खेल जगत वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2018 जनवरी से दिसंबर तक सामान्य ज्ञान MCQ

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  1. 10 जून, 2018 को संपन्न महिला टी-20 एशिया कप किसने जीता?
    (a) भारत
    (b) बांग्लादेश
    (c) पाकिस्तान
    (d) श्रीलंका
    उत्तर-  (b) बांग्लादेश

  2. युवा ओलंपिक खेल, 2022 कहां आयोजित किया जाएगा?
    (a) ब्यूनस आयर्स
    (b) गैबोरोन
    (C) डाकार
    (d) अंबुजा
    उत्तर-  (C) डाकार

  3. अक्टूबर, 2018 में संपन्न जापान अँड प्रिक्स, 2018 कार रेस किसने जीता?
    (a) लुईस हैमिल्टन
    (b) वाल्टेरी बोट्टास
    (c) सेबेस्टियन वेल
    (d) मैक्स वर्सटाप्पेन
    उत्तर-  (a) लुईस हैमिल्टन

  4. अक्टूबर, 2018 में पहली बार आइस हॉकी प्रदर्शनी प्रतियोगिता ‘आइस हॉकी स्पेकटेक्युलर’ का आयोजन कहां किया गया?
    (a) मसूरी में
    (b) गुरुग्राम में
    (c) धर्मशाला में
    (d) नई दिल्ली में
    उत्तर-  (b) गुरुग्राम में

  5. हॉकी विश्वकप (पुरुष), 2018 का शुभंकर क्या है?
    (a) पांडा
    (b) ओली
    (c) अटुंग
    (d) सांबा
    उत्तर-  (b) ओली

  6. हाल ही में संपन्न शिकागो मैराथन, 2018 में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
    (a) इलियुड किपचोगे
    (b) लेलिसा देसिया
    (C) मोहम्मद फराह
    (d) लेमी बेरहानु हायले
    उत्तर-  (C) मोहम्मद फराह

  7. ब्यूनस ऑयर्स (अर्जेंटीना) में आयोजित यूथ ओलंपिक खेल में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता?
    (a) मेहुली घोष
    (b) मनुभाकर
    (c) जेरेमी लालरिननुंगा
    (d) वैष्णवी रेड्डी
    उत्तर-  (c) जेरेमी लालरिननुंगा

  8. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर कौन हैं?
    (a) सुशील कुमार
    (b) बजरंग पूनिया
    (c) नरसिंह यादव
    (d) अमित कुमार
    उत्तर-  (b) बजरंग पूनिया

  9. विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने वाले विश्व के तीसरे विकेटकीपर कौन हैं?
    (a) मार्क बाउचर
    (b) महेंद्र सिंह धौनी
    (c) एडम गिलक्रिस्ट
    (d) कुमार संगाकारा
    उत्तर-  (b) महेंद्र सिंह धौनी

  10. अक्टूबर, 2018 में संपन्न सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप, 2018-19 का खिताब किस टीम ने जीता?
    (a) तमिलनाडु
    (b) ओडिशा
    (c) मणिपुर
    (d) बंगाल
    उत्तर-  (c) मणिपुर

  11. अक्टूबर, 2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक छक्के (198) लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर कौन हैं?
    (a) रोहित शर्मा
    (b) महेंद्र सिंह धौनी
    (c) सचिन तेंदुलकर
    (d) युवराज सिंह
    उत्तर-  (a) रोहित शर्मा

  12. हाल ही में संपन्न योनेक्स डच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
    (a) अजय जयराम
    (b) सौरभ वर्मा
    (c) चीम जून वेई
    (d) जू वेई वांग
    उत्तर-  (b) सौरभ वर्मा

  13. अक्टूबर, 2018 में संपन्न वेस्टइंडीज-भारत के मध्य खेली गई 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
    (a) ऋषभ पंत
    (b) कुलदीप यादव
    (c) पृथ्वी शॉ
    (d) उमेश यादव
    उत्तर-  (c) पृथ्वी शॉ

  14. दिसंबर, 2018 को किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी?
    (a) गौतम गंभीर
    (b) मोहम्मद शमी
    (c) युवराज सिंह
    (d) उमेश यादव
    उत्तर-  (a) गौतम गंभीर

  15. दिसंबर, 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की किस एक टीम ने अपने नाम में परिवर्तन की घोषणा की है?
    (a) कोलकाता नाइट राइडर्स
    (b) दिल्ली डेयर डेविल्स
    (c) सनराजर्स हैदराबाद
    (d) चेन्नई सुपर किंग्स
    उत्तर-  (b) दिल्ली डेयर डेविल्स

  16. रणजी ट्रॉफी में 11000 रन का आंकड़ा पार करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज कौन हैं?
    (a) वसीम जाफर
    (b) अमोल मजूमदार
    (c) देवेंद्र बुंदेला
    (d) करुण नायर
    उत्तर-  (a) वसीम जाफर

  17. हाल ही में संपन्न टाटा स्टील शतरंज भारत ब्लिट्ज प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता?
    (a) हिकारु नाकामुरा
    (b) लेवोन आरोनियन
    (c) विश्वनाथन आनंद
    (d) वेस्ले सो  
    उत्तर-  (c) विश्वनाथन आनंद

  18. 10 नवंबर, 2018 को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले मुनाफ पटेल ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में किस देश की क्रिकेट टीम के विरुद्ध पदार्पण किया था?
    (a) श्रीलंका
    (b) वेस्टइंडीज
    (c) दक्षिण अफ्रीका
    (d) इंग्लैंड
    उत्तर-  (d) इंग्लैंड

  19. नवंबर, 2018 में अग्रणी टायर निर्माता कंपनी अपोलो टायर्स ने 5 वर्षों की अवधि हेतु किस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है?
    (a) राहुल द्रविड़
    (b) महेंद्र सिंह धौनी
    (C) सचिन तेंदुलकर
    (d) विराट कोहली
    उत्तर-  (C) सचिन तेंदुलकर

  20. नवंबर, 2018 में संपन्न सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2018 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
    (a) साई प्रणीत बी.
    (b) लू गुआंगजू
    (c) समीर वर्मा
    (d) किदांबी श्रीकांत
    उत्तर-  (c) समीर वर्मा

  21. नवंबर, 2018 में किस भारतीय क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?
    (a) रोहित शर्मा
    (b) अंबाती रायडू
    (c) के.एल. राहुल
    (d) मनीष पांडे
    उत्तर-  (b) अंबाती रायडू

  22. नवंबर, 2018 में संपन्न पीजीए यूरोपियन टूर सत्र, 2018 की गोल्फ प्रतियोगिता तुर्की एयरलाइन ओपन, 2018 का खिताब किसने जीता?
    (a) ली हाओटोंग
    (b) जस्टिन रोज
    (c) थामस डेट्री
    (d) शुभंकर शर्मा
    उत्तर-  (b) जस्टिन रोज

  23. नवंबर, 2018 में संपन्न पुरुष टेनिस प्रतियोगिता रोलेक्स पेरिस मास्टर्स, 2018 का एकल खिताब किसने जीता?
    (a) रोजर फेडरर
    (b) नोवाक जोकोविच
    (c) कारेन खाचानोव
    (d) मार्सेलो मेलो
    उत्तर-  (c) कारेन खाचानोव

  24. नवंबर, 2018 को कौन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) के नए अध्यक्ष चुने गए?
    (a) गफूर राखीमोव
    (b) सेरिक कोनाकबायोव
    (c) सीके वू
    (d) नीना शेरिंग ला
    उत्तर-  (a) गफूर राखीमोव

  25. नवंबर, 2018 में संपन्न ब्राजील अँड प्रिक्स, 2018 फॉर्मूला वन कार रेस का खिताब किस चालक ने जीता?
    (a) लुईस हैमिल्टन
    (b) मैक्स वर्सटाप्पेन
    (c) किमी राइकोनेन
    (d) वाल्टेरी बोट्टास
    उत्तर-  (a) लुईस हैमिल्टन

  26. फेड कप, 2018 का खिताब किसने जीता है?
    (a) चेक गणराज्य
    (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (c) रूस
    (d) बेल्जियम
    उत्तर-  (a) चेक गणराज्य

  27. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं?
    (a) मिताली राज
    (b) स्मृति मंधाना
    (c) जेमिमा रोड्रिग्स
    (d) हरमनप्रीत कौर
    उत्तर-  (d) हरमनप्रीत कौर

  28. हाल ही में संपन्न मैक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स के रेस के बाद किसने फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया?
    (a) मैक्स वर्सटाप्पेन
    (b) लुईस हैमिल्टन
    (c) सेबेस्टियन वेट्टल
    (d) किमी राइकोनेन
    उत्तर-  (b) लुईस हैमिल्टन

  29. अपने पदार्पण टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं?
    (a) सचिन तेंदुलकर

    (b) पृथ्वी शॉ
    (c) हनुमा विहारी
    (d) श्रेयस अय्यर
    उत्तर-  (b) पृथ्वी शॉ

  30. 24 अक्टूबर, 2018 को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किस खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज एकदिवसीय 10,000 रन पूरे किए?
    (a) रिकी पोंटिंग
    (b) ब्रायन लारा
    (C) सौरव गांगुली
    (d) सचिन तेंदुलकर
    उत्तर-  (d) सचिन तेंदुलकर

  31. 13 अक्टूबर, 2018 को संपन्न सुल्तान ऑफ जोहोर कप, 2018 हॉकी टूर्नामेंट में भारत को किसने पराजित कर खिताब जीता?
    (a) ग्रेट ब्रिटेन
    (b) ऑस्ट्रेलिया
    (c) मलेशिया
    (d) न्यूजीलैंड
    उत्तर-  (a) ग्रेट ब्रिटेन

  32. अक्टूबर, 2018 में संपन्न पुरुष टेनिस प्रतियोगिता शंघाई रोलेक्स मास्टर्स का खिताब किसने जीता?
    (a) रोजर फेडरर
    (b) नोवाक जोकोविच
    (c) बोर्ना कोरिक
    (d) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
    उत्तर-  (b) नोवाक जोकोविच

  33. अक्टूबर, 2018 में किसे आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
    (a) डेनियल विटोरी  
    (b) नीलब्रूम
    (c) माइक हेसन
    (d) स्कॉट स्टाइरिस
    उत्तर-  (c) माइक हेसन

  34. अक्टूबर, 2018 में संपन्न गोल्फ प्रतियोगिता पैनासोनिक ओपन इंडिया, 2018 का खिताब किसने जीता?
    (a) खलिन जोशी
    (b) सिद्दीकुर रहमान
    (c) शिव कपूर
    (d) अजितेश संधू
    उत्तर-  (a) खलिन जोशी

  35. अक्टूबर, 2018 में संपन्न टेनिस प्रतियोगिता ‘यूरोपियन ओपन, 2018 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं?
    (a) जीन जूलियन रोजर

    (b) स्टीव जॉनसन
    (c) काइल एडमुंड
    (d) गेल मोफिल्स
    उत्तर-  (c) काइल एडमुंड

  36. अक्टूबर, 2018 में वेस्टइंडीज के किस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
    (a) क्रिस गेल

    (b) ड्वेन ब्रावो
    (c) मर्लोन सैमुअल्स
    (d) पीटर मील्स
    उत्तर-  (b) ड्वेन ब्रावो

  37. अक्टूबर, 2018 में संपन्न टेनिस प्रतियोगिता वियना ओपन, 2018 का खिताब किसने जीता?
    (a) केई निशिकोरी
    (b) केविन एंडरसन
    (c) जॉन इस्नर
    (d) आंद्रे रुबलेव
    उत्तर-  (b) केविन एंडरसन

  38. ओलंपिक स्तर पर जूडो में पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन हैं?
    (a) थांगजाम तबाबी देवी
    (b) गरिमा चौधरी
    (c) अन्नू राज सिंह
    (d) शिखा तलवार
    उत्तर-  (a) थांगजाम तबाबी देवी

  39. अक्टूबर, 2018 में बांग्लादेश में संपन्न अंडर-19 एशिया कप का खिताब भारत ने किसे पराजित कर जीता?  
    (a) बांग्लादेश
    (b) श्रीलंका
    (c) पाकिस्तान
    (d) अफगानिस्तान
    उत्तर-  (b) श्रीलंका

  40. अक्टूबर, 2018 में भारत के पूर्व स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार ने संन्यास की घोषणा की उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में कितने विकेट लिए हैं?
    (a) 72 विकेट
    (b) 77 विकेट
    (c) 87 विकेट
    (d) 107 विकेट
    उत्तर-  (b) 77 विकेट

  41. वह प्रथम महिला जिसे ऑस्ट्रेलियाई गोल्फ का सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत सम्मान ‘ग्रेग नार्मन मेडल’ वर्ष 2018 प्रदान किया गया  
    (a) क्रिस्टी स्मिथ
    (b) मार्क लीशमैन
    (c) मिंजी ली
    (d) कैरी वेब
    उत्तर-  (c) मिंजी ली

  42. वर्ष 2018 में जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में किस खेल में स्वप्ना बर्मन को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ?
    (a) बैडमिंटन
    (b) टेबिल टेनिस
    (c) लॉन टेनिस
    (d) हेप्टाथलान
    उत्तर-  (d) हेप्टाथलान

  43. 25 सितंबर, 2018 को कौन 200 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करने वाले विश्व के तीसरे कप्तान बने?
    (a) विराट कोहली
    (b) महेंद्र सिंह धौनी
    (c) जो रूट
    (d) फाफ डूप्लेसिस
    उत्तर-  (b) महेंद्र सिंह धौनी

  44. सैफ सुजुकी कप, 2018 का खिताब किसने जीता?
    (a) भारत
    (b) मालदीव
    (c) बांग्लादेश
    (d) भूटान
    उत्तर-  (b) मालदीव

  45. सितंबर, 2018 में किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने सर्वाधिक एकदिवसीय (वनडे) मैचों में कप्तानी करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
    (a) हीथर नाइट  
    (b) मिताली राज
    (c) हरमनप्रीत कौर
    (d) मेग लैनिंग
    उत्तर-  (b) मिताली राज

  46. अपने कैरियर के पहले और अंतिम टेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज कौन हैं?
    (a) एलिस्टर कुक
    (b) जो रूट
    (c) विलियम पोंसफर्ड
    (d) मोहम्मद अजहरूद्दीन
    उत्तर-  (a) एलिस्टर कुक

  47. सितंबर, 2018 में संपन्न आईएएएफ कांटिनेंटल कप में पदक जीतने  वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
    (a) रंजीत माहेश्वरी  
    (b) अरपिंदर सिंह
    (C) नीरज चोपड़ा
    (d) अंकित शर्मा
    उत्तर-  (b) अरपिंदर सिंह

  48. यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम, 2018 का महिला एकल खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने किसे पराजित कर जीता?
    (a) सिमोना हालेप
    (b) स्लोन स्टीफेंस
    (c) सेरेना विलियम्स
    (d) जेलेना ओस्टापेको  
    उत्तर-  (c) सेरेना विलियम्स

  49. सितंबर, 2018 को संपन्न सिंगापुर अँड प्रिक्स फॉर्मूला वन कार रेस किसने जीता?
    (a) लुईस हैमिल्टन
    (b) सेबेस्टियन वेट्टल
    (c) मैक्स वर्सटाप्पेन
    (d) डैनियल रिक्कीआर्डी
    उत्तर-  (a) लुईस हैमिल्टन

  50. 11 सितंबर, 2018 को इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज कौन हैं?
    (a) महेंद्र सिंह धौनी

    (b) ऋषभ पंत
    (c) दिनेश कार्तिक
    (d) नमन ओझा
    उत्तर-  (b) ऋषभ पंत

  51. 8 सितंबर, 2018 को संपन्न दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू ने किस टीम को हराकर खिताब जीता?
    (a) इंडिया व्हाइट को
    (b) इंडिया पिंक को
    (c) इंडिया रेड को
    (d) इंडिया ग्रीन को
    उत्तर-  (c) इंडिया रेड को

  52. इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में किस भारतीय एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता?
    (a) मनजीत सिंह
    (b) जिनसन जॉनसन
    (c) मोहम्मद अनस
    (d) राजीव अरोकिया
    उत्तर-  (b) जिनसन जॉनसन

  53. 29 अगस्त, 2018 को किस भारतीय महिला एथलीट ने एशियाई खेलों की हेप्टाथलान स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता?
    (a) सोमा बिस्वास
    (b) प्रमिला अय्यप्पा
    (c) जे.जे. शोभा
    (d) स्वप्ना बर्मन
    उत्तर-  (d) स्वप्ना बर्मन

  54. 27 अगस्त, 2018 को संपन्न महिला क्रिकेट सुपर लीग, 2018 का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ किसे चुना गया?
    (a) क्रिस्टी गॉर्डन
    (b) लिजेले ली
    (c) स्मृति मंधाना
    (d) कैथरीन ब्रेट
    उत्तर-  (c) स्मृति मंधाना

  55. अगस्त, 2018 में संपन्न BWF विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2018 के महिला एकल वर्ग का स्वर्ण पदक विजेता कौन रहा?
    (a) नोजोमी ओकुहारा
    (b) वांग लिन
    (C) झांग निंग
    (d) कैरोलीना मारिन
    उत्तर-  (d) कैरोलीना मारिन

  56. हाल ही में संपन्न फीफा U-20 महिला विश्व कप, 2018 का खिताब किस देश ने जीत लिया?
    (a) जापान
    (b) स्पेन
    (c) इंग्लैंड
    (d) फ्रांस
    उत्तर-  (a) जापान

  57. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के दौरान हुए ग्रुप मुकाबले में किस टीम को हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की?
    (a) द. कोरिया
    (b) हांगकांग
    (c) श्रीलंका
    (d) बांग्लादेश
    उत्तर-  (b) हांगकांग

  58. एशियाई खेलों में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला हैं
    (a) मनु भाकर
    (b) राही सरनोबत
    (c) सविता पूनिया
    (d) सुशीला चानू
    उत्तर-  (b) राही सरनोबत

  59. नवंबर, 2018 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का भारत दौरा संपन्न हुआ। टी-20 मैचों की श्रृंखला में किस खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया?
    (a) पृथ्वी शाह
    (b) विराट कोहली
    (c) कुलदीप यादव
    (d) शिखर धवन
    उत्तर-  (c) कुलदीप यादव

  60. अगस्त, 2018 में किसने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला पहलवान बनने की उपलब्धि प्राप्त की?
    (a) साक्षी मलिक
    (b) पूजा गंडा
    (c) गीता फोगाट
    (d) विनेश फोगाट
    उत्तर-  (d) विनेश फोगाट

  61. अगस्त, 2018 में भारत के किस शतरंज खिलाड़ी ने विश्व के 12वें सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने की उपाधि प्राप्त की?
    (a) अर्जुन कल्यान
    (b) हर्ष भर्थकोटी
    (c) निहाल सरीन
    (d) पी. इनियान
    उत्तर-  (c) निहाल सरीन

  62. एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा भारत के किस पारंपरिक खेल को मान्यता प्रदान कर दी गई?
    (a) चतुरंगा

    (b) बुल सर्किंग
    (c) जल्लीकट्टू
    (d) खो-खो
    उत्तर-  (d) खो-खो

  63. जुलाई, 2018 में टेनिस की ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता विंबलडन, 2018 में महिला एकल का खिताब किसने जीता?
    (a) सेरेना विलियम्स
    (b) सिमोन हालेप
    (c) एंजेलिक कर्बर
    (d) कैटरीना सिनियाकोवा
    उत्तर-  (c) एंजेलिक कर्बर

  64. जुलाई, 2018 में विंबलडन, 2018 में पुरुष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
    (a) नोवाक जोकोविक
    (b) केविन एंडरसन
    (c) राफेल नडाल
    (d) रोजर फेडरर
    उत्तर-  (a) नोवाक जोकोविक

  65. हाल ही में जारी ICC टी-20 रैंकिंग में 900 रेटिंग अंक प्राप्त करने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी कौन बना?
    (a) विराट कोहली
    (b) रोहित शर्मा
    (c) फखर जमां
    (d) एरोन फिंच
    उत्तर-  (d) एरोन फिंच

  66. जुलाई, 2018 में संपन्न FIG कलात्मक जिम्नास्टिक्स विश्व चैलेंज कप, 2018 में वाल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय कौन हैं?
    (a) दीपा कर्माकर
    (b) आशीष सिंह
    (C) दीपक मिश्रा
    (d) शालिनी कौशल
    उत्तर-  (a) दीपा कर्माकर

  67. 3 जुलाई, 2018 को संपन्न एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में किस क्रिकेटर ने सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का कारनामा किया?
    (a) विराट कोहली
    (b) रोहित शर्मा
    (c) इयान मोर्गन
    (d) मार्टिन गुप्टिल  
    उत्तर-  (a) विराट कोहली

  68. फीफा विश्व कप, 2018 में किस खिलाड़ी को गोल्डन बूट पुरस्कार दिया गया?
    (a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
    (b) थिबाउट कोर्टाएस
    (C) लुका मोड्रिक
    (d) हैरी केन
    उत्तर-  (d) हैरी केन

  69. खेल पत्रिका स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड द्वारा किस खिलाड़ी को वर्ष 2017 के लिए ‘स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया?
    (a) लिएंडर पेस
    (b) जीतू राय
    (C) धनराज पिल्लै
    (d) किदांबी श्रीकांत
    उत्तर-  (d) किदांबी श्रीकांत

  70. फुटबॉल प्रतियोगिता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018 में किस खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया?
    (a) अर्नोल्ड ओरिजी
    (b) गुरुप्रीत सिंह संधु
    (c) निक जानेव
    (d) सुनील छेत्री
    उत्तर-  (d) सुनील छेत्री

  71. यूएफा चैंपियंस लीग, 2017-18 का खिताब लिवरपूल को हराकर किस टीम ने जीता?
    (a) बर्सिलोना
    (b) रोम
    (c) जुवेंट्स
    (d) रीयल मैड्रिड
    उत्तर-  (d) रीयल मैड्रिड

Leave a Comment