
(c) एन. एम. जोशी
(d) लाला लाजपत राय
Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History,, MPPSC (Pre) Opt. History
- द्वितीय कम्युनिस्ट इन्टरनेशनल में किस भारतीय ने भाग लिया था
(a) जी.वी. जोशी
(b) श्रीपाद अमृत डांगे
(c) मानवेन्द्र नाथ राय
(d) एम. एन. जोशी
Ans – (c) IAS (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से कौन सी. एम. एन. रॉय की उत्प्रवासी साम्यवादी पत्रिका थी?
(a) किसान सभा
(b) द वर्कर
(c) बैंगार्ड
(d) अनुशीलन
Ans – (c) (I.A.S. (Pre) G.S. )
- निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1940 में रैडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का संघटन किया था?
(a) अजीत रॉय
(b) एम.एन. रॉय
(c) रास बिहारी बोस
(d) सुषाभ चन्द्र बोस
Ans─(b) IAS (Pre) Opt. History UPPCS (Main) G.S. Ist
- कम्युनिस्ट इण्टरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
(a) एम. एन. राय
(b) मुजफ्फर अहमद
(c) एस. ए. डांगे
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-(a) BPSC (Pre)
- भारत में 1918 में प्रथम मजदूर संघ की स्थापना……….
(a) एन. एम. जोशी ने
(b) बी.पी. वाडिया ने
(c) वी.वी. गिरि ने
(d) एस.ए. डांगे ने
Ans─(b) UPPCS (Main) G.S. Ist
- भारत में आधुनिक ढंग की प्रथम ट्रेड यूनियन की स्थापना 1918 ई. में हुई ‚ उसका नाम क्या था
(a) इण्डियन सीमेन्स यूनियन कलकत्ता
(b) क्लक्र्स यूनियन बम्बई
(c) एम. एस. एम. यूनियन मद्रास
(d) मद्रास लेबर यूनियन
Ans – (d) IAS (Pre) Opt. History R.A.S/R.T.S. (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: बी.पी. वाडिया
1. एनी बेसेन्ट के होम रूल आंदोलन में सक्रिय रूप से सम्मिलित थे।
2. को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय म़जदूर सम्मेलन में ‚ जो लीग ऑ़फ नेशन्स ने आयोजित की थी ‚ भारत का प्रतिनिधित्व करने का बुलावा दिया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans–(c) IAS (Pre) Opt. History
- भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से कौन मेरठ षड़्यंत्र केस के कैदियों का बचाव करने के लिए आगे आया था?
1. जवाहरलाल नेहरू
2 .मु़जफ़्फर अहमद
3. पी.सी. जोशी
4. एम.सी. छागला
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans─(c) IAS (Pre) Opt. History
- कथन (a): 1930 ई. के दशक के आरम्भ में भारतीय राष्ट्रवादी लहर में श्रमिक भागीदारी का प्रभाव था। कारण (R): श्रमिक नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को बुर्जुआ और प्रतिक्रियावादी समझते थे। उपर्युक्त के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) A और R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
(b) A और R दोनों सही हैं ‚ किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है ‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है ‚ किन्तु R सही है
Ans─(b) (IAS (Pre) GS )
- बम्बई मिल हैंड्स एसोसियेशन की स्थापना किसने की
(a) एन. एम. लोखण्डे
(b) शिन्दे
(c) वी. पी. वाडिया
(d) एन. एम. जोशी
Ans -(a) IAS (Pre) Opt. History
- ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी-चरण का समय था─
(a) 1939-45
(b) 1926-39
(c) 1918-26
(d) 1914-18
Ans─(b) BPSC (Pre) -08
- भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान दत्त-ब्रैडले सिद्धान्त किसके सम्बन्धित था?
(a) साम्यवादी आंदोलन
(b) भारतीयों का सिविल सेवाओं में प्रवेश
(c) कृषि कर की पद्धति
(d) श्रमिक संघ आंदोलन व औद्योगिक विवाद
Ans–(a) IAS (Pre) Opt. History
- सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए सूची-I सूची-II (पार्टी) (व्यक्ति)
A. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 1. सौम्येन्द्रनाथ टैगोर
B. क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी 2. सत्यभक्त
C. भारतीय बोल्शेविक पार्टी 3. एन. दत्त मजूमदार
कूट: A B C A B C
(a) 1 2 3
(b) 2 1 3
(c) 2 3 1
(d) 3 1 2
Ans-(b) IAS (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित लोकविदित मुकदमों में से कौन सा मुकदमा बत्तीस आमूल परिवर्तनवादी राजनीतिकों तथा मजदूर संघ के सक्रियतावादियों की उस गिरफ्तारी से संबद्ध है जिनमें तीन ब्रिटिश साम्यवादी भी शामिल हैं?
(a) कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र मुकदमा
(b) लाहौर षड्यंत्र मुकदमा
(c) मेरठ षड्यंत्र मुकदमा
(d) नासिक षड्यंत्र मुकदमा
Ans-(c) IAS (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइन्सटीन ‚ एच.जी.वेल्स ‚ हैराल्ड लास्की तथा रूजवेल्ट ने सहानुभूतिपूर्ण टिप्पणियाँ की?
(a) आई.एन.ए. मुकदमा
(b) लाहौर षड्यन्त्र मुकदमा
(c) मेरठ षड्यन्त्र मुकदमा
(d) उपर्युक्त में से कई नहीं
Ans–(c) UPPCS (Pre) G.S. Ist
- भारत में मजदूर आन्दोलन को जन्म देने का श्रेय मुख्यत: किसको जाता है
(a) असामान्य आर्थिक दशा
(b) रूस में हुई क्रांति
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किये गये प्रयास (d) प्रथम विश्व युद्ध के बाद उत्पन्न हुई जागृति
Ans – (b) IAS (Pre) Opt. History
- 1929-39 के बीच मजदूर आन्दोलन के मन्द पड़ने का कारण था
(a) ट्रेड यूनियन कांग्रेस का कई गुटों में विभाजन
(b) किसानों के बीच अंग्रेजों द्वारा फूट
(c) अपनी आर्थिक विपन्नता के कारण त्रस्त होना
(d) उक्त में नहीं
Ans – (a) IAS (Pre) Opt. History
- सौम्येन्द्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित दल का क्या नाम है?
(a) भारतीय बोल्शेविक दल
(b) क्रांतिकारी साम्यवादी दल
(c) बोल्शेविक लेनिनिस्ट दल
(d) अतिवादी लोकतांत्रिक दल
Ans – (b) UPPCS (Pre) Re-Exam. G.S.
- निम्नलिखित में से महात्मा गाँधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से सम्बन्धित था?
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) अहमदाबाद संघर्ष
(c) खेड़ा संघर्ष
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans – (b) UPPCS (Pre) G.S
. 28. कानपुर षड्यंत्र मुकदमा किस आन्दोलन के नेताओं के विरुद्ध था?
(a) खिलाफत आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) साम्यवादी आन्दोलन
(d) क्रान्तिकारी आन्दोलन
Ans–(c) UPPCS (Pre) G.S.
- मुजफ्फर अहमद ‚ एस. ए. डांगे ‚ शौकत उस्मानी तथा नलिनी गुप्ता किस षड्यंत्र के लिए कैद किए गए थे?
(a) काकोरी रेल डकैती
(b) चटगांव शस्त्रागार पर छापा
(c) मेरठ षड्यंत्र काण्ड
(d) कानपुर बोलशेविक षड्यंत्र काण्ड
Ans – (d) Uttarakhand PCS (Pre) Ist -15
- कानपुर में 1925 में स्थापित कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया का अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था?
(a) एन.एम. जोशी
(b) एस.ए. डांगे
(c) एम.एन. राय
(d) शिंगारवेलु चेट्टियार
Ans ─ (d) UPPCS (Pre) Opt. History
- साम्यवादी दल का प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन था?
(a) ज्योति बसु
(b) एस. ए. डाँगे
(c) ई. एम. एस. नम्बूदरीपाद
(d) दशरथ देव
Ans: (c) UPPCS (Pre) Opt. History
- सन् 1929 में ऑल इण्डिया टे्रड यूनियन कांग्रेस में क्यो विभाजन हुआ जिसमें एन.एम. जोशी को भारतीय टे्रड यूनियन फेडरेशन बनाने की आवश्यकता पड़ी?
(a) सदस्यता के माप दण्ड
(b) संगठन के लिए सरकारी अनुदान प्राप्त करने हेतु
(c) संगठन को अन्तर्राष्ट्रीय साम्यवादी आन्दोलन से संयुक्त करने पर मतभेद
(d) नेहरू और जयप्रकाश नारायण के बीच व्यक्तित्व की टकराहट
Ans (c) (UPPCS (Pre) Opt. History )
- उस आई.सी.एस. अफसर का नाम इंगित कीजिए जो कम्युनिस्ट आन्दोलन के लिए गुप्त रूप से काम करता था तथा जिसने भारत में अंग्रेजी साम्राज्य पर भितरघात किया था?
(a) माइकल कैरेट
(b) एच.वी. कामथ
(c) जॉन एण्डरसन
(d) रोनाल्ड जॉन्सन
Ans (b) (UPPCS (Pre) Opt. History )
अध्याय 24. खिलाफत आन्दोलन
- खिलाफत आंदोलन के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-कौन से थे?
1. भारत के मुसलमानों में ब्रिटिश विरोधी भावना उत्पन्न करना
2. मुस्लिम समाज का सुधार
3. पृथक् निर्वाचक मंडल की मांग और खिलाफत का रक्षण
4. ऑटोमन साम्राज्य की रक्षा और खिलाफत का रक्षण
नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
Ans ─(d) IAS (Pre) G.S.
- कांग्रेस ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन किया मुख्यत:−
1. खलीफा की पुन: स्थापना के लिए
2.खलीफा को हटाने के लिए
3.मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए
4.कांग्रेस में जिन्ना को हाशिए पर लाने के लिए नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 4
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
Ans–(a) UPPCS (Pre) G.S.
- खिलाफत आन्दोलन में प्रमुख भूमिका थी
(1) मुहम्मद अली
(2) शौकत अली
(3) लियाकत अली
(4) अब्दुल कलाम आजाद
(a) 1, 2, 4
(b) 2, 3
(c) 3, 4, 2
(d) 1, 4, 3
Ans – (a) IAS (Pre) Opt. History
- ‘खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) मौलाना मोहम्मद अली और सौकत अली
(b) मोहम्मद अली जिन्नाह् और शौकत अली
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद और रफी अहमद किदवई
(d) रफी अहमद किदवई और सौकत अली
Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.
- 1920 ई. का खिलाफत आन्दोलन निम्न में किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मौलाना आजाद
(c) अली बन्धु
(d) एम.ए. जिन्ना
Ans─(c) R.A.S/R.T.S. (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से किसने खिलाफत आंदोलन का प्रारंभ किया था? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
1.शौकत अली
2.मुहम्मद अली
3.शरिअत उल्लाह
4.अबुल कलाम आजाद कूट:
(a) 1 और 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3, 4
Ans─(a) UP Lower (Pre)
- निम्नलिखित में से कौन खिलाफत समिति में नहीं था?
(a) मजहर उल हक
(b) हसरत मोहानी
(c) मौलाना शौकत अली
(d) हकीम अजमलखाँ
Ans─(a) MPPSC (Pre) Opt. History
- खिलाफत आंदोलन के अग्रणी नेता थे
(a) सर सैयद अहमद खाँ और सर आगा खाँ
(b) मौलाना मुहम्मद अली और मौलना शौकत अली
(c) मुहम्मद इकबाल और सलीमुल्ला खाँ
(d) मुहम्मद अली जिन्ना और सर सिकन्दर हयात खाँ
Ans – (b) MPPSC (Pre) Opt. History
- खिलाफत आंदोलन का सम्बन्ध निम्नांकित से था
(a) मुहम्मद अली जिन्ना तथा मुहम्मद इकबाल
(b) मुहम्मद अमीन तथा मुहम्मद अली
(c) लियाकत अली तथा जाकिर हुसैन
(d) मुहम्मद अली तथा शौकत अली
Ans – (d) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96
- गाँधी जी को किसने सावधान किया था कि वे मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें?
(a) आगा खाँ
(b) अजमल खाँ
(c) हसन इमाम
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
Ans – (d) UPPCS (Pre) G.S.
- निम्नलिखित में से किसने महात्मा गांधी के खिलाफत आन्दोलन में भागीदारी की भत्र्सना की थी?
(a) मोहम्मद अली
(b) शौकत अली
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) एम.ए. जिन्ना
Ans – (d) UPPCS (Main) G.S. Ist
- “इस मिशाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए।” निम्नलिखित में से कौन सी एक घटना से एचिसन के इस कथन का संबंध है?
(a) 1857 का विप्लव
(b) चम्पारण सत्याग्रह (1917)
(c) खिलाफत और अहसयोग आन्दोलन (1919-22)
(d) 1942 की अगस्त क्रांति
Ans – (c) (I.A.S. (Pre) G.S. )
- वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया─
(a) महात्मा गाँधी
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) मौलाना शौकत अली
(d) मोतीलाल नेहरू
Ans─(a) UPPCS (Pre) G.S. BPSC (Pre)
- निम्नलिखित में किसने खिलाफत आन्दोलन को समर्थन दिया था?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) महात्मा गांधी
Ans – (d) Uttarakhand PCS (M) -03, -11
- महात्मा गाँधी ने खिलाफत आन्दोलन को सहयोग दिया
(a) क्योंकि खलीफा ने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन को सहयोग दिया।
(b) क्योंकि खलीफा ने भारतीय आतंकवादियों को शरण प्रदान की थी
(c) क्योंकि महात्मा गाँधी भारतीय मुसलमानों को ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध अपनी ओर मिलाना चाहते थे।
(d) उपरोक्त कोई नहीं उत्तर – (c) IAS (Pre) Opt. History 1990 BPSC (Pre) 2007-08
- किसने खिलाफत आन्दोलन को हिन्दुओं और मुसलमानों की एकता के ऐसे अवसर के रूप में देखा जो सौ वर्षों में भी पुन: प्रस्तुत नहीं होगा?
(a) अली बन्धु
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) महात्मा गांधी
(d) खान अब्दुल गफ्फार खां
Ans-(c) BPSC (Pre)
- खिलाफत कमेटी ने अपनी किस स्थान पर संपन्न बैठक में महात्मा गाँधी के ‚ सरकार के विरुद्ध अहिंसात्मक असहयोग विरोध के सुझाव को स्वीकार किया था?
(a) बंबई
(b) नागपुर
(c) इलाहाबाद
(d) कानपुर
Ans-(c) UPSC APFC/EPFO
- सन् 1920 ई0 की खिलाफत कमेटी की सभा ‚ जिसने गांधीजी को असहयोग आन्दोलन के नेतृत्व को सम्भालने का अनुरोध किया था ‚ वह किस शहर में हुई थी?
(a) लखनऊ
(b) लाहौर
(c) इलाहाबाद
(d) कराची
Ans – (c) BPSC (Pre)
- कथन (A): खिलाफत आन्दोलन ने शहरी मुस्लिम को राष्ट्रीय आन्दोलन के घेरे में ला दिया। कारण (R): राष्ट्रीय और खिलाफत दोनों आन्दोलनों में साम्राज्यवाद विरोध एक प्रबल तत्व था। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए (a) (A) और (R) दोनों सही हैं ‚ और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है (b) (A) और (R) दोनों सही हैं ‚ परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है (c) (A) सही है ‚ परन्तु (R) गलत है (d) (A) गलत है ‚ परन्तु (R) सही है Ans – (a) IAS (Pre) G.S. 20. निम्नांकित में से किस भारतीय नेता ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन नहीं किया था? (a) जवाहरलाल नेहरू (b) मदन मोहन मालवीय (c) मोहम्मद अली (d) स्वामी श्रद्धानन्द
Ans–(b) UP Lower (Pre) Spl.
- निम्नांकित में से खिलाफत आन्दोलन का परिणाम क्या था?
(a) हिन्दू─मुस्लिम मतभेदों में कमी आई
(b) भाषा की समस्या तीव्र हुई
(c) हिन्दू─मुस्लिम दंगे बढ़े
(d) हिन्दुओं को दबाया गया
Ans ─ (a) UPPCS (Pre) G.S.
- निम्नलिखित में से किस एक ने खिलाफत आंदोलन के दौरान हाजिक्-उल-मुल्क की पदवी त्याग दी थी?
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) मोहम्मद अली
(c) शौकत अली
(d) हकीम अजमल खाँ
Ans – (d) UPPCS (Pre) Ist GS,
- खिलाफत के प्रश्न पर असहयोग आन्दोलन कब शुरू हुआ─
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1922
(d) 1924
Ans─(b) MPPSC (Pre) G.S.
- खिलाफत आंदोलन को हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों से समर्थन मिला और इसका पहली पंक्ति से गाँधीजी ने नेतृत्व किया। इसके बावजूद ‚ इस आंदोलन का जोर जाता रहा। क्यों?
(a) स्वयं तुर्की में खलीफा का पद खत्म कर दिया गया और तुर्की को बेहतर शर्तें पेश की गई
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति मुस्लिम लीग का विरोध
(c) ब्रिटिश शासन द्वारा मुस्लिमों को दी गई खास रियायतें
(d) कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच आंतरिक संघर्ष
Ans: (a) UPSC CAPF G.S. Ist
- Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
- UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
- आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
- Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
- प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
- UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
- UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
- Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You