जिला एवं सत्र न्यायालय सरगुजा में वेकेंसी 2023 | Surguja Court Recruitment 2023

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

District Court Surguja Recruitment 2023 : जिला एवं सत्र न्यायालय सरगुजा में वेकेंसी, अभी आवेदन करें सहायक ग्रेड-3, जैसे अनेक पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements

जिला न्यायालय सरगुजा के विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधी

Surguja Court Recruitment 2023 (eCourts) Notification

Surguja Districts Job Recruitment 2023

Surguja RECRUITMENTS 2023 : सरगुजा जिला में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी 16पदों पर नियमित भर्ती

निर्देश : यह जॉब सरकारी नौकरी है संविदा नहीं है लाइफटाइम के लिए है

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा में रिक्रूटमेंट 2023 : सहायक ग्रेड-3 , वाहन चालक peon/ दफ्तरी कम फर्राश, वाटरमेन, चौकीदार, स्वीपर के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके जिला न्यायालय सरगुजा की आधिकारिक वेबसाइट से notification देख सकते हैं. इस से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

सरगुजा Districts vacancy 2023

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 25-01-2023
  • अंतिम तिथि : 25-02-2023

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

सैलरी

  • 15,000 से 49,000 तक

स्थान

  • जिला Surguja छत्तीसगढ़

निर्देश : यह जॉब सरकारी नौकरी है संविदा नहीं है लाइफटाइम के लिए है

Surguja Court Recruitment 2023

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg Surguja Court Recruitment 2023

पद      संख्या      
सहायक ग्रेड-3
वाहन चालक
चौकीदार
peon
total16

अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे

Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇

Notificationpdf
NotificationClick here 👈
फॉर्म Click here 👈
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈
Whatsapp ग्रुपClick here 👈

इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈

योग्यता

सहायक ग्रेड-03

किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ MS WORD तथा इंटरनेट and कम्प्यूटर ज्ञान।
हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी।)

driver वाहन चालक

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पूर्व माध्यमिक शाला (कक्षा आठवी) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जीवित एलएम. व्ही. ड्राइविंग लायसेंस चिप लगा हुआ (हल्का मोटरयान का वैध अनुज्ञप्तिधारी (लायसेंस) तथा वाहन चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है।

भृत्य

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला (कक्षा पाँचवी) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।

सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य / ड्रायवर, कुक, माली, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करे।

चौकीदार, स्वीपर)

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला (कक्षा पाँचवी) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।

सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य / ड्रायवर, कुक, माली, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो संलग्न करे।

fees

100 आवेदन शुल्क लिया जाएगा, तथा ST/SC श्रेणियों के se शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

आवेदन कैसे करे 

Official Notification pdf से पता देख सकते है

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सरगुजा छ.ग. पिन कोड नंबर 497223 के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर द्वारा अंतिम तिथि के पूर्व भेजे जा सकेंगे।

अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। दिनांक 25/02/2023 की शाम 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

निर्देश

आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण-पत्र स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।

जिस पर स्पष्ट रूप से की आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय जिला  सत्र न्यायाधीश, जशपुर छ0ग0 स्पीड पोस्ट, रजिर्ड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं पांच-पांच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा जिसमें उसे प्रवेश-पत्र प्रेषित किया जायेगा। आवेदन के साथ जन्मतिथि की सत्यता के संबंध में जन्म प्रमाण पत्र अथवा पांचवी / आठवीं / दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की भी स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया –

  • 50 अंक की कौशल परीक्षा होगी

योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 फ़रवरी 2023 है

Q. CG न्यायाधीश सरगुजा में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 15.000 + 49,000 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ न्यायाधीश सरगुजा में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. न्यायाधीश सरगुजा में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

सरगुजा job recruitment 2023 | सरगुजा vacancy 2023 | सरगुजा bharti 2023 | सरगुजा driver recruitment 2023 | सरगुजा peon job recruitment 2023 | सरगुजा सहायक ग्रेड job recruitment 2023

Surguja District Court Vacancy 2023

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

4 thoughts on “जिला एवं सत्र न्यायालय सरगुजा में वेकेंसी 2023 | Surguja Court Recruitment 2023”

Leave a Comment