वर्ष 1979 में स्थापित उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के प्रथम अध्यक्ष थे।
(a) शोबन सिंह जीना
(b) डॉ. देवीदत्त पन्त
(c) द्वारिका प्रसाद
(d) बहादुर राम टम्टा
उत्तर- b
मानव अस्थियों के साथ धातु उपकरण तथा मृत्तिका पात्र वाले शवाधान प्राप्त हुए हैं।
(a) मलारी
(b) रामगंगा घाटी
(C) ‘a’ और ‘
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
उत्तराखण्ड के निम्न में से किस स्थान से कुषाणकालीन अवशेष बड़ी मात्रा में मिले हैं?
(a) वीरभद्र
(b) मोरध्वज
(c) गोविषाण
(d) ये सभी
उत्तर- d
निम्नलिखित में से कौन-सा राजवंश उत्तराखण्ड का प्रथम ऐतिहासिक राजवंश है?
(a) कार्तिकेयपुर
(b) कर्तृपुर
(C) कुणिन्द
(d) मौखरि
उत्तर- a
कार्तिकेयपुर राजवंश के अभिलेख निम्न में से किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
(a) माण्डुकेश्वर
(b) कण्डारा
(c) बागेश्वर
(d) ये सभी
उत्तर- d
कार्तिकेयपुर राजवंश के प्रसिद्ध शासक के रूप में विख्यात हैं।
(a) निम्बर
(b) ललितशूर देव
(c) सलोणादित्य
(d) ये सभी
उत्तर- d
गोरखों के शासनकाल में उत्तराखण्डवासियों पर उनके अत्याचार को किस रूप में जाना जाता है?
(a) गोरखाहन्त
(b) गोरख्याणी
(C) गोरखात्याचार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर राजा कुबेर की राजधानी अलकापुरी स्थित थी?
(a) अलकनन्दा
(b) गंगा
(c) यमुना
(d) भागीरथी
उत्तर- a
प्राचीन पाली साहित्य में गढ़वाल को किस नाम से जाना गया?
(a) मो-यू-लो
(b) कुब्जाभ्रक
(c) हिमवन्त
(d) ये सभी
उत्तर- c
सर्वप्रथम ब्रिटिश-गढ़वाल की राजधानी कहाँ स्थापित हुई?
(a) गोपेश्वर
(b) बागेश्वर
(c) श्रीनगर
(d) अल्मोड़ा
उत्तर- c
माणा गाँव के पास अलकनन्दा तथा सरस्वती के संगम स्थल को किस नाम से जाना जाता है।
(a) विष्णु प्रयाग
(b) गणेश प्रयाग
(c) नारद प्रयाग
(d) केशव प्रयाग
उत्तर- d
पिथौरागढ़ से अलग करके चम्पावत का निर्माण हुआ।
(a) 13 मई, 1972
(b) 12 मार्च, 1973
(c) 15 सितम्बर, 1997
(d) 10 जून, 1975
उत्तर- c
ऊधमसिंह नगर का निर्माण निम्न में से किस जिले को विभक्त करके किया गया?
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) चम्पावत
(d) अल्मोड़ा
उत्तर- b
कैलाश मानसरोवर मार्ग में स्थित नारायण आश्रम की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1930
(b) वर्ष 1986
(c) वर्ष 1950
(d) वर्ष 1945
उत्तर- b
माणा में अलकनन्दा और सरस्वती नदी का संगम कहलाता है।
(a) गणेश प्रयाग
(b) विष्णु प्रयाग
(c) केशव प्रयाग
(d) शिव प्रयाग
उत्तर- c
बिनसर महादेव के मन्दिर का निर्माण निम्न में से किस शासक ने कराया था?
(a) पद्मचन्द
(b) कल्याणचन्द
(C) रामचन्द
(d) अजीत सिंह
उत्तर- b
लाखामण्डल निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) गंगा
(b) मन्दाकिनी
(C) नन्दाकिनी
(d) यमुना
उत्तर- d
स्वामी विवेकानन्द ने किस स्थान पर रामकृष्ण मठ की स्थापना की थी?
(a) रानीखेत
(b) रूपकुण्ड
(C) लोहाघाट
(d) लाखामण्डल
उत्तर- b
निम्नलिखित में से किस कुण्ड में पाए जाने वाले नर कंकाल आज भी रहस्य बने हुए हैं।
(a) यमकुण्ड
(b) रूपकुण्ड
(C) गौरीकुण्ड
(d) रामकुण्ड
उत्तर- b
गढ़वाल का स्वर्ग द्वार किसे कहते हैं?
(a) हर की पौड़ी
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) केदारखण्ड
(d) नैनीताल
उत्तर- c
लोधी रिखोला का सम्बन्ध है।
(a) गढ़वाल
(b) जौनसार
(c) जौहार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाधिक धान का उत्पादन कहाँ होता है?
(a) अल्मोड़ा में
(b) नैनीताल में
(c) चमोली में
(d) देहरादून में
उत्तर- b
उत्तराखण्ड के किस स्थान पर वन्य जन्तु रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) कालागढ़
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
उत्तराखण्ड के किस शहर का पुराना नाम त्रि-ऋषि सरोवर था?
(a) नैनीताल
(b) भीमताल
(C) देहरादून
(d) हरिद्वार
उत्तर- a
निम्नलिखित में कौन-सा स्थल असहयोग आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र था?
(a) हरिद्वार
(b) नैनीताल
(C) ऊधमसिंह नगर
(d) हन्ना
उत्तर- d
निम्नलिखित में से कौन-से स्थल पर हवाई अड्डा है?
(a) पन्तनगर (ऊधमसिंह नगर)
(b) जौलीग्राण्ट (देहरादून)
(c) गौचर (चमोली)
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- d
पहाड़ों की रानी किसे कहते हैं?
(a) अल्मोड़ा
(b) मसूरी
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून
उत्तर- b
लाल टिब्बा नामक पर्यटन स्थल कहाँ है?
(a) हल्द्वानी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) पिथौरागढ़
(d) मसूरी
उत्तर- d
महाकाली शक्तिपीठ किस जनपद में है?
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) टिहरी
(d) उत्तरकाशी
उत्तर- a
निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार होता है जब भगवान शिव को 11 मई को जगाया जाता है।
(a) बाझर
(b) हरिबोधिनी
(C) गणगौर
(d) कार्तिक पूर्णिमा
उत्तर- b
महर्षि वाल्मीकि आश्रम के भग्नावशेष कहाँ मिले हैं?
(a) रामगढ़
(b) रामनगर
(C) कालाढूंगी
(d) गर्जिया
उत्तर- d
जागेश्वर अथवा नागेश का मन्दिर कहाँ है?
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) नैनीताल
(d) मसूरी
उत्तर- b
प्रसिद्ध पद्मपुरी आश्रम कहाँ स्थित है?
(a) हल्द्वानी में
(b) रानीखेत में
(c) नैनीताल में
(d) सीतला खेत में
उत्तर- c
भीमगोडा बैराज कहाँ स्थित है?
(a) टनकपुर
(b) कोटद्वार
(c) काशीपुर
(d) हरिद्वार
उत्तर- d
उत्तराखण्ड में ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री कहाँ है?
(a) नैनीताल
(b) मसूरी
(C) देहरादून
(d) हरिद्वार
उत्तर- c
भारत खान ब्यूरो कहाँ स्थित है?
(a) पिथौरागढ़
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) अल्मोड़ा
उत्तर- b
इण्डो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस एकेडमी कहाँ स्थित है?
(a) पिथौरागढ़
(b) रानीखेत
(c) मसूरी
(d) लैंसडाउन
उत्तर- c
नागनाथ मन्दिर कहाँ है?
(a) अलकनन्दा तट पर
(b) काली नदी के तट पर
(c) चम्पावत दुर्ग के निचले भाग में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- c
गोगल ऋषि का आश्रम कहाँ है?
(a) उर्गम (चमोली)
(b) कोटेश्वर के निकट
(C) गंगोल गाँव (गोपेश्वर)
(d) श्वेत पर्वत
उत्तर- c
शन्तुला देवी मन्दिर कहाँ है?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(C) अल्मोड़ा
(d) पिथौरागढ़
उत्तर- b
गंगा नदी उत्तराखण्ड के किस जिले में पहुँचकर मैदानी भाग में प्रवेश करती है?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) पौड़ी गढ़वाल
(C) हरिद्वार
(d) उत्तरकाशी
उत्तर- c
निम्नलिखित में से कहाँ गाँधीजी ने वर्ष 1928 में 3 दिन बिताए थे?
(a) मनीला
(b) कौसानी
(c) ताड़ीखेत
(d) चकराता
उत्तर- c
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान तराई क्षेत्र में स्थित नहीं है?
(a) टनकपुर
(b) गदरपुर
(C) देहरादून
(d) रुद्रपुर
उत्तर- c
राज्य के प्रतीक चिह्न में तीन पर्वतों की श्रृंखला के ऊपर सम्राट अशोक की लाट तथा उसके नीचे निम्न में से किस नदी की लहरों को परिकल्पित किया गया है?
(a) यमुना
(b) काली
(C) गंगा
(d) टौंस
उत्तर- c
उत्तराखण्ड प्रदेश के राज्य चिह्न और प्रतीकों का निर्धारण किस वर्ष किया गया?
(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 2001
(c) वर्ष 2002
(d) वर्ष 2004
उत्तर- b
उत्तराखण्ड के राजकीय पशु को किस वैज्ञानिक नाम से जाना जाता है?
(a) रोडोडेण्ड्रॉन
(b) मास्कस ल्यूकोगास्टर
(C) सोसूरिया अबवेलेटा
(d) लोफोफोरस इम्पीजेनस
उत्तर- b
राज्य में शीत ऋतु को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(a) महावट
(b) सीरा
(c) छून्द
(d) धुन्ध
उत्तर- c
टर्शियरी मृदा के सम्बन्ध में कौन-सा वाक्य असत्य है?
(a) यह शिवालिक पहाड़ियों में पाई जाती है।
(b) इसमें वनस्पति व जीवांश की मात्रा कम होती है।
(c) इसमें ह्यूमस की मात्रा बहुत अधिक होती है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- c
निम्नलिखित नदियों की राज्य में लम्बाई के आधार पर निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) काली नदी – 252 किमी
(b) अलकनन्दा नदी – 195 किमी
(c) गंगा नदी 96 किमी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- d
घाघरा नदी में समाहित होने वाली नदी निम्न में से कौन-सी है?
(b) सती
(a) टीला
(c) बेरी
(d) ये सभी
उत्तर- d
निम्नलिखित में से कौन उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा मन्दिर समूह है?
(a) जागेश्वर
(b) बागेश्वर
(c) चम्पावत
(d) चमोली
उत्तर- a
राज्य में लोकोक्तियों व कहावतों को किस नाम से नहीं जाना जाता है?
(a) आणा
(b) आराना
(2) औखाणा
(d) किस्स
उत्तर- b
राज्य के वाद्य यन्त्रों में से मशकबीन मूलतः ” का वाद्य यन्त्र है।
(a) इण्डोनेशिया
(b) स्कॉटलैण्ड
(C) डेनमार्क
(d) कनाडा
उत्तर- b
निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण पैरों में नहीं धारण किया जाता?
(a) कण्डवा
(b) चरयौ
(C) पौंटा
(d) झिंवरा
उत्तर- b
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का प्रमुख खानपान नहीं है?
(a) सिंगल
(b) गिंजडी
(c) सिरौल
(d) मुर्खली
उत्तर- d
निम्नलिखित में कौन-सी राज्य की प्राचीन माप प्रणाली है?
(a) कूड़ी
(b) पाथा
(c) दूण
(d) ये सभी
उत्तर- d
राज्य में सूचना का अधिकार अधिनियम कब से लागू हुआ?
(a) 1 जनवरी, 2005
(b) 1 अप्रैल,2005
(c) 11 अक्टूबर, 2005
(d) 31 दिसम्बर, 2005
उत्तर- c
राज्य में सूचना आयोग का गठन कब किया गया?
(a) 11 जनवरी, 2005
(b) 24 अप्रैल, 2005
(c) 11 अक्टूबर, 2005
(d) 3 अक्टूबर, 2005
उत्तर- d
राज्य के प्रथम सूचना आयुक्त कौन नियुक्त किए गए?
(a) डॉ. आर एस टोलिया
(b) नृपसिंह
(c) विनोद नौटियाल
(d) अनिल शर्मा
उत्तर- a
गोपेश्वर स्थित अभिलिखित त्रिशूल पर अंकित अभिलेख है।
(a) गणपति नाग का
(b) अशोक चल्ल का
(C) ‘a’ और ‘b’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
पँवार राजवंश के किस शासक का ताम्रपत्र देवप्रयाग रघुनाथ मन्दिर से प्राप्त हुआ है?
(a) जगतपाल
(b) रामपाल
(C) अजीतपाल
(d) ये सभी
उत्तर- a
हिल डायलेक्ट्स ऑफ द कुमाऊँ डिविजन के भाषा वैज्ञानिक लेखक का क्या नाम है?
(a) लोकरत्न पन्त
(b) डॉ. उर्वीदत्त उपाध्याय
(c) गंगादत्त उप्रेती
(d) रविदत्त
उत्तर- c
कुमाऊँनी काव्य संग्रह अगिन आखर के प्रणेता का क्या नाम है?
(a) गिरीश तिवाड़ी ‘गिर्दा’
(b) चारू चन्द्र पाण्डेय
(c) गोपाल दत्त
(d) ये सभी
उत्तर- d
डॉ. नारायण दत्त पालीवाल के शोधपूर्ण ग्रन्थ का क्या नाम है?
(a) कुमाऊँनी कवियों का विवेचनात्मक अध्ययन
(b) गढ़वाली कवियों का विवेचनात्मक अध्ययन
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- a
बुरूंश कुमाऊँनी कविता, राष्ट्रीय स्तर के किस कवि की रचना है?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) सुमित्रानन्दन पन्त
(c) निराला
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर- b
गढ़वाली साहित्य के लिए जयश्री सम्मान के प्रणेता कौन थे?
(a) डॉ. महावीर प्रसाद
(b) बुद्धि बल्लभ थपलियाल
(c) भक्त दर्शन सिंह
(d) ये सभी
उत्तर- b
गीता का गढ़वाली भाषा में अनुवाद किस/किन विद्वान्/ विद्वानों ने किया?
(a) पं. उमादत्त नैथाणी
(b) डॉ. नन्दकिशोर ढौंडियाल
(c) आदित्यराम
(d) ये सभी
उत्तर- d
संस्कृत को राज्य में कौन-सी भाषा का दर्जा दिया गया है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) शास्त्रीय
उत्तर- b
निम्नलिखित में से किस स्थान का चुनाव संस्कृत गाँव के लिए किया गया है?
(a) किमोठा (चमोली)
(b) भैतोला (बागेश्वर)
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
उद्योगों की स्थापना से सम्बन्धित आशीर्वाद योजना हेतु पहल करने वाला प्रारम्भिक
समूह है।
(a) हिन्दुजा समूह
(b) गॉडविन समूह
(c) टाटा समूह
(d) ये सभी
उत्तर- d
राज्य की प्रथम औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला की स्थापना की गई है।
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) बागेश्वर
(c) धवलपुर
(d) सोनाकुई
उत्तर- a
राज्य में मानसिक रोग संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) हल्द्वानी
(d) कोटद्वार
उत्तर- b
देवभूमि मुकान योजना निम्न में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) साहित्य
(b) विज्ञान
(c) शिक्षा
(d) सिनेमा
उत्तर- c
मोनाल परियोजना निम्न में से किस वर्ग हेतु है?
1, कषक वर्ग
(b) किशोरी वर्ग
(c) प्रौढ़ वर्ग
(d) महिला वर्ग
उत्तर- b
पशुपालन विकास हेतु चारा बैंक स्थापित किए गए हैं।
(a) श्यामपुर (ऋषिकेश)
(b) रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- c
राज्य के प्रथम राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) टिहरी
(c) बागेश्वर
(d) कालसी
उत्तर- a
गायों की सुरक्षा हेतु निम्न में से किस स्थान पर गौ सदन की स्थापना की जा रही है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) ऊधमसिंह नगर
(c) चम्पावत
(d) टनकपुर
उत्तर- b
उत्तराखण्ड सरकार की अभिनव योजना किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) शिक्षा
(b) चिकित्सा
(c) सिनेमा
(d) साहित्य
उत्तर- b
महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज कहाँ स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) चमोली
उत्तर- c
राज्य में जड़ी-बूटी आधारित उद्योग कहाँ स्थापित हैं?
(a) हरिद्वार
(b) सेलाकुई
(C) मुनि की रेती
(d) ये सभी
उत्तर- d
उत्तराखण्ड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबन्धन अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
(a) वर्ष 2001
(b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2005
(d) वर्ष 2007
उत्तर- c
उत्तराखण्ड का विशेष औद्योगिक पैकेज किस तिथि को समाप्त हुआ?
(a) 31 मार्च, 2009
(b) 31 मार्च, 2010
(c) 1 अप्रैल, 2009
(d) 1 अप्रैल, 2010
उत्तर- b
राज्य के तीसरे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं।
(a) श्री इन्दुकुमार पाण्डेय
(b) विशाख शर्मा
(C) चन्द्रप्रभा वर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
निम्नलिखित में से कौन अल्मोड़ा की बेटी व पाकिस्तान की बहु के नाम से विख्यात हैं?
(a) कंचन उपाध्याय
(b) आइरिन पन्त
(c) बछेन्द्रीपाल
(d) निहारिका वर्मा
उत्तर- b
उत्तराखण्ड शोध संस्थान की स्थापना निम्न में से किसके द्वारा की गई?
(a) डॉ. गिरिराज शाह
(b) चन्द्रप्रभा ऐतवाल
(C) वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली
(d) सुरेन्द्र सिंह
उत्तर- b
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस स्थान पर गीतांजलि को लिखने का श्रीगणेश किया था?
(a) प्रतापगढ़
(b) रामगढ़
(C) कौसानी
(d) अल्मोड़ा
उत्तर- b
कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के वर्ष 2011 में कितने वर्ष पूरे हुए?
(a) 25
(b) 50
(c) 75
(d) 100
उत्तर- c
निम्नलिखित में से किसको बाघों के संरक्षण हेतु ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है?
(a) महेन्द्र सिंह धोनी
(b) ऐश्वर्या राय
(C) प्रीति जिण्टा
(d) सचिन तेन्दुलकर
उत्तर- a
उत्तराखण्ड में सर्वाधिक ऊँचाई पर खिलने वाला कमल है।
(a) नील कमल
(b) राज कमल
(c) हिम कमल
(d) श्वेत कमल
उत्तर- c
अल्मोड़ा में स्थापित प्रधान डाकघर की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1905
(b) वर्ष 1910
(c) वर्ष 1920
(d) वर्ष 1950
उत्तर- a
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) मसूरी
(C) ग्वालदम
(d) देहरादून
उत्तर- d
थल सेनाध्यक्ष स्व. बिपिनचन्द जोशी किस जनपद के निवासी थे?
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(C) बागेश्वर
(d) चम्पावत
उत्तर- b
उत्तराखण्ड का प्रथम विधानसभा सत्र किस तिथि को आरम्भ हुआ?
(a) 1 जनवरी, 2000
(b) 9 जनवरी, 2001
(c) 11 जनवरी, 2002
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
उत्तराखण्ड का प्रथम विधानसभा चुनाव कब हुआ?
(a) 14 फरवरी, 2000
(b) 20 फरवरी, 2001
(c) 14 फरवरी, 2002
(d) 20 फरवरी, 2003
उत्तर- c
उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा कब की गई?
(a) 1 मई, 2000
(b) 2 मई, 2001
(c) 2 मई, 2002
(d) 2 मई, 2003
उत्तर- b
उत्तराखण्ड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी राज्य में कहें स्थित है?
(a) मसूरी
(b) नैनीताल
(c) हल्द्वानी
(d) देहरादून
उत्तर- b
नेशनल एकेडमी ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कहाँ स्थित है?
(a) हल्द्वानी
(b) रानीखेत
(c) मसूरी
(d) देहरादून
उत्तर- c
उत्तराखण्ड जनान्दोलन की शुरूआत निम्न में से किस स्थान से
(a) चम्पावत
(b) पिथौरागढ़
(C) पौड़ी
(d) बागेश्वर
उत्तर- c
मोनाल निम्न में से किसका राजकीय/राष्ट्रीय पक्षी है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) नेपाल
(d) इन सभी का
उत्तर- d
देहरादून में तार सेवा का प्रारम्भ कब हुआ?
(a) 1764 ई. में
(b) 1865 ई. में
(c) 1765 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
कुमाऊँ का रणचण्डी मन्दिर स्थित है।
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) हल्द्वानी
(d) चम्पावत
उत्तर- a
उत्तराखण्ड के लोकगीतों पर महत्त्वपूर्ण कार्य किया गया
(a) डॉ. गोविन्द चातक
(b) नन्दकिशोर हटवाल
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- c
15 नवम्बर, 2003 को निम्न में से किस जाति को पिछड़ी जाति में शामिल किया गया?
(a) कुथलिया बोरा
(b) बाहती/चाहंग
(c) गोरखा
(d) ये सभी
उत्तर- d
उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी व्यापारिक मण्डी स्थित है।
(a) चम्पावत
(b) हल्द्वानी
(c) ऋषिकेश
(d) नैनीताल
उत्तर- b
डॉ. सुशीला तिवारी फॉरेस्ट कॉलेज स्थित है।
(a) काठगोदाम
(b) नैनीताल
(c) हल्द्वानी
(d) देहरादून
उत्तर- c
आदिगुरु शंकराचार्य किस स्थान पर पंचतत्त्व में समाधिस्थ हुए थे?
(a) तुंगनाथ
(b) अमरनाथ
(c) केदारनाथ
(d) हर की दून
उत्तर- c
सरयू नदी तथा गोमती नदी का संगम निम्न में से किस स्थान पर होता है?
(a) जागेश्वर
(b) बागेश्वर
(c) जौलजीवी
(d) कालाढूंगी
उत्तर- b
निम्नलिखित में से कौन पिथौरागढ़ की जनजाति का प्रमुख उत्सव है?
(a) कण्डाली
(b) छपेती
(c) बड़ौनी
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- a
लोकप्रिय कविता संग्रह लंगणी किरण के रचयिता कौन हैं?
(a) गोविन्द चातक
(b) पार्थसारथी डबराल
(C) लीलाधर जगूड़ी
(d) गुमानी पन्त
उत्तर- c
निम्नलिखित में से किसको उत्तराखण्ड का मिनी कश्मीर कहा जाता है?
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) नैनीताल
(d) मसूरी
उत्तर- b
लिपुलेख दर्रा किस जनपद में स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) उत्तरकाशी
(d) चम्पावत
उत्तर- b
जनपद पिथौरागढ़ की सबसे ऊँची चोटी है।
(a) अमरकण्टक
(b) पंचचुली
(c) पंचक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- b
किशोरी स्वास्थ्य से सम्बन्धित सबला कार्यक्रम में निम्न में से कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
(a) हरिद्वार
(b) चम्पावत
(c) चमोली
(d) उत्तरकाशी
उत्तर- b
भारत का प्रथम पंजीकृत स्कूल है।
(a) दून स्कूल
(b) शेरवुड स्कूल
(c) जॉन मिल्टन स्कूल
(d) ये सभी
उत्तर- a
राज्य में नया पुलिस एक्ट कब लागू किया गया?
(a) वर्ष 2005
(b) वर्ष 2006
(c) वर्ष 2007
(d) वर्ष 2008
उत्तर- d
उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन-सा जीव विलुप्ति के कगार पर है?
(a) कस्तूरी मृग
(b) माउण्टेन क्लेव
(c) भूरा भालू
(d) ये सभी
उत्तर- d
देश में केरल के बाद किस राज्य की जैव-विविधता खतरे में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) असम
(d) अल्पाइन वन
उत्तर- b
निम्नलिखित में से कौन-सी वनस्पति अल्पाइन क्षेत्र के अन्तर्गत आती है?
(a) देवदार
(b) स्यूस
(C) ब्लू पाइन
(d) ये सभी
उत्तर- d
राज्य के तराई-भाबर क्षेत्र में पाए जाने वाले प्रमुख वृक्ष हैं।
(a) खैर
(b) ढाक
(c) विजयसार
(d) ये सभी
उत्तर- d
राज्य में शिवालिक क्षेत्रों में पाई जाने वाली वनौषधि कौन-सी है?
(a) मूसाकन्द
(b) वासा
(c) आरकिड
(d) ये सभी
उत्तर- d
राज्य में उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली प्रमुख जड़ी बूटी है।
(a) सालमपंजा
(b) कुटकी
(c) जटामासी
(d) ये सभी
उत्तर- d
निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु उत्तराखण्ड में पाया जाता है?
(a) काखड़
(b) भरल
(c) घुरड़
(d) ये सभी
उत्तर- d
राज्य की पुरातन माप तौल प्रणाली के अन्तर्गत 2 सेर के बराबर होता है।
(a) 1 किग्रा
(b) 1 पाथा
(c) 1 दूण
(d) 1 खार
उत्तर- a
राज्य के पुरातन माप प्रणाली में कितने मुट्ठी बराबर एक बीघा होता है?
(a) 10 मुट्ठी
(b) 20 मुट्ठी
(c) 40 मुट्ठी
(d) 50 मुट्ठी
उत्तर- c
राज्य में पौराणिक काल के ताम्र-संचय संस्कृति के उपकरण प्राप्त हुए हैं।
(a) बहादुरगढ़
(b) बहादराबाद
(c) लखुउड्यार
(d) ग्वारख्या उड्यार
उत्तर- b
शूरगैन नामक त्यौहार किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है?
(a) खस
(b) शौका
(C) जाड़
(d) कोल्टा
उत्तर- c
संस्कृत को द्वितीय राजभाषा के रूप में स्वीकार करने की घोषणा कब की गई?
(a) 21 मार्च, 2001
(b) 22 मार्च, 2004
(c) 22 दिसम्बर, 2009
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
निम्नलिखित में से किस राज्य में होकर गंगा प्रवाहित नहीं होती?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) पश्चिम बंग
उत्तर- b
राज्य में निम्न में से किस स्थान पर भारतीय प्रबन्धन संस्थान की स्थापना की जा रही है?
(a) काशीपुर
(b) रुड़की
(c) उत्तरकाशी
(d) सोनाकुई
उत्तर- a
ब्रह्मकमल को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) सौगन्धिक पुष्प
(b) दिव्यगन्धी
(C) कौलपद्म
(d) ये सभी
उत्तर- d
वन अनुसन्धान की दृष्टि से देश का प्रथम वन अनुसन्धान संस्थान खोला गया।
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(C) मसूरी
(d) रानीखेत
उत्तर- b
निम्नलिखित में से कौन उत्तराखण्ड का सदाहरित वृक्ष है?
(a) भूर्ज
(b) बाँज
(C) बेल
(d) वट
उत्तर- b
राज्य में आर्थिक दृष्टि से किन वनों से सर्वाधिक लाभांश प्राप्त होता है?
(a) लीसा
(b) चीड़
(c) बुराँस
(d) वट
उत्तर- b
रुद्रप्रयाग जनपद का निर्माण किस जिले को विभक्त करके किया गया?
(a) चम्पावत
(b) चमोली
(c) बागेश्वर
(d) पिथौरागढ़
उत्तर- b
कुमाऊँ परिषद् का विलय कांग्रेस में कब हुआ?
(a) वर्ष 1916
(b) वर्ष 1920
(c) वर्ष 1926
(d) वर्ष 1982
उत्तर- c
गढ़वाल जाग्रत संस्था का गठन किया गया
(a) वर्ष 1916
(b) वर्ष 1926
(c) वर्ष 1939
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- c
निम्नलिखित में से कौन गढ़वाल जाग्रत संस्था से सम्बद्ध थे?
(a) प्रताप सिंह नेगी
(b) उमानन्द बड़थ्वाल
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
कांगड़ा से अल्मोड़ा तक एक हिमालयी राज्य की स्थापना के लिए नई दिल्ली में पर्वतीय विकास जन समिति का गठन किया
(a) वर्ष 1950 में
(b) वर्ष 1967 में
(c) वर्ष 1970 में
(d) वर्ष 1979 में
उत्तर- c
निम्नलिखित में से किस संस्था ने पृथक् पर्वतीय राज्य की माँग को आन्दोलन के रूप में बदलने का काम किया?
(a) कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा पार्टी
(b) पर्वतीय राज्य परिषद्
(c) गढ़वाल जाग्रत संस्था
(d) कुमाऊँ परिषद्
उत्तर- b
कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा नामक संगठन का निर्माण निम्न में से किसने किया?
(a) पी सी जोशी
(b) प्रताप सिंह नेगी
(c) नरेन्द्र सिंह बिष्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a