छतीसगढ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विश्रामपुरी, जिला-कोण्डागांव भर्ती 2024
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-4, प्रथमतल, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार औ. प्र. संस्था विश्रामपुरी, जिला-कोण्डागांव, नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-
पदों का विवरण
- वर्कशॉप कैल्कुलेशन एंड साइंस / इंजीनियरिंग ड्राइंग – 2 पद
- इंग्लिस लैंग्वेज एवं कम्युनिकेशन स्किल – 1 पद
- फिटर – 1 पद
आयु सीमा
- 18 से 40 वर्ष
आवेदन तिथि
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 22/07/2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 10/08/2024
शैक्षणिक योग्यताएँ
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुराना ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो । 2. अभ्यार्थी ड्राफ्ट्मेन मेकेनिकल में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण. 3. अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ए. टी.आई. /सी.टी.आई. / एन.व्ही.टी.आई. / आर. व्ही.टी.आई. / टी.ओ. टी. उत्तीर्ण है उन्हे प्राथमीकता दी जावेगी ।
बाकी अन्य पदों के लिए – 11 वी पास और अनुभव वालो को मान्यता दी जायगी
आवेदन कैसे करे
- आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय नोडल अधिकारी / प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विश्रामपुरी, जिला – कोण्डागांव (छ.ग.) 494347 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 10 / 08 / 2024 को सायं 5:00 बजे तक है।
अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://kondagaon.gov.in/ पर अवलोकन कर सकते है ।