CG शुचिता योजना 2023 | Mahila Supervisor GK

यह योजना बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता संबंधी आदतों के विकास तथा निर्बाध शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है । विवरण निम्नानुसार है गया था । –

यह योजनायूरोपियन कमिशन के सहयोग से कन्याओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के उस्देश्य से कन्या शाला में सेनेटरी नेपकिन की की ATM वेडिंग मशीन की स्थपना की गई है

इस योजना का औपचारिक शुभारंभ 24 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया योजना में शाला एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को लक्षित किया गया है।

योजना प्रावधान अनुसार प्रत्येक शाला / महाविद्यालय में एक नग सेनेटरी वेंडिंग मशीन, एक नग भस्मक तथा 10 हजार सेनेटरी पैड प्रदाय किये जाने का प्रावधान है ।

वर्तमान में योजनांतर्गत 3697 हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन एवं भस्मक इकाईयां लगाई जा चुकीं हैं।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में प्रावधानित राशि रूपये 1100 लाख में से 1000 हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन एवं भस्मक इकाईयां स्थापित की गयीं हैं ।

आगामी चरण में शत्-प्रतिशत् शालाओं व कन्या महाविद्यालयों में मशीन स्थापित किये जाने का प्रावधान है ।

Leave a Comment