Surajpur JOB Recruitment 2023 सूरजपुर जिला में निकली बंपर भर्ती, सहायक ग्रेड-3 स्टेनोग्राफर चपरासी, ड्राईवर के पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements | Surajpur Court job Recruitment Notification 2023
सूरजपुर वैकेंसी 2023 : सहायक ग्रेड-3 एवं चपरासी के पदों पर सीधी भर्ती
जिला न्यायालय सूरजपुर के विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधी
Surajpur Court Recruitment 2023 (eCourts.gov.in) Notification
Surajpur Districts Job Recruitment 2023
Surajpur RECRUITMENTS 2023 : सूरजपुर जिला में 51 पदों पर नियमित भर्ती
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर में रिक्रूटमेंट 2023 : स्टेनोग्राफर (हिन्दी) – स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) सहायक ग्रेड-3, चपरासी, ड्राईवर के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके जिला न्यायालय सूरजपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/surajpur से notification देख सकते हैं. इस से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
सूरजपुर जॉब रिक्रूटमेंट 2023
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंकसूची
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 28-04-2023
- अंतिम तिथि : 27-05-2023
आयु सीमा
- 18 से 40 वर्ष
सैलरी
- 28,700 से 91,000 तक
स्थान
- जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़
Surajpur Court Recruitment 2023
निर्देश – कृपया ध्यान दे – सूरजपुर में दो जगहों में निकली है जॉब जो कुछ इस प्रकार है
- कार्यालय न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सूरजपुर
- कार्यालय जिला एवम सत्र न्यायाधीश न्यायालय सूरजपुर
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg Surajpur Court Recruitment 2023
पद | संख्या |
स्टेनोग्राफर (हिन्दी) | 06 |
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) | 05 |
सहायक ग्रेड-3 | 28 |
चपरासी (भृत्य) | 13 |
total | 51 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
Notification 1 | Click here 👈 |
Notification 2 | Click here 👈 |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Whatsapp ग्रुप | Click here 👈 |
इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈
योग्यता
-:- भर्ती की पात्रता एवं शर्तें -:-
वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-
चपरासी (भृत्य) – इस पद के लिए 12 वी पास होना जरुरी है
(1) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए-
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 7 वेतनमान 28700-91300)
(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण ।
(स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान |
(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए। टीप:- हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।
(2) स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद के लिए –
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 7 वेतनमान 28700 – 91300 )
(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से अंग्रेजी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण।
(स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान |
(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में अंग्रेजी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए।
टीप:- अंग्रेजी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें ।
(3) सहायक ग्रेड—तीन पद के लिए-
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 4 वेतनमान 19500-62000 )
( अ ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
(स) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करे
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
1. विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः एवं स्पष्ट भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में, जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर में रखे ड्राप बाक्स में न्यायिक कार्य दिवस पर दिनांक 27.05.2023 की संध्या 5:00 बजे तक डाले जा सकेंगे । पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट अथवा अन्य माध्यम से भी आवेदन दिनांक – 27.05. 2023 की संध्या 5:00 बजे तक स्वीकार किया जावेगा ।
2. विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र के प्रारूप हेतु जिला न्यायालय सूरजपुर के वेबसाईट http://districts.ecourts.gov.in/surajpur का अवलोकन करें तथा भर्ती संबंधी अन्य जानकारी नियमित रूप से जिला न्यायालय सूरजपुर के वेबसाईट में अपलोड की जावेगी ।
अधिक जानकारी के लिए notification देखे
निर्देश
आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण-पत्र स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
जिस पर स्पष्ट रूप से की आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय जिला सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर छ0ग0 स्पीड पोस्ट, रजिर्ड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं पांच-पांच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा जिसमें उसे प्रवेश-पत्र प्रेषित किया जायेगा। आवेदन करने की अंकसूची की भी स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया –
- 50 अंक की कौशल परीक्षा होगी
https://districts.ecourts.gov.in/Surajpur इस वेबसाइट में नाम लिस्ट निकलेगी | जो लोग फॉर्म डाले रहेगे उन लोगो का लिस्ट
योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 मई 2023 है
Ans – 28.700 + 91,000 रुपये है
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं
Ans – 18 से 40 वर्ष
ans – हा कर सकते है
12 वी पास वाले फॉर्म भर सकते है
Surajpur job recruitment 2023 | Surajpur vacancy 2023 | Surajpur bharti 2023 | Surajpur driver recruitment 2023 | Surajpur job recruitment 2022 | Surajpur सहायक ग्रेड job recruitment 2023
ये भी पढ़े –
स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती बलरामपुर भर्ती 2023 – click here
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 88 पदों पर बम्पर भर्ती 2023 – click here
कवर्धा अतिथि शिक्षकों की भर्ती – clic khere
दंतेवाड़ा जिला में अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती – click here
सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 | 81 पदों पर सीधी भर्ती No Exam – click here
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट
Aavedan patr aur documents bss bhejna h na… Ya fir poora vigyaapan ka copy v lagana h
ek baar nirdesh padho n
Superb
Driver pad ke liye qualification nhi maga hai kya sir
नहीं
Sir me pgdca kr chuki hu but exam june me
Sir me pgdca kr chuki hu but exam june me hogi me is me aplly kr skti hu ki nhi pls btiye
ni kar sakti ji
Sir Form format.. Link me to bagut se diye hai… Apply kerne k liye kon si from hai sir?
sabse niche me hai
Sir ji. Form ka format.. Samjh ni aa raha hai link m to bahut se form diye huye hai .. Ak bar clear kijiye n sir
sabse niche me hai n form usko print karwa lena fir bhar ke speed post kr dena
सर भृत्य के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इस भरती में
10 VI PASS
Sir documents ko hum khud lakar ni jama kar sakta haiii
सर जी merit list कब आएगा?