head  TOP Computer GK Question in Hindi कंप्यूटर जीके क्वेश्चन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 TOP Computer GK Question in Hindi कंप्यूटर जीके क्वेश्चन

50 important Computer GK Questions and Answers in hindi

COMPUTER की महत्वपूर्ण प्रशनोत्तरी

Computer GK Quiz in Hindi

Gov. Exam में पूछे हुए Computer की महत्वपूर्ण प्रशनोत्तरी Computer Question Paper 50+ Very Most IMP MCQ प्रश्नो का संग्रह hostel warden computer notes pdf in hindi

FREE GK NOTES मॉडल पेपर WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप

वाट्सऐपज्वाइन
टेलीग्राम ज्वाइन

Computer gk प्रश्न उत्तर

Hostel Warden Computer GK Question in Hindi PDF Download : छत्तीसगढ़  द्वारा Hostel Warden विभिन पदों पर सरकारी नौकरी निकाला गया था जिसमें बाल मनोविज्ञान Computer के प्रश्न पूछे जायंगे आप लोगो के लिए ले के आये है Computer IMP प्रश्न जो exam में आने की सम्भावना है | जैसे हॉस्टल वार्डन में हजारो विद्यार्थी आवेदन करेंगे तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इस प्रश्न पेपर में कई महत्वपूर्ण प्रश्न आपको देखने को मिले


Q.1 L.C.D. का पूरा नाम क्या हैं?

(a) lead crystal device

(b) light central display

(c) liquid crystal display

(d) liquid central display

उत्तर-(c) liquid crystal display

Q.02 – पहली कंप्यूटर भाषा कौनसी विकसित की गई थी ?

(A) बेसिक (BASIC)

(B) पास्कल (PASCAL)

(C) फॉस्ट्रॉन (Fortran)

(D) कोबोल (COBOL)

उत्तर-(C) फॉस्ट्रॉन (Fortran)

Q.3 कंप्यूटर में बिजली की आपूर्ति बंद करने पर किस मेमोरी का डेटा नष्ट हो जाता है?

(A) RAM

(B) ROM

(C) EPROM

(D) PROM

उत्तर-(A) RAM

Q.4 इनपुट का आउटपुट मे रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है?

(a) मेमोरी द्वारा

(b) पेरिफेरल्स द्वारा

(c) इनपुट तथा आउटपुट द्वारा

(d) सी० पी० यू द्वारा

उत्तर-(d) सी० पी० यू द्वारा

Q.5 – वह कौनसा हार्डवेयर डिवाइस हैं जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है?

(a) प्रोटेक्टर

(b) आउटपुट डिवाइस

(c) इनपुट डिवाइस

(d) प्रोसेसर

उत्तर-(d) प्रोसेसर

Q.6 बेसिक कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र मे शामिल होते है?

(a) डाटा, सूचना और एप्लीकेशन

(b) सिस्टम्स और एप्लीकेशन

(c) इनपुट, प्रोसैसिग और आउटपुट

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c) इनपुट, प्रोसैसिग और आउटपुट

Q.7 वह सूचना जो किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मे फीड की जाती है, उस सूचना को क्या कहते है?

(a) थूपुट

(b) आउटपुट

(c) रिपोर्ट

(d) इनपुट

उत्तर-d) इनपुट

Q.8 Stored Program की अवधारणा किसने शुरू की थी-

(A) चार्ल्स वेबेज

(B) जॉन वॉन न्यूमैन

(C) ब्लेस पास्कल

(D) जॉन मैचली

उत्तर-(B) जॉन वॉन न्यूमैन

Q.9 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का हृदय’ होता है, उसे…….. भी कहा जाता है?

(a) मैकरोप्रोसेसर

(b) मैक्रोचिप

(c) माइक्रोचिप

(d) सॉफ्टवेयर

उत्तर-(b) मैक्रोचिप

Q.10 CPU और I/O के बीच सिग्नल के संचलन को कौन नियंत्रित करता है?

(a) मेमोरी यूनिट

(b) ALU

(c) कंट्रोल यूनिट

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c) कंट्रोल यूनिट

Q.11 इनपुट-आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का समूह…….का निरूपण (Representation) करता है?

(a) सर्किट बोर्ड

(b) इनफार्मेशन प्रोसेसिग साइकल

(c) कंप्यूटर सिस्टम

(d) मोबाइल डिवाइस

उत्तर-(c) कंप्यूटर सिस्टम

Q.12 – किसने प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था?

(a) ब्लेज पास्कल

(b) हावर्ड आइकन

(c) जॉन माउक्ली

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(a) ब्लेज पास्कल

Q.13 मेन मेमोरी ………….. के समन्वय से कार्य करती है?

(a) सीपीयू

(b) विशेष कार्य कार्ड

(c) इनटेल

(d) RAM

उत्तर-(a) सीपीयू

Q.14 • आकार के आधार पर कंप्यूटर का कौनसा प्रकार नही है?

(a) मेन फ्रेम कंप्यूटर

(b) मिनी कंप्यूटर

(c) माइक्रो कंप्यूटर

(d) ऑप्टिकल कंप्यूटर

उत्तर-(d) ऑप्टिकल कंप्यूटर

Q.15 भारत मे निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है?

(a) सिद्धार्थ

(b) बुद्ध

(c) अशोक

(d) आर्यभट्ट

उत्तर-(a) सिद्धार्थ

Q.16 निम्न में से कौन कंप्यूटर के सभी भागो के बीच सामंजस्य स्थापित करता है?

(a) लॉजिक यूनिट

(b) कंट्रोल यूनिट

(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर-(b) कंट्रोल यूनिट

Q.17 एनेलिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था?

(a) चार्ल्स बैवैज

(b) जी० एकन

(c) एवा लवलेस

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर-(a) चार्ल्स बैवैज

Q.18 व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है?

(a) माइक्रो कंप्यूटर

(b) सुपर कम्प्यूटर

(c) मिनी क्म्प्यूटर

(d) मेन फ्रेम कंप्यूटर

उत्तर-(a) माइक्रो कंप्यूटर

Q.19 चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?

(a) आयरन ऑक्साइड

(b) सोडियम पेरोक्साइड

(c) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड

(d) मैग्नीशियम ऑक्साइड

उत्तर-(a) आयरन ऑक्साइड

Q.20 आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई?

(A) 1949

(B) 1951

(C) 1946

(D) 1947

उत्तर-(C) 1946

Q.21 – निम्न में से कम्प्यूटर के विकास मे सर्वाधिक योगदान किसका है?

(a) वॉन न्यूमान

(b) चार्ल्स बैवैज

(c) हरमन होलेरिथ

(d) ब्लेज पास्कल

उत्तर-(a) वॉन न्यूमान

Q.22 इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया?

(a) चार्ल्स बैवैज

(b) रॉबर्ट नायक ने

(c) जे०एस० किल्बी ने

(d) सी० वी० रमन

उत्तर-(c) जे०एस० किल्बी ने

Q.23 निम्न में से दो प्रकार के आउटपुट डिवाइस कौनसे है ?

(a) की बोर्ड और माउस

(b) विंडोज 2000 विंडोज

(c) मानीटर और प्रिन्टर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(a) की बोर्ड और माउस

Q.24 निम्न में से सबसे तेज मेमोरी कौन-सी है?

(a) CD-ROM

(b) RAM

(c) Cache

(d) Registers

उत्तर-(d) Registers

Q.25 असेंबली लेंग्वेज को मशीनी लेंग्वेज में कौन परिवर्तित करता हैं- ?

(A) असेंबलर

(B) कंपाइलर

(C) इंटरपिटर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A) असेंबलर

Q.26 भारत में इंटरनेट सेवा का प्रारंभ कब से हुआ ?

(A) 15 अगस्त 1995

(B) 26 जनवरी 1995

(C) 15 अगस्त 1998

(D) 26 जनवरी 1998

उत्तर-(A) 15 अगस्त 1995

Q.27 ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में एक्सेस करने के लिए प्रयोग की जाने वाली माउस टेकनीक कौनसी है?

(a) ड्रैगिंग

(b) ड्रॉपिंग

(c) राइट-क्लिकिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c) राइट-क्लिकिंग

Q.28 लेजर (LASER) का अविष्कार किसने किया था ?

(A) थियोडर मेमैन

(B) डेनिस पेपिन

(C) विलियम कोर्टन

(D) फ्रांसिस क्रिक

उत्तर-(A) थियोडर मेमैन

Q.29 स्कैनर ……….स्कैन करता हैं

(a) टेक्स्ट

(b) पिक्चर्स

(c) पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों

(d) इनमे से कोई नहीं

उत्तर-(c) पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों

Q.30 कंप्यूटर आंकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता हैं-?

(A) चिप

(B) बाइट

(C) बग

(D) बिट

उत्तर-(C) बग

Q.31 BASIC भाषा का प्रयोग किया जाता हैं ?

(A) व्यवसाय में

(B) गणित में

(C) बच्चों की शिक्षा में

(D) सरल भाषा को सिखाने में

उत्तर-(D) सरल भाषा को सिखाने में

Q.32 कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर की जांच कौन करता हैं ?

(A) C.D.

(B) Operating System

(C) BIOS

(D) Prosessor

उत्तर-(C) BIOS

Q.33 कम्प्यूटर की किस जेनेरेशन में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक भाषा (मेकैनिकल लेंग्वेज) का प्रयोग किया गया
था-

(A) पहली

(B) दूसरी

(C) तीसरी

(D) चौथी

उत्तर-(A) पहली

Q.34 जंक ई-मेल को क्या कहते हैं-?

(A) स्क्रैप

(B) स्पूफ

(C) स्क्रिप्ट

(D) स्पैम (Spam)

उत्तर-(D) स्पैम (Spam)

Q.35 – जो अनुदेश (Instruction) आसानी से समझे जा सकते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?

(A) यूजर फ्रेंडली

(B) इनफॉरमेशन

(C) वर्ड प्रोसेसिंग

(D) आइकन

उत्तर-(A) यूजर फ्रेंडली

Q.36 ctrl, shift, और alt को …. कुंजियां कहते हैं?

(a) फंक्शन

(b) एडजस्टमेंट

(c) मोडिफायर

(d) अल्फा न्यूमेरिक

उत्तर-(c) मोडिफायर

Q.37 अधिकांश उत्पादों पर प्रिंट लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं?

(a) OCR

(b) प्राइसेस

(c) बारकोडस

(d) स्कैनर्स

उत्तर-(c) बारकोडस

Q.38 MICR में C का पूरा रूप क्या हैं ?

(a) कैरेक्टर

(b) कलर

(c) कम्प्यूटर

(d) कोड

उत्तर-(a) कैरेक्टर

Q.39 कम्प्यूटर के साथ उपयोग किये जाने वाले उन कैमरे को क्या कहते हैं जिनका प्रयोग विडियो- कानफरन्सिंग, विडियो चैटिंग और लाइव वेब प्रसारण के लिए होता हैं ?

(a) वेबकैम्स

(b) वेबपिक्स

(c) ब्राउजरपिक्स

(d) ब्राउजरकैप्स

उत्तर-(a) वेबकैम्स

Q.40 – ग्राफिकल यूजर एनवायरनमेंट में स्टैंडर्स प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में कौन सी डिवाइस प्रयोग में लायी जाती हैं?

(a) जॉएस्टिक

(b) की बोर्ड

(c) ट्रैक बॉल

(d) माउस

उत्तर-(d) माउस

Q.41 निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं हैं ?

(a) प्रिंटर

(b) टचस्क्रीन

(c) मॉनिटर

(d) प्लॉटर

उत्तर-(b) टचस्क्रीन

Q.42 – कंप्यूटर में एक ही डेटा को कई जगहों पर सेव करना क्या कहलाता हैं ?

(A) इंटरेक्शन

(B) कंकरेंसी

(C) रिडन्डेंसी

(D) इन्यमरेशन

उत्तर-(C) रिडन्डेंसी

Q.43 कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाईं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं?

(a) बैकस्पेस

(b) डिलीट

(c) कंट्रोल

(d) इन्सर्ट

उत्तर-(a) बैकस्पेस

Q.44 माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का क्या प्रयोग होता हैं?

(a) सिलेक्ट आइटमों को क्लिक करना

(b) वेब पेजों पर क्लिक करना

(c) स्क्रॉल करना

(d) शट डाउन करना

उत्तर-(c) स्क्रॉल करना

Q.45 निकनेट (NIC Net) क्या हैं -?

(A) एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क

(B) विशेष तार का बुना जाल

(C) इंटरेनट का दूसरा नाम

(D) भारत के प्रत्येक जिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क

उत्तर-(D) भारत के प्रत्येक जिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क

Q.46 पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर क्या हैं ?

(A) पब्लिक द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर

(B) इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध सॉफ्टवेयर

(C) सरकारी सॉफ्टवेयर

(D) माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर

उत्तर-(B) इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध सॉफ्टवेयर

Q.47 कंप्यूटर में शब्द की लंबाई नापी जाती हैं-

(A) बिट (Bit) में

(B) बाइट (Byte) में

(C) मीटर (Meter) में

(D) हर्ट्स (Hertz) में

उत्तर-(A) बिट (Bit) में

Q.48 ASCII सिस्टम में कितने कैरेक्टर को कोडित किया जा सकता हैं-

(A) 128 Different character

(B) 256 Different character

(C) 512 Different character

(D) 1024 Different characte

उत्तर-(A) 128 Different character

Q. 49• सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पेंटिंग इनपुट डिवाइस कौन सी है?

(A) टच स्क्रीन

(B) माउस

(C) टचपैड

(D) ट्राईकबॉट

उत्तर-(B) माउस

Q. 50. कंप्यूटरों के लिए इनमें से कौन प्राथमिक आउटपुट डिवाइस है?

(A) मॉनिटर

(B) स्कैनर

(C) प्रिंटर

(D) माउस

उत्तर-(A) मॉनिटर

1 thought on “ TOP Computer GK Question in Hindi कंप्यूटर जीके क्वेश्चन”

Leave a Comment