पहचान- जो कार्य खत्म हो चुका वह simple past के अंतर्गत आता है। ऐसे वाक्यों के अंत में ‘ आ ‘ ,’ या ‘ ,’ ई ‘, ‘ ये ‘, ‘ ए ‘, ‘ ता था ‘,’ते थे ‘,’ ती थी ‘आते हैं।
Formulae– अगर subject singular अथवा plural हो।
+ve – Sub+ V2+ obj
-ve – Sub +did not (didn’t)+V1 +obj
Ques – Did +Sub + V1 +obj ?
Did +Sub + not + V1 + obj ?
Didn’t + sub + V1 +obj ?
A. Affirmative sentences
1. मैंने अपना काम पूरा किया ।
I completed my work.
2. वह हमेशा रोमांटिक गाना गाती है। She always sang a romantic song .
3. मैं वहां गया था । I went there .
4. उसने पत्र लिखा । She wrote a letter .
5. वह मुझसे प्यार करती थी । She loved me .
6. मैंने यह काम किया । I did this work .
7. उसने कल मुझे एक सेब दिया । He gave me an apple yesterday . Rule . Singular तथा plural दोनों में ही subject के साथ verb की second form आती है । Note- Past Indefinite को ही अब Simple Past कहते हैं ।
B. Negative sentences
1. उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन नहीं किया । He did not apply for leave .
2. उसने अपने पिता को एक पत्र नहीं लिखा । She did not write a letter to her father .
3. उसने मिठाई नहीं खाई । She did not eat sweets .
4. अनु कल नहीं आई थी । Anu did not come yesterday .
5. वह मुझसे प्यार नहीं करती थी । She did not love me .
6. सुनील ने कभी झूठ नहीं बोला । Sunil never told a lie .
Rule 1. Negative sentences में singular तथा plural subject के बाद did not लगाकर verb की first form को लगाते है ।
Rule 2. यदि sentences में ‘ कभी नहीं ‘ आया हो तो never का प्रयोग करते हैं। never के साथ did not नहीं लगाते हैं । केवल verb की second form लगाते हैं । (e.g.6)
C. Interrogative sentences
1. क्या आप कल कक्षा में शामिल हुए थे ? Did you attend the class yesterday ? 2. क्या मैंने आपकी मदद किया ? Did I help you ?
3. क्या उसने पत्र नहीं लिखा ? Did he not write a letter ? Or Didn’t he write a letter ?
4. तुम मेरे साथ क्यों नहीं दौड़े ? Why did you not run with me ? Or Why didn’t you run with me ?
5. तुमने क्या किया ? What did you do ? 6. अनु कब लौटकर आई ? When did Anu return ?
7. कितने लड़के कक्षा में नहीं आए ? How many boys did not come to the class ?
8. तुमने कक्षा में किसकी किताब पढ़ी ? Whose book did you read in the classroom ?
9. मेरे घर कल कौन आया ? Who came to my house yesterday ? 10. तुमने कितना दूध पिया ? How much milk did you drink ?
Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e didn’t ) तो Contraction ( didn’t ) Subject के पहले आता है । e.g. ( 3,4 )
Rule 2. अगर वाक्य में ‘ क्या ‘ लगा हो तो did को subject से पहले लगाते है और verb की first form लगाते है। (e.g.1,2,3)
Rule 3. अगर प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो सबसे पहले प्रश्नवाचक शब्द फिर did, फिर कर्ता और फिर verb की first form लगाते है ।(e.g.4,5,6)
Rule 4. How many ,how much, whose प्रश्नवाचक शब्दों के साथ उनसे संबंधित noun भी लगाते हैं ।(e.g.7,8,10)
Rule 5. अगर वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द who ही subject का कार्य करता है तो उसके पश्चात verb की second form आती है ।(e.g.9)
Rule 6. Interrogative negative sentences का अनुवाद Interrogative sentences के अनुसार ही होता है केवल subject के बाद not और लगा देते है । (e.g.3,4) Rule 7. वाक्य के अंत में Interrogative mark (?) लगाते हैं ।
Simple Past Tense के प्रयोग- (Usage of simple past tense)
1. Simple Past का प्रयोग भूतकाल के routine action को व्यक्त करने के लिए किया जाता है । मैं रोज बस से स्कूल जाता था । I went to school by bus everyday . वह हमेशा मेरी मदद करते थे । They always helped me .
2. ऐसा कार्य जो भूतकाल में समाप्त हो गया हो। 1947 में भारत आजाद हुआ । India became free in 1947 . मैं कल उनसे मिला था । I met him yesterday . मैं कल वहां गया था । I went there yesterday .
3. भूतकाल में अधिकार (Possession), स्थिति (position(, परिस्थिति (situation), अस्तित्व (existence) की अभिव्यक्ति के लिए । भारत के पास बड़ी मात्रा में सोना था । India had a great amount of gold . ट्रेन लेट थी । The train was late .
4. अगर वाक्य की शुरुआत it is time से हो और उसके बाद subject का प्रयोग हो तो subject के बाद verb के second form का प्रयोग होता है। ऐसे वाक्य से present time का भाव व्यक्त होता है । It is time you studied .(it is time for you to study) Habitual Actions in the Past- अंग्रेजी में
habitual actions in the past
को express करने के लिए ‘ simple past tense ‘ , ‘ used to ‘ , तथा ‘ would ‘ का प्रयोग करते हैं।
मैं नदी के किनारे टहला करता था । I used to walk along the river .
वह अक्सर देर से आती थी । Would often come late .
मैं सुबह टहला करता था । I walked in the morning .
Emphatic sentences-
वाक्य को emphatic ( जोरदार ) बनाने के लिए Simple Past Tense में did का प्रयोग main verb के पहले करते हैं । ऐसे वाक्यों में main verb ‘ V1 ‘ form में होता है ।
उसने किताब तो खरीदी । She did buy the book .
उसने माफ़ी तो मांगी । He did apologize
Hi