विश्व पर्यावरण दिवस और तारीख

Importance of World Environment Day

Environment GK Tricks- महत्वपूर्ण दिन और तारीख याद करने की महत्वपूर्ण ट्रिक्स

विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day) अक्टूबर (अक्टूबर के प्रथम सोमवार) को मनाया जाता है। वर्ष 2020 में यह दिवस 5 अक्टूबर को मनाया गया। वर्ष 2020 में इस दिवस का थीम था- “Housing for All – A better Urban Future”.

* विश्व तंबाकू निरोध दिवस (World No Tobacco Day) संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 31 मई को मनाया जाता है। वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय-‘तंबाकू और फेफड़े का स्वास्थ्य’ था। जबकि वर्ष 2020 का थीम ‘Protecting youth from industry manipulation and preventing them from tobacco and nicotine use’ है।

* 19 नवंबर प्रतिवर्ष विश्व शौचालय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि जुलाई, 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘सभी के लिए स्वच्छता’ संकल्प (A/RES/67/291) के माध्यम से 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। 

* वर्ष 2020 में इस दिवस का थीम ‘सतत स्वच्छता और जलवायु परिवर्तन था”।

(महत्वपूर्ण दिवस)(दिनांक)
विश्व पर्यावरण दिवस5 जून
विश्व वानिकी दिवस21 मार्च
विश्व पर्यावास दिवसअक्टूबर का प्रथम सोमवार
पृथ्वी दिवस22 अप्रैल
विश्व ओजोन दिवस16 सितंबर
विश्व शौचालय दिवस19 नवंबर
विश्व जल दिवस22 मार्च
विश्व तंबाकू निरोध दिवस 31 मई
विश्व वन्यजीव दिवस3 मई

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को आधिकारिक तौर पर लांच किया। 

* इस अभियान का उद्देश्य वर्ष 2019 में गांधीजी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ तक स्वच्छ भारत के उनके सपने को पूरा करना था।

* सिएरा लियोन में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।

* ध्यातव्य है कि प्रतिवर्ष 5 जून को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस का वर्ष 2020 में मुख्य विषय (Theme) ‘जैवविविधता’ था।

* अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाता है। वर्ष 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘जलवायु कार्रवाई’ (Climate Action) थी।

* विश्व पर्यावरण दिवस 2021 थीम | महत्वपूर्ण दिवस एवं थीम 

दिवस थीम
विश्व आर्द्रभूमि दिवस, 2021 आर्द्रभूमि एवं जल
विश्व पर्यावरण दिवस, 2021 इकोसिस्टम रेस्टोरेशन
विश्व जल दिवस, 2021 वैल्यूइंग वॉटर
विश्व वन्यजीव दिवस, 2021 वन और आजीविका : लोगों और ग्रह को बनाए रखना 
अंतरराष्ट्रीय वन दिवस, 2021(विश्व वानिकी दिवस, 2021)फॉरेस्ट रेस्टोरेशन अपाथटूरिकवरी एंड वेल-बीइंग
अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस, 2021 रीस्टोर ऑवर अर्थ
विश्व शौचालय दिवस, 2020सतत स्वच्छता और जलवायु परिवर्तन

प्रश्नकोश

1. विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता है-

(a) 21 मार्च को

(b) 23 मार्च को

(c)5 जून को

(d) 5 अक्टूबर को

U.P.P.C.S. (Pre) 2000

उत्तर-(*)

विश्व पर्यावास दिवस (अक्टूबर के प्रथम सोमवार) को मनाया जाता है। वर्ष 2020 में यह दिवस 5 अक्टूबर को मनाया गया था। वर्ष 2021 में यह दिवस 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 

2. विश्व तंबाकू निरोध दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है-

(a) 12 मई को

(b) 13 मई को

(c) 21 मई को

(d) 31 मई को

U.P.P.C.S. (Mains) 2008

उत्तर-(d)

विश्व तंबाकू निरोध दिवस (World No Tobacco Day) संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 31 मई को मनाया जाता है। वर्ष 2020 का थीम ‘Protecting youth from industry manipulation and preventing them from tobacco and nicotine use’ है।

3. 19 नवंबर निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) विश्व हरित दिवस

(b) विश्व निर्धनता दिवस

(c) विश्व शौचालय दिवस

(d) विश्व स्वच्छ जल दिवस

U.P.P.C.S. (Pre) (Re Exam.)2015

उत्तर-(c)

19 नवंबर प्रतिवर्ष विश्व शौचालय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि जुलाई, 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘सभी के लिए स्वच्छता’ संकल्प (A/RES/67/291) के माध्यम से 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। वर्ष 2020 के विश्व शौचालय दिवस का केंद्रीय विषय “सतत स्वच्छता और जलवायु परिवर्तन” था।

4. ‘विश्व पर्यावरण दिवस, 2018’ का मुख्य विषय (थीम) क्या है?

(a) प्रकृति से लोगों को जोड़ना

(b) एक विश्व, हमारा पर्यावरण

(c) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो

(d) भविष्य के लिए जल बचाओ

U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2017

उत्तर-(c)

प्रतिवर्ष 5 जून को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी वर्ष 2018 में भारत ने की। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो’ (Beat Plastic Pollution) था। वर्ष 2020 में इस दिवस का थीम-‘जैवविविधता’ था।

5.’अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 20 अप्रैल

(c) 22 अप्रैल

(b) 5 जून

(d) 3 मार्च

M.P.P.S.C. (Pre), 2018

उत्तर-(c)

अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाता है। वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘हमारी प्रजातियों की रक्षा करें था। वर्ष 2020 में इस दिवस की थीम ‘जलवायु कार्रवाई’ (Climate Action) था, जबकि 2021 में इस दिवस की थीम ‘रीस्टोर ऑवर अर्थ है।

7. भारत के प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ आधिकारिक रूप

से कब प्रारंभ किया?

(a) स्वतंत्रता दिवस

(c) गांधी जयंती

(b) गणतंत्र दिवस

(d) पर्यावरण दिवस

M.P.P.C.S. (Pre) 2014

उत्तर-(c)

9. निम्न देशों में से कौन प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाता है?

(a) फ्रांस

(b) इटली

(c) सिएरा लियोन

(d) सिंगापुर

U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002 & U.P.P.C.S. (Pre)2003

उत्तर-(c)

राष्ट्रीय स्वच्छता सिएरा लियोन में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार दिवस मनाया जाता है। 2018 पर्यावरण से संबंधित विभिन्न तथ्य

Leave a Comment