साधारण वर्तमान काल Simple Present Tense Examples in Hindi

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

पहचान– हिंदी वाक्यों के अंत में ता है ,ती है, ते हैं, ता हूं, ते हो का प्रयोग होता है।

Formulae –

  • a. अगर subject I,we,they,you अथवा plural हो ।
  • +ve – Sub + V1 + obj . -ve – Sub + do not (don’t) + V1 +obj .
  • Ques- Do + Sub + V1 + obj ? Do+ Sub + not + V1 + obj ?
  • Don’t + Sub + V1 + obj ?
  • b. अगर subject he,she,it,name या singular हो।
  • +ve- Sub + V1 + s/es + obj .
  • -ve- Sub+ does not (doesn’t)+ V1+obj .
  • Ques- Does + Sub + V1 + obj ?
  • Does + Sub + not + V1 +obj ?
  • Doesn’t + Sub + V1 + obj ?

A. Affirmative sentences

  1. मैं लिखता हूं I write.
  2. अनु एक मधुर गाना गाती है  Anu sings a sweet song.
  3. वह स्कूल जाता है He goes to school.
  4. वह मुझे प्यार करती है She loves me.
  5. लड़की गाती है The girl sings.
  6. वे अपना पाठ याद करते हैं They learn their lesson.
  7. मैं एक पत्र लिखता हूं I write a letter.
  8. मैं आपकी मदद करता हूं I help you.

Note-

  1. Verb की 1st form सदैव plural में होती है। उसे singular बनाने के लिए s या es जोड़ना पड़ता है।
    e.g. sing से sings ; go से goes .
  2. Simple Present का पुराना नाम Present Indefinite हैं ।

B. Negative sentences

  1. अनु स्कूल नहीं जाती है Anu does not go to school.
  2. वह अपने मित्र को प्यार नहीं करती है She does not love her friend.
  3. मैं अपना पाठ याद नहीं करता हूं I do not learn my lesson.
  4. वे क्रिकेट नहीं खेलते हैं They do not play cricket.
  5. मैं ध्रूमपान नहीं करता हूं I do not smoke.
  6. वे शोर नहीं करते हैं They do not make a noise.
  7. वह कभी झूठ नहीं बोलता है He never tells a lie.

Rule .अगर वाक्य में ‘कभी नहीं ‘हो तो verb से पहले never लगाते है और do या does का प्रयोग नहीं करते हैं। ( e.g.7 )

C. Interrogative sentences

  1. क्या तुम अपनी मां से प्रेम करते हो ? Do you love your mother ?
  2. क्या वह किताब पड़ती है ? Does she read a book ?
  3. क्या वह मुझसे प्यार नहीं करती हैं ? Does she not love me ? Or Doesn’t she love me ?
  4. तुम यहां क्यों आते हो ? Why do you come here ?
  5. वह स्कूल कब जाती है ? When does she go to school ?
  6. तुम उसे कैसे जानते हो ? How do you know her ?
  7. आप उसे कैसे नहीं जानते हैं ? How do you not know her ? Or How don’t you know her ?
  8. आप कौन से जूते खरीदना चाहते हैं ? Which shoes do you want to buy ?
  9. तुम कितनी किताबें चाहते हो ? How many books do you want ? 
  10. आपको कौन सबसे ज्यादा प्यार करता है ? Who loves you most ?
  11. चॉकलेट कौन पसंद नहीं करता है ? Who does not like chocolate ?

 Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e. don’t / doesn’t ) तो Contraction ( don’t / doesn’t) Subject के पहले आता है । e.g. ( 3,7 )

Rule 2.अगर प्रश्नवाचकशब्द-when,why,what, where,how etc. वाक्यों के बीच में हो तो सबसे पहले प्रश्नवाचक शब्द फिर do या does फिर subject और फिर verb की base form आती है । e.g. ( 4,5,6 )

Rule 3. कितने (How many), कितना (How much), कौन सा (which) के साथ इनसे संबंधित nouns भी आते हैं। e.g. ( 8,9 ) 

Rule4. अगर कोई प्रश्नवाचक शब्द ही कर्ता (subject) का कार्य कर रहा हो तो पहले प्रश्नवाचक शब्द फिर verb लगाते हैं।   e.g. ( 10 )

Rule 5. Interrogative negative sentence ;interrogative sentence की तरह बनाते हैं केवल subject के बाद not लगा देते हैं । ‘Who’ ‘कौन’ वाले negative वाक्यों में भी do / does लगाते है। e.g. ( 3,11 )

Rule 6. वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते हैं।

s/es जोड़ने के नियम-

  • 1. यदि verb का last letters sh, ss, ch,x, o, z हो, तो es जोड़ते हैं। यदि ऐसा नहीं हो, तो केवल ‘s’ जोड़ते हैं। e.g. go – goes punish-punishes miss- misses search- searches
  • 2. यदि verb का last letter ‘y’ हो और उसके पहले कोई consonant हो, तो ‘y’ को ‘i’ में बदलकर ‘es’ जोड़ते हैं। e.g.carry- carries Fry- fries dry- dries
  • 3. यदि क्रिया का last letter ‘y’ हो और उसके पहले कोई vowel हो, तो ‘s’ जोड़ा जाता है। e.g.pray- prays play-plays slay-slays

Simple Present Tense के प्रयोग- (Uses of Simple Present Tense)

1. Habits (आदत)-

  • वह कभी समय पर नहीं आती हैं। She never comes on time. Regular action(नियमित कार्य)- मैं सुबह 4:00 बजे उठता हूं। I get up at 4 a.m. Universal truth (सार्वभौमिक सत्य)- सूरज पूरब में उगता है। The sun rises in the East.

2. Newspaper के headlines और sports के commentary में । आतंकियों ने पचास लोगों की हत्या की। Extremists kill fifty. रोहित को और चार रन मिले। Rohit bags for runs more.

3. निकट भविष्य के किसी Planned Future action को व्यक्त करने के लिए। वह अगले साल शादी करेगी। She gets married next year. मैं कल दिल्ली जाऊंगा। I leave for Delhi tomorrow.

4. अधिकार (Possession), परिस्थिति (situation), स्थिति (position), अवस्था (State), अस्तित्व (Existence) की अभिव्यक्ति के लिए।

Formulae: Sub+ is/are/am/has/have + noun/pronoun + adj /adv.

Possession (अधिकार)-

मेरे पास एक कार है। I have a car. Situation(परिस्थिति)- भीड़ नियंत्रण से परे हैं। The crowd is beyond control.

  • Position (स्थिति)- टीवी चालू है लेकिन लाइट बंद है। The T.V. is on but the light is off.
  • State (अवस्था)- बर्फ ठोस है। Ice is solid.
  • Existence (अस्तित्व)- मैं एक छात्र हूं। I am a student.

Emphatic sentences– वाक्य को emphatic ( जोरदार ) बनाने के लिए simple present tense में do / does का प्रयोग main verb के पहले करते हैं। ऐसे वाक्यों में main verb ‘v1’ form में होता है।ऐसे वाक्यों में do/does का अर्थ होता है  ‘अवश्य /जरूर’ ।

  1. मैं उसे अवश्य/जरूर जानता हूं या मैं उसे जानता तो हूं I do know her.
  2. तुम पढ़ते तो हो। You do read.
  3. वह खाती तो है। She does eat.

Note – कुछ verbs का प्रयोग हम Continuous Tense मैं नहीं कर सकते क्योंकि कुछ ऐसे verbs होते हैं जिनका प्रयोग सामान्यतः ‘ ing form ‘ में नहीं  होता । Simple Present Tense का प्रयोग ऐसे verbs के साथ करते हैं ।

ऐसे Verbs की सूची –

  1. Verbs of perception – See , taste , smell ,hear ,prefer , please , notice , recognise 
  2. Verb of thinking process -think , know ,mean , mind , remember , suppose
  3. Verbs of Showing Possession – own ,have ,belong , comprise ,posses , contain , consist
  4. Verbs expressing feelings – believe ,like , dislike ,love ,adore ,want ,wish ,desire ,hate ,agree , trust , imagine
  5. Verbs in General – look ,seem , affect , resemble ,cost ,require , become ,hope ,refuse e.g.

1. He is owning a car .( × ) He owns a car .( ✓ )

2. I am seeing a man standing there . ( × ) I see a man standing there .( ✓ ) 3. This house is belonging to me . ( × )