Vilom Shabd MCQ In Hindi
विलोम शब्द से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
विलोम शब्द mcq practice set in hindi
विलोम शब्द प्रश्नोत्तरी ( 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
हिन्दी विलोम शब्द मॉडल प्रश्न 2023 – परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए हमारी व्यावसायिक ALLGK टीम ने विलोम शब्द Model Paper तैयार किया है। जो सभी एग्जाम के लिए लाभदायक है जैसे- UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, and other SI, पुलिस, व्यापम, STATE PSC competition exams.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
Complete Hindi Grammar PDF MRP – 60 – CLICK HERE
विलोम शब्द क्या होता है ?
ANS : विलोम शब्द का अर्थ होता है उल्टा। किसी भी शब्द का विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द विलोम शब्द (Vilom Shabd) कहलाते है।
हमने – उन प्रश्नों का चयन किया हु जो Exam में आने लायक हो जो आपके लिए उपयोगी हो |
Vilom Shabd MCQ Hindi (hindi vyakaran gk)
हिंदी विलोम शब्द के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. अर्वाचीन” का सही विलोम शब्द चुनिये :
(A) नूतन
(B) नव्य
(C) प्राचीन
(D) नवीन
2. “मानव” का सही विलोम शब्द चुनिये :
(A) दानव
(B) दैत्य
(C) राक्षस
(D) पुरुष [आर.आर.बी. भोपाल टीसी परीक्षा, 2009]
निर्देश : नीचे लिखे प्रश्नों में दिये गये शब्दों के विलोम बताइये।
3. अनुराग
(A) राग
(B) सुराग
(C) विराग
4) इनमें से कोई नहीं
4.साकार
(A) आकार
(B) विकार
(C) प्रकार
(D) निराकार
5. योगी
(A) रोगी
(B) भोगी
(C) गृहस्थ
(D) ब्रह्मचारी
6. दुर्जन
(A) सुजन
(B) सज्जन
(C) परिजन
(D) साजन [आर.आर.बी. महेन्दुघाट, पटना एएसएम परीक्षा, 2009]
7. कृपण’ का उपयुक्त विलोम शब्द चुनें।
(A) परोपकारी
(B) दानी
(C) भिखारी
(D) स्वार्थी
8. ‘लघिमा’ का उपयुक्त विलोम होगा :
(A) लघुत्व
(B) गुरुत्व
(C) महिमा
(D) गरिमा [ आर.आर.बी. मुम्बई, एएसएम परीक्षा, 2009]
निर्देश : निम्नलिखित शब्दों के लिए उपयुक्त विलोम शब्द चुनें।
9. ‘परोक्ष’
(A) विपक्ष
(B) प्रत्यक्ष
(C) उत्कर्ष
(D) अपकर्ष [आर.आर.बी. अजमेर परीक्षा, 2009]
10. ‘निकृष्ट
‘ (A) कृतघ्न
(B) कृतज्ञ
(C) उत्कृष्ट
(D) निष्पक्ष
11. ‘अनुकूल’
(A) परिकूल
(B) कूल
(C) विकूल
(D) प्रतिकूल
12. ‘उन्नति’
(A) अगति
(B) अवन्नति
(C) अवनति
4) प्रतिगति [आर.आर.बी. भोपाल, नन-टेक्निकल परीक्षा, 2009]
13. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘जड़’ शब्द का विलोम है?
(A) पेड़
(B) पहाड़
(C) चेतन
(D) संसार [आर.आर.बी. चंडीगढ़ एएसएम परीक्षा, 2009]
14. ‘साकार’ का विलोम शब्द है :
(A) आकार
(B) विकार
(C) प्रकार
(D) निराकार [आर.आर.बी. कोलकाता एएसएम परीक्षा, 2009]
निर्देश : नीचे लिखे शब्दों में से दिये गये शब्द का विलोम चुनें :
15. स्थावर
(A) जंगम
(B) मंगल
(C) दंगल
(D) दीवान
16. तिमिर
(A) तृष्णा
(B) ऊषा
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
17.अवनति
(A) जनति
(B) खनति
(C) उन्नति
(D) गर्जति
18. सुबोध
(A) कुबोध
(B) दुर्बोध
(C) दलित
(D) पतित
19. गमन
(A) जाना
(B) उतरना
(C) आगमन
(D) चढ़ना [आर.आर.बी. गुवाहाटी परीक्षा, 2009]
निर्देश : नीचे लिखे शब्दों के साथ चार शब्द और दिए गए हैं। इन शब्दों में से उचित विपरीतार्थी शब्द चुनें।
20. ऐच्छिक
(A) अनिवार्य
(B) स्वैच्छिक
(C) वैकल्पिक
(D) मौखिक
21. विकर्षण
1) घर्षण
(B) आकर्षण
(C) समर्पण
(D) तर्पण
22. अनुराग
(A) पराग
(B) राग
(C) विराग
(D) सुराग
23. उत्कर्ष
(A) संघर्ष
(B) परामर्श
(C) अपकर्ष
(D) अउत्कर्ष [आर.आर.बी. पटना परीक्षा, 2009
24. ‘भीषण’ का विलोम शब्द है :
(A) सौम्य
(B) मधुर
(C) सरल
(D) साधारण [आर.आर.बी. रांची असिस्टेंट ड्राइवर परीक्षा, 2009]
25. ‘उत्कर्ष’ का विलोम शब्द है :
(A) आकर्ष
(B) निष्कर्ष
(C) अपकर्ष
(D) मध्याकर्ष
(5) इनमें से कोई नहीं ष्ठ सामान्य हिन्दी |
26. विलोम शब्द चुनिए : ‘अर्जन’
(A) वर्जन
(B) बर्जन
(C) व्यय
(D) त्याग
(5) इनमें से कोई नहीं
27. निम्नलिखित शब्द के लिए पाँच विलोम विकल्प शब्द दिए गए हैं। उपयुक्त शब्द का चयन करें। ‘तिमिर’
(A) प्रकाश
(B) शीतल
(C) सात्विक
(D) रश्मि
(5) साधक
28. विलोम शब्द का चयन कीजिए : ‘रंगीन’
(A) रंगहीन
(B) बेरंग
(C) रंगहिन
(D) सफेद
(5) इनमें से कोई नहीं [आर.आर.बी. कोलकाता टीएटी परीक्षा, 2009]
निर्देश : प्रत्येक वाक्य में गहरे काले शब्द के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त विलोम शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
29. व्यक्ति की पहचान उसके अभिजात अथवा ………… कुल में उत्पन्न होने से नहीं, उसके गुणों से होती है।
(A) अभिहार
(B) अवजात
(C) अवज्ञात
(D) अभिज्ञात
30. स्वयं हलाहल का चूंट पीकर वे दूसरों को ……….. ही पिलाते रहे।
(A) मदिरा
(B) सलिल
(C) अमृत
(D) गरल [आर.आर.बी. कोलकाता डीजल ड्राइवर परीक्षा, 2009]
निर्देश : निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्दों का चयन करें।
31. एकदेशीय
(A) बहुद्देशीय
(B) विदेशी
(C) स्वदेशी
(D) सर्वदेशीय
26. विलोम शब्द चुनिए : ‘अर्जन’
(A) वर्जन
(B) बर्जन
(C) व्यय
(D) त्याग
(5) इनमें से कोई नहीं
27. निम्नलिखित शब्द के लिए पाँच विलोम विकल्प शब्द दिए गए हैं। उपयुक्त शब्द का चयन करें। ‘तिमिर
‘ (A) प्रकाश
(B) शीतल
(C) सात्विक
(D) रश्मि
(5) साधक
28. विलोम शब्द का चयन कीजिए :
‘रंगीन’
(A) रंगहीन
(B) बेरंग
(C) रंगहिन
(D) सफेद
(5) इनमें से कोई नहीं [आर.आर.बी. कोलकाता टीएटी परीक्षा, 2009]
निर्देश : प्रत्येक वाक्य में गहरे काले शब्द के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त विलोम शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
29. व्यक्ति की पहचान उसके अभिजात अथवा ……….. कुल में उत्पन्न होने से नहीं, उसके गुणों से होती है।
(A) अभिहार
(B) अवजात
(C) अवज्ञात
(D) अभिज्ञात
30. स्वयं हलाहल का चूंट पीकर वे दूसरों को ………. ही पिलाते रहे।
(A) मदिरा
(B) सलिल
(C) अमृत
(D) गरल [आर.आर.बी. कोलकाता डीजल ड्राइवर परीक्षा, 2009]
निर्देश : निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्दों का चयन करें।
31. एकदेशीय
(A) बहुद्देशीय
(B) विदेशी
(C) स्वदेशी
(D) सर्वदेशीय विपरीता
32.शाश्वत
(A) नाशवान
(B) नश्वर
(C) क्षणिक
(D) अनश्वर
33. मौखिक
(A) लिखित
(B) कथित
(C) पठित
(D) अलिखित [आर.आर.बी. भोपाल एसएमजी II परीक्षा, 2009]
निर्देश : नीचे लिखे शब्दों के चार वैकल्पिक विलोम शब्द दिए गए हैं, उनमें से उपयुक्त विलोम शब्द का चयन करें।
34. गुप्त
(A) आगत
(B) ज्ञात
(C) चिरंतन
(D) सुप्त
35. जंगम
(A) स्थूल
(B) विस्तृत
(C) दुर्गम
(D) स्थावर
36. कल्पना
(A) अवास्तव
(B) विरत
(C) यथार्थ
(D) व्यक्त
37. उद्धत
(A) नम्र
(B) चालाक
(C) कृपण
(D) बेईमान [आर.आर.बी. कोलकाता पी.वे. सुपरवाइजर परीक्षा, 2009]
38. ‘उन्मीलन’ का सही विलोम है :
(A) अन्मीलन
(B) निमीलन
(C) मीलन
(D) विमीलन [आर.आर.बी. त्रिवेंद्रम (तकनीकी) __ परीक्षा, 2009]
निर्देश : नीचे दिये गए वाक्यों में मोटे शब्दों के विलोम देने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
39. अपने सहोदर को साथ देखकर उसका साहस द्विगुणित हो गया।
(A) कुधर
(B) अधर
(C) परोदर
(D) अन्योदर्य . । र्थक शब्द
40. राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है।
(A) वाचक
(B) वाचिक
(C) प्रतिघात
(D) वाचाल
41. तलवार की घात से उसका हाथ खंडित हो गया।
(A) अपघात
(B) आघात
(C) प्रतिघात
4) व्याघात
42. आप बहुत ही निर्दय जान पड़ते हैं।
(A) सहृदय
(B) सुन्दर
(C) सद्य
(D) व्याघात
43. हमें सदैव सत्य बोलना चाहिए।
(A) मृषा
(B) तृषा
(C) ऋचा
4) ऋत [आर.आर.बी. मुंबई परीक्षा, 2009]
44. ‘आग्रह’ शब्द के सटीक विलोम शब्द का चयन करें।
(A) दुराग्रह
(B) अनाग्रह
(C) आग्रह रहित
(D) दुराग्रह
(5) साग्रह
45. “विरक्त’ शब्द के सटीक विलोम शब्द का चयन करें।
(A) अनुरक्त
(B) अनूरक्त
(C) विरत
(D) अनुरत
(5) अभिरत [आर.आर.बी. कोलकाता सी एंड एम इंजीनियर परीक्षा, 2009]
46. ‘कोप’ का विलोम शब्द है :
(A) शांत
(B) गुस्सा
(C) क्रोध
(D) भयभीत
47. ‘उत्कर्ष’ का विलोम शब्द है :
(A) श्रेष्ठ
(B) महान
(C) भराकर्ष
(D) अपकर्ष
48. ‘मानव’ का विलोम शब्द है :
(A) आतंक
(B) दानव
(C) मनुष्य
(D) अनल [आर.आर.बी. टीसी/सीसी परीक्षा, 2009] । —
49. ‘मधुर’ शब्द के सटीक विलोम शब्द का चयन करें।
(A) लवण
(B) ललित
(C) कूट
(D) कटु
50. ‘इष्ट’ शब्द का विलोमार्थी है :
(A) अभिलाषा
(B) लालसा
(C) अनिष्ट
(D) प्रविष्ट [आर.आर.बी. भुवनेश्वर टीसी/सीसी परीक्षा, 2009
निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के नीचे चार-चार शब्द दिये गये हैं। आपको सटीक विलोम शब्द का चयन करना है।
51. अल्पज्ञ
(A) अवज्ञा
(B) सर्वज्ञ
(C) अभिज्ञ
(D) कृतज्ञ
52. छाया
(A) नींव
(B) गत
(C) धूप
(D) सरल
53. स्थूल
(A) निर्गुण
2) सापेक्ष
(C) कृश
(D) स्थल
54.जरा
(A) अल्प
(B) यौवन
(C) जला
(D) थोड़ा
55.सज्जन
(A) गिरवर
(B) क्रूर
(C) खल
4) साक्षर [आर.आर.बी. कोलकाता एएसएम परीक्षा, 2000]
निर्देश : दिए गए वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में गहरे काले शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
56. गाँधीजी के अनुसार अत्याचार का उत्तर ……………. से देना ही मनुष्यता है।
(A) नमस्कार
(B) आचार
(C) शिष्टाचार
(D) सदाचार [आर.आर.बी. अजमेर एएसएम परीक्षा, 2009]
57. ‘चेतन’ का विलोम है :
(A) अस्थिर
(B) जड़
(C) जड़ता
(D) जप
58. ‘भग्न’ का विपरीतार्थक है :
(A) खंडित
(B) नष्ट
(C) अक्षत
(D) ध्वंस
59. ‘शांत’ का विपरीतार्थक है :
(A) उद्विग्न
(B) निश्चल
(C) गम्भीर
(D) स्थिर [आर.आर.बी. त्रिवेंद्रम परीक्षा, 2009]
60. ‘मौन’ का विलोम शब्द कौन-सा है ?
(A) मुखर
(B) मौखिक
(C) मयंक
(D) विकार
61. ‘गमन’ शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे?
(A) ‘अनु’
(B) ‘प्रति’ ।
(C) ‘आ‘
(D) ‘उप’
62. ‘आमिष’ को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे?
(A) ‘प्र’
(B) ‘अनु’
(C) ‘निः‘
(D) ‘प्रति’
63. ‘स्पृश्य’ शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे?
(A) ‘नि’
(B) ‘अनु’
(C) ‘अ‘
(D) ‘कु’ [आर.आर.बी. इलाहाबाद (स्टेनो.) परीक्षा, 2009]
64. निम्नलिखित में से कौन ‘मुदुल’ का विपरीतार्थक शब्द है?
(A) कठिन
(B) खराब
(C) रुक्ष
(D) कठोर
निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द चुनिए :
65. गरिमा
(A) अन्धकार
(B) लघिमा
(C) घृणा
(D) नीचता –
66. कलुष
(A) पापशून्य
(B) निष्पाप
(C) निष्कलुष
(D) निकरुण [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
67. सुकारथ
(A) अकारण
(B) सुकर्मा
(C) अकारथ
(D) दु:खी
68. सच
(A) आडम्बर
(B) झूठ
(C) असत्य
(D) दिखावा _ [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
69. आयोजन
(A) याजन
(B) विघटन
(C) वियोजन
(D) नियोजन
70. विस्तार
(A) लघु
(B) छोटा
(C) सूक्ष्म
(D) संक्षेप [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
71. अल्पसंख्यक
(A) बाहुल्य
(B) अतिसंख्यक
(C) महासंख्यक
(D) बहुसंख्यक
72. सकारात्मक
(A) नकारात्मक
(B) आशात्मक
3) निराशात्मक
(D) संभावात्मक
73. म्लान (
1) मलिन
(B) मृदुल
3) प्रफुल्ल
(D) हर्ष [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
74. करुण
(A) निर्दय
2) निष्ठुर
3) निठुर
(D) कठोर
75. उन्मूलन
(A) उत्यापण
(B) रोपण
(C) आरोपण
(D) स्थापन [अवर सेवा चयन परीक्षा, 2010] र्थक शब्द
76. विकासात्मक
(A) धनात्मक
(B) ह्रासात्मक
(C) मानात्मक
(D) अनात्मक – [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
निर्देश : निम्नलिखित वाक्यों में मुद्रित शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए :
77. तुम्हारे अतिरिक्त कोई भी उस मूर्ख को नहीं समझ सकता।
(A) विलक्षण
(B) अज्ञ
(C) बुद्धिमान
(D) प्राज्ञ
78. गृहस्थी के बन्धन के कारण मैं कहीं आ-जा नहीं सकता।
(A) उद्घाटन
(B) पार्थक्य
(C) मोक्ष
(D) मुक्ति
79. सज्जन मृदुभाषी होते हैं।
(A) ललित
(B) मधुर
(C) कटु
(D) स्निग्ध [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
निर्देश : प्रत्येक वाक्य में काले छपे शब्द के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त विलोम शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
80. सुनीता का प्रफुल्ल मन एकाएक ……. ……. हो गया।
(A) प्रसन्न
(B) ऊष्ण
(C) शुष्क
(D) उदास
81. राजन अपव्ययी है, जबकि उसका भाई अजय … है।
(A) कृपण
(B) उदार
(C) मितव्ययी
(D) सक्षम
82. अच्छे कर्मों के प्रति उत्साह श्लाघनीय है तो बुरे कर्मों के प्रति उत्साह……… है।
(A) गर्हणीय
(B) प्रशंसनीय
(C) निन्दनीय
(D) दमनीय [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011]
83. कोई भी वस्तु न तो एकदम ग्राह्य हो सकती है और न ही सर्वथा …..।
(A) देय
(B) अदेय
(C) त्याज्य
(D) अत्याज्य [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011]
84.घृणा को ……… से जीतो।
(A) आसक्ति
(B) अनुरक्ति
(C) प्रेम
(D) छल [लेखाकार परीक्षा, 2009]
85. एक वाण प्राण ले सकता है, तो अंगुलियों का कोमल स्पर्श …….. भी दे सकता है।
(A) संजीदगी
(B) वन्दगी
(C) जिन्दगी
(D) मर्दानगी [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011]
86. प्रत्येक क्रिया की …… स्वाभाविक है।
(A) प्रक्रिया
(B) अनुक्रिया
(C) संक्रिया
(D) प्रतिक्रिया [अनुवादक परीक्षा, 2009]
87. जिन विश्वविद्यालयों में हिन्दी एक ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ाई जाती है, वहाँ उसे …… विषय के रूप में पढ़ाया जाए।
(A) आवश्यक
(B) वैकल्पिक
(C) अपरिहार्य
(D) अनिवार्य [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2010]
88. सशक्त की विजय होती है ………. तो पराजित हो जाता है।
(A) आसक्त
(B) अशक्त
(C) अनासक्त
(D) दुर्बल [अनुवादक परीक्षा 2009]
89. जिस हृदय ने शाश्वत प्रेम और आत्मानुभूति का आनन्द प्राप्त कर लिया हो उसे ………..लौकिक सुख कब अपनी ओर आकृष्ट कर सकते हैं।
(A) अमर्त्य
(B) अविनश्वर
(C) झणभंगुर
(D) अकिंचन [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2010]
90. सरलता यदि दरिद्रता का पर्याय हो जाए तो वह हमें स्वीकार्य नहीं है?
(A) विपन्नता
(B) सक्षमता
(C) सम्पन्नता
(D) प्राथमिकता
91. आदमी स्वयं समस्या पैदा करता है, वही उसका ………… भी ढूँढता है।
(A) उपचार
(B) समाधान
(C) विधान
(D) अनुसंधान
92………. प्रयास की अपेक्षा सामूहिक प्रयास का बल अधिक होता है।
(A) सामाजिक
(B) आरम्भिक
(C) वैयक्तिक
(D) एकांगी [अनुवादक परीक्षा, 2009]
93. प्रदूषण ने सुधासिक्त पर्यावरण को … ……..बना दिया है।
(A) विषाक्त
(B) विक्षिप्त
(C) अनासक्त
(D) अभिषिक्त [अनुवादक परीक्षा, 2009
94. इस क्लिष्ट गद्यांश को ………. भाव में प्रकट करो।
(A) अपने
(B) बोलचाल
(C) सरल
(D) लघु [लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
95. कार्ल मार्क्स की विचारधारा भौतिकवादी है परन्तु महात्मा गाँधी की ……..।
(A) प्रकृतवादी
(B) आदर्शवादी
(C) यथार्थवादी
(D) अध्यात्मवादी [अनुवादक परीक्षा, 2009]
96. कुछ भी कर लो तुम्हारा भूत तुम्हारे .. ……. को प्रभावित अवश्य करेगा।
(A) वर्तमान
(B) आज
(C) भविष्य
(D) कल [लेखाकार परीक्षा, 2009]
97. सच्चा मित्र सदैव कुमार्ग से बचाकर . …… पर लगाता है।
(A) सपथ
(B) दुपथ
(C) सुपथ
(D) कुपथ [लेखाकार परीक्षा, 2009]
98. मानव को मुक्ति प्राप्त करने के लिए आसुरी प्रवृत्तियों को त्याग कर प्रवृत्तियों को अपनाना चाहिए।
(A) पाशवी
(B) दिव्य
(C) देवी
(D) दैवी [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2009]
99. तीक्ष्ण का विलोम है :
(A) तीव्र
(B) कुंठ
(C) क्षीण
(D) मन्द
100. व्यष्टि का विलोम है :
(A) भीड़
(B) व्यक्ति
(C) समष्टि
(D) समाज
101. उत्कर्ष शब्द का विलोम होगा :
(A) उन्नति
(B) अपकर्ष
(C) आकर्षण
(D) परामर्श
102. कृतज्ञ शब्द का विलोम है :
(A) कृतघ्न
(B) उपकार
(C) नास्तिक
(D) अकृतघ्न
103.दिवस शब्द का विलोम है
(A) रात
(B) रात्रि
(C) अन्धकार
(D) रजनी
104.समास का विलोम है :
(A) सन्धि
(B) विच्छेद
(C) व्यास
(D) कृष्ण
105.शुक्ल का विलोम है :
(A) काला
(B) कृष्ण
(C) असित
(D) अमावस्या [ लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
106. सज्जन मृदुभाषी होते हैं इस वाक्य में मृदु का विलोम शब्द बताइए।
(A) मधुर
(B) स्निग्ध
(C) कटु
(D) ललित
107. उपकार का विलोम शब्द है :
(A) प्रत्युपकार
(B) अपकार
(C) परोपकार
(B) प्रतिकार
108. गृहीत का विलोम है
: (A) त्याज्य
(B) ग्रहण
(C) त्यक्त
(D) ग्राह्य
| 109.भौतिक का विलोम है :
(A) आध्यात्मिक
(B) पारलौकिक
(C) सांसारिक
(D) लौकिक
110.निषिद्ध शब्द का विलोम है
: (A) विधि
(B) विहित
(C) निषेध
(D) अनुमोदित
111.ध्वंस शब्द का विलोम होगा :
(A) विध्वंस
(B) सृजन
(C) सृष्टि
(D) निर्माण [उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक (मुख्य) परीक्षा 2009]
निर्देश : निम्नलिखित शब्दों के लिए दिये गये विकल्पों में से सही विलोम चुनिए।
112.सामंजस्य
(A) वैमनस्य
(B) क्लेश
(C) संताप
(D) द्वेष
113.ओजस्वी
(A) यशस्वी
2) निडर
(C) निराभिमानी
(D) निस्तेज
114.पराक्रम
(A) भीरुता
(B) दुविधा
(C) आलस्य
(D) दुर्बलता
115.हर्ष
(A) दु:ख
(B) शोक
3) विषाद
(D) अप्रसन्नता
116. क्रोध
(A) कृपा
(B) आशीर्वाद
(C) क्षमा
(D) सहयोग
117.उत्तेजित
(A) कठोर
(B) शांत
(C) सन्दिग्ध
(D) उद्वेलित
118.रंक
(A) बलवान
(B) धनवान
(C) किसान
(D) मजदूर
119. हमारे देश में कहीं अतिवृष्टि से बाढ़ आती है तो कहीं…….से सूखा पड़ता है।
(A) वृष्टि
(B) अल्पवृष्टि
(C) सुवृष्टि
(D) लघुवृष्टि
120. कभी-कभी परिस्थितियाँ मनुष्य को आस्तिक से ……………बना देती हैं।
(A) आत्यन्तिक
(B) तार्किक
(C) अधार्मिक
(D) नास्तिक
121. भक्त कवियों ने ब्रह्म के निराकार और ……दोनों ही रूपों का वर्णन किया है।
(A) आकार
(B) निर्विकार
(C) ओंकार
(D) साकार [एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
122. यह युवक ही दुश्चरित्र है मगर इसका बड़ा भाई ……..है।
(A) विचित्र
(B) चरित्रहीन
(C) सच्चरित्र
(D) सचित्र
123. ‘अल्पसंख्यक’ के लिए विपरीतार्थक शब्द है
(A) अतिसंख्यक
(B) बहुसंख्यक
(C) बहुत संख्यक
(D) महासंख्यक
124. ‘आकर्षण’ के लिए विपरीतार्थक शब्द है –
(A) आकृष्ट
(B) विकर्षण
(C) अनाकर्षण
(D) पराकर्षण
125. ‘कलुष’ के लिए विपरीतार्थक शब्द है
(A) पापशून्य
(B) निष्पाप
(C) निष्कलुष
(D) निकरूण [बी.पी.एस.सी. प्रथम आर.ओ. (मुख्य) परीक्षा, 2009]
126. ‘ऋणात्मक’ के लिए विपरीतार्थक शब्द है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) मानात्मक
(D) अनात्मक
127. ‘एकाधिकार’ के लिए विपरीतार्थक शब्द
(A) अनेकाधिकार
(B) सर्वाधिकार
(C) पराधिकार
(D) परमाधिकार [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2009]
128. “निषिद्ध’ के लिए विपरीतार्थक शब्द है
(A) निषेध
(B) निंदा
(C) विहित
(D) न्यून
129. ‘निर्दय’ के लिए विपरीतार्थक शब्द है
(A) सदस्य
(B) सदय
(C) प्रदेय
(D) निर्मम
130. ‘चिरंतन’ के लिए विपरीतार्थक शब्द है
(A) अलौकिक
(B) लौकिक
(C) नश्वर
(D) नैसर्गिक
131. ‘स्वकीया’ के लिए विपरीतार्थक शब्द है
(A) स्वीकृत
(B) अस्वीकृत
(C) नारकीय
(D) परकीया
132. ‘साहचर्य’ के लिए विपरीतार्थक शब्द है
(A) सहचर
(B) मित्र
(C) पृथक्करण
(D) अलगाववाद [लोक सेवा आयोग परीक्षा 2010]
133. तुम्हारे पक्ष में कितने मत पड़े और …. …………में कितने?
(A) निपक्ष
(B) विरोध
(C) समर्थन
(D) विपक्ष
134.सीधे-सादे रामा की हम पर जितनी अनुरक्ति थी, उसकी पत्नी की हम पर उतनी ही……थी.
(A) क्रोध अभिव्यक्ति
(B) ग्लानि
(C) रिक्ति
(D) विरक्ति
135.सक्रिय व्यक्ति जीवन में नाम कमाता है परन्तु…………….असफल हो जाता है।
(A) अकर्मण्य
(B) आलसी
(C) निष्क्रिय
(D) कर्मठ
136.इसकी मूर्छा को दूर करके इसे.. में लाएं।
(A) अवचेतना
(B) अचेतना
(C) जड़ता
(D) चेतना
137.तुम कैसे आदमी हो! तुम्हें न अपने शत्रु की पहचान है और न अपने ……….की।
(A) उदासीन
(B) मित्र
(C) सखा
(D) सहचर
138. मेरा इस बात से कोई सम्बन्ध नहीं है कि आप विद्वान हैं या …………।
(A) वियोगी
(B) नियोगी
(C) मूर्ख
(D) संन्यस्त |
139.शहर पहुँचने का यह रास्ता अत्यन्त दुर्गम है, किसी दूसरे रास्ते से जाइए।
(A) सुगम
(B) सरल
(C) सुकर
(D) साफ
140.राजा वह होता है जो देश पर शासन करता है। काले गहरे रेखांकित शब्द का विलोम बताइए
(A) रानी
(B) जन
(C) प्रजा
(D) रंक [मध्य प्रदेश प्री. बी. एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
निर्देश-प्रश्न संख्या 141 से 147 में दिए गए वाक्यों में काले छपे शब्दों के विलोम के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं, उचित विकल्प चुनिए और तद्नुसार उत्तर-पत्र में चिह्न लगाइए।
141.राम के हृदय में आपके प्रति वैमनस्य नहीं है, बल्कि वह तो आपके प्रति .. ……. रखता है।
(A) सौमनस्य
(B) मनस्विता
(C) सहृदयता
(D) दौर्मनस्य
142. विज्ञ सांसारिक मायामोह से मुक्त रहते हैं किन्तु ……………इन बन्धनों में आबद्ध हो जाते हैं।
(A) प्राज्ञ
(B) अक्ष
(C) अग
(D) अज्ञ
143.सभी पापों की जड़ है- कुठित या तिरस्कृत प्रेम, तो ……प्रेम का फल क्या है?
(A) उपेक्षित
(B) परिष्कृत
(C) समादृत
(D) सामायोजित
144. जहाँ सृष्टि होगी वहाँ ………भी होगा।
(A) निलय
(B) प्रलय
(C) आलय
(D) किसलय
145.सुख्यात् और……. दोनों ही जनसमुदाय में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं।
(A) विख्यात्
(B) प्रख्यात्
(C) कुख्यात्
(D) आख्यात् [एसएससी असिस्टेंट ग्रेड परीक्षा, 2009]
153. अपव्यय’ शब्द का विलोम है :
(A) अधिव्यय
(B) व्यय
(C) मितव्यय
(D) इनमें से कोई नहीं [बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, पेपर-I, 20.12.2011]
154. निषेध’ का विलोम है :
(A) विधि
(B) स्वीकृत
(C) निश्चित
(D) स्वीकार [बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, पेपर-II, 21.12.2011]