वेस्ट सेंट्रल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (WCDC) भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों के मूल पत्र के सत्यापन हेतु तिथि की घोषणा

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

वेस्ट सेंट्रल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (WCDC) दस्तावेज सत्यापन : वेस्ट सेंट्रल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (WCDC) ने हाल ही में WDC-PMKSY 2.0 अंतर्गत WDC-PMKSY बलरामपुर एवं WDC-PMKSY रामचंद्रपुर के परियोजनाओं में सचिव(संविदा) पद हेतु आवेदन  आमंत्रित किए गए थे। जिसमें आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार की सूची और उनका विवरण दिया गया है। संबंधित आवेदक अपना मूल दस्तावेज पत्रों के सत्यापन हेतु 27-08-2024 प्रातः 11 बजे तक कार्यालय में जाकर उपस्थित होए।

वेस्ट सेंट्रल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (WCDC) में नौकरी का अवसर notification

संस्था का नाम :- वेस्ट सेंट्रल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (WCDC) 

पद का नाम :- सचिव (संविदा) 

परियोजना :-  WDC-PMKSY 2.0 

स्थान :- जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) 

दस्तावेज सत्यापन की तिथि :- 27-08-2024 प्रातः 11 बजे तक कार्यालय में जाकर।

कार्यालय :- उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) 

आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया :-

  • WDC-PMKSY 2.0 अंतर्गत WDC-PMKSY बलरामपुर एवं WDC-PMKSY रामचंद्रपुर के परियोजनाओं में सचिव(संविदा) पद हेतु आवेदन  आमंत्रित किए गए है।  इस भर्ती में आवेदन करने  लिए दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन पत्र को  क अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 समय प्रातः 11 बजे तक जमा कर अभ्यर्थी अपना आवेदन सत्यापित कर सकते है।
  • इसके साथ अपने आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अभ्यर्थियों को संलग्नित दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। 

प्राप्त आवेदकों की सूची

इस भर्ती प्रकिया में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार की सूची प्रकाशित की गई। अपने नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

पात्रता मानदंड :-

  • इस भर्ती प्रकिया में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को स्नातक की उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।
  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की योग्य आयु सीमा न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन की प्रक्रिया :-

  • इस भर्ती प्रकिया के तहत आय हुए सभी आवेदन पत्रों को उनके  मूल प्रमाण पत्रों के साथ सर्वप्रथम सत्यापन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी के आवेदन के सत्यापन के पश्चात उनका इंटरव्यू लिया जाएगा।इस इंटरव्यू में चुने जाने के बाद योग्य उम्मीदवार की नियुक्ति की जाएगी।

आवश्यक निर्देश :- 

  • प्रत्येक पद के विरुद्ध 03 अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र सत्यापन मात्र है। तदोपरांत चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची पृथक से जारी की जायेगी । 
  • निर्धारित तिथि में अनुपस्थिति की जवाबदेही अभ्यर्थी की स्वयं की होगी। इसके लिए पृथक से समय नहीं दिया जायेगा।
  • चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची पृथक से जारी किया जायेगा।

सम्पूर्ण जानकरी विभागीय विज्ञापन में दिया गया है

namepdf
advertisementclick here

Leave a Comment