जंतु जगत का वर्गीकरण सामान्य ज्ञान Animal Kingdom | Biology Gk

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जंतु जगत का वर्गीकरण सामान्य ज्ञान

  • एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका ‘ नामक परजीवी मानव के किस अंग में पाया जाता है ? – अत में
  •  अमीबा ‘ का चलन – अंग क्या है ? — पदाभ
  • किस कशेरूकी में ऑक्सीजनित और विऑक्सीजनित रूधिर मिल जाते है ? – उभयचर
  • डायनोसॉरस थे : – सरीसृप जो लूप्त हो गए
  • पक्षियों में प्राय : एक ही होता है : – अंडाशय
  • एपिस अपने चारों ओर की वस्तुओं को कैसे देख सकती हैं ? – अपनी संयुक्त आंखों के द्वारा
  • गोलकृमि एक मानव परजीवी है , जो – वृहदांत्र में पाया जाता है
  • कौन – से प्राणी का स्नायु तंत्र तो होता है , परंतु मस्तिष्क नहीं होता है ? — स्टारफिश
  • केचुए के प्रत्येक शरीरांग को क्या कहते हैं ? – विखणड़
  • अधिकांश कीट श्वास कैसे लेते हैं ? – श्वसन प्रणाली द्वारा
  • घोड़े और गधे से पैदा जानवर की संकर जाति को क्या कहते हैं ? – खच्च्र
  • केकड़े के कितने पैर होते हैं ? -8
  • कौन – सा सर्प अपने नियततापी शिकार को , अंधेरे में भी अपनी ऊष्मा संवदेकों की सहायता से तलाश कर सकता है ? – गर्त घोणास ( पिट वाइपर )
  • जन्तुओं में वह एन्जाइम प्रणाली नहीं होती जिसके आधार पर वे ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं : – पानी से
  • किस कशेरूकी में ककाल पूर्णत : अनुपस्थित होता है ? — सरीसृप (Reptilia)
  • कॉकरोच और सिल्वर फिश में किस प्रकार का परिसंचरण तंत्र (Circulatory system) पाया जाता है ? – विवृत्त प्रकार (Open type) का
  • ऊंट मरूस्थल का जानवर है , जो कई दिनों तक पानी के बिना रह सकता है , क्योंकि : – उसके जठर के ल्यूमेन की भिक्तियों में जलकोष होता है
  • स्तनपायी भ्रूण के उत्सर्जनीय उत्पाद किसके द्वारा बाहर फेंके जाते हैं ? – अपरा ( प्लैसेंटा )
  • पक्षियों में पंखों का मुख्य काम क्या होता है ? – शरीर की ऊष्मा ( गर्मी ) को बनाए रखने के लिए रोधन प्रदान करना
  • पशु जगत् में मनुष्य का निकटतम संबंधी कौन है ? – गुरिल्ला
  • गर्म खून वाले जानवर उच्च शारीरिक तापमान बनाए रखते हैं , ताकि : – तेजी से चल सके
  • नर मेढ़क , मादा मेढ़क से अधिक टर्राता है , क्योंकि : – नर मेढ़क में वाककोश होते हैं
  • सबसे बड़ा , उड़ने में असमर्थ , पक्षी जो तेज गति से दौड़ सकता है , वह है : – शुतुरमुर्ग ( ऑस्ट्रिच )
  • किसकी जीवसंख्या , संसार में सर्वाधिक है ? – मछली
  • चमगादड़ कैसा प्राणी है ? – नियततापी उल्लू घोर अंधकार में भी देख सकता है , क्योंकि : – उसकी बड़ी – बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते हैं जो उनको द्विनेवी दृष्टि प्रदान करता हैं
  • ..      कछुआ कैसा प्राणी है ? – अनियततापी प्राणी
  • सर्वाधिक विकसित बुद्धि वाला जलीय प्राणी क्या है ? – व्हेल
  • डॉल्फिन हैं — स्तनपायी
  • जिन जन्तुओं की सुस्पष्ट पाचक गुहिका होती है उन्हें किसके अंतर्गत रखा जाता है ? – आत्रजीवी ( एन्टेरोजोआ )
  • छत्रक ( मशरूम ) है। – कवक ( फंगस )
  • जबड़े नहीं होते है : – प्रोटोकाडेंट में
  • मुख्य विशेषताओं के निम्न समूहों में कौन – सा समूह मात्र स्तनधारियों की चित्रित नहीं करता ? – नियत तापी , चार कक्षों वाला हदय और गर्भ झिल्ली का अस्तित्व
  • एक चींटी किसके अस्तित्व के कारण हर दिशा में वस्तुओं को देख सकती है ? – संयुक्त आखें
  • पूतिजीवी ( मृतजीवी ) वे जीव है जो आहार के लिए निर्भर करते हैं – मृत और क्षय मान सामग्री पर
  • RBC वायु श्वसन नहीं करते क्योंकि उनमें नहीं होते हैं ? – सूत्रकणिकाएं ( माइटोकॉन्ड्रिया )
  • समयुग्मजी अप्रभावी और विषमयुग्मजी पादप के बीच संकरण होता है – परीक्षार्थ संकरण
  • डीएनए में होती है — पेन्टोस शर्करा
  • जीवित संसार में सबसे प्रचुर एन्जाइम है — रूबिस्को
  • माइकोबैक्टीरियम लेप्री है – द ं डाणु
  • किस शैवाल का प्रयोग अंतरिक्ष अनुसंधान में किया जा रहा है ? – क्लोरेला
  • कशेरुकियों में सीमा विषाक्रता की निम्न विशेषता नहीं हैं — मेटहीमोग्लोबिनीमिया
  • पत्ती जैसी संरचना वाली संगोलित ( कांग्लोबेट ) ग्रंथि किसमें पाई जाती है ? – नर कॉकरोच
  • किस पशु में पाश्र्व रेखा संवेदी अंग नहीं होता ? – सी हॉर्स
  • जोंक मवेशियों पर कैसा बाह्य परजीवी होता है ? – रक्तपिपासु
  • कितने कोष्ठों में स्तनी ( मैमेलियन ) हृदय होता है ? – 4
  • तालाबों और कुओं में क्या डालने से मच्छरों को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है ? – गैमबुसिया
  • फिश शार्क में किस प्रकार की पूंछ पाई जाती है ? – विषमपालि पूंछ
  • शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति काल को क्या कहते हैं ? – हाइबरनेशन
  • किसी सिल्क मॉथ कोकून में सिल्क के धागे की लम्बाई किस वर्ग की होती है ? -400-600 मी .
  • खरगोश से कौन – सा ऊन निकाला जाता है ? – अंगोरा ऊन
  • ‘ एंग्लो – नूबियन ” किसकी नस्ल है ? – बकरी
  • वह जानवर कौन – सा है जो भारत से हाल ही में लुप्त हो गया है ? – वूली वुल्फ
  • ‘ सी होर्स ‘ क्या है ? – मछली
  • वे कौन – सी मछलियां हैं जो अपना अधिकांश समय समुद्र में व्यतीत करती हैं , परंतु प्रजनन के समय ताजा पानी में चली जाती है ? – हिल्सा और साल्मन
  • नर सुरा ( शाक ) में आलिंगक ( क्लैस्पर ) किसके साथ जुड़े होते हैं ? – श्रोणि पंख
  • लाख किससे बनाई जाती है ? – एक कीट से
  • ओलिव रिडले एक प्रसिद्ध : – कछुए की जाति है
  • मोहर लगाने में काम आने वाली लाख का उत्पादन कौन करता है ? — लाख कीट
  • एन्टेरोबियसता किसके द्वारा पैदा की जाती है ? – पिनकृमि द्वारा
  • अष्टभुज ( ऑक्टोपस ), घोंघा ( स्नेल ), सीपिया और यूनिया को किस फाइलम में शामिल किया जाता है ? – मोलस्का
  • किस प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है ? – केंचुआ

1 thought on “जंतु जगत का वर्गीकरण सामान्य ज्ञान Animal Kingdom | Biology Gk”

Leave a Comment