उत्तर प्रदेश की मिट्टी & कृषि सामान्य ज्ञान UP Soil and Agriculture GK Question

उत्तर प्रदेश की कृषि से संबंधित प्रश्नोत्तरी 2021

उत्तर प्रदेश की मिट्टी से संबंधित प्रश्नोत्तरी

1. उत्तर प्रदेश के किस हिस्से में वृएषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है?

(a) पूर्वी उत्तर प्रदेश

(b) बुंदेलखंड

(c) मध्य उत्तर प्रदेश

(d) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

Ans: (d)

2. उत्तर प्रदेश में ऊसर मृदा का विस्तार कितने मिलियन हेक्टेयर में है?

(a) 0.2

(b) 0.4

(c) 1.2

(d) 2.4

Ans: (b)

3. उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्नलिखित फसलों में किसकी अवधि न्यूनतम है?

(a) चना

(b) अरहर

(c) मूंग

(d) मसूर

Ans: (c)

4.  

5. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी मिट्टी पायी जाती है?

(a) काली मिट्टी

(b) जलोढ़ मिट्टी

(c) दोमट मिट्टी

(d) लवणीय मिट्टी

Ans: (b)

6. भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है?

(a) खाद्यान्न

(b) दलहन

(c) तिलहन

(d) मसाले 

Ans: (a)

7. किस मृदा में पोटाश एवं चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

(a) काली मृदा

(b) लैटेराइट मृदा

(c) जलोढ़ मृदा

(d) लाल मृदा

Ans:c

8. उत्तर प्रदेश के किस भाग में मरुस्थलीय मृदा पायी जाती है?

(a) पूर्वी भाग

(b) पश्चिमी भाग

(c) उत्तरी भाग

(d) दक्षिणी भाग

Ans: (b)

9. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मृदा गन्ने की वृएषि हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है? 

(a) भाँवर व तराई क्षेत्र

(b) मध्यवर्ती मैदान

(c) पहाड़ी-पठारी क्षेत्र

(d) उपर्युक्त सभी

Ans: (a)

10. सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?

(a) 4-5

(b) 5-6

(c) 6-7

(d) 7-8 

Ans: (c)

11. उत्तर प्रदेश में किस प्रकार का अपरदन अधिक होता है?

(a) परत अपरदन

(b) जलीय अपरदन

(c) वायु अपरदन

(d) उपर्युक्त सभी

Ans: (b)

12. किस मृदा में जल धारण करने की क्षमता सर्वाधिक होती है?

(a) नवीन जलोढ़ मृदा

(b) पुरानी जलोढ़ मृदा

(c) लवणीय मृदा

(d) क्षारीय मृदा

Ans: (a)

13. वायु अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है?

(a) पूर्वी उत्तर प्रदेश

(b) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

(c) उत्तरी उत्तर प्रदेश

(d) दक्षिणी उत्तर प्रदेश

Ans: (b)

14. किस प्रकार के अपरदन को किसान की मौत कहा जाता है?

(a) वायु अपरदन

(b) जलीय अपरदन

(c) परत अपरदन

(d) 1 और 2 दोनों

Ans:c

15. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है?

(a) मक्का

(b) धान

(c) गन्ना

(d) गेहँडू

Ans: (d)

16. उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

Ans: 

17. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है?

(a) आलू 

(b) कपास 

(c) गन्ना 

(d) तिलहन

Ans: (c)

18. भारत में चावल वोषित क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का स्थान है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Ans: (a)

19. उत्तर प्रदेश में गेहूँ की फसल कब बोयी जाती है?

(a) अक्टूबर-नवम्बर

(b) दिसम्बर-जनवरी

(c) सितम्बर-अक्टूबर

(d) अगस्त-सितम्बर

Ans: (a)

20. देश की कुल वृएषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में है?

(a) 15

(b) 17

(c) 19

(d) 20

Ans: (a)

21. उत्तर प्रदेश में कुल वृएषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर चावल की खेती की जाती है?

(a) 24%

(b) 20%

(c) 16%

(d) 18%

Ans: (d)

22. उत्तर प्रदेश में गेहँठू का सर्वाधिक उत्पादक जिला है?

(a) मेरठ

(b) सहारनपुर

(c) गोरखपुर

(d) बस्ती

Ans: (c)

23.उत्तर प्रदेश में गेहूं की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?

(a) गंगा-यमुना दोआब

(b) गंगा-घाघरा दोआब

(c) यमुना-गंडक क्षेत्र

(d) चम्बल का क्षेत्र

Ans: (b)

24. उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?

(a) पूर्वी भाग में

(b) मध्यवर्ती मैदान

(c) बुंदेलखण्ड क्षेत्र

(d) दोआब क्षेत्र

Ans:c

25. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है?

(a) चौसा

(b) दशहरी

(c) लंगड़ा

(d) सफेदा

Ans: (b)

26. उत्तर प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है?

(a) रायबरेली

(b) फैजाबाद

(c) प्रतापगढ़

(d) इलाहाबाद

Ans:c

27. किसके उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है?

(a) गन्ना

(b) चावल

(c) जौ

(d) गेहूं

Ans: (b)

28. निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) आलू

(b) चावल

(c) जौ

(d) मक्का

Ans: (a)

29. कुल बोये गये क्षेत्र का कितना  प्रतिशत भाग सिंचाई आच्छादित है?

(a) 80%

(b) 75% .

(c) 90%

(d) 65%

Ans: (a)

30. उत्तर प्रदेश को कितने वृएषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है?

(a) 9

(b) 11

(c) 8

(d) 20

Ans: (a)

31. उत्तर प्रदेश में औसत जोत का आकार है?

(a) 1 हेक्टेय

(b) 0.50 हेक्टेयर

(c) 0.75 हेक्टेयर

(d) 1.5 हेक्टेयर

Ans: (c)

32. उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?

(a) पूर्वी भाग

(b) पश्चिमी भाग

(c) बुन्देलखण्ड क्षेत्र

(d) मध्यवर्ती मैदान

Ans: (b)

33. उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत भाग पर गेहू की कृषि की जाती है?

(a) 30%

(b) 24%

(c) 28%

(d) 35%

Ans: (b)

34. उत्तर प्रदेश में सीमांत वरषकों का प्रतिशत है?

(a) 60%

(b) 79%

(c) 56%

(d) 65%

Ans: (b)

35. उत्तर प्रदेश का चीनी उत्पादन में देश में कोन सा स्थान है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

Ans: (b)

36. सम्पूर्ण देश का कितना प्रतिशत चावल उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है? 

(a) 20%

(b) 15%

(c) 13%

(d) 33%

Ans:c

38. उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन है? 

(a) नहरें

(b) नलकूप

(c) तालाब और कुएँ

(d) अन्य साधन उनके महत्व के आधार पर 

(b) b,a,cd

Answer: (b)

39. 

40. 

41. भारतवर्ष में प्रथम वृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गयी थी?

(a) कानपुर

(b) फैजाबाद

(c) पंतनगर

(d) जबलपुर

Ans: (c)

42. उत्तर प्रदेश में अफीम का सबसे बड़ा जिला है?

(a) गाजीपुर

(b) बागपत

(c) प्रतापगढ

(d) बाराबंकी

Ans: (d)

43. उत्तर प्रदेश में कपास की बुआई किस माह में की जाती है?

(a) मई-जून

(b) जून-जुलाई

(c) अप्रैल-मई

(d) जुलाई-अगस्त

Ans: (b)

44. उत्तर प्रदेश में अवनलिका अपरदन से सबसे अधिक प्रभावित जिला है?

(a) मेरठ

(b) गोरखपुर

(c) इटावा

Ans: (c)

45. उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला अमरुद के लिए प्रसिद्ध है?

(a) प्रतापगढ़

(b) इलाहाबाद

(c) लखनऊ

(d) सहारनपुर

Ans: (b)

46.उत्तर प्रदेश में उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग की स्थापना कब की गई?

(a) 1974

(b) 1975

(c) 1976

(d) 1978

Ans: (a)

47. लंगडा आम मुख्यत: पैदा होता है? 

(a) लखनऊ

(b) सहारनपुर

(c) मेरठ

(d) वाराणसी

Ans: (d)

48. उत्तर प्रदेश में कितने फल पट्टी क्षेत्र संचालित है?

(a) 15

(b) 17

(c) 20

(d) 25

Ans: (c)

49. उत्तर प्रदेश का पहला राइपनिंग चैम्बर कहाँ लगाया गया?

(a) वाराणसी

(b) लखनऊ

(c) गाजियाबाद

(d) इलाहाबाद

Ans: (d)

50. उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम को दूसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?

(a) नवाब ब्राण्ड

(b) शाही ब्राण्ड

(c) अवध ब्राण्ड

(d) राजा ब्राण्ड

Ans: (a)

51. आलू को दूसरे प्रदेशों में किस नाम से बेचा जाता है?

(a) नवाब ब्राण्ड

(b) अवध ब्राण्ड

(c) ताज ब्राण्ड

(d) काशी ब्राण्ड

Ans: (c)

52. आलू अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई?

(a) गाजियाबाद

(b) मेरठ

(c) सहारनपुर

(d) बागपत

Ans: (a)

53. उत्तर प्रदेश के किस जिले में पुष्प से इत्र बनाया जाता है?

(a) फरQखाबाद

(b) कन्नौज

(c) मुरादाबाद

(d) लखनऊ

Ans: (b)

54. हल्दी के उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम स्थान रखता है?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) आंध्रप्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

Ans: (d)

55. उत्तर प्रदेश में आदर्श पुष्पोत्पादन केन्द्र कहाँ है?

(a) वाराणसी

(b) कन्नौज

(c) बरेली

(d) लखनऊ

Ans: (d)

56. उत्तर प्रदेश में कितने व०षि निर्यात क्षेत्र हैं?

(a) 03

(b) 05

(c) 02

(d) 07

Ans: (a)

57.मैंथा के उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?

(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c) केरल

(d) उत्तर प्रदेश

Ans: (d)

58. उत्तर प्रदेश में कितने ‘हर्बल गार्डन’ की स्थापना की गयी है?

(a) 10

(b) 12

(c) 13

(d) 15

Ans:c

59. देश का प्रथम बागवानी कॉल सेंटर कहाँ है?

(a) लखनऊ

(b) वाराणसी

(c) गोरखपुर

(d) मेरठ

Ans: (a)

60. मैंथा ऑयल की शुद्धता की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के किस जनपद में फ्रग्नेस एंड फ्लॉवर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई?

(a) लखनऊ

(b) कन्नौज

(c) कानपुर

(d) बरेली

Ans: (b)

61. राज्य का कौन सा जिला पानोत्पादन के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?

(a) ललितपुर

(b) महोबा

(c) कानपुर

(d) वाराणसी

Ans: (b)

62. चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?

(a) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप

(b) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु

(c) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप

(d) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु 

Ans: (a)

63.उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला जिला कौन सा है?

(a) फिरोजाबाद

(b) बहराइच

(c) बुलंदशहर

(d) श्रावस्ती

Ans: (c)

64.उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?

(a) बहराइच

(b) बांदा

(c) हमीरपुर

(d) मैनपुरी

Ans: (c)

65. उत्तर प्रदेश को कितने वृएषि पारिस्थितिक क्षेत्रों में बाँटा गया है?

(a) 22

(b) 20

(c) 23

(d) 18

Ans: (b)

66. उत्तर प्रदेश की नई वृएषि नीति में निर्धारित विकास दर है?

(a) 4.5%

(b) 2.9%

(c) 4.8%

(d) 5.1%

Ans: (d)

67. देश में पशुधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Ans: (a)

68. सरकार द्वाराउत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग की स्थापना कब की गई?

(a) 1944

(b) 1946

(c) 1948

(d) 1950

Ans: (a)

69. पशु जैविक औषधि संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) कानपुर

(b) बरेली

(c) इटावा

(d) लखनऊ

Ans: (d)

70. गोकुल पुरस्कार योजना का सम्बंध है?

(a) वृएषि से

(b) भेड़ पालन से

(c) दुग्ध उत्पादन से

(d) पशुपालन से

Ans:c

71. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति अण्डे की वार्षिक उपलब्धता कितनी है?

(a) 5

(b) 10

(c) 12

(d) 36

Ans: (a)

72. उत्तर प्रदेश में पशु चारा बैंक कहाँ स्थापित किया जा रहा है?

(a) लखनऊ

(b) झाँसी

(c) महोबा

(d) गाजीपुर

Ans: (b)

73. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने राजकीय गोसदन है?

(a) 8

(b) 10

(c) 12

(d) 15

Ans: (a)

74.उत्तर प्रदेश में आपरेशन फ्लड-I कब प्रारंभ हुआ?

(a) 1969

(b) 1970

(c) 1973

(d) 1975

Ans: (c)

75. उत्तर प्रदेश राज्य दुग्ध परिषद की स्थापना कब की गई?

(a) 1971

(b) 1972

(c) 1975

(d) 1976

Ans: (d)

76. उत्तर प्रदेश में कितने पशुचिकित्सा पॉली क्लिनिक है?

(a) 3

(b) 5

(c)7

(d) 10

Ans: (a)

77. उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग की स्थापना कब हुई?

(a) 1950

(b) 1985

(c) 1966

(d) 1973

Ans: (c)

78. कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय / भैसें पाली जाती हैं?

(a) 100 एवं 150

(b) 100 एवं 50

(c) 25 एवं 5o

(d) 50 एवं 75

Ans: (b)

79. उत्तर प्रदेश में कितने राजकीय सूअर प्रजनन केन्द्र हैं?

(a) 5

(b) 8

(c) 11

(d) 15

Ans: (b) 

80. उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में मधुमक्खी पालन कार्यक्रम चलाया जा रहा है?

(a) 15

(b) 20

(c) 18

d) 25

Ans: (a)

81. देश के प्रथम दुग्ध संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?

(a) आगरा

(b) वाराणसी 

(c) लखनऊ

(d) मुरादाबाद

Ans:c

82. उत्तर प्रदेश राज्य पशु प्रजनन नीति के तहत गाय | भैसों के उन्नत प्रजनन को आगामी 25 वर्षों में कितना प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) 100%

(b) 50%

(c) 75%

(d) 33%

Ans:

83. उत्तर प्रदेश में किसान-मित्र योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 2000ई

. (b) 2001ई.

(c) 2008ई.

(d) 2013ई.

Ans: (b)

84. उत्तर प्रदेश राज्य वृएषि विभाग द्वारा कौन सा मासिक बुलेटिन प्रकाशित किया जाता है?

(a) वृएषि-दर्शन

(b) खेती-बाड़ी

(c) वृएषि-विज्ञान

(d) वृएषि-चिंतन

Ans: (d)

85. उत्तर प्रदेश में किसान वृद्वावस्था पेंशन योजना कब आरंभ हुई?

(a) 2003

(b) 2004

(c) 2005 (d) 2007

Ans: (a)

86. राष्ट्रीय वृएषि बीमा योजना कब किया प्रारंभ की गई?

(a) 2000 ई.

(b) 2004 ई

. (c) 2011 ई.

(d) 2012 ई.

Ans: (a) 87. उत्तर प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब से चलाई जा रही है?

(a) 1995

(b) 1996

(c) 2000

(d) 2003

Ans: (c)

88. पंडित दीन दयाल पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय कहाँ है?

(a) आगरा

(b) मथुरा

(c) बरेली (

d) कानपुर

Ans: (b)

89. उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम की स्थापना कब की गई?

(a) 2000

(b) 200

(c) 2002

(d) 2004

Ans: (c)

90. महिला डेरी योजना को कब से लाग किया गया?

(a) 1996-97

(b) 1998-99

(c) 2000-01

(d) 2003-04

Ans: (a)

91. उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की स्थापना कब की गई?

(a) 1965

(b) 1947

(c) 1975

(d) 1978

Ans: (d)

92. उत्तर प्रदेश भूमि विकास एवं जल संसाधन विकास प्रशिक्षण संस्थान कहाँ

(a) कानपुर

(b) मेरठ

(c) सीतापुर

(d) लखनऊ

Ans: (d)

93. राष्ट्रीय जलागम विकास कार्यक्रम कितने प्रतिशत से कम सिंचाई क्षमता वाले क्षेत्रों में लागू किया गया है?

(a) 15

(b) 30%

(c)40%

(d) 45%

Ans: (b)

94. भूमि सेना योजना को कब पुन: सक्रिय किया गया?

(d) 2012

Ans: (d) 

95. ग्रामीण खाद्य बैंक उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में खोला गया है?

(a) 12

(b)7

(c) 5

(d) 16

Ans: (a) 

96. आइसोपाम योजना में क्या सम्मिलित नहीं है?

(a) दलहन

(b) तिलह

(c) मक्क

(d) आलू

Ans: (d) 

97.

98. ग्रामीण खाद्य बैंक योजना के तहत लाभार्थी कितना अनाज नि:शुल्क ले सकता है?

(a) 50 kg

(b) 100 kg

(c) 70 kg

(d) 120 kg

Ans: (b)

99. ‘सहयोगी वृएषक योजना’ को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के कितने जिलों में चलाया जा रहा है?

(a) 5

(b) 10

(c) 15

(d) 20

Ans: (b)

100. ‘उत्तर प्रदेश वृएषि विविधीकरण व परियोजना’ किसकी सहायता से चलायी जा रही है?

(a) नाबार्ड

(b) आई.एम.एफ.

(c) विश्व बैंक

(d) राज्य सहकारी बैंक

Ans: (c)

101. उत्तर प्रदेश में कितनी मृदा सर्वेक्षण इकाइयाँ है?

(a) 10

(b) 15

(c) 17

(d) 20

Ans: (a)

102. ‘किसान सेवा रथ’ को कब से प्रारंभ किया गया?

(a) 2008-09

(b) 2009-10

(c) 2010-11

(d) 2011-12

Ans:c

103. उत्तर प्रदेश में कुल कितने जैव उर्वरक उत्पादक केन्द्र हैं?

(a) 10

(b) 15

(c) 17

(d) 22

Ans: (c)

104. शीलघर मृदा परीक्षण संस्थान कहाँ हैं?

(a) कानपुर

(b) इलाहाबाद

(c) वाराणसी

(d) गोरखपुर

Ans: (b)

105. उत्तर प्रदेश स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रियल कॉर- पर्पोरेशन लिमिटेड के कितने विक्रय केन्द्र हैं?

(a) 150

(b) 180

(c) 188

(d) 200

Ans: (c)

106. एकीवएत धान्य विकास कार्यक्रम 1: कब प्रारंभ किया गया?

(a) 2009-10

(b) 2010-11

(c) 2011-12

(d) 2012-13

Ans: (b)

107. ‘खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना’ में न्यूनतम कितनी धनराशि की सहायता दी जाती है?

(a) 50,000

(b) 30,000

(c) 15000

(d) 7500

Ans: (d)

108. एषि उत्पादन मंडियों की स्थापना कब की गई?

(a) 1964

(b) 1975

(c) 1987

(d) 1988

Ans: (a)

109. सरसों का सर्वाधिक उत्पादक जिला कौन सा है?

(a) गोरखपुर

(b) आगरा

(c) कानपुर

(d) मथुरा

Ans: (b)

110. पुष्प नीलामी केन्द्र कहाँ बनाया जा रहा है?

(a) नोएडा

(b) गाजियाबाद

(c) मेरठ

(d) लखनऊ

Ans: (a)

111. क

112. गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन वाला जिला है?

(a) मुरादाबाद

(b) आगरा

(c) खीरी

(d) मुजफ्फरनगर

Ans: (d)

113. उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम कब पारित किया गया?

(a) 1950

(b) 1965

(c) 1971

(d) 2000

Ans: (a)

114.उत्तर प्रदेश में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना कब आरंभ हुई?

(a) 2010

(b) 2011

(c) 2012

(d) 2013

Ans:c

115. आपदा राहत निधि में केन्द्र सरकार का योगदान होता है?

(a) 50%

(b) 75%

(c) 90%

(d) 100%

Ans: (b)

116. उत्तर प्रदेश में सीलिंग कानून कब लाया गया?

(a) 1950

(b) 1960

(c) 1970

(d) 1980

Ans: (b)

117. उत्तर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारंभ की गई?

(a) 1950

(b) 1954

(c) 1955

(d) 1956

Ans: (b)

118. आम आदमी बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब लागू हुई?

(a) 2000

(b) 2005

(c) 2008

(d) 2010

Ans: (c)

119. राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्य-क्रम कब आरंभ किया गया?

(a) 2005-06

(b) 2007-08

(c) 2008-09

(d) 2010-11

Ans:c

120.कृषक दुर्घटना बीमा योजना कब से चलायी जा रही है?

(a) अगस्त, 2004

(b) जून, 2004

(c) जुलाई, 2004

(d) सितम्बर, 2004

Ans: (d)

121.उत्तर प्रदेश में सहकारी कानून कब बनाया गया?

(a) 1950

(b) 1960

(c) 1965

(d) 1970

Ans: (c)

122. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब से लागू की गई?

(a) 1990

(b) 1992

(c) 1995

(d) 1998

Ans: (b)

123. निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?

(a) धान/मक्का -गेहँठू

(b) मक्का-आलू-कपास

(c) मक्का -तोरिया-गेहँडू

(d) कपास-गेहँठू-मूंग

Ans: (a)

124. प्रारम्भिक कृषि ऋण समितियाँ कृषक सदस्यों को कितने प्रतिशत ब्याज पर ऋण देती हैं?

(a) 3%

(b) 4%

(c) 5%

(d) 6%

Ans: (a)

125. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मूंगफली उत्पादक जिला है?

(a) कन्नौज

(b) कानपुर

(c) बरेली

(d) झांसी

Ans: (d)

126. उत्तर प्रदेश में खाद्य पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?

(a) मेरठ

(b) गाजियाबाद

(c) नोएडा

(d) लखनऊ

Ans: (c)

127. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जौ उत्पादक जिला है?

(a) सोनभ्रद

(b) खीरी

(c) बहराइच

(d) फिरोजाबाद

Ans: (d)

128. प्रदेश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला है?

(a) झाँसी

(b) वाराणसी

(c) शाहजहाँपुर

(d) बागपत

Ans:c

129. कृष्य भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है?

(a) सोधर्म

(b) गेहूं

(c) आलू

(d) क्लोवर 

Ans: (a)

130. 

131. मिट्टी में खारापन /क्षारीयता की समस्या का समाधान है?

(a) शुष्क कृषि विधि

(b) खेतों में जिप्सम का प्रयोग

(c) वृक्षारोपण

(d) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

Ans: (b)

132. मृदा अपरदन रोका जा सकता है? 

(a) अति चराई द्वारा

(b) वनस्पति उन्मूलन द्वारा

(c) वनारोपण द्वारा

(d) पक्षी संख्या में वृद्वि करके

Ans: (c)

133. कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?

(a) आलू

(b) सोधर्म

(c) सूरजमुखी

(d) मटर

Ans: (d)

134. सेंट्रल ग्रासलैण्ड एवं फोडर रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ है?

(a) कानपुर

(b) सहारनपुर

(c) झाँसी

(d) ललितपुर

Ans:c

135. उत्तर प्रदेश के कितने % भू-भाग पर वृएषि की जाती है?

(a) 70.64%

(b) 65.7%

(c) 68.8%

(d) 72.9%

Ans: (c)

136. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसल उगायी जाती है?

(a) गेहँकू

(b) चावल

(c) उड़द

(d) गन्ना

Ans: (c)

137. संकर मक्का बीजों की प्रोत्साहन योजना कब प्रारम्भ की गई

(a) 2010-11

(b) 2011-12

(c) 2012-13

(d) 2013-14

Ans: (d)

138. मूंगफली के उत्पादन के प्रोत्साहन की योजना कब से प्रारम्भ की गई

(a) 2012-13

(b) 2013-14

(c) 2014-15

(d) 2010-11

Ans: (b)

139. नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस प्रोग्राम का संचालन कब किया गया

(a) 2010-11

(b) 2008-09

(c) 2014-15

(d) 2011-12

Ans:c

140. प्रदेश में मृदा के स्वास्थ्य के लिए किस उवर्रक का वितरण किया

(a) जिंक सल्फेट

(b) पोटाश

(c) जैव खाद

(d) जिंक सल्फाइड

Ans: (a)

141. वर्तमान प्रदेश में कुल कितने मंडी स्थल है?

(a) 214

(b) 215

(c) 216

(d) 220

Ans: (a)

142. उत्तर प्रदेश में वृएषि उत्पादन मंडी अधिनियम कब लाया गया है?

(a) 1963

(b) 1964

(c) 1965

(d) 1966

Ans: (b)

143. बाराबंकी किस खेती के लिए प्रसिद्ध है?

(a) अफीम

(b) केसर

(c) आम

(d) लीची

Ans: (a)

144. ब्रिटिश शासन में वृएषि विभाग की स्थापना कब की गई

(a) 1873

(b) 1874

(c) 1875

(d) 1876

Ans:c

145. चन्द्रशेखर आजाद वृएषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कहाँ है?

(a) आगरा

(b) कानपुर

(c) मेरठ

(d) इलाहाबाद

Ans: (b)

146. वृएषि विभाग का लक्ष्य वृएषि क्षेत्र में कितना प्रतिशत विकास दर बनाये रखना है?

(a) 4.9%

(b) 6.4%

(c) 7.5%

(d) 5.1%

Ans: (d)

147. सरदार वल्लभ भाई पटेल वृएषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?

(a) मोदीपुरम

(b) आगरा

(c) बरेली

(d) कन्नौज

Ans: (a)

148. नरेन्द्र देव वृएषि एवं प्रोद्योगिकी विश्व- विद्यालय कहाँ है?

(a) सुल्तानपुरम

(b) इलाहाबाद

(c) वाराणसी

(d) फैजाबाद

Ans: (d)

149. उत्तर प्रदेश वृएषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कब की गयी

(a) 1989

(b) 1990

(c) 1991

(d) 1992

Ans: (a)

150. मान्यवर श्री कांशीराम जी वृएषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?

(a) मेरठ

(b) कन्नौज

(c) बादाँ

(d) चित्रकूट

Ans: (c)

151. यू.पी. डास्प परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?

(a) विश्व बैंक

(b) नाबार्ड

(c) RBI

(d) ग्रामीण बैंक

Ans: (a)

152. वृएषि विश्वविद्यालय हेतु प्रोजेक्ट को आर्डिनेशन यूनिट की स्थापना कब की गयी

(a) 1994

(b) 1995

(c) 1996

(d) 1997

Ans: (c)

153. U.P.S.R.L.M. ने कब तक गरीबी को अत्यंत कम करने का लक्ष्य रखा है? 

(a) 2022-23

(b) 2020-21

(c) 2024-25

(d) 2025-26

Ans:c

154. यू.पी.एस.आर.एल.एम. का उद्देश्य है?

(a) गरीबी हटाना

(b) शिक्षा सेवा

(c) स्वास्थ्य सुविधा

(d) विलासितापूर्ण वस्तुए देना

Ans: (a)

155. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम कब से प्रारम्भ किया गया था?

(a) 1971-72

(b) 1972-73

(c) 1973-74

(d) 1974-75

Ans: (d)

156. 2014-15 में किने परिवारों को इंदिरा आवास योजना उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) 3.75 लाख

(b) 4.23 लाख

(c) 5.65 लाख

(d) 6.28 लाख

Ans: (b)

157. उत्तर प्रदेश के कितने विकासखण्ड, गिरते भू-जलस्तर की क्रिटिकल अवस्था में है?

(a) 210

(b) 215

(c) 220

(d) 225

Ans: (b)

158. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का नाम कब बदल दिया गया है?

(a) 2003-04

(b) 2004-05

(c) 2005-06

(d) 2006-07

Ans:c

159. उत्तर प्रदेश के किस जनपद को सरयू नहर परियोजना से लाभ नहीं होता

(a) जौनपुर

(b) बस्ती

(c) बहराइच

(d) गोंडा

Ans: (a)

160. अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना के तहत SC/ST को अधिकतम कितनी धनराशि का अनुदान दिया गया है?

(a) 15,000

(b) 10,000

(c) 7,000

(d) 5,000

Ans: (b)

161. बाणसागर पोषक नहर से सिचाई हेतु पानी किस नाले में डाला जाता है? (a) आदनाला

(b) बाणनाला

(c) गंदानाला

(d) कनहर नाला

Ans: (a)

162. बाणसागर नहर परियोजना से कौनकौन से राज्य लाभान्वित होते हैं? 

(a) बिहार

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) सभी

Ans: (d)

163. कचनौंदा बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?

(a) झाँसी

(b) ललितपुर

(c) कानपुर

(d) जालौन

Ans: (b)

164. अब्दवा बैराज में 12 मीटर चौड़ाई के कितने बेज हैं?

(a) 04

(b) 06

(c) 08

(d) 10

Ans:c

165. शारदा सहायक परियोजना के अंतर्गत गिरिजा बैराज का निर्माण किस जनपद में कराया गया

(a) लखनऊ

(b) फैजाबाद

(c) बहराइच

(d) गोंडा

Ans:c

166. गण्डक नहर प्रणाली परियोजना कब से प्रारम्भ हुई

(a) 1961

(b) 1962

(c) 1963

(d) 1964

Ans: (a)

167. लोअर रोहिणी बाँध किस जनपद में

(a) ललितपुर

(b) कन्नौज

(c) बादाँ

(d) झाँसी

Ans: (a)

168. चौधरी चरण सिंह जमनियाँ पम्प नहर किस जनपद में है?

(a) गाजीपुर

(b) वाराणसी

(c) बलिया

(d) मऊ

Ans: (a)

169. जमरार बाँध परियोजना किस जनपद में है?

(a) ललितपुर

(b) झाँसी

(c) जालौन

(d) कानपुर

Ans: (a)

170. ऊटारी बाँध परियोजना किस जनपद में है?

(a) कानपुर

(b) जालौन

(c) ललितपुर

(d) झाँसी

Ans:c

171. चौधरी चरण सिंह चरखारी पम्प किस जनपद से निकलती है?

(a) कन्नौज

(b) महोबा

(c) झाँसी

(d) जालौन

Ans: (b)

172. क्योलारी बाँध परियोजना किस जनपद में है?

(a) झाँसी

(b) ललितपुर

(c) महोबा

(d) जालौन

Ans:c

173. चौधरी चरण सिंह टाण्डा पम्प नहर किस जनपद में है?

(a) वाराणसी

(b) गोरखपुर

(c) अम्बेडकर नगर

(d) बादाँ

Ans:c

174. चौधरी चरण सिंह लहचूरा बाँध किस जनपद में है?

(a) कानपुर

(b) जालौन

(c) महोबा

(d) झाँसी

Ans: (d)

175. पहाड़ी बाँध किस जनपद में है? – 

(a) महोबा

(b) ललितपुर

(c) झाँसी

(d) कानपुर

Ans: (c)

176. पहूँच बाँध परियोजना किस जनपद  में है?

(a) महोबा

(b) झाँसी

(c) जालौन

(d) कानपुर

Ans: (b)

177. बण्डई बाँध परियोजना किस जनपद  में है?

(a) महोबा

(b) इलाहाबाद

(c) झाँसी

(d) ललितपुर

Ans: (d)

178. भावनी बाँध परियोजना किस जनपद में है?

(a) ललितपुर

(b) कानपुर

(c) जालौन

(d) इलाहाबाद

Ans: (a)

179. चौधरी चरण सिंह लखेरी बाँध परियोजना किस जनपद में है?

(a) ललितपुर

(b) महोबा

(c) झाँसी

(d) बाँदा

Ans: (c)

180. चौधरी चरण सिंह सिजार बाँध किस जनपद में है? ,

(a) कन्नौज

(b) झाँसी

(c) चित्रकूट

(d) बाँदा

Ans: (b)

181. उत्तर प्रदेश में चकबन्दी योजना कब से लागू है?

(a) 1950

(b) 1951

(c) 1953

(d) 1954

Ans: (d)

182. एरच बाँध किस जनपद में प्रस्तावित

(a) झाँसी

(b) महोबा

(c) ललितपुर

(d) कानपुर

Ans: (a)

183. टुडियार पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में है?

(a) इलाहाबाद

(b) कानपुर

(c) प्रतापगढ़

(d) फतेहपुर

Ans: (a)

184. कोठीघाट पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में है?

(a) वाराणसी

(b) गाजीपुर

(c) चंदौली

(d) मिर्जापुर

Ans: (c)

185. सोगाई पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में है?

(a) वाराणसी

(b) चंदौली

(c) गाजीपुर

(d) मिर्जापुर

Ans: (b)

186. जोगापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में है?

(a) लखनऊ

(b) कौशाम्बी

(c) इलाहाबाद

(d) श्रावस्ती

Ans: (b)

187. छतरापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में है?

(a) मेरठ

(b) इलाहाबाद

(c) कानपुर

(d) लखनऊ

Ans:c

188. धनकुवारी पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद चल में है?

(a) बुलंदशहर

(b) मेरठ

(c) गाजीपुर

(d) चंदौली

Ans: (d)

189. डा. राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?

(a) विश्व बैंक

(b) नाबार्ड

(c) ग्रामीण बैंक

(d) RBI

Ans: (b)

190. बसुहारी पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में चल रही है? 

(a) सोनभद्र

(b) मेरठ

(c) गाजीपुर

(d) वाराणसी

Ans: (a)

191. डा. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप पुननिर्माण परियोजना किस वर्ष पूर्ण होना प्रस्तावित है?

(a) 2014-15

(b) 2015-16

(c) 2016-17

(d) 2017-18

Ans: (a)

192. डा. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप आधुनिकीकरण परियोजना प्रदेश के कितने जनपदों में चलायी जा रही है?

(a) 60

(b) 63

(c) 65

(d) 67

Ans: (d)

193. रामगंगा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों में सिचाई होती है?

(a) 07

(b) 10

(c) 11

(d) 14

Ans: (b)

194. शारदा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?

(a) 07

(b) 08

(c) 10

(d) 12

Ans: (c)

195. पशुपालन विभाग की स्थापना कब की गई

(a) 1943

(b) 1944

(c) 1945

(d) 1946

Ans: (b)

196. गण्डक नहर प्रणाली का गठन कब किया गया है?

(a) 1972

(b) 1974

(c) 1975

(d) 1976

Ans: (d)

197. मांस के उत्पादन में कौन सा प्रदेश प्रथम स्थान पर है?

(a) महाराष्ट्र

(b) उत्तर प्रदेश

(c) दिल्ली

(d) पंश्चिम बंगाल

Ans: (b)

198. देश की जी.डी.पी. में पशुपालन का कितना हिस्सा है?

(a) 6.9%

(b) 7.5%

(c) 8%

(d) 9%

Ans: (d)

199. प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन की स्थापना कब की गई

(a) 1960

(b) 1961

(c) 1962

(d) 1963

Ans:c

200. दुग्ध विकास विभाग की स्थापना कब की गई

(a) 1976

(b) 1977

(c) 1978

(d) 1979

Ans: (a)

201. उत्तर प्रदेश में दुग्ध पदार्थों का व्यवसाय किस ट्रेडमार्क के तहत किया जाता है?

(a) मदर

(b) अमूल

(c) पराग

(d) सुधा

Ans: (c)

202. आपरेशन फ्लड कब से चलायी जा रही है?

(a) 1970-71

(b) 1971-72

(c) 1972-73

(d) 1974-75

Ans: (a)

203. चारा विकास योजना हेतु केन्द्र सरकार कितने % सहयोग देती है?

(a) 75%

(b) 65%

(c) 50%

(d) 40%

Ans: (a)

204. किन जनपदों के दुग्ध संघों को ISO: 9000 प्रदान किया जा चुका है? 

(a) मेरठ

(b) नोएडा

(c) दोनों को

(d) किसी को नहीं

Ans:c

205. किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रूप में किया जाता है?

(a) सरसों

(b) अलसी

(c) जटरोफा

(d) जिरेनियम

Ans:c

206. उत्तर प्रदेश स्वतंत्र रूप से मत्स्य विभाग की स्थापना कब की गयी है?

(a) 1973

(b) 1966

(c) 1975

(d) 1976

Ans: (b)

207. तालाब निर्माण हेतु बैंक कितने रुपये प्रति हेक्टेयर ऋण देता है?

(a) 25,000

(b) 50,000

(c) 75,000

(d) 10,0000

Ans:c

208. मछुआ आवास योजना के तहत प्रति आवास कितने रुपये की सहायता दी जाती है?

(a) 75,000

(b) 10,000

(c) 12,000

(d) 15,000

Ans: (a)

209. उत्तर प्रदेश में मछुआ दुर्घटना बीमा योजना कब से क्रियान्वित की जा रही है?

(a) 1985-86

(b) 1987-88

(c) 1990-91

(d) 1993-94

Ans: (a)

210. उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा कितने बड़े हैचरियों का निर्माण कराया गया है?

(a) 08

(b) 09

(c) 10

(d) 12

Ans: (b)

211. नेशनल फिशरमैन वेलफेयर फंड योजना का व्यय केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच किस प्रतिशत में वहन किया जाता

(a) 25%

(b) 50%

(c) 75%

(d) 85%

Ans: (b)

212. मोबाइल फिश पार्लर योजना में उत्तर प्रदेश सरकार कितने प्रतिशत वित्तभार वहन करती है?

(a) 25%

(b) 50%

(c) 75%

(d) 100%

Ans: (d)

1 thought on “उत्तर प्रदेश की मिट्टी & कृषि सामान्य ज्ञान UP Soil and Agriculture GK Question”

Leave a Comment